FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी, मारुती सुजुकी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आया. अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

Maruti Suzuki ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल किया

  • दीपक ठुकराल, एक अप्रैल से सप्लाई चेन के प्रमुख के रूप में सुनील कक्कड़ की जगह लेंगे

  • एक अप्रैल से प्रभावी कॉरपोरेट प्लानिंग के प्रमुख के रूप में सुनील कक्कड़ ने राहुल भारती की जगह ली

  • राहुल भारती को 1 अप्रैल से प्रभावी कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

BJP ने 7वीं लिस्ट जारी की

महाराष्ट्र और कर्नाटक से 1-1 उम्मीदवार का ऐलान. इस लिस्ट में अमरावती सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है. वो पहले निर्दलीय सांसद थीं.

केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत. अब ED रिमांड के खिलाफ 3 अप्रैल को सुनवाई.

Source: NDTV

FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FIIs ने 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 1,198 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने बनाया 1 बिलियन डॉलर जुटाने का प्लान

  • वैल्यूएशन लगभग 10 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है

  • IPO का साइज लगभग 1 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद

  • 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लिस्टिंग की उम्मीद

Source: People in the know

रुपया कमजोरी के साथ बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे फिसलकर 83.38 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.29 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार चढ़कर बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.73% या 526 अंक चढ़कर 72,996 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.54% या 119 अंक चढ़कर 22,124 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE

मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाया भारत का GDP अनुमान

मॉर्गन स्टैनली ने FY25 के लिए भारत के GDP अनुमान को बढ़ाकर 6.8% किया

Source: ANI

अन्नपूर्णा स्वादिष्ट की खाद्य तेल बाजार में एंट्री

  • अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने RR प्रोटीन्स एंड एग्रो लिमिटेड के ब्रांड Arati का अधिग्रहण किया

  • ये अधिग्रहण कर्ज और आंतरिक खर्च के जरिए फंड किया गया

  • RR प्रोटीन्स के पास मासिक आधार पर 9 लाख लीटर उत्पादन की क्षमता है

  • Arati ब्रांड की टियर-3 मार्केट में अच्छी पकड़ है

Source: Media release

वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया नया एंटरटेनमेंट ऐप

  • वोडाफोन आइडिया ने नया एंटरटेनमेंट ऐप लॉन्च किया

  • इसमें 13+ OTT प्लेटफॉर्म और 400+ TV चैनल मौजूद हैं

  • प्रीपेड यूजर्स के लिए इसकी कीमत 202 रुपये और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 199 रुपये है

Source: Press release

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट का HPCL के साथ करार

  • टाटा मोटर्स और HPCL ने EV चार्जिंग इंफ्रा के लिए MoU साइन किया

  • टाई-अप से HPCL के स्टेशनों को लीवरेज मिलेगा

  • RFID कार्ड की को-ब्रांडिंग के जरिए EV चार्जिंग के लइए नया पेमेंट सिस्टम के लिए टाई-अप किया

  • HPCL दिसंबर 2024 तक 5,000 EV चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करेगी, जो कि फिलहाल 3,000 हैं

  • टाटा मोटर्स 68% मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कारमेकर है

  • HPCL के पास 21,500 फ्यूल स्टेशन हैं

Source: Company statement

मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार

मारुति सुजुकी शेयर बुधवार को 12,722.70 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया. इसके साथ ही शेयर का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.

इंट्राडे में ये 4,00,004.96 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

मारुति सुजुकी NSE पर पहली ऑटो कंपनी बन चुकी है, जिसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है.

Source: NSE

T+0 सेटलमेंट में ये शेयर शामिल

केजरीवाल अरेस्ट: ED ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांगा समय

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने बुधवार को कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई के दौरान अपने जवाब के लिए अतिरिक्त समय मांगा.

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल SV राजू ने एजेंसी की ओर से कहा कि मंगलवार को 'बड़ी' याचिका दाखिल की गई, जिस पर अपने पक्ष को रखने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया जाए.

Source: PTI

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.76% चढ़कर 73,019 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.74% चढ़कर 22,168 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.85% की बढ़त है. निफ्टी एनर्जी में 1.54%, निफ्टी ऑटो में 1.26% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी FMCG 0.17% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

RIL शेयर में 3% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE

IPO अपडेट: SRM कॉन्ट्रैक्टर्स

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 7.27 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 1.59 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 15.46 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 7.01 गुना

(सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, समय सुबह के 11:48 बजे)

Source: BSE

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयर चढ़े

HDFC लाइफ में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

  • HDFC लाइफ में बड़े सौदे में 54.4 लाख यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 629.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

श्रीराम फाइनेंस में श्रीराम वैल्यू सर्विसेज ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • श्रीराम फाइनेंस में श्रीराम वैल्यू सर्विसेज ने हिस्सेदारी 2.07% बढ़ाई

  • श्रीराम वैल्यू सर्विसेज ने ये हिस्सेदारी श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट से खरीदी

  • इसके बाद श्रीराम फाइनेंस में श्रीराम वैल्यू सर्विसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 5.53% हो गई है

Source: Exchange filing

राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हुआ सोलर पावर प्लांट, 1.1 लाख घरों को मिलेगी बिजली

  • अदाणी ग्रीन का राजस्थान में 180 MW का सोलर पावर प्लांट चालू

  • प्लांट का SECI के साथ 25 साल के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट

  • प्लांट सालाना 54 करोड़ यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन करेगा

Source: Exchange filing

ABB इंडिया शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

ABB इंडिया शेयर बुधवार को 6,341.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयर इंट्राडे में 6.95% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS की राय के बाद आया है.

UBS की रिपोर्ट के मुताबिक,

  • 26% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 5,380 रुपये से बढ़ाकर 7,550 रुपये

  • इलेक्ट्रिफिकेशन और मोशन से ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर स्केल-अप के लिए ABB बेस्ट

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन पोर्टफोलियो को बेहतर करने का स्कोप और इसके बाद ये श्नीडर और SIEM से आगे हो जाएगा

  • प्रीमियम प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते एक्सपोर्ट ऑर्डर में बेहतर ग्रोथ का अनुमान

  • मार्जिन में सुधार का अनुमान जिससे प्रीमियम वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलेगा

फिलहाल, ये 6.87% चढ़कर 6,336 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

CDSL में 7.4% इक्विटी का लेन-देन

  • CDSL में बड़े सौदे में 77.2 लाख यानी 7.4% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 1,704 रुपये के भाव पर हुआ

Source: Bloomberg

वॉकहार्ट शेयर में 5% का अपर सर्किट

वॉकहार्ट शेयर में बुधवार को 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया. कंपनी शेयर 5% चढ़कर 557.85 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल QIP लाने के बाद आया है.

कंपनी ने 517 रुपये के इश्यू प्राइस पर अपना QIP लॉन्च किया.

कंपनी इस QIP के जरिए 480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Source: NSE

CDSL शेयर 6% से ज्यादा टूटा

सेंट्रल डिपॉजिटरी सिक्योरिटीज लिमिटेड (CDSL) शेयर बुधवार को 6% से ज्यादा टूटकर 1,675 के इंट्राडे लो तक चला गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट स्टैंडर्ड चार्टर्ड की ओर से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के बाद आया है.

NDTV Profit की ओर से देखी गई टर्म शीट के मुताबिक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कंपनी से अपनी पूरी 7.18% हिस्सेदारी बेचेगी. कंपनी ने इसके लिए 1,672 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था, जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 6.5% डिस्काउंट पर है.

फिलहाल, कंपनी शेयर 5.3% टूटकर 1,694 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.21% चढ़कर 72, 623 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.25% चढ़कर 22,060 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 0.84% की बढ़त है. निफ्टी रियल्टी भी 9.83% चढ़कर कारोबर कर रहा है. हालांकि, निफ्टी FMCG में 0.14% की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में मजबूती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.31% या 222 अंक चढ़कर 72,692 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.22% या 49 अंक चढ़कर 22,054 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे फिसलकर 83.33 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.29 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • CDSL: स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी 7.18% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,672 रुपये/शेयर तय किया गया है.

