एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने हैदराबाद से अयोध्या के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट सेवा शुरू की.
कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, 'हम अयोध्या और पाकयोंग पर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं. हम आने वाले समय में दूसरे रूट पर भी अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा सकते हैं'.
Source: Press release
मार्च सर्विसेज PMI 61.2 पर
मार्च में सर्विसेज PMI 61.2 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर थी
मार्च में कंपोजिट PMI 61.8 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर थी
KEC इंटरनेशनल शेयर गुरुवार को 837.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयर इंट्राडे में 14.87% से ज्यादा चढ़कर इस ऊंचाई पर पहुंचा है.
कंपनी शेयरों में ये उछाल कई बड़े ऑर्डर मिलने के बाद आया है.
कंपनी को सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन और केबल कैटेगरी में कुल 816 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले.
फिलहाल, ये 13.9% चढ़कर 830 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयर चढ़े
अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. अदाणी पावर में सबसे ज्यादा 2.67% की तेजी है. अदाणी ग्रीन भी 1.65% चढ़कर कारोबार कर रहा है. अदाणी टोटल और अदाणी एनर्जी में भी 1% से ज्यादा की बढ़त है.
इस बीच, ग्रुप का ओवरऑल मार्केट कैप 16.9 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. इंट्राडे में मार्केट कैप में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स 2 साल के उच्चतम स्तर पर
डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर गुरुवार को 5.69% चढ़कर 4,715 पर पहुंच गया, जो कि शेयर का 2 साल का उच्चतम स्तर है.
शेयरों में ये तेजी ब्रोकरेज की कंपनी पर राय के बाद आई है. ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) की रिपोर्ट के मुताबिक,
3,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग
Q4FY24 में 19.9% YoY ग्रोथ का अनुमान
5-ईयर CAGR में रेवेन्यू/स्टोर में 3.4% बढ़ोतरी का अनुमान
प्रोडक्ट मिक्स, नए स्टोर आने से रेवेन्यू/वर्गफीट पर असर पड़ने का अनुमान
मौजूदा वैल्यूएशन पर चिंता
Source: NSE
HDFC बैंक 2 महीने के उच्चतम स्तर पर
HDFC बैंक शेयर गुरुवार को 1,526.35 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये उछाल Q4 बिजनेस अपडेट के बाद आया है.
ग्रॉस एडवांस 1.6% (QoQ) बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये
डिपॉजिट 7.5% (QoQ) बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये
CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% (QoQ)
रिटेल डिपॉजिट 6.9% (QoQ) बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये
होलसेल डिपॉजिट 10.9% (QoQ) बढ़कर 38 हजार करोड़ रुपये
शेयर फिलहाल, 2.35% चढ़कर 1,517.20 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी ऑटो इंडेक्स गुरुवार को 21,687.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
इंट्राडे में इंडेक्स 0.61% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.
फिलहाल, ये 0.45% चढ़कर 21,652.10 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
निफ्टी मेटल रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी मेटल इंडेक्स गुरुवार को 8,813.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
इंट्राडे में इंडेक्स 1.4% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.
फिलहाल, ये 1.16% चढ़कर 8,791.80 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
बाजार में मजबूती
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.65% चढ़कर 74,374 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.
सेंसेक्स ने 74,501.73 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
Source: BSE
निफ्टी 0.65% चढ़कर 22,581 पर कारोबार कर रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.
इस बीच निफ्टी ने 22,619 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
Source: NSE
Source: NSE
सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा 1.37% की तेजी है. निफ्टी FMCG 1.06% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी IT में 1.02%, निफ्टी ऑटो में 0.94%, निफ्टी बैंक में 0.82% की बढ़त है. निफ्टी रियल्टी में सबसे कम 0.11% की तेजी है.
Source: NSE
प्री-ओपन में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में शानदार तेजी नजर आ रही है.
सेंसेक्स 0.73% या 537 अंक चढ़कर 74,413.82 पर पहुंचा. ये सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड हाई है.
निफ्टी 0.7% या 157 अंक चढ़कर 22,592.10 पर पहुंचा. ये निफ्टी का नया रिकॉर्ड हाई है.
Source: Exchanges
रुपया सपाट होकर खुला
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.43 रुपये पर खुला.
Source: Bloomberg
Q4FY24 के लिए सीमेंट शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की राय
लार्ज कैप में अल्ट्राटेक सीमेंट, मिड कैप में डालमिया भारत, JK सीमेंट पर प्रिफरेंस
आय अनुमान में कमी से प्राइस करेक्शन का अनुमान
Q4 में कवरेज यूनिवर्स में 10% YoY ग्रोथ का अनुमान
कवरेज यूनिवर्स में ब्लेंडेड रियलाइजेशन में 3% YoY गिरावट का अनुमान
FY24-26 के लिए सीमेंट डिमांड में 7% CAGR बढ़ोतरी का अनुमान
FY25/FY26 में क्लिंकर यूटिलाइजेशन में 80%/81% बढ़ोतरी का अनुमान
फेडरल बैंक पर सिटी की राय
135 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग
फेडरल बैंक ग्रोथ आंकड़े अनुमान के मुताबिक
क्रेडिट ग्रोथ: होलसेल ग्रोथ 15%, रिटेल ग्रोथ 25%
डिपॉजिट ग्रोथ 18.4%, अनुमान से ~2% ज्यादा
NIM के रास्ते पर फोकस, QoQ आधार पर बढ़ोतरी का अनुमान
भत्ते में बदलाव से आय पर असर
AIF 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार
क्लास 8 ट्रक पर मॉर्गन स्टेनली की राय
मार्च में क्लास 8 ट्रक के ऑर्डर 17.3 हजार (-9% YoY, -38% MoM) रहे, जो कि अनुमान से कम है
क्लास 8 ट्रक ऑर्डर में मासिक आधार पर उतार-चढ़ाव का अनुमान
PMI, मजबूत FY24 गाइड, FY24 प्री-बाय इफेक्ट में भरोसा बढ़ने पर ट्रक स्टॉक बढ़े
एक महीने के ऑर्डर से शेयरों का नैरेटिव नहीं बदलने वाला
ढुलाई का बाजार और बड़े फ्लीट ऑपरेटर्स में सुधार देखना बाकी
मार्च में क्लास 5-7 ऑर्डर 24.2 हजार यूनिट (18% YoY, 27% MoM)
क्लास 8 बैकलॉग में 9 हजार की गिरावट के साथ कुल गिरावट 166 हजार
एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर सिटी की राय
3,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग
Q4FY24 में 19.9% YoY ग्रोथ का अनुमान
5-ईयर CAGR में रेवेन्यू/स्टोर में 3.4% बढ़ोतरी का अनुमान
प्रोडक्ट मिक्स, नए स्टोर आने से रेवेन्यू/वर्गफीट पर असर पड़ने का अनुमान
मौजूदा वैल्यूएशन पर चिंता
RBL बैंक पर सिटी की राय
257 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'SELL' रेटिंग बरकरार
रिटेल की वजह से एडवांसेज ग्रोथ अनुमान के मुताबिक
होलसेल एडवांस 7% YoY ग्रोथ के साथ पिछड़ गया
डिपॉजिट ग्रोथ तेज और LDR में गिरावट
क्रेडिट कॉस्ट में बढ़त, ROA करीब 1% होने का अनुमान
Quarterly Updates: HDFC बैंक
ग्रॉस एडवांस 1.6% (QoQ) बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये
डिपॉजिट 7.5% (QoQ) बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये
CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% (QoQ)
रिटेल डिपॉजिट 6.9% (QoQ) बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये
होलसेल डिपॉजिट 10.9% (QoQ) बढ़कर 38 हजार करोड़ रुपये
175 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार
मीडियम टर्म में मार्जिन में GMV का 7-8% बढ़ोतरी का अनुमान
हाउसहोल्ड बजट मासिक आधार पर खरीदारी से टॉप-अप पर शिफ्ट होने का अनुमान
25-30% CAGR के साथ 2030 तक क्विक कॉमर्स $25 बिलियन होने का अनुमान
इंडिया गैस पर सिटी की राय
सरकार का गैस आधारित पावर प्लांट ऑपरेट करने के लिए पावर जेनकोस को अनिवार्य करने पर विचार
11MFY24 में सभी इंडियन PLFs का औसत लगभग 14% पर
बढ़ते PLF लेवल से गर्मियों में गैस की डिमांड बढ़ेगी
शॉर्ट टर्म में डिमांड में 20 mmscmd की बढ़ोतरी का अनुमान
शॉर्ट टर्म बेनेफिट: GAIL, PLNG, GSPL; GAIL को प्रिफरेंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $2,300/आउंस के पार निकला
स्पॉट गोल्ड $2,302.58/आउंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
गोल्ड फ्यूचर्स $2,322.25/आउंस के रिकॉर्ड भाव पर पहुंचा
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद सोने में तेजी आई
जेरोम पॉवेल ने इस साल ब्याज दरों में कमी के संकेत दिए
डॉलर की कमजोरी से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला
एशियाई बाजार में मजबूती
Source: NDTV Profit
अमेरिकी बाजार में मिक्स कारोबार
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए
डाओ जोंस 0.11% फिसलकर 39,127 पर बंद
S&P 0.11% चढ़कर 5,211 पर बंद
नैस्डेक 0.23% चढ़कर 16,277 पर बंद
इन शेयर्स पर रखें नजर
Axis Bank: CCI ने कंपनी द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 1,612 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है.
KEC International: कंपनी को अलग-अलग बिजनेसेज से करीब 816 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
L&T Finance Holdings: चौथे क्वार्टर में कंपनी रिटेल लोन बुक 80,010 करो़ड़ रुपये पर है, ये सालाना आधार पर 31% की तेजी है. जबकि रिटेल डिस्बर्समेंट्स 15,030 करोड़ रुपये हैं, जो 33% (YoY) की तेजी है.
Brigade Enterprises: कंपनी ने यूनाइटेड ऑक्सीजन के साथ ग्रेड ए ऑफिस स्पेस डेवलप करने के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया है, जिसमें 3 लाख स्कवायर फीट का लीज एरिया शामिल है, इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 340 करोड़ रुपये के आसपास है.
Vodafone Idea: 6 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें प्रिफरेंशियल बेसिस पर कंवर्टिबल शेयर्स या/और इक्विटी के इश्यूएंस प्रोपोजल पर विचार किया जाएगा.
Vedanta: वेदांता एल्युमीनियम ने अपनी एल्युमिना रिफाइनिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर 3.5 मिलियन टन सालाना कर लिया है.