बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद, निफ्टी करीब 1% लुढ़का; FMCG टूटा

दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस करीब 5% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

पीरामल फार्मा Q3 नतीजे (YoY)

  • 90.2 करोड़ के घाटे के मुकाबले 10.1 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 14.1% बढ़ी, 1,716 करोड़ से बढ़कर 1,959 करोड़ रुपये

  • EBITDA 87 करोड़ से बढ़कर 268 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.08% से बढ़कर 13.7%

वोल्टास Q3 नतीजे (YoY)

  • 110.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 27.6 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 31% बढ़ी, 2,005 करोड़ से बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63% घटा, 76.39 करोड़ से घटकर 28.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.8% से घटकर 1.07%

कोचीन शिपयार्ड Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 103% बढ़ा, 110 करोड़ से बढ़कर 224 करोड़ रुपये

  • आय 64.6% बढ़ी, 642 करोड़ से बढ़कर 1,056 करोड़ रुपये

  • EBITDA 109% बढ़ा, 148.5 करोड़ से बढ़कर 310 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.13% से बढ़कर 29.35%

जी एंटरटेनमेंट ने दी सफाई

  • जी एंटरटेनमेंट ने सुभाष चंद्रा के बयान को लेकर SEBI की निगरानी पर आई मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी.

  • कंपनी ने कहा कि बोर्ड को SEBI की निगरानी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.

  • कंपनी के मुताबिक चंद्रा ने प्रोमोटर्स के हिस्सेदारी बढ़ाकर 26% करने का जो बयान दिया, वो बोर्ड का फैसला नहीं है.

  • उसके मुताबिक कंपनी SEBI की निगरानी की न्यूज रिपोर्ट्स या खबर के स्रोत की पुष्टि या उससे इनकार नहीं करती.

Source: Exchange filing

IMF ने चीन का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

  • चीन के 2024 के लिए ग्रोथ अनुमान को 40 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ाकर 4.6% किया.

  • अमेरिका के 2025 के लिए ग्रोथ अनुमान को 4.1% रखा.

Source: IMF

IMF वर्ल्ड इकोनॉमी आउटलुक जनवरी 2024

  • अमेरिका के 2024 के लिए ग्रोथ अनुमान को 60 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ाकर 2.1% किया.

  • अमेरिका के 2025 के लिए ग्रोथ अनुमान को 1.7% रखा.

Source: IMF

IMF ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

  • भारत के FY24 के लिए ग्रोथ अनुमान को 40 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ाकर 6.7% किया.

  • भारत के FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान को 20 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ाकर 6.5% किया.

  • भारत के FY26 के लिए ग्रोथ अनुमान को 6.5% रखा.

Source: IMF

दो नए रीजनल चैनल जल्द लॉन्च करने की तैयारी: NDTV

NDTV जल्द ही दो रीजनल चैनल लॉन्च कर सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी.

Source: Exchange Filing

FIIs ने की 1,971 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,971 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,003 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

L&T लिमिटेड Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 17.2% बढ़ा, 3,066 करोड़ से बढ़कर 3,594.5 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी, 46,390 करोड़ से बढ़कर 55,128 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.2% बढ़ा, 6,653.5 करोड़ से बढ़कर 7,198.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से घटकर 13.1%

मालदीव में घटी पर्यटकों की संख्या, टॉप आइलैंड वाले देशों में 5वें नंबर पर खिसका

सबसे ज्यादा पर्यटकों वाले टॉप आइलैंड देशों की लिस्ट में मालदीव 5वें नंबर पर आ गया है.

इसके पहले ये लिस्ट में पहले नंबर पर हुआ करता था.

Source: PTI

IPO अपडेट: BLS ई सर्विसेज लिमिटेड

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 15.65 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 2.19 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 29.68 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 49.25 गुना

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, समय शाम 5:00 बजे)

Source: BSE

TCS ने अवीवा के साथ साइन किया 15-साल का कॉन्ट्रैक्ट

TCS ने UK इंश्योरर कंपनी अवीवा (Aviva) के साथ 15 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

  • कंपनी अवीवा की 55 लाख लाइफ एंड पेंशन पॉलिसी को सर्विसेज देगी

  • TCS BaNCS सर्विस क्वालिटी में सुधार करेगी, रिजॉल्यूशन तेज करेगी

  • TCS अवीवा की बुक्स ऑफ बिजनेस की एडमिनिस्ट्रेटर होगी

  • Q3FY24 में TCS का UK बिजनेस 8.1% YoY बढ़ा था

  • UK, आयरलैंड में कंपनी के कुल 23,000 कर्मचारी हैं

Source: Company statement

M&M फाइनेंशियल Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 20.7% बढ़कर 3,490.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 15.3% घटकर 181.32 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

SRF Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50% घटा, 511 करोड़ से घटकर 253 करोड़ रुपये

  • आय 12% घटी, 3470 करोड़ से घटकर 3053 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31% घटा, 849 करोड़ से घटकर 584 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.46% से घटकर 19.12%

VIP इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 84% घटा, 44 करोड़ से घटकर 7 करोड़ रुपये

  • आय 3.8% बढ़ी, 526 करोड़ से बढ़कर 546 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.39% घटा, 73 करोड़ से घटकर 52 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.86% से घटकर 9.56%

टीमलीज सर्विसेज Q3 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 12.54% बढ़ा, 27 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपये

  • आय 7.6% बढ़ी, 2,272 करोड़ से बढ़कर 2,445 करोड़ रुपये

  • EBIT 19.63% बढ़ा, 19 करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 0.82% से बढ़कर 0.92%

डॉ रेड्डीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 1,244 करोड़ से बढ़कर 1,381 करोड़ रुपये

  • आय 6.6% बढ़ी, 6,790 करोड़ से बढ़कर 7,237 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.4% बढ़ा, 1,938 करोड़ से बढ़कर 2,023 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.5% से घटकर 28%

रुपया मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.11 रुपये पर बंद हुआ

सोमवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1.11% या 802 अंक टूटकर 71,140 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.99% या 216 अंक टूटकर 21,522 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

Source: NSE

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले कुल 847 करोड़ रुपये के ऑर्डर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कुल 847 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

कंपनी को IT इंफ्रा के इंप्लिमेंटेशन, मैनेजमेंट के लिए वित्त मंत्रालय के CBIC से 665.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को अन्य सर्विसेज के लिए 182 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

अदाणी टोटल गैस Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4.9% बढ़कर 1,156.1 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 17.61% बढ़कर 176.64 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.3% बढ़कर 288 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.79% से बढ़कर 24.91%

Source: Exchange filing

बाजार दिन के निचले स्तर पर

Source: BSE
Source: NSE

जे कुमार इंफ्रा Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 14.71% बढ़कर 1,218.73 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 16.26% बढ़कर 82.64 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.38% बढ़कर 179.48 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.27% से बढ़कर 14.72%

Source: Exchange filing

इंडियन मेटल्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.9% बढ़कर 685.3 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 108.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 159 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.45% से बढ़कर 23.19%

Source: Exchange filing

कीस्टोन रियलटर्स Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 126.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 520.7 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 5.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 29.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.3% घटकर 8.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.87% से घटकर 1.63%

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: BLS ई सर्विसेज लिमिटेड

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 7.52 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 2.06 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 11.21 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 25.89 गुना

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, समय 1:33 बजे)

Source: BSE

BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर चुनाव

BJP ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल की. इसमें अधिकतर मतों को अवैध घोषित किया गया.

BJP को 16 वार्ड पर जीत मिली. I.N.D.I.A. को 12 वार्ड पर जीत मिली. 8 वार्ड कैंसिल किए गए.

Source: NDTV

बजाज फिनसर्व Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 33.5% बढ़कर 29,038.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 21.1% बढ़कर 2,157.7 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

सभी PSU बैंक शेयरों में तेजी

स्टार इंडिया के इरादों की जानकारी नहीं

जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी,

कंपनी को स्टार इंडिया के इरादों की जानकारी नहीं और कंपनी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती

डिज्नी स्टार और कंपनी के बीच लाइसेंस को लेकर डिज्नी स्टार के अगले कदम उठाए जाने की जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है

Source: Exchange filing

KPIT Tech Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 4.81% बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 10.9% बढ़कर 156.8 करोड़ रुपये

  • EBIT 8.62% बढ़कर 208.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.01% से बढ़कर 16.59%

Source: Exchange filing

इंडियन ओवरसीज बैंक में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़े सौदे में 14.7 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 50.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मिड डे पर गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.3% टूटकर 71,728 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.12% टूटकर 21,712 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टोरल आधार पर बाजार में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मीडिया 1.71% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.51% की तेजी है. निफ्टी मेटल भी 1.25% चढ़ा है.

हालांकि, निफ्टी फार्मा में 0.21% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.19% और निफ्टी FMCG 0.09% फिसलकर कारोबार कर रहे हैं.

ऑर्किड फार्मा में 20% का अपर सर्किट

ऑर्किड फार्मा शेयर में मंगलवार को 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल एक्सब्लिफेप (Exblifep) दवाई को यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की मंजूरी मिलने के बाद आया है.

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, ये पहली दवाई है, जिसे यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी से मंजूरी मिली है.

इंट्राडे में ऑर्किड फार्मा का शेयर 20% चढ़कर 863 के उच्चतम स्तर तक चला गया.

बीते 12 महीने में शेयर 158.84% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 8.5 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 73.1 का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

NTPC का महाराष्ट्र सरकार से साथ कॉन्ट्रैक्ट

  • NTPC ने महाराष्ट्र सरकार के साथ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

  • ये प्रोजेक्ट्स 1 MTPA ग्रीन हाइड्रोजन के होंगे

  • इसके लिए 80,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

Source: Bloomberg

जी-सोनी मर्जर केस: SIAC में कल से सुनवाई शुरू

NDTV Profit के सूत्रों के मुताबिक,

जी-सोनी मर्जर केस पर सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में कल से सुनवाई शुरू होगी

Note: जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स और BEPL के दावों के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया

Source: Sources to NDTV Profit

Source: NSE

Also Read: Zee-Sony Merger Case: जी की याचिका पर सिंगापुर कोर्ट में बुधवार से होगी सुनवाई, शेयर 6.5% चढ़ा

टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

मैरिको पर बैंक ऑफ अमेरिका की राय

  • टारगेट प्राइस 550 रुपये से घटाकर 520 रुपये, 'UNDERPERFORM' रेटिंग

  • कोर बिजनेस में कमजोरी से नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं

  • Q3 में शेयर की गिरावट का दबाव ग्रोथ पर 200 bps तक रहा

PVR आइनॉक्स से ICICI प्रूडेंशियल MF ने घटाई हिस्सेदारी

  • PVR आइनॉक्स से ICICI प्रूडेंशियल MF ने 2.02% हिस्सेदारी बेची

  • ये हिस्सेदारी 12 अक्टूबर 2023 से 25 जनवरी 2024 के बीच बेची गई

  • इसे बाद ICICI प्रूडेंशियल MF की कंपनी में 3.17% हिस्सेदारी बची है

Source: Exchange filing

संवर्धन मदरसन में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • संवर्धन मदरसन में बड़े सौदे में 12 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 116.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

सुजलोन एनर्जी मिला 642 MW ऊर्जा के लिए ऑर्डर

  • सुजलोन एनर्जी को एवरेन (Evren) से 642 MW ऊर्जा के लिए ऑर्डर मिला

  • कंपनी इस ऑर्डर में 3 MW ऊर्जा के 214 विंड टरबाइन का निर्माण करेगी

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

शक्ति पंप्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शक्ति पंप्स शेयर मंगलवार को करीब 18% उछलकर 1,498 के भाव पर पहुंच गए. ये शेयर का अब तक का रिकॉर्ड हाई है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल MP इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 46 एकड़ की जमीन मिलने के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 15.79% चढ़कर 1,472 पर कारोबार कर रहा है.

बीते 12 महीने में शेयर 241.57% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 13 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 81 का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

L&T को रिन्युएबल जेनेरेशन प्लांट के लिए मिला बड़ा ऑर्डर

L&T की आर्म को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रिन्युएबल जेनेरेशन प्लांट के निर्माण के लिए 10,000-15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को ये ऑर्डर दुबई में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट के लिए मिला है

Source: Exchange filing

सभी IT शेयरों में मजबूती

UTI AMC रिकॉर्ड ऊंचाई पर

UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) शेयर मंगलवार को 11% से ज्यादा चढ़कर 965 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है, जिसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 38.4% बढ़ा.

बीते 12 महीने में शेयर 31.34% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 39 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 70.80 का है.

Source: NSE

ईपैक ड्यूरेबल की फीकी लिस्टिंग

  • ईपैक ड्यूरेबल BSE पर 2.17% डिस्काउंट के साथ 225 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 3.91% डिस्काउंट के साथ 221 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 230 रुपये का था

Source: Exchange

NCLT ने खारिज की स्पाइसजेट की इंसॉल्वेंसी से जुड़ी याचिका

NCLT ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की इंसॉल्वेंसी से जुड़ी याचिका खारिज की

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

एयरक्राफ्ट लेसर विल्मिंगटन ट्रस्ट SP सर्विसेज ने कंपनी के खिलाफ NCLT में याचिका दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया

Source: Exchange filing

Source: NSE

NHPC में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • NHPC में कई बड़े सौदों में 80.2 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

बजाज फाइनेंस में बड़ी गिरावट

बजाज फाइनेंस शेयर में मंगलवार को बड़ी गिरावट नजर आ रही है. इंट्राडे में शेयर 4.5% से ज्यादा टूटकर 6840.60 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आ रही है.

बजाज फाइनेंस Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • आय 31.4% बढ़कर 12,103.6 करोड़ रुपये (YoY)

  • कुल मुनाफा 21.1% बढ़कर 3,177.4 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 0.91% से बढ़कर 0.95% (QoQ)

बीते 12 महीने में शेयर में 14.53% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30-दिन के औसत की 7.4 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 31 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 36 एनालिस्ट में 28 ने कंपनी शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.17% चढ़कर 72,061 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.25% चढ़कर 21,791 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT सबसे ज्यादा 1.17% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी में भी 0.86% की तेजी है. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.81% की बढ़त है. हालांक, निफ्टी एनर्जी में 0.13% की गिरावट नजर आ रही है. निफ्टी FMCG भी 0.08% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

NHPC में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • NHPC में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 24.3 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में हल्की तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.08% या 59 अंक चढ़कर 72,000 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.18% या 38 अंक चढ़कर 21,776 पर पहुंचा

Source: Exchanges

ITC पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 540 रुपये से घटाकर 520 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • EBITDA में YoY आधार पर अनुमान से कमजोर प्रदर्शन

  • EPS में 2-3% की गिरावट

  • फाइनल बजट के पहले ITC रेंजबाउंड रह सकता है

रुपया सपाट होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.14 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • GAIL: कंपनी ने सालाना 50 लाख मीट्रिक टन LNG की खरीद के लिए अबु धाबी नेशनल ऑयल के साथ लॉन्ग टर्म दीर्घकालिक एग्रीमेंट किया है.

  • KEC International: RPG ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने कई बिजनेसेज में 1,304 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं.

  • Punjab National Bank: बैंक ने FY25 में QIP, FPO या कई दूसरे तरीकों से 7,500 करोड़ रुपये तक पैसा जुटाने को मंजूरी दी है. सरकार की हिस्सेदारी 52% से ऊपर बनी हुई है.

  • Ganesh Benzoplast: कंपनी की यूनिट को इंडोरामा सिंथेटिक्स के खिलाफ अपने पक्ष में फैसला मिला है. यूनिट को 19.09 करोड़ रुपये का काउंटरक्लेम मिलेगा.

  • Lumax Technologies: कंपनी ने 25 जनवरी को ल्यूमैक्स एंसिलरी का अधिग्रहण पूरा किया.

ITC पर इन्वेस्टेक की राय

  • टारगेट प्राइस 499 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • ऑपरेशनल नतीजे अनुमान से कम

  • Q1FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी का अनुमान

  • FY25E अर्निंग अनुमान में 3% की गिरावट

  • Q1FY25 में बेस नॉर्मलाइज होने के पहले तक सिगरेट वॉल्यूम के कमजोर रहने का अनुमान

  • पेपर का परफॉर्मेंस बॉटम आउट रहने का अनुमान

GAIL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 185 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • मजबूत गैस ट्रेडिंग परफॉर्मेंस के चलते नतीजे रहे अच्छे

  • लगातार 5 तिमाही में घाटे के बाद पेटकेम सेगमेंट में मुनाफा

  • बढ़ती डिविडेंड इनकम के चलते कुल आय अनुमान से ज्यादा

  • तेल की बढ़ती कीमतों के चलते गैस ट्रांसमिशन EBITDA में 5% QoQ की गिरावट

  • FY24E EBITDA में 15% की बढ़ोतरी

BPCL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 560 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • Q3FY24 EBITDA अनुमान से 35% ज्यादा

  • रिफाइनिंग परफॉर्मेंस व लोअर इन्वेंट्री घाटे में अनुमान से बेहतर परफॉर्मेंस

  • कमजोर मार्केटिंग मार्जिन के चलते तिमाही आधार पर गिरावट

  • ग्रॉस डेट में 29% QoQ की गिरावट

इंडिगो पर सिटी रिसर्च की राय

  • टारगेट प्राइस 2,900 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • FY24-26E के लिए ASK अनुमान 1-2% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • 2023 से 2026 के लिए बड़ी संख्या में इंजन शॉप विजिट से हटाए जाएंगे

  • RPK, यील्ड अनुमान में 2-4% का उछाल

  • FY24-26E के लिए रेवेन्यू अनुमान में 4-8% की बढ़ोतरी, EBITDAR में 9-10% की बढ़ोतरी

पीरामल एंटरप्राइजेज पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 850 रुपये, 'SELL' रेटिंग

  • AIF में निवेश से अर्निंग पर पड़ा प्रभाव

  • मैनेजमेंट AIF रिकवरी पर आश्वस्त

  • QoQ आधार पर Q3FY24 नतीजे सपाट, NIMs में 28bps QoQ का उछाल

  • अनसिक्योर्ड रिटेल में ग्रोथ बढ़ी, LAP व बिजनेस लोन पर अपटिक

UTI AMC पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 815 रुपये, 'SELL' रेटिंग

  • PBT में 7% YoY की कमी, अनुमान से 10% कम

  • यील्ड में गिरावट के साथ AAUM में ग्रोथ घटी

  • ETFs में मिक्स बदलाव

  • परफॉर्मेंस के चलते इंक्रिमेंटल फ्लो/AUM ग्रोथ पर चिंता

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.59% चढ़कर 38,333 पर बंद

  • S&P500 0.76% चढ़कर 4,928 पर बंद

  • नैस्डेक 1.12% चढ़कर 15,628 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.60 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.08% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.38% टूटकर $82.40/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.30% चढ़कर $77.01/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 Wipro Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, मुनाफा 6.8% बढ़ा; मगर ADR में जोरदार गिरावट
3 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
4 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी
5 TCS Q2 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफे में 1% की गिरावट