बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 19,600 के पार बंद; तेल, FMCG चढ़े

सेंसेक्स 0.15% या 100 अंक चढ़कर 65,881 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

RBI गवर्नर, शक्तिकांता दास ने लॉन्च किए नए UPI फीचर्स

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने बुधवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में UPI के 4 नए फीचर्स लॉन्च किए. RBI गवर्नर ने UPI पर क्रेडिटलाइन (credit line on UPI), UPI लाइट एक्स (UPI Lite X), टैप एंड पे (Tap & Pay) और कनवर्सेशनल पेमेंट (conversational payment) फीचर्स लॉन्च किया.

क्रेडिट लाइन फीचर से कस्टमर्स को बैंकों की तरफ से एक प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा मिलेगी, जिससे वो अपनी खरीदारी के लिए भुगतान कर पाएंगे.

Source: Global Fintech Fest 2023

वेरोक इंजीनियरिंग और उसकी यूनिट्स AMP एनर्जी SPVs में खरीदेंगी 26% तक हिस्सेदारी

  • कंपनी और उनकी यूनिट्स AMP एनर्जी SPVs में 13 करोड़ रुपये में 26% की हिस्सेदारी खरीदेंगी.

  • SPVs का महाराष्ट्र में रिन्यूएबल पावर प्लांट्स का निर्माण करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Source: Exchange filing

अमेरिका में अगस्त के दौरान सर्विसेज PMI बढ़ा

  • अमेरिका में अगस्त के लिए सर्विसेज PMI बढ़कर 54.5 पर पहुंच गया है, जो फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

  • अमेरिका में सर्विसेज PMI जुलाई में 52.7 रहा था.

Source: Bloomberg

वैलिएंट मॉरीशस पार्टनर्स ऑफशोर ने JM फाइनेंशियल के शेयर बेचे

  • वैलिएंट मॉरीशस पार्टनर्स ऑफशोर ने JM फाइनेंशियल के 76.5 लाख शेयर बेचे

  • क्वांट म्यूचुअल फंड ने JM फाइनेंशियल के 94.6 लाख शेयर खरीदे.

Source: Bloomberg

पेप्सिको इंडिया असम में शुरू करेगी 778 करोड़ रुपये का प्लांट

  • कंपनी असम के नलबाड़ी में अपना पहला फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी.

  • ये कंपनी की ओर से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पहला निवेश होगा.

Source: Official Statement

G20 का फाइनेंशियल इंक्लूजन प्लान तैयार: अधिकारी

  • अधिकारी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्शन और फाइनेंशियल इंक्लूजन पर बड़ा असर होगा.

  • भारत की अध्यक्षता के तहत 2024-2026 के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन एक्शन प्लान पर काम किया गया है. इसे G20 नेताओं के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

Source: Person in the know

G20 में क्रिप्टो के सामान्य फ्रेमवर्क पर हो सकती है चर्चा

  • अधिकारी ने कहा कि सामान्य क्रिप्टो फ्रेमवर्क G20 के तहत भारत की बड़ी उपलब्धियों के तौर पर सामने आ सकता है.

  • समिट में G20 नेता अब रोडमैप पर सहमति जता सकते हैं.

  • अगला कदम IMF, FSB और स्टैंडर्ड तय करने वाली संस्थाओं द्वारा सामान्य फ्रेमवर्क को लागू करना होगा.

Source: Person in the know

FIIs ने की 3,246 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 3,246 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 247 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट के किड्सवेयर ब्रांड में खरीदी हिस्सेदारी

रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट के किड्सवेयर ब्रांड Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी.

Source: Official Statement

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा- नवंबर 2022 तक UIDAI ने 33 करोड़ आधार कार्ड जारी किए थे

  • शक्तिकांता दास ने कहा कि बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, आधार एक अच्छा उदाहरण है.

  • दास ने कहा कि UPI पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का एक बढ़िया उदाहरण है.

  • RBI गवर्नर ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म एक बड़ा पब्लिक प्रोडक्ट है, जिसमें निजी सेक्टर की कंपनियां कई सेवाएं दे रही हैं.

  • दास के मुताबिक, NPCI आज चार प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है.

Source: Global Fintech Fest 2023

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा- फिनटेक क्षेत्र एक बड़े बदलाव के शिखर पर

  • RBI गवर्नर ने कहा कि भारतीय फिनटेक कंपनियां ग्लोबल फिनटेक इकोसिस्टम के सालाना रेवेन्यू में 13% का योगदान देने के लिए तैयार हैं.

  • दास ने कहा कि 2021 में दुनिया के 76% वयस्कों के पास बैंक खातों तक पहुंच थी, जो 2011 में 51% थी.

  • RBI गवर्नर के मुताबिक, भारत में ये संख्या 2021 में 78% है, जबकि 2011 में यह 35% थी.

Source: Global Fintech Fest 2023

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हल्दीराम के साथ डील की खबरों पर सफाई दी

  • टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कंपनी की हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की मीडिया रिपोर्ट्स पर सफाई दी है.

  • कंपनी ने कहा कि वो हल्दीराम के साथ बातचीत नहीं कर रही है.

Source: Exchange filing

REC का EXIM बैंक के साथ $100 मिलियन फॉरेन करेंसी का टर्म लोन पैक्ट

REC ने EXIM बैंक के साथ $100 मिलियन फॉरेन करेंसी का टर्म लोन पैक्ट साइन किया.

Source: Bloomberg

वेदांता का नई सब्सिडियरी का निर्माण

वेदांता ने अपनी नई सब्सिडियरी सेसा आयरन एंड स्टील का इनकॉरपोरेशन किया. ये नई कंपनी 6 सितंबर 2023 से प्रभावी हो गई.

Source: Exchange filing

TCS की JLR डिजिटल के साथ £800 मिलियन के लिए पार्टनरशिप

TCS ने JLR डिजिटल की 'रीइमैजिन' स्ट्रैटेजी के लिए £800 मिलियन यानी 7,142.11 करोड़ रुपये के लिए पार्टनरशिप की.

इसके लिए TCS 5 साल के लिए JLR डिजिटल को अपनी सर्विसेज देगा.

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 83.14 रुपये पर बंद हुआ. 17 अगस्त के बाद ये रुपये की सबसे निचले स्तर की क्लोजिंग है.

मंगलवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.15% या 100 अंक चढ़कर 65,881 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.18% या 36 अंक चढ़कर 19,611 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 65,800 के पार बंद, FMCG, ऑयल शेयरों ने भरी जान

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के लिए 1164 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी

  • कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 1164 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड को मंजूरी दी.

  • कैबिनेट ने इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट स्कीम, 2017 के तहत जरूरत के तौर पर अतिरिक्त फंड को मंजूरी दी है.

Source: Cabinet Briefing

अदाणी टोटल गैस को 500 टन/दिन बायो-CNG प्लांट का ऑर्डर मिला

  • अदाणी टोटल गैस को PPP मॉडल पर प्रतिदिन 500 टन बायो-CNG प्लांट के लिए AMC का ऑर्डर मिला.

  • 20 वर्षों की रियायती अवधि के लिए अहमदाबाद में प्लांट लगाया जाएगा.

Source: Exchange filing

कैबिनेट ने बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए VGF को मंजूरी दी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैटरी स्टोरेज के लिए 3,760 करोड़ रुपये की वायबिलिटी गैप फंडिंग उपलब्ध की जाएगी.

बैटरी स्टोरेज के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग तीन साल के लिए होगी.

Source: Cabinet Briefing

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

श्रीराम फाइनेंस में 1.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • श्रीराम फाइनेंस में 2 बड़े सौदे में 48.9 लाख यानी 1.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 1880 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

HCL टेक ऑस्ट्रेलियन एग्रीबिजनेस एल्डर्स को देगा IT सर्विसेज

HCL टेक ने जानकारी दी कि वो एल्डर्स ऑस्ट्रेलिया को IT सर्विसेज देगा

कंपनी इसमें एल्डर्स के एग्रीबिजनेस मार्केट को ट्रांसफॉर्मेशन और इवॉल्यूशन सॉल्यूशंस देगा.

Source: Exchange filing

19 सितंबर से नई बिल्डिंग में होगा संसद का विशेष सत्र

संसद का विशेष सत्र 19 सितंबर, गणेश चतुर्थी के दिन से नई बिल्डिंग में आयोजित किया जाएगा.

Source: NDTV

PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने चार बड़े सौदों में 2 लाख शेयरों का लेन-देन किया

  • 1775.00 रुपये से 1796.90 रुपये/ शेयर पर 0.8% इक्विटी का लेन-देन किया गया है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

इंड-स्विफ्ट लेबोरेटरीज Synthimed लैब्स प्राइवेट को 1650 करोड़ रुपये में API बिजनेस बेचेगी

  • इंड-स्विफ्ट लेबोरेटरीज 1650 करोड़ रुपये में Synthimed लैब्स प्राइवेट को API बिजनेस बेचेगी.

  • ट्रांजैक्शन के लिए इक्विटी वैल्यू 850 करोड़ रुपये है, जिसके साथ करीब बकाया 800 करोड़ रुपये है.

  • कंपनी Synthimed में NCDs और CCPS के जरिए 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Source: Exchange filing

बाजार दिन के निचले स्तर के करीब

शेयर बाजार दिन के निचले स्तर के करीब पहुंच गया है.

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

यूरोपीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले हैं.

JM फाइनेंशियल्स ने एक बड़ी डील में 1.28 करोड़ शेयरों का लेन-देन किया

  • JM फाइनेंशियल्स ने एक बड़ी डील में 1.28 करोड़ शेयरों का लेन-देन किया.

  • 91.34 रुपये/ शेयर पर 1.34% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

2017 के आखिरी छह महीनों और 2018 में रेरा के बाद टॉप 7 शहरों में 86% प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए गए

  • चेन्नई में 2017 के आखिरी छह महीनों और 2018 में लॉन्च किए गए 90% प्रोजेक्ट्स पूरे हुए.

  • मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन और पुणे में ये आंकड़ा 89% रहा.

  • NCR में इस अवधि के दौरान सिर्फ 86 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए गए, जिसमें से 74% पूरे हुए.

  • 2017 के आखिरी छह महीनों और 2018 में टॉप सात शहरों में 1,642 से ज्यादा हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च हुए.

Source: Anarock Property Consultants

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 8 से 10 सितंबर तक जी-20 समिट के दौरान ट्रेन शेड्यूल किया जारी

  • 8 से 10 सितंबर तक सभी लाइन्स के टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी.

  • सुबह 6 बजे तक ट्रेनें 30 मिनट के अंतर पर चलेंगी.

  • सुबह 6 बजे के बाद ट्रेनें पूरा दिन सामान्य टाइमटेबल के मुताबिक चलेंगी.

  • इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अलावा सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य लोगों के लिए खुले रहेंगे.

  • 9 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मुसाफिर ट्रेन पर चढ़ या उतर नहीं सकेंगे.

Source: Press Release

इंडिगो ने मुसाफिरों को दिया फ्लाइट को रिफंड के साथ रद्द करने का विकल्प

इंडिगो ने कहा कि नई दिल्ली में चल रहे G20 समिट 2023 की वजह से, इंडिगो 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से और दिल्ली तक सफर करने वाले मुसाफिरों को छूट दे रही है. ग्राहकों को अपनी फ्लाइट को रिशेड्यूल करने या रिफंड के साथ रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. मुसाफिरों को फ्लाइट रद्द और शेड्यूल में बदलाव की पहले से जानकारी दी गई है.

Source: Press Statement

मिड डे मार्केट अपडेट

सेंसेक्स 65,700 से नीचे फिसला.

वहीं, निफ्टी 50 में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है.

SC ने कर्नाटक हाई कोर्ट के गेम्सक्राफ्ट फैसले पर लगाई रोक

  • सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के गेम्सक्राफ्ट फैसले पर रोक लगा दी.

  • कर्नाटक हाई कोर्ट ने मई में GST विभाग द्वारा 21,000 करोड़ रुपये के शो कॉज नोटिस को खारिज किया था.

  • विवाद का मुद्दा प्लेटफॉर्म के ऑनलाइन गेम, खासकर रमी के लिए टैक्स रेट था.

  • गेम्सक्राफ्ट ने इस बात को रखा कि 18% की टैक्स दर गेम ऑफ स्किल के लिए उपयुक्त थी. जबकि, विभाग का मानना था कि रेट 28% होना चाहिए.

Source: Supreme Court Proceedings

NRB बियरिंग्स में 2.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

NRB बियरिंग्स में 2 बड़े सौदों में 19.7 लाख यानी 2.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदे 271.55 से 272.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

बुधवार को बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज से शुरू

बुधवार को आज यानी 6 सितंबर से बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी शुरू हो जाएगी.

इसके पहले वीकली एक्सपायरी गुरुवार को हुआ करती थी. हालांकि मंथली एक्सपायरी पहले की ही तरह महीने के आखिरी गुरुवार को ही होगी.

नीलेश शाह नहीं बनेंगे जियो ब्लैकरॉक MF के CEO

शेयर मार्केट के दिग्गज नीलेश शाह ने जानकारी दी कि वो जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के CEO के तौर पर जॉइन नहीं करने वाले हैं.

Note: बीते दिन से नीलेश शाह के जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के CEO के तौर पर पद ग्रहण करने की खबरें थीं.

Source: Twitter/NileshShah68

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर आज कमिटी बैठक

  • आज वन नेशन, वन इलेक्शन पर कमिटी की बैठक होगी.

  • इसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.

  • ये बैठक दोपहर 3:00 बजे कोविंद के निवास पर होगी.

Source: NDTV

लेमन ट्री होटल्स में 0.23% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • लेमन ट्री होटल्स में बड़े सौदे में 18 लाख यानी 0.23% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 107.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

ABB शेयरों में मजबूती

ABB शेयरों में बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. जेफरीज के ABB के रेटिंग 'buy' करने से शेयरों में ये तेजी नजर आ रही है.

ABB पर जेफरीज की राय

  • 5,260 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

  • नेट प्रॉफिट मार्जिन में 10-12% का गाइडेंस बरकरार, एक्सपोर्ट 12-15% तक रहने का अनुमान

  • कीमत में मोलभाव के मुकाबले विश्वसनीय सप्लायर्स से ग्रोथ जारी रहने का अनुमान

  • FY11-20 में 6% के मुकाबले, FY23-26 के लिए इंफ्रा और इंडस्ट्रियल कैपेक्स में 16% CAGR का अनुमान

  • CY22-25 के लिए 41% EPS CAGR का अनुमान

इंट्राडे में शेयर 1.9% चढ़कर 4,525 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे शेयर 2.23% चढ़कर 4,540 पर कारोबार कर रहा है, जो 14 अगस्त 2023 के बाद का उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 33 एनालिस्ट में 13 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 13 ने होल्ड करने और 7 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

शुगर शेयरों में खरीदारी

रेलवे शेयरों में मिक्स कारोबार

स्टील कंपनियों ने लॉन्ग स्टील के दाम बढ़ाए

  • JSW स्टील ने वायर रॉड के दाम में 2,000 रुपये/टन की बढ़ोतरी की

  • कंपनी ने रेबार के दाम में 500 रुपये/टन की बढ़ोतरी की.

  • टाटा स्टील ने लॉन्ग स्टील के दाम में 2,000 रुपये/टन की बढ़ोतरी की.

Note: JSW स्टील ने रेबार के दाम में सितंबर महीने में ये दूसरी बढ़ोतरी की है.

Source: Steelmint

ड्रीमफोर्क्स सर्विसेज में 2.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • ड्रीमफोर्क्स सर्विसेज में बड़े सौदे में 12.4 लाख यानी 2.3% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 509.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

ब्रेंट क्रूड $90.34/बैरल पर पहुंचा

ब्रेंट क्रूड बुधवार को इंट्राडे में $90.34/बैरल पर पहुंच गया है.

वहीं, 5 सितंबर को इंट्राडे में ये $91.15/बैरल के 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. 19 नवंबर 2022 के बाद ये इस ऊंचाई पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

निफ्टी स्मॉलकैप100 और मिडकैप100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी स्मॉलकैप100 इंट्राडे में 0.49% चढ़कर 12,718.85 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

वहीं, निफ्टी मिडकैप100 इंट्राडे में 0.29% चढ़कर 40,368.65 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

NBCC शेयर 4 साल के उच्चतम स्तर पर

NBCC शेयर बुधवार को 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल कोच्चि में बोर्ड की 17.9 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट मिलने पर आया है.

फिलहाल शेयर 4% चढ़कर 62.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 6.62% चढ़कर 63.6 पर पहुंचा जो 5 जून 2019 के बाद उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 4 एनालिस्ट में 2 ने कंपनी के शेयर होल्ड करने और 2 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

बाजार में सपाट कारोबार

बुधवार को बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.07% या 49 अंक चढ़कर 65,829 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.08% या 15 अंक चढ़कर 19,590 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

JFS में 13.3 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) में प्री-मार्केट में बड़े सौदे में 13.3 लाख यानी 0.02% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में बाजार सपाट

प्री-ओपन में बाजार सपाट रहा.

  • सेंसेक्स 0.05% या 34 अंक फिसलकर 65,746.63 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.03% या 6 अंक फिसलकर 19,581.2 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया हल्की मजबूती के साथ खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.02 रुपये पर खुला. 22 अगस्त के बाद रुपये सबसे निचले स्तर पर खुला है.

मंगलवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • 2,950 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

  • अमेरिका में मंदी से बचने की मजबूत चीनी डिमांड के बाद मार्जिन में सुधार

  • अनिश्चित डिमांड आउटलुक और डीजल ग्रोथ अनुमान सपाट रहने से मौजूदा बढ़त में अस्थिरता का अनुमान

  • FY25 में जियो, रिटेल में कैपिटल इंटेसिटी घटाने से मजबूत कैश फ्लो का अनुमान

भारतीय बैंकों पर नोमुरा की राय

  • पर्सनल लोन और होम लोन पर बढ़ते टिकट साइज और मजबूत ग्रोथ मोमेंटम से डिमांड मजबूत

  • RBI की चेतावनी के बावजूद अनसिक्योर्ड लोन में मजबूत ग्रोथ; इसके ग्राहकों के अत्यधिक इस्तेमाल पर नजर

  • HDFC विलय के बाद मॉर्गेज सेगमेंट में कंपीटीटिव इंटेसिटी बढ़ी

  • FY24 और FY25 के लिए सालाना आधार पर 13% की सेक्टर ग्रोथ का अनुमान और मीडियम टर्म क्रेडिट ग्रोथ पर पॉजिटिव नजरिया

  • इंडसइंड, एक्सिस और ICICI बैंक पर 'buy' रेटिंग

IPO अपडेट: आज खुलेगा जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO

  • आज जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

  • कंपनी 542 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए 327.1 करोड़ जुटाने के लिए IPO लाई है.

  • इसका प्राइस बैंड 695-735 रुपये/शेयर और लॉट साइज 20 शेयरों का है.

  • ये 8 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा.

Source: BSE

Also Read: जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का IPO खुला, बिजनेस से लेकर रिस्‍क फैक्‍टर तक, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

ABB पर जेफरीज की राय

  • 5,260 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

  • नेट प्रॉफिट मार्जिन में 10-12% का गाइडेंस बरकरार, एक्सपोर्ट 12-15% तक रहने का अनुमान

  • कीमत में मोलभाव के मुकाबले विश्वसनीय सप्लायर्स से ग्रोथ जारी रहने का अनुमान

  • FY11-20 में 6% के मुकाबले, FY23-26 के लिए इंफ्रा और इंडस्ट्रियल कैपेक्स में 16% CAGR का अनुमान

  • CY22-25 के लिए 41% EPS CAGR का अनुमान

गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.56% टूटकर 34,642 पर बंद

  • S&P 0.42% टूटकर 4,497 पर बंद

  • नैस्डेक 0.08% टूटकर 14,021 पर बंद

एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: BQ Prime

खबरों में शेयर

  • Jio Financial Services: ये शेयर को 7 सितंबर से NSE Nifty 50 और अन्य निफ्टी इंडेक्स से से बाहर हो जाएगा, भले ही ये आज यानी बुधवार को प्राइस बैंड पर पहुंच जाए, लेकिन इसके बाहर होने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

  • Vedanta: जाम्बिया की सरकार कोंकोला कॉपर माइंस का स्वामित्व वेदांता रिसोर्सेज को लौटाने पर राजी हो गई है. कोंकोला कॉपर माइंस की संपत्ति में 16 मिलियन टन तांबे का भंडार है.

  • GAIL India: CBI ने 50 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में केबी सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ER & प्रोजेक्ट्स), और कंपनी के एक चीफ जनरल मैनेजर को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट में वडोदरा स्थित एक कंपनी को फायदा पहुंचाया गया था.

  • NBCC (India): कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कोच्चि में बोर्ड की 17.9 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट के लिए केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. परियोजना की वैल्यू 2,000 करोड़ रुपये है.

  • HDFC Asset Management Company: अमरेश जेना ने निजी कारणों और अत्यावश्यकताओं की वजह से 8 सितंबर से हेड ऑफ मार्केटिंग पद से इस्तीफा दे दिया है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.77 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.25% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.19% की मजबूती के साथ $90.21/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.25% की मजबूती के साथ $86.91/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
2 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
3 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
4 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
5 फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट