बाजार टूटकर बंद, निफ्टी 21,800 के नीचे; RIL, भारती एयरटेल फिसले

पेटीएम 10% टूटा. साथ ही UPL में करीब 10% की गिरावट रही. जियो फाइनेंशियल, LIC में अच्छी तेजी नजर आई.

Source: Canva
LIVE FEED

TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 37.83% घटा, 16 करोड़ से घटकर 10 करोड़ रुपये

  • आय 6.39% घटी, 2,373 करोड़ से घटकर 2,222 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.89% घटा, 176 करोड़ से घटकर 162 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.41% से घटकर 7.29%

BSE Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 123.06% बढ़ा, 477 करोड़ से बढ़कर 1,064 करोड़ रुपये

  • आय 82.15% बढ़ी, 2,040 करोड़ से बढ़कर 3,716 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग EBITDA 135.29% बढ़ा, 391 करोड़ से बढ़कर 920 करोड़ रुपये

  • ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 19% से बढ़कर 25%

वन97 कम्युनिकेशंस ने सफाई दी

  • वन97 कम्युनिकेशंस ने कंपनी या उसके सहयोगी पेटीम पेमेंट्स बैंक की ओर से फॉरेक्स नियमों के उल्लंघन या जांच की रिपोर्ट्स से इनकार किया.

  • कंपनी ने जांच की रिपोर्ट्स को गुमराह करने वाला, निराधार और बदनाम करने वाला बताया.

Source: Exchange Filing

NCLT में कल होगी जी-सोनी मामले की सुनवाई

  • NCLT की वेबसाइट पर जी-सोनी केस की तारीख लिस्ट हुई.

  • जी ने सोनी के साथ डील को लागू करने की अर्जी दी है.

Source: Bloomberg

FIIs ने 519 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • सोमवार को FIIs ने 519 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 1,188 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

अशोक लेलैंड Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 73.35% बढ़ा, 351 करोड़ से बढ़कर 609 करोड़ रुपये

  • आय 6.66% बढ़ी, 10,400 करोड़ से बढ़कर 11,093 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.87% बढ़ा, 1344 करोड़ से बढ़कर 1961 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.92% से बढ़कर 17.68%

अदाणी टोटल गैस का INOXCVA के साथ समझौता

  • अदाणी टोटल गैस भारत में LNG इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए INOXCVA के साथ समझौता किया.

  • ये समझौता LNG इक्विपमेंट और सर्विसेज की डिलीवरी के लिए है.

Source: Exchange Filing

जांच एजेसिंया स्वतंत्र, फैसले का काम न्याय का: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • जांच एजेसिंया स्वतंत्र, फैसले का काम न्याय का

  • जिसने देश का जितना पैसा लूटा है, उनको लौटाना पड़ेगा

  • भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति को दुनिया ने माना

  • पहले जम्मू कश्मीर में छींटाकशी, आरोप प्रत्यारोप होते थे, आज विकास की चर्चा होती है

30 लाख करोड़ रुपये जनता के अकाउंट में: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर, जन धन अकाउंट, आधार और मोबाइल की ताकत पहचानी

  • हमने 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जनता के खाते में डायरेक्ट पहुंचाई

  • हमने 10 करोड़ फर्जी नाम बंद किए, जिससे 3 लाख करोड़ रुपये बचे

हमने महंगाई पर काबू पाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी

  • हमारी सरकार ने महंगाई को लगातार नियंत्रण में रखा

एनर्जी और सेमीकंडक्टर पर कर रहे निवेश: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में 12 लाख करोड़ रुपये का बजट था. बीते 10 साल में ये बढ़कर 44 लाख करोड़ रुपये किया

  • एनर्जी के क्षेत्र में हम हमेशा निर्भर रहे. अब हम ग्रीन एनर्जी पर अभूतपूर्व निवेश कर रहे हैं

  • हम सेमीकंडक्टर पर निवेश कर रहे हैं

लखपति दीदी के टारगेट को हमने 3 करोड़ किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 10 साल में EPFO से 18 करोड़ नए नाम रजिस्टर हुए

  • मुद्रा लोन पाने वालों में 8 करोड़ लोगों ने पहली बार अपना कारोबार शुरू किया

  • लखपति दीदी के टारगेट को हमने 3 करोड़ किया

10 साल में एयरपोर्ट दोगुने बने: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • टूरिज्म सेक्टर में स्वरोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाएं

  • 10 साल में एयरपोर्ट दोगुने बने

  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर बना

  • भारत की एयरलाइंस कंपनियों ने 1,000 नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए

  • इससे हर सेगमेंट में रोजगार के नए क्षेत्र खुले

हमने युवाओं के लिए नए अवसर तैयार किए: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • हमने युवाओं के लिए नए अवसर तैयार किए

  • आज हर तरफ यूनिकॉर्न्स की चर्चा है, स्टार्टअप कल्चर है, ये नए भारत की परिभाषा है

  • ये सेक्टर युवाओं के लिए नए अवसर बना रहे

  • आज मेड इन इंडिया फोन दुनिया में पहुंच रहे

  • आज सस्ता मोबाइल और सस्ता डेटा उपलब्ध है

  • आज मेड इन इंडिया अभियान, रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिकॉर्ड एक्सपोर्ट देश देख रहा है

  • इससे सबसे ज्यादा रोजगार मिला है

PM किसान सम्मान निधि के तहत 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • PM किसान सम्मान निधि के तहत 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे

  • PM फसल बीमा योजना के तहत 1.5 लाख करोड़ रुपये भेजे

  • देश में पहली बार पशुपालन के लिए अलग मंत्रालय बना

  • किसानों को पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड मिला

  • हमने फूड एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए

हमने किसानों का वार्षिक बजट 5 गुना किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • कांग्रेस के समय किसानों के लिए कुल वार्षिक बजट 25 हजार करोड़ रुपये था. हमने इसे 1.25 लाख करोड़ रुपये किया

  • कांग्रेस ने 10 साल में 7 लाख करोड़ रुपये का धान खरीदा. हमने 10 साल में 18 लाख करोड़ रुपये का धान खरीदा.

  • कांग्रेस ने दलहन तिलहन की खरीदी शायद ही की. हमने 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदी की

बीते 10 साल में नारी शक्ति के सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाए गए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • बीते 10 साल में नारी शक्ति के सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाए गए

  • पहले बेटी का जन्म होता था, तो बोझ समझकर चिंताएं होती थीं, अब बेटी का जन्म होता है तो सुकन्या समृद्धि योजना की बात होती है

  • पहले प्रेगनेंट होने पर नौकरी छूट जाने की बात होती थी, अब 26 हफ्ते की पेड लीव मिलती है

विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ीं: PM मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • बीते 10 साल में नारी शक्ति के सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाए गए

  • अब देश की बेटी हिंदुस्तान में हर सेक्टर में काम कर सकती है

  • अब देश की बेटियां फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं, देश की सीमा को भी सुरक्षित रख रही हैं

  • विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ी हैं

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था को वो नई ताकत दे रही हैं

  • देश में 1 करोड़ लखपति दीदी हैं

  • अगले कार्यकाल में 3 करोड़ लखपति दीदी नजर आएंगी

करोड़ों गृह उद्योग, लघु उद्योग और कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों की बात: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • सरहद के गांवों को जिन्हें आखिरी गांव कहा जाता था, उन्हें पहला गांव बनाकर विकास की दिशा बदल दी

  • मैं बार-बार मिलेट्स की वकालत करता हूं, G20 में बोलता हूं, उसकी वजह मेरे देश के 3 करोड़ किसान हैं.

  • मैं वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया की बात करता हूं, तो मैं करोड़ों गृह उद्योग, लघु उद्योग और कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों की बात करता हूं.

  • खादी को कांग्रेस ने भुला दिया, आज मैं खादी को ताकत देने में आगे बढ़ा हूं. इसमें करोड़ों बुनकरों की जिंदगी लगी है.

11 करोड़ से अधिक गरीबों को शुद्ध जल: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

  • गरीब को अगर साधन मिले, तो हमारा गरीब गरीबी को परास्त कर सकता है

  • 50 करोड़ गरीबों के पास आज बैंक खाता है

  • 4 करोड़ गरीबों के पास पक्का घर है

  • 11 करोड़ से अधिक गरीबों को शुद्ध जल

  • 55 करोड़ से अधिक गरीबों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है.

  • 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज की सुविधा मिली है.

  • आज गरीब बैंक से पैसे लेकर अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं

दूसरे कार्यकाल में राम मंदिर बना: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • अंग्रेजी शासन के पुराने दंड प्रधान कानूनों को न्याय संहिता में बदला

  • हमने अप्रासंगिक सैकड़ों कानूनों को खत्म किया

  • भारत ने अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों से उन्नत भविष्य के सपने देखे

  • भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ, जो भारत को नई ऊर्जा देता रहेगा

दूसरे कार्यकाल में हमने धारा 370 को खत्म होते हुए देखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • दूसरे कार्यकाल में हमने धारा 370 को खत्म होते हुए देखा.

  • नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना

  • अंतरिक्ष से ओलंपिक तक, नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज देखी

  • अंग्रेजी शासन के पुराने दंड प्रधान कानूनों को न्याय संहिता में बदला

  • हमने अप्रासंगिक सैकड़ों कानूनों को खत्म किया

  • भारत ने अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों से उन्नत भविष्य के सपने देखे

हमने जनहित के कामों को अभियान बनाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • पहले कार्यकाल में आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत ऐसे कितने ही जनहित के कामों को अभियान का स्वरूप बनाया

  • टैक्स व्यवस्था को आसान करने के लिए GST जैसे फैसले लिए

तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • हम पहले कार्यकाल में UPA के गड्ढे भरते रहे

  • दूसरे कार्यकाल में हमने नए भारत की नींव रखी

  • तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे

कांग्रेस अब 'एकला चलो रे', कर रही: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • कुछ दिन पहले भानुमती का कुनबा जोड़ा, अब एकला चलो रे, कर रहे हैं

  • एलायंस बनाने की कोशिश कर रहे थे, एलायंस का एलाइनमेंट बिगड़ गया

  • जब इन्हें एक-दूसरे पर भरोसा नहीं, तो ये लोग देश पर कैसे भरोसा करेंगे

कांग्रेस के रहते अगली 3 पीढ़ियां धुएं में गुजर जातीं: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाए

  • अगर कांग्रेस की रफ्तार से ये घर बने होते, तो इतना काम करने में 100 साल लगते

  • हमने 10 साल में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया. कांग्रेस की सरकार में 80 साल लगते.

  • हमने 10 साल में 17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए, कांग्रेस की सरकार में और 60 साल लग जाते, 3 पीढ़ियां धुएं में गुजर जाती

2014 में देश की इकोनॉमी के 11वें नंबर पर पहुंचने पर गौरव गान होता था, आज 5वें नंबर पर पहुंच गए, तो कोई प्रशंसा नहीं: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

फरवरी 2014 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने कहा था,

'I now wish to look forward an outline of the vision of the future. I wonder, how many have noted the fact that India's economy in terms of the size of this GDP is 11th largest in the world'.

2014 में देश की इकोनॉमी के 11वें नंबर पर पहुंचने पर गौरव गान होता था, आज 5वें नंबर पर पहुंच गए, तो कोई प्रशंसा नहीं.

मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी: PM मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन पर PM मोदी ने कहा,

  • राष्ट्रपति जी ने आर्थिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की

  • भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को दुनिया सराह रही

  • G20 में पूरी दुनिया ने भारत का दम देखा

  • 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है, कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

कांग्रेस में कैंसिल कल्चर हो गया: PM मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन पर PM मोदी ने कहा,

  • कांग्रेस में कैंसिल कल्चर शुरू हो गया है

  • हमने कहा, मेक इन इंडिया, उन्होंने कहा कैंसिल

  • हमने कहा, वोकल फॉर लोकल, उन्होंने कहा कैंसिल

  • हमने कहा, वंदे भारत, उन्होंने कहा कैंसिल

  • हमने कहा, संसद की नई इमारत, उन्होंने कहा कैंसिल

  • ये मोदी की उपलब्धियां नहीं हैं, ये देश की उपलब्धियां हैं

देश में जितनी नई पीढ़ी आए उतना अच्छा: PM मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन पर PM मोदी ने कहा,

  • देश के लिए परिवारवादी पार्टी हम सबकी चिंता का विषय होना चाहिए

  • देश में जितनी नई पीढ़ी आए उतना अच्छा

  • देश की आंकाक्षाएं और उपलब्धियां नहीं देख पा रहे कांग्रेसी

हर बार की तरह विपक्ष ने देश को निराश किया: PM मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन पर PM मोदी ने कहा,

  • हर बार की तरह विपक्ष ने देश को निराश किया है

  • नेता तो बदल गए, लेकिन टेपरिकॉर्डर वही चलता रहता है

  • विपक्ष की ऐसी हालत की वजह कांग्रेस पार्टी है.

  • बीते 10 साल में अच्छा विपक्ष बनने का मौका गंवाया

राष्ट्रपति जी ने चार मजबूत स्तंभों पर अपना ध्यान खींचा: PM मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन के लिए PM मोदी ने कहा,

  • राष्ट्रपति जी के भाषण के दस्तावेज को देखेंगे, तो पूरे घटनाक्रम को पकड़ने का प्रयास किया है.

  • राष्ट्रपति जी ने चार मजबूत स्तंभों पर अपना ध्यान खींचा है.

  • उन्होंने देश की नारी शक्ति, देश की युवा शक्ति, देश के गरीबों और देश के किसानों, मछुआरों की चर्चा की है.

  • इन 4 के सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित भारत को पाने की राह राष्ट्रपति जी ने दिखाई है.

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन के लिए PM मोदी लाइव

राष्ट्रपति मुर्मू के धन्यवाद ज्ञापन के लिए PM मोदी ने कहा,

  • नए सदन में सेंगोल की नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब साक्षी बनता है, तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है

  • संसद का नया भवन, सेंगोल की अगुवाई, ये सारा दृश्य अपने आप में बहुत प्रभावी था

  • जिन 60 लोगों ने राष्ट्रपति जी को धन्यवाद ज्ञापन किया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं

रुपया कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर होकर 83.06 रुपये पर बंद हुआ

शुक्रवार को ये 82.93 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल Q3 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 37.41% बढ़ा, 2093 करोड़ से बढ़कर 2876 करोड़ रुपये

  • आय 2.3% बढ़ी, 37,044 करोड़ से बढ़कर 37,899 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.54% बढ़ा, 19514 करोड़ से बढ़कर 19815 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 52.67% से घटकर 52.28%

मोबाइल ARPU 203 से बढ़कर 208 रुपये पर पहुंचा.

बाजार टूटकर बंद

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.49% या 354 अंक टूटकर 71,731 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.383% या 82 अंक टूटकर 21,772 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

Source: NSE

बाजार दिन के निचले स्तर पर

भारतीय शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 0.5% से ज्यादा टूटकर 71,602.14 के इंट्राडे लो तक आया.

Source: BSE

निफ्टी 0.4% से ज्यादा टूटकर 21,728.85 के इंट्राडे लो तक आया. फिलहाल, ये 0.32% टूटकर 21,783.75 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

झारखंड में फ्लोर टेस्ट, चंपई सोरेन ने जीता बहुमत

चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित किया

47 विधायकों ने सोरेन के समर्थन में, 29 ने विपक्ष में वोट दिए

Source: JS TV

भारतीय बैंकों पर S&P ग्लोबल की राय

  • लिक्विडिटी पर कसावट भारतीय बैंकों की मजबूत क्रेडिट ग्रोथ पर दबाव डाल रही है

  • FY25 में बैंकों की मजबूत क्रेडिट ग्रोथ 12-14% पर मॉडरेट रह सकती है

  • दरों में कटौती, फंड्स की बढ़ती कीमतें FY25 में भारतीय बैंकों के NIM को प्रभावित कर सकती हैं

  • बैंक होलसेल फंडिंग, मार्जिन में कटौती की ओर जा सकते हैं

  • डिपॉजिट ग्रोथ FY25 में भारतीय बैंकों की डिपॉजिट ग्रोथ को प्रभावित कर सकती है

  • मार्केट के अपने मुताबिक रहने पर 2024 में कई बैंक इक्विटी बढ़ा सकते हैं

Source: Press release

बजाज इलेक्ट्रिकल्स Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.2% घटकर 1,228.2 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 38.8% घटकर 37.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.5% घटकर 57.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.06% से घटकर 4.68%

Source: Exchange filing

TCS का यूरोप एसिस्टेंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट

TCS को यूरोप एसिस्टेंस (Europ Assistance) के साथ कई साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला

कंपनी IT ऑपरेशनल मॉडल के लिए AI व ML की सुविधा देगी

Source: Exchange filing

UPL शेयर 9% से ज्यादा फिसला

UPL का शेयर सोमवार को 9% से ज्यादा फिसल गया. इंट्राडे में शेयर 9.68% टूटकर 482 के निचले स्तर तक पहुंचा.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आई है.

UPL Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 27.7% घटकर 9,887 करोड़ रुपये

  • 1,360 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 1,607 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA 86% घटकर 416 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.7% से घटकर 4.2%

Source: NSE

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 9.28% बढ़कर 230.8 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11.47% बढ़कर 37.9 करोड़ रुपये

  • EBIT 11.38% बढ़कर 46 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.55% से बढ़कर 19.93%

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.27% चढ़कर 72,227 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.37% चढ़कर 21,936 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

Source: NSE

मैन इंफ्रा Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 47.1% घटकर 241.76 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 2% घटकर 83.04 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.4% घटकर 102.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.2% से बढ़कर 42.5%

Source: Exchange filing

मित्सुबिशी UFG ने टाटा कंज्यूमर से घटाई हिस्सेदारी

  • मित्सुबिशी UFG ने टाटा कंज्यूमर से हिस्सेदारी घटाकर 2.85% की

  • 1 फरवरी को इनडायरेक्ट सेल के जरिए 2.2% हिस्सेदारी बेची गई

Source: Exchange filing

FY24 के दूसरे सप्लिमेंट्री डिमांड बैच को केंद्र ने पेश किया

  • केंद्र ने 2,00,300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च के लिए संसद से मंजूरी ली

  • इसमें नेट कैश आउटगो 78,673 करोड़ रुपये होगा

  • बाकी 1,21,625 करोड़ रुपये का भुगतान मंत्रालय और विभागों की बचत से किया जाएगा

KPR मिल Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13.29% घटकर 1,241.3 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 7.15% बढ़कर 187.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.09% बढ़कर 271.55 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.76% से बढ़कर 21.87%

Source: Exchange filing

कल्याणी स्टील्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 7.5% बढ़कर 479.8 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 67% बढ़कर 65.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68.6% बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.69% से बढ़कर 19.92%

Source: Exchange filing

Source: NSE

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) शेयर सोमवार को 289.75 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए.

इंट्राडे में शेयर में 14.16% का शानदार उछाल देखने को मिला और शेयर 289.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे.

फिलहाल, शेयर 13.49% चढ़कर 288.05 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

वरुण बेवरेजेज Q4CY23 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 21% बढ़कर 2,667.69 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 76.3% बढ़कर 143.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36% बढ़कर 418.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.88% से बढ़कर 15.67%

Source: Exchange filing

Source: NSE

LIC शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का शेयर सोमवार को 8% से ज्यादा चढ़कर 1,028 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

शेयर का मार्केट कैप 6.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

24 नवंबर 2023 के बाद शेयर में इंट्राडे में सबसे बड़ा उछाल आया है.

Source: NSE

अशोक लेलैंड में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • अशोक लेलैंड में बड़े सौदे में 20.1 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 173.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

टेलर स्विफ्ट को चौथी बार मिला ग्रैमी का 'एल्बम ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

टेलर स्विफ्ट को ग्रैमी का 'एल्बम ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिला.

चौथी बार ग्रैमी का 'एल्बम ऑफ द ईयर' अवॉर्ड पाने वाली स्विफ्ट पहली आर्टिस्ट हैं.

Source: Instagram/grammyu

Source: Instagram/grammyu

Source: Instagram/grammyuआहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को एमार इंडिया से मिला ऑर्डर

आहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को एमार इंडिया से 394.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी हरियाणा में रेसिडेंशियल टावर, क्लब हाउस का निर्माण करेगी

Source: Exchange filing

HDFC बैंक पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस घटाकर 1,800 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • FY25/26 के लिए लोन ग्रोथ 11%/14% का अनुमान

  • बेहतर लोन मिक्स के साथ FY25-26 के लिए 10 bps मार्जिन में सुधार

  • FY25-26 के लिए क्रेडिट कॉस्ट लोन का 0.4% रहने का अनुमान

  • FY25-26 के लिए अनुमान में 5-6% की कटौती

HSBC जनवरी सर्विसेज PMI 61.8 पर

HSBC इंडिया सर्विसेज PMI दिसंबर 2023 में 61.2 के मुकाबले जनवरी 2024 में 61.8 रही. ये 6 महीने का उच्चतम स्तर है.

कंपोजिट PMI दिसंबर 2023 में 58.5 के मुकाबले जनवरी 2024 में 61.2 रही

Source: S&P Global

डेल्हिवरी पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 665 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • 26.6 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के अनुमान के मुकाबले Q3 में 110 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मीडियम टर्म में 19% B2C CAGR का अनुमान

  • सेल्स फोर्स में इन्वेस्टमेंट, कस्टमर इंगेजमेंट से खो चुके बिजनेस की रिकवरी में मदद मिलेगी

  • मार्जिन टर्नअराउंड से फिक्स्ड कॉस्ट लीवरेज से मिलेगा सपोर्ट

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू CAGR 20% का अनुमान

वारी रिन्युएबल टेक को मिला सोलर पावर प्लांट का प्रोजेक्ट

वारी रिन्युएबल टेक को 547.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी इसमें 412 MWp/335 क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट का निर्माण करेगी

Source: Exchange filing

Source: BSE

सभी इंश्योरेंस शेयरों में मजबूती

जी-सोनी केस पर सोनी की प्रतिक्रिया

  • कल्वर मैक्स और BEPL की ओर से दाखिल की गई याचिका पर SIAC का अंतरिम राहत खारिज करना निराशा भरा

  • सिंगापुर में पूर्ण SIAC ट्रिब्यूनल के सामने मामले पर सख्ती से मध्यस्थता जारी रखेंगे

  • सोनी पिक्चर्स नेटवर्क मर्जर के एग्रीमेंट को खत्म करने और मर्जर खत्म करने के भुगतान के अधिकार पर बना रहेगा

  • कंपनी सिंगापुर और भारत में अपनी स्थिति के प्रति आश्वस्त

Source: Sony statement

Also Read: Zee-Sony Merger Case: सोनी को SIAC से नहीं मिली अंतरिम राहत! जी के खिलाफ फिर भी जारी रहेगी लड़ाई

अदाणी पोर्ट्स पर सिटी की राय

  • अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ का टारगेट प्राइस 1,368 रुपये से बढ़ाकर 1,564 रुपये किया

  • सितंबर-25E के लिए EV/EBITDA का टारगेट बढ़ाकर 22x किया

  • APSEZ के मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह बढ़ाया टारगेट

  • इस सेक्टर में APSEZ हमारा एक 'टॉप पिक्स' बना रहेगा

इंडिगो शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इंटरग्लोब एविएशन का शेयर सोमवार को 3,300 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 5.53% चढ़कर 3,300 के उच्चतम स्तर तक चला गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

इंटरग्लोब एविएशन Q3 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 30.3% बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,422.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,998 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 40.4% बढ़कर 5,200.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.8% से बढ़कर 26.7%

Source: NSE

टाटा मोटर्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को 7% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 7.41% चढ़कर 943.90 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया है.

