लगातार 5वें दिन चढ़ा बाजार, निफ्टी 19,700 के पार; बैंक, रियल्टी चढ़े

सेंसेक्स 0.58% या 385 अंक चढ़कर 66,266 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime
LIVE FEED

चीन ने अफ्रीकी संघ को G-20 में शामिल करने के प्रस्ताव का किया समर्थन

चीन ने अफ्रीकी संघ को G-20 में शामिल करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है. उसने कहा कि वो पहला देश है, जो G-20 संगठन में अफ्रीकी समूह को शामिल करने का समर्थन करता है.

Source: PTI

आर्थिक अपराधियों से 1.8 बिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट्स रिकवर: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि पिछले करीब चार सालों में आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों से 1.8 बिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट्स रिकवर किए गए हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के सालों में अपराधियों के प्रत्यर्पण के मामलों में बड़ा उछाल आया है.

Source: PTI

US क्रूड ऑयल इंवेंटरी में 6.31 मिलियन बैरल की गिरावट

EIA ने कहा कि US क्रूड ऑयल इंवेंटरी में 6.31 मिलियन बैरल की गिरावट आई है. US क्रूड इंवेंटरी गिरकर 2 दिसंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

Source: Bloomberg

टाटा स्टील, अवाडा ने ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया

टाटा स्टील ने अवाडा ग्रुप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है. ये समझौता ओडिशा के गोपालपुर में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया यूनिट शुरू करने के लिए किया गया है.

Source: Avaada Group statement

चीन की G-20 में क्लाइमेट एक्शन को चिप एक्सेस से जोड़ने की कोशिश

चीन G-20 में क्लाइमेट एक्शन को चिप एक्सेस से जोड़ने की कोशिश करेगा.

Source: Bloomberg

FIIs ने की 758.55 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 758.55 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 28.11 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

अदाणी टोटल शुरू करेगी नया कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट

अदाणी टोटल उत्तर प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट शुरू करेगा.

Source: Bloomberg

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के पार

गुरुवार को कारोबार में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के पार पहुंच गया. इंट्राडे में ये 105.15 के उच्चतम स्तर तक गया. भारतीय समयानुसार शाम के 6:23 बजे, ये 105.11 पर कारोबार कर रहा है.

Source: Investing

IPO अपडेट: जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स

  • जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक ओवरऑल 3.3 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • इसका QIB हिस्सा 1.12 गुना, NII हिस्सा 6.63 गुना और रिटेल हिस्सा 3.08 गुना भरा.

Source: BSE

गति शक्ति यूनिवर्सिटी और एयरबस के बीच MoU पर हस्ताक्षर

इंडियन एविएशन सेक्टर की मजबूती (ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट) के लिए एयरबस और गति शक्ति यूनिवर्सिटी के बीच MoU पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए हैं.

RBI 14 दिन का वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो ऑक्शन 8 सितंबर को आयोजित करेगा

  • ऑक्शन के लिए नोटिफाइड राशि 50,000 करोड़ रुपये है.

  • ऑक्शन के रिवर्सल की तारीख 22 सितंबर तय की गई है.

Source: RBI

J.B. केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स केमिकल्स के CFO ने दिया इस्तीफा

  • J.B. केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स केमिकल्स के लक्ष्य कटारिया ने CFO के तौर पर इस्तीफा दिया.

  • कटारिया का इस्तीफा 30 नवंबर से प्रभावी होगा.

Source: Exchange filing

R R Kabel India का IPO 13 सितंबर को खुलेगा

RR Kabel India का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 सितंबर को खुलेगा. वहीं, ये IPO 15 सितंबर को बंद होगा.

नॉन-लाइफ इंश्योरेंस: अगस्त 2023 के लिए रेवेन्यू और YoY ग्रोथ

  • कुल रेवेन्यू: 23558.25 करोड़ रुपये (-3.7%)

  • प्राइवेट हेल्थ इंश्योर्रस ग्रोथ (+25.7%)

  • ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस: 1,941.29 करोड़ रुपये (+16.1%)

  • न्यू इंडिया एश्योरेंस: 2,310.59 करोड़ रुपये (+2.6%)

  • स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस: 1,215.89 करोड़ रुपये (+19%)

Source: General Insurance Council

रुपया अब तक के निचले स्तर पर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 83.21 पर बंद हुआ. ये रुपये की अब तक की सबसे कमजोर क्लोजिंग है.

  • कारोबार में ये 83.29 के इंट्राडे लो तक पहुंचा जो 10 अक्टूबर 2022 के बाद सबसे निचला स्तर है.

  • बुधवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मजबूती के साथ बाजार बंद

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक बंद हुए. सेंसेक्स 0.58% या 385 अंक चढ़कर 66,266 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.59% या 116 अंक चढ़कर 19,727 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: बाजार में दमदार रिकवरी; सेंसेक्स 66,000 और निफ्टी 19700 के पार बंद, बैंक और रियल्टी चढ़े

थॉमस कुक इंडिया की NPCI के साथ पार्टनरशिप

थॉमस कुक इंडिया ने रुपे फॉरेक्स कार्ड के लिए NPCI के साथ पार्टनरशिप की.

ये पायलट प्रोजेक्ट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद ग्लोबल लेवल पर रोल-आउट किया जाएगा.

Source: Exchange filing

पावर मेक प्रोजेक्ट्स को मिले कुल 625.21 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट

  • पावर मेक प्रोजेक्ट्स को कुल 625.21 करोड़ रुपये के कुल 2 प्रोजेक्ट्स मिले.

  • इसमें कंपनी हिंदुस्तान जिंक के लिए 2X91.2 MW पावर प्लांट का ऑपरेशन और मेंटीनेंस देखेगी. ये ऑर्डर 229.2 करोड़ रुपये का होगा.

  • कंपनी को वेदांता से 396.01 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इसमें कंपनी छत्तीसगढ़ में 2X600 MW पावर प्लांट पर काम करेगी.

Source: Exchange filing

हिताची एनर्जी को मिला सोलर फोटोवोल्टिएक पावर प्लांट का ऑर्डर

हिताची एनर्जी को 300 MW सोलर फोटोवोल्टिएक पावर प्लांट के लिए अयाना रिन्युएबल पावर से ऑर्डर मिला.

ये पावर प्लांट राजस्थान में तैयार किया जाएगा.

Source: Exchange filing

सेंसेक्स 66,000 के पार

सेंसेक्स 9 अगस्त 2023 के बाद पहली बार 66,000 के पार पहुंचा. इसके साथ ही बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Source: BSE

युनाइटेड ब्रूअरीज 8 महीने के उच्चतम स्तर पर

युनाइटेड ब्रूअरीज ने विवेक गुप्ता को कंपनी के MD और CEO के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 25 सितंबर से शुरू होगा.

कंपनी के शेयर गुरुवार को 5.61% मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए. इंट्राडे में शेयर 5.73% तक उछला जो 12 जनवरी 2023 के बाद उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 16 एनालिस्ट में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

आज यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले.

Source: BQ Prime

निफ्टी 200 शेयर, इंट्राडे मे 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.01% या 7 अंक चढ़कर 65,887 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.04% या 8 अंक की मजबूती के साथ 19,619 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

HCL टेक और सीमेंस के बीच क्लाउड लेड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार

HCL टेक ने क्लाउड आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को दुनिया भर में बढ़ाने के लिए सीमेंस के साथ करार किया.

इस पैक्ट में पब्लिक क्लाउड एनवायरनमेंट को ऑटोमेट करने के साथ IT लैंडस्केप को बेहतर किया जाएगा.

Source: Exchange filing

नजारा टेक ने SBI म्यूचुअल फंड को 57.4 लाख शेयर देने की मंजूरी

नजारा टेक ने,

  • SBI मैग्नम ग्लोबल फंड को 16.8 लाख शेयर अलॉट करने की मंजूरी दी.

  • SBI मल्टीकैप फंड को 28 लाख शेयर अलॉट करने की मंजूरी दी.

  • SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड को 12.6 लाख शेयर अलॉट करने की मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को मिला सोलर पंप का ऑर्डर

  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स को हरियाणा सरकार से सोलर पंप्स का ऑर्डर मिला.

  • ये ऑर्डर 25.44 करोड़ रुपये का है.

  • ये ऑर्डर 120 दिन में पूरा होगा.

Source: Exchange filing

अधिकतर शिपिंग कंपनियों में तेजी

अरबिंदो फार्मा की फैसिलिटी में U.S. FDA की जांच

  • अरबिंदो फार्मा की तेलंगाना स्थित फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में U.S. FDA ने जांच की.

  • ये जांच 14 जुलाई से 21 जुलाई तक चली.

  • इसके बाद, कंपनी की यूनिट को 'वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटेड' के तौर पर EIR क्लासिफाइंग फैसिलिटी मिली है.

Source: Exchange filing

अपनी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी का अधिग्रहण करेगा स्ट्राइड्स फार्मा

  • स्ट्राइड्स फार्मा अर्को लैब प्राइवेट से स्ट्राइड्स फार्मा सर्विसेज प्राइवेट की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.

  • ये ट्रांजैक्शन 15 सितंबर 2023 तक पूरा होगा.

Note: अर्को लैब प्राइवेट स्ट्राइड्स फार्मा साइंस की 100% ओन्ड सब्सिडियरी कंपनी है.

Source: Exchange filing

जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स पूरा सब्सक्राइब हुआ

  • सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO पूरा भर गया.

  • सुबह 10:39 बजे तक ये ओवरऑल 1.24 गुना भरा.

  • इसका QIB हिस्सा 1%, NII हिस्सा 2.07% और रिटेल हिस्सा 1.56 गुना भरा.

Source: BSE

इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने वाले शेयर

10-ईयर बॉन्ड यील्ड में गिरावट

गुरुवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 5 bps लुढ़ककर 7.16% पर कारोबार कर रहा है.

बीते 4 दिन में पहली बार यील्ड में गिरावट आई.

बुधवार को ये 7.21% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज शेयर रिकॉर्ड हाई पर

रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज शेयर 18% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. शेयरों में ये उछाल भारतीय रेलवे से गरीब रथ ट्रेन से जुड़े ऑर्डर मिलने के बाद आया है.

इससे पहले अगस्त में विनली फ्लोरिंग एंड सिंथेटिक लेदर कंपनी ने वंदे भारत ट्रेन के लिए ऑर्डर जीते थे.

शेयर फिलहाल, 18.32% चढ़कर 303.25 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 18.77% तक उछला और 304.4 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Source: Bloomberg

बैंक ऑफ बड़ौदा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 235 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'overweight' रेटिंग

  • मैनेजमेंट के अनुसार FY24 के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस 14-15% रहने का अनुमान

  • FY23 में मार्जिन बेहतर हुआ (Q4FY23 में 3.5%, Q1FY24 में 3.3%), जो आने वाले वक्त में और मॉडरेट हो सकता है

  • नॉन-स्टाफ कॉस्ट ग्रोथ मीडियम टर्म में मॉडरेट हो सकती है

  • FY24 में क्रेडिट कॉस्ट 1% के नीचे रह सकती है

निफ्टी स्मॉलकैप100, मिडकैप100 नई ऊंचाई पर

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.59% चढ़कर 12,749.39 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

निफ्टी मिडकैप100 0.42% चढ़कर 40,455.25 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

ICICI बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 1,350 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ 'overweight' रेटिंग

  • मजबूत प्रोडक्ट ऑफरिंग से मार्केट शेयर में बढ़त के चलते लोन ग्रोथ भी मजबूत

  • FY23 में मार्जिन में तेज सुधार (Q4FY23 में 4.9%, Q1FY24 में 4.75%), फंडिंग कॉस्ट के कारण आगे मॉडरेट हो सकता है.

  • FY24 में मैनेजमेंट का ब्रांच में बढ़ोतरी पर फोकस है.

बाजार में सपाट कारोबार

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.11% या 71 अंक टूटकर 65,809 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.14% या 28 अंक टूटकर 19,583 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

प्री-ओपन में बाजार सपाट

वीकली एक्सपायरी पर प्री-ओपन में बाजार सपाट रहा.

  • सेंसेक्स 0.04% या 26 अंक टूटकर 65,855.65 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.06% या 12 अंक टूटकर 19,598.65 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया 83 के स्तर के ऊपर खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.12 रुपये पर खुला.

बुधवार को ये 83.14 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Tata Consultancy Services: TCS और ब्रिटेन की जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपनी साझेदारी का विस्तार किया है, जिसका वैल्यू पांच वर्षों में 800 मिलियन पाउंड ($1.00 बिलियन) से अधिक है. टाटा समूह की दो कंपनियों ने बताया कि साझेदारी के हिस्से के रूप में, भारत का TCS वाहन निर्माता JLR के लिए एप्लिकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस से लेकर क्लाउड माइग्रेशन, साइबर सिक्योरिटी और डेटा सर्विसेज की एक पूरी सीरीज मुहैया कराएगा.

  • Jio Financial Services: JFS का शेयर आज NSE निफ्टी50 और दूसरी निफ्टी इंडेक्स से बाहर हो जाएगा.

  • Reliance Industries: ग्रुप की यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है. वैल्युएशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसके अलावा रिटेल यूनिट को कतर होल्डिंग से 8,278 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन अमाउंट हासिल हुआ है और QIA को 6.86 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं.

  • Adani Total Gas: कंपनी को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर अहमदाबाद में 500 टन प्रतिदिन क्षमता वाले बायो-CNG प्लांट के डिजाइन, निर्माण, फाइनेंस और संचालन के लिए वर्क ऑर्डर मिला है.

  • Tata Consumer Products: कंपनी ने साफ किया है कि वह कंपनी में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए हल्दीराम के साथ बातचीत नहीं कर रही है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर थी कि टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीद सकती है.

चीन का अगस्त में डॉलर टर्म्स में एक्सपोर्ट 8% YoY घटा

  • अगस्त महीने में चीन का डॉलर टर्म्स में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 8.8% घटा

  • अगस्त महीने में चीन का डॉलर टर्म्स में इंपोर्ट सालाना आधार पर 7.3% घटा

Source: Bloomberg

इंडियन होटल्स कंपनी पर जेफरीज की राय

  • 445 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

  • मैनेजमेंट ने कहा, मजबूत मैक्रो कारणों से ग्रोथ में बढ़त, जो मीडियम/लॉन्ग-टर्म में भी जारी रहेगी.

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में बढ़ोतरी का संभावित क्षेत्र, जो फिलहाल प्री-कोविड लेवल के नीचे बना हुआ है

  • साइकिल इंडिपेंडेंट बिजनेस निर्माण के लिए कंपनी का बड़े स्तर पर विविधता पर फोकस

  • कंपनी FY24 में 20+ होटल्स खोल सकती है

अमेरिका के टेक्सास में लगी ग्रिड इमरजेंसी

  • अमेरिका का टेक्सास राज्य में गर्मी के कारण बिजली की बढ़ती डिमांड के चलते ग्रिड इमरजेंसी घोषित की गई.

  • घातक ठंडे तूफान के दो साल बाद ही यहां पर पावर इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी

  • राज्य में ब्लैकआउट होने की चेतावनी जारी की गई है

  • अनटैप्ड पावर सप्लाई के कम होने पर लेवल 2 इमरजेंसी लगाई जा सकती है.

Source: Bloomberg

टूटकर बंद हुए अमेरिकी बाजार

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.57% फिसलकर 34,443 पर बंद

  • S&P 0.7% टूटकर 4,465 पर बंद

  • नैस्डेक 1.06% टूटकर 13,872 पर बंद

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: BQ Prime

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.86 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.62% की मजबूती के साथ $90.6/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.18% की मजबूती के साथ $87.7/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 बाजार में बढ़त, निफ्टी 24,500 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 आज से खुला गोदावरी बायो रिफाइनरीज का IPO, पैसा लगाने से पहले जानिए इश्यू के बारे में पूरी डिटेल्स
3 FIIs ने की 3,436 करोड़ रुपये की बिकवाली, विमानों में बम की धमकी को लेकर एक्शन मोड में सरकार
4 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
5 FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार