बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 1% लुढ़का; बैंक, FMCG पर दबाव

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. अगली MPC तक रेपो रेट 6.5% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.5% पर बरकरार रहेंगी.

Source: Envato
LIVE FEED

मंजू अग्रवाल ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दिया

  • अग्रवाल का इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी होगा.

  • वो मई 2021 से बैंक के बोर्ड का हिस्सा हैं.

Source: people in the know

SEBI का जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स पर एक्शन

  • SEBI ने अंतरिम आदेश जारी करके जी बिजनेस न्यूज चैनल के गेस्ट एक्सपर्ट्स को गैर-कानूनी लाभ के लिए 7.41 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा.

  • चैनल के 15 एक्सपर्ट्स पर कार्रवाई हुई जो 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक एक्टिव थे.

  • कुछ एक्सपर्ट्स ने गैर-कानूनी ट्रेड में सीधे तौर पर हिस्सा लिया.

  • कुछ लोगों को अगले आदेश तक ट्रेडिंग से बैन कर दिया गया है.

Source: SEBI order

कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी

  • 96,317 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस के साथ इस वित्त वर्ष में 10,523 MHz की स्पेक्ट्रम नीलामी की उम्मीद

  • नीलामी किए जाने वाले स्पेक्ट्रम की रेंज 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 MHz और 26 GHz बैंड में होगी.

  • कई कंपनियों के स्पेक्ट्रम जो इंसोल्वेंसी में हैं जो 2024 में एक्सपायर होंगे, उनकी भी नीलामी होगी.

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट ने 6 राज्यों में भारतीय रेलवे के तहत मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

  • प्रोजेक्ट 12,343 करोड़ रुपये का होगा. इसकी फंडिंग पूरी तरह केंद्र सरकार करेगी.

  • इन 6 प्रोजेक्ट्स के तहत राजस्थान, असम, तेलंगाना, गुजरात, आंध्र प्रदेश और नागालैंड के 18 जिलों को कवर किया जाएगा.

  • भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 1020 किलोमीटर का विस्तार किए जाने की उम्मीद है.

Source: PIB

ग्रासिम इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 41.55% घटा, 4,454 करोड़ से घटकर 2,603 करोड़ रुपये

  • आय 11.61% बढ़ी, 28,638 करोड़ से बढ़कर 31,965 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.16% बढ़ा, 4,883 करोड़ से बढ़कर 6,893 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.05% से बढ़कर 21.56%

बायोकॉन Q3 नतीजे (YoY)

  • 20.7 करोड़ के घाटे के मुकाबले 753.3 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 34.42% बढ़ी, 2941 करोड़ से बढ़कर 3954 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43.84% बढ़ा, 644 करोड़ से बढ़कर 927 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.9% से बढ़कर 23.44%

FIIs ने की 4,934 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को FIIs ने 4,934 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 5,512 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

सरकार ने व्हाइट पेपर में बताईं 2014 के बाद 10 आर्थिक उपलब्धियां

  1. भारत में डिजिटाइजेशन में बड़ी कामयाबी. डिजिटल ID से लेकर डिजिटल एक्सेस के आधार पर सभी सेवाएं और सपोर्ट दिया गया

  2. चालू खाते में इनफ्लो सुधरा और फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में बढ़ोतरी. चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) और महंगाई दोनों में बड़ी गिरावट

  3. मध्यम अवधि में 7% की ग्रोथ रहने की उम्मीद, रिफॉर्म से फायदे मिलने लगे हैं

  4. कॉरपोरेट और फाइनेंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट में सुधार, NBFCs की बैलेंस शीट भी बेहतर हुई

  5. महंगाई को केंद्र में रखकर मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क बनाना, GST और IBC को लागू करना

  6. फॉरेन इन्वेस्टमेंट निवेश में उदारीकरण से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला

  7. अक्टूबर 2014 से फरवरी 2016 तक चले मेक इन इंडिया मुहिम से भारत में ⁠FDI 37% बढ़ी

  8. लार्ज कैपिटल इनफ्लो से RBI को महामारी के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय रिजर्व को दोबारा भरने में मदद मिली

  9. कैपिटल इनफ्लो से नेट इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट रैंकिंग को सुधारने में मदद मिली

  10. बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से अर्थव्यवस्था में सप्लाई की स्थिति बेहतर हुई, आंकड़ों में ये दिखता है.

Source: White Paper on Indian Economy

LIC Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 49.1% बढ़ा, 6,349 करोड़ से बढ़कर 9,469 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 4.6% बढ़ी, 1,12,296 करोड़ से बढ़कर 1,17,432 करोड़ रुपये

  • VNB 14% बढ़ा, 4,081 करोड़ से बढ़कर 4,636 करोड़ रुपये

  • VNB मार्जिन 14.96% से बढ़कर 17.66%

नोट: बोर्ड ने 4 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.

UPA सरकार ने पब्लिक फाइनेंस को खतरनाक स्तर तक पहुंचाया: व्हाइट पेपर में मोदी सरकार

सरकार ने कहा,

  • 2008 की ग्लोबल मंदी से निपटने में वित्तीय प्रोत्साहन समस्या से कहीं ज्यादा खराब था.

  • तेजी से बढ़ते फिस्कल डेफिसिट ने अर्थव्यवस्था को वित्तीय संकट में डाल दिया.

  • UPA सरकार के कार्यकाल में पब्लिक फाइनेंस को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया गया.

Source: White Paper on Indian Economy

सरकार ने कहा, UPA के कार्यकाल में फिस्कल डेफिसिट अनुमान से ज्यादा

सरकार ने कहा,

  • UPA सरकार के कार्यकाल में फिस्कल डेफिसिट अनुमान से कहीं ज्यादा रहा.

  • वित्त वर्ष 2011-12 में बजट से 27% अधिक उधार लेना पड़ा.

Source: White Paper on Indian Economy

सरकार ने कहा, अमृत काल शुरू हुआ, उद्देश्य 2047 तक विकसित होने का

सरकार ने कहा,

  • अमृत काल अभी शुरू हुआ है, हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत का है

  • हमारी 10 वर्षों की तरक्की ने UPA सरकार के 10 वर्षों की अस्वस्थता और पक्षाघात को दूर किया है

  • बैंकिंग संकट UPA सरकार की सबसे बड़ी और बदनाम विरासतों में एक है

Source: White Paper on Indian Economy

वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया श्वेत पत्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में भारत की इकोनॉमी पर श्वेत पत्र पेश किया.

Source: Sansad TV

रुपया सपाट होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.96 रुपये पर बंद हुआ

Source: Bloomberg

Source: INTL

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1% या 724 अंक टूटकर 71,428 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.97% या 213 अंक टूटकर 21,718 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE

जोमैटो Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 15.4% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये

  • 47 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 51 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 1.55% पर सपाट

Source: Exchange filing

Source: NSE

निफ्टी प्राइवेट बैंक के अधिकतर शेयरों में बिकवाली

बैंक निफ्टी के अधिकतर शेयरों में गिरावट

बलरामपुर चीनी मिल्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 25.4% बढ़कर 1,230.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 97.2% बढ़कर 91.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39% बढ़कर 184.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.5% से बढ़कर 15%

Source: Exchange filing

Source: NSE

अपोलो हॉस्पिटल्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13.76% बढ़कर 4850.6 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 56.65% बढ़कर 254.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.42% बढ़कर 613.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.85% से बढ़कर 12.65%

कंपनी ने 6 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

Source: Exchange filing

वैल्यू/वॉल्यूम ग्रोथ कुछ महीने रह सकती है तंग: नेस्ले इंडिया चेयरमैन

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा,

  • आने वाले कुछ महीनों के लिए वैल्यू/वॉल्यूम ग्रोथ काफी तंग रह सकती है

  • नेस्ले लॉन्ग टर्म में कंजप्शन को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता को बढ़ा रही है

  • शॉर्ट टर्म वॉल्यूम ग्रोथ चुनौती भरी रहने का अनुमान

  • कंपनी हाई बेस पर 11-12% की रेवेन्यू ग्रोथ डिलीवर कर सकती है

बाजार में दबाव, निफ्टी 21,700 लेवल के नीचे फिसला

बाजार में दबाव जारी है. निफ्टी 21,700 लेवल के नीचे फिसला.

इस दौरान निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर 21,696.30 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

बैंक, FMCG सेक्टर ने बाजार को नीचे खींचा.

Source: NSE

यूरोपीय बाजार में खरीदारी 

Source: NDTV Profit

अधिकतर शुगर शेयरों पर दबाव

BEML Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1% बढ़कर 1,047 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 27.3% घटकर 48.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37.5% घटकर 55.88 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.6% से घटकर 5.3%

Source: Exchange filing

सभी पेपर शेयरों में बिकवाली

SBI के हिस्सेदारी बेचने पर YES बैंक का स्पष्टीकरण

YES बैंक ने SBI की ओर से ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने की खबरों पर स्पष्टीकरण दिया

बैंक ने जानकारी दी कि ये खबरें मनगढ़ंत हैं और बैंक इस तरह की किसी खबर के बारे में जानकारी नहीं रखता है

Source: Exchange filing

रूसी तेल की डिलीवरी में कोई परेशानी नहीं: BPCL डायरेक्टर

BPCL डायरेक्टर ने कहा,

  • कंपनी रूस से आने वाले ऑयल डिलीवरी पर कोई परेशानी नहीं देखती है

  • लाल सागर विवाद से BPCL को ऑयल डिलीवरी पर कोई परेशानी नहीं है

  • कंपनी अगले साल के लिए सऊदी से ऑयल डिलीवरी पर बात कर रही है

Source: Bloomberg

ITC की कुछ हिस्सेदारी को बेच सकती है ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT)

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ITC की कुछ हिस्सेदारी को बेच सकती है

BAT को 2024 में लो सिंगल डिजिट (5%) से नीचे ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की ITC में सबसे ज्यादा 29% हिस्सेदारी है

Source: BAT statement

Source: NSE

Also Read: ITC के शेयरों में तेज गिरावट, सबसे बड़ा शेयर होल्डर BAT बेचेगा कुछ हिस्सेदारी!

जाइडस वेलनेस Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.2% घटकर 403.2 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 98.5% घटकर 0.3 करोड़ रुपये

  • EBIT 55.7% घटकर 12.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7% से घटकर 3.2%

Source: Exchange filing

Paytm शेयरों में गिरावट जारी

RBI MPC के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब के दौरान पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस शेयरों में गिरावट नजर आई. इंट्राडे में शेयर 447.75 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान MPC सदस्यों ने कहा,

  • लगातार नॉन कंप्लायंस को लेकर पेटीएम पर ये एक सुपरवाइजरी एक्शन है

  • इस तरह की सुपरवाइजरी कार्रवाई से पहले आमतौर पर महीनों की चर्चा, बातचीत होती है

  • हर उपभोक्ता के हितों की रक्षा करना रेगुलेटर की जिम्मेदारी है

फिलहाल, शेयर 9.27% टूटकर 450.25 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.63% टूटकर 71,698 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.55% टूटकर 21,811 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा 1.25% की गिरावट है. निफ्टी ऑटो भी 1.14% टूटकर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 0.93% की गिरावट नजर आ रही है. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक में 2.41% की तेजी है. निफ्टी मीडिया भी 2.08% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

परसिस्टेंट सिस्टम्स का माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार

टेक कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया

ये करार AI-पावर्ड पॉपुलेशन हेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशन के लिए किया गया है

Source: Exchange filing

RBI MPC के बाद गवर्नर शक्तिकांता दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस

RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC Meeting) की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया.

RBI गवर्नर ने लगातार छठी बार पॉज के बटन को ही दबाए रखने का ऐलान किया. 

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास और MPC के सदस्य इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

Also Read: RBI Monetary Policy Live Updates: मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा

निफ्टी बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट

Source: NSE

म्यूचुअल फंड जनवरी आंकड़े (MoM)

Source: AMFI

Also Read: AMFI Data January: जनवरी में इक्विटी फंड्स में निवेश 28% उछलकर 22 महीने की ऊंचाई पर

RBI-MPC के बाद फिसला बाजार 

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बाद बाजार पर दबाव नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.99% टूटकर 71,435 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.99% टूटकर 21,714 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 43 में बिकवाली है.

75,000 महिला डेवलपर्स को क्लाउड व AI पर मिलेगा सर्टिफिकेशन: सत्या नडेला

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन व CEO सत्या नडेला ने बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट AI टूर सेशन में कहा,

  • भारत के लिए कोड विदआउट बैरियर्स की घोषणा

  • 75,000 महिला डेवलपर्स को क्लाउड व AI में स्किलिंग और सर्टिफिकेशन मिलेगा

Source: Microsoft AI Tour keynote session in Bengaluru

2027 तक GitHub में सबसे बड़ी कम्युनिटी होगा भारत: सत्या नडेला

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन व CEO सत्या नडेला ने बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट AI टूर सेशन में कहा,

  • हम सॉफ्टवेयर इनोवेशन में बड़ा एक्सप्लोजन और की कैटेगरी में भारी गिरावट देख रहे हैं

  • भारत में डेवलपर्स का मोमेंटम अविश्वसनीय है

  • भारत 2027 तक GitHub में सबसे बड़ी कम्युनिटी होगा

Source: Microsoft AI Tour keynote session in Bengaluru

बैंक निफ्टी के अधिकतर शेयरों में तेजी

Q3 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर में गिरावट

Source: NSE

AI से भारत को मिल सकती है 10% की GDP ग्रोथ: सत्या नडेला

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन व CEO सत्या नडेला ने बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट AI टूर सेशन में कहा,

  • देख सकता हूं कि AI की मदद से भारत को कैसे 10% की GDP ग्रोथ मिल सकती है

  • AI किसी भी संस्थान के इनोवेशन को बदल कर रख सकता है

Source: Microsoft AI Tour keynote session in Bengaluru

RBI के ब्याज दरों पर ऐलान से रुपया 5 पैसे मजबूत

RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों के 6.5% पर स्थिर रखने से रुपये में मजबूती आई है. इंट्राडे में रुपये 5 पैसे मजबूत होकर 82.92 रुपये पर पहुंचा

बुधवार को ये 82.97 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Source: INTL

RBI गवर्नर करेंगे ब्याज दरों पर ऐलान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास सुबह 10 बजे ब्याज दरों पर घोषणा करेंगे.

Also Read: RBI Monetary Policy Live Updates: मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा

कंसाई नैरोलेक पर नोमुरा की राय

  • 425 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • Q3 में अनुमान के मुताबिक 6% YoY रेवेन्यू ग्रोथ

  • KNPL को FY25 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म में कीमतों में 2.7% की कटौती के साथ मॉडरेट वैल्यू ग्रोथ

  • FY24/25F/26F के लिए EPS में 1%/4%/3% की कटौती

  • बड़े रिस्क: डेकोरेटिव इंडस्ट्रियल पेंट वॉल्यूम ग्रोथ

ट्रेंट शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

तिमाही नतीजों के बाद ट्रेंट शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयर इंट्राडे में 3,813.80 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिंसबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

ट्रेंट Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 50.5% बढ़कर 3,466.6 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 154.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 370.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 94.5% बढ़कर 628.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.03% से बढ़कर 18.13%

फिलहाल, ये 5.1% चढ़कर 3,791.5 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

पेटीएम शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस शेयर में गुरुवार को 7% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.

इंट्राडे में शेयर 450 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 7.16% टूटकर 460.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

RBI MPC के पहले बाजार में तेजी 

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के पहले बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.29% चढ़कर 72,358 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.27% चढ़कर 21,990 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती नजर आ रही है. निफ्टी मीडिया 1.14% और निफ्टी PSU बैंक 1.11% चढ़े हैं, जबकि निफ्टी एनर्जी और निफ्टी IT क्रमशः 0.82% और 0.62% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, निफ्टी रियल्टी 0.45% टूटकर कारोबार कर रहा है.

RBI MPC के पहले प्री-ओपन में बाजार में मजबूती

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के पहले प्री-ओपन में बाजार में मजबूती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.45% या 321 अंक चढ़कर 72,473 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.36% या 79 अंक चढ़कर 22,010 पर पहुंचा

Source: Exchanges

गौतम अदाणी की संपत्ति दोबारा $100 बिलियन के पार

उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति एक बार फिर से $100 बिलियन के पार पहुंच गई.

बुधवार को, गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 2.7 बिलियन डॉलर बढ़कर $100.7 बिलियन हो गई.

Source: Bloomberg Billionaires Index

Also Read: एक साल के बाद गौतम अदाणी फिर 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल

RBI MPC के पहले रुपया मजबूत होकर खुला

गुरुवार को RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के पहले रुपये 3 पैसे मजबूत होकर 82.94 रुपये पर खुला

बुधवार को ये 82.97 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

RBI MPC के पहले 10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट

गुरुवार को RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के पहले 10 -ईयर बॉन्ड यील्ड 7.07% पर सपाट खुला

Source: Bloomberg

नेस्ले इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 2,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • Q3 परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक

  • टियर-2 और ग्रामीण बाजार में पैकेज्ड फूड की खरीद बढ़ी

  • कंपिटीटर्स के मुकाबले ऑपरेटिंग कॉस्ट ज्यादा नहीं

  • FY25/FY26 के लिए EBITDA मार्जिन 25% पर

ट्रेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 4,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • जूडियो में स्केल अप से अगले 3-5 साल में अच्छी ग्रोथ

  • ग्रॉसरी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ के आसार

  • FY24-26 के लिए स्टैंडअलोन रेवेन्यू/EBITDA CAGR 30%/31% का अनुमान

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • 1,685 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • अप्रैल तिमाही नतीजों से अधिक स्पष्टता मिलेगी

  • ज्यादा कॉस्ट टेकआउट डील पाइपलाइन में

  • कीमतों में कटौती के चलते डिमांड में तेजी का अनुमान

  • क्लाइंट्स मोलभाव के लिए जेनेरेटिव AI का इस्तेमाल कर सकते हैं

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट पर सिटी की राय

  • 150 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट के मुताबिक, टेनेंट (किराएदार) की सेल्स में हाई सिंगिल डिजिट ग्रोथ आ सकती है

  • हाई-एंड सेगमेंट बेहतर कर रहे हैं जबकि मिड-टू-लो-एंड सेगमेंट में चुनौतियां हैं

  • कंपनी ने 3 ग्रेड A मॉल का अधिग्रहण किया है, जो ट्रैक के मुताबिक है

पावर ग्रिड पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 251 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • DISCOM पेमेंट की परिस्थिति और लॉन्गर टर्म में कैपिसिटी बढ़ाने के मौकों को बेहतर किया

  • अपसाइड रिस्क: प्रोजेक्ट पूरे होने और मुनाफे पर उम्मीद से ज्यादा अनुमान

  • डाउनसाइड रिस्क: डायनेमिक रेगुलेटरी का माहौल, स्टेट पावर यूटिलिटीज के क्रेडिट में बढ़ोतरी

नेस्ले इंडिया पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 2,900 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कम टैक्स दरों के चलते मुनाफा 24% बढ़ा, जो अनुमान से ज्यादा रहा

  • बेबी फूड्स, कॉफी और सॉफ्ट कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी से अर्निंग ग्रोथ दिखी

  • मैनेजमेंट को दूध के दाम स्थिर रहने का अनुमान

आइनॉक्स विंड का CESC के साथ करार

  • आइनॉक्स विंड ने 1,500 MW विंड कैपिसिटी के लिए CESC के साथ करार किया

  • कंपनी इसमें विंड कैपिसिटी के इंस्टॉलेशन और सप्लाई का काम देखेगी

  • कंपनी अगले 3-4 साल में 3.3 MW क्षमता के विंड टरबाइन जेनेरेटर्स की सप्लाई करेगी

Source: Exchange filing

KEC इंटरनेशनल को मिला 1,175 करोड़ रुपये का ऑर्डर

KEC इंटरनेशनल को भारतीय और अमेरिकी क्लाइंट्स से T&D, सिविल निर्माण और सोलर बिजनेस के लिए 1,175 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

S&P ग्लोबल ने डाउनग्रेड की UPL की रेटिंग

S&P ग्लोबल ने UPL कॉर्प की रेटिंग 'BB+' से घटाकर 'BB' की

कंपनी की ये रेटिंग कमजोर कैश फ्लो और ऑपरेटिंग माहौल के चलते की है

Source: S&P

मंगलौर केमिकल्स का प्रदीप फॉस्फेट्स के साथ मर्जर

  • मंगलौर केमिकल्स ने प्रदीप फॉस्फेट्स के साथ मर्जर किया

  • प्रदीप फॉस्फेट्स के शेयरधारकों को 187 शेयरों के बदले मंगलौर केमिकल्स के 100 शेयर मिलेंगे

  • स्वैप रेशियो का अपसाइड पोटेंशियल 18% का है

अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.41% चढ़कर 38,677.36 पर बंद

  • S&P 0.82% चढ़कर 4,995.06 पर बंद

  • नैस्डेक 0.95% चढ़कर 15,756.64 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.05 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.11% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.79% चढ़कर $79.21/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.18% चढ़कर $73.99/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 Wipro Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, मुनाफा 6.8% बढ़ा; मगर ADR में जोरदार गिरावट
3 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
4 IPO Listing: डिफ्यूजन इंजीनियर्स की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 15.18% प्रीमियम के साथ 193.5 रुपये पर लिस्ट
5 IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट