बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 21,950 के करीब; अधिकतर शेयर चढ़े

BLS ई-सर्विसेज का शेयर NSE पर 125.92% प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

Paytm के विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

  • विजय शेखर शर्मा ने वित्तमंत्री से मदद मांगी.

  • वित्त मंत्री ने शर्मा को सीधा RBI से संपर्क करने को कहा.

  • विजय शेखर शर्मा के Paytm पेमेंट्स बैंक मामले पर RBI अधिकारियों से मुलाकात करने की खबर.

Source: People In The Know

अजीत पवार के गुट को असली NCP का दर्जा

  • अजीत पवार के गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दर्जा मिल गया है.

  • पार्टी का नाम और चिन्ह अजीत पवार गुट को देने का फैसला.

  • चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया.

Source: PTI

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 40.4% घटा, 932.4 करोड़ से घटकर 555.66 करोड़ रुपये

  • आय 1.41% बढ़ी, 4196.8 करोड़ से बढ़कर 4256.33 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.42% बढ़ा, 817.58 करोड़ से बढ़कर 821.09 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.48% से घटकर 19.29%

EID PARRY Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 55.04% घटा, 481.6 करोड़ से घटकर 216.52 करोड़ रुपये

  • आय 21.63% घटी, 9914 करोड़ से घटकर 7770 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.83% घटा, 911.67 करोड़ से घटकर 420.98 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.19% से घटकर 5.41%

FIIs ने 519 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • मंगलवार को FIIs ने 92 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 1,096 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

'भारत चावल' आज से 29 रुपये/किलो के भाव पर उपलब्ध होगा: पीयूष गोयल

'भारत राइस' के लॉन्च कार्यक्रम में उपभोक्ता मामलों,खाद्य और सार्वजनिक वितरण के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,

  • 'भारत चावल' आज से 29 रुपये/किलो के भाव पर उपलब्ध होगा

  • 'भारत दाल' पहले से ही 60 रुपये/किलो के भाव पर बिक रहा है

  • 'भारत आटा' भी 27.50 रुपये/किलो के भाव बिक रहा है

  • देश के 14 करोड़ किसानों, 140 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा

नायका Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 18.7% बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 7.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.5% बढ़कर 98.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16 bps बढ़कर 5.5%

Source: Exchange filing

2004-14 के मुकाबले 2014-24 के बीच केंद्र सरकार ने ढाई गुना अनाज खरीदा: पीयूष गोयल

'भारत राइस' के लॉन्च कार्यक्रम में उपभोक्ता मामलों,खाद्य और सार्वजनिक वितरण के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,

  • 2004-14 के मुकाबले 2014-24 के बीच केंद्र सरकार ने ढाई गुना अनाज खरीदा

  • केंद्र ने सुनिश्चित किया कि MSP पर अनाज की खरीद हो

  • PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3.5 साल से 81 करोड़ गरीब भाई बहनों को अनाज मिला

  • अब PM गरीब कल्याण अन्न योजना अगले 5 साल के लिए सुनिश्चित कर दी गई है

'भारत राइस' हुआ लॉन्च, 29 रुपये/किलोग्राम के भाव पर मिलेगा चावल

  • केंद्र सरकार ने मंगलवार को 'भारत राइस' कार्यक्रम की शुरुआत की.

  • इसमें 29 रुपये/किलोग्राम के भाव पर चावल उपलब्ध कराया जाएगा.

  • उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को शुरू किया है.

रुपया सपाट होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.05 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद 

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.63% या 455 अंक चढ़कर 72,186 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.72% या 158 अंक चढ़कर 21,929 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: NSE

Also Read: Market Closing: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद; सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा, IT में सबसे ज्यादा तेजी

अगले कुछ साल में गायब हो सकता है 2G: गोपाल विट्टल

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा,

  • फिलहाल, 2G का कंट्रिब्यूशन 17% का है

  • बिहार और झारखंड जैसे सर्किल्स में 2G यूसेज ज्यादा है

  • ये देखना होगा कि 2G अगले कुछ साल में गायब हो सकता है

बिरला कॉर्प Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 14.67% बढ़कर 2,312 करोड़ रुपये

  • 49.91 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 109.14 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 162.1% बढ़कर 378.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.16% से बढ़कर 16.37%

Source: Exchange filing

अधिकतर तेल एंड गैस शेयरों में मजबूती

3 फरवरी तक 3.96 लाख मीट्रिक टन प्याज 25 रुपये/किलोग्राम के भाव पर रिलीज किया: FM सीतारमण

दालों और प्याज के मैनेजमेंट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा,

  • गुड्स की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं

  • हम अपनी खपत जितनी दालें नहीं उगाते हैं

  • हमने CY23 में 8.79 लाख मीट्रिक टन तूअर दाल इंपोर्ट की

  • CY23 और CY24 में अब तक 15.14 लाख मीट्रिक टन मसूर दाल इंपोर्ट की गई

  • 3 फरवरी 2024 तक 3.96 लाख मीट्रिक टन प्याज 25 रुपये/किलोग्राम के भाव पर रिलीज किया गया

  • उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्याज के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर भी प्रतिबंध लगाए गए

Source: Rajya Sabha proceedings

गोदरेज प्रॉपर्टीज Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 68.4% बढ़कर 330.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11.2% बढ़कर 62.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA घाटा 16.8 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 41.6 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

Source: Exchange filing

PNC इंफ्रा Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13.5% बढ़कर 2,046.6 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 32.1% बढ़कर 185 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.4% बढ़कर 432.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.11% से बढ़कर 21.11%

Source: Exchange filing

HDFC बैंक का संबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नहीं: पराग राव

HDFC बैंक के पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस सेगमेंट के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा,

  • HDFC बैंक के को-ब्रैंडेड कार्ड्स का संबंधन वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के साथ है, न कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ.

  • हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले पर नजर बनाए हुए हैं

Source: HDFC Bank event

अधिकतर सीमेंट शेयरों में मजबूती

सभी फर्टिलाइजर शेयरों में मजबूती

सभी शुगर शेयरों में मजबूती

सभी शुगर शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

राजश्री शुगर में सबसे ज्यादा 5.86% की मजबूती नजर आ रही है. इसके साथ ही, बजाज हिंद में 5.28% की बढ़त है.

LIC हाउसिंग फाइनेंस पर BofA सिक्योरिटीज की राय

  • टारगेट प्राइस 515 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • बढ़ती क्रेडिट कॉस्ट के बीच पॉजिटिव NIM ने चौंकाया

  • 10-12% ग्रोथ गाइडेंस के मुकाबले 5% की ग्रोथ

  • बैंक से मिलने वाली चुनौतियों से ग्रोथ पर पड़ेगा प्रभाव

  • FY24 के लिए 50-55 bp के क्रेडिट गाइडेंस को कंपनी पार कर सकती है

भारत का कतर के साथ LNG इंपोर्ट पर करार

भारत ने कतर के साथ मल्टी-बिलियन डॉलर की LNG इंपोर्ट डील साइन की

ये डील 20 साल के लिए की गई है

Source: PTI

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.48% चढ़कर 72,077 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.53% चढ़कर 21,887 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT 1.95% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.85% की बढ़त है. निफ्टी ऑटो भी 1.06% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक में 0.94% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी मेटल 0.13% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

2025 तक ये 20% हो जाएगी बायो फ्यूल ब्लेंडिंग: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन पर कहा,

  • बायो फ्यूल ब्लेंडिंग 2% से बढ़कर अब 12% पर पहुंच गई है

  • 2025 तक ये 20% तक हो जाएगी

  • हम ब्लेंड किए गए फ्यूल को 80 रिटेल फ्यूल आउटलेट से बढ़ाकर 9,000 तक पहुंचाएंगे

  • PM सूर्योदय योजना के जरिए 1 करोड़ परिवार ऊर्जा पर निर्भरता से मुक्त होंगे

  • इससे निवेश की अपार संभावनाएं पैदा होंगी

  • भारत जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्ट का हब बनेगा

Source: India Energy Week, Goa

Also Read: India Energy Week 2024: 11 लाख करोड़ कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर को जाएगा: PM मोदी

अगले 5-6 साल में एनर्जी सेक्टर में $67 बिलियन का निवेश: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन पर कहा,

  • भारत में एनर्जी पर रिफॉर्म से प्रोडक्शन बढ़ रहा

  • अगले 5-6 साल में $67 बिलियन का निवेश किया जाएगा

  • 2030 तक भारत की रिफाइनिंग क्षमता 450 mtpa तक पहुंच जाएगी

  • एनर्जी सेक्टर में उम्मीद से ज्यादा निवेश किया गया है

  • इकोनॉमी हमारी जिंदगी और एनर्जी सेक्टर से पूरी तरह से जुड़ी हुई है

  • ग्लोबल एनर्जी एलायंस हमारी इकोनॉमी का संकेत है, जिससे दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है

Source: India Energy Week, Goa

Also Read: India Energy Week 2024: 11 लाख करोड़ कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर को जाएगा: PM मोदी

भारत दुनिया के लिए भविष्य के विकास का रोडमैप तैयार कर रहा: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन पर कहा,

  • भारत दुनिया के लिए भविष्य के विकास का रोडमैप तैयार कर रहा है

  • इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत 11 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, इसका एक बड़ा हिस्सा एनर्जी डेवलपमेंट में जाएगा

  • भारत में एनर्जी पर रिफॉर्म से प्रोडक्शन बढ़ रहा

  • अगले 5-6 साल में $67 बिलियन का निवेश किया जाएगा

Source: India Energy Week, Goa

Also Read: India Energy Week 2024: 11 लाख करोड़ कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर को जाएगा: PM मोदी

भारत तीसरा सबसे बड़ा तेल और LPG कंज्यूमर: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन पर कहा,

  • इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने कहा है कि भारत 7.5% की ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी है

  • भारत तीसरा सबसे बड़ा तेल और LPG कंज्यूमर है

  • भारत चौथा सबसे बड़ा LNG इंपोर्टर, रिफाइनर और ऑटोमोटिव देश है

  • भारत की प्राथमिक ऊर्जा की डिमांड 2045 तक दोगुनी हो जाएगी

  • भारत अकेला ऐसा देश है, जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें में कमी आई है

Source: India Energy Week, Goa

Also Read: India Energy Week 2024: 11 लाख करोड़ कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर को जाएगा: PM मोदी

ऊर्जा से भरे राज्य में आयोजित किया जा रहा IEW: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन पर कहा,

  • इंडिया एनर्जी वीक (IEW) ऊर्जा से भरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है

  • गोआ अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है

  • विदेशियों के लिए गोआ परफेक्ट जगह है, जहां से वे ताउम्र रहने वाली यादें ले जा सकते हैं

Source: India Energy Week, Goa

Also Read: India Energy Week 2024: 11 लाख करोड़ कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर को जाएगा: PM मोदी

भारत एनर्जी का बड़ा डिमांड सेंटर: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,

  • भारत एनर्जी के बड़े डिमांड सेंटर के रूप में उभरा

  • सुरक्षा के साथ सामर्थ्य और स्थिरता पर काम करना बड़ी चुनौती

  • इंडिया एनर्जी वीक (IEW) बीते 2 साल में विश्व के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण एनर्जी प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरा है

  • बीते साल के मुकाबले इस साल इंडिया एनर्जी वीक (IEW) में 3 गुना यानी करीब 900 लोगों ने हिस्सा लिया

Source: IEW inaugural session

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

इस बीच, अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 15.70 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

NDTV में सबसे ज्यादा 3.5% की तेजी नजर आ रही है. इसके साथ ही, अदाणी ग्रीन में 3.48% की बढ़त है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.21%, अदाणी पोर्ट्स 1.78% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

Paytm के शेयरों में लगातार तीन सेशन से लोअर सर्किट लगने के बाद तेजी लौटी

  • One97 Communications का शेयर इंट्राडे में 8% उछलकर 473.55 रुपये तक पहुंचा

  • RBI 3 फरवरी से पेटीएम के शेयरों में 39% तक की गिरावट आई

Source: NSE

नीला इंफ्रास्ट्रक्चर्स को मिला 99 करोड़ रुपये का ऑर्डर

नीला इंफ्रास्ट्रक्चर्स को अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से 99 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को ये ऑर्डर झुग्गियों के पुनर्वास के लिए मिला है

Source: Exchange filing

भारती एयरटेल 3% तक उछला

भारती एयरटेल शेयर मंगलवार को 3% से ज्यादा चढ़कर 1,156.10 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये तेजी दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

भारती एयरटेल Q3 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 37.41% बढ़ा, 2093 करोड़ से बढ़कर 2876 करोड़ रुपये

  • आय 2.3% बढ़ी, 37,044 करोड़ से बढ़कर 37,899 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.54% बढ़ा, 19514 करोड़ से बढ़कर 19815 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 52.67% से घटकर 52.28%

  • मोबाइल ARPU 203 से बढ़कर 208 रुपये पर पहुंचा

फिलहाल, ये 3.01% चढ़कर 1,147.10 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

HDFC लाइफ में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • HDFC लाइफ में बड़े सौदे में 22 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 580.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

L&T को ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रा बिजनेस के लिए मिला ऑर्डर

L&T को असम में ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रा बिजनेस के लिए 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी ब्रह्मपुत्र नदी पर 12.2 किलोमीटर केबल वाले ब्रिज का निर्माण करेगी

Source: Exchange filing

पेटीएम शेयर 6% तक चढ़ा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर मंगलवार को 6% से ज्यादा चढ़ा. इंट्राडे में शेयर 473.55 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर के मार्केट कैप में 1,700 करोड़ रुपये तक का इजाफा हुआ.

फिलहाल, ये 5.91% चढ़कर 464.40 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

Also Read: पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई पर एकजुट हुए फिनटेक फाउंडर्स; लिखी PM, FM, RBI को चिट्ठी

पेटीएम एक्शन पर स्टार्टअप फाउंडर्स की PM मोदी, FM सीतारमण व RBI गवर्नर को चिट्ठी

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद स्टार्टअप फाउंडर्स ने प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी के मुताबिक,

  • पेटीएम पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई पर फिर से विचार करने की अपील की

  • इस कार्रवाई का पूरे फिनटेक इकोसिस्टम पर असर पड़ने की आशंका जताई

  • वित्तीय स्थिरता, उपभोक्ता संरक्षण को लेकर RBI की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हैं

  • पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई से पूरे फिनटेक इकोसिस्टम के लिए नतीजे नुकसानदायक होंगे

  • फिनटेक ने UPI को विश्व स्तर पर मान्यता दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

  • ये दंडात्मक कार्रवाई ग्लोबल बिजनेस कम्यूनिटी नकारात्मक संकेत भेज सकती है

Source: According to sources

BLS ई-सर्विसेज की बंपर लिस्टिंग

BLS ई-सर्विसेज का शेयर BSE पर 128.89% प्रीमियम के साथ 309 रुपये पर लिस्ट हुआ

वहीं, NSE पर ये 125.92% प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट हुआ

इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये का था

Source: Exchanges

Also Read: BLS ई-सर्विसेज की बंपर लिस्टिंग; NSE पर करीब 125% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

सभी IT शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार

TCS शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयर इंट्राडे में 3.93% चढ़कर 4,129.55 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

शेयर का मार्केट कैप भी पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

फिलहाल, ये 3.8% चढ़कर 4,124.35 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

यस बैंक में शेयर में 12% से ज्यादा का उछाल

यस बैंक शेयर में मंगलवार को 12% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल HDFC बैंक ग्रुप के बैंक में 9.5% खरीदने पर RBI की मंजूरी मिलने के बाद आया है.

RBI ने HDFC बैंक ग्रुप को यस बैंक में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी.

इंट्राडे में शेयर 12.72% तक उछला और 25.70 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

बीते 12 महीने में कंपनी के शेयर में 50.75% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 3 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 59.9 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 13 एनालिस्ट में 6 ने कंपनी शेयर खरीदने, 6 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 22.4% का है.

फिलहाल, ये 10.75% चढ़कर 25.25 पर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

इंफिबीम एवेन्यूज का IDFC फर्स्ट बैंक के साथ करार

इंफिबीम एवेन्यूज ने IDFC फर्स्ट बैंक के कस्टमर्स के साथ करार किया

कंपनी का पेमेंट ब्रैंड CCएवेन्यू IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और EMI सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा

Source: Exchange filing

पेटीएम के शेयरों में रिकवरी, हरे निशान में लौटा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया.

बैंक रेगुलेटर RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के बाद पहली बार शेयर हरे निशान पर लौटा.

31 जनवरी को कार्रवाई के बाद 1 फरवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को क्रमशः 20%, 20% और 10% के 3 लोअर सर्किट लगे थे. इसके बाद शेयर में मंगलवार को रिकवरी नजर आ रही है.

इंट्राडे में शेयर 443.85 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा है.

Source: NSE

वन 97 कम्युनिकेशंस में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में बड़े सौदे में 18.3 लाख यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अशोक लेलैंड में 0.03% इक्विटी का लेन-देन

अशोक लेलैंड में बड़े सौदे में 10.2 लाख यानी 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

NHPC में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

NHPC में कई बड़े सौदों में 1.36 करोड़ यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

भारत की IT सर्विसेज पर HSBC की राय

  • TCS पर रेटिंग HOLD से बढ़ाकर BUY

  • इंफोसिस पर रेटिंग BUY से घटाकर HOLD

  • Q3FY24 में टॉप टियर कंपनियों से मिले अनजाने पॉजिटिव सरप्राइज

  • सेक्टर के लिए क्लाउड रिजल्ट पॉजिटिव रहे

  • FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान 6-7% की रेंज में

  • TCS में वैल्युएशन गैप केवल c10% पर

  • TCS के लिए शॉर्ट टर्म ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक बेहतर

Paytm के शेयरों में भारी गिरावट जारी

  • पेटीएम का शेयर 8.57% की गिरावट के साथ खुला

  • 2,000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ

  • पेटीएम का शेयर 4 सेशन में 46.2% तक टूटा

  • पेटीएम का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 79% नीचे फिसला

  • पेटीएम का शेयर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

Source: NSE

बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 71,788 पर कारोबार नजर आ रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.07% चढ़कर 21,787 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. मीडिया सबसे ज्यादा 0.52% की तेजी के साथ लीड कर रहा है. वहीं, रियल्टी में 0.45% की बढ़त है. निफ्टी ऑटो में भी 0.42% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी बैंक 0.29% फिसला है.

वन 97 कम्युनिकेशंस में 1.4% इक्विटी का लेन-देन

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में बड़े सौदे में 89.3 लाख यानी 1.4% इक्विटी का लेन-देन हुआ

ये सौदा प्री-मार्केट ट्रेड में हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

HDFC बैंक ग्रुप को 6 बैंकों में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने को मिली RBI की मंजूरी

  • HDFC बैंक ग्रुप को बैंक रेगुलेटर RBI से 6 बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी मिली

  • ये मंजूरी एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, बंधन बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर मिली है

Note: HDFC बैंक ग्रुप में HDFC MF, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDFC ERGO और अन्य शामिल हैं.

Source: Exchange filing

Also Read: यस बैंक, इंडसइंड बैंक समेत 6 बैंकों में 9.5% हिस्सा खरीदने के लिए HDFC बैंक ग्रुप को मिली RBI की मंजूरी

खबरों में शेयर

  • One 97 Communications: वन97 कम्यूनिकेशंस ने कंपनी या उसकी सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से विदेशी नियमों की जांच या उल्लंघन को लेकर रिपोर्ट्स का खंडन किया है.

  • Jio Financial Services: कंपनी ने वन97 कम्युनिकेशंस के पेटीएम वॉलेट के अधिग्रहण के लिए बातचीत से इनकार किया है.

  • Zee Entertainment Enterprise: NCLT सोनी ग्रुप की भारतीय सब्सिडियरी के साथ खत्म हुए मर्जर को लेकर कंपनी की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.

  • Adani Total Gas, INOX India: दोनों कंपनियों ने एक आपसी सपोर्ट एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत ATGL और INOXCVA LNG और LCNG उपकरणों की डिलीवरी के लिए एक दूसरे को 'प्रेफर्ड पार्टनर' का दर्जा देंगे.

  • Pidilite Industries: कंपनी ने अपने टाइल एडहेसिव ब्रैंड, रॉफ के लिए लखनऊ के पास संडीला में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के उद्घाटन की घोषणा की है.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

मंगलवार को प्री-ओपन में बाजार में तेजी नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.34% या 241 अंक चढ़कर 71,972 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.25% या 54 अंक चढ़कर 21,825 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.04 रुपये पर खुला

सोमवार को ये 83.06 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इंडसइंड बैंक में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने पर HDFC बैंक को RBI की मंजूरी

  • HDFC बैंक ग्रुप को इंडसइंड बैंक में अधिकतम 9.5% हिस्सेदारी खरीदने को RBI से मंजूरी मिली

  • HDFC बैंक ग्रुप की ओर से अगले 1 साल में अधिकतर हिस्सेदारी नहीं खरीद पाने की स्थिति में मंजूरी रद्द हो जाएगी

  • अगर कुल हिस्सेदारी 5% से घट जाती है, तो हिस्सेदारी को 5% या उससे ज्यादा बढ़ाने के लिए RBI की मंजूरी चाहिए होगी

Note: फिलहाल, HDFC बैंक की इंडसइंड बैंक में कोई हिस्सेदारी नहीं है

Source: Exchange filing

LIC हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 665 रुपये से बढ़ाकर 725 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • अगली 3 तिमाहियों के लिए NIM >=3% पर स्थिर रहेंगी

  • FY24E/25E के लिए अर्निंग में 4%/2% का संशोधन

Paytm ने JFS के पेटीएम वॉलेट खरीदने की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया

Paytm ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के पेटीएम वॉलेट खरीदने की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया

कंपनी ने कहा,

हम साफ करना चाहते हैं कि ये खबर मनगढ़ंत, निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत है

हम इस बारे में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं

Source: Exchange filing

HDFC बैंक को यस बैंक में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी

HDFC बैंक ग्रुप को यस बैंक में अधिकतम 9.5% हिस्सेदारी खरीदने को RBI से मंजूरी मिली

HDFC बैंक ग्रुप की ओर से अगले 1 साल में अधिकतर हिस्सेदारी नहीं खरीद पाने की स्थिति में मंजूरी रद्द हो जाएगी

अगर कुल हिस्सेदारी 5% से घट जाती है, तो हिस्सेदारी को 5% या उससे ज्यादा बढ़ाने के लिए RBI की मंजूरी चाहिए होगी

Source: Exchange filing

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 1,270 रुपये

  • Q3 में मोबाइल रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ 3.3%/3.7% QoQ रही, जो 1.1%/1.3% के अनुमान से ज्यादा है

  • Q3 कंसोलिडेटेड नेट आय 2,400 करोड़ रुपये रही, जो 2,700 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है

  • ARPU 203 रुपये से 208 रुपये QoQ बढ़ा, जबकि 205 रुपये का अनुमान था

  • कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 33 लाख बढ़कर 34.6 करोड़ हुई

ONGC पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 230 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY24-26 के लिए कंसोलिडेटेड EPS अनुमान में 1% की बढ़ोतरी

  • कोर अपस्ट्रीम ऑपरेशंस के लिए EV/EBITDA मल्टिपल को 3.5x से बढ़ाकर 4x

वरुण बेवरेजेज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • CY25 अर्निंग अनुमान में 7% की बढ़ोतरी

  • CY24/25 के लिए वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान में 16%/14% की बढ़ोतरी

  • बढ़ती पहुंच और बढ़ती क्षमता के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की गति जारी रहेगी

  • CY23-25 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 23%/23%/29% का अनुमान

कॉनकॉर पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,063 रुपये के साथ BUY रेटिंग

  • सेक्टर में री-रेटिंग के चलते EV/EBITDA टारगेट 23x से बढ़ाकर 25x

  • चुनाव के बाद प्राइवेटाइजेशन के चलते BUY रेटिंग बरकरार

  • शेयर का इंडस्ट्री में ज्यादा एसेट बेस, ज्यादा मार्केट शेयर

प्राइवेट बैंक Q3FY24 रिव्यू पर सिटी की राय

  • ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक प्रिफर

  • प्राइवेट बैंकों ने 7% का ROA/ROE बनाए रखा

  • डिपॉजिट जुटाने को लेकर कंपिटीशन बढ़ा

  • AIF में निवेश से प्रोविजन बढ़ा

FPIs ने फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में की 31,261 करोड़ रुपये की बिकवाली

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में $3.7 बिलियन यानी 31,261 करोड़ रुपये की बिकवाली की

ये बिकवाली 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की गई

इसमें अधिकतर बिकवाली HDFC बैंक के शेयरों में की गई

अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.71% टूटकर 38,380 पर बंद

  • S&P 0.32% टूटकर 4,943 पर बंद

  • नैस्डेक 0.2% टूटकर 15,598 पर बंद

एशियाई बाजारों में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.45 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.14% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.85% चढ़कर $77.99/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.12% फिसलकर $72.69/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 धीमी लोन ग्रोथ से HDFC बैंक के तिमाही नतीजों पर हो सकता है असर, ब्रोकरेजेज ने जताई चिंता
2 NCLT ने दी IDFC-IDFC फर्स्ट बैंक मर्जर को मंजूरी, जानिए क्या-क्या बदलेगा?
3 HDFC बैंक ला सकता है 'मेगा एसेट सेल',अगली कुछ तिमाहियों में ₹70,000 करोड़ तक जुटाने की योजना
4 HDFC बैंक क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो में सुधार के लिए ₹9,000 करोड़ के कार लोन बेचेगा