बाजार पर दबाव, निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 250 अंक टूटा
टोयोटा इंडिया का गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान
टोयोटा इंडिया ने कुछ मॉडल्स के वेरिएंट में कीमतों में 1% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया
ये बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा
Source: Company statement
निफ्टी 22,500 लेवल के पार
Source: NSE
ADVERTISEMENT
सेंसेक्स 74,000 लेवल के पार
Source: BSE
निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Source: NSE
निवेशकों ने की बायजूज EGM स्थगित करने की मांग
बायजूज के इन्वेस्टर्स ने 29 मार्च को होने वाली एक्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) स्थगित करने मांग की
ये EGM ऑथोराइज्ड कैपिटल को बढ़ाने के लिए होगी
बायजूज ने दावा किया है कि राइट्स इश्यू और इससे जुड़ी औपचारिकताएं 29 मार्च तक पूरी हो जाएंगी, लेकिन निवेशकों को ऐसा संभव नहीं लगता
इन्वेस्टर्स ने आरोप लगाया कि सभी स्टेकहोल्डर्स को इस मीटिंग का नोटिस नहीं मिला है
Source: NCLT proceedings
इंडियन ऑयल कॉर्प ने बढ़ाई कावेरी बेसिन प्रोजेक्ट की लागत
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कावेरी बेसिन (Cauvery Basin) रिफाइनरी प्रोजेक्ट की लागत को 29,361 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 33,020 करोड़ रुपये किया
बोर्ड ने इसके साथ ही, कावेरी बेसिन JV के कैपिटल स्ट्रक्चर में कंपनी के 75% शेयर के बदलाव को मंजूरी दी
Source: Exchange filing
ग्रासिम शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Source: NSE
जीरोधा फंड हाउस का AUM 1 हजार करोड़ रुपये के पार
स्मॉलकेस (Smallcase) के फाउंडर और CEO वसंत कामत (Vasanth Kamath) ने जानकारी दी,
'केवल 40 दिन में जीरोधा AMC (स्मॉलकेस-जीरोधा JV) का एसेट दोगुना होकर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया'.
Source: Twitter/vasanthkamath
निफ्टी 22,400 लेवल के पार
Source: NSE
बजाज फाइनेंस 2 महीने के उच्चतम स्तर पर
Source: NSE
मिड डे मार्केट अपडेट
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.95% चढ़कर 73,690 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.
Source: BSE
निफ्टी 0.96% चढ़कर 22,335 पर कारोबार कर रहा है. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.
Source: NSE
Source: NSE
अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक में सबसे ज्यादा 1.91% की बढ़त है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज भी 1.16% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी फार्मा में 1.02% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.24% टूटकर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
निधु गुप्ता के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के MD & CEO बनाए जाने को केंद्र की मंजूरी
केंद्र सरकार ने निधु गुप्ता को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का MD & CEO बनाए जाने को मंजूरी दी
निधु गुप्ता का कार्यकाल 3 साल के लिए होगा
निधु गुप्ता फिलहाल यूनियन बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं
Source: Exchange filing
अंबुजा सीमेंट में अदाणी परिवार ने बढ़ाई 3.6% हिस्सेदारी
अदाणी परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया
परिवार ने इसके जरिए कंपनी में 3.6% हिस्सेदारी बढ़ाई
अब कंपनी में अदाणी परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 66.7% हो गई है
कंपनी 2028 तक कंपनी की क्षमता दोगुनी कर 140 MTPA करने की योजना
Source: Exchange filing
सनफार्मा रिकॉर्ड हाई पर
Source: NSE
L&T शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Source: NSE
अधिकतर फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त
अदाणी एंटरप्राइजेज के कॉपर प्लांट से उत्पादन शुरू
अदाणी एंटरप्राइजेज के कॉपर प्लांट से उत्पादन शुरू हुआ
कल्याण ज्वेलर्स गुरुवार को 427.85 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 3.06% चढ़कर इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) की रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें शेयर को टॉप पिक की लिस्ट में रखा गया है.
सिटी ने कहा,
480 रुपये टारगेट प्राइस, टाइटन से ~24% डिस्काउंट पर
बिजनेस मॉडल में अंतर से ग्रोथ रेट, कैश फ्लो और रिटर्न प्रोफाइल पर असर
शेयर रीरेटिंग के लिए जगह
PE स्टेक ओवरहैं या स्टॉक लिक्विडिटी से हेडलाइन मल्टीपल पर असर
अपसाइड रिस्क
कंपनी के ऑफर और प्रोमोशन से कंज्यूमर का रुझान अनुमान से ज्यादा
कंपनी के एक्सपेंशन प्लान या बढ़ते फ्रैंचाइजिंग प्लान से पोटेंशिल अपसाइड का अनुमान
ऐड, स्टाफ और दूसरे खर्च में मॉडरेशन के चलते मार्जिन अनुमान से ज्यादा
शेयर फिलहाल, 1.81% चढ़कर 422.65 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
ICICI सिक्योरिटीज में 4% से ज्यादा की गिरावट
ICICI सिक्योरिटीज शेयर में गुरुवार को 4% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.
शुरुआती कारोबार में शेयर 4.47% टूटकर 708.55 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये गिरावट ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग के लिए मंजूरी के बाद आया है.
फिलहाल, शेयर 2.82% टूटकर 720.80 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
BHEL में 4.3% से ज्यादा का उछाल
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) शेयर में गुरुवार को 4.36% का उछाल नजर आया. शुरुआती कारोबार में शेयर 253.70 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये उछाल अदाणी पावर से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद आया है.
कंपनी को छत्तीसगढ़ में थर्मल प्लांट लगाने के लिए अदाणी पावर से ये ऑर्डर मिला है.
फिलहाल, शेयर 2.24% चढ़कर 248.55 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
बाजार में मजबूती
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.23% चढ़कर 73,165 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.
Source: BSE
निफ्टी 0.23% चढ़कर 22,176 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.
Source: NSE
अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.15% की तेजी है. निफ्टी PSU बैंक भी 1.09% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मेटल में 0.66% और निफ्टी फाइनेंस में 0.49% की बढ़त है. निफ्टी FMCG में 0.2% की गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
Source: NSE
प्री-ओपन में बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में बढ़त नजर आ रही है.
सेंसेक्स 0.21% या 153 अंक चढ़कर 73,149 पर कारोबार कर रहा है
निफ्टी 0.18% या 40 अंक चढ़कर 22,164 पर कारोबार कर रहा है
Source: Exchanges
रुपया मजबूत होकर खुला
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 83.33 रुपये पर खुला
बुधवार को ये 83.38 रुपये पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
अदाणी पावर का रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ PPA पर करार
अदाणी पावर की यूनिट महान एनर्जेन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 20 साल के लॉन्ग टर्म के लिए PPA साइन किया
ये PPA 500 MW का होगा
कैप्टिव यूजर पॉलिसी के लिए RIL के पास कैप्टिव यूनिट में 26% ओनरशिप रखनी होगी
RIL महान एनर्जेन यूनिट में 5 करोड़ शेयर का निवेश करेगी
RIL का महान एनर्जेन में अनुपात के मुताबिक ओनरशिप स्टेक के लिहाज से 50 करोड़ रुपये का निवेश
Source: Exchange filing
श्रीराम फाइनेंस में 1.6% इक्विटी का लेन-देन
श्रीराम फाइनेंस में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 59.8 लाख यानी 1.6% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 2,386 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
कल्याण ज्वेलर्स पर सिटी की राय
480 रुपये टारगेट प्राइस, टाइटन से ~24% डिस्काउंट पर
बिजनेस मॉडल में अंतर से ग्रोथ रेट, कैश फ्लो और रिटर्न प्रोफाइल पर असर
शेयर रीरेटिंग के लिए जगह
PE स्टेक ओवरहैं या स्टॉक लिक्विडिटी से हेडलाइन मल्टीपल पर असर
अपसाइड रिस्क
कंपनी के ऑफर और प्रोमोशन से कंज्यूमर का रुझान अनुमान से ज्यादा
कंपनी के एक्सपेंशन प्लान या बढ़ते फ्रैंचाइजिंग प्लान से पोटेंशिल अपसाइड का अनुमान
ऐड, स्टाफ और दूसरे खर्च में मॉडरेशन के चलते मार्जिन अनुमान से ज्यादा
टाइटन पर सिटी की राय
4,000 रुपये टारगेट प्राइस
अपसाइड रिस्क
कंपनी के ऑफर और प्रोमोशन से कंज्यूमर का रुझान अनुमान से ज्यादा
नए प्रोडक्ट लॉन्च और इनोवेशन पर कंज्यूमर का भारी रुझान
कंपनी के तेज एक्सपेंशन प्लान के चलते अपसाइड
एशियन पेंट्स पर सिटी की राय
2,640 रुपये टारगेट प्राइस
बड़े रिस्क
प्राइसिंग पर अनुमान से ज्यादा कंपटीशन
इकोनॉमी में जारी उतार-चढ़ाव से डिमांड पर असर
महंगाई के चलते कीमतें बढ़ने के दबाव से मार्जिन पर असर पड़ सकता है
ICICI बैंक पर सिटी की राय
1,322 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार
ICICI पर 90D +ve कैटेलिस्ट वॉच शुरू
4Q में RoA/RoE बने रहने का अनुमान, Q4 में मिड-सिंगल-डिजिट NIM गिरावट का अनुमान (Q3 में 14 bps था)
ऑपरेटिंग लीवरेज डेल्टा Q4 में जरूरी होगा
किसी भी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में रिस्क बढ़ने का अनुमान नहीं, क्रेडिट कॉस्ट <50bps से कम होने का अनुमान
4% QoQ ग्रोथ के चलते 17-18% YoY ग्रोथ का अनुमान
भारतीय बैंकों पर सिटी की राय
NII ग्रोथ में ~2-3% QoQ, PPOP में 10-11%, PAT में 14-15% कवरेज से कम का अनुमान
लिक्विडिटी में सुधार, रिटेल TD पर फोकस, सीजनल आधार पर CA के चलते डिपॉजिट ग्रोथ पर सपोर्ट
एडवांस ग्रोथ के चलते डिपॉजिट ग्रोथ को सपोर्ट, 3-4% QoQ ग्रोथ का अनुमान
एक्सिस बैंक/HDFC बैंक/ICICI बैंक/कोटक महिंद्रा बैंक में NIM में 5-10 bps की कमी का अनुमान
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में तेज NIM की कमी, SBI/फेडरल बैंक/IIB/RBK/बैंक ऑफ बड़ौदा/पंजाब नेशनल बैंक में सपाट NIM का अनुमान
HDFC बैंक/IIB/बैंक ऑफ बड़ौदा/पंजाब नेशनल बैंक में स्थिर RoA ठीक स्थिति में, SBI में QoQ आधार पर तेज सुधार का अनुमान
भारत में कंज्यूमर एंड रिटेल पर सिटी की राय
कल्याण ज्वेलर्स टॉप पिक, टाइटन को NEUTRAL रेटिंग
सोने की कीमतें बढ़ने से डिमांड बढ़ी और वॉल्यूम घटा
राष्ट्रीय, ऑर्गेनाइज्ड और लोकल खिलाड़ियों से कंपटीशन बढ़ा
बड़े खिलाड़ियों के मुकाबले लोकल ज्वेलर्स ~200 रुपये/ग्राम पर सोना बेच रहे
अधिकतर ज्वेलर्स का मेकिंग चार्ज लेवल बराबर
हीरे की कीमतों में करेक्शन के चलते गोल्ड पर बढ़ा प्रिफरेंस
टाइटन पर MOSL की राय
3,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग
FY26E EPS 65x का अनुमान
गोल्ड प्रीमियम में कमी से घटने वाले मार्जिन को दूसरे इनीशिएटिव से सुधारा जाएगा
मैनेजमेंट के मुताबिक ज्वेलरी EBIT मार्जिन 12-13% पर स्थिर
कंपनी ने अपना ज्वेलरी बिजनेस स्केल अप किया, FY03 में 300 करोड़ रुपये के मुकाबले FY24E में 45,500 करोड़ रुपये
ज्वेलरी और दूसरे बिजनेस में अभी भी मजबूत लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोटेंशियल
अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट
Source: NDTV Profit
अमेरिकी बाजार में तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए.
डाओ जोंस 1.22% चढ़कर 39,760 पर बंद
S&P 0.86% चढ़कर 5,248 पर बंद
नैस्डेक 0.51% चढ़कर 5,307 पर बंद
इन कंपनियों पर रखें नजर
Ultratech Cement: कंपनी O2 रिन्युएबल एनर्जी में 15.7 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी द्वारा किए गए सुधारों के चलते कंपनी की कैपेसिटी में 2.4 mtpa का अतिरिक्त इजाफा हुआ है.
BHEL: कंपनी को अदाणी पावर से छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
NHPC: बोर्ड ने FY25 में बाजार से अलग-अलग हिस्सों में 6,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को एप्रूवल दे दिया है.
LIC: कंपनी ने GST डिमांड के जवाब में अहमदाबाद और बेंगलुरु में टैक्स प्राधिकरणों के सामने अपील दायर की हैं.
Dr Reddy's Labs: कंपनी ने सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है, ताकि SHIPL वैक्सीन ब्रैंड्स को प्रोमोट और डिस्ट्रीब्यूट किया जा सके.
Bajaj Finance: मामले से जुड़े जानकारों ने NDTV प्रॉफिट को बताया है कि NBFC IPO की तैयारी कर रही है. इसकी साइज 1 बिलियन डॉलर तक संभावित हो सकती है.