US फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मौजूदा दरें 2001 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. US में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर कायम हैं.

Source: Reuters
LIVE FEED

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में कायम है. फेड के मुताबिक, अभी महंगाई दर के 2% तक आने का भरोसा नहीं. अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर कायम हैं. US फेड ने मार्च से पहले दरों में कटौती के संकेत नहीं दिए हैं. US फेड के अनुमान के मुताबिक, इकोनॉमी ग्रोथ की रफ्तार अच्छी है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इकोनॉमी को प्रभावित किए बगैर महंगाई घट रही है. लेबर मार्केट में अब भी मांग से कम सप्लाई है, यानी रोजगार के मौके ज्यादा हैं, कामगारों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.

जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

  • महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से ज्यादा

  • लेबर मार्केट अब भी सामान्य नहीं हो पाया है

  • इकोनॉमी में ग्रोथ की रफ्तार अच्छी है

  • इकोनॉमी को प्रभावित किए बगैर महंगाई घट रही है

Source: US Fed Chair Press Conference

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा

  • हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा.

  • चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM.

Source: NDTV

जनवरी में GST कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रहा

  • जनवरी में शाम 5 बजे तक ग्रॉस GST कलेक्शन 1,72,129 करोड़ रुपये रहा है.

  • पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इसमें 10.4% की बढ़ोतरी हुई.

Source: PIB

पंजाब एंड सिंध बैंक Q3 नतीजे

  • मुनाफा 69.4% घटा, 373 करोड़ से घटकर 114 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 8.2% घटी, 805 करोड़ से घटकर 739 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 6.23% से घटकर 5.70% (QoQ)

  • नेट NPA 1.88% से घटकर 1.80% (QoQ)

FIIs ने की 1,661 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FIIs ने 1,661 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 2,543 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिया एक्शन

  • ऑडिट रिपोर्ट में कंप्लायंस और सुपरवाइजरी से जुड़ी चिंताएं सामने आईं.

  • पेटीएम, पेटीएम पेमेंट्स के नोडल अकाउंट्स रद्द होंगे.

  • पेटीएम बैंक के ग्राहकों को बैलेंस निकालने की इजाजत.

  • 29 फरवरी से पहले किए गए ट्रांजैक्शन्स का सेटलमेंट को 15 मार्च तक पूरा करना होगा.

अलर्ट: RBI ने मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी थी.

Source: RBI

8-कोर इंडस्ट्रीज इंडेक्स 3.8% पर

8-कोर इंडस्ट्रीज इंडेक्स दिसंबर 2023 में 3.8% की दर से बढ़ा.

Source: PIB

दिसंबर 2023 तक वित्तीय घाटा लक्ष्य के 55% तक पहुंचा

दिसंबर 2023 तक देश का वित्तीय घाटा लक्ष्य का 55% हुआ

वित्तीय घाटे का लक्ष्य 17.86 लाख करोड़ रुपये है.

Source: Controller General of Accounts

रुपया मजबूती के साथ बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.04 रुपये पर बंद हुआ

मंगलवार को ये 83.11 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

PRE-BUDGET MARKET RALLY: शानदार तेजी के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार बजट के पहले शानदार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.86% या 612 अंक चढ़कर 71,752 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.95% या 204 अंक चढ़कर 21,726 पर बंद हुआ. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

Source: NSE

जुबिलेंट फूडवर्क्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.5% बढ़कर 1,378.1 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 18.3% घटकर 65.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.2% बढ़कर 280.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.5% से घटकर 20.3%

Source: Exchange filing

डाबर इंडिया Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.96% बढ़कर 3,255.1 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 6.23% बढ़कर 506.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.49% बढ़कर 667.88 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.04% से बढ़कर 20.51%

Source: Exchange filing

वेल्सपन लिविंग Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 28.98% बढ़कर 2410.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 308.62% बढ़कर 179.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 74.88% बढ़कर 338.88 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.36% से बढ़कर 14.05%

Source: Exchange filing

सुजलोन एनर्जी Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 7.03% बढ़कर 1560.5 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 78.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 203.04 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% बढ़कर 247.26 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.56% से बढ़कर 15.84%

Source: Exchange filing

Source: NSE

PVR आइनॉक्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 64.45% बढ़कर 1545.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 20.49% घटकर 12.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63.85% बढ़कर 472.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.67% से घटकर 30.55%

Source: Exchange filing

सनफार्मा Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 10.13% बढ़कर 12,380.7 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 16.51% बढ़कर 2,523.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.75% बढ़कर 3,352.24 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.74% से बढ़कर 27.07%

Source: Exchange filing

बैंक ऑफ बड़ौदा Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 2.6% बढ़कर 11,101.3 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 18.9% बढ़कर 4,579.3 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस NPA 3.32% से घटकर 3.08%

  • नेट NPA 0.76% से घटकर 0.70%

Source: Exchange filing

कार्बोरंडम यूनिवर्सल Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.01% बढ़कर 1,151.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 1.1% घटकर 111.98 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.5% बढ़कर 192.43 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.4% से बढ़कर 16.71%

Source: Exchange filing

कजारिया सेरामिक्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5.56% बढ़कर 1,151.8 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 46.56% बढ़कर 107.96 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.16% बढ़कर 179.78 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.19% से बढ़कर 15.6%

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

अदाणी विल्मर Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 12,267.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,828.4 करोड़ रुपये

  • 130.7 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 200.9 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 143.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 504.19 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 1.2% से बढ़कर 3.9%

Source: Exchange filing

मारुति सुजुकी Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 29,044.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,308.7 करोड़ रुपये, 14.7% का इजाफा

  • मुनाफा 2,351.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये, 33.1% का इजाफा

  • EBITDA 2,833.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,907.9 करोड़ रुपये,

  • मार्जिन 9.75% से बढ़कर 11.73%

Source: Exchange filing

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 3% इक्विटी का लेन-देन

  • रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में कई बड़े सौदों में 99.9 लाख यानी 3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदे 234 से 234.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

IPO अपडेट: BLS ई सर्विसेज लिमिटेड

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 30.70 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 2.23 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 62.56 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 96.46 गुना

(सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, दोपहर 1:33 बजे तक )

Source: BSE

अंबुजा सीमेंट्स Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 4,128.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,439.5 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 368.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 513.68 करोड़ रुपये

  • EBITDA 639.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 851.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.48% से बढ़कर 19.16%

Source: Exchange filing

Also Read: Ambuja Cements Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 39% का उछाल

PRE-BUDGET MARKET: सभी सीमेंट शेयर चढ़े

PRE-BUDGET MARKET: अधिकतर शुगर शेयरों की बढ़ी मिठास

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बजट से पहले शानदार रैली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 0.95% चढ़कर 71,813 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.96% चढ़कर 21,728 पर कारोबार कर रहा है. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: NSE

बाजार के अधिकतर सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहा हैं. जहां निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा 2.29% की बढ़त है, वहीं निफ्टी बैंक भी 1.66% चढ़ा है. निफ्टी PSU बैंक में 1.44% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.11% की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

KPIT टेक में 7% से ज्यादा का उछाल

KPIT टेक्नोलॉजीज शेयर में बुधवार को 7% से ज्यादा का उछाल नजर आया. शेयर 7.04% चढ़कर 1,559.90 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

KPIT Tech Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 4.81% बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 10.9% बढ़कर 156.8 करोड़ रुपये

  • EBIT 8.62% बढ़कर 208.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.01% से बढ़कर 16.59%

फिलहाल, शेयर 5.93% चढ़कर 1,543.6 पर कारोबार कर रहा है.

बीते 12 महीने में शेयर 101.82% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 4 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 56 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 15 एनालिस्ट में 10 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 103.3% का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

सभी फार्मा शेयरों में मजबूती

आधार हाउसिंग फाइनेंस फरवरी में फाइल कर सकती है IPO

  • ब्लैकस्टोन बैक्ड आधार हाउसिंग फाइनेंस फरवरी में IPO फाइल कर सकती है

  • कंपनी IPO के जरिए 4,000-6,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान करेगी

  • इस IPO के जरिए ब्लैकस्टोन अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी

  • ये IPO ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू का मिक्स होगा

Note: कंपनी ने जनवरी 2021 में 7,000 करोड़ रुपये का IPO प्लान किया गया था

Source: Sources to NDTV Profit

10 साल में भारत टॉप-10 से निकलकर टॉप-5 इकोनॉमी में आया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में संयुक्त संबोधन दिया. उन्होंने कहा,

  • बीते 10 वर्षों में भारत टॉप-10 इकोनॉमी से निकलकर टॉप-5 में शामिल हुआ

  • कुछ वर्ष पहले सिर्फ 100 स्टार्टअप थे, आज 1 लाख से ज्यादा हैं

  • कार्यकाल के दौरान करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं

  • भारत का एक्सपोर्ट 450 बिलियन डॉलर से बढ़कर 750 बिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ

  • पहले के मुकाबले विदेशी निवेश - FDI दोगुना हुआ है

Also Read: Parliament Budget Session 2024: राम मंदिर, चंद्रयान, टॉप-5 इकोनॉमी, तीन तलाक... अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाईं सरकार की ढेरों उपलब्धियां

टाटा मोटर्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

टाटा मोटर्स शेयर बुधवार को 896.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयर इंट्राडे में 4.38% चढ़कर 896.50 की ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल, शेयर 2.11% चढ़कर 877 पर कारोबार कर रहा है.

बीते 12 महीने में शेयर 94.49% चढ़ा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 3.1 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 78 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 34 एनालिस्ट में 28 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 96.1% का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में संयुक्त संबोधन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में संयुक्त संबोधन दिया. उन्होंने कहा,

  • मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया

  • गुलामी के वक्त के कानूनों को खत्म किया

  • देश को नई न्याय संहिता मिली

  • राम मंदिर बनाने का सपना अब सच हो चुका है

  • इसी संसद ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है

  • OROP लागू होने के बाद पूर्व सैनिकों को अब तक 1 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं

  • भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर झंडा फहराने वाला पहला देश बना

Also Read: Parliament Budget Session 2024: राम मंदिर, चंद्रयान, टॉप-5 इकोनॉमी, तीन तलाक... अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाईं सरकार की ढेरों उपलब्धियां

डॉक्टर रेड्डीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

डॉक्टर रेड्डीज शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयर इंट्राडे में 4.35% चढ़कर 6,095.25 पर पहुंच गया, जो शेयर का रिकॉर्ड हाई है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया है.

डॉ रेड्डीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 1,244 करोड़ से बढ़कर 1,381 करोड़ रुपये

  • आय 6.6% बढ़ी, 6,790 करोड़ से बढ़कर 7,237 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.4% बढ़ा, 1,938 करोड़ से बढ़कर 2,023 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.5% से घटकर 28%

फिलहाल, शेयर 3.3% चढ़कर 6,033.80 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में तेजी

लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने खरीदी लॉयड्स रियल्टी डेवलपर्स में हिस्सेदारी

लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने लॉयड्स रियल्टी डेवलपर्स में 60.38% हिस्सेदारी खरीदी.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Source: Exchange filing

ये बजट सत्र पश्चात्ताप और कुछ अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने का अवसर: PM मोदी

ये बजट सत्र पश्चात्ताप और कुछ अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने का अवसर है, मैं सांसदों से कहूंगा कि आप इस अवसर को जाने मत दीजिए. उत्तम प्रदर्शन कीजिए.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

Also Read: Parliament Budget Session 2024: आज से बजट सत्र की शुरुआत, PM मोदी की हुड़दंगी सांसदों को नसीहत-'ये पश्चात्ताप का समय है'

नई सरकार में लाएंगे पूर्ण बजट: PM मोदी

जब चुनाव का समय निकट होता है तब आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए, पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके सामने लेकर आएंगे. इस बार एक दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हम सबके सामने बजट पेश करेंगी
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

Also Read: Parliament Budget Session 2024: आज से बजट सत्र की शुरुआत, PM मोदी की हुड़दंगी सांसदों को नसीहत-'ये पश्चात्ताप का समय है'

हुड़दंगी सांसदों पर PM मोदी का तीखा प्रहार

मैं आशा करता हूं कि बीते 10 साल में जिसको जो रास्ता सूझा उस तरह से संसद में, सबने अपना अपना काम किया. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनका हुड़दंग करने का स्वभाव है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों को चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करेंगे कि उन्होंने 10 साल में क्या किया.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

Also Read: Parliament Budget Session 2024: आज से बजट सत्र की शुरुआत, PM मोदी की हुड़दंगी सांसदों को नसीहत-'ये पश्चात्ताप का समय है'

राष्ट्रपति मुर्मू का मार्गदर्शन और वित्त मंत्री सीतारमण का बजट पेश करना नारी शक्ति का साक्षात्कार पर्व: PM मोदी

संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम का बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था. 26 जनवरी को हमने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य को, संकल्प की शक्ति को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है, तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट का पेश करना, एक तरह से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

Also Read: Parliament Budget Session 2024: आज से बजट सत्र की शुरुआत, PM मोदी की हुड़दंगी सांसदों को नसीहत-'ये पश्चात्ताप का समय है'

नोवा एग्रीटेक की शानदार लिस्टिंग

  • नोवा एग्रीटेक का शेयर BSE पर 36.58% प्रीमियम के साथ 56 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 34.15% प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 41 रुपये का था.

Source: Exchanges

PB फिनटेक में 14% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE

KPI ग्रीन में अपर सर्किट

KPI ग्रीन में बुधवार को 10% का अपर सर्किट लग गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 5 MW सोलर प्लांट के निर्माण का ऑर्डर मिलने के बाद आया है.

Source: NSE

ITC में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

ITC में बड़े सौदे में 11.7 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

HCL टेक में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

HCL टेक में बड़े सौदे में 43.7 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

पावरग्रिड में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

पावरग्रिड में बड़े सौदे में 1.04 करोड़ यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

मोबाइल पार्ट्स पर केंद्र ने घटाई इंपोर्ट ड्यूटी

केंद्र सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 10% कर दी है

स्क्रू, SIM सॉकेट और दूसरे मैकेनिकल आइटम्स पर अब 10% की इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी

Source: Government gazette

L&T शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट

L&T शेयर में बुधवार को 5% से ज्यादा की गिरावट नजर आई और शेयर 3,438 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रही है.

L&T Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 17.2% बढ़ा, 3,066 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,594.5 करोड़ रुपये

  • आय 19% बढ़ी, 46,390 करोड़ रुपये से बढ़कर 55,128 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.2% बढ़ा, 6,653.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,198.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से घटकर 13.1%

Source: NSE

अरबिंदो फार्मा में 0.5% इक्विटी का लेन-देन

अरबिंदो फार्मा में बड़े सौदे में 28.1 लाख यानी 0.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

नजारा टेक ने खरीदी फ्रीक्स 4U गेमिंग में हिस्सेदारी

नजारा टेक ने फ्रीक्स 4U में 13.51% हिस्सेदारी खरीदी.

कंपनी ने ये हिस्सेदारी €8 मिलियन में खरीदी.

Source: Exchange filing

बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.24% टूटकर 70,969 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.19% टूटकर 21,480 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी फार्मा में 0.83% की तेजी है. वहीं, निफ्टी एनर्जी 0.41% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.35% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी बैंक 0.63% टूटा है. निफ्टी PSU बैंक में 0.57% की सुस्ती है.

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.09% या 67 अंक फिसलकर 71,073 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 35 अंक फिसलकर 21,487 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.11 रुपये पर खुला.

Source: Bloomberg

AdaniConnex का अदाणी पावर के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट

अदाणी एंटरप्राइजेज ने जानकारी दी कि कंपनी के ज्वाइंट वेंचर अदाणी कनेक्स (AdaniConnex) ने अदाणी पावर के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किया.

कंपनी ने इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने की भी जानकारी दी.

Source: Exchange filing

NTPC पर सिटी की राय

  • 349 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक

  • FY24 में तय कॉस्ट अंडर-रिकवरी

  • थर्मल क्षमता और PSP प्रोजेक्ट में एक्सपेंशन से इंक्रिमेंटल अवसर में फैलाव

  • रिन्युएबल ग्रोथ अवसर, कोयले आधारित जेनेरेशन क्षमता में बढ़ती डिमांड पर कंपनी कर रही फोकस

पेट्रोनेट LNG पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 185 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये, 'SELL' रेटिंग बरकरार

  • कैपिटल एलोकेशन की चिंताओं, बढ़ता कंपिटीशन, डिविडेंड में पोटेंशियल डाउनसाइड के चलते 'SELL' रेटिंग बरकरार

  • FY24-26E EBITDA में 4-6% की बढ़ोतरी

  • कुछ समय में शेयर को बेचने का अच्छा अवसर

L&T पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 4,200 रुपये से घटाकर 4,135 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • Q3FY24 EBITDA अनुमान से 2% ज्यादा

  • FY24E के लिए ऑर्डर फ्लो गाइडेंस को 12% से बढ़ाकर 20% YoY किया

  • इंटरनेशनल E&C रेवेन्यू में 88% YoY का उछाल, कमजोर YoY EBITDA मार्जिन का एक बड़ा कारण हो सकता है

L&T पर इन्वेस्टेक की राय

  • टारगेट प्राइस 3,260 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • शॉर्ट टर्म के लिए 6 लाख करोड़ रुपये की पाइपलाइन

  • इंटरनेशनल ऑर्डर इनफ्लो में ग्रोथ 231% YoY बढ़ी, घरेलू ऑर्डर इनफ्लो में ग्रोथ 44% YoY घटी

  • कमजोर इंफ्रा सेगमेंट मार्जिन में दबाव के चलते कोर EBITDA मार्जिन 8.3% के अनुमान के मुकाबले 7.7% रहा

खबरों में शेयर

  • TCS: कंपनी ने UK की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और पेंशन प्रोवाइडर के लाखों ग्राहकों को सेवा देने के लिए अपने करीब दो दशक के करार का विस्तार करते हुए, अवीवा के साथ एक नए 15-साल के करार पर हस्ताक्षर किए.

  • Bharti Airtel: कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने अहमदाबाद शहर में सात नए, नेक्स-जेन स्टोर लॉन्च किए हैं.

  • Glenmark Pharma: ग्लेनमार्क ने कैंसर के इलाज में नई दवा की खोज में तेजी लाने के लिए बायोटेक सब्सिडियरी कंपनी इचनोस साइंसेज के साथ सहयोग किया है.

  • Jubilant FoodWorks: कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वो ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) में शामिल हो गई है.

  • UTI AMC: कंपनी ने 13 जून से दो साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में इम्तियाजुर रहमान की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

डॉक्टर रेड्डीज पर सिटी की राय

  • 5,290 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'SELL' रेटिंग

  • FY24-26E के लिए gRevlimid का योगदान अनुमान से ज्यादा

  • कोर जेनेरिक बिजनेस में मार्जिन में गिरावट का ट्रेंड

  • पहला बड़े बायोसिमिलर की मंजूरी CY27E में अनुमानित

भारत पेट्रोलियम पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 560 रुपये से बढ़ाकर 655 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • 3Q और 9M परफॉर्मेंस के चलते FY24 में EBITDA अनुमान में 18% की बढ़ोतरी

  • शेयर परफॉर्मेंस बेहतर होगी

  • क्रूड की कीमतें रेंज में रहने के चलते OMC मार्जिन आउटलुक में सुधार

  • कोच्चि पेटकेम प्रोजेक्ट, बीना इंटिग्रेशन GRMs में मदद करेंगे

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 380 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'NEUTRAL' रेटिंग

  • H1FY25 में रिविगो के लिए EBITDA ब्रेकईवन का अनुमान

  • B2C के EV सेगमेंट में शिफ्ट करने के चलते B2B सेगमेंट में रिकवरी दिख रही

  • FY26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT अनुमान 1%/3%/11%

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.35% चढ़कर 38,467 पर बंद

  • S&P 0.06% फिसलकर 4,925 पर बंद

  • नैस्डेक 0.76% टूटकर 15,510 पर बंद

अधिकतर एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.39 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.03% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.57% चढ़कर $82.87/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.03% फिसलकर $77.80/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा
4 FIIs ने 2,089 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जुलाई में GST कलेक्शन ₹1.82 लाख करोड़ रहा
5 FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी