बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 21,950 के करीब; RIL, SBI में रही तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

क्यूमिंस इंडिया Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 20.56% बढ़ा, 414 करोड़ से बढ़कर 499 करोड़ रुपये

  • आय 16.78% बढ़ी, 2149 करोड़ से बढ़कर 2510 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.5% बढ़ा, 377 करोड़ से बढ़कर 511 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.54% से बढ़कर 20.35%

PLI स्कीम्स से 14 सेक्टर्स को फायदा: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि

  • हमारी सरकार की लाई गईं PLI स्कीम्स से 14 सेक्टर्स को फायदा मिला.

  • 24 राज्यों और 150 से ज्यादा जिलों में मैन्युफैक्चरिंग की जगहें बनाई जा रही हैं.

  • सरकार ने पांच साल के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए. ये अवधि 2021-22 से शुरू होगी.

  • PLI स्कीम के तहत 1.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

  • 7 लाख से ज्यादा रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा हुए.

  • 3.4 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया जा रहा है.

  • 8.7 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और बिक्री हो रही है.

  • 176 MSMEs को PLI स्कीम से सीधा फायदा होगा.

ल्यूपिन Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 299.5% बढ़ा, 153 करोड़ से बढ़कर 613 करोड़ रुपये

  • आय 20.24% बढ़ी, 4322 करोड़ से बढ़कर 5197 करोड़ रुपये

  • EBITDA 94.85% बढ़ा, 532 करोड़ से बढ़कर 1038 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.32% से बढ़कर 19.97%

अपोलो टायर्स Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 78.13% बढ़ा, 279 करोड़ से बढ़कर 496 करोड़ रुपये

  • आय 2.68% बढ़ी, 6423 करोड़ से बढ़कर 6595 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.26% बढ़ा, 913 करोड़ से बढ़कर 1208 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.22% से बढ़कर 18.31%

शरद पावर के गुट को नया नाम मिला

  • शरद पावर के गुट को चुनाव आयोग ने नया नाम "नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद चंद्र पवार" दिया.

  • मंगलवार को चुनाव आयोग ने अजीत पवार को NCP का नाम और चिन्ह दिया था.

Source: NDTV

IPO अपडेट: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

सब्सक्रिप्शन का पहला दिन (शाम 5 बजे तक)

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 1.20 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 1.22 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 1.20 गुना

  • कर्मचारियों के लिए आरक्षित: 0.31 गुना

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.88 गुना

Source: BSE

FIIs ने की 1,691 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 1,691 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 328 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

टाटा कंज्यूमर Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.47% बढ़कर 3803.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 17.26% घटकर 301.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.13% बढ़कर 572.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.06% से बढ़कर 15.04%

Source: Exchange filing

राउज एवेन्यू कोर्ट का केजरीवाल को समन

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया

कोर्ट ने 17 फरवरी को केजरीवाल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया

ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत के बाद आया है

Source: NDTV

इंद्रप्रस्थ गैस का 2 टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ MoU

  • इंद्रप्रस्थ गैस ने इंडिया एनर्जी वीक (IEW) 2024 में 2 टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ MoU साइन किया

  • इसके साथ ही, कंपनी ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में CBG प्लांट निर्माण के लिए MoU साइन किया

Source: Exchange filing

PSU बैंकों के मार्केट कैप में 84,000 करोड़ रुपये का उछाल

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल कंपनियों के ओवरऑल मार्केट कैप में 83,999.16 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

इंडियन ओवरसीज बैंक और UCO बैंक 20% तक मजबूत हुए.

PSU बैंक इंडेक्स में तेजी की वजह प्रधानमंत्री मोदी का राज्य सभा में संबोधन भी रहा, जिसमें PSUs की हेल्थ पर PM मोदी ने पॉजिटिव बताया

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 82.97 रुपये पर बंद हुआ

मंगलवार को ये 83.06 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

Source: INTL

एथेनॉल को 20% तक लाकर देश के ट्रांसपोर्टेशन को सस्ता करेंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले 5 साल में,

  • अपनी ऊर्जा पर आत्मनिर्भर बनने पर काम करेंगे

  • ग्रीन हाइड्रोजन अभियान पर हम काम करेंगे

  • एथेनॉल को 20% तक लाकर देश के ट्रांसपोर्टेशन को सस्ता करेंगे

  • खाद्य तेल में देश आत्मनिर्भर हो जाएगा

मेड इन इंडिया और सेमीकंडक्टर पर होगी हमारी गूंज: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले 5 साल में,

  • रिकॉर्ड पेटेंट फाइल होने का दिन आने वाले 5 साल में आएगा

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का काम तेजी से आगे बढ़ेगा

  • अगले 5 साल में देश वंदे भारत ट्रेन का विस्तार देखेगा और बुलेट ट्रेन को आते हुए देखेगा

  • मेड इन इंडिया और सेमीकंडक्टर पर हमारी गूंज होगी

मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को करेगा मजबूत: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले 5 साल में,

  • मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ेगी

  • हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा

  • हर गरीब को PM आवास योजना का लाभ मिलेगा

  • सोलर पैनल से बिजली बिल शून्य तक हो जाएगा

  • पाइप से गैस कनेक्शन पर काम किया जाएगा

बाजार सपाट होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 0.05% या 34 अंक फिसलकर 72,152 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.01% या 1.1 अंक चढ़कर 21,931 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: NSE

किसानों को सम्मान निधि जारी रहेगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा आगे भी जारी रहेगी

  • 80% डिस्काउंट पर दवाइयां आगे भी मिलती रहेगी

  • किसानों को सम्मान निधि जारी रहेगी

  • गरीबों को पक्के घर देने का अभियान जारी रहेगा

  • नल से जल कार्यक्रम का काम जारी रहेगा

  • नए शौचालय बनाने का का काम जारी रहेगा

अगले 5 साल नियो मिडिल क्लास को आगे बढ़ाने पर फोकस: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • अब हमारा फोकस ईज ऑफ लिविंग से बढ़कर क्वालिटी ऑफ लाइफ पर

  • अगले 5 साल नियो मिडिल क्लास को आगे बढ़ाने पर फोकस

  • सामाजिक न्याय के मोदी कवच को और बेहतर बनाएंगे

  • 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला और 80 करोड़ लोगों के लिए अनाज मुफ्त किया

  • नियो मिडिल क्लास को अनाज मुफ्त दिया, ताकि वो वापस गरीब न बन जाए

एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में राज्यों की भूमिका 80%: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • G20 के आयोजन से पूरे देश को एक्सपोजर मिले, इसलिए हमने हर राज्य में बैठकें कीं

  • फ्रांस के राष्ट्रपति को हमने राजस्थान की गलियों में घुमाया, ताकि वो देश को पहचानें

  • मेरा देश दिल्ली में ही नहीं, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी

  • एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में राज्यों की भूमिका 80%

निफ्टी PSU बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स बुधवार को 6,738.70 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 2.2% चढ़कर 6,700.75 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

PSUs की नेट वर्थ लगभग दोगुनी हुई: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 2014 तक PSUs का कुल मुनाफा 1.25 लाख करोड़ रुपये था

  • 2024 में PSUs का कुल मुनाफा 2.5 लाख करोड़ रुपये

  • PSUs की नेट वर्थ 9.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये हो गई

BSE PSU इंडेक्स में बीते 1 साल में लगभग दोगुना उछाल हुआ: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 2014 में देश में 234 PSU थे

  • 2024 में आज देश में 254 PSU हैं

  • आज अधिकतर PSU रिकॉर्ड रिटर्न दे रहे हैं और निवेशकों का भरोसा भी इन पर बढ़ रहा है

  • BSE PSU इंडेक्स में बीते 1 साल में लगभग दोगुना उछाल हुआ

आज LIC के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड हो रहे: PM मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • BSNL आज मेड इन इंडिया 4G और 5G की तरफ आगे बढ़ रहा है

  • HAL आज रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है

  • कर्नाटक में HAL एशिया में सबसे बड़ा हैलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी बनी

  • आज LIC के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड हो रहे हैं

बीते 10 साल में, उच्च शिक्षा में SC विद्यार्थियों का नामांकन 44% बढ़ा: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • बीते 10 साल में, उच्च शिक्षा में SC विद्यार्थियों का नामांकन 44% बढ़ा

  • बीते 10 साल में, उच्च शिक्षा में ST विद्यार्थियों का नामांकन 65% बढ़ा

  • बीते 10 साल में, उच्च शिक्षा में OBC विद्यार्थियों का नामांकन 45% बढ़ा

बीते 10 साल में SC, ST स्टूडेंट्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • बीते 10 साल में SC, ST स्टूडेंट्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी हुई

  • स्कूलों में, कॉलेज में SC, ST के नामांकन की संख्या में बढ़ोतरी हुई, ड्रॉपआउट कम हुआ

  • 10 साल में एकलव्य मॉडल स्कूल 120 से बढ़कर 400 हुई

  • 10 साल में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी 1 से बढ़कर 2 हुईं

NDA ने पहली बार आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • स्थानीय निकायों में OBC आरक्षण का बिल 6 फरवरी को लोकसभा में पारित हुआ

  • NDA ने पहली बार आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया

  • वंचितों को स्वच्छ भारत अभियान का लाभ मिला

  • शोषितों को उज्ज्वला गैस, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज का लाभ मिला

हमने आर्टिकल 370 को निरस्त कर SC, ST, OBC को अधिकार दिया: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • हमने आर्टिकल 370 को निरस्त कर SC, ST, OBC को अधिकार दिया

  • जम्मू एवं कश्मीर में हमने आर्टिकल 370 को हटाकर फॉरेस्ट राइट एक्ट व प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट दिए

  • वाल्मीकि परिवारों को 7 दशक के बाद भी घर लेने का अधिकार नहीं दिया गया

युवा, नारी, गरीब और किसान के समाधान के रास्ते एक: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • राष्ट्रपति जी ने 4 जातियों के बारे में हमें सूचित किया

  • युवा, नारी, गरीब और किसान

  • उनके समाधान के रास्ते भी एक हैं

कांग्रेस को बीमारी का पता था, समाधान का नहीं: PM मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

UPA सरकार के 10 साल पूरे होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने कहा था,

'सदस्यगण जानते हैं कि हमारी ग्रोथ धीमी हो गई है और फिस्कल डेफिसिट बढ़ गया है. महंगाई दर बीते 2 साल से लगातार बढ़ रही है. चालू खाता घाटा हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक हो गया है'.

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने कहा था,

'टैक्स कलेक्शन में भ्रष्टाचार होता है. इसके लिए GST लाना चाहिए. राशन की योजना में लीकेज होती है, जिससे देश का गरीब सबसे ज्यादा पीड़ित है. इसको रोकने के लिए उपाय खोजने होंगे. सरकारी ठेके जैसे दिए जा रहे हैं उस पर शक होता है'.

कांग्रेस को बीमारी का पता था, समाधान का नहीं पता था.

अरविंद केजरीवाल को मानहानि केस में 29 फरवरी से पहले पेश होने का आदेश

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निजी तौर पर पेश होने से छूट दी.

कोर्ट ने केजरीवाल को 29 फरवरी से पहले पेश होने का आदेश दिया.

Source: ANI

हम 10 साल में 5वें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • कांग्रेस 10 साल में देश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में 12वें से 11वें नंबर पर ला पाई

  • हम 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर ले आए

राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन पर राज्यसभा में अपना संबोधन दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 75वां गणतंत्र दिवस एक महत्वपूर्ण स्तंभ है

  • उस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू का भाषण ऐतिहासिक है

  • राष्ट्रपति जी ने भारत के विश्वास की बात कही

  • उन्होंने भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति विश्वास को प्रकट किया

  • उन्होंने भारत के सामर्थ्य को देश के सामने रखा

जोमैटो में 0.04% इक्विटी का लेन-देन

  • जोमैटो में कई बड़े सौदों में 31.7 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 140.15 से 140.20 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

इंडस टावर्स में 1.2% इक्विटी का लेन-देन

इंडस टावर्स में कई बड़े सौदों में 3.24 करोड़ यानी 1.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

संसद का बजट सत्र 10 फरवरी तक बढ़ाया गया

केंद्र सरकार ने बजट सत्र को 9 फरवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी किया

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसकी जानकारी दी

ये बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो अब 10 फरवरी को खत्म होगा

Source: PTI

सांघवी मूवर्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 34.1% बढ़कर 173 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 76.1% बढ़कर 61.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.7% बढ़कर 120.74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 63.38% से बढ़कर 69.79%

Source: Exchange filing

अधिकतर यूरोपीय बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit

AIA इंजीनियरिंग Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4.7% घटकर 1,169.2 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 20.6% घटकर 279.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.9% घटकर 311.28 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.81% से घटकर 26.62%

Source: Exchange filing

YES बैंक शेयर 3-साल के उच्चतम स्तर पर

YES बैंक के शेयर बुधवार को 28.05 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए, जो कि 3 साल का उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 10.43% चढ़कर 28.05 तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 9.08% चढ़कर 27.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

यूनो मिंडा Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 20.8% बढ़कर 3,522.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 17.9% बढ़कर 205.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.2% बढ़कर 379.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से घटकर 10.8%

Source: Exchange filing

ट्रेंट Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 50.5% बढ़कर 3,466.6 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 154.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 370.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 94.5% बढ़कर 628.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.03% से बढ़कर 18.13%

Source: Exchange filing

Source: NSE

नेस्ले इंडिया Q4CY23 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 8.1% बढ़कर 4,600.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 4.4% बढ़कर 655.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.5% बढ़कर 1,085.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.85% से बढ़कर 23.8%

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.19% टूटकर 72,049 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.18% टूटकर 21,895 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 1.68% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी रियल्टी भी 1.62% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी IT में 1.06% की गिरावट है. निफ्टी ऑटो भी 0.66% टूटकर कारोबार कर रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट शामिल करने वालों में मीशो, मेक माय ट्रिप, कोफोर्ज सबसे पहले: सत्या नडेला

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने कहा,

  • को-पायलट को अपनाया जाना जरूरी

  • माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट अपनाने वालों में मीशो, मेक माय ट्रिप, कोफोर्ज सबसे पहले

  • HCL टेक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और LTIमाइंडट्री भी माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऑनबोर्ड कर रहे

Source: YouTube/Microsoft India

FY28 तक फिनटेक के वैल्यूएशन में 25% CAGR की ग्रोथ होगी: पी वासुदेवन

RBI में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी वासुदेवन ने कहा,

  • FY28 तक फिनटेक के वैल्यूएशन में 25% CAGR की ग्रोथ होगी

  • हम फिनटेक से जुड़े लोगों के साथ उनके काम पर सहयोग कर रहे हैं

  • हम समझना चाहते हैं कि फिनटेक कंपनियां क्या कर रही हैं

  • हम इंटरऑपरेबल नेशनल डिस्ट्रिब्यूशन लेजर के लिए डेटाबेस को देख रहे हैं

  • एंटरप्राइज B2B एक इंटरेस्टिंग स्पेस है

Source: Bharat Fintech Summit 2024, Mumbai

नायका में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स में 23.4 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 161 रुपये के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

L&T को मिला 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

L&T को पावर ट्रांसमिशन के लिए 2,500-5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

ये ऑर्डर भारत और मध्य पूर्व में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस के लिए मिला

Source: Exchange filing

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 1,108 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 4.31% चढ़कर 1,108 की रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा.

फिलहाल, ये 2.32% चढ़कर 1,086.85 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

TRF शेयर में 20% का अपर सर्किट

TRF लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 20% का अपर सर्किट लग गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल टाटा स्टील के साथ होने वाले मर्जर को रद्द करने के बाद आया है.

सितंबर 2022 में TRF ने टाटा स्टील के साथ मर्जर एग्रीमेंट शुरू किया था.

टाटा स्टील बोर्ड ने इस मर्जर को रद्द करने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की कोलकाता बेंच में इसके लिए याचिका भी दाखिल की है.

Source: Exchange filing

Source: NSE

सभी शुगर शेयरों में मजबूती

UCO बैंक में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • UCO बैंक में बड़े सौदे में 11.4 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 61.95 रुपये के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार मजबूती

अदाणी ग्रुप शेयरों में बुधवार को शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

इंट्राडे में ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16.4 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया और 16,41,177.34 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया.

अदाणी ग्रीन में सबसे ज्यादा 12.44% की मजबूती नजर आ रही है. वहीं, अदाणी एनर्जी और अदाणी टोटल गैस 5% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

वी-मार्ट में 15% का उछाल

वी-मार्ट शेयर में बुधवार को 15% का उछाल नजर आ रहा है. इंट्राडे में शेयर 15% उछलकर 2,416 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

फिलहाल, ये 9.09% चढ़कर 2,292 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

पेटीएम में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में बड़े सौदे में 18.3 लाख यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

ये सौदा 405.15 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अधिकतर PSU बैंक शेयरों में तेजी

पेटीएम शेयर में 10% की तेजी

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में बुधवार को करीब 10% का उछाल नजर आ रहा है. इंट्राडे में शेयर 10% चढ़कर 496.25 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पेटीएम के फाउंडर व CEO विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी.

RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई के बाद शेयरों में 3 दिन तक लोअर सर्किट लगा था. बीते दिन मंगलवार के शेयरों में कुछ तेजी नजर आ रही है. मंगलवार को शेयर 451.15 के भाव पर बंद हुआ था.

Source: NSE

Also Read: Exclusive: पेटीएम पर RBI के प्रतिबंधों के बाद वित्त मंत्री से मिले विजय शेखर शर्मा, फिर क्या हुआ?

नायका में करीब 6% का उछाल

नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स शेयर में बुधवार को करीब 6% का उछाल नजर आ रहा है.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 5.95% चढ़कर 170 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रहा है.

नायका Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 18.7% बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 7.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.5% बढ़कर 98.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16 bps बढ़कर 5.5%

Source: NSE

बाजार में मजबूती

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.47% चढ़कर 72,528 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.48% चढ़कर 22,034 पर कारोबार कर रहा है. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी रियल्टी में 2.89% की बढ़त है. निफ्टी PSU बैंक 2.62% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मीडिया में 1.39% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी IT 0.53% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

गोदावरी पावर बढ़ाएगा रायपुर प्लांट की क्षमता

  • गोदावरी पावर को लौह अयस्क के पैलेटाइजेशन प्लांट की क्षमता 2.7 MTPA से बढ़ाकर 4.7 MTPA करने पर पर्यावरणीय मंजूरी मिली

  • ये मंजूरी छत्तीसगढ़ के रायपुर प्लांट के एक्सपेंशन को लेकर मिली है

Source: Exchange filing

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

बुधवार को प्री-ओपन में बाजार में मजबूती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.50% या 362 अंक चढ़कर 72,549 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.53% या 116 अंक चढ़कर 22,045 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.04 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.06 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ICICI लोंबार्ड पर इन्वेस्टेक की राय

  • 1,595 रुपये टारगेट प्राइस

  • ICICI बैंक का हिस्सेदारी कम करना और मैनेजमेंट में बदलाव पूरा हुआ

  • अपनी पोजीशनिंग को मजबूत करने के लिए कंपनी ने कई कदम उठाए

  • FY24-26E केलिए 20%+ अर्निंग CAGR का अनुमान

नवीन फ्लुओरीन पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 3,425 रुपये से घटाकर 2,950 रुपये के साथ REDUCE रेटिंग

  • मौजूदा एग्रोकेमिकल्स डीस्टॉकिंग पर मैनेजमेंट चिंतित

  • कुछ विशेष केमिकल की डिलीवरी में देरी का अनुमान

  • नए MD की ग्रोथ पर प्राथमिकताएं पर रहेगी नजर

HDFC बैंक ने पूरा किया सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड का इश्यू

HDFC बैंक ने $750 मिलियन का सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड इश्यू पूरा किया

ये इश्यू दो चरणों में GIFT सिटी यूनिट में पूरा किया गया

Source: Exchange filing

इंडेक्स प्रोडक्ट्स ट्रेडिंग का समय बढ़ाने को ANMI बोर्ड की मंजूरी

  • ANMI बोर्ड ने इंडेक्स प्रोडक्ट्स के लिए ट्रेडिंग समय बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी

  • इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ाने पर ब्रोकर्स राजी हुए

  • ट्रेडिंग का समय बढ़ाने को लेकर प्रस्तावों को भेजने के लिए ANMI बोर्ड ने मंजूरी दी

  • ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फोरम ट्रेडिंग समय बढ़ाने के प्रस्तावों को SEBI को भेजेगी

Source: ANMI

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 2,050 रुपये टारगेट प्राइस के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग बरकरार

  • Q3 में प्री-सेल्स 5,700 करोड़ रुपये (+76% YoY, +14% QoQ) रही जो अनुमान से कम है

  • Q3 में कोई नया प्रोजेक्ट डिलीवर करने के लिए नहीं था, लेकिन रेवेन्यू में 68% YoY का उछाल रहा

  • LFA में 53 लाख वर्गफीट में 5 प्रोजेक्ट्स, GPL का रेंटल 270 करोड़ रुपये, ये FY25/26 तक तैयार होगा

केनरा बैंक में स्टॉक स्प्लिट पर बैठक

केनरा बैंक बोर्ड 26 फरवरी को स्टॉक स्प्लिट पर बैठक करेगा

फिलहाल, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है

Source: Exchange filing

भारतीय टेलीकॉम पर HSBC की राय

  • भारती एयरटेल: सही वैल्यूएशन, टारगेट प्राइस 1,125 रुपये के साथ HOLD रेटिंग

  • Vi: टारगेट प्राइस 4.35 रुपये से घटाकर 4 रुपये के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q3 में इंडस्ट्री का मोबाइल रेवेन्यू 9% YoY बढ़ा

  • जियो को सब्सक्राइबर्स मिले, भारती एयरटेल को ARPU ग्रोथ मिली

  • इंडस्ट्री ग्रोथ आउटलुक मजबूत, भारती एयरटेल और जियो का मार्केट शेयर बढ़ेगा

नायका पर HSBC की राय

  • टारगेट प्राइस घटाकर 240 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • EBITDA मार्जिन अनुमान से कम

  • BPC ई-कॉमर्स मार्केट में 20-30% CAGR की बढ़ोतरी

  • अगले 5 साल तक हर 2-3 साल में आय दोगुनी होने का अनुमान

  • नायका के पास बिल्कुल अलग फैशन स्ट्रैटेजी

ब्रिटानिया पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 5,013 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q3 में रेवेन्यू/PAT अनुमान से 4%/2% कम रहे

  • ग्रोथ पर फोकस से कई इलाकों में एक्सपेंशन बढ़ा

  • प्राइस करेक्शन, ब्रैंड इन्वेस्टमेंट से मार्केट शेयर बढ़ा

  • डाउनसाइड रिस्क: इनपुट प्राइस, मैक्रोइकोनॉमिक स्लोडाउन

खबरों में शेयर

  • UPL: मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री के बुनियादी सिद्धांतों में गिरावट पर कंपनी की सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग को 'Baa3' से घटाकर 'Ba1' कर दिया.

  • JB Chemicals & Pharmaceuticals: कंपनी ने 23 फरवरी से नारायण सराफ को CFO नियुक्त किया.

  • Biocon: कंपनी को दासटिनिब टैबलेट के लिए USFDA से अस्थायी मंजूरी मिली है, इसका इस्तेमाल फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम के इलाज में होता है.

  • Mahindra Lifespace Developers: कंपनी को एक्सिस बैंक की ओर से 1,612 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश के लिए IRDAI की मंजूरी मिली, इसे CCI की मंजूरी मिलना बाकी है.

  • Power Finance Corp: कंपनी ने भादला III और बीकानेर-II कॉम्प्लेक्स के इंटरकनेक्शन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए भादला-III और बीकानेर-III ट्रांसमिशन को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया.

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.37% चढ़कर 38,521.36 पर बंद

  • S&P 0.23% चढ़कर 4,954.23 पर बंद

  • नैस्डेक 0.23% टूटकर 17,572.73 पर बंद

अधिकतर एशियाई बाजारों में मजबूती

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.21 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.1% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.77% चढ़कर $78.59/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.25% चढ़कर $73.49/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में गिरावट जारी, पहली तिमाही नतीजों के बाद से 30% टूटा
2 यात्रा ऑनलाइन में 20% का अपर सर्किट, शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर, पहली तिमाही में मुनाफा चौगुना हुआ
3 NSDL में लिस्टिंग के बाद 75% का बंपर रिटर्न, मगर दोपहर में फिसला; Q1 नतीजे की तारीख, बाजार की उम्मीदें, जानें सबकुछ
4 ED की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट धोखाधड़ी की जांच अब अनिल अंबानी समूह तक पहुंची
5 HUL RESULTS: HUL के शेयरों में उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा आने से बाजार खुश