बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 21,800 के करीब; ICICI बैंक, SBI में रही तेजी

LIC शेयर ने रिकॉर्ड हाई बनाकर 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार किया. हालांकि, कारोबार बंद होने पर करीब 2% टूटकर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

सेलो वर्ल्ड Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4.71% बढ़ा, 86.58 करोड़ से बढ़कर 90.66 करोड़ रुपये

  • आय 7.79% बढ़ी, 488.96 करोड़ से बढ़कर 527.05 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.8% बढ़ा, 120.31 करोड़ से बढ़कर 132.11 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.6% से बढ़कर 25.06%

अदाणी पावर ने दी सफाई

  • अदाणी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए रेजॉल्यूशन प्लान सब्मिट किया.

  • कंपनी ने कहा कि लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रेजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत है.

  • कंपनी को रेजॉल्यूशन प्रोफेशनल से कोई सूचना नहीं मिली है.

  • अलर्ट: कंपनी ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी.

Source: Exchange Filing

Paytm ने बनाई ग्रुप एडवाइजरी कमेटी

  • वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों पर ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाने की मंजूरी दी.

  • कमेटी की अध्यक्षता SEBI के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन करेंगे.

  • कमेटी कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों को मजबूत बनाने में बोर्ड के साथ काम करेगी.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 142 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • शुक्रवार को FIIs ने 142 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 422 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

हीरो मोटोकॉर्प Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 50.94% बढ़ा, 711.1 करोड़ से बढ़कर 1073.4 करोड़ रुपये

  • आय 21.07% बढ़ी, 8030.98 करोड़ से बढ़कर 9723.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.37% बढ़ा, 924.18 करोड़ से बढ़कर 1362.03 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 14%

आइनॉक्स विंड एनर्जी Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 121.98% बढ़कर 504.22 करोड़ रुपये

  • 287.97 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 6.52 करोड़ रुपये का घाटा

  • 184.57 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 112.82 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 23.87% पर

Source: Exchange filing

लोकसभा चुनाव के लिए 96.88 करोड़ लोगों ने किया रजिस्टर

लोकसभा चुनाव के लिए 96.88 करोड़ लोगों ने रजिस्टर किया.

इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने जारी की.

Source: Twitter/ECISVEEP

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $622.5 बिलियन

RBI के मुताबिक 2 फरवरी 2024 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $5.74 बिलियन बढ़कर $622.5 बिलियन हो गया

Source: RBI

IRFC Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 8.4% बढ़कर 6,745.3 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.8% घटकर 1,604.2 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

टाटा पावर Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 2.27% बढ़ा, 1052.14 करोड़ से बढ़कर 1076.12 करोड़ रुपये

  • आय 3.69% बढ़ी, 14,129.12 करोड़ से बढ़कर 14,651 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.53% बढ़ा, 2,334.78 करोड़ से बढ़कर 2,417.42 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.52% से घटकर 16.5%

होनासा कंज्यूमर Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 27.76% बढ़कर 488.2 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 264.78% बढ़कर 25.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 191.52% बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.08% से बढ़कर 7.04%

Source: Exchange filing

SJVN Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.58% घटकर 543.31 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 51.64% घटकर 138.97 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.17% घटकर 368.47 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 68.94% से घटकर 67.81%

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर 83.03 रुपये पर बंद हुआ

गुरुवार को ये 82.96 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बंधन बैंक Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 21% बढ़कर 2,525.4 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 152.13% बढ़कर 732.7 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 7.32% से घटकर 7.02% (QoQ)

  • नेट NPA 2.32% से घटकर 2.21% (QoQ)

Source: Exchange filing

Paytm Payments Bank ने बाहरी ऑडिटर्स को RFP दिया

  • बैंक ने एक्सटर्नल ऑडिटर्स को RFP दिया

  • RFP कंप्लायंस के ऑडिट और KYC प्रक्रिया के लिए

  • RBI को ये दिखाने के लिए कि बैंक कंप्लायंट था

Alert: RFP यानी Request For Proposal

Source: Sources to NDTV Profit

बाजार चढ़कर बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.23% या 167 अंक चढ़कर 71,595 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.3% या 65 अंक चढ़कर 21,783 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: NSE

HUDCO Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 17.61% बढ़कर 2,022.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 104.16% बढ़कर 519.2 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

Source: NSE

इंडिगो पेंट्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 25.77% बढ़कर 353.8 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 42.96% बढ़कर 37.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.2% बढ़कर 62.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.43% से बढ़कर 17.58%

Source: Exchange filing

इमामी Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.4% बढ़कर 996.3 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 11.9% बढ़कर 260.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़कर 314.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.94% से बढ़कर 31.6%

Source: Exchange filing

एल्केम लेबोरेटरीज Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.3% बढ़कर 3,323.9 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 31.36% बढ़कर 604.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.14% बढ़कर 707.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.69% से बढ़कर 21.29%

Source: Exchange filing

सफायर फूड्स Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 69.92% घटा, 32.69 करोड़ से घटकर 9.83 करोड़ रुपये

  • आय 11.64% बढ़ी, 596.13 करोड़ से बढ़कर 665.56 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.3% बढ़ा, 116.71 करोड़ से बढ़कर 121.73 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.57% से घटकर 18.28%

600 करोड़ रुपये का बायबैक करेगी जाइडस लाइफसाइंसेज

जाइडस लाइफसाइंसेज बोर्ड नेअधिकतम 1,005 रुपये/शेयर के भाव पर 600 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी

ये कुल पेड-अप इक्विटी शेयरों का 5.28% है

इसके लिए 23 फरवरी की तारीख रिकॉर्ड तारीख तय की गई है

Source: Exchange filing

श्वेत पत्र नहीं, काला ब्रश: मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में श्वेत पत्र पेश किए जाने पर कहा,

  • ये श्‍वेत पत्र (White paper) नहीं, काला ब्रश (Black Brush) है

जाइडस लाइफसाइंसेज Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5.8% बढ़कर 4,505.2 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 26.8% बढ़कर 789.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.3% बढ़कर 1,102.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.45% से बढ़कर 24.46%

Source: Exchange filing

MRF Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9.17% बढ़कर 6162.5 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 191.54% बढ़कर 509.71 करोड़ रुपये

  • EBITDA 87.8% बढ़कर 1054.81 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.95% से बढ़कर 17.11%

Source: Exchange filing

MS स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न

कृषि और किसान कल्याण के लिए MS स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Source: Twitter/narendramodi

पूर्व प्रधानमंत्री PV नरसिम्हा राव को मिलेगा भारत रत्न

देश के पूर्व प्रधानमंत्री PV नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Source: Twitter/narendramodi

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Source: Twitter/narendramodi

सभी राज्यों से 84,900 करोड़ रुपये का DMF कलेक्शन: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) से सभी राज्यों से 84,900 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है

  • छत्तीसगढ़ में 12,000 करोड़ रुपये का DMF कलेक्शन हुआ

  • झारखंड में 11,600 करोड़ रुपये का DMF कलेक्शन हुआ

  • राजस्थान में 8,730 करोड़ रुपये का DMF कलेक्शन हुआ

  • मेघालय में 90 करोड़ रुपये का DMF कलेक्शन हुआ

2020 से 9 बार ऑक्शन के जरिए कोल ब्लॉक का एलोकेशन हुआ: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • UPA सरकार की गलतियों को हमने सुधारने का काम किया है

  • हमने साल 2015 में कोल माइन स्पेशल प्रॉविजन एक्ट को पास करवाया

  • MMDR अमेंडमेंट एक्ट 2015 डिस्ट्रक्ट मिनरल फंड भी हमने बनाया

  • ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100% FDI लाने के लिए दरवाजे खोले

  • कमर्शियल कोल माइनिंग ओपन पॉलिसी लेकर आए

  • 2020 से 9 बार ऑक्शन के जरिए कोल ब्लॉक का एलोकेशन हुआ

  • हमने पीछे के दरवाजे से कोल ब्लॉक भाई-भतीजों के बीच नहीं बांटा

कोयला घोटाले की वजह से नौकरियां गईं, निवेश रुक गया: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 214 कोल ब्लॉक के लाइसेंस को रद्द किया

  • UPA सरकार के इस कोयला घोटाले का देश पर बहुत बुरा असर हुआ

  • कोयला घोटाले की वजह से नौकरियां गईं, निवेश रुक गया, छोटे उद्योग ठप पड़ गए

  • बिजली की सप्लाई के लिए कोयला इंपोर्ट करना पड़ा, जबकि देश में कोयला भरपूर है

पेटीएम शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. शेयर 8% से ज्यादा टूटकर 810 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 8.59% टूटकर 418.20 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

UPA ने कोयला घोटाले से किया देश का बड़ा नुकसान: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • कोयला घोटाले को लेकर बात होनी चाहिए, इसका क्या नतीजा हुआ ये भी जानना चाहिए

  • UPA ने कोयला घोटाला करके देश का बहुत बड़ा नुकसान किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आवंटन का तरीका बिल्कुल गलत है, पिछले दरवाजे के जरिए अवैध तरीके से हुआ था

  • कांग्रेस की सरकार ने गुटखा कंपनी को भी कोयला माइनिंग का लाइसेंस दिया

  • CAG की रिपोर्ट में कहा गया कि कोयला घोटाले से देश को 1.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया

हमारे G20 आयोजन को मिली पूरी दुनिया में तारीफ: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • 12 दिनों के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्या हुआ पूरी दुनिया जानती है, करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ

  • कॉमनवेल्थ गेम्स एक फ्लॉप शो साबित हुआ, दुनिया भर में भारत की बदनामी हुई

  • मगर हमने G20 का आयोजन किया, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई

UPA ने ग्लोबल मंदी को संभालने की बजाय घोटाले किए: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • जब UPA सरकार देश को इतनी गंभीर अवस्था में छोड़कर गई, तब प्रधानमंत्री देश को उस गंभीर स्थिति से निकालकर लाए

  • UPA के समय 2008 की ग्लोबल मंदी थी लेकिन, कोविड जितनी खतरनाक स्थिति नहीं थी

  • UPA ने ग्लोबल मंदी को संभालने की बजाय घोटाले पर घोटाले किए

2008 में ग्लोबल मंदी थी, पर नीयत साफ नहीं थी: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा के दौरान कहा,

  • मैं आपके सामने बीते 2 दशकों में क्या हुआ सामने रखना चाहती हूं

  • 10 साल में एक सरकार के पास एक संकट था, दूसरे के पास दूसरा संकट

  • जब आप राष्ट्र को सर्वोपरी नहीं रखते हैं, परिवार को ऊपर रखते हैं

  • क्या हुआ था 2008 में जब ग्लोबल मंदी थी, लेकिन नीयत साफ नहीं थी

  • क्या हुआ था कोविड काल के दौरान जब सरकार की नीयत साफ थी

ये भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर व्हाइट पेपर: FM निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

  • ये भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर व्हाइट पेपर है

  • व्हाइट पेपर में इकोनॉमी से जुड़े तथ्य रखे गए हैं

  • फ्रेजाइल 5 से टॉप-5 इकोनॉमी में भारत को लाने को लेकर व्हाइट पेपर

लोकसभा में व्हाइट पेपर पर चर्चा शुरू

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व्हाइट पेपर पर चर्चा कर रही हैं. बीते दिन वित्त मंत्री सीतारमण ने ही इसे चर्चा के लिए पेश किया था.

इस व्हाइट पेपर में मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज और उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया है.

69 पन्नों के इस व्हाइट पेपर के 3 हिस्से हैं. सरकार ने इसमें 2014 से पहले और 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के फर्क को बताया है. 

EPFO लगाएगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक से डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जानकारी दी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लिंक अकाउंट पर डिपॉजिट और क्रेडिट पर रोक लगाई जाएगी. ये जानकारी सर्कुलर जारी कर दी गई है.

ये बदलाव 23 फरवरी से लागू होगा.

संस्था ने सभी ऑफिस में इसे लागू करने का आदेश दिया है.

Also Read: EPFO खाताधारक ध्यान दें, पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अब नहीं कर सकेंगे लेन-देन

अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी

अंबुजा सीमेंट्स ने 7 फरवरी को ओपन ऑफर के जरिए सांघी इंडस्ट्रीज में 7.93% हिस्सेदारी खरीदी

कंपनी ने 121.9 रुपये/शेयर के भाव पर 2.04 करोड़ शेयर खरीदे

अंबुजा सीमेंट्स की सांघी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 62.44% हो गई है

Source: Exchange filing

बाजार दिन के निचले स्तर पर

Source: NSE

अधिकतर शुगर शेयरों पर दबाव

गिरावट से पहले सॉफ्टबैंक ने पेटीएम से बेची अधिकतर हिस्सेदारी

सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प ने पेटीएम शेयरों पर RBI के एक्शन और शेयर टूटने से पहले अपनी अधिकतर हिस्सेदारी बेच दी.

इसकी जानकारी सॉफ्ट बैंक विजन फंड के एग्जीक्यूटिव मैनेजर पार्टनर ने दी.

Source: Bloomberg

एलेक्सिस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी मैक्स हेल्थकेयर

मैक्स हेल्थकेयर ने जानकारी दी कि एलेक्सिस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी

कंपनी 412 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर ये हिस्सेदारी खरीदेगी

Source: Exchange filing

YES बैंक शेयर 4-साल के उच्चतम स्तर पर

Source: NSE

जोमैटो में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

जोमैटो में बड़े सौदे में 12.4 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

जोमैटो शेयर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

जोमैटो का शेयर शुक्रवार को 151.40 पर पहुंच गया, जो कि 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 5.07% चढ़कर 151.40 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय के बाद आया है.

जोमैटो Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 15.4% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये

  • 47 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 51 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 1.55% पर सपाट

फिलहाल, ये 3.19% चढ़कर 148.70 पर कारोबार कर रहा है.

LIC का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार

LIC शेयर का मार्केट कैप शुक्रवार को 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने के बाद LIC इंफोसिस के ऊपर पांचवीं सबसे वैल्युएबल कंपनी हो गई है.

इंट्राडे में शेयर 1,175 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है, जिसके चलते मार्केट कैप में ये इजाफा हुआ है.

Also Read: LIC बनी देश की 5वीं सबसे वैल्युएबल कंपनी, पार किया 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप

LIC शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का शेयर शुक्रवार को 1,175 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 6.31% उछलकर 1,175 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

LIC Q3 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 49.1% बढ़ा, 6,349 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,469 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 4.6% बढ़ी, 1,12,296 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,432 करोड़ रुपये

  • VNB 14% बढ़ा, 4,081 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,636 करोड़ रुपये

  • VNB मार्जिन 14.96% से बढ़कर 17.66%

फिलहाल, शेयर 3.49% चढ़कर 1,143.80 पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: LIC बनी देश की 5वीं सबसे वैल्युएबल कंपनी, पार किया 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.24% फिसलकर 71,256 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.08% फिसलकर 21,701 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2.41% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मीडिया में भी 2.08% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी FMCG 1.25% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑटो भी 1.14% टूटा है. निफ्टी बैंक में 0.93% और निफ्टी रियल्टी में 0.29% की गिरावट है.

जोमैटो में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • जोमैटो में प्री-मार्केट ट्रेड में बड़े सौदे में 44.5 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में बाजार सपाट

प्री-ओपन में बाजार सपाट नजर आ रहा है.

  • सेंसेक्स 0.03% या 18 अंक फिसलकर 71,410 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.04% या 9 अंक चढ़कर 21,727 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.96 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

ग्लेनमार्क लाइफ में 17% हिस्सेदारी के लिए निरमा का ओपन ऑफर

ग्लेनमार्क लाइफ ने जानकारी दी कि निरमा (Nirma) ने कंपनी में 17.33% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर रखा है.

ये ओपन ऑफर 15 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद होगा

Source: Exchange filing

ल्यूपिन पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 1,460 रुपये

  • रेटिंग UNDERPERFORM से बढ़ाकर HOLD पर

  • नए लॉन्च, 1000+ मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव में बढ़ोतरी से रेवेन्यू में 13% YoY की बढ़ोतरी

  • कंपनी को FY25/26 के लिए ज्यादा सिंगल/डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान

  • कंपनी को US में $200+ मिलियन रेन रेट का अनुमान

  • FY25/26 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 4-7% की बढ़ोतरी

  • बड़े रिस्क: gSpiriva में हाई प्रोडक्ट कंसंट्रेशन रिस्क

जोमैटो पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 190 रुपये से बढ़ाकर 205 रुपये के साथ BUY रेटिंग

  • Q3 में रेवेन्यू अनुमान से 5% ज्यादा

  • ओवरऑल GMV ग्रोथ मजबूत, EBITDA दोनों बिजनेस में ज्यादा

  • फूड, गोल्ड प्राइसिंग में ग्रोथ लाइन पर, आगे भी गिरावट रहने का अनुमान

  • सीजन के उतार-चढ़ाव के बीच क्विक कॉमर्स के आंकड़े बेहतर

  • एडजस्टेड EBITDA में 4-10% की बढ़ोतरी

ITC पर जेफरीज की राय

  • टारगेट रुपये 430 रुपये

  • रेटिंग BUY से कम कर HOLD पर

  • ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के 4% हिस्सेदारी बेचने की जानकारी

  • अगले 12 महीने में टोबैको टैक्सेशन में अनिश्चितता

  • शॉर्ट टर्म में सिगरेट की वॉल्यूम ग्रोथ 0-3% की रेंज में रहने का अनुमान

  • शेयर रेंज में रहने का अनुमान

सोभा पर जेफरीज की राय

  • 1,390 रुपये टारगेट प्राइस के साथ HOLD रेटिंग बरकरार

  • Q3 में मुनाफा अनुमान से कम

  • पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स में ऑक्यूपेंस सर्टिफिकेट में देरी से रियल एस्टेट रेवेन्यू में 23% YoY की गिरावट

  • FY24/25/26 के लिए प्री-सेल्स अनुमान 14%/11%/7%

  • रियल एस्टेट में बिक्री में कमी के चलते FY24/25/26 में अर्निंग अनुमान 30%/22%/8%

ITC पर जेफरीज की राय

  • ITC पर जेफरीज की राय

  • रेटिंग को डाउनग्रेड करके 'HOLD' किया

  • टारगेट प्राइस 520 रुपये से घटाकर 430 रुपये

  • ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको 4% हिस्सेदारी बेच सकती है

  • अगले 12 महीने के लिए तंबाकू के टैक्सेशन पर अनिश्चितता

  • सिगरेट बिजनेस में टारगेट मल्टिपल 25x से घटाकर 18x किया

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • टारगेट प्राइस 140 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये के साथ 'OVERWEIGHT' रेटिंग

  • कंट्रिब्यूशन मार्जिन के साथ-साथ फूड डिलीवरी EBITDA में तेजी

  • कोर बिजनेस EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है

  • क्विक कॉमर्स में घाटा कम हुआ, हालांकि वॉल्यूम अनुमान से कम

  • मार्जिन में बढ़ोतरी और टॉप-लाइन ग्रोथ से मुनाफे का अनुमान

खबरों में शेयर

  • Telecom Stocks: कैबिनेट ने इस वित्त वर्ष में 96,317 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस के साथ 10,523 MHz स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी देने का ऐलान किया है. नीलामी 20 साल की वैधता अवधि के साथ कई फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होगी.

  • One 97 Communications: पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड की सदस्य मंजू अग्रवाल ने 1 फरवरी को इस्तीफा दिया, वो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में काम कर रहीं थी, मामले की जानकारी रखने वालो ने NDTV प्रॉफिट को बताया है.

  • Zee Entertainment Enterprise: SEBI ने जी बिजनेस न्यूज चैनल के गेस्ट एक्सपर्ट्स को गैर-कानूनी तरीके से कमाए 7.41 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है. चैनल के 15 एक्सपर्ट्स पर कार्रवाई हुई जो 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक एक्टिव थे.

  • Bharat Heavy Electricals: कंपनी को हरियाणा में 1x800 MW की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल विस्तार इकाई के लिए हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन से 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • TVS Supply Chain Solutions: कंपनी ने कुछ विवादों के संबंध में एक सेटलमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. TVS ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर $6 मिलियन का भुगतान करेगी.

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.13% चढ़कर 38,726.33 पर बंद

  • S&P 0.06% चढ़कर 4,997.91 पर बंद

  • नैस्डेक 0.24% चढ़कर 15,793.71 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.17 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.15% पर

  • ब्रेंट क्रूड 3.06% चढ़कर $81.63/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.28% चढ़कर $76.43/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 Wipro Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, मुनाफा 6.8% बढ़ा; मगर ADR में जोरदार गिरावट
3 Infosys Q2 Results: मुनाफा 2.2% बढ़ा, रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 4.5% किया; मगर बाजार निराश, ADR 3% तक टूटा
4 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
5 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी