बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 19,500 के पार; मेटल, IT, मीडिया चढ़े

सेंसेक्स 0.37% या 241 अंक चढ़कर 65,628 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी प्राइवेट के राइट्स इश्यू में 550 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

  • हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी प्राइवेट के राइट्स इश्यू में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

  • एथर एनर्जी प्राइवेट हीरो मोटोकॉर्प की मौजूदा एसोसिएट कंपनी है.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 3,367 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 3,367.7 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,563.5 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

टाटा मोटर्स ने ESOP स्कीम के तहत कर्मचारियों को 4.55 लाख शेयरों के आवंटन को दी मंजूरी

शेयरों को 2 रुपये/ शेयर की फेस वैल्यू, 345 रुपये/ शेयर की एक्सरसाइज प्राइस पर आवंटित किया जाएगा.

Source: Exchange filing

यस बैंक ने JC फ्लावर्स ARC द्वारा कुछ वित्तीय एसेट्स के सेटलमेंट पर जारी की सफाई

  • यस बैंक ने कहा कि JC फ्लावर्स ARC को लोन पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद, बैंक की सेटलमेंट या बातचीत में कोई भूमिका नहीं रही.

  • बैंक के मुताबिक, JC फ्लावर्स ARC लिमिटेड के साथ संबंध केवल 9.9% की मौजूदा शेयरहोल्डिंग तक सीमित है.

Source: Exchange filing

RBI ने बैंक द्वारा मंजूर क्रेडिट लाइन्स से UPI लिंक करने की दी इजाजत

  • शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक द्वारा मंजूर किसी क्रेडिट लाइन को UPI सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए ट्रांजैक्शन की इजाजत मिलेगी.

  • ऐसे ट्रांजैक्शन्स को सिर्फ ग्राहक की पहले मंजूरी लेने के बाद ही किया जा सकेगा.

  • बैंकों के लिए क्रेडिट लाइन्स के लिए नियम और शर्तें तय करना जरूरी होगा. इसमें क्रेडिट लिमिट, क्रेडिट की अवधि, ब्याज दर शामिल होंगे.

Source: RBI circular

CBDCs सीमा पार से भुगतान करने को ज्यादा सस्ता बनाता है: शक्तिकांता दास

  • RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि CBDCs सीमा पार से भुगतान करने को ज्यादा तेज और सस्ता बनाता है.

  • दास ने कहा कि भारत ने अपना CBDC का पायलट शुरू किया है और हम इसे ज्यादा बैंकों, शहरों और यूज-केसेज पर पहुंचा रहे हैं.

Source: Grand Finale of G20 TechSprint, Mumbai

UPI भारत में डिजिटल भुगतान की रीढ़ की हड्डी: शक्तिकांता दास

  • RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि UPI भारत में डिजिटल भुगतान की रीढ़ की हड्डी है.

  • दास ने कहा कि UPI गेमचेंजर रहा है.

  • RBI गवर्नर ने बताया कि हमने अगस्त 2023 में 10 बिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन के नए कीर्तिमान को हासिल किया है.

  • शक्तिकांता दास के मुताबिक, UPI भारत में फिनटेक इनोवेशन की लहर का जरिया रहा है.

Source: Grand Finale of G20 TechSprint, Mumbai

इनोवेशन बदलाव का जरिया: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

  • RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि इनोवेशन केवल एक कॉन्सेप्ट नहीं है, बल्कि बदलाव का जरिया है.

  • शक्तिकांता दास ने कहा कि मजबूत स्टार्टअप और पेमेंट्स सिस्टम के जरिए भारत की इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता दिखती है.

  • उन्होंने कहा कि भारत इस बात पर फोकस कर रहा है कि टेक्नोलॉजी को कैसे फर्क खत्म करने और वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Source: Grand Finale of G20 TechSprint, Mumbai

टाटा स्टील ने ब्रिटेन के प्लांट के लिए फंड जुटाने की रिपोर्ट पर दी सफाई

  • टाटा स्टील ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार, दूसरे हितधारकों के साथ बातचीत जारी है.

  • कंपनी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसमें SEBI के नियमों के तहत डिस्कलोजर की जरूरत हो.

Source: Exchange filing

शिक्षा मंत्रालय और मेटा की 3-साल की पार्टनरशिप

डिजिटल स्किलिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने जीरो ग्राउंड पर डिजिटल स्किलिंग के लिए 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया.

इसमें मेटा और NIESBUD, AICTE व CBSE के बीच 3 LOI साइन किए गए.

Source: PIB

बॉम्बे डाइंग का एक्सिस बैंक के साथ विवाद पूरा

बॉम्बे डाइंग ने 149 करोड़ रुपये में एक्सिस बैंक के साथ विवाद खत्म किया.

बॉम्बे डाइंग ने 149 करोड़ रुपये में एक्सिस बैंक को 11,541 वर्ग मीटर जमीन दी.

Source: Exchange filing

ऑयल इंडिया का नॉर्थ ईस्टर्न JV में 1,738 करोड़ का निवेश

ऑयल इंडिया ने नॉर्थ ईस्ट गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी (NEGDC) में 1,738 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Alert: NEGDC ऑयल इंडिया और असम गैस कंपनी का जॉइंट वेंचर है. इसमें ऑयल इंडिया की 49% और असम गैस कंपनी की 51% हिस्सेदारी है.

Source: Exchange filing

BHEL को मिला 2,800 MW का ऑर्डर

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स को दीबांग मल्टीपर्पस प्रोजेक्ट के लिए 2,880 MW के हाइड्रोपावर ऑर्डर मिले.

Source: Exchange filing

JSW स्टील सितंबर में बढ़ाएगी फ्लैट स्टील की कीमतें

JSW स्टील ने हॉट रोल्ड कॉयल लिस्ट की कीमतों में 1,250 रुपये की बढ़ोतरी करके 58,250 रुपये/ टन कर दिया है.

वहीं, उसने कोल्ड रोल्ड कॉयल लिस्ट की कीमतों में 1,250 रुपये का इजाफा करके 64,300 रुपये/ टन कर दिया है.

Source: Steelmint

रुपया 3 पैसे कमजोर

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 82.75 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 82.72 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मजबूती के साथ बाजार बंद 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.37% या 241 अंक चढ़कर 65,628 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.48% या 94 अंक चढ़कर 19,529 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुए बाजार, निफ्टी 19,500 के पार; IT, मेटल, मीडिया चढ़े

KPI ग्रीन एनर्जी को मिला 9 MW सोलर प्रोजेक्ट ऑर्डर

KPI ग्रीन एनर्जी को गुजरात पॉलीफिल्मस प्राइवेट से 9 MW का सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

अदाणी पोर्ट्स में 12.1 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

अदाणी पोर्ट्स में बड़े सौदे में 12.1 लाख यानी 0.06% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 800.9 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

NTPC ने एक बड़ी डील में 17.6 लाख शेयरों का लेन-देन किया

  • 233.65 रुपये/ शेयर पर 0.02 % इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल Q4 तक डेटा सेंटर्स के लिए 23,000 MWh रिन्यूएबल एनर्जी को सोर्स करेगी

  • भारती एयरटेल छह Nxtra डेटा सेंटर्स के लिए Q4 FY24 तक 23,000 MWh रिन्यूएबल एनर्जी को सोर्स करेगी.

  • कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट कंपनियों में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है.

  • प्रोजेक्ट्स से एमिशन में सालाना 16,370 टन कार्बन डाइऑक्साइड की कटौती की जाएगी.

Source: Exchange Filing

यूरोपीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले

आज यूरोपीय बाजार तेजी के साथ खुले हैं.

IRFC को 20% का अपर सर्किट लगा

IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन) को 20% का अपर सर्किट लगा है.

डेल्टा कॉर्प ने एक बड़े सौदे में 25 लाख शेयरों का लेन-देन किया

  • 182.20 रुपये/ शेयर की कीमत पर 0.93% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

निफ्टी इंट्रा डे में वापस 19,500 पर पहुंचा

निफ्टी इंट्रा डे में वापस 19,500 पर पहुंच गया है.

इंटरग्लोब एविएशन ने एयरबस को 10 अतिरिक्त A320 नियो एयक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दिया

  • इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने 10 अतिरिक्त A320 नियो एयक्राफ्ट के लिए ऑर्डर को मंजूरी दी है.

  • ये ऑर्डर 2019 के ऑरिजनल 300 एयरक्राफ्ट ऑर्डर का हिस्सा होगा.

Source: Exchange Filing

इंटरग्लोब एविएशन करीब 30 करोड़ के निवेश से एक पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई शुरू करेगी

  • इंटरग्लोब एविएशन पूर्ण स्वामित्व वाली वित्तीय सेवाओं की इकाई शुरू करेगी.

  • कंपनी एक या ज्यादा किस्तों में 30 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी.

  • अधिग्रहण को 3 सालों के अंदर पूरा किया जाएगा.

  • कंपनी 996 मिलियन डॉलर तक की गारंटी के जरिए एविएशन एसेट्स को फाइनेंस करेगी.

Source: Exchange Filing

कई बड़े सौदों में 398.92 करोड़ रुपये की 0.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • कई बड़े सौदों में 6.13 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • 58.10 रुपये से 66.90 रुपये/ शेयर के प्राइस बैंड पर 0.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • कई बड़े सौदों की कुल वैल्यू 398.92 करोड़ रुपये रही है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने मुंजाल शरद शाह को मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर दोबारा नियुक्त किया

  • पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने मुंजाल शरद शाह को मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर दोबारा नियुक्त किया है.

  • वहीं, कंपनी ने शिल्पा अमित महाजन को होल-टाइम डायरेक्टर के तौर पर दोबारा नियुक्त किया है.

Source: Exchange filing

पावर फाइनेंस कॉर्प ने एक बड़ी डील में 10.2 लाख शेयरों का लेन-देन किया

  • 260.70 रुपये/ शेयर की कीमत पर 0.04% इक्विटी शेयरों का लेन-देन किया है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज की यूनिट को U.S. FDA एस्टब्लिशमेंट रिपोर्ट मिली

  • कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज की यूनिट को चेन्नई के करीब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए U.S. FDA एस्टब्लिशमेंट रिपोर्ट मिल गई है.

  • Caplin Steriles को U.S. FDA से EIR मिल गया है.

  • चेन्नई के करीब इंजेक्टिबल और ओफथेलमिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए EIR मिल गई है.

  • EIR इस यूनिट के लिए ANDA अप्रूवल मिलने में मदद करेगी.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.21% या 138 अंक चढ़कर 65,526 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.32% या 63 अंक चढ़कर 19,498 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

रेलवे शेयरों में खरीदारी

ICICI लोंबार्ड शेयरों में तेजी

ICICI लोंबार्ड शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. ICICI बैंक को इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI से ICICI लोंबार्ड में 4% हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है.

फिलहाल, ICICI बैंक की ICICI लोंबार्ड में 48.02% हिस्सेदारी है.

ICICI लोंबार्ड 4.29% तक उछलकर 1,398.9 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 27 एनालिस्ट में 18 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 6 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

सितंबर में बारिश से फसल को मिलेगी मदद: खाद्य सचिव

खाद्य सचिव ने कहा कि अगस्त में सूखे के बाद सितंबर में बारिश से भारत की फसलों को मदद मिलेगी.

पर्याप्त आपूर्ति के कारण भारत की खाद्य सुरक्षा चिंताजनक नहीं है.

Source: Bloomberg

शक्ति पंप्स को मिला S4RM एनर्जी मोटर के लिए पेटेंट

शक्ति पंप्स को हाई स्टार्टिंग टॉर्क डायरेक्ट लाइन ऑपरेटेड एनर्जी एफिशिएंट मोटर (S4RM) के लिए पेटेंट मिला.

ये पेटेंट फाइलिंग के 20 साल तक वैध रहेगा.

Source: Exchange filing

डेक्कन गोल्ड माइंस का जियोमैसोर सर्विसेज इंडिया में निवेश

डेक्कन गोल्ड माइंस ने जियोमैसोर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट में पहली किस्त में 15 करोड़ रुपये का निवेश किया.

कंपनी 10 सितंबर तक अगले 13.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

सितंबर के मध्य तक ये शेयर अलॉटमेंट पूरा हो जाएगा.

Source: Exchange filing

डेक्कन गोल्ड माइंस का आंध्र प्रदेश में निर्माण शुरू

डेक्कन गोल्ड माइंस ने जानकारी दी,

कंपनी ने आंध्र प्रदेश के प्रोसेसिंग प्लांट में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया है.

ये कंस्ट्रक्शन 2024 के अंत तक पूरा होगा.

Source: Exchange filing

नजारा टेक 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

सोमवार को नजारा टेक के शेयर 8% उछलकर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए.

कंपनी शेयरों में ये उछाल बोर्ड द्वारा 100 करोड़ रुपये के प्रिफ्रेंशियल शेयर अलॉटमेंट की मंजूरी के बाद आया है.

कंपनी 714 रुपये के भाव पर करीब 14 लाख इक्विटी शेयरों को बतौर प्रिफ्रेंशियल शेयर अलॉट करेगी.

Source: Exchange filing

मिश्र धातु निगम रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मिश्र धातु निगम के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल तब आया है, जब कंपनी की बनाई चीजों को ISRO ने अपने आदित्य L1 मिशन में इस्तेमाल किया है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी, आदित्य L1 मिशन में इस्तेमाल होने लॉन्चिंग व्हीकल PSLV-C57 के कई कलपुर्जे मिश्र धातु निगम ने सप्लाई किए हैं.

Source: Exchange filing

मेटल शेयरों में तेजी

निफ्टी मेटल इंडेक्स के रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इंडेक्स के शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

NALCO, SAIL, टाटा स्टील, NMDC, APL अपोलो ट्यूब्स 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

GMR पावर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सोमवार को GMR पावर के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल उसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से ऑर्डर मिलने के बाद आया है.

कंपनी को वाराणसी और प्रयागराज में 50.17 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर मिला है.

इंट्राडे में शेयर 19.86% उछलकर 34.1 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए.

Source: Bloomberg

निफ्टी मेटल और ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 2.8% की तेजी के साथ 7,042.55 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 0.70% की तेजी के साथ 16,040.4 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी IT 0.57% की तेजी के साथ 31,694 के 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

IRFC शेयरों में करीब 15% की तेजी

सोमवार को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) शेयर 15.69% तक उछले.

फिलहाल, शेयर 14.17% चढ़कर 63.65 पर कारोबार कर रहा है.

1.36 करोड़ शेयरों के बड़े सौदे के बाद कंपनी शेयरों में ये उछाल नजर आ रहा है.

IDBI बैंक में 9% तक का उछाल

IDBI बैंक शेयरों में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. इंट्राडे में शेयर 9.07% तक उछला और NSE पर 65.5 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 6.66% चढ़कर 64.05 पर कारोबार कर रहा है.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने बैंक के लिए एसेट वैल्युअर के लिए बोलियां मंगाई हैं. बोलियां 9 अक्टूबर तक जमा होने की उम्मीद है.

एसेट वैल्युअर ट्रांजैक्शन एडवाइजर और कानूनी सलाहकार के साथ मिलकर काम करेगा. सरकार 30.48% हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम ट्रांसफर के साथ IDBI बैंक में अपनी 30.24% हिस्सेदारी बेचना चाहता है.

खबरों में शेयर

  • Bharat Electronics: कंपनी ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों पर सहयोग के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ करार किया है.

  • IDBI Bank: निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने बैंक के लिए एसेट वैल्युअर के लिए बोलियां मंगाई हैं. बोलियां 9 अक्टूबर तक जमा होने की उम्मीद है. एसेट वैल्युअर ट्रांजैक्शन एडवाइजर और कानूनी सलाहकार के साथ मिलकर काम करेगा. सरकार 30.48% हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम ट्रांसफर के साथ IDBI बैंक में अपनी 30.24% हिस्सेदारी बेचना चाहता है.

  • ONGC: बोर्ड ने ONGC पेट्रो एडिशन (OPAL) के कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी है. इसमें ONGC द्वारा 7,778 करोड़ रुपये के कनवर्टिबल डिबेंचर की बायबैक और OPAL की इक्विटी/अर्ध-इक्विटी सुरक्षा में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

  • Coal India: अगस्त 2023 में उत्पादन साल-दर-साल 13.2% बढ़कर 52.3 मिलियन टन हो गया. महीने के लिए तुलनात्मक उत्पादन 6.1 मीट्रिक टन बढ़ गया. अगस्त 2023 में सभी उपभोक्ता क्षेत्रों को कोयले की कुल सप्लाई 15.3% बढ़कर 59 मीट्रिक टन हो गई. एक महीने में सप्लाई लगभग 8 मीट्रिक टन बढ़ गई.

  • Infosys: IT दिग्गज ने भारत में डांस्के बैंक के IT सेंटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया. डांस्के बैंक ने स्पीड और स्केल के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहल में तेजी लाने के लिए इंफोसिस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना.

IRFC में 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन

IRFC में कई बड़े सौदों में 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदा 62.15 से 62.40 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

नजारा टेक की 100 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी

नजारा टेक्नोलॉजीज बोर्ड ने 14 लाख शेयरों के प्रिफ्रेंशियल इश्यू जारी कर कुल 100 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी.

ये शेयर 714 रुपये के भाव पर इश्यू किए जाएंगे.

Source: Exchange filing

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

सोमवार को भारतीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.32% या 209 अंक चढ़कर 65,596 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

निफ्टी में 0.37% या 72 अंक की मजबूती के साथ 19,508 पर कारोबार नजर आ रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

स्टील कंपनियों ने लॉन्ग प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए

JSW स्टील ने रेबार प्राइस 2,500 रुपये/टन बढ़ाया

वेदांता के ESL स्टील ने लॉन्ग स्टील का दाम 2,000रुपये/टन बढ़ाया

Source: Steelmint

प्री-ओपन में बाजार मजबूत

प्री-ओपन में भारतीय बाजार मजबूत हुए.

  • सेंसेक्स 0.21% या 138 अंक चढ़कर 65,525.47 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.46% या 90 अंक चढ़कर 19,525.05 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

RVNL को मिला 322 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मध्य गुजरात विज से 322 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी को ये ऑर्डर डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के डेवलपमेंट के लिए मिला है.

ये प्रोजेक्ट 31 महीने में पूरा होगा.

Source: Exchange filing

Adani Ports & SEZ के कार्गो वॉल्यूम में तेज उछाल, 17% बढ़कर 34.2 MMT (YoY) हुआ

  • अगस्त में अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम YoY 17% बढ़कर 34.2 MMT हुआ

  • कंटेनरों में 27.6% और लिक्विड और गैस में 69% की ग्रोथ से कार्गो वॉल्यूम बढ़ा

  • मुंद्रा पोर्ट ने 15.32 MMT का अबतक का सबसे ऊंचा मंथली कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया

  • मुंद्रा पोर्ट ने 1532 कंटेनर ट्रेनों समेत अबतक सबसे अधिक 1776 ट्रेनों का परिचालन किया

Source: Exchange Filing

Also Read: अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में जोरदार उछाल, अगस्त में 17% बढ़कर 34.2 MMT रहा

रुपया मजबूत होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 82.68 रुपये पर खुला. शुक्रवार को ये 82.72 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

कोटक बैंक पर जेफरीज की राय

  • 2,400 के टार्गेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • कंपनी के MD & CEO उदय कोटक ने कार्यकाल खत्म होने से 4 महीने पहले इस्तीफा दिया था.

  • कोटक 5 कार्यकाल तक कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्रमोटर रहेंगे.

  • इस दौरान दीपक गुप्ता अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगे

  • नई लीडरशिप को सहज रूप से टेकओवर के लिए ये कदम उठाया गया है.

एशियाई बाजार में मजबूती

सोमवार को एशियाई बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • GIFT निफ्टी में 0.14% की मजबूती के साथ 19,574 पर कारोबार

  • हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में 1.98% की मजबूती के साथ 18,746 पर कारोबार

  • कोरिया के कोस्पी में 0.27% की मजबूती के साथ 2,571 पर कारोबार

मिले-जुले बंद हुए अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.33% चढ़कर 34,838 पर बंद

  • S&P 0.18% चढ़कर 4,516 पर बंद

  • नैस्डेक 0.02% टूटकर 14,032 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.24 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.14% की मजबूती के साथ $88.67/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.29% की मजबूती के साथ $85.80/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली, विमानों में बम की धमकी को लेकर एक्शन मोड में सरकार
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 TCS ने 10 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, Q2 में 5,726 लोगों को दी नौकरी
4 Cabinet Briefing: किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, चेन्नई मेट्रो को ₹63,000 करोड़ का आवंटन; बड़े फैसले
5 बंपर लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में अपर सर्किट, जानें क्या है वजह?