मजबूती के साथ बाजार बंद, निफ्टी 19,550 के पार; मीडिया, फार्मा चढ़े

सेंसेक्स 0.23% या 152 अंक चढ़कर 65,780 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

एयर इंडिया ने 7 से 11 सितंबर के बीच यात्रियों को दी रिशेड्यूलिंग चार्ज से छूट

एयर इंडिया ने 7 से 11 सितंबर के बीच कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को टिकट रिशेड्यूलिंग में लगने वाले चार्ज से छूट देने का ऐलान किया है. मतलब यात्रियों को सिर्फ दोनों टिकट की कीमतों के डिफरेंस को चुकाना होगा. ये फैसला दिल्ली में 7 से 11 सितंबर के बीच लागू ट्रैफिक पाबंदियों के चलते लिया गया है.

डॉलर मार्च के बाद सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंचा

कॉरपोरेट सप्लाई और ऑयल सर्ज के बीच U.S. यील्ड्स में उछाल देखने को मिला. साथ ही मार्च के बाद डॉलर अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया.

Source: Bloomberg

सऊदी अरब और रूस ने कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती को दिसंबर तक बढ़ाया

सऊदी अरब ने 1 मिलियन बैरल/ दिन की कच्चे तेल की कटौती को तीन महीने के लिए बढ़ाया. इसके अलावा रूस ने 300,000 बैरल/ दिन की कटौती को दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

Source: Bloomberg

मुंबई में जीका वायरस का दूसरा केस

मुंबई में जीका वायरस का दूसरा मामला सामना आया है. इससे पहले पहला मामला 23 अगस्त को सामने आया था. दूसरी मरीज पूर्वी मुंबई के कुर्ला से 15 साल की एक लड़की है.

Source: PTI

TRAI ने FM रेडियो ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े मुद्दों पर सिफारिशें दीं

  • सिफारिशों के मुताबिक, FM रेडियो सभी मोबाइल हैंडसेट पर इनेबल रहेगा.

  • इस निर्देश की निगरानी करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी.

  • गैर-अनुपालन के लिए एक ऑनलाइन शिकायत समाधान पोर्टल शुरू किया जाएगा.

Source: Bloomberg

अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत नहीं

  • U.S. फेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य क्रिस्टोफर वॉलर ने कहा कि फेड दरों में बढ़ोतरी के साथ ध्यान से आगे बढ़ेगा.

  • उन्होंने कहा कि डेटा ये नहीं कहता कि हमें करीबी समय में कुछ भी करने की जरूरत है.

  • वॉलर के मुताबिक, वो ऐसा नहीं सोचते कि एक और बढ़ोतरी से मंदी आ सकती है.

Source: Bloomberg

लाइटहाउस इंडिया फंड ने बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल में 1.3% हिस्सेदारी बेची

  • लाइटहाउस इंडिया फंड ने बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल में 32.42 लाख शेयर या 1.3% हिस्सेदारी बेची है.

  • प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने 13.5 लाख शेयर या 0.54% हिस्सेदारी खरीदी है.

Source: BSE

ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर/ बैरल पर पहुंचा

ब्रेंट क्रूड ऑयल नवंबर के बाद पहली बार 90 डॉलर/ बैरल पर पहुंच गया है.

Source: Bloomberg

FIIs ने की 1,725 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,725 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1078 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 7 सितंबर से NSE इंडेक्स से बाहर होगा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 7 सितबर 2023 से NSE इंडेक्स से बाहर हो जाएगा.

Source: NSE

राज्य में निवेश आ रहा है: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV राजस्थान के लॉन्च समारोह में कहा कि 'आज राजस्थान वो नहीं रहा, जो पहले हुआ करता था, अब राज्य में निवेश आ रहा है. टूरिज्म को हमारी सरकार ने इंडस्ट्री का दर्जा दिया. पूरे देश में राजस्थान टूरिज्म में नंबर वन बनेगा.'

'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बोले अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV राजस्थान के लॉन्च समारोह में कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन को विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत करके भी कर सकते थे. संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया गया, ये रहस्य है.'

उम्मीद है कि NDTV राजस्थान सबसे पहले सामाजिक सरोकारों को आगे रखेगा: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV राजस्थान के लॉन्च समारोह में कहा कि 'उम्मीद है कि NDTV राजस्थान सबसे पहले सामाजिक सरोकारों को आगे रखेगा. हमने राइट टू हेल्थ एक्ट बना दिया, जो देश में कहीं नहीं है. लोगों को हमारी सरकार 25 लाख का बीमा दे रही है. पहले हमारे बच्चे बाहर पढ़ने जाते थे, अब ये एजुकेशन हब बन गया. अब IIT, IIM IIT, AIIMS और लॉ यूनिवर्सिटी यहां हैं.'

AY24 के लिए 88% वेरिफाइड IT रिटर्न्स की प्रोसेसिंग की जा चुकी है: CBDT

  • AY24 के लिए फाइल किए गए 6.98 करोड़ ITR में से, 6.84 करोड़ ITR को वेरिफाई किया जा चुका है.

  • 6 करोड़ से ज्यादा वेरिफाइड रिटर्न को 5 सितंबर तक प्रोसेस्ड किया जा चुका है.

  • AY24 के लिए 2.45 करोड़ से ज्यादा रिफंड को जारी किया जा चुका है.

Source: CBDT

पावर ग्रिड कॉर्प को राजस्थान में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए ऑर्डर मिला

  • पावर ग्रिड कॉर्प को इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए LoI मिला.

  • राजस्थान में REZ से 20 GW पावर लेने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम शुरू होगा.

Source: Exchange Filing

GAIL ने कहा- CBI ने सीनियर मैनेजमेंट के दफ्तरों पर की तलाशी, चीफ जनरल मैनेजर ऑफ कंस्ट्रक्शन गिरफ्तार

  • CBI ने नोएडा में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह के दफ्तर में तलाशी की.

  • CBI ने विशाखापत्तनम में चीफ जनरल मैनेजर ऑफ कंस्ट्रक्शन दविंदर सिंह के दफ्तर, घर पर किया सर्च ऑपरेशन.

  • CBI ने दविंदर सिंह को किया गिरफ्तार.

Source: Exchange filing

IDBI बैंक ने जी एंटरटेनमेंट, कल्वर मैक्स के मर्जर पर NCLT के आदेश को चुनौती दी

  • NCLT के 10 अगस्त के आदेश के खिलाफ IDBI बैंक ने चुनौती दी है.

  • NCLT के आदेश में जी एंटरटेनमेंट, बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट के मर्जर को मंजूरी दी.

  • कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट के तौर पर जाना जाता था.

Source: Exchange filing

ब्रिटेन में अगस्त महीने के दौरान टाटा मोटर्स JLR की सेल सालाना आधार पर 23.56% घटकर 1,479 यूनिट्स रही

  • JLR की सेल 1,479 यूनिट्स पर पहुंची, सालाना 23.56% की गिरावट

  • जगुआर की सेल 348 यूनिट्स पर पहुंची, सालाना 42.95% की गिरावट

  • लैंड रोवर की सेल 1,131 यूनिट्स पर रही, सालाना 14.64% की गिरावट

Source: Society of Motor Manufacturers and Traders, U.K.

रुपया कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे कमजोर होकर 83.04 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 82.75 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार तीसरे दिन चढ़ा बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.23% या 152 अंक चढ़कर 65,780 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.24% या 46 अंक चढ़कर 19,575 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

G20 पर कल होगी PM मोदी की बैठक

  • कल यानी 6 सितंबर को सुबह 10.30 बजे होगी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक

  • PM मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता

  • सभी मंत्रियों को दी जाएगी G20 बैठक की तैयारियों की जानकारी

  • मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

  • संसद भवन एनेक्सी में होगी बैठक

Source: NDTV

ज्युपिटर वैगंस की 700 करोड़ रुपये के QIP की मंजूरी

ज्युपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) ने QIP के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

बाजार नहीं रुके, इसके लिए फ्रेमवर्क पर काम जारी: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

  • SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि हम बाजार नहीं रुके, ये सुनिश्चित करने के लिए फ्रेमवर्क पर काम कर रहे हैं.

  • अगर ब्रोकर फेल हो जाता है, उस स्थिति के लिए व्यवस्था की जा रही है.

  • इसके तहत, अगर ब्रोकर फेल होगा तो ब्रोकर के हर क्लाइंट की एक्सचेंज तक सीधी पहुंच होगी.

Source: Global Fintech Fest 2023

CBI ने GAIL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर KB सिंह को गिरफ्तार किया

  • CBI ने GAIL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर KB सिंह को गिरफ्तार किया.

  • 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में हुई गिरफ्तारी.

  • दिल्ली, नोएडा, विशाखापत्तनम में CBI की सर्च जारी.

Source: PTI citing officials

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठुकराया यस बैंक, J.C. फ्लावर्स के अधिकारों को रोकने वाला आवेदन

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने यस बैंक और J.C. फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के खिलाफ वर्ल्ड क्रेस्ट की याचिका को ठुकराया.

  • वर्ल्ड क्रेस्ट ने सूट शेयर और वोटिंग राइट्स के मामले पर यस बैंक, J.C. फ्लावर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Source: Exchange filing

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

  • भारतीय करेंसी मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ 83 रुपये पर पहुंच गई.

  • रुपया 23 अगस्त 2023 के बाद सबसे कमजोर स्तर पर है.

  • सोमवार को ये 82.75 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

यूरोपीय बाजार आज गिरावट के साथ खुले.

यूरो एरिया अगस्त सर्विसेज PMI 47.9 रही

यूरो एरिया अगस्त सर्विसेज PMI 47.9 रही है. अनुमान 48.3 का जताया गया था.

Source: Bloomberg

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र का सभी मेडिकल डिवाइसेज को ड्रग के तौर पर शामिल करने का फैसला बरकरार रखा

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स का रेगुलेशन करने वाले कानून के तहत सभी मेडिकल डिवाइसेज को ड्रग के दायरे के अंदर रखने के फैसले को बरकरार रखा है.

Source: PTI

भारत की CBDC यूज केसेज को बढ़ाने की योजना

  • अधिकारी ने कहा कि भारत की योजना इंटरबैंक बोरोइंग मार्केट, कॉल मनी मार्केट के लिए होलसेल CBDC को इस्तेमाल करने की है.

  • CBDC को कॉल मनी सेटलमेंट के लिए टोकन के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है.

Source: person in the know

सेंसेक्स 65,700 के पार

सेंसेक्स 65,700 के ऊपर पहुंच गया है.

निफ्टी 50 पहुंचा 19,500 के पार

निफ्टी 50 19,500 के स्तर को पार कर गया है.

नाइका ने एक बड़ी डील में 60.2 लाख शेयरों का लेन-देन किया

  • FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने एक बड़ी डील में 60.2 लाख शेयरों का लेन-देन किया है.

  • 134.75 रुपये/ शेयर पर 0.2% इक्विटी का लेन-देन किया गया है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस U.K. बना U.K. पब्लिक सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने,

  • U.K. की गवर्नमेंट डिजिटल सर्विस के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की.

  • जानकारी दी कि इससे सेंट्रल UK गवर्नमेंट सर्विसेज तक पहुंच आसान हो जाएगी.

Source: Exchange filing

MMTC शेयर में 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट

MMTC शेयरों में बीते 3 कारोबारी दिन में 49.64% का उछाल आया है. मंगलवार को इंट्राडे में शेयर NSE पर 63.00 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

पटेल इंजीनियरिंग में 0.8% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

पटेल इंजीनियरिंग में कई बड़े सौदों में 65 लाख यानी 0.8% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदे 58.25 से 58.35 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

ज्योति स्ट्रक्चर्स को 400 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के लिए LoA

ज्योति स्ट्रक्चर्स को 400 kV डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के लिए अपार्वा एनर्जी प्राइवेट से LoA मिला.

इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 260.85 करोड़ रुपये होगी और ये नवंबर 2024 तक पूरा होगा.

Source: Exchange filing

दिलीप बिल्डकॉन के JV को मिला 1,275 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • दिलीप बिल्डकॉन और पटेल इंजीनियरिंग के जॉइंट वेंचर (JV) को 275 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • ये ऑर्डर मध्य प्रदेश सरकार की पीने के पानी की सप्लाई स्कीम के अंतर्गत आता है

  • इसमें JV स्कीम की कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम देखेगा.

  • उज्जैन स्थित ये प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा होगा.

Source: Exchange filing

बिकाजी फूड्स में 1.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • बिकाजी फूड्स में बड़े सौदे में 32.4 लाख यानी 1.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 480 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

NHPC रिकॉर्ड हाई पर

NHPC शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. कंपनी के 2.91 करोड़ यानी 0.3% इक्विटी शेयरों के लेन-देन के बाद शेयरों में ये उछाल नजर आया. इंट्राडे में शेयर 4.68% चढ़कर 53.7 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 10 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

IDBI बैंक में 43 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • IDBI बैंक में 4 बड़े सौदों में 43 लाख यानी 0.04% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदे 69.65 से 70.95 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम के लिए भारी निवेश की जरूरत: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • एक सुरक्षित सिस्टम लोगों के बीच भरोसा पैदा करेगा

  • भारत आने वाले वक्त में फाइनेंशियल इकोसिस्टम को इन्क्लूसिव, मजबूत और स्थायी बनाने में लीड करेगा

  • क्रॉस-बॉर्डर पार्टनरशिप करना बेहद जरूरी कदम होगा

  • भारत अभी सबसे ज्यादा रिमिटेंस पाने वाला देश है और ये क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट टूल्स को बढ़ाने में एक बड़ा कारण रहा है

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

2047 तक आबादी का 45% होगा वर्कफोर्स: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • आबादी का 45% हिस्सा वर्कफोर्स होने से टैक्स देने वाली आबादी बढ़ेगी

  • इन सबके लिए बहुत सारा काम करना बाकी है

  • व्यावहारिक विचारों को काम में लाने की जरूरत है

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम के लिए टेक्नोलॉजी जरूरी टूल: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम के लिए ग्लोबल सहयोग और सहभागिता जरूरी है

  • भारत में रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम सबको साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए

  • फाइनेंशियल इन्क्लूजन में भारत छोटे कस्बों तक पहुंच गया है

  • टॉप 30 शहरों के बाहर कई शहर म्यूचुअल फंड एसेट में 26% का योगदान दे रहे है.

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

साइबर हमलों से रहना होगा सतर्क: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • क्रिप्टो एक खतरा भी और अवसर भी है, इसके कानूनों के लिए ग्लोबल सहयोग की जरूरत होगी

  • टैक्स की चोरी और फंड्स की राउंड ट्रिपिंग जैसे मुद्दे रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम में बाधा बन रहे हैं.

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

दुनिया खुद ग्लोबलाइजेशन के सवाल से गुजर रही है: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • रिस्पॉन्सिबल ग्लोबलाइजेशन का काम हम सभी को मिलकर करना होगा

  • संपत्ति के बीच बड़ा अंतर केवल इकलौती चिंता नहीं है

  • संसाधनों तक पहुंचने की असमानता, स्वास्थ्य, डेमोग्राफी, डिजिटल साक्षरता भी बेहद जरूरी मुद्दे हैं.

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में वित्त मंत्री सीतारमण का संबोधन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा,

  • फिनटेक में ग्लोबल लेवल पर तेज बदलाव आ रहे हैं और भारत इसे लीड कर रहा है

  • हम मल्टी-पोलर, डायनैमिक दुनिया में रह रहे हैं

  • इस समय वैश्विक सहयोग की बेहद जरूरत है

  • रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इकोसिस्टम बनाना एक बड़ा चैलेंज है.

Source: Global Fintech Fest 2023

Also Read: साइबर सिक्योरिटी, क्रिप्टो से लेकर जिम्मेदार फाइनेंशियल इकोसिस्टम तक; FM निर्मला सीतारमण की बड़ी बातें

S&P ग्लोबल अगस्त सर्विसेज PMI 60.1 पर पहुंची

S&P ग्लोबल के मुताबिक,

  • भारत की सर्विसेज PMI जुलाई में 62.3 के मुकाबले अगस्त में 60.1 रही.

  • कंपोजिट PMI जुलाई में 61.9 के मुकाबले अगस्त में 60.9 रही.

Source: S&P Global

निफ्टी मीडिया और IT नई ऊंचाई पर

  • निफ्टी मीडिया इंट्राडे में 2.64% चढ़कर 2,394.3 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

  • निफ्टी IT इंट्राडे में 0.48% चढ़कर 32,319.35 पर पहुंचा, जो 17 महीने का उच्चतम स्तर है

Source: Bloomberg

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया 66.6% प्रीमियम के साथ लिस्ट

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया NSE पर 66.66% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुआ.

वहीं, BSE पर 64.95% के साथ ये 163.3 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Source: Exchanges

Also Read: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया IPO के निवेशक मालामाल! 66.7% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट

रतनइंडिया एंटरप्राइज ने विजय नेहरा को बनाया COO

रतनइंडिया एंटरप्राइज ने विजय नेहरा को कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर नियुक्त किया.

उनका कार्यकाल 4 सितंबर 2023 से शुरू हुआ.

Source: Exchange filing

NHPC में 2.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • NHPC में कई बड़े सौदों में 2.91 करोड़ यानी 0.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदे 52.05 से 53.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

IDBI बैंक में 41.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • IDBI बैंक में कई बड़े सौदों में 41.3 लाख यानी 0.04% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदे 68.1 से 68.25 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स को महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस से मिली डील

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स को महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस से फिनवन (FinnOne) के लिए डील मिली.

सर्विसिंग में सोर्सिंग और लोन डिस्बर्समेंट के लिए पेपरलेस ऑपरेशन शुरू करेगी.

Note: महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है.

Source: Exchange filing

IRFC शेयर रिकॉर्ड हाई पर

मंगलवार को IRFC शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. 7.3 करोड़ इक्विटी शेयरों के लेन-देन के बाद शेयरों में ये उछाल आया है.

फिलहाल, शेयर 6.45% की मजबूती के साथ 71 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 13.49% तक चढ़कर 75.7 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 23 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

बाजार में हल्की मजबूती के साथ कारोबार

मंगलवार को बाजार में हल्की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.09% या 62 अंक चढ़कर 65,690 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.1% या 19 अंक चढ़कर 19,548 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

FADA रिटेल बिक्री अगस्त (YoY)

  • पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 6.5% बढ़कर 3,15,153 यूनिट

  • 3-व्हीलर्स रिटेल बिक्री 66.2% बढ़कर 99,907 यूनिट

  • कमर्शियल व्हीकल की रिटेल बिक्री 3.2% YoY बढ़कर 75,294 यूनिट

  • 2-व्हीलर्स रिटेल बिक्री 6.3% बढ़कर 12,54,444 यूनिट

  • ट्रैक्टर की बिक्री 13.6% बढ़कर 73,849 यूनिट

Source: FADA

Also Read: अगस्त में 9% बढ़ी ऑटो सेक्टर की रिटेल बिक्री, पैसेंजर व्हीकल ने पकड़ी रफ्तार

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार प्री-ओपन में चढ़े

  • सेंसेक्स 0.07% या 44 अंक चढ़कर 65,671.6 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.18% या 36 अंक चढ़कर 19,564.65 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया कमजोर होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 82.78 रुपये पर खुला.

सोमवार को ये 82.75 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Paytm के औसतन मासिक ट्रांजैक्शन यूजर्स 20% YoY बढ़े

  • पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने जानकारी दी,

  • कंपनी के औसतन मासिक ट्रांजैक्शन यूजर्स (MTU) सालाना आधार पर 20% बढ़े

  • इस तिमाही में अब तक 9.4 करोड़ औसतन MTU रहे (जुलाई और अगस्त 2023 का औसत)

Source: Exchange filing

जेन टेक को मिला 123.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से 123.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • कंपनी को 733 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

  • 30 जून 2023 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 542 करोड़ रुपये

  • कंपनी का अब तक का कुल ऑर्डर बुक 1,275 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

एशिया मैक्रो पर HSBC की राय

  • मार्च से पहली बार चीन की 2 मैन्युफैक्चरिंग PMI का औसत पॉजिटिव हुआ.

  • भारत का PMI इंडेक्स बीते साल के औसत से अधिक

  • कोरिया, ताइवान और मलेशिया PMI आंकड़े में 50 के नीचे

  • नए एक्सपोर्ट और घरेलू ऑर्डर से एशिया का औसत PMI बढ़ा रहे, जिन्हें भारत लीड कर रहा है.

महिंद्रा फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • 295 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'hold' रेटिंग

  • 23 अगस्त तक कंपनी का AUM मासिक आधार पर 2.7% बढ़ा

  • कलेक्शन क्षमता 96%, मासिक और सालाना आधार पर स्टेबल

  • FY23-26 के लिए 13-14% का RoE

चीन की अगस्त काइक्सिन सर्विसेज PMI घटकर 51.8 पर पहुंची

चीन की अगस्त काइक्सिन सर्विसेज PMI बीते महीने 54.1 के मुकाबले 51.8 रही

अगस्त काइक्सिन कंपोजिट PMI बीते महीने 51.9 से घटकर 51.7 रही.

Source: Bloomberg

रेमंड पर जेफरीज की राय

  • 2,600 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

  • कंपनी ने निवेशकों की चिंताओं जैसे कर्ज और कॉरपोरेशन के स्ट्रक्चर को पर ध्यान दिया है और अभी नेट कैश पॉजिटिव है.

  • अगले 12 महीने में कंपनी लाइफस्टाइल और रियल एस्टेट बिजनेस में अलग से लिस्ट होने वाली है

  • ग्रोथ पर फोकस साफ नजर आ रहा है, जिसमें कैटेगरी एक्सपेंशन, मार्केट में बढ़ता शेयर और प्रीमियमाइजेशन शामिल है

  • FY23-26 के लिए 13%/24% का CAGR का अनुमान

स्टील कंपनियों ने बढ़ाए स्टील के दाम

  • SAIL ने रेबार का दाम 750 रुपये बढ़ाकर 55,000 रुपये/टन किया.

  • JSPL ने लॉन्ग स्टील का दाम 2,500 रुपये/टन तक बढ़ायास्टील का दाम 1,750 रुपये/टन तक बढ़ाया .

  • AM/NS ने फ्लैट स्टील का दाम 1,750 रुपये/टन तक बढ़ाया

Source: Steelmint

कुछ NBFC पर फिच रेटिंग्स ने रिलीज की एक्शन रिपोर्ट

  • मुथूट फाइनेंस पर 'BB' रेटिंग और आउटलुक स्टेबल

  • श्रीराम फाइनेंस पर 'BB' रेटिंग और आउटलुक स्टेबल

  • मणप्पुरम फाइनेंस पर 'BB' रेटिंग और आउटलुक स्टेबल

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: BQ Prime

खबरों में शेयर

  • Hero MotoCorp: कंपनी ऑटोमेकर एथर एनर्जी के राइट्स इश्यू में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगाी. हीरो मोटोकॉर्प के पास वर्तमान में एथर में 33.1% हिस्सेदारी है, कंपनी में इसकी शेयरहोल्डिंग में बढ़ोतरी हो जाएगी, लेनदेन सितंबर के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है.

  • Cipla: कंपनी की दक्षिण अफ्रीकी सब्सिडियरी कंपनी ने निजी स्वामित्व वाली दवा कंपनी एक्टर होल्डिंग्स में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीटर पर हस्ताक्षर किए हैं.

  •  Mahindra and Mahindra: फॉक्सवैगन ई-ड्राइव और यूनिफाइड सेल जैसे सेंट्रल MEB कंपोनेंट्स के इस्तेमाल पर ऑटोमेकर के साथ चर्चा में है.

  • Yes Bank: बैंक ने जेसी फ्लावर्स ARC को लोन पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद सेटलमेंट या बातचीत में किसी भी भूमिका को स्पष्ट किया है और इनकार किया है. जेसी फ्लावर्स ARC के साथ बैंक का जुड़ाव इसकी मौजूदा शेयरहोल्डिंग की सीमा 9.9% तक सीमित है.

  • Tata Power: कंपनी की यूनिट, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने नियोसिम इंडस्ट्री के साथ 26 MW सोलर पावर डिलीवरी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए, जिसे महाराष्ट्र के जामखेड में स्थापित किया जाएगा और प्रति वर्ष 59 MU बिजली पैदा की जाएगी.

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.15 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.2% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.11% की मजबूती के साथ $88.90/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.35% की मजबूती के साथ $85.85/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में गिरावट जारी, पहली तिमाही नतीजों के बाद से 30% टूटा
2 ब्लूस्टोन ज्वेलरी IPO खुला, 492-517 रुपये का प्राइस बैंड, जानें बाकी डिटेल्स
3 यात्रा ऑनलाइन में 20% का अपर सर्किट, शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर, पहली तिमाही में मुनाफा चौगुना हुआ
4 NSDL में लिस्टिंग के बाद 75% का बंपर रिटर्न, मगर दोपहर में फिसला; Q1 नतीजे की तारीख, बाजार की उम्मीदें, जानें सबकुछ
5 Tata Sons AGM: टाटा संस AGM में बोर्ड नियुक्तियों पर होगा फैसला, IPO की स्थिति होगी साफ