टाटा मोटर्स Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 25% बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 3,043 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59% बढ़कर 15,333 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.89% से बढ़कर 13.86%

Source: NSE

सभी ऑटो शेयरों में खरीदारी 

NHPC में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

NHPC में बड़े सौदे में 2.59 करोड़ यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

पेटीएम शेयर में 10% का लोअर सर्किट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में बाजार खुलते ही 10% की गिरावट नजर आई और शेयर लोअर सर्किट पर लॉक हो गया. आज के दिन शेयर के मार्केट कैप से 3,092 करोड़ रुपये साफ हो गए.

बीते 3 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 20%, 20% और 10% की गिरावट नजर आई है.

बैंक रेगुलेटर RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद शेयरों में ये बिकवाली जारी है.

Source: NSE

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.01% फिसलकर 72,081 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.02% चढ़कर 21,857 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.11% की बढ़त है. निफ्टी ऑटो 1.02% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.69% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी बैंक 0.51% टूटा है. साथ ही, निफ्टी रियल्टी में भी 0.15% की सुस्ती है.

चुनाव के चलते 2024 में एशियाई गवर्नमेंट्स रेटिंग पर बढ़ेगा रिस्क: S&P

S&P ने कहा,

  • 2024 में चुनावों के चलते एशियन गवर्नमेंट रेटिंग पर रिस्क बढ़ेगा

  • बाहरी दबाव कम नहीं कर पाने की स्थिति में कम रेटिंग वाली सरकारों की रेटिंग निगेटिव में जा सकती है

  • इस साल पॉलिसी, राजनीतिक अनिश्चितता, कमजोर फिस्कल का प्रभाव नजर आ सकता है

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • सेंसेक्स 0.25% या 183 अंक चढ़कर 72,269 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.31% या 67 अंक चढ़कर 21,921 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रेलटेल कॉर्प को मिला 125 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रेलटेल कॉर्प को यूनिफाइड कम्युनिकेशन इंफ्रा के लिए पश्चिम रेलवे से 125 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 83.03 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 82.93 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

टाटा मोटर्स पर एमके की राय

  • टारगेट प्राइस 900 रुपये से बढ़ाकर 925 रुपये के साथ 'ADD' रेटिंग बरकरार

  • कंसोलिडेटेड ऑटोमोटिव FCF 6,400 करोड़ रुपये पर

  • नेट ऑटोमोटिव डेट 29,200 करोड़ रुपये पर

  • FY24 में घरेलू CV वॉल्यूम ऊंचाई पर

  • FY24E/25E/26E के लिए EPS को बढ़ाकर 3%/5%/8% किया

अधिकतर एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: NDTV Profit

UPL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 700 रुपये से घटाकर 650 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • 2H24 में मामूली रिकवरी के आसार

  • ऐतिहासिक गिरावट के बीच 1.2x PB पर कारोबार

  • ग्लोबल एग्रो-केमिकल डिस्टॉकिंग साइकिल में टर्नअराउंड आने के बाद री-रेटिंग का अनुमान

इंटरग्लोब एविएशन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 3,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'NEUTRAL' रेटिंग बरकरार

  • ऑपरेशन कॉस्ट और तेल की कीमतों में कटौती के चलते Q3 में मुनाफा अनुमान से ज्यादा

  • शॉर्ट टर्म में इंडिगो के लिए चुनौतियां आने का अनुमान

  • एअर इंडिया और अकासा एयर के आने से कंपिटीशन बढ़ेगा

टाटा मोटर्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • टारगेट प्राइस 1,000 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • FY24/25 के लिए कंसोलिडेटेड EPS 23%/26% रहने का अनुमान

  • EV पर JLR के लिए खास बदलाव नहीं

  • Q4 में CV ग्रोथ पर मैनेजमेंट को सरकार की ओर से खर्च घटाने का अनुमान

  • FY25 में भारत के CV और PV बिजनेस मॉडरेट ग्रोथ देख सकते हैं

खबरों में शेयर

  • Bajaj Finance: RMBS डेवलपमेंट कंपनी में फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 7% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इस डील की रकम का खुलासा नहीं हुआ है.

  • Aurobindo Pharma: USFDA की ओर से मिली 9 आपत्तियों के बाद कंपनी ने कुछ लाइनों पर अस्थायी रूप से मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर दिया है.

  • India Cements: ED ने कंपनी के चेन्नई ऑफिस की तलाशी ली और सहयोगी कंपनी इंडिया सीमेंट्स कैपिटल की ओर से किए गए कुछ विदेशी मुद्रा लेनदेन की जांच की.

  • H.G. Infra Engineering: कंपनी को 716 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजना के लिए मध्य रेलवे से स्वीकृति पत्र मिला

  • Cochin Shipyard: कंपनी को भारतीय नौसेना से दो जहाजों की मरम्मत के लिए 150 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

SBI पर नोमुरा की राय

  • टारगेट प्राइस 705 रुपये से बढ़ाकर 745 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • Q3FY24 नतीजे मिक्स, एक एक्सेप्शनल आइटम के चलते PAT में 32% की कमी

  • कम नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और फीस

  • हाई प्रोविजन के चलते FY24 व FY25 के लिए 21% और 9% की कटौती

SBI पर बर्नस्टीन की राय

  • 710 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • ~5% YoY NII ग्रोथ के चलते डिपॉजिट प्राइसिंग में बढ़ोतरी

  • एक्सेप्शनल आइटम्स (exceptional items) के चलते रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) हुआ प्रभावित

  • 12-महीने के आधार पर SBI 1.3x PBV पर वैल्युएशन

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.35% चढ़कर 38,654 पर

  • S&P 1.07% चढ़कर 4,959 पर

  • नैस्डेक 1.74% चढ़कर 15,629 पर

SBI पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 600 रुपये के साथ 'SELL' रेटिंग

  • कुल ब्याज आय (NII) में कमी के चलते NIMs तिमाही आधार पर 7 bps घटा

  • क्रेडिट कॉस्ट ने आश्चर्यजनक रूप से चौंकाया (नेट प्रोविजन 8 bps पर)

  • फिलहाल जरूरत नहीं, लेकिन ग्रोथ कैपिटल जुटाने के ओपन रह सकता है

पेटीएम पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 900 रुपये से घटाकर 550 रुपये के साथ 'SELL' रेटिंग

  • FY25/26E के लिए 4 बिलियन रुपये/6बिलियन रुपये का EBITDA अनुमान

  • अगले 1-2 तिमाही में अधिक स्पष्टता मिलेगी

  • मासिक ट्रांजैक्शन यूजर्स का अनुमान घटाया

  • Q1FY25 तक इस तरह की अनिश्चितता रहना रहेगा जारी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.06 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.05% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.67% चढ़कर $77.85/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.62% चढ़कर $72.73/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 ITU-WTSA में बोले PM मोदी- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मार्केट है भारत, अब 6G की तैयारी
4 PM In Kautilya Economic Conclave: भारत में ग्रोथ से बढ़ रहा इंक्लूजन, तीसरे टर्म के 3 महीने में ₹15 लाख करोड़ के फैसले लिए- प्रधानमंत्री मोदी
5 PM Modi at UN: 'मानवता की सफलता युद्ध में नहीं, एकता में है'; प्रधानमंत्री मोदी के 4 मिनट 44 सेकेंड के संबोधन का पूरा निचोड़