लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा बाजार, निफ्टी 19,800 के पार; बैंकिंग में खरीदारी

सेंसेक्स 0.5% या 333 अंक चढ़कर 66,599 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

हमारी मीटिंग काफी प्रोडक्टिव रही: बाइडेन के साथ बैठक पर PM मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि 'हमारी मीटिंग काफी प्रोडक्टिव रही. हमने कई ऐसे विषयों पर बात की, जिनसे आगे भारत और अमेरिका लोगों के व्यक्तिगत और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे. दुनिया का और भला करने में भारत और अमेरिका की दोस्ती अहम किरदार अदा करेगी.'

Source: Narendra Modi Twitter Handle

Also Read: PM मोदी-प्रेसिडेंट बाइडेन के बीच हुई बातचीत; सेमीकंडक्टर-क्वाड पर चर्चा, UNSC में सुधार को समर्थन

NVIDIA, AI डील के लिए टाटा ग्रुप की कंपनियों के साथ करेगी समझौता

  • NVIDIA AI डेवलपमेंट के लिए टाटा मोटर्स, TCS और टाटा कम्युनिकेशंस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी.

  • इससे पहले NVIDIA और RIL ने भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए समझौते का ऐलान किया था.

Source: Bloomberg

PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली में G20 समिट से पहले द्विपक्षीय बैठक की.

Source: PTI

FIIs ने की 224 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 224 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,150 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

अदाणी एंटरप्राइजेज ने सिंगापुर की कोवा होल्डिंग्स एशिया के साथ की ज्वॉइंट वेंचर डील

  • कंपनी की यूनिट अदाणी ग्लोबल Pte. ने सिंगापुर की कोवा होल्डिंग्स एशिया के साथ ज्वॉइंट वेंचर डील पर साइन किया.

  • 50%:50% की शेयरहोल्डिंग के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी बनाई गई है.

  • ये JV, अदाणी ग्रुप द्वारा उत्पादित और सप्लाई की गई ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन की सेल्स और मार्केटिंग के लिए बनाई गई है.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स

जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 63.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, इसका NII हिस्सा 34.75 गुना और रिटेल हिस्सा 7.73 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Source: BSE

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 11 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 11 से 15 सितंबर 2023

  • इश्यू प्राइस: डिजिटल मोड के लिए 5873 रुपये

  • नॉमिनल वैल्यू: 5923 रुपये

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें रिसीव किया.

Source: PTI

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी ने 5.11% तक हिस्सेदारी के OFS का किया ऐलान

  • श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी ने 1.3 करोड़ शेयर या 5.11% हिस्सेदारी के ऑफर फॉर सेल (OFS) का ऐलान किया.

  • शेयरों को 414 रुपये/ स्टॉक के फ्लोर प्राइस पर ऑफर किया जाएगा.

  • OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 11 सितंबर को खुलेगा और बंद होगा.

  • वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए ये 12 सितंबर को खुलेगा और बंद होगा.

Source: Exchange filing

PM मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिल्ली में G20 समिट से पहले द्विपक्षीय बैठक की.

PM मोदी और मॉरीशस के PM के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के PM प्रविंद जगन्नाथ के बीच दिल्ली में G20 समिट से पहले द्विपक्षीय बैठक की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी की मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के बीच मुलाकात हुई.

Source: Ministry of Finance Twitter Handle

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता G20 समिट के लिए पहुंचे

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ओमान के प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक अल सईद G20 समिट के लिए भारत पहुंच चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी भारत आ गए हैं.

देश का फॉरेक्स रिजर्व $598.89 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि 1 सितंबर 2023 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $4 बिलियन बढ़कर $598.89 बिलियन हो गया.

Source: RBI

IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज ने कॉफी डे के खिलाफ फाइल की इनसॉल्वेंसी ऐप्लीकेशन

  • IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज ने 228.45 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट के मामले में कंपनी के खिलाफ NCLT में बैंकरप्सी और इनसॉल्वेंसी की याचिका दायर की है.

  • कंपनी सभी उपयुक्त कदम उठाते हुए कानूनी सलाह मांग रही है.

Source: Exchange filing

घटती ग्रोथ के बीच मिली थी G20 की अध्यक्षता: अमिताभ कांत

  • G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि 'जब बाली में भारत ने G20 की अध्यक्षता ली थी, तो हम घटती ग्रोथ और प्रोडक्टिविटी के बीच थे. कोविड-19 महामारी का बड़ा असर था. बड़ी संख्या में लोगों ने नौकरी खो दी थी, जलवायु संकट की चुनौती थी.'

  • कांत ने कहा कि 'उस समय भारत को लगा कि हमें अपनी अध्यक्षता को वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ शुरू करना चाहिए. PM मोदी ने कहा था कि हमारी अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी निर्णायक होनी चाहिए और हमने वही किया है.'

रिलायंस, NVIDIA की भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पार्टनरशिप

  • रिलायंस, NVIDIA के बीच भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पार्टनरशिप हुई

  • रिलायंस के बड़े लैंग्वेज मॉडल को विकसित करने के लिए NVIDIA चिप और क्लाउड सर्विस देगा

  • AI का इस्तेमाल रिलायंस जियो इंफोकॉम में किया जाएगा

  • इसको शुरू और लागू करने की जिम्मेदारी जियो की होगी

Source: Press release

रुपया मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 82.95 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.21 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

विधानसभा उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में SP आगे, बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर TMC प्रत्याशी की जीत

आज कई विधानसभा उपचुनावों के वोटों की गिनती चल रही है.

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह, BJP के दारा सिंह चौहान से 22,923 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर TMC के निर्मल चंद्र रॉय ने BJP के तापसी रॉय को 4,000 वोटों से हरा दिया है.

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर उपचुनाव में BJP की पार्वती दास, कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार से आगे चल रही हैं.

Source: PTI

मजबूती के साथ बाजार बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.5% या 333 अंक चढ़कर 66,599 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.47% या 93 अंक चढ़कर 19,820 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

भारत की G20 अध्यक्षता कोऑपरेटिव फेडरलिज्म का शानदार उदाहरण: हर्ष वर्धन श्रृंगला

G20 के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता कोऑपरेटिव फेडरलिज्म का शानदार उदाहरण है.

  • हमने सभी प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक की

  • G20 के अवसर को टूरिज्म का पोटेंशियल दिखाने के लिहाज से देखा

  • G20 की अध्यक्षता आर्थिक सुधार में मदद करेगी

अब IRCTC देगा केटरिंग सुविधा

रेल मंत्रालय ने फैसला किया कि IRCTC अब केटरिंग सुविधा भी देगा.

ये सुविधा सभी ट्रेन के सभी कोच में फुल टैरिफ आधार पर मिलेगी.

Source: Exchange filing

ICRR फैसले को वापस लेने पर बैंकिंग शेयरों में तेजी

RBI द्वारा ICRR के चरणबद्ध तरीके से वापस लेने के फैसले पर बैंकिंग शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 1.02%, PSU बैंक 1% और प्राइवेट बैंक सेक्टर में 0.91% की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

Source: NSE

Also Read: ICRR को चरणबद्ध तरीके से वापस लेगा RBI; कल 25% हिस्सा होगा जारी

RBI का ICRR को क्रमबद्ध तरीके से वापस लेने का फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 10% के इंक्रिमेंटल कैश रिजर्व रेशियो (ICRR) को क्रमबद्ध तरीके से वापस लेने का फैसला किया.

  • RBI पहले चरण में 9 सितंबर को ICRR का 25% हिस्सा जारी करेगा

  • इसके बाद 23 सितंबर को ICRR का 25% हिस्सा जारी किया जाएगा

  • आखिर में 7 अक्टूबर को ICRR का 50% हिस्सा जारी किया जाएगा

Source: Bloomberg

Also Read: ICRR को चरणबद्ध तरीके से वापस लेगा RBI; कल 25% हिस्सा होगा जारी

पुनीत गोयनका की SEBI ऑर्डर के खिलाफ अपील

SEBI ऑर्डर के खिलाफ जी एंटरटेनमेंट के CEO पुनीत गोयनका ने सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में अपील की है.

इस मामले पर 13 और 14 सितंबर को सुनवाई होगी.

14 अगस्त को SEBI ने गोयनका को कथित रूप से फंड के हेरफेर के कारण जी एंटरटेनमेंट की सभी इकाइयों से प्रतिबंधित कर दिया था.

Source: SAT proceedings

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

यूरोपीय बाजार आज गिरावट के साथ खुले हैं.

RBI को VRRR ऑक्शन में मिली 18,670 करोड़ रुपये की बोली

RBI को 14 दिन के वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो (VRRR) ऑक्शन में 18,670 करोड़ रुपये की बोली मिली.

इसके लिए नोटिफाइड राशि 50,000 करोड़ रुपये की थी.

इस ऑक्शन के लिए कट-ऑफ रेट 6.49% था.

Source: RBI

भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती

  • दोपहर 1.23 बजे पर स्थानीय करेंसी करीब 24 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के खिलाफ 82.98 रुपये पर पहुंची.

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक से सबसे कमजोर स्तर 83.21 पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे.

2024 चुनाव के लिए BJP और JD(S) के बीच समझौता

कर्नाटक के पूर्व CM और BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाब ने JD(S) को 4 लोकसभा सीटें देने पर सहमति जताई है.

Source: PTI

मिड डे मार्केट अपडेट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.47% या 314 अंक चढ़कर 66,579 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.46% या 90 अंक चढ़कर 19,817 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

कोल इंडिया शेयर 4 साल के उच्चतम स्तर पर

कोल इंडिया शेयर शुक्रवार को 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. कंपनी शेयर फिलहाल, ये 2.63% की मजबूती के साथ 281.2 पर कारोबार कर रहा है.

इंट्राडे में ये 3.81% उछलकर 284.45 पर पहुंच गया, जो 31 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 22 एनालिस्ट में 14 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

निफ्टी50 पहुंचा 19,800 के पार

निफ्टी50 शुक्रवार को इंट्राडे में 19,800 के पार पहुंच गया. 27 जुलाई 2023 के बाद पहली बार निफ्टी वापस इस लेवल के पार गया है.

इंट्राडे में ये 19,822.80 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

अधिकतर सेक्टरों में खरीदारी दिख रही है, जिसे रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर लीड कर रहे हैं.

फार्मा में बिकवाली जारी है.

Source: NSE

ब्राइटकॉम ग्रुप में करीब 5% की तेजी

ब्राइटकॉम शेयर में शुक्रवार को 5% की मजबूती के साथ अपर सर्किट लगा. लगातार 12 दिन की गिरावट के बाद शेयर में ये तेजी है.

मार्केट रेगुलेटर सेबी (The Securities and Exchange Board of India) ने धोखाधड़ी और कंपनी के फाइनेंशियल स्‍टेटमेंट्स को कथित गलत तरीके से पेश करने के आरोप में ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group Ltd) के चेयरमैन और CEO सुरेश कुमार रेड्डी और इसके CFO नारायण राजू को कंपनी बोर्ड से प्रतिबंधित कर दिया था.

SEBI के एक अंतरिम आदेश के अनुसार, उन्हें अगली सूचना तक कंपनी के शेयरों को बेचने से भी रोक दिया गया था. SEBI ने दिग्‍गज निवेशक शंकर शर्मा और 21 अन्य संस्थाओं को भी शेयरों की बिक्री करने से रोक दिया था.

इसके बाद ग्रुप के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (CMD) सुरेश रेड्डी और मुख्‍य वित्तीय अधिकारी (CFO) नारायण राजू ने कंपनी से इस्‍तीफा दे दिया.

आज शेयर 4.92% उछलकर 13.85 पर कारोबार करता नजर आया.

Source: Bloomberg, SEBI order, Exchange filing

अधिकतर रेलवे शेयरों में तेजी

इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने वाले शेयर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शुक्रवार को 19% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल अमेरिकी सरकार के साथ मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट साइन करने के बाद आया है.

शेयर फिलहाल 16.33% की मजबूती के साथ 2,428.95 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये करीब 19% तक चढ़कर 2,484.7 पर पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 4 एनालिस्ट में 2 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

15 वर्ल्ड लीडर्स के साथ PM मोदी की बैठक

G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

  • 8 सितंबर को PM मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ लोक कल्याण मार्ग में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

  • 9 सितंबर को PM मोदी G20 बैठक के साथ युनाइटेड किंगडम (UK), जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

  • 10 सितंबर को PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. इसके साथ ही कनाडा के नेता के साथ अलग बैठक करेंगे. वहीं, कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), दक्षिण कोरिया, यूरोपियन यूनियन (EU/EC), ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Source: NDTV

नैट्को फार्मा को लुइसियाना के एंटीट्रस्ट मुकदमे में बनाया गया बचाव पक्ष

नैट्को फार्मा (Natco Pharma) ने जानकारी दी कि कंपनी को अमेरिका में लुइसियाना द्वारा एक एंटीट्रस्ट मामले में बचाव पक्ष के रूपे में नामित किया गया है.

बचाव पक्ष में केलजीन कॉर्प, ब्रिस्टोल मेयर्स स्क्विब, ब्रेकेरिज फार्मास्यूटिकल शामिल हैं.

ये मुकदमा पामिलोडोमाइड दवा से जुड़ा हुआ है

कंपनी ने इस मामले को बेबुनियाद माना है.

Source: Exchange filing

L&T शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

L&T शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में ये उछाल सऊदी अरामको (Saudi Aramco) से 32,400 करोड़ रुपये के संभावित कॉन्ट्रैक्ट जीतने की मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है.

कंपनी का मार्केट कैप सुबह 9:42 बजे 4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर गया.

Source: Bloomberg

JSW का अगस्त क्रूड स्टील आउटपुट 22.9 लाख टन रहा

JSW ने जानकारी दी कि कंपनी का अगस्त महीने के कुल क्रूड स्टील आउटपुट 22.9 लाख टन रहा, जो सालाना आधार पर 19% ज्यादा है

Source: Exchange filing

जोमैटो में 26 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • जोमैटो में बड़े सौदे में 26 लाख यानी 0.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 100 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रीन ने नीरा सग्गी और अनूप शाह को बनाया स्वतंत्र डायरेक्टर

अदाणी ग्रीन ने नीरा सग्गी और अनूप शाह को कंपनी के स्वतंत्र डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया.

नीरा सग्गी और अनूप शाह का कार्यकाल 3 साल का होगा.

Source: Exchange filing

Also Read: अदाणी ग्रीन ने नीरा सग्गी, अनूप शाह को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया

दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा बैंक के MD & CEO बनाने को RBI की मंजूरी

कोटक महिंद्रा बैंक ने जानकारी दी कि RBI ने दीपक गुप्ता को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाए जाने की मंजूरी दी.

दीपक का कार्यकाल 2 सितंबर से शुरू होगा और 2 महीने के लिए रहेगा.

RBI ने 2 नवंबर तक की मंजूरी दी है, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने 31 दिसंबर तक के कार्यकाल का प्रस्ताव दिया था.

Source: Exchange filing

निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

निफ्टी रियल्टी शुक्रवार को 584.00 के 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

निफ्टी मीडिया भी 2,465.4 के 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Source: NSE

निफ्टी मिडकैप, निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • निफ्टी मिडकैप 40,779.55 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

  • वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 16,068.60 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

  • निफ्टी नेक्स्ट50 भी 45,969.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

  • निफ्टी200 ने 10,594.10 और निफ्टी500 ने 17,442.30 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

Source: NSE

13 सितंबर को खुलेगा RR काबेल IPO

RR काबेल ने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि प्राइस बैंड 983 रुपये से 1,035 रुपये होगा. RR काबेल का IPO 13 सितंबर को खुल रहा है, कंपनी ने फ्रेश इश्यू साइज को 180 करोड़ रुपये तक घटाने का फैसला किया है.

Also Read: आज से खुला RR काबेल का IPO, प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये तय; क्या आपको निवेश करना चाहिए

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

सेंसेक्स 0.2% या 132 अंक चढ़कर 66,397 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.2% या 39 अंक चढ़कर 19,766 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

प्री-ओपन में चढ़ा बाजार

सेंसेक्स प्री-ओपन में 0.17% या 116 अंक चढ़कर 66,381 पर पहुंचा.

निफ्टी प्री-ओपन में 0.24% या 48 अंक चढ़कर 19,775 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Tata Steel: टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने ओडिशा में ग्रीन और अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए AVAADA ग्रुप के साथ समझौता किया है.

  • LTIMindtree: IT कंपनी ने सेल्सफोर्स प्लेटफॉर्म पर बिजनेस के लिए टाइम-टू-मार्केट में तेजी लाने के लिए दो इंडस्ट्री सॉल्यूशंस-एडस्पार्क और स्मार्ट सर्विस ऑपरेशंस लॉन्च किए हैं.

  • Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी ने अमेरिकी सरकार के साथ एक मास्टर शिप रिपेयर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते से MDL में अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए यात्रा मरम्मत का रास्ता खुलने की उम्मीद है.

  • Exide Industries: कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. ये यूनिट एडवांस्ड -केमिकल बैटरी सेल के निर्माण में शामिल है.

  • Sterlite Technologies: कंपनी ने साउथ कैरोलिना के ग्रामीण कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं और एप्लीकेशंस प्रोवाइडर ट्रूविस्टा के साथ साझेदारी की है. ट्रूविस्टा ग्रामीण ब्रॉडबैंड में $12 मिलियन से अधिक का निवेश कर रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा साउथ कैरोलिना के लिए होगा.

रुपया मजबूत होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.14 रुपये पर खुला.

गुरुवार को ये 83.21 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

शुक्रवार को एशियाई बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • जापान के निक्केई में 1.1% की गिरावट के साथ 32,628 पर कारोबार

  • कोरिया के कॉस्पी में 0.31% की गिरावट के साथ 2,540 पर कारोबार

अमेरिकी बाजार टूटकर बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.17% टूटकर 34,500.73 पर बंद

  • S&P 0.32% टूटकर 4,451 पर बंद

  • नैस्डेक 0.89% टूटकर 13,749 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.01 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर

ब्रेंट क्रू़ड में 0.2% की गिरावट के साथ $89.74/बैरल पर कारोबार

नायमेक्स क्रू़ड में 0.21% की गिरावट के साथ $869.69/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
2 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
3 Saraswati Saree: सरस्‍वती साड़ी की शेयर बाजार में अच्‍छी एंट्री, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी
4 फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट
5 TVS 400 CC सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार, लॉन्च करेगी ये बाइक