बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 19,400 के नीचे; तेल, IT फिसले

सेंसेक्स 0.22% या 143 अंक फिसलकर 64,832 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

Source: NSE/website
LIVE FEED

GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 35.3% घटा, 336.2 करोड़ से घटकर 217.6 करोड़ रुपये

  • आय 11.9% घटी, 2136.4 करोड़ से घटकर 1882.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.3% घटा, 601.4 करोड़ से घटकर 467.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.15% से घटकर 24.8%

टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के शेयर की NSE पर बंद होगी ट्रेडिंग

  • टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के शेयर की NSE पर ट्रेडिंग 17 नवंबर से बंद होगी.

  • ऐसा टाटा स्टील के साथ मर्जर की वजह से होगा.

Source: Company announcement

आदित्य बिड़ला फैशन Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 29.4 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 200.3 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 4.9% बढ़ी, 3074.6 करोड़ से बढ़कर 3226.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.5% घटा, 396.7 करोड़ से घटकर 323.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.9% से घटकर 10.02%

मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को किया अपग्रेड

  • मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को B1 से अपग्रेड करके Ba3 किया.

  • रेटिंग एजेंसी ने आउटलुक को पॉजिटिव पर बरकरार रखा है.

ICICI सिक्योरिटीज बनेगी ICICI बैंक की 100% सब्सिडियरी

ICICI बैंक को RBI से ICICI सिक्योरिटीज को 100% सब्सिडियरी बनाने की मंजूरी मिल गई है.

Source: Exchange filing

कैश फॉर क्‍वेरी: महुआ मोइत्रा के खिलाफ इथिक्‍स कमेटी की जांच रिपोर्ट मंजूर

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash for Query) के मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने जांच रिपोर्ट मंजूर कर ली है. कमेटी ने मोइत्रा की संसद सदस्‍यता रद्द करने और केंद्रीय एजेंसी से मनी ट्रेल की जांच कराने की सिफारिश की है. गुरुवार को हुई कमेटी की मीटिंग में इस सिफारिश के समर्थन में 6 सदस्‍यों ने, जबकि विरोध में 4 सदस्‍यों ने वोटिंग की. कमेटी ने आज की मीटिंग में महुआ मोइत्रा को भी पेश होने को कहा था, पर वो नहीं पहुंची. शुक्रवार को जांच रिपोर्ट लोकसभा स्‍पीकर को सौंपी जाएगी.

Source: NDTV

मुथूट फाइनेंस Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 14.26% बढ़ा, 867.2 करोड़ से बढ़कर 990.9 करोड़ रुपये

  • आय 22.8% बढ़ी, 2503.6 करोड़ से बढ़कर 3073.6 करोड़ रुपये

NCC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.1% घटा, 137.5 करोड़ से घटकर 86.5 करोड़ रुपये

  • आय 39.9% बढ़ी, 3373.43 करोड़ से बढ़कर 4719.61 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.1% घटा, 310.13 करोड़ से घटकर 303.74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.19% से घटकर 6.43%

डिश TV इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 75.5% घटा, 22 करोड़ से घटकर 5.4 करोड़ रुपये

  • आय 19.7% घटी, 596 करोड़ से घटकर 479 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37.6% घटा, 313 करोड़ से घटकर 195 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 52.47% से घटकर 40.77%

FIIs ने की 1,712 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,712.33 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,512.14 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू

  • संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा.

  • इस दौरान 19 दिनों में संसद की कुल 15 बैठकें होंगी.

Source: Pralhad Joshi X Handle

मूडीज ने जगुआर लैंड रोवर की रेटिंग को किया अपग्रेड

  • मूडीज ने जगुआर लैंड रोवर की रेटिंग को अपग्रेड करके Ba3 किया.

  • रेटिंग एजेंसी ने आउटलुक को पॉजिटिव पर बरकरार रखा है.

टॉरेंट पावर Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.1% बढ़ा, 484 करोड़ से बढ़कर 543 करोड़ रुपये

  • आय 3.8% बढ़ी, 6,703 करोड़ से बढ़कर 6,961 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.9% बढ़ा, 1,164 करोड़ से बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.36% से बढ़कर 17.54%

पीरामल एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 1536.39 करोड़ के घाटे के मुकाबले 48.19 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 12.72% बढ़ी, 1956.23 करोड़ से बढ़कर 2205.21 करोड़ रुपये

NBCC इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1% घटा, 97.7 करोड़ से घटकर 81.9 करोड़ रुपये

  • आय 1% घटी, 2,074 करोड़ से घटकर 2,053 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.9% घटा, 133 करोड़ से घटकर 95.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.39% से घटकर 4.65%

InCred फाइनेंशियल सर्विसेज ने इक्विटी के जरिए जुटाए 500 करोड़

  • ये सीरीज D फंडिंग का हिस्सा है.

  • जुटाए गए फंड को कंपनी के कोर बिनजेस वर्टिकल जैसे कंज्यूमर लोन, स्टूडेंट लोन और MSME लेंडिंग में लगाया जाएगा.

  • फंड जुटाने के बाद कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई है.

Source: Company Statement

रुपया सपाट होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.29 रुपये पर बंद हुआ.

इंट्राडे में रुपया 83.2925 के रिकॉर्ड लो पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.22% या 143 अंक फिसलकर 64,832 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.25% या 48 अंक टूटकर 19,395 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

SJVN Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 878.5 करोड़ रुपये से घटकर 878.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.3% घटकर 439.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.9% घटकर 706.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 81.1% से घटकर 80.4%

Source: Exchange filing

Bosch Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 12.8% बढ़कर 4,130 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 167.6% बढ़कर 999.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.8% बढ़कर 491.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.79% से बढ़कर 11.9%

Source: Exchange filing

अशोक लेलैंड Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 19.1% बढ़कर 11,429 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 569 करोड़ रुपये

  • EBITDA 83.4% बढ़कर 1,871 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.62% से बढ़कर 16.37%

Source: Exchange filing

रेमंड की यूनिट मुंबई में 4.3 एकड़ एरिया का करेगी रीडेवलपमेंट

रेमंड की यूनिट टेन X रियल्टी मुंबई में 4.3 एकड़ के रेजिडेंशियल एरिया की रीडेवलपमेंट करेगी.

रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से 1,400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है.

Source: Exchange Filing

रुपया अब तक के निचले स्तर पर

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया.

ये 83.2925 के निम्नतम स्तर तक पहुंचा.

Source: Bloomberg

अदाणी पोर्ट्स & SEZ Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.4% बढ़ा, 1737.8 करोड़ से बढ़कर 1761.6 करोड़ रुपये (2,070 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 27.6% बढ़ी, 5210.8 करोड़ से बढ़कर 6646.41 करोड़ रुपये (6,214 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 24.4% बढ़ा, 3315.9 करोड़ से बढ़कर 3880.5 करोड़ रुपये (3,765 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 63.63% से घटकर 58.38% (60.60% का अनुमान था)

Also Read: Adani Ports Q2 Results: ऊंचे कार्गो वॉल्यूम से आय 28% बढ़कर 6,646 करोड़ रुपये पहुंची

AMFI ने अक्टूबर का डेटा जारी किया

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नेट इनफ्लो 80,528 करोड़ रुपये रहा है.

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री AUM 31 अक्टूबर तक 46.72 लाख करोड़ रुपये रहा.

  • NFO के जरिए इनफ्लो 3638 करोड़ रुपये रहा.

  • इक्विटी AUM 18.79 लाख करोड़ रुपये रहा.

  • मल्टी कैप फंड्स में इनफ्लो 2,911 करोड़ रुपये रहा. सितंबर में 2,235 करोड़ रुपये था.

  • लार्ज कैप फंड्स में इनफ्लो 724 करोड़ रुपये रहा. सितंबर में 111 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था.

  • मिड कैप फंड्स में इनफ्लो 2,409 करोड़ रुपये रहा. सितंबर में 2,001 करोड़ रुपये था.

  • स्मॉल कैप फंड्स में इनफ्लो 4,495 करोड़ रुपये रहा. सितंबर में 2,678 करोड़ रुपये था.

Source: AMFI

देवयानी इंटरनेशनल में 0.12% इक्विटी का लेन-देन

  • देवयानी इंटरनेशनल में एक बड़ी डील में 12.8 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 180.95 रुपये/ शेयर पर 0.12% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) की संवैधानिक वैधता बरकरार

  • सुप्रीम कोर्ट ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि IBC मनमानी घोषणाओं से प्रभावित नहीं है.

Source: Supreme Court Proceedings

भारत पर मूडीज की राय

  • इकोनॉमिक डेटा के मुताबिक भारत का ग्रोथ मोमेंटम Q2 में जारी रहा

  • घरेलू डिमांड ग्रोथ स्थिर रहने से भारतीय इकोनॉमी में आई तेजी

  • भारत की रूरल डिमांड बेहतर होने के शुरुआती संकेत

  • असमान मॉनसून के कारण भारत की रूरल डिमांड अस्थिर

Source: Press release

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 2 अंक चढ़कर 64,978 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.25 अंक चढ़कर 19,444 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुल 27,000 करोड़ रुपये की बोली मिली

  • 10 साल के आंशिक रूप से भुगतान किए गए NCDs के लिए कट-ऑफ यील्ड 7.79%

  • 10 नवंबर की पहली पे-इन डेट रखी गई. पेंडिंग पे-इन डेट 15 दिसंबर की होगी

Source: People in the know

Source: BQ Prime

2023 के लिए भारत का रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.7%: मूडीज

मूडीज ने 2023 के लिए भारत का रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.7% किया

मूडीज ने 2024 के लिए 6.1% और 2025 के लिए 6.3% किया

Source: Press release

SAT ने डेक्कन क्रॉनिकल के खिलाफ SEBI ऑर्डर को किया रद्द

सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने डेक्कन क्रॉनिकल के खिलाफ SEBI ऑर्डर को रद्द किया.

प्रोमोटर्स टी वेंकटराम रेड्डी और टी विनायक रेड्डी के खिलाफ पेनल्टी को 1.3 करोड़ रुपये से घटाकर 65 लाख रुपये किया गया.

SEBI ने मार्च 2022 में, खाते में रीप्रेजेंटशन में गलती के चलते न्यूजडेली पर 4 करोड़ रुपये और दोनों प्रोमोटर्स पर अलग-अलग 1.3 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई थी.

Source: SAT proceedings

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज शेयर गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

कंपनी शेयरों में ये उछाल सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आया है, जिसमें कंपनी ने 112.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 51.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 51.8 करोड़ से बढ़कर 112.5 करोड़ रुपये

  • आय 55% बढ़ी, 879.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,366.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 50% बढ़ा, 216.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.61% से घटकर 23.76%

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 7.99% चढ़कर 750.2 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल ये 4.15% चढ़कर 723.15 पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 15 एनालिस्ट में 14 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

बजाज कंज्यूमर केयर Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.03% बढ़कर 234.9 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 17.8% बढ़कर 37.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.38% बढ़कर 36.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.2% से बढ़कर 15.6%

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime

निफ्टी रियल्टी 15 साल की ऊंचाई पर

  • इंट्राडे में 1.73% चढ़कर निफ्टी रियल्टी 663.85 पर पहुंच गया

  • ये निफ्टी रियल्टी का 15 साल का उच्चतम स्तर है

  • 8 सितंबर 2008 को ये 659.97 पर बंद हुआ था

Source: BQ Research

जापान के टोक्यो चेंबर में RBI गवर्नर का संबोधन

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने जापान के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के टोक्यो चेंबर में कहा,

  • खाद्य कीमतों के चलते हेडलाइन इंफ्लेशन प्रभावित हुई

  • हालात से निपटने के लिए हमने फॉरेक्स रिजर्व को मजबूत किया

  • भारत के चालू खाता में अंतर मैनेजेबल

  • बैंकों और कंपनियों की बैंलेंस शीट काफी वक्त के बाद ठीक हुईं

  • भारत में महंगाई अभी भी टारगेट के ऊपर

  • भारत की ग्रोथ ट्रैक पर, महंगाई मॉडरेट

Source: RBI Press release

JSW स्टील अक्टूबर अपडेट

कंसोलिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन 12% YoY बढ़कर 23.12 लाख टन

इंडियन ऑपरेशन लेवल में क्षमता का उपयोग 95% पर

Source: Exchange filing

NTPC में 0.06% इक्विटी का लेन-देन

  • NTPC में 2 बड़े सौदों में 56.3 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 236.5 से 236.55 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

वेल्सपन कॉरपोरेशन 15 साल की ऊंचाई पर

वेल्सपन कॉरपोरेशन शेयर में गुरुवार को शानदार मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और शेयर 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

कंपनी शेयर में ये उछाल सितंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है. कंपनी ने Q2FY24 में 386.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. जबकि पिछले साल कंपनी को 63.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

वेल्सपन कॉरपोरेशन Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1963.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4059.5 करोड़ रुपये

  • 63.2 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 386.6 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 131.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 399.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.84%

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 8.51% चढ़कर 495.85 पर पहुंच गया, जो 21 जनवरी 2008 के बाद का उच्चतम स्तर है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 9 एनालिस्ट में 8 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

Q4 में डिज्नी हॉटस्टार ने खोए 28 लाख सब्सक्राइबर्स

30 सितंबर 2023 तक एक तिमाही में डिज्नी हॉटस्टार ने 28 लाख सब्सक्राइबर्स खोए.

कंपनी ने बताया कि Q3 तिमाही में जहां कंपनी के पास 4.04 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स थे, वहीं, Q4 में ये घटकर 3.76 करोड़ हो गए.

डिज्नी ने अक्टूबर से सितंबर को अपना वित्त वर्ष मानकर ये जानकारी दी.

Source: Press release

बाजार में सपाट कारोबार

वीकली एक्सपायरी में बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.04% या 26 अंक फिसलकर 64,949 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.11% या 22 अंक फिसलकर 19,421 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

प्री-ओपन में बाजार सपाट

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार प्री-ओपन में सपाट होकर खुला.

  • सेंसेक्स 0.08% या 50 अंक चढ़कर 65,025 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 14 अंक चढ़कर 19,457 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

IPO अपडेट: Tbo Tek

  • कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI को अर्जी भेजी

  • कंपनी 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी

  • कंपनी इसके साथ ही 1.56 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में जारी करेगी

Source: Company DRHP

रुपया मजबूत होकर खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.26 रुपये पर खुला.

बुधवार को ये 83.28 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 22% अपसाइड, 364 रुपये टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग 'ओवरवेट' पर अपग्रेड

  • कंपनी की रिफाइनरी क्षमता में 55% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • कंपनी का इंटिग्रेशन 2026 तक पूरा होने का अनुमान

  • FY25-26 के लिए आय में 16-27% की बढ़ोतरी का अनुमान

युनाइटेड स्पिरिट्स पर इन्वेस्टेक की राय

  • 1,145 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • P&A सेगमेंट में 13% की ग्रोथ, रेवेन्यू अनुमान से बेहतर

  • कर्मचारियों पर कम खर्च और विज्ञापन में कमी के चलते EBITDA मार्जिन में 400 bps का तेज उछाल

चीन इकोनॉमिक डेटा (अक्टूबर)

कंज्यूमर प्राइस में 0.2% YoY की गिरावट

प्रोड्यूसर प्राइस में 2.6% YoY की गिरावट

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.12% फिसलकर 34,112 पर बंद

  • S&P 0.1% चढ़कर 4,383 पर बंद

  • नैस्डेक 0.08% चढ़कर 13,650 पर बंद

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: BQ Prime

खबरों में शेयर

  • Pidilite Industries: कंपनी 10 करोड़ रुपये में पारग्रो इन्वेस्टमेंट्स का अधिग्रहण करके छोटे साइज के रिटेल लोन देने के लिए लेंडिंग बिजनेस की शुरुआत करेगी. कंपनी की योजना अगले दो साल में लेंडिंग बिजनेस में 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है.

  • Biocon: यूनिट बायोकॉन बायोलॉजिक्स भारत में नॉन-कोर ब्रैंडेड बिजेनस एरिस लाइफसाइंसेज को बेचेगी. त्वचाविज्ञान और नेफ्रोलॉजी ब्रैंडेड फॉर्मूलेशन बिजनेस का 366 करोड़ रुपये में विनिवेश किया जाना है, विनिवेश नवंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

  • Titagarh Rail Systems: कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 700 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है.

  • HDFC Life: कंपनी को इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा लेने के लिए हैदराबाद के सेंट्रल टैक्स कमिश्नरेट से 20 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है.

  • Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals: कंपनी ने 770 रुपये प्रति शेयर पर 84 लाख इक्विटी शेयर या 5.46% हिस्सेदारी की बायबैक की घोषणा की है. बायबैक प्राइस शेयर के क्लोजिंग प्राइस 692.4 रुपये से 11.2% प्रीमियम पर है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.59 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.5% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.54% टूटकर $79.54/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.27% टूटकर $75.53/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
3 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी