बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 19,350 के नीचे; बैंकिंग फिसला

टाटा स्टील, IRFC, BEL, NHPC, जुबिलेंट फूडवर्क्स, जोमैटो, सुजलॉन एनर्जी, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल में बंच ट्रेड देखने को मिली.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

ICICI बैंक को NIM FY24 में घटने की उम्मीद

ICICI बैंक को FY 2024 में नेट इंट्रस्ट मार्जिन कम होने की उम्मीद है. बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संदीप बख्शी ने बुधवार को ये कहा है. निजी बैंक का NIM 4.4% पर मौजूद है.

सॉफ्टबैंक ने जोमैटो में बेची 1.16% हिस्सेदारी

जापानी बिजनेस ग्रुप सॉफ्टबैंक ने बुधवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में 1.16% की हिस्सेदारी को बेचा है. उसने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 947 करोड़ रुपये में इस हिस्सेदारी की बिक्री की है.

Source: PTI

DGCA ने एयर इंडिया के पायलटों की ट्रेनिंग रोकी

एविएशन रेगुलेटर DGCA ने हैदराबाद में एयर इंडिया की फैसिलिटी में A320 पायलटों के लिए सिम्यूलेटर ट्रेनिंग एक्टिविटी को रोक दिया है.

Source: PTI

DGCA ने इंडिगो के इंजनों में खराबी की शुरू की जांच

एविएशन रेगुलेटर DGCA इंडिगो के साथ मिलकर एयरलाइन के दो एयरक्राफ्ट की इंजनों में आई दिकक्तों का तकनीकी आकलन कर रही है. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये कहा है.

Source: PTI

अमेरिका की GDP दूसरी तिमाही में 2.1% की दर से बढ़ी

अमेरिका की GDP दूसरी तिमाही में 2.1% की दर से बढ़ी. इसका अनुमान 2.4% का था.

Source: Bloomberg

RVNL को मिला 256 करोड़ रुपये का ऑर्डर

RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 256.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी को ये ऑर्डर कुल 5 प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिला है.

Source: Exchange filing

बीते 12 महीने में ब्रांच जोड़ने में आई तेजी: ICICI बैंक CEO

ICICI बैंक के AGM कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संदीप बख्शी ने कहा कि,

  • बीते 12 महीने में नई ब्रांचों को जोड़ने में कंपनी ने रफ्तार पकड़ी है.

  • FY22 के मुकाबले FY23 में कंपनी ने 480 नई ब्रांच जोड़ी हैं.

  • Q1FY24 में 174 ब्रांच जोड़ी गईं.

  • 30 जून 2023 तक कुल 6,074 ब्रांच थीं जिसमें से 51% सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों में हैं.

  • FY22 के मुकाबले FY23 में कंपनी का कुल ब्याज मार्जिन (NIM) 4.4% रहा.

  • डिपॉजिट की संख्या में बढ़ोतरी के चलते हम आने वाले वक्त में कुल ब्याज मार्जिन (NIM) में कुछ मॉडरेशन देख सकते हैं.

  • FY24 के लिए NIM FY23 की रेंज में ही रहेगा.

Source: ICICI Bank AGM Webcast

BHEL को NTPC से मिला ऑर्डर

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को NTPC से सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला.

कंपनी छत्तीसगढ़ के लारा में 2X800 MW के प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी.

Source: Exchange filing

यूट्यूब ने जनवरी-मार्च 2023 में हटाए 19 लाख वीडियो

यूट्यूब ने जनवरी से मार्च 2023 के बीच भारत में 19 लाख वीडियो को हटाया, जो इस दौरान किसी भी देश में सबसे ज्यादा हटाए गए वीडियो हैं.

इन वीडियो को कम्युनिटी नियमों का उल्लंघन करने के चलते हटाया गया है. इसकी जानकारी यूट्यूब ने दी.

Source: PTI

FIIs ने की 495 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 495 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,323 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया 2 पैसे कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 82.73 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 82.71 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार सपाट होकर बंद हुए. सेंसेक्स 0.02% या 11 अंक चढ़कर 65,087 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.02% या 5 अंक चढ़कर 19,347 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: आखिरी घंटे में आई बिकवाली से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी ऊंचाई से 100 अंक टूटकर बंद

बैंक निफ्टी इंट्राडे हाई से करीब 600 अंक फिसला

नाइका में 21.04 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

नाइका में बड़े सौदे में कुल 21.04 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 136.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

बाजार दिन के निचले स्तर पर

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

नाइका में 20.5 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

नाइका में बड़े सौदे में कुल 20.5 लाख यानी 0.07% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 136.45 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

जोमैटो में 15.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

जोमैटो में बड़े सौदे में कुल 15.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 100 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

GIFT निफ्टी ने 29 अगस्त को किया $12.98 बिलियन का टर्नओवर

GIFT निफ्टी ने 29 अगस्त को 1 दिन में सबसे ज्यादा $12.98 बिलियन का टर्नओवर दर्ज किया.

GIFT निफ्टी ने 3,36,535 कॉन्ट्रैक्ट्स की सिंगल डे ट्रेडिंग एक्टिविटी का रिकॉर्ड बनाया

Source: Press release

यूरोपीय बाजार में मजबूती

बुधवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK के FTSE में 0.59% की मजबूती के साथ 7,509 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.4% की मजबूती के साथ 7,403 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.15% की मजबूती के साथ 15,955 पर कारोबार

Source: BQ Prime

NHPC में 51.1 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

NHPC में बड़े सौदे में कुल 51.1 लाख यानी 0.05% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 51.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

BSE BANKEX के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स अब सोमवार को होंगे एक्सपायर

BSE ने जानकारी दी कि BSE BANKEX के फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स शुक्रवार के बजाय सोमवार को एक्सपायर होंगे.

अभी तक जारी किए गए BSE BANKEX के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स 13 अक्टूबर को एक्सपायर होंगे.

सोमवार को एक्सपायर होने वाले नए F&O कॉन्ट्रैक्ट्स 13 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.

ये नए F&O कॉन्ट्रैक्ट्स 16 अक्टूबर यानी सोमवार से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

Source: BSE notice

Also Read: अब सोमवार को होगी Bankex की एक्सपायरी, BSE ने किया बदलाव, 16 अक्टूबर से लागू

इंडियन बैंक की QIP के जरिए पैसे जुटाने को मंजूरी

इंडियन बैंक बोर्ड ने QIP के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को मिला 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) से अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज-2 के लिए 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी इसमें कुल 30 स्टैंडर्ड गॉज कार के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग और ट्रेनिंग का काम देखेगी.

Source: Exchange filing

MTAR टेक्नोलॉजीज को केंद्र से मिला इंडस्ट्रियल डिफेंस लाइसेंस

MTAR टेक्नोलॉजीज को केंद्र सरकार से इंडस्ट्रियल डिफेंस लाइसेंस मिला.

कंपनी को ये लाइसेंस कमांड कंट्रोल कंप्यूटर, कम्युनिकेसन इंटेलीजेंस सर्विलांस और सैनिक परीक्षण के सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मिला है.

इन इक्विपमेंट का इस्तेमाल सबमरीन और नौसैनिक उपकरणों की फिटिंग के लिए होगा.

Source: Exchange filing

PNC इंफ्राटेक ने देवेंद्र कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया CFO

PNC इंफ्राटेक ने देवेंद्र कुमार अग्रवाल को कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 30 अगस्त से शुरू हो गया.

Source: Exchange filing

फोनपे इस साल तक लॉन्च कर सकता है ऐप स्टोर

पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी फोनपे के CEO समीर निगम ने जानकारी दी कि कंपनी इस साल तक ऐप स्टोर को लॉन्च कर सकती है.

निगम ने ये जानकारी कंपनी के स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Share.Market की ब्रीफिंग के दौरान दी.

Source: Bloomberg

निफ्टी मिडकैप 100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी मिडकैप 100 बुधवार को 39,140 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 0.83% या 320 अंक चढ़कर 39,115 पर कारोबार कर रहा है. इसके 76 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है. 3 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में दायरे में कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.52% या 341 अंक चढ़कर 65,417 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.53% या 103 अंक चढ़कर 19,446 पर कारोबार कर रहा है. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

पुनीत गोयनका को SAT से झटका, SEBI के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

SAT ने SEBI कन्फर्मटेरी ऑर्डर पर रोक लगाने से इनकार किया

पुनीत गोयनका ने SEBI के आदेश के खिलाफ अपील की थी

SEBI ने गोयनका को जी ग्रुप की कंपनियों के बोर्ड से बैन कर दिया था

अंतरिम राहत पर कोई सुनवाई नहीं होगी, 8 सितंबर को अंतिम सुनवाई

Source: SAT proceedings

फोनपे (PhonePe) ने लॉन्च किया अपना स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म

पेमेंट एग्रीगेटर फोनपे ने अपना स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.

इस ऐप का नाम Share.Market होगा.

कंपनी ने CEO समीर निगम ने इसकी जानकारी दी.

Source: PhonePe event

टाटा स्टील में 10.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

टाटा स्टील में बड़े सौदे में कुल 10.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 122.3 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

BEL में 30.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

BEL में बड़े सौदे में कुल 30.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 134.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

IRFC में 10.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

IRFC में बड़े सौदे में कुल 10.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

BEL में 0.4% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

BEL में 2 बड़े सौदों में कुल 0.4% यानी 28.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 134.9 से 134.95 रुपये/शेयर के भाव के बीच हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

गोकलदास एक्सपोर्ट्स में 11% का उछाल

गोकलदास एक्सपोर्ट्स शेयर बुधवार को 11% के उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मंगलवार को शेयर में 20% का उछाल दिखा था.

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए UAE स्थित अट्राको ग्रुप का अधिग्रहण किया, जिसके बाद से शेयरों में ये उछाल जारी है.

इंट्राडे में शेयर 11.2% उछलकर 817.7 रुपये के ऑल टाइम हाई तक पहु्ंचा. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 10 एनालिस्ट में 9 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

MPS ग्रुप में 5% से ज्यादा की तेजी

MPS ग्रुप की सब्सिडियरी MPS इंटरैक्टिव सिस्टम्स ने 9.32 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 49.96 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया की लिबरेट ग्रुप एंटिटी में 65% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

कंपनी के शेयर बुधवार को 3.73% चढ़कर 1,574 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इंट्राडे में शेयर 5.78% चढ़ा, जो 21 अगस्त के बाद सबसे बड़ा उछाल है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 1 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

शक्ति पंप्स को मिला 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर

शक्ति पंप्स को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी विभाग से 7,781 पंप की सप्लाई के लिए 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी का शेयर 11.87% तक उछलकर 807 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में 14% तक उछलकर 818.3 के 22 महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

Source: Bloomberg, Exchange filing

स्ट्राइड्स फार्मा को माइकोफेनोलेट मोफेटिल के लिए मिली U.S. FDA मंजूरी

स्ट्राइड्स फार्मा को अमेरिका का दवाइयों की रेगुलेटर FDA से माइकोफेनोलेट मोफेटिल ओरल सस्पेंशन के लिए मंजूरी मिली.

Note: माइकोफेनोलेट मोफेटिल का उपयोग अंग प्रत्यारोपण सर्जरी में किया जाता है.

Source: Exchange filing

जुबिलेंट फूडवर्क्स में 0.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

जुबिलेंट फूडवर्क्स में कई बड़े सौदों में कुल 0.03% यानी 2 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 491.45 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

IRFC में 11.7 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

IRFC में एक बड़े सौदे में कुल 11.7 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिला 73 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रामकृष्ण फोर्जिंग्स को यूरोपीय ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से 73.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी 5 साल के लिए फ्रंट एंड रियर एक्सेल कंपोनेंट की सप्लाई करेगी.

Source: Exchange filing

आइनॉक्स इंडिया ने फाइल किए IPO पेपर्स

कंपनी ने 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए IPO DRHP फाइल किया.

कंपनी के प्रोमोटर्स और अन्य शेयरधारक IPO में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

इनमें सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन और इशिता जैन शामिल हैं.

Source: Inox India DRHP

SBFC फाइनेंस में 7% की तेजी

SBFC फाइनेंस में बुधवार को 7% की तेजी से साथ कारोबार नजर आ रहा है. शेयरों में ये तेजी कंपनी के तिमाही नतीजों की वजह से है.

कंपनी को जून तिमाही में 47 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ. वहीं कुल ब्याज आय 141 करोड़ रुपये की रही.

इंट्राडे में शेयर 7.90% तक चढ़ा, जो कि लिस्टिंग के बाद सबसे बड़ा उछाल है. SBFC फाइनेंस 16 अगस्त को करीब 44% प्रीमियम के साथ एक्सचेंजेज में लिस्ट हुआ था.

Source: Bloomberg

टफन्ड कांच से जुड़े शेयरों में तेजी

बुधवार को टफन्ड कांच का कारोबार करने वाली लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है.

  • भारत चीन से आने वाले टफन्ड कांच के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकता है.

  • DGTR ने नोटिफिकेशन जारी करने से 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है.

  • DGTR ने टफन्ड कांच के इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है.

Source: Bloomberg, Gazette notification

Also Read: चीन को एक और झटका देने की तैयारी! इंपोर्टेड टफन्ड ग्लास पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाएगा भारत

जोमैटो में 5% की तेजी

बुधवार को जोमैटो के कुल 10 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के बाद शेयर में 5% की तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

संभावित रूप से सॉफ्टबैंक की SVF ग्रोथ सिंगापुर ने अपनी 1.17% हिस्सेदारी बेची है, जिन टर्म्स को BQ Prime ने मंगलवार को देखा था.

फिलहाल, शेयर 3.59% चढ़कर 98.1 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 5.17% चढ़ा, जो 28 अगस्त के बाद सबसे बड़ा उछाल है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 27 एनालिस्ट में 23 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 4 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg, Terms seen by BQ Prime

Also Read: चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची: रिपोर्ट

DGFT का नॉन-बासमती चावल एक्सपोर्ट पॉलिसी में संशोधन

DGFT ने पॉलिसी में संशोधन करते हुए जानकारी दी कि नॉन-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर बैन हटा दिया जाएगा अगर,

  • कंसाइनमेंट 20 जुलाई 2023 को रात को 9:57 बजे या उसके पहले कस्टम्स या रजिस्टर्ड अथॉरिटी को दिया गया है.

  • इस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पहले की ही तरह लगेगी.

  • इनके एक्सपोर्ट की समय सीमा 30 अक्टूबर 2023 तक होगी.

Note: DGFT ने सफेद नॉन-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर 20 जुलाई 2023 से प्रतिबंध लगा दिया है.

Source: Gazette notification

सुजलॉन एनर्जी में 0.4% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

सुजलॉन एनर्जी में 13 बड़े सौदों में कुल 5.91 करोड़ यानी 0.4% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल में 4.9% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल में 4 बड़े सौदों में कुल 34.6 लाख यानी 4.9% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये लेन-देन 765 से 772.7 रुपये/शेयर के भाव के बीच हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

JFS में अपर सर्किट

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) में बुधवार को 5% की मजबूती के साथ अपर सर्किट लग गया. अब JFS का भाव NSE पर 231.25 पहुंच गया है.

Source: NSE

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

बुधवार को बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.42% या 272 अंक चढ़कर 65,347 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.42% या 81 अंक चढ़कर 19,424 पर कारोबार कर रहा है. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार प्री-ओपन में चढ़ा.

  • सेंसेक्स 0.36% या 236 अंक चढ़कर 65,311.58 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.47% या 91 अंक चढ़कर 19,433.75 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

10-ईयर बॉन्ड यील्ड में गिरावट

बुधवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3 bps कमजोर होकर 7.16% पर खुला.

मंगलवार को ये 7.19% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रुपया मजबूती के साथ खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के 4 पैसे मजबूत होकर 82.67 रुपये पर खुला.

मंगलवार को ये 82.71 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

जोमैटो में 10 करोड़ शेयरों का लेन-देन

प्री-मार्केट में जोमैटो में 6 बड़े सौदों में 10 करोड़ यानी 1.16% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदे 94.7 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Zomato: सॉफ्टबैंक ग्रुप की सहयोगी SVF ग्रोथ सिंगापुर कंपनी में 1.17% हिस्सेदारी कम से कम 940 करोड़ रुपये में बेचेगी, SVF ग्रोथ सिंगापुर 94 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 10 करोड़ शेयर बेचेगा, जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 0.7% कम है.

  • MPS: इसकी सहायक कंपनी MPS इंटरएक्टिव सिस्टम्स AUD 9.32 मिलियन में ऑस्ट्रेलिया स्थित लिबरेट ग्रुप संस्थाओं में 65% हिस्सेदारी को खरीदेगी. इन एंटिटीज में लिबरेट लर्निंग, लिबरेट ई-लर्निंग, ऐप-ईलर्न और लिबरेट लर्निंग (न्यूजीलैंड) शामिल हैं. बाकी 35% शेयरहोल्डिंग MPSi की ओर से बाद की किस्तों में हासिल की जाएगी.

  • ONGC: कंपनी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक जीरो कार्बन एमिशन हासिल करने के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह 2030 तक 10 गीगावाट रीन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी, ग्रीन अमोनिया प्लांट और ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स की स्थापना में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, बाकी का इस्तेमाल स्कोप -1 और 2 नेट जीरो कार्बन एमिशन को हासिल करने के लिए किया जाएगा.

  • GR Infraprojects: दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने कर्नाटक में कुल 1,457 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट किया है.

  • HCL Tech: कंपनी ने दुनिया भर में एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए सभी TIBCO प्रोडक्ट्स को लागू करने, अपग्रेड करने, मॉडर्नाइज करने और सेवाएं देने में मदद करने के लिए क्लाउड सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ एक एक्सक्लूसिव प्रेफर्ड प्रोफेशनल सर्विसेज एग्रीमेंट की घोषणा की है.

एशियाई बाजार में मजबूती

Source: BQ Prime

भारत चीन से आने वाले टफन्ड कांच पर लगा सकता है एंटी-डंपिंग ड्यूटी

भारत चीन से आने वाले टफन्ड कांच के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकता है.

DGTR ने नोटिफिकेशन जारी करने से 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है.

DGTR ने टफन्ड कांच के इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है.

Source: Gazette notification

सुजलॉन एनर्जी कम करेगी कच्छ विंड पावर एनर्जी की क्षमता

सुजलॉन एनर्जी कच्छ विंड पावर एनर्जी की क्षमता 285 MW से घटाकर 168 MW करेगी.

कोविड-19 के कारण कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित होने के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है.

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

मंगलवार को रात के बाद अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 34,853 पर बंद

  • S&P 1.45% चढ़कर 4,498 पर बंद

  • नैस्डेक 1.74% चढ़कर 13,944 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.57 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.13% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.15% की मजबूती के साथ $85.62/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.27% की मजबूती के साथ $81.38/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?
2 PhonePe ने शुरू की IPO की तैयारी, 1.5 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट, SEBI के पास पेपर्स जमा करेगी कंपनी
3 FIIs ने 1,076 करोड़ रुपए और DIIs ने की 2,567 करोड़ रुपए की खरीदारी
4 Garden Reach Shares Price: गार्डन रीच के शेयरों में कमाल की तेजी, सालभर में 100% का रिटर्न , खरीदें या बेचें? जानें एक्सपर्ट की राय
5 FIIs ने की 2,854 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,908 करोड़ रुपए की खरीदारी