FIIs ने ₹2,519 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने ₹3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी की

बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 429 अंक चढ़कर बंद; मेटल, FMCG में हुआ अच्छा कारोबार, मिड-स्मॉलकैप भी खूब दौड़े

LIVE FEED

फंड फ्लो (11 अप्रैल)

  • DIIs ने कैश में 3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी की (Prov)

  • FIIs ने कैश में 2,519 करोड़ रुपये की बिकवाली की (Prov)

360 ONE WAM

23 अप्रैल को बोर्ड बैठक में NCDs के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार किया जाएगा

Source: Exchange Filing

भारत का ऑटो-कंपोनेंट निर्यात 2030 तक तीन गुना बढ़ेगा

  • नीति आयोग का अनुमान है कि भारत का ऑटो-कंपोनेंट निर्यात 2030 तक तीन गुना बढ़कर 60 बिलियन डॉलर हो जाएगा

  • ऑटो कंपोनेंट की ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत की हिस्सेदारी वर्तमान 3% से बढ़कर 2030 तक 8% हो सकती है

  • भारत के ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री में इस तरह की ग्रोथ से इस सेक्टर में 2-2.5 मिलियन नौकरियां जुड़ सकती हैं

  • भारत वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर के ऑटो कंपोनेंट का निर्यात करता है और इतना ही आयात करता है

  • भारत 2030 तक ऑटोमोटिव कंपोनेंट उत्पादन में 145 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर सकता है

Source: NITI Aayog report

RBI सरकारी बॉन्ड खरीदेगा

  • RBI 17 अप्रैल को नीलामी के जरिए 40,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा

Source: RBI

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, बढ़कर $676.27 बिलियन हुआ

Source: Bloomberg

IIP डेटा फरवरी

  • फरवरी में IIP 2.9% बढ़ा, जबकि अनुमान 3.6% का था

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ: 1.6%

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 2.9%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: 3.6%

इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ (YoY)

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 8.2%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 6.6%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 3.8%

बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद

-सेंसेक्स 1.77% या 1310.11 अंक चढ़कर 75,157.26 पर बंद हुआ.

-निफ्टी 1.92% या 429.40 अंक चढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर बंद हुआ

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे मजबूत होकर 86.05 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 86.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था

  • डॉलर इंडेक्स 5 अप्रैल 2023 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया

Source: Bloomberg

30,000 रुपये तक की मिल सकती है सब्सिडी

  • दिल्ली सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 के तहत महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है.

Source : PTI

मुंबई वन कार्ड जल्द ही लॉन्च किया जाएगा : देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि

  • मुंबई वन कार्ड जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

  • इसके लिए आर्किटेक्चर एक महीने में तय किया जाएगा

  • इससे मुंबई शहर और MMR क्षेत्रों में एक कार्ड के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी

NSE ने 22 करोड़ (220 मिलियन) टोटल इन्वेस्टर एकाउंट्स को पार किया

  • NSE ने 22 करोड़ (220 मिलियन) टोटल इन्वेस्टर एकाउंट्स को पार किया

  • अप्रैल 2025 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक और मील का पत्थर बनाया है, जिसमें निवेशक एकाउंट्स की कुल संख्या 22 करोड़ (220 मिलियन) हो गई है

  • NSE ने अक्टूबर 2024 में 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया था

  • 31 मार्च, 2025 तक यूनिक रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 11.3 करोड़ थी

Source : NSE

चीन टैरिफ बढ़ाकर 125% करेगा

  • चीन 12 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125% करेगा

Source: Bloomberg

ओला इलेक्ट्रिक : रोडस्टर X सीरीज की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी

  • तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फ्यूचरफैक्ट्री से पहली रोडस्टर X मोटरसाइकिल तैयार की

  • रोडस्टर X सीरीज की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी

Source: Exchange Filing

कोल स्कैम केस

  • CBI की विशेष अदालत ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रेसिडेंट और CEO SK तमोटिया और जनरल मैनेजर PRS मणि को तलब किया है

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के पूर्व अधिकारियों को 6 मई को पेश होने के लिए तलब किया

  • आपराधिक मिसकंडक्ट का आरोप लगाने वाले आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद अदालत ने तलब किया है

  • CBI ने एप्रूव्ड लिमिट से 4.8 मिलियन टन अधिक खनन (2004-05, 2011) का आरोप लगाया है

  • IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत आरोप हैं

अलर्ट: CBI ने व्यापक जांच के बाद 22 नवंबर, 2015 को मामला दर्ज किया था

Source: Court order

इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश : जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा कि

  • इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश

  • वैश्विक आर्थिक व्यवस्था जटिल और अप्रत्याशित होती जा रही है

  • सप्लाई चेन नाजुक हैं, शिपिंग बाधित है

  • भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है

  • मैन्युफैक्चरिंग का ओवरकंसंट्रेशन चिंता का विषय है

  • इंडस्ट्रीज, सरकार तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं

  • देश जोखिम कम करके समझदारी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं

Source: India-Italy Business, Technology, Science Forum

Source : NDTV Profit

वाराणसी पहुंचे PM मोदी

  • संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM मोदी

  • 3,384 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे

Source : NDTV

इंडिया-EU FTA में तेजी लाने के लिए काम करना है: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले,

  • India-EU FTA में तेजी लाने के लिए काम करना है

  • EU और भारत में निवेशकों का विश्वास जीतना होगा

  • भारत यूरोपीय संघ के सदस्यों के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरा है

Source: India-Italy Business, Technology, Science Forum

मार्च -म्यूचुअल फंड डेटा

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा (MoM)

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नेट AUM 65.7 लाख करोड़ रुपये रहा (MoM)

  • एक्टिव इक्विटी फंड्स नेट इनफ्लो 25,082 करोड़ रुपये रहा(MoM)

  • मिड-कैप फंड्स नेट इनफ्लो 3,439 करोड़ रुपये रहा(MoM)

  • स्माल-कैप फंड्स नेट इनफ्लो 4,092 करोड़ रुपये रहा(MoM)

  • लार्ज-कैप फंड्स नेट इनफ्लो 2,479 करोड़ रुपये रहा(MoM)

  • फ्लेक्सी-कैप नेट इनफ्लो 5,615 करोड़ रुपये रहा(MoM)

Source : AMFI

इमैनुएल मैक्रोंने X पर क्या कहा?

  • 90 दिनों के लिए अमेरिकी टैरिफ का आंशिक पॉज एक संकेत है और बातचीत के लिए एक खुला द्वार है

  • लेकिन ये पॉज नाजुक बना हुआ है

मोतीलाल ओसवाल की HAL पर राय

  • मोतीलाल ओसवाल ने HAL शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है

  • 5100 रुपये (+27%) का टारगेट प्राइस दिया है

गुडलुक इंडिया

  • Q4 सेल्स वॉल्यूम 12.8% बढ़ी (QoQ)

  • FY25 सेल्स वॉल्यूम 19% बढ़ी (YoY)

Source : Exchange Filing

गोल्ड में जोरदार तेजी

  • गोल्ड के दाम ₹93,470/10 ग्राम के पार

Source : NDTV Profit

टेस्ला ने ऑर्डर लेना बंद किया

  • टेस्ला ने चीनी वेबसाइट पर मॉडल S और मॉडल X के लिए नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया

Source : Reuters

IGL एंड MGL इन फोकस

  • विश्लेषकों के अनुसार, सरकार APM गैस आवंटन में एक बार फिर कटौती करेगी

  • आवंटन 50% से घटकर 40% रह जाएगा

फार्मा और मेटल शेयरों में तेजी

  • बाजार खुलने पर सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिसमें निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल ने जोरदार बढ़त हासिल की है.

अदाणी शेयरों में दमदार तेजी

ऑटो शेयर की जोरदार शुरुआत

  • टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार.

TCS को छोड़ सभी IT शेयरों में तेजी

  • टैरिफ पर ट्रंप के यू-टर्न से बुधवार को अमेरिकी बाजारों में 8-12% की तेजी देखने को मिली थी. जिसका असर भारत के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है

बाजार में जोरदार तेजी

  • सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% से ज्यादा मजबूती के साथ खुले

  • निफ्टी 360 अंकों की तेजी के साथ 22,600 के ऊपर खुला

  • सेंसेक्स 1,172 अंकों की मजबूती के साथ 74,800 के ऊपर खुला

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में जोरदार तेजी

भारत में जियोस्टार के पास 200 मिलियन पेइंग सब्सक्राइबर्स हैं: उदय शंकर

  • भारत में जियोस्टार के पास 200 मिलियन पेइंग सब्सक्राइबर्स हैं: उदय शंकर

  • जियोस्टार के वाइस चेयरमैन उदय शंकर ने ब्लूमबर्ग टीवी से बात की

Source: BLOOMBERG TV

एक्सिसकेड्स

  • एक्सिसकेड्स ने P मोहनकृष्णन को डिप्टी CEO एंड प्रेसिडेंट - एयरोस्पेस के रूप में नियुक्त नियुक्त गया

  • एक्सिसकेड्स ने D मुरली कृष्णन COO एंड प्रेसिडेंट (ESAI) नियुक्त नियुक्त

Source: Exchange Filing

मोरपेन लैब्स

  • मोरपेन लैब्स अगले 3 वर्षों में 1,000 मेडिकल प्रतिनिधि (MR) जोड़ेगी

Source: Exchange Filing

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर खुला

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे मजबूत होकर 86.25/$ पर खुला

  • बुधवार को ये 86.70/$ पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अमेरिकी टैरिफ पर फिच रेटिंग्स

  • US की टैरिफ बढ़ोतरी से एशिया प्रशांत क्षेत्र (APAC) में कॉरपोरेट सप्लाई चेन बाधित होगी

  • टैरिफ में तेज बढ़ोतरी से APAC में आर्थिक विकास और कॉरपोरेट आय प्रभावित होगी

  • ऑटो, टेक हार्डवेयर, केमिकल्स, मेटल्स-माइनिंग सेक्टर पर सबसे ज्यादा टैरिफ का जोखिम

  • 2 अप्रैल की टैरिफ बढ़ोतरी को पूरी तरह से लागू हुई तो APAC की कंपनियां असुरक्षित होंगी

एमके की भारत पर रणनीति

  • अमेरिकी टैरिफ पर पॉज बड़ा सकारात्मक पहलू है

  • ब्रोकरेज को अब भारत में मजबूत रैली की उम्मीद है

  • ब्रोकरेज को कुछ उतार-चढ़ाव की संभावना जरूर

  • लेकिन किसी भी करेक्शन में खरीदारी करने का सुझाव दिया

  • मार्च 2026 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 26,000 पर बरकरार रखा

  • टेक्नोलॉजी और मैटेरियल्स पर सकारात्मक रुख

  • डिस्क्रीशनरी और हेल्थ सर्विसेज ओवरवेट बरकरार

  • स्टेपल एक्सपोजर में कटौती करके जीरो किया

  • फाइनेंशियल्स पर अंडरवेट को बरकरार रखा

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत 

  • डाओ जोंस 2.50% टूटकर 39,593.66 पर बंद

  • नैस्डैक 4.31% गिरकर 16,387.31 पर बंद

  • S&P 500 भी 3.46% गिरकर 5,268.05 पर बंद

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे लुढ़का

  • US 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.85% हुई

  • कच्चा तेल 2% गिरकर 63.10 डॉलर/बैरल

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 ट्रम्प टैरिफ: आधे से ज्यादा अमेरिकी, रूसी तेल के इंपोर्ट के चलते भारत पर 50% टैरिफ का कर रहे हैं विरोध, नए सर्वे में खुलासा
3 भारतीय टेक्सटाइल एक्सपोर्टर के लिए UK FTA बना वरदान, इसके फायदे से US के जोखिम को कर रहे हैं संतुलित
4 नया इनकम टैक्स बिल: धारा 80 M, न्यूनतम कर, NGO पर टैक्स, वो सब कुछ जिसे जानना जरूरी है
5 क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी जगह ले लेगा? माइक्रोसॉफ्ट ने AI ऑटोमेशन से सबसे ज्यादा असुरक्षित नौकरियों की लिस्ट जारी की