Assembly Election 2023 Exit Polls Live Updates: पांच राज्यों में बनेगी किसकी सरकार, यहां देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल

वित्तीय घाटे का लक्ष्य 17.86 लाख करोड़ रुपये है

Source: Twitter/BJP/Congress
LIVE FEED

एग्जिट पोल ऑफ पोल्स

मध्यप्रदेश

  • कांग्रेस- 102

  • BJP- 124

  • अन्य- 04

तेलंगाना

  • BRS- 44

  • कांग्रेस- 62

  • BJP- 07

  • AIMIM- 05

  • अन्य- 01

राजस्थान

  • कांग्रेस- 85

  • BJP- 104

  • अन्य- 10

छत्तीसगढ़

  • कांग्रेस- 49

  • BJP- 38

  • अन्य- 03

मिजोरम

  • MNF- 14

  • ZPM- 17

  • कांग्रेस- 07

  • BJP- 01

  • अन्य- 01

Source: NDTV

SAIC मोटर कॉर्प, JSW ग्रुप ने बनाया ज्वाइंट वेंचर

  • SAIC मोटर कॉर्प, JSW ग्रुप ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया.

  • JSW ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर में 35% हिस्सेदारी होगी.

  • ज्वाइंट वेंचर देश में MG मोटर की गाड़ियों को बनाएगी और बेचेगी.

  • चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

Source: Joint statement

OPEC+ करेगा कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती

  • OPEC+ ने कच्चे तेल की सप्लाई में अतिरिक्त कटौती पर सहमति जताई.

  • 1 मिलियन बैरल/ दिन की कटौती होगी.

Source: Bloomberg

केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट डिवीजन का होगा डीमर्जर

  • केसोराम इंडस्ट्रीज ने सीमेंट डिवीजन के डीमर्जर के लिए स्कीम को दी मंजूरी.

  • सीमेंट डिवीजन का अल्ट्राटेक में मर्जर होगा.

  • केसोराम इंडस्ट्रीज के 52 शेयरों के बदले अल्ट्राटेक का 1 शेयर मिलेगा.

Source: Exchange filing

Mizoram Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

India Today-Axis My India

  • MNF: 3-7

  • ZPM: 28-35

  • कांग्रेस: 2-4

  • BJP: 0-2

Jan Ki Baat

  • MNF: 10-14

  • ZPM: 15-25

  • कांग्रेस: 5-9

  • BJP: 0-2

ABP News-C Voter

  • MNF: 15-21

  • ZPM: 12-18

  • कांग्रेस: 2-8

  • BJP: 0

India TV- CNX

  • MNF: 14-18

  • ZPM: 12-16

  • कांग्रेस: 8-10

  • BJP: 0-2

Times Now-ETG

  • MNF: 14-18

  • ZPM: 10-14

  • कांग्रेस: 9-13

  • BJP: 0-2

Telangana Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

Jan Ki Baat

  • BRS: 40-55

  • कांग्रेस: 48-64

  • BJP+: 7-13

  • AIMIM: 4-07

India TV-CNX

  • BRS: 31-47

  • कांग्रेस: 63-79

  • BJP+: 2-4

  • AIMIM: 5-7

Republic TV-Matrize

  • BRS: 46-56

  • कांग्रेस: 58-68

  • BJP+: 4-9

  • AIMIM: 5-7

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat

  • BRS: 48-58

  • कांग्रेस: 49-59

  • BJP+: 5-10

  • AIMIM: 6-8

Chhattisgarh Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

Jan Ki Baat

  • BJP: 34-45

  • कांग्रेस: 42-56

  • अन्य: 00

ABP News-C Voter

  • BJP: 36-48

  • कांग्रेस: 41-53

  • अन्य: 00

India Today-Axis My India

  • BJP: 36-46

  • कांग्रेस: 40-50

  • अन्य: 00

India TV-CNX

  • BJP: 30-40

  • कांग्रेस: 46-56

  • अन्य: 00

Republic TV- Matrize

  • BJP: 34-42

  • कांग्रेस: 44-52

  • अन्य: 0-2

Rajasthan Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

India Today-Axis My India

  • BJP: 80-100

  • कांग्रेस: 86-106

  • अन्य: 9-18

Jan Ki Baat

  • BJP: 100-122

  • कांग्रेस: 62-85

  • अन्य: 00

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat

  • BJP: 100-110

  • कांग्रेस: 90-100

  • अन्य: 00

Times Now-ETG

  • BJP: 108-128

  • कांग्रेस: 56-72

  • अन्य: 13-21

ABP News-C Voter

  • BJP: 94-114

  • कांग्रेस: 71-91

  • अन्य: 9-19

MP Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

India Today-Axis My India

  • BJP: 140-162

  • कांग्रेस: 68-90

  • अन्य: 0-3

Jan Ki Baat

  • BJP: 100-123

  • कांग्रेस: 102-125

  • अन्य: 00

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat

  • BJP: 106-116

  • कांग्रेस: 111-121

  • अन्य: 00

Republic TV-Matrize

  • BJP: 118-130

  • कांग्रेस: 97-107

  • अन्य: 00

Q2 में GDP ग्रोथ 7.6% रही

  • Q2 में भारत की GDP ग्रोथ 7.6% रही है. 6.8% का अनुमान था.

  • इससे पहले Q1 में GDP ग्रोथ 7.8% रही थी.

  • Q2 में GVA ग्रोथ 7.4% रही. 6.8% का अनुमान था.

किस राज्य में कौन से सियासी दलों के बीच है जंग?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बनाम BJP की जंग है. वहीं, मध्य प्रदेश में BJP बनाम कांग्रेस के बीच चुनावी प्रतिस्पर्धा है. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग है. तेलंगाना में BRS, कांग्रेस, BJP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

अक्टूबर तक देश का वित्तीय घाटा बजटीय लक्ष्य के 45% पर पहुंचा

अक्टूबर तक वित्तीय घाटा बढ़कर 8.04 लाख करोड़ रुपये हुआ

वित्तीय घाटे का लक्ष्य 17.86 लाख करोड़ रुपये है

Source: Controller General of Accounts

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान

दोपहर 3 बजे तक राज्य में कुल 51.89% मतदान हुआ.

मेदक जिले में अब तक सबसे ज्यादा 69.33% मतदान दर्ज किया गया.

Source: Voter Turnout App

रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर 83.40 रुपये पर बंद हुआ. ये रुपये की अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

बुधवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मंथली एक्सपायरी पर बाजार चढ़ा

मंथली एक्सपायरी पर बाजार चढ़ा.

सेंसेक्स 0.13% या 87 अंक चढ़कर 66,988 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.18% या 37 अंक चढ़कर 20,133 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BQ Money

MRF का फर्स्ट एनर्जी 5 के साथ करार

MRF ने विंड पावर के लिए फर्स्ट एनर्जी 5 के साथ पावर परचेज एक्ट साइन किया

इसमें कंपनी फर्स्ट एनर्जी 5 में 11.95% हिस्सेदारी खरीदेगी

Source: Exchange filing

पावरग्रिड में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

पावरग्रिड में बड़े सौदे में 0.01% इक्विटी यानी 12.2 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 210.3 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

रक्षा मंत्रालय से 97 तेजस जेट को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने 97 तेजस जेट को मंजूरी दी.

इसके साथ ही, 156 प्रचंड अटैक हैलीकॉप्टर का भी अधिग्रहण किया जाएगा.

इनसे जुड़ी डील की कुल कीमत 1.1 लाख करोड़ रुपये है.

Source: NDTV

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: BQ Money

यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार

Source: BQ Prime

टाटा कॉफी वियतनाम में शुरू करेगी कॉफी फैसिलिटी

टाटा कॉफी ने जानकारी दी कि कंपनी वियतनाम में कॉफी फैसिलिटी शुरू करेगी.

कंपनी ने इसके लिए 5,500 मीट्रिक टन कॉफी फैसिलिटी की मंजूरी दी. कंपनी इसके लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Source: Exchange filing

CEAT को मिला 1.8 करोड़ रुपये का GST नोटिस

CEAT ने जानकारी दी कि कंपनी को 18 लाख रुपये की पेनल्टी के साथ 1.8 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Source: Exchange filing

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 36.68% मतदान

दोपहर 1 बजे तक राज्य में कुल 36.68% मतदान हुआ.

मेदक जिले में अब तक सबसे ज्यादा 50.8% मतदान दर्ज किया गया.

Source: Voter Turnout App

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

पारसी ब्रांड Sandro और Maje को भारत लाएगा रिलायंस

रिलायंस ब्रांड्स ने Sandro, Maje, Claudie Pierlot और Fursac की पेरेंट कंपनी SMCP के साथ Sandro और Maje की लॉन्ग-टर्म लाइसेंसिंग के लिए करार किया.

Sandro और Maje 2024 में अपने पहले स्टोर खोलेंगे. SMCP ग्रुप की दुनिया के 47 देश में मौजूदगी है. इसके दुनिया भर में 1,600 से ज्यादा स्टोर हैं और इसकी प्रमुख मार्केट्स में मजबूत पकड़ है.

रिलायंस ब्रांड्स के पास Bottega Veneta, Tiffany & Co., Valentino, Versace, Armani, Balenciaga, Boss और Zegna जैसे 90 ग्लोबल ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है.

Source: Company

आज यानी गुरुवार को होगी डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,

  • आज यानी गुरुवार को डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक होगी

  • भारतीय नौसेना को दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर मिल सकता है

  • भारतीय नौसेना के लिए कोचीन शिपयार्ड एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण कर सकती है

  • भारतीय वायु सेना को 68 LUH हैलीकॉप्टर, 97 तेजस MK-1A फाइटर जेट मिल सकते हैं

  • भारतीय थल सेना को 98 LUH हैलीकॉप्टर मिल सकते हैं

Source: Sources to NDTV

दिसंबर के लिए घरेलू नैचुरल गैस $8.47/mmBtu पर

केंद्र ने गुरुवार को दिसंबर महीने के लिए नैचुरल गैस की कीमतें तय कीं

घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें दिसंबर के लिए $8.47/mmBtu रहेंगी

नवंबर में इनकी कीमत $9.12/mmBtu थी

Source: Cogencis

GAIL में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • GAIL में बड़े सौदे में 0.02% इक्विटी यानी 10.1 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 133.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

आदित्य बिरला कैपिटल में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • आदित्य बिरला कैपिटल में बड़े सौदे में 0.1% इक्विटी यानी 15.3 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 168.6 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.24% या 158 अंक फिसलकर 66,744 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.14% या 28 अंक फिसलकर 20,068 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

बाजार में सेक्टोरल इंडेक्स पर मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है. फार्मा में 0.8% की सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है. वहीं, बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा 0.53% की गिरावट नजर आ रही है.

पेट्रोनेट LNG में 0.5% इक्विटी का लेन-देन

  • पेट्रोनेट LNG में बड़े सौदे में 0.5% इक्विटी यानी 68.5 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 200.7 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान

सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 20.64% मतदान हुआ.

करीमनगर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 30.65% मतदान दर्ज किया गया.

Source: Voter Turnout App

Source: Twitter/ECISVEEP

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 8.52% मतदान

गुरुवार को तेलंगाना में विधानसभा के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक राज्य में कुल 8.52% मतदान हुआ. करीमनगर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 13.5% मतदान दर्ज किया गया.

Source: Voter Turnout App

रिलायंस में 0.05% इक्विटी का लेन-देन

रिलायंस में बड़े सौदे में 0.05% यानी 35 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला

बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 400 अंक फिसला. फिलहाल, ये 0.42% या 284 अंक टूटकर 66,618 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

IPO अपडेट: टाटा टेक, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग

टाटा टेक्नोलॉजीज

NSE पर 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर लिस्ट

इश्यू प्राइस 500 रुपये

Also Read: टाटा टेक्नोलॉजीज IPO की 140% प्रीमियम पर लिस्टिंग, 162% बढ़कर 1313 रुपये पर बंद

Source: BQ Prime

गांधार ऑयल रिफाइनरी

NSE पर 76% प्रीमियम के साथ 298 रुपये पर लिस्ट

इश्यू प्राइस 169 रुपये

Also Read: गांधार ऑयल 76% प्रीमियम पर लिस्ट, 78% की बढ़त के साथ 301 रुपये पर बंद

Source: Instagram/nseindia

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज

NSE पर 1.42% डिस्काउंट के साथ 138 रुपये पर लिस्ट

इश्यू प्राइस 140 रुपये

Also Read: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज की फीकी एंट्री, 1.42% डिस्काउंट के साथ 138 रुपये पर लिस्ट

Source: nselisting/fedbank

Source: NSE

बंधन बैंक में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

बंधन बैंक में बड़े सौदे में 0.2% यानी 35.8 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

निफ्टी ऑटो का रिकॉर्ड हाई

1 दिसंबर के बिक्री आंकड़ों से पहले निफ्टी ऑटो सेक्टर गुरुवार को 17,553.5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

ये फिलहाल, 0.17% या 28 अंक चढ़कर 17,510 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है. हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स सेक्टर को लीड कर रहे हैं.

Source: BQ Money

IREDA शेयर इश्यू प्राइस का दोगुना हुआ

IREDA का शेयर गुरुवार को अपने 32 रुपये के इश्यू प्राइस से दोगुना हो गया. लिस्टिंग के दूसरे दिन शेयर 12% से ज्यादा चढ़कर 68.9 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

बीते दिन ही IREDA की 56.25% प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी और इसी दिन शेयर में 20% की मजबूती के साथ अपर सर्किट लग गया.

Source: BQ Money

बाजार में मजबूती

गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.14% या 96 अंक चढ़कर 66,998 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.11% या 23 अंक चढ़कर 20,120 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: BQ Money

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. फार्मा में 0.65% की सबसे ज्यादा तेजी है. मीडिया 0.38%, FMCG 0.29% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, मेटल 0.53% टूटकर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार में सपाट कारोबार

प्री-ओपन में बाजार में सपाट कारोबार नजर आया.

  • सेंसेक्स 0.1% या 64 अंक चढ़कर 66,966 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.06% या 12 अंक चढ़कर 20,109 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.31 रुपये पर खुला.

बुधवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मोदी नैचुरल्स को मिला कुल 230 करोड़ रुपये का ऑर्डर

मोदी नैचुरल्स को कई तेल कंपनियों से 3.7 करोड़ लीटर एथेनॉल की सप्लाई के लिए कुल 230 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

टाटा पावर कंपनी पर इन्वेस्टेक की राय

  • 277 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'HOLD' रेटिंग बरकरार

  • भिवपुरी (1 GW) और शिरावता (1.8 GW) के FY28 तक पंप्ड स्टोरेज प्लांट शुरू होने से 2.8 GW क्षमता में बढ़ोतरी

  • FY24-27 तक कैपेक्स गाइडेंस 60,000 करोड़ रुपये तक रहेगा जो मुख्य रूप से आंतरिक रूप से फंड किया जाएगा

  • कैपेक्स का 45% हिस्सा RES पर खर्च किया जाएगा

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/मुनाफा के 10.25%/24.5%/11.94% होने का अनुमान

ऑटो पर जेफरीज की राय (नवंबर में ऑटो बिक्री पर अनुमान)

  • अधिकतर OEMs में नवंबर YoY में डबल डिजिट होलसेल वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

  • बजाज ऑटो, TVS मोटर कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प में 22-28% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • अशोक लेलैंड, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 10-19% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • नवंबर में टाटा मोटर्स में 5% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

  • TVS मोटर कंपनी, आशयर मोटर्स और टाटा मोटर्स टॉप पिक्स

आयशर मोटर्स पर जेफरीज की राय

  • 4,650 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • बीते मॉडल के मुकाबले नई हिमालयन बाइक की कीमत ~25% ज्यादा, इसकी बिक्री रॉयल एनफील्ड (RE) वॉल्यूम 5% के साथ 3.5 हजार यूनिट तक रही

  • नई हार्ले और ट्रिंफ बाइक से RE पर पड़ेगा सीमित प्रभाव, मार्केट शेयर पर रिस्क बढ़ाया

टाटा पावर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 213 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरवेट' रेटिंग

  • ट्रांसमिशन और पंप स्टोरेज में नया बिजनेस कंसोलिडेटेड ROCE को बेहतर कर सकता है

  • ट्रांसमिशन में कंपिटीशन की क्षमता कम है हालांकि TAM में फैलाव हो रहा है

  • PSP टैरिफ प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले कंपिटीटिव हो सकता है

खबरों में शेयर

  • ICICI Bank: बोर्ड ने ICICI सिक्योरिटीज के इक्विटी शेयरों की डीलिस्टिंग के लिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट ड्राफ्ट को मंजूरी दी, जिससे ICICI सिक्योरिटीज बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.

  • Ultratech Cement: सीमेंट निर्माता ने 170 करोड़ रुपये में बर्नपुर सीमेंट की 0.54 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग संपत्ति का अधिग्रहण किया.

  • Shivalik Bimetal Controls: कंपनी ने इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट्स के उत्पादन के लिए भारत में एक ज्वाइंट वेंचर लगाने के लिए मेटलोर टेक्नोलॉजीज इंटरनेशनल (मेटलोर) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

  • Zee Entertainment Enterprises: कंपनी ने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें उसकी सोनी के साथ विलय योजना को लेकर जोखिमों का संकेत दिया गया है.

  • Welspun Speciality Solutions: कंपनी को डुप्लेक्स ड्रेड सीमलेस ट्यूब की सप्लाई के लिए एक घरेलू ग्राहक से कुल 15.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डरमार्च 2024 तक पूरा करने की उम्मीद है.

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: BQ Prime

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आया.

  • डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 35,430 पर बंद

  • S&P 0.09% फिसलकर 4,551 पर बंद

  • नैस्डेक 0.16% टूटकर 14,258 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.77 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड 4.25% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.74% चढ़कर $83.1/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.24% फिसलकर $77.67/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 जोमैटो ने क्‍यों खेला बड़ा दांव? ₹15,000 करोड़ के सेगमेंट्स पर है निगाहें... पर वजहें और भी हैं! पढ़ें पूरा एनालिसि‍स
2 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
3 FIIs ने 2,667 करोड़ बिकवाली की, इंडसइंड बैंक को म्यूचुअल फंड शुरू करने की मंजूरी मिली
4 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ मार्केट, मिड-स्मॉलकैप में ज्यादा रहा दबाव