बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, निफ्टी 22,400 के करीब; तेल चढ़ा, IT पर रहा दबाव

सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 20,440.90 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन

फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डाउन होने की खबर है.

Source: NDTV

IIFL फाइनेंस ने RBI के कदम पर दी प्रतिक्रिया

  • कंपनी ने कहा कि वो RBI की चिंताओं को लेकर सुधार करेगी.

  • कंपनी जल्द से जल्द नियमों का पालन करेगी.

Source: IIFL Finance exchange filing

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लाएगी IPO

  • गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस को SEBI से IPO के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है.

  • IPO में 1,250 करोड़ रुपये के शेयर का फ्रैश इश्यू और 10.9 करोड़ रुपये की इक्विटी शामिल है.

Source: Press Release

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में होगा मर्जर

  • RBI ने मर्जर को मंजूरी दी.

  • मर्जर 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा.

  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सभी ब्रांच AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे.

Source: RBI release

SBI ने SC से इलेक्टोरल बॉन्ड्स मामले में डेडलाइन बढ़ाने को कहा

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट को चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड्स के बारे में जानकारी देने की डिटेल्स को डेडलाइन को 30 जून तक बढ़ाने की अपील की.

  • सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड्स स्कीम को खत्म करने का आदेश दिया था.

  • इसके अलावा SC ने 6 मार्च तक इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देने को कहा था.

Source: NDTV

RBI कराएगा IIFL फाइनेंस का स्पेशल ऑडिट

  • स्पेशल ऑडिट और RBI जांच में सभी चिंताएं दूर होने के बाद सभी प्रतिबंध हटाए जाएंगे

  • ये सुधार RBI की संतुष्टि के लिए होना चाहिए

Source: RBI statement

AI एडवायजरी पर IT मंत्री अश्विनी वैष्णव

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,

  • ये एक एडवायजरी है, कोई रेगुलेटरी फ्रेमवर्क नहीं

  • ये केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए है

  • ये उन स्टार्टअप्स के लिए नहीं है, जो हेल्थकेयर/एग्रीकल्चर में AI इंटिग्रेशन पर काम कर रहे हैं

Source: Press briefing

RBI ने IIFL फाइनेंस के साथ सही कदम उठाने के लिए संपर्क किया था

RBI ने IIFL फाइनेंस के सीनियर मैनेजमेंट, स्टैचुअरी ऑडिटर्स के साथ सुधार को लेकर संपर्क किया था

इस पर मैनेजमेंट की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया

Source: RBI statement

Also Read: IIFL फाइनेंस पर RBI की सख्ती! गोल्ड लोन बांटने पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

FIIs ने की 564 करोड़ रुपये की बिकवाली

सोमवार को FIIs ने 564 करोड़ रुपये की बिकवाली की

वहीं, DIIs ने 3,543 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

RBI ने IIFL फाइनेंस को गोल्ड लोन बांटने पर लगाई रोक

  • RBI ने IIFL फाइनेंस पर तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन बांटने पर रोक लगाई

  • IIFL फाइनेंस पर किसी भी प्रकार के गोल्ड लोन असाइन करने/ सिक्योरिटाइज करने/ बेचने पर भी रोक लगाई गई है

  • कंपनी बाकी तरह के लोन देना जारी रख सकती है

  • सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते गोल्ड लोन पर रोक लगाई

  • लोन टू वैल्यू रेश्यो में रिजर्व बैंक ने गड़बड़ी पाई

Source: RBI statement

टेलीकॉम फ्रॉड रोकेगा 'चक्षु'

  • टेलीकॉम फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'चक्षु'

  • पोर्टल का लिंक 'https://sancharsaathi.gov.in/sfc'

  • लोग संदेहजनक फ्रॉड कम्यूनिकेशंस को लिंक पर रिपोर्ट कर पाएंगे

  • कॉल, SMS, व्हाट्सऐप के जरिए आने वाली फ्रॉड कॉल्स रिपोर्ट कर सकेंगे

Source: Department of Telecom

ब्लेंडिंग के लिए कोयले के इंपोर्ट को ऊर्जा मंत्रालय की मंजूरी

  • ब्लेंडिंग के लिए कोयले के इंपोर्ट को ऊर्जा मंत्रालय ने मंजूरी दी

  • ये मंजूरी जून 2024 तक जारी रहेगी

  • मार्च 2024 तक केंद्र ने इंपोर्ट किए गए कोयले के 6% हिस्से को ब्लेंडिंग के लिए मंजूरी दी थी

  • मंत्रालय ने कहा कि लॉजिस्टिक्स की समस्या से घरेलू कोयले की सप्लाई पर असर पड़ेगा

Source: Ministry of Power

टाटा मोटर्स का होगा डीमर्जर

  • टाटा मोटर्स अपने कारोबार को दो लिस्टेड कंपनियों में बांटेगी

  • कारोबार को कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में बांटने को मंजूरी

  • कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स की दोनों ही लिस्टेड कंपनियों में बराबर की शेयरहोल्डिंग बनी रहेगी

  • पैसेंजर व्हीकल यूनिट में PV, EV, JLR शामिल होंगे

  • डीमर्जर को मंजूरी मिलने में 12-15 महीने का वक्त और लगेगा

  • डीमर्जर का स्टाफ, ग्राहकों और कामकाज पर कोई असर नहीं होगा

Source: Exchange filing

Also Read: Tata Motors Demerger: कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी कंपनी

दुनिया के डिजिटल ट्रांजैक्शंस में भारत की 46% हिस्सेदारी: शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने डिजिटल पेमेंट्स अवेयरनेस वीक 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा,

  • FY13 में 162 करोड़ रुपये का रिटेल डिजिटल ट्रांजैक्शन FY24 के लिए फरवरी तक 14,726 करोड़ रुपये हो गया

  • दुनिया के डिजिटल ट्रांजैक्शंस में भारत की 46% हिस्सेदारी

  • UPI अब तक का सबसे चर्चित सिस्टम बन गया है

  • 2023 में UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट्स का शेयर बढ़कर 80% हो गया

  • CY17 में UPI के जरिए 43 करोड़ ट्रांजैक्शंस हुए थे, जो CY23 में बढ़कर 11 हजार करोड़ हो गए

Source: Digital Payments Awareness Week 2024 inaugural event

बाजार सपाट होकर बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.09% या 66 अंक चढ़कर 73,872 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.12% या 27 अंक चढ़कर 22,406 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: NSE

NTPC से ऑर्डर मिलने पर BHEL की सफाई

  • कंपनी को NTPC की तरफ से कोई ऑर्डर नहीं मिला है

  • BHEL ने NTPC ऑर्डर को लेकर BSE को जानकारी दी है

  • कंपनी को NTPC से फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं मिला

  • हमने 21 दिसंबर 2023 को टेंडर के लिए बोली लगाई थी

  • इस टेंडर में कंपनी बोली लगाने वाली इकलौती बिडर थी

  • इकलौता बिडर होना, ऑर्डर मिलने की गारंटी नहीं होती

Source: Exchange filing

IPO अपडेट (दोपहर 2:30 बजे)

मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 86.42 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 85.24 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन 184.79 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 44.93 गुना

RK स्वामी (सब्सक्रिप्शन का पहला दिन)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.25 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 1.28 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 5.12 गुना

डंजो (Dunzo) के संभावित सस्पेंशन पर NCLT की चेतावनी

  • भुगतान नहीं चुकाने पर बेटरप्लेस सेफ्टी सॉल्यूशंस ने कंपनी पर किया था केस

  • बेटरप्लेस सेफ्टी ने डंजों के संभावित अपव्यय पर चिंता जाहिर की

  • बेटरप्लेस ने NCLT ने कहा कि डंजो ने कई नोटिस के बावजूद कोई उत्तर नहीं दिया

  • NCLT ने केस की अगली सुनवाई 1 अप्रैल की रखी है

Source: NCLT proceedings

CIE ऑटोमोटिव 1 महीने के उच्चतम स्तर पर

CIE ऑटोमोटिव शेयर में सोमवार को बड़े सौदे में 1% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

इंट्राडे में 2 बड़े सौदों में 39.2 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ. ये सौदा 441-441.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

इंट्राडे में शेयर 3.17% चढ़ा, जो कि 5 फरवरी के बाद सबसे बड़ा उछाल है.

फिलहाल, ये 1.64% चढ़कर 455 पर कारोबार कर रहा है. बीते 12 महीने में शेयर में 8.77% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 11 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 40.90 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 9 एनालिस्ट में 6 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 14.4% अपसाइड का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

टाटा स्टील, JSW स्टील पर CLSA की राय

CLSA ने भारत के स्टील सेक्टर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. CLSA के मुताबिक, घरेलू आधार पर मुनाफे का बड़ा हिस्सा मिल्स से निकलकर खनन करने वालों पर शिफ्ट हो रहा है, फैलाव का असर वैल्यूएशन पर नहीं पड़ रहा है और चीन हमेशा की तरह एक बड़ा रिस्क बना हुआ है.

रिसर्च फर्म ने टाटा स्टील और JSW स्टील, दोनों के लिए ही SELL रेटिंग दी है. रिसर्च फर्म ने कहा है कमजोर फैलाव का असर मार्जिन पर पड़ेगा, जिसके चलते शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड की गई है. फर्म ने कहा, 'अगले दो साल के कैपिसिटी एक्सपेंशन की मदद से दोनों कंपनियों के लिए वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत है'.

FY24-26CL के लिए CLSA ने दोनों कंपनियों के लिए EBITDA -6% से +5% की कवरेज में रखा है. टाटा स्टील के टारगेट प्राइस 145 रुपये से घटाकर 135 रुपये और JSW स्टील के लिए टारगेट प्राइस 810 रुपये से घटाकर 730 रुपये कर दिया है.

PM मोदी ने 56,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना का आदिलाबाद में कुल 56,000 करोड़ रुपये की लागत के विकास के कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया.

इनमें पावर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स, रिन्युएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट्स, रेल और सड़क के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

Source: PIB

संचार साथी पोर्टल पर 'CHAKSHU' की शुरुआत

टेलीकॉम नेटवर्क पर जो फर्जी कॉल्स आती हैं, उस पर कैसे लगाम लगाई जाए, इसे लेकर सरकार संचार साथी पोर्टल पर 'CHAKSHU' की शुरुआत करेगी.

दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को आवंटित किए 7,195 करोड़ रुपये

दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7,195 करोड़ रुपये आवंटित किए.

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बसों के लिए 510 करोड़ रुपये, महिलाओं के बस में मुफ्त सफर के लिए 340 करोड़ रुपये और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 5,702 करोड़ रुपये आवंटित किए.

Source: NDTV

महिंद्रा फाइनेंशियल- फरवरी बिजनेस अपडेट

  • डिस्बर्समेंट 13% YoY बढ़कर 4,730 करोड़ रुपये

  • कलेक्शन क्षमता 97% पर

Source: Exchange filing

IPO अपडेट

मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 47.19 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 17.45 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 122.27 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 32.01 गुना

(सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, समय दोपहर: 12:36 बजे)

Source: BSE

RK स्वामी

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.78 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.78 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 3.22 गुना

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, समय दोपहर: 12:39 बजे)

Source: BSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.09% चढ़कर 73,874 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.14% चढ़कर 22,410 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.52% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी IT भी 0.58% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG में 0.36% की सुस्ती है. हालांकि निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.59%, निफ्टी फार्मा में 1.09% की तेजी है.

सुला वाइनयार्ड्स का नासिक एयरपोर्ट पर टेस्टिंग रूम व बॉटल शॉप

सुला वाइनयार्ड्स Q1FY25 में नासिक एयरपोर्ट के पास पहला टेस्टिंग रूम व बॉटल शॉप लगाया

कंपनी 2024 में अब तक 10,500 टन का वाइन ग्रेप का बाग लगाया

Source: Exchange filing

डेल्हिवरी में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

  • डेल्हिवरी में बड़े सौदे में 19.4 लाख यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 459.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

भारत पर मूडीज की राय

  • 2024 के लिए GDP अनुमान को 6.1% से बढ़ाकर 6.8% किया

  • G20 देशों में भारत सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी

  • अगले कुछ महीने के लिए RBI ब्याज दरों को होल्ड पर रख सकता है

  • मजबूत ग्रोथ और महंगाई में स्थिरता के चलते ब्याज दरें होल्ड पर रह सकती हैं

  • 2025 के लिए GDP ग्रोथ 6.4% का अनुमान

  • चुनाव के बाद इंफ्रा पर जोर जारी रहेगा और पॉलिसी भी जारी रहने का अनुमान

AI प्लेटफॉर्म्स को MietY की एडवायजरी

AI प्लेटफॉर्म्स को MietY ने एडवायजरी जारी की.

MeitY ने कहा,

  • प्लेटफॉर्म्स को अंडर- टेस्टिंग/अविश्वसनीय AI मॉडल के इस्तेमाल की मंजूरी लेनी होगी

  • ये मॉडल आउटपुट जेनरेटेड पर अविश्वसनीयता की लेबलिंग के साथ डिप्लॉय किए जाएंगे

  • प्लेटफॉर्म्स को तय करना होगा कि उनके AI मॉडल/LLM किसी भी तरह के भेदभाव या पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हैं

  • 16 मार्च तक सभी प्लेटफॉर्म्स को इस पर स्टेटस रिपोर्ट जारी करनी होगी

Source: Advisory seen by NDTV Profit

Also Read: अंडर-टेस्टिंग AI मॉडल्स के इस्तेमाल के लिए भी लेनी होगी इजाजत, एडवायजरी जारी

BHEL शेयर 12 साल के उच्चतम स्तर पर

पेटीएम में 3% की गिरावट

Source: NSE

अदाणी पोर्ट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अदाणी पोर्ट्स का शेयर सोमवार को 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 1.36% चढ़कर 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

कंपनी शेयरों में ये उछाल फरवरी बिजनेस अपडेट के बाद आया है. कंपनी का कार्गो वॉल्यूम 33% YoY बढ़कर 35.4 MMT तक पहुंच गया.

अदाणी पोर्ट्स - फरवरी बिजनेस अपडेट

  • कार्गो वॉल्यूम 33% YoY बढ़कर 35.4 MMT

  • FY24 के अंत तक 400 MMT के आंकड़े को पार करने का अनुमान

  • धारमा पोर्ट ने मासिक आधार पर सबसे ज्यादा 4.22 MMT का रिकॉर्ड बनाया

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 21 एनालिस्ट में 19 ने कंपनी शेयर खरीदने और 2 ने होल्ड की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 0.9% अपसाइड का है.

Source: NSE

NTPC शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

NTPC शेयर सोमवार को 354 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो कि शेयर का रिकॉर्ड हाई है.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 3.58% चढ़कर 354 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है.

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी सोमवार को 30,023 करोड़ रुपये के NTPC प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे.

कंपनी ने 800 MW के दो पावर प्लांट में कुल 17,195.31 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. ये पावर प्लांट सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है.

बीते 12 महीने में शेयर में 101% का उछाल आ चुका है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 0.53 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक् 66.08 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 23 एनालिस्ट में 20 ने कंपनी शेयर खरीदने और 3 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 2.1% अपसाइड का है.

फिलहाल, शेयर 2.85% चढ़कर 351.50 के भाव पर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी ऑटो इंडेक्स सोमवार को 21,040.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 0.47% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा है.

फिलहाल, ये 0.01% चढ़कर 20,944.40 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार, निफ्टी नई ऊंचाई पर

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी ने इस दौरान नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

इंट्राडे में निफ्टी 22,440.90 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

Source: NSE

सेंसेक्स 0.13% चढ़कर 73,899 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: BSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी एनर्जी में सबसे ज्यादा 1.07% की तेजी है. वहीं, निफ्टी फार्मा भी 0.68% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी भी 0.33% चढ़ा है. हालांकि, निफ्टी मीडिया में 1.12% और निफ्टी FMCG में 0.54% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.13% या 97 अंक चढ़कर 72,903 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.11% या 25 अंक चढ़कर 22,403.50 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 82.85 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 82.91 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी पोर्ट्स - फरवरी बिजनेस अपडेट

  • कार्गो वॉल्यूम 33% YoY बढ़कर 35.4 MMT

  • FY24 के अंत तक 400 MMT के आंकड़े को पार करने का अनुमान

  • धामरा पोर्ट ने मासिक आधार पर सबसे ज्यादा 4.22 MMT का रिकॉर्ड बनाया

Source: Exchange filing

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • 2,100 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

  • 18-20% की डिपॉजिट ग्रोथ के साथ लोन ग्रोथ में ~10% की कमी का अनुमान

  • चुनाव के आधार पर लोन ग्रोथ से EPS पर पड़ने वाला प्रभाव कम

HDFC बैंक पर HSBC की राय

  • 1,750 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 18-20% इंक्रिमेंटल डिपॉजिट मार्केट शेयर की बढ़ोतरी

  • CASA व रिटेल के जरिए डिपॉजिट ग्रोथ में आ रही तेजी

  • लोन ग्रोथ गाइडेंस में कमी उत्प्रेरक बन सकती है

  • FY24-27e के लिए मौजूदा लेवल से रिटर्न्स में 15-29% की बढ़ोतरी का अनुमान

HAL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 3,129 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • कंपनी को 5,250 करोड़ रुपये का एयरो इंजन कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • HAL के Koraput डिवीजन में एयरो इंजन का निर्माण किया जाएगा

  • भारतीय वायु सेना से MiG-29 एयरक्राफ्ट के काम करने पर स्थिरता

सुर्खियों वाले शेयर

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: BSE ने S&P BSE इंडेक्स में बदलाव की घोषणा की, इसे लॉर्जकैप फंड में शामिल किया.

  • एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक ने पैसे जुटाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा है.

  • इंफो एज: गूगल ने प्ले स्टोर पर 99Acres, Naukri ऐप्स को फिर से जगह दे दी है. शुक्रवार को गूगल ने इन ऐप्स को हटा दिया है. माना जा रहा है कि गूगल ने सरकार के दखल के बाद ऐसा किया है.

  • पेटीएम: वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर PMLA के तहत नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है

  • जी एंटरटेनमेंट: दिल्ली की कोर्ट ने ब्लूमबर्ग को जी एंटरटेनमेंट से जुड़ा आर्टिकल हटाने को कहा. जी एंटरटेनमेंट ने अर्जी दी थी कि 21 फरवरी को छपा आर्टिकल तथ्यात्मक तौर पर गलत है. इस खबर में कहा गया था कि सेबी को कंपनी के खाते में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के हेरफेर का पता चला है.

भारतीय ऑटो सेक्टर पर सिटी की राय

  • मारुति टॉप सेक्टर पिक, इंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज पर प्रिफरेंस, जो अधिकतर 2-व्हीलर OEMs को सप्लाई करता है

  • पैसेंजर व्हीकल में डिमांड मोमेंटम रहने का अनुमान, मारुति/महिंद्रा एंड महिंद्रा/टाटा मोटर्स में सालाना आधार पर 15%/40%/20% का अनुमान

  • MHCV व ट्रैक्टर्स में कमजोर डिमांड जारी, सालाना आधार पर वॉल्यूम में गिरावट

  • अशोक लेलैंड/टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स में घरेलू आधार पर 6%/4% की गिरावट

  • 2-व्हीलर OEMs: मजबूत डिमांड ग्रोथ, वॉल्यूम में 34% की बढ़त, एक्सपोर्ट में तेजी, EVs में सालाना आधार पर 16% की तेजी

  • TVS/बजाज ऑटो/हीरो मोटोकॉर्प/आयशर मोटर्स में सालाना आधार पर 34%/25%/19%/6% की बढ़ोतरी

शैले होटल्स पर एमके की राय

  • टारगेट प्राइस 825 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये के साथ ADD रेटिंग बरकरार

  • 'कोर्टयार्ड' के अधिग्रहण से शैले को NCR मार्केट में आने का मौका मिला

  • सुधार में धीमी गति से रिस्क का अनुमान

  • FY26E तक रेवेन्यू/EBITDA 86.7 करोड़/35.2 करोड़ रुपये का अनुमान

  • Q4FY24 में ARR में बढ़ोतरी का अनुमान

  • ARR में मौजूदा स्तरों से बढ़ोतरी होने का अनुमान

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी पर सिटी की राय

  • 560 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग

  • बिजनेस में मौजूदा उतार-चढ़ाव से मौजूदा वैल्यूएशन पर प्रभाव नहीं

  • नए इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में बढ़ते कंपिटीशन से मार्केट शेयर में कमी आने का अनुमान

  • रेगुलेटरी इश्यू एक बड़ा रिस्क

टेलीकॉम सेक्टर पर सिटी की राय

  • 320 रुपये टारगेट प्राइस के साथ इंडस टावर्स के लिए शॉर्ट टर्म पॉजिटिव

  • 1,305 रुपये टारगेट प्राइस के साथ भारती एयरटेल के लिए मीडियम टर्म में पॉजिटिव

  • टैरिफ में बढ़ोतरी से मार्च 2025 तक भारती एयरटेल का ARPU 300 रुपये तक जाने का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म में इंडस टावर्स में मुनाफे का अनुमान

  • 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने के लिए वोडाफोन आइडिया की ओर से स्पष्ट टाइमलाइन दिए जाने से भरोसा बढ़ा

  • वोडाफोन आइडिया के लिए शॉर्ट टर्म में रिस्क/रिवॉर्ड का अनुमान

अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजारों में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.23% चढ़कर 39,087.38 पर बंद

  • S&P 0.8% चढ़कर 5,137.08 पर बंद

  • नैस्डेक 1.14% चढ़कर 16,274.94 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.82 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.19% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% चढ़कर $83.73/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.13% चढ़कर $80.07/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
2 Tolins Tyres IPO: प्राइस बैंड 215-226 रुपये तय, 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू
3 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
4 FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
5 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द