  • Sanofi India, Cipla: दोनों कंपनियों ने भारत में CNS पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है.

  • Wipro: कंपनी ने Wipro Gulf LLC में Wipro Holding (UK) से अपनी पूरी शेयरहोल्डिंग Wipro IT Services UK Societas को ट्रांसफर कर दी है.

  • Piramal Enterprises: कंपनी ने पीरामल कैपिटल & हाउसिंग फाइनेंस में राइट इश्यू सब्सक्रिप्शन के जरिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

  • Angle One: कंपनी ने अपने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 2,555.01 रुपये/शेयर तय किया है.

  • Titan: लिक्विडेशन के बाद TCL Watches Switzerland AG अब पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नहीं रही.

ABB इंडिया पर UBS की राय

  • 26% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 5,380 रुपये से बढ़ाकर 7,550 रुपये

  • इलेक्ट्रिफिकेशन और मोशन से ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर स्केल-अप के लिए ABB बेस्ट

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन पोर्टफोलियो को बेहतर करने का स्कोप और इसके बाद ये श्नीडर और SIEM से आगे हो जाएगा

  • प्रीमियम प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते एक्सपोर्ट ऑर्डर में बेहतर ग्रोथ का अनुमान

  • मार्जिन में सुधार का अनुमान जिससे प्रीमियम वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलेगा

भारतीय OMCs पर सिटी की राय

  • PSUs के प्रति सरकार का रुख बदलेगा, OMCs को होगा फायदा

  • वैल्यूएशन अभी भी डिमांड में नहीं, रिकॉर्ड स्तर के मुकाबले डिस्काउंट पर

  • रिफाइनिंग और मार्केटिंग में मार्जिन आउटलुक अनुकूल

  • FY25-26 के लिए रिकॉर्ड मार्जिन से बेहतर होंगे इंटिग्रेटेड मार्जिन

  • अगली सरकार में OMCs फिर से डायनैमिक फ्यूल प्राइसिंग पर शिफ्ट कर सकती हैं

  • बड़े रिस्क: राजनीतिक अस्थिरता, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • 430 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • 90 दिन का डाउनसाइड कैटेलिस्ट वॉच शुरू

  • Q4 में ई-ऑक्शन प्राइस ट्रेंड में कमजोर प्रदर्शन का अनुमान

  • फरवरी 24 में FSA कीमतों का ई-ऑक्शन प्रीमियम 39%, ये जुलाई 21 के बाद निचला स्तर है

  • FY25 में ई-ऑक्शन वॉल्यूम 70mt का अनुमान

  • ई-ऑक्शन वॉल्यूम से EPS में 2.3% की कटौती का अनुमान

  • बड़े रिस्क: कमजोर पावर डिमांड के चलते वॉल्यूम में कमी

श्री सीमेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 27,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • कीमतों में दबाव के चलते FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान में 5% की कटौती का अनुमान

  • FY27 तक मध्य और पश्चिमी इलाकों तक पहुंच नहीं बना पाने का अनुमान

  • कंपनी ब्रांड इक्विटी को सुधारने पर फोकस कर रही है

  • FY24-26 के लिए कैपिसिटी/वॉल्यूम CAGR 11%/10% का अनुमान

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • टारगेट प्राइस 3,400 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY27 में निवेश किए गए कैश से मिलने वाला कैश रिटर्न 270 bps से 12% तक बढ़ सकता है

  • चरणबद्ध तरीके से कैपेक्स में गिरावट आने का अनुमान

  • FY24-27 के लिए 17% EBITDA CAGR का अनुमान

  • अगले 3 साल में रिलायंस का निवेश कम कैपेक्स हैवी, ज्यादा रिटर्न देने वाला होगा

अमेरिकी बाजार में सुस्ती

मंगलवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.08% फिसलकर 39,282 पर बंद

  • S&P 0.28% टूटकर 5,204 पर बंद

  • नैस्डेक 0.42% टूटकर 5,276 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.31 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.23% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.67% टूटकर $85.67/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.56% टूटकर $81.16/बैरल पर

एशियाई बाजारों में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
2 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
3 FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस
5 TVS 400 CC सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार, लॉन्च करेगी ये बाइक