सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली में प्रदूषण पर प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण पर राज्य सरकारों को राजनीति के बजाय काम करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से इसे बंद करने के लिए कदम उठाने को कहा.
इस मामले में कोर्ट ने केंद्र की उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सरकार के साथ बैठक करने को कहा.
Source: NDTV
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ अक्टूबर आंकड़े
न्यू बिजनेस प्रीमियम 10% YoY बढ़कर 1,329 करोड़ रुपये
APE 15.7% YoY बढ़कर 603 करोड़ रुपये
Source: Exchange filing
निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
IMF ने चीन का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
IMF ने 2023 के लिए चीन का ग्रोथ अनुमान 5% से बढ़ाकर 5.4% किया
इसके साथ ही 2024 के लिए चीन का ग्रोथ अनुमान 4.2% से बढ़ाकर 4.6% किया
मजबूत Q3 नतीजे और पॉलिसी में सुधार के चलते IMF ने ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी की है.
Source: Bloomberg
देवयानी इंटरनेशनल का R.K. एसोसिएट्स के साथ ज्वाइंट वेंचर
देवयानी इंटरनेशनल ने R.K. एसोसिएट्स एंड होटलियर्स के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया.
इसमें देवयानी इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 51% और R.K. एसोसिएट्स एंड होटलियर्स की हिस्सेदारी 49% होगी.
ये ज्वाइंट वेंचर रेलवे स्टेशन में फूड कोर्ट्स, बेवरेज आउटलेट और लाउंज के सेटअप के लिए किया गया है.
Source: Exchange filing
जाइडस लाइफसाइंसेज Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 9.1% बढ़कर 4,369 करोड़ रुपये
मुनाफा 53.2% बढ़कर 801 करोड़ रुपये
EBITDA 40.6% बढ़कर 1,146 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.35% से बढ़कर 26.23%
Source: Exchange filing
मिड डे मार्केट अपडेट
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.48% या 313 अंक फिसलकर 64,646 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.36% या 71 अंक फिसलकर 19,341 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
L&T कंस्ट्रक्शन को मिला 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर
L&T कंस्ट्रक्शन को वॉटर और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट बिजनेस के लिए 'सिग्निफिकेंट' कैटेगरी का ऑर्डर मिला
कंपनी को ओडिशा सरकार से ये ऑर्डर मिला है.
Note: L&T 1,000-2,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर को सिग्निफिकेंट कैटेगरी में रखती है.
Source: Exchange filing
क्वेस कॉर्प शेयरों में 6% का उछाल
क्वेस कॉर्प शेयर में मंलवार को 6% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर करीब मुनाफे में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसके बाद शेयरों में ये तेजी नजर आ रही है.
क्वेस कॉर्प Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 47.4% बढ़ा, 48.1 करोड़ से बढ़कर 71 करोड़ रुपये
आय 3.2% बढ़ी, 4600.2 करोड़ से बढ़कर 4748.3 करोड़ रुपये
EBIT 10.1% बढ़ा, 85.3 करोड़ से बढ़कर 93.9 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 1.85% से बढ़कर 1.97%
कंपनी का शेयर इंट्राडे में 6.39% तक उछला और 454.3 के इंट्राडे हाई तक गया, जो 18 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 5 में से 4 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
Source: BQ Prime
ग्लैंड फार्मा में 6% का उछाल
ग्लैंड फार्मा शेयर इंट्राडे में करीब 6% मजबूत होकर 1 महीने की ऊंचाई पर कारोबार करता नजर आ रहा है. कंपनी शेयरों में ये उछाल सितंबर तिमाही नतीजों के बाद दिख रहा है, जिसमें कंपनी ने मुनाफे में 19% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
कंपनी का कुल मुनाफा सितंबर तिमाही में 19.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी को 24.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंपनी ने बाजार में 14 नए मॉलेक्यूल को जोड़ा है, जिसमें कैल्सीट्रिओल, फ्लूफेनजाइन और डेस्मोप्रेसिन शामिल हैं.
ग्लैंड फार्मा Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 31.5% बढ़कर 1,373 करोड़ रुपये
मुनाफा 19.5% घटकर 19.4 करोड़ रुपये
EBITDA 9.2% बढ़कर 324 करोड़ रुपये
मार्जिन 28.42% से घटकर 23.59%
इंट्राडे में कंपनी का शेयर 6.48% टूटकर 1,676.85 पर कारोबार कर रहा है, जो 11 अक्टूबर के बाद उच्चतम स्तर पर है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 20 एनालिस्ट में 12 ने कंपनी शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
Source: BQ Prime
हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर में गिरावट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयरों में मंगलवार को गिरावट नजर आ रही है. कंपनी के सितंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद शेयर इतनी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
कंपनी का मुनाफा 13.9% घटकर 5,823 करोड़ रुपये रहा, जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल का अनुमान 1,734 करोड़ रुपये का था.
HPCL Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 13.9% घटा, 6,765.5 करोड़ से घटकर 5,823 करोड़ रुपये
आय 13.9% घटी, 1,12,079.16 करोड़ से घटकर 95,751.97 करोड़ रुपये
EBITDA 14.6% घटा, 9,645.6 करोड़ से घटकर 8,240 करोड़ रुपये
मार्जिन 8.6% पर बरकरार
होनासा कंज्यूमर NSE पर 330 रुपये पर लिस्ट
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का शेयर NSE पर 1.85% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुआ
बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.26% या 167 अंक फिसलकर 64,791 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.29% या 56 अंक फिसलकर 19,356 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
प्री-ओपन में बाजार सपाट
मंगलवार को प्री-ओपन में बाजार सपाट रहा.
सेंसेक्स 0.1% या 62 अंक चढ़कर 65,021 पर पहुंचा
निफ्टी 0.04% या 8 अंक फिसलकर 19,404 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
रुपया हल्की गिरावट के साथ खुला
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.23 रुपये पर खुला.
सोमवार को ये 83.21 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
खबरों में शेयर
Cipla: सिप्ला ने जेनेरिक कारोबार को यूनिट सिप्ला फार्मा और लाइफ साइंसेज में ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. जेनेरिक बिजनेस 350 करोड़ रुपये में ट्रांसफर किया जाएगा. ये डील 31 दिसंबर, 2023 तक पूरी हो जाएगी.
Bajaj Finance: कंपनी का QIP 6 नवंबर, 2023 को खुला है, जिसका फ्लोर प्राइस 7,533.81 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. फ्लोर प्राइस सोमवार को शेयर के क्लोजिंग प्राइस 7,562.05 रुपये से 0.37% डिस्काउंट पर है.
K.P.R. Mill: कंपनी ने फैबरिक प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. क्षमता को 25,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 37,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष किया जाएगा. इसने सोलर एनर्जी उत्पादन क्षमता को 37 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है.
Central Bank of India: वित्त मंत्रालय ने MD और CEO के रूप में एमवी राव का कार्यकाल 29 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाले मौजूदा नोटिफाइड कार्यकाल से 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया है.
Quess Corp: कंपनी ने वेदांग सेल्युलर सर्विसेज में प्रोमोटर से 6.05 करोड़ रुपये में 4.5% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी, इससे कुल हिस्सेदारी बढ़कर 96.97% हो गई है. बोर्ड ने यूनिट स्टेलार्सलॉग टेक्नोवेशन में 6.8 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 46.09% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 100% तक हो गई है.
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स पर एलारा कैपिटल की राय
200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार
नाइका का पर्सनल केयर और ब्यूटी सेगमेंट में सही एग्जीक्यूशन
फैशन बिजनेस में कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ
FY24-26 के लिए EBITDA CAGR 32% का अनुमान
FSN ई-कॉमर्स पर MS की राय
टारगेट प्राइस 173 रुपये के साथ ओवरवेट रेटिंग, अपसाइड 23%
BPC- ग्रोथ और मार्जिन स्थिर, BPC GMV में 23% की बढ़ोतरी, कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 26.4%
फैशन- ग्रोथ में बढ़ोतरी, मार्जिन बेहतर हुए,
फेस्टिव सीजन आने से मैनेजमेंट को Q3 में बेहतरी की उम्मीद
बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय
रेटिंग 'BUY' से घटाकर 'NEUTRAL'
टारगेट प्राइस 220 रुपये से घटाकर 215 रुपये
ऊंची इनकम फीस से मार्जिन पर पड़ा प्रभाव, लेकिन फायदे में हुआ सुधार
FY25-26 के लिए EPS में करीब 3% कमी का अनुमान
बैंक के आने वाले कुछ समय के लिए पॉजिटिव ट्रिगर नहीं
वरुण बेवरेजेज पर जेफरीज की राय
'BUY' रेटिंग, टारगेट प्राइस 951.7 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये
टॉपलाइन ग्रोथ, तेज मार्जिन के कारण EBITDA में 26% की बढ़ोतरी
भारत और अंतरराष्ट्रीय वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक
CY23-24 में नए प्लांट से क्षमता में मासिक आधार पर 45% बढ़ोतरी
CY23-25 के लिए EPS में 2-3% की बढ़ोतरी
अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.