बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद; रियल्टी 4% उछला, बैंक फिसला

सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक चढ़कर 59,846 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

L&T टेक देगा अमेरिकी न्याय विभाग को $9.92 मिलियन

सोमवार को L&T टेक्नोलॉजीज ने अमेरिकी न्याय विभाग को $9.92 मिलियन देने की सहमति जताई.

कंपनी फॉल्स क्लेम एक्ट में लगे आरोपों का समाधान करने के लिए $9.92 मिलियन देगी.

कंपनी ने कम वीजा फीस का भुगतान किया और कम महंगे B-1 वीजा लिए, जबकि नियमों के अनुसार H-1B वीजा लेने चाहिए थे, जो कि नियमों का उल्लंघन है.

Source: United States Department of Justice Press Release

चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट जा सकती है TMC: पार्टी सूत्र

सोमवार को पार्टी सूत्रों ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग के तृणमूल कांग्रेस (TMC) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हटाए दिए जाने के खिलाफ TMC कोर्ट जा सकती है. पार्टी इस फैसले के खिलाफ कानूनी रास्ते पर विचार कर रही है.

Source: ANI

सुप्रीम कोर्ट ने दी वेदांता के कॉपर प्लांट चलाने की अनुमति

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता के चेन्नई स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट को वापस से चलाने की अनुमति दे दी है. हालांकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और 4 मई 2023 को इस पर सुनवाई होनी है.

मद्रास हाईकोर्ट डिवीजन बेंच ने प्लांट को बंद करने का निर्णय दिया था, जिस पर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Source: Exchange filing

चुनाव आयोग (EC) ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया

सोमवार को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया.

Source: PTI

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) बनी नंबर 1 पावर यूटिलिटी कंपनी

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) को 71 इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों में पहला स्थान मिला है.

ऊर्जा मंत्रालय की बिजली वितरण कंपनियों की 11वीं' वार्षिक इंटीग्रेटेड रेटिंग एंड रैंकिंग'में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ये जगह बनाई है.

पिछले 3 वित्त वर्ष (2019-20 से 2022-23) के दौरान फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस एक्सीलेंस और बाहरी परिस्थितियों के आंकड़ों के आधार पर अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को पहला स्थान मिला.

कंपनी को 100 में से 99.6 अंक मिले.

Source: Exchange filing

18 अप्रैल को SBI की फंड जुटाने पर बैठक

सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सेंट्रल बोर्ड एग्जीक्यूटिव कमिटी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी का बोर्ड 18 अप्रैल को $2 बिलियन के लॉन्ग टर्म फंड जुटाने के लिए बैठक करेगा.

ये फंड US डॉलर के अनसिक्योर्ड नोट के पब्लिक ऑफर और/या प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य कन्वर्टेबल विदेशी करेंसी के जरिए जुटाया जाएगा.

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में गिरावट

सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.19% की गिरावट के साथ 33,420 पर कारोबार

  • S&P में 0.77% की गिरावट के साथ 4,073 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 1.34% की गिरावट के साथ 11,928 पर कारोबार

FII ने की 883 करोड़ रुपये की खरीदारी

सोमवार को FII ने 883 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 352 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

UIDAI-IIT मुंबई बनाएगी टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम

सोमवार यानी 10 अप्रैल को केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि UIDAI और IIT मुंबई मिलकर बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम तैयार करेगी. इस सिस्टम की खास बात ये होगी कि इसमें यूजर को कहीं पर छूने की जरुरत भी नहीं होगी. ये सिस्टम पूरी तरह से टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम होगा.

इसमें 1 से ज्यादा फिंगरप्रिंट एक बार में कैप्चर किए जा सकेंगे.

ये सिस्टम इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग/डीप लर्निंग पर आधारित होगा.

Source: PIB

JSW Steel: Q4 में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़ा (YoY)

JSW Steel का Q4 में क्रूड स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 13% बढ़कर 6.58 मिलियन टन हो गया है.

JSW Steel: Q4 प्रोडक्शन अपडेट

क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़कर 6.58 मिलियन टन  (YoY)

रुपया 9 पैसे कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 81.99 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 81.90 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट होकर बंद

सोमवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक चढ़कर 59,846 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.14% या 25 अंक चढ़कर 17,624 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+5.4%)

  • ONGC (+4.35%)

  • ग्रासिम (+2.47%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.46%)

  • विप्रो (+1.81%)

TOP LOSERS

  • मारुति (-1.74%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.35%)

  • HUL (-1.29%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.17%)

  • SBI लाइफ (-0.9%)

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन IT और ऑटोमोबाइल ने बाजार को संभाले रखा. IT 0.96%, ऑटो 1.18% चढ़ा. ऑयल एंड गैस भी 0.77% मजबूत हुआ. बैंकिंग शेयरों ने बाजार की मजबूती पर दबाव डाला और स्काईमेट पर रिपोर्ट से FMCG सेक्टर भी टूटा. निफ्टी बैंक 0.5%, PSU बैंक 0.63% और प्राइवेट बैंक 0.51% टूटा. FMCG में 0.43% की गिरावट रही.

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

Skymet रिपोर्ट के बाद FMCG शेयरों में बिकवाली

Skymet की मॉनसून पर रिपोर्ट के बाद FMCG सेक्टर में दबाव जारी है.

स्काईमेट (Skymet) ने जून से सितंबर महीने में आने वाले मॉनसून के सामान्य से कम होने की संभावना जताई है. ये जून से सितंबर महीने के 4-महीने के लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) यानी 868.6 मिलीमीटर का 94% (+/-5%) हो सकता है.

FMCG फिलहाल 0.23% टूटकर कारोबार कर रहा है. इसके 15 में 10 शेयरों में बिकवाली जारी है.

यूनाइटेड स्पिरिट्स, टाटा कंज्यूमर में 1% से ज्यादा की गिरावट है.

रियल्टी में 4% की तेजी

RBI-MPC का असर सोमवार को भी रियल्टी में दिख रहा है. सेक्टर करीब 4% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. 10 में से 9 शेयरों में खरीदारी दिख रही है. गोदरेज प्रॉपर्टीज में 8.22% की सबसे ज्यादा तेजी है.

Source: NSE

Sona Comstar ने पुणे में शुरू किया प्लांट

सोमवार को सोना कॉमस्टार ने जानकारी दी कि कंपनी ने 1.18 करोड़ गियर्स क्षमता वाला प्लांट शुरू किया.

1.18 करोड़ गियर्स प्रोडक्शन वाला सोना BLW प्रिसीशन फोरगिंग्स लिमिटेड के इस प्लांट FY25 तक 2.01 करोड़ गियर्स की क्षमता होने की संभावना है.

कंपनी ने इस प्लांट के लिए 231 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Source: Exchange filing

अग्निपथ स्कीम से जुड़ी 2 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट से खारिज

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के चुनौती देने वाली 2 याचिकाओं को खारिज किया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अग्निपथ स्कीम आने के पहले डिफेंस की भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का अधिकार निहित नहीं है.

अग्निपथ स्कीम से पहले भारतीय वायुसेना में भर्ती से जुड़ी एक अन्य याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

Source: PTI

L&T को मिला 1,000-2,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

सोमवार को L&T ने जानकारी दी कि कंपनी को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स से 1,000-2,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

इसमें कंपनी राजस्थान के कोटा में टेक्निकल अमोनियम नाइट्रेट और वीक नाइट्रिक एसिड प्लांट का निर्माण करेगी.

CASALE S.A. के टेक्नोलॉजी लाइसेंस के अंदर इन प्लांट को तैयार किया जाएगा.

Source: Exchange filing

GAIL ने घटाए CNG और घरेलू PNG के दाम

GAIL ने इंडियन क्रूड बास्केट में CNG और घरेलू PNG को जोड़े जाने के बाद दामों में कटौती करने का फैसला किया है.

बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में घरेलू PNG में 7 रुपये और बाकी जगह 6 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती की है.

कर्नाटक और सोनीपत में CNG में 7 रुपये और बाकी जगह 6 रुपये/किलोग्राम की कटौती की है.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 0.38% या 225 अंक चढ़कर 60,070 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 75 अंक या 0.42% चढ़कर 17,674 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • टाटा मोटर्स (+5.98%%)

  • ONGC (+3.29%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.16%)

  • हिंडाल्को (+1.67%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.55%)

गिरने वाले शेयर

  • बजाज फाइनेंस (-1.76%)

  • एशियन पेंट्स (-1.43%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.23%)

  • इंडसइंड बैंक (-0.87%)

  • SBI लाइफ (-0.38%)

सोमवार को रियल्टी सबसे ज्यादा 3.73% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही मेटल में भी चमक है. ये 1.11% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. ऑटो 1.09% मजबूत है. वहीं, FMCG में 0.18% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

2023 में सामान्य से कमजोर मॉनसून की संभावना: Skymet

स्काईमेट (Skymet) ने जून से सितंबर महीने में आने वाले मॉनसून के सामान्य से कमजोर होने की संभावना जताई है.

ये जून से सितंबर महीने के 4-महीने के लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) जो 868.6 मिलीमीटर है, का 94% (+/-5%) हो सकता है.

देश के उत्तर और मध्य इलाकों में बारिश की कमी होने की संभावना है.

Source: Skymet Statement

Also Read: इस साल थोड़ा कम बरसेंगे बादल, स्काईमेट का 'सामान्य से कम' मॉनसून का अनुमान

Future Retail इंसॉल्वेंसी में 49 ने लगाई बोली

सोमवार को फ्यूचल रिटेल की इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया के लिए 49 ने बोली लगाई.

इसमें रिलायंस रिटेल वेंचर्स, अदाणी ग्रुप की अप्रैल मून रिटेल, UV ARC और JC फ्लावर्स ARC बोली लगाने वालों में शामिल हैं.

बोली लगाने वालों की लिस्ट में अभी और नाम शामिल हो सकते हैं.

Source: Future Retail exchange notice

गोदरेज प्रॉपर्टी का शेयर 8% उछला

गोदरेज प्रॉपर्टी की तिमाही आधार पर सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़ी है. कंपनी ने Q4 अपडेट किया है. इसके मुताबिक Q4 FY23 बुकिंग 24.6% बढ़कर 4,051 करोड़ रुपये हुए हैं.

गोदरेज प्रॉपर्टी Q4 अपडेट:

  • Q4 FY23 बुकिंग 24.6% बढ़कर 4,051 करोड़ रुपये (QoQ)

  • सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़कर 5.25 msf (QoQ)

  • कलेक्शंस 127% बढ़कर 3,822 करोड़ रुपये (QoQ)

  • FY23 में 18 नए प्रोजेक्ट जोड़े

Source: BQ Prime

Temasek: मणिपाल हेल्थ में 41% हिस्सा अधिग्रहण करेगी

मणिपाल हेल्थ ने जानकारी दी है कि Temasek ने मणिपाल हेल्थ में 41% हिस्सा का अधिग्रहण कर लिया है. सौदा पूरा होने के बाद, मणिपाल ग्रुप के पास मणिपाल हेल्थ का लगभग 30% हिस्सा होगा. रेगुलेटरी की मंजूरी के बाद सौदा पूरा होगा.

SOURCE: PRESS RELEASE

CreditAccess Grameen के शेयरों में तेजी

CreditAccess Grameen  का AUM Q4 में 27% बढ़कर 21032 करोड़ रुपये हो गया है. मजबूत Q4 अपडेट के बाद शेयरों में 4% की तेजी है और 994.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

टाटा मोटर्स के शेयरों में रफ्तार, करीब 8% उछला

JLR के बिक्री के दमदार आंकड़े के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल दिख रहा है. शेयर 10 हफ्तों की ऊंचाई पर ट्रे़ड कर रहा है. CLSA, Bofa सिक्योरिटीज, नोमुरा ने कंपनी पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है. फिलहाल शेयर करीब 8% उछाल के साथ 471.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

बाजार में हल्की बढ़त है. निफ्टी 17600 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है.

Source: BQ Prime

हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

लंबी छुट्टी के बाद शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी 17600 के पार खुला है. सेंसेक्स 100 अंकों का उछाल है और 59900 के पार कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

रुपया 4 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 81.86 पर खुला है. गुरुवार को रुपया 81.90/डॉलर पर बंद हुआ था.

गोदरेज प्रॉपर्टी: तिमाही आधार पर सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़ी

गोदरेज प्रॉपर्टी की तिमाही आधार पर सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़ी है. कंपनी ने Q4 अपडेट किया है. इसके मुताबिक Q4 FY23 बुकिंग 24.6% बढ़कर 4,051 करोड़ रुपये हुए हैं.

गोदरेज प्रॉपर्टी Q4 अपडेट:

  • Q4 FY23 बुकिंग 24.6% बढ़कर 4,051 करोड़ रुपये (QoQ)

  • सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़कर 5.25 msf (QoQ)

  • कलेक्शंस 127% बढ़कर 3,822 करोड़ रुपये (QoQ)

  • FY23 में 18 नए प्रोजेक्ट जोड़े

ग्लोबल कमोडिटी अपडेट

  • सोने में लगातार छठे हफ्ते तेजी, करीब 1.5% मजबूत

  • सोना 1 महीने में करीब 10% चढ़कर 13 महीने की ऊंचाई पर 

  • अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से सोने में बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग

  • 1 साल की ऊंचाई पर चांदी, 4.5% की साप्ताहिक बढ़त दर्ज

  • एक महीने में 19% चमकी चांदी

  • ओपेक+ के सरप्राइज तेल उत्पादन कटौती के ऐलान से क्रूड ऑयल को मिला बल

  • पिछले 3 हफ्तों में कच्चे तेल में 16% की मजबूती दर्ज

इन खबरों पर रखें नजर

Rail Vikas Nigam: 

सीमेंस और कंपनी का कंसोर्शियम MMRDA की मुंबई मेट्रो लाइन 2B की मेन लाइन और डिपो के लिए दो 110kV रिसीविंग सबस्टेशन और पूर्ण SCADA सिस्टम के डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, टेस्टिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में सामने आया. प्रोजेक्ट की लागत 378.16 करोड़ रुपये है.

ITC:

कंपनी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी (26%) का विनिवेश Espirit होटल्स में किया है.10 रुपये/शेयर के भाव पर 4.65 करोड शेयर का विनिवेश किया . Espirit होटल्स ज्वाइंट वेंचर कंपनी है 

Thyrocare Technologies:

कंपनी ने 18 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 20 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय है.

एशियाई मार्केट की मिलीजुली शुरुआत

कोरिया का बाजार कॉस्पी 1% की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. SGX निफ्टी 17,700 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. निक्केई 120 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट है.

US मार्केट का हाल-चाल

डाओ जोंस 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच सपाट होकर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक की 3 दिनों की गिरावट के ट्रेंड पर ब्रेक लग गया.  गुरुवार को अमेरिका में जॉब डेटा आए. मार्च में अमेरिका में 2.36 लाख नई नौकरियां आईं, जो कि बाजार के अनुमान के मुताबिक है, बेरोजगारी के आंकड़े भी खुश करने वाले रहे, बेरोजगारी 3.6% से घटकर 3.5% रही है. 

कच्चे तेल में मजबूती जारी

कच्चे तेल मजबूती बनाए हुए है. ब्रेंट क्रूड $85 के पास सपाट कारोबार कर रहा है. पिछले 3 हफ्तों में कच्चे तेल में करीब 16% की मजबूती दिखी है. वहीं WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. 

जरूर पढ़ें
1 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?
2 30 साल पहले पिता ने इस कंपनी के शेयर में लगाए थे 1 लाख, आज हो गए इतने करोड़ रुपये!
3 लीला होटल्स के IPO ने किया निवेशकों को निराश; NSE पर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट
4 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर
5 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल मार्केट्स से संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर