बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 19,400 के करीब; फार्मा चढ़ा, रियल्टी फिसला

सेंसेक्स 0.03% या 16 अंक फिसलकर 64,942 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime/ Vijay Sartape
LIVE FEED

रिलायंस इंडस्ट्रीज NCDs से जुटाएगी 20,000 करोड़

  • इश्यू बेस साइज 10,000 करोड़ रुपये का है.

  • 10,000 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन होगा.

  • 10 ईयर बॉन्ड 10 नवंबर 2023 को मैच्योर होगा.

  • इश्यू प्राइवेट प्लेस्मेंट बेसिस पर लाया जाएगा.

Source: Issue document

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 148.6 करोड़ से बढ़कर 910.3 करोड़ रुपये

  • आय 56.6% बढ़ी, 1427.7 करोड़ से बढ़कर 2236.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.7% बढ़ा, 368.6 करोड़ से बढ़कर 592.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.81% से बढ़कर 26.49%

छत्तीसगढ़ में कुल 71.11% वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज में कुल 71.11% वोटिंग हुई है.

मिजोरम में हुई 77.50% वोटिंग.

Source: ECI Voter Turnout App

दीपक नाइट्राइट Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.5% बढ़ा, 174.5 करोड़ से बढ़कर 205.1 करोड़ रुपये

  • आय 9.4% घटी, 1961.7 करोड़ से घटकर 1778.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.6% बढ़ा, 270.9 करोड़ से बढ़कर 302.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.8% से बढ़कर 16.99%

कमिंस इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 23.1% बढ़ा, 267.3 करोड़ से बढ़कर 329.1 करोड़ रुपये

  • आय 1.8% घटी, 1957.3 करोड़ से घटकर 1921.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.5% बढ़ा, 289.8 करोड़ से बढ़कर 346.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से बढ़कर 18.02%

अपोलो टायर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 164.4% बढ़ा, 179.4 करोड़ से बढ़कर 474.3 करोड़ रुपये

  • आय 5.4% बढ़ी, 5956.1 करोड़ से बढ़कर 6279.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 62.9% बढ़ा, 711.9 करोड़ से बढ़कर 1160 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.95% से बढ़कर 18.47%

मिश्र धातु निगम Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 58.54% घटा, 33.6 करोड़ से घटकर 13.93 करोड़ रुपये

  • आय 25.71% बढ़ी, 180.95 करोड़ से बढ़कर 227.49 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.23% घटा, 58.75 करोड़ से घटकर 36.29 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32.46% से घटकर 15.95%

वोल्टास ने होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की खबरों को किया खारिज

  • वोल्टास होम की बिक्री की खबरों को गलत और झूठा बताया है. कंपनी के मुताबिक इसमें कोई तथ्य नहीं है.

  • इससे पहले मीडिया में रिपोर्ट्स आईं थीं कि टाटा वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है.

Source: Exchange Filing

पावर ग्रिड कॉर्प Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.4% बढ़ा, 3,650 करोड़ से बढ़कर 3,781 करोड़ रुपये

  • आय 1.04% बढ़ी, 11,151 करोड़ से बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.1% बढ़ा, 9,426 करोड़ से बढ़कर 9,908 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 84.5% से बढ़कर 87.9%

कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.

FIEM इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.63% बढ़ा, 40.77 करोड़ से बढ़कर 43.48 करोड़ रुपये

  • आय 3.01% घटी, 525.2 करोड़ से घटकर 509.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.7% घटा, 72.2 करोड़ से घटकर 68.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.7% से घटकर 13.4%

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.52% घटा, 106.1 करोड़ से घटकर 101.3 करोड़ रुपये

  • आय 15.7% बढ़ी, 564.1 करोड़ से बढ़कर 652.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.3% बढ़ा, 152.5 करोड़ से बढ़कर 177.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.03% से बढ़कर 27.17%

यथार्थ हॉस्पिटल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 70.37% बढ़ा, 16.2 करोड़ से बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये

  • आय 33.9% बढ़ी, 128 करोड़ से बढ़कर 171.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.8% बढ़ा, 33.5 करोड़ से बढ़कर 45.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.19% से बढ़कर 26.56%

IPO अपडेट: ASK ऑटोमोटिव

  • सब्सक्रिप्शन के पहले दिन तक ASK ऑटोमोटिव का IPO ओवरऑल 0.38 गुना भरा.

  • इसका QIB हिस्सा 0.03 गुना, NII हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल हिस्सा 0.56 गुना भरा.

Source: BSE

FIIs ने की 497 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 497 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 700 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

क्रिसिल Q3 CY23 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.8% बढ़ा, 147.9 करोड़ से बढ़कर 152 करोड़ रुपये

  • आय 7.74% बढ़ी, 683 करोड़ से बढ़कर 735.9 करोड़ रुपये

Schneider इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.84 करोड़ से बढ़कर 42.86 करोड़ रुपये

  • आय 17.82% बढ़ी, 420.81 करोड़ से बढ़कर 495.81 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.86 करोड़ से बढ़कर 62.63 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.48% से बढ़कर 12.63%

बलरामपुर चीनी मिल्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 28.9 करोड़ के घाटे के मुकाबले 166 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 38.3% बढ़ी, 1113 करोड़ से बढ़कर 1540 करोड़ रुपये

  • 15.9 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 165 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 10.71% रहा

अरविंद फैशंस Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.9% बढ़ा, 28.1 करोड़ से बढ़कर 37 करोड़ रुपये

  • आय 7.2% बढ़ी, 1181.8 करोड़ से बढ़कर 1267 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.6% बढ़ा, 116.2 करोड़ से बढ़कर 147.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.82% से बढ़कर 11.6%

दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 59.19% मतदान

  • छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 59.19% वोटिंग हुई है.

  • मिजोरम में 3 बजे तक 69.86% मतदान हुआ है.

Source: Election Commission of India

IRCTC Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 23.44% बढ़कर 995 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 31.56% बढ़कर 296 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.91% बढ़कर 366 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.89% से घटकर 36.8%

Source: Exchange filing

रुपया हल्की गिरावट के साथ बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.27 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.22 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.03% या 16 अंक फिसलकर 64,942 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.03% या 5 अंक फिसलकर 19,407 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

Also Read: Market Closing: गिरकर संभला बाजार, निफ्टी 19,400 के पास सपाट बंद. फार्मा, ऑयल एंड गैस और बैंक शेयरों ने दिया सहारा

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

  • रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन एडवेंचर बाइक का पहला इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया.

  • इसका नाम HIM-E रखा गया है.

  • इस बाइक की हिमालय के पहाड़ों और विंड टनल में टेस्टिंग की गई है.

  • ये मोटरसाइकिल भारत में 24 नवंबर से उपलब्ध होगी.

  • कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

हॉकिंस कूकर्स Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 14.3% बढ़ा, 30.8 करोड़ से बढ़कर 35.2 करोड़ रुपये

  • आय 8.7% घटी, 297.3 करोड़ से घटकर 271.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% बढ़ा, 43.8 करोड़ से बढ़कर 48.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.73% से बढ़कर 17.8%

दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% मतदान

  • छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55% वोटिंग हुई है.

  • मिजोरम में 1 बजे तक 52.73% मतदान हुआ है.

Source: Election Commission of India

UNO Minda Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 30.3% बढ़ा, 182.4 करोड़ से बढ़कर 237.7 करोड़ रुपये

  • आय 25.9% बढ़ी, 2877 करोड़ से बढ़कर 3621.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% बढ़ा, 318.6 करोड़ से बढ़कर 401.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.07% से बढ़कर 11.08%

एल्केम लेबोरेटरीज Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 11.7% बढ़कर 3,440 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 76.84% बढ़कर 615 करोड़ रुपये

  • EBITDA 64.61% बढ़कर 746 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.72% से बढ़कर 21.69%

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में बिकवाली

Source: BQ Prime

आलोक इंडस्ट्रीज प्रिफ्रेंशियल शेयर जारी कर जुटाएगी 3,300 करोड़ रुपये

आलोक इंडस्ट्रीज नॉन-कन्वर्टेबल रिडीमेबल प्रिफ्रेंस शेयर (NCRPS) जारी कर 3,300 करोड़ रुपये जुटाएगी

कंपनी ये पैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुटाएगी

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime

इंफो एज टेक्नोलॉजीज Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 0.02% घटकर 625.85 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 62.6% बढ़कर 239.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.09% घटकर 178.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.57% से घटकर 28.55%

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime

सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली में प्रदूषण पर प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण पर राज्य सरकारों को राजनीति के बजाय काम करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से इसे बंद करने के लिए कदम उठाने को कहा.

इस मामले में कोर्ट ने केंद्र की उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सरकार के साथ बैठक करने को कहा.

Source: NDTV

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ अक्टूबर आंकड़े

  • न्यू बिजनेस प्रीमियम 10% YoY बढ़कर 1,329 करोड़ रुपये

  • APE 15.7% YoY बढ़कर 603 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

IMF ने चीन का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

IMF ने 2023 के लिए चीन का ग्रोथ अनुमान 5% से बढ़ाकर 5.4% किया

इसके साथ ही 2024 के लिए चीन का ग्रोथ अनुमान 4.2% से बढ़ाकर 4.6% किया

मजबूत Q3 नतीजे और पॉलिसी में सुधार के चलते IMF ने ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी की है.

Source: Bloomberg

देवयानी इंटरनेशनल का R.K. एसोसिएट्स के साथ ज्वाइंट वेंचर

देवयानी इंटरनेशनल ने R.K. एसोसिएट्स एंड होटलियर्स के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया.

इसमें देवयानी इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 51% और R.K. एसोसिएट्स एंड होटलियर्स की हिस्सेदारी 49% होगी.

ये ज्वाइंट वेंचर रेलवे स्टेशन में फूड कोर्ट्स, बेवरेज आउटलेट और लाउंज के सेटअप के लिए किया गया है.

Source: Exchange filing

जाइडस लाइफसाइंसेज Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.1% बढ़कर 4,369 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 53.2% बढ़कर 801 करोड़ रुपये

  • EBITDA 40.6% बढ़कर 1,146 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.35% से बढ़कर 26.23%

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.48% या 313 अंक फिसलकर 64,646 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.36% या 71 अंक फिसलकर 19,341 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

L&T कंस्ट्रक्शन को मिला 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर

L&T कंस्ट्रक्शन को वॉटर और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट बिजनेस के लिए 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर मिला

कंपनी को ओडिशा सरकार से ये ऑर्डर मिला है.

Note: L&T 1,000-2,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर को सिग्निफिकेंट कैटेगरी में रखती है.

Source: Exchange filing

क्वेस कॉर्प शेयरों में 6% का उछाल

क्वेस कॉर्प शेयर में मंलवार को 6% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर करीब मुनाफे में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसके बाद शेयरों में ये तेजी नजर आ रही है.

क्वेस कॉर्प Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 47.4% बढ़ा, 48.1 करोड़ से बढ़कर 71 करोड़ रुपये

  • आय 3.2% बढ़ी, 4600.2 करोड़ से बढ़कर 4748.3 करोड़ रुपये

  • EBIT 10.1% बढ़ा, 85.3 करोड़ से बढ़कर 93.9 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 1.85% से बढ़कर 1.97%

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 6.39% तक उछला और 454.3 के इंट्राडे हाई तक गया, जो 18 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 5 में से 4 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

ग्लैंड फार्मा में 6% का उछाल

ग्लैंड फार्मा शेयर इंट्राडे में करीब 6% मजबूत होकर 1 महीने की ऊंचाई पर कारोबार करता नजर आ रहा है. कंपनी शेयरों में ये उछाल सितंबर तिमाही नतीजों के बाद दिख रहा है, जिसमें कंपनी ने मुनाफे में 19% की बढ़ोतरी दर्ज की है.

कंपनी का कुल मुनाफा सितंबर तिमाही में 19.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी को 24.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

कंपनी ने बाजार में 14 नए मॉलेक्यूल को जोड़ा है, जिसमें कैल्सीट्रिओल, फ्लूफेनजाइन और डेस्मोप्रेसिन शामिल हैं.

ग्लैंड फार्मा Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 31.5% बढ़कर 1,373 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 19.5% घटकर 19.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.2% बढ़कर 324 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.42% से घटकर 23.59%

इंट्राडे में कंपनी का शेयर 6.48% टूटकर 1,676.85 पर कारोबार कर रहा है, जो 11 अक्टूबर के बाद उच्चतम स्तर पर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 20 एनालिस्ट में 12 ने कंपनी शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर में गिरावट

हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयरों में मंगलवार को गिरावट नजर आ रही है. कंपनी के सितंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद शेयर इतनी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कंपनी का मुनाफा 13.9% घटकर 5,823 करोड़ रुपये रहा, जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल का अनुमान 1,734 करोड़ रुपये का था.

HPCL Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 13.9% घटा, 6,765.5 करोड़ से घटकर 5,823 करोड़ रुपये

  • आय 13.9% घटी, 1,12,079.16 करोड़ से घटकर 95,751.97 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.6% घटा, 9,645.6 करोड़ से घटकर 8,240 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.6% पर बरकरार

होनासा कंज्यूमर NSE पर 330 रुपये पर लिस्ट

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का शेयर NSE पर 1.85% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुआ

वहीं, BSE पर ये 324 रुपये पर लिस्ट हुआ

शेयर का इश्यू प्राइस 324 रुपये का था

Source: Exchanges

Source: Instagram/nseindia

Also Read: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर 2% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट

बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.26% या 167 अंक फिसलकर 64,791 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.29% या 56 अंक फिसलकर 19,356 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

प्री-ओपन में बाजार सपाट

मंगलवार को प्री-ओपन में बाजार सपाट रहा.

  • सेंसेक्स 0.1% या 62 अंक चढ़कर 65,021 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.04% या 8 अंक फिसलकर 19,404 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

रुपया हल्की गिरावट के साथ खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.23 रुपये पर खुला.

सोमवार को ये 83.21 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Cipla: सिप्ला ने जेनेरिक कारोबार को यूनिट सिप्ला फार्मा और लाइफ साइंसेज में ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. जेनेरिक बिजनेस 350 करोड़ रुपये में ट्रांसफर किया जाएगा. ये डील 31 दिसंबर, 2023 तक पूरी हो जाएगी.

  • Bajaj Finance: कंपनी का QIP 6 नवंबर, 2023 को खुला है, जिसका फ्लोर प्राइस 7,533.81 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. फ्लोर प्राइस सोमवार को शेयर के क्लोजिंग प्राइस 7,562.05 रुपये से 0.37% डिस्काउंट पर है.

  • K.P.R. Mill: कंपनी ने फैबरिक प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. क्षमता को 25,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 37,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष किया जाएगा. इसने सोलर एनर्जी उत्पादन क्षमता को 37 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है.

  • Central Bank of India: वित्त मंत्रालय ने MD और CEO के रूप में एमवी राव का कार्यकाल 29 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाले मौजूदा नोटिफाइड कार्यकाल से 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया है.

  • Quess Corp: कंपनी ने वेदांग सेल्युलर सर्विसेज में प्रोमोटर से 6.05 करोड़ रुपये में 4.5% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी, इससे कुल हिस्सेदारी बढ़कर 96.97% हो गई है. बोर्ड ने यूनिट स्टेलार्सलॉग टेक्नोवेशन में 6.8 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 46.09% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 100% तक हो गई है.

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स पर एलारा कैपिटल की राय

  • 200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • नाइका का पर्सनल केयर और ब्यूटी सेगमेंट में सही एग्जीक्यूशन

  • फैशन बिजनेस में कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ

  • FY24-26 के लिए EBITDA CAGR 32% का अनुमान

FSN ई-कॉमर्स पर MS की राय

  • टारगेट प्राइस 173 रुपये के साथ ओवरवेट रेटिंग, अपसाइड 23%

  • BPC- ग्रोथ और मार्जिन स्थिर, BPC GMV में 23% की बढ़ोतरी, कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 26.4%

  • फैशन- ग्रोथ में बढ़ोतरी, मार्जिन बेहतर हुए,

  • फेस्टिव सीजन आने से मैनेजमेंट को Q3 में बेहतरी की उम्मीद

बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय

  • रेटिंग 'BUY' से घटाकर 'NEUTRAL'

  • टारगेट प्राइस 220 रुपये से घटाकर 215 रुपये

  • ऊंची इनकम फीस से मार्जिन पर पड़ा प्रभाव, लेकिन फायदे में हुआ सुधार

  • FY25-26 के लिए EPS में करीब 3% कमी का अनुमान

  • बैंक के आने वाले कुछ समय के लिए पॉजिटिव ट्रिगर नहीं

वरुण बेवरेजेज पर जेफरीज की राय

  • 'BUY' रेटिंग, टारगेट प्राइस 951.7 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये

  • टॉपलाइन ग्रोथ, तेज मार्जिन के कारण EBITDA में 26% की बढ़ोतरी

  • भारत और अंतरराष्ट्रीय वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक

  • CY23-24 में नए प्लांट से क्षमता में मासिक आधार पर 45% बढ़ोतरी

  • CY23-25 के लिए EPS में 2-3% की बढ़ोतरी

अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.1% चढ़कर 34,096 पर बंद

  • S&P 0.18% चढ़कर 4,366 पर बंद

  • नैस्डेक 0.3% चढ़कर 13,519 पर बंद

एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: BQ Prime

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.21 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.63% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.34% चढ़कर $85.18/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.09% चढ़कर $80.89/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
2 Suzlon Energy Q4 Results: सुजलॉन एनर्जी ने दिखाया कमाल; 465% बढ़ा मुनाफा, आय में भी हुआ इजाफा
3 वित्त मंत्रालय ने पेश किया इकोनाॅमिक रिव्‍यू, एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं
4 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,800 के पार
5 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी