ब्रेंट क्रूड $79.90/ बैरल पर पहुंचा, जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.
ब्रेंट क्रूड सितंबर 2023 में $97.96/ बैरल पर पहुंचा था, जो नौ महीना का सबसे ऊंचा स्तर था.
WTI क्रूड $75.46/ बैरल पर पहुंचा, जो 21 जुलाई 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.
Source: Bloomberg
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स 5.46% हिस्सेदारी का करेगी बायबैक
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स 770 रुपये/ शेयर पर 84 लाख इक्विटी शेयर या 5.46% हिस्सेदारी का बायबैक करेगी.
बायबैक प्राइस शेयर के पिछले बंद के 11.2% डिस्काउंट पर है.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
वेंकट नागेश्वर चलसानी होंगे AMFI के नए चीफ एग्जीक्यूटिव
वेंकट नागेश्वर चलसानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नए चीफ एग्जीक्यूटिव होंगे.
इससे पहले वो SBI के डिप्टी MD रह चुके हैं.
Source: Press Release
महादेव बेटिंग ऐप: मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की
मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें ऐप के प्रमोटर भी शामिल हैं. उन पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.
Source: PTI
पतंजलि फूड्स Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 112.28 करोड़ से बढ़कर 254.5 करोड़ रुपये
आय 8.14% घटी, 8,514.1 करोड़ से घटकर 7,821.9 करोड़ रुपये
EBITDA 194.6 करोड़ से बढ़कर 395.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 2.28% से बढ़कर 5.05%
ADVERTISEMENT
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 26.7% बढ़ा, 5,229.3 करोड़ से बढ़कर 6,628.2 करोड़ रुपये
आय 15.8% बढ़ी, 19,344.4 करोड़ से बढ़कर 22,403.7 करोड़ रुपये
श्री रेणुका शुगर्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 141.6 करोड़ से बढ़कर 205.6 रुपये
आय 16.8% बढ़ी, 2,187.6 करोड़ से बढ़कर 2,554.7 करोड़ रुपये
EBITDA 39.7% बढ़ा, 45.6 करोड़ से बढ़कर 63.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 2.08% से बढ़कर 2.49%
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
घाटा 162.2 करोड़ से बढ़कर 294.1 रुपये
आय 14.6% बढ़ी, 6229.4 करोड़ से बढ़कर 7136.8 करोड़ रुपये
EBITDA 34.8% बढ़ा, 766.39 करोड़ से बढ़कर 1033.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.3% से बढ़कर 14.47%
ADVERTISEMENT
FDC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 34.7% बढ़ा, 51.8 करोड़ से बढ़कर 69.8 करोड़ रुपये
आय 9.3% बढ़ी, 445 करोड़ से बढ़कर 486.4 करोड़ रुपये
EBITDA 13.5% बढ़ा, 67.3 करोड़ से बढ़कर 76.4 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.12% से बढ़कर 15.71%
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51.8 करोड़ से बढ़कर 112.5 करोड़ रुपये
आय 55% बढ़ी, 879.2 करोड़ से बढ़कर 1,366.6 करोड़ रुपये
EBITDA 50% बढ़ा, 216.5 करोड़ से बढ़कर 324.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 24.61% से घटकर 23.76%
नजारा टेक्नोलॉजीज Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 15.8% बढ़ा, 20.9 करोड़ से बढ़कर 24.2 करोड़ रुपये
आय 16.8% बढ़ी, 254.4 करोड़ से बढ़कर 297.2 करोड़ रुपये
EBIT 35% घटा, 17.78 करोड़ से घटकर 11.56 करोड़ रुपये
रेस्टोरेंट्स ब्रांड्स एशिया Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 19% बढ़कर 624.9 करोड़ रुपये
55 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 50.7 करोड़ रुपये का मुनाफा
EBITDA 25.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 56.2 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.8% से बढ़कर 9%
Source: Exchange filing
MOIL Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 47.3% बढ़कर 348 करोड़ रुपये
मुनाफा 124.45% बढ़कर 61.5 करोड़ रुपये
EBITDA 190% बढ़कर 96.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.1% से बढ़कर 27.7%
Source: Exchange filing
ग्राइंडवेल नॉर्टन Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 83% बढ़कर 667 करोड़ रुपये
मुनाफा 13.3% बढ़कर 102.3 करोड़ रुपये
147.6 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 131.4 करोड़ रुपये का EBITDA
मार्जिन 19.7%
Source: Exchange filing
बोरोसिल Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.7% घटा, 25.3 करोड़ से घटकर 23.6 करोड़ रुपये
आय 15% बढ़ी, 217.4 करोड़ से बढ़कर 312 करोड़ रुपये
EBITDA 20.6% बढ़ा, 38.2 करोड़ से बढ़कर 46.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.1% से बढ़कर 14.8%
Ingersoll Rand Q2 नतीजे (YoY)
मुनाफा 40% बढ़ा, 35.5 करोड़ से बढ़कर 49.7 करोड़ रुपये
आय 9% बढ़ी, 253.9 करोड़ से बढ़कर 276.3 करोड़ रुपये
EBITDA 43.7% बढ़ा, 45.7 करोड़ से बढ़कर 65.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 18% से बढ़कर 23.8%
कावेरी सीड Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 5.46 करोड़ से बढ़कर 13.97 करोड़ रुपये
आय 3% बढ़ी, 167.1 करोड़ से बढ़कर 171.3 करोड़ रुपये
EBITDA 31.8% बढ़ा, 8.6 करोड़ से बढ़कर 11.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 5% से बढ़कर 6.6%
इंफोसिस का अमेजन वेब सर्विसेज के साथ 3 साल के लिए करार
इंफोसिस ने अमेजन वेब सर्विसेज के साथ यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए करार किया
ये करार 3 साल के लिए होगा
कंपनी ने नेटवेस्ट ग्रुप जैसी वित्तीय संस्थाओं को क्लाउड सॉल्यूशंस पहुंचाने के लिए करार किया है
Source: Exchange filing
दिल्ली के सभी स्कूल में 9 से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूल में विंटर ब्रेक रखने का फैसला किया है.
सर्दी की 10 दिन की छुट्टियां दिसंबर के बजाय नवंबर में ही मिल रही हैं. ये छुट्टियां दिसंबर-जनवरी के विंटर ब्रेक में एडजस्ट की जाएंगी.
Source: NDTV
गुजरात पीपावव Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 11.57% बढ़कर 252.6 करोड़ रुपये
मुनाफा 28% बढ़कर 92.3 करोड़ रुपये
EBITDA 25.5% बढ़कर 150.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 53.04% से बढ़कर 59.65%
Source: Exchange filing
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता 10 नवंबर को
10 नवंबर को 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्री वार्ता नई दिल्ली में होगी.
इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी स्टेट सेक्रेटरी जे. ब्लिंकन और डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड जे. ऑस्टिन III से मुलाकात करेंगे.
इसमें सिक्योरिटी ऑपरेशन और डिफेंस में क्रॉस-कटिंग के लिए हुए काम पर हाई-लेवल रीव्यू मीटिंग करेंगे.
Source: MEA
मिड डे मार्केट अपडेट
वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.05% या 33 अंक चढ़कर 64,976 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.16% या 32 अंक चढ़कर 19,438 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
स्विगी इंस्टामार्ट की अक्टूबर में एयर प्यूरिफायर सेल्स 3233% बढ़ी
बीते एक हफ्ते में दिल्ली-NCR और मुंबई में स्विगी इंस्टामार्ट में एयर प्यूरिफायर की डिमांड बढ़ी
अक्टूबर महीने में स्विगी इंस्टामार्ट की एयर प्यूरिफायर्स सेल्स 3233% YoY बढ़ी
Source: Company statement
CAMS Q2FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
आय 10.33% बढ़कर 263 करोड़ रुपये
मुनाफा 16.79% बढ़कर 81.4 करोड़ रुपये
Source: Exchange filing
ITC में 0.01% इक्विटी का लेन-देन
ITC में बड़े सौदे में 16 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 433.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
निफ्टी स्मॉलकैप100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी स्मॉलकैप100 बुधवार को 13,401.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
स्मॉलकैप100 में लगातार 5 दिन से मजबूती नजर आ रही है
बीते 5 सत्र में स्मॉलकैप100 6.02% तक चढ़ा है
इन 5 सत्र में सुजलोन एनर्जी 24.92%, कल्याण ज्वेलर्स 17.86% और एंबर एंटरप्राइजेज 15.78% चढ़ा है.
Source: BQ Research
वोल्टास NCDs के जरिए जुटाएगी 500 करोड़ रुपये
वोल्टास बोर्ड ने नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.
कंपनी ये पैसा तमिलनाडु के चेन्नई और गुजरात के वघोडिया में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए जुटाएगी.
Source: Exchange filing
महिंद्रा एंड महिंद्रा की एयरोस्पेस ऑस्ट्रेलिया यूनिट बेचेगी हिस्सेदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की यूनिट महिंद्रा एयरोस्पेस ऑस्ट्रेलिया कई सब्सिडियरी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी
महिंद्रा एयरोस्पेस ऑस्ट्रेलिया प्रोपायटरी लिमिटेड (MAAPL) ने एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से बाहर होने का फैसला किया है.
Source: Exchange filing
प्रिंस पाइप्स में 11% की तेजी
प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. कंपनी शेयरों में ये उछाल सितंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है, जिसमें कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है.
प्रिंस पाइप्स Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 3.13% बढ़कर 656.45 करोड़ रुपये
24.11 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 70.63 करोड़ रुपये का मुनाफा
11.36 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 194.18 करोड़ रुपये का EBITDA
मार्जिन 29.58%
कंपनी का शेयर इंट्राडे में 12.64% तक चढ़ा और 704.25 रुपये पर पहुंचा, जो 20 अक्टूबर के बाद उच्चतम स्तर है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 13 एनालिस्ट में 12 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
Source: BQ Prime
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स को मिला 2,260 करोड़ रुपये का ऑर्डर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स को 2,259.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
कंपनी को ये ऑर्डर कई प्रदेशों के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स (AMISPs) के अपॉइंटमेंट के लिए मिला है.
इसमें कंपनी 27.33 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के FMS का इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग करेगी
Source: Exchange filing
इंटरनेशनल डिफेंस फाइनेंस कॉर्प का अदाणी ग्रुप के श्रीलंका पोर्ट में निवेश
कंपनी अदाणी ग्रुप के श्रीलंका पोर्ट में $553 मिलियन का निवेश करेगी
निवेश से कंपनी श्रीलंका की इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ाएगी
अदाणी पोर्ट्स & SEZ के CEO करण अदाणी ने कहा,
ये श्रीलंका के प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश है
इसके बाद अदाणी ग्रुप इस क्षेत्र में सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर बन जाएगा
इसके बाद, भारत से जाने वाला हर तीसरा कंटेनर अदाणी ग्रुप द्वारा हैंडल किया जाएगा
इस टर्मिनल का पहला फेज फरवरी 2025 से ऑपरेशनल हो जाएगा
Note: इंटरनेशनल डिफेंस फाइनेंस कॉर्प, एशिया में अमेरिकी सरकार की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट एजेंसी है
Source: Press Conference, Colombo, Sri Lanka
वेदांता में 0.1% इक्विटी का लेन-देन
वेदांता में बड़े सौदे में 20.9 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 238.9 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
बाजार में सपाट कारोबार
कारोबार खुलते ही बाजार सपाट नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.03% या 22 अंक चढ़कर 64,964 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.09% या 17 अंक चढ़कर 19,424 पर कारोबार कर रहा है. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.
Source: BQ Prime
प्री-ओपन में बाजार चढ़ा
बुधवार को प्री-ओपन में बाजार चढ़ा.
सेंसेक्स 0.25% या 160 अंक चढ़कर 65,102 पर पहुंचा
निफ्टी 0.22% या 43 अंक चढ़कर 19,450 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
रुपया सपाट होकर खुला
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.26 रुपये पर खुला.
Source: Bloomberg
माइक्रोसॉफ्ट की रिकॉर्ड क्लोजिंग
7 नवंबर को माइक्रोसॉफ्ट शेयर में 1.1% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग रही
शेयर में लगातार 8वें दिन तेजी
OpenAI और GPT-4 की घोषणा के बाद माइक्रोसॉफ्ट शेयरों में रही तेजी
माइक्रोसॉफ्ट के पार्टनर OpenAI ने प्लेटफॉर्म के अधिकतर जगह कीमतों में कमी की
Source: Bloomberg & DevDay 2023 Conference
एल्केम लेबोरेटरीज पर जेफरीज की राय
टारगेट प्राइस 3,550 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये, 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग
रेवेन्यू अनुमान से बेहतर
एक्सपोर्ट में मजबूती
बढ़ती SG&A कीमतों के चलते मार्जिन अनुमान से कम
नोवेलिस पर मैक्वेरी की राय
तिमाही आधार पर वॉल्यूम बढ़ने से EBITDA के बेहतर नतीजे
अमेरिका, एशिया के मार्जिन अनुमान से बेहतर, लैटिन अमेरिका के मार्जिन मंद
बढ़ते कैपेक्स पर कुल कर्ज $4.4 बिलियन पर स्थिर
अमेरिका में $2.5-2.7 बिलियन के हॉट मिल एक्सपेंशन का काम ट्रैक पर
ब्राउनफील्ड, डीबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट्स से FY26 में वॉल्यूम पर दिखेगा असर
नोवेलिस पर जेफरीज की राय
ऑपरेटिंग लीवरेज में तिमाही आधार पर EBITDA/टन में 8% की बढ़त
Q3 के लिए EBITDA/टन गाइडेंस $450-$500 का अनुमान, Q4 के लिए $525
हर तिमाही में बेहतर होते EBITDA/टन से गाइडेंस पूरा करने का अनुमान
ऑटो, एयरो सेगमेंट डिमांड के लिए मजबूत आउटलुक
खबरों में शेयर
Inox Wind: कंपनी प्रेफरेंस शेयर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू के 0.01% नॉन-कन्वर्टिबल, पार्टिसिपेटिंग और रीडेमेबल शेयर जारी करके पैसे जुटाने को मंजूरी दी है.
Lupin: कंपनी को इनवोकामेट जेनेरिक के लिए US FDA की अस्थायी मंजूरी मिली है.
Voltas: कंपनी ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें ये कहा गया है कि टाटा ग्रुप कंपनी के होम अप्लायंसेज ऑपरेशन को बेचने के बारे में सोच रहा है.
SJVN: कंपनी को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से 200 मेगावाट सोलर एनर्जी खरीदने का लेटर ऑफ इंटेट हासिल हुआ है. UPCL को कंपनी के 1,000 मेगावाट बीकानेर प्लांट से 2.57 रुपये प्रति यूनिट पर सोलर एनर्जी खरीदने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
Anupam Rasayan: बोर्ड ने डॉ. अनुज हेमंतभाई ठाकर को 7 नवंबर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होगी. नियुक्ति की तारीख से 3 महीने के भीतर कंपनी के सदस्यों की मंजूरी लेनी होगी.