FIIs ने ₹1,290 करोड़ की खरीदारी, DIIs ने ₹886 करोड़ की बिकवाली की

मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार दिखा.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

वारी एनर्जी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 34% बढ़ा, 461 करोड़ से बढ़कर 619 करोड़ रुपये

  • आय 36.4% बढ़ी, 2,936 करोड़ से बढ़कर 4,004 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 418 करोड़ से बढ़कर 923 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.2% से बढ़कर 23%

डेल्टा कॉर्प Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 72.4 करोड़ से बढ़कर 165 करोड़ रुपये

  • आय घटी, 185 करोड़ से घटकर 183 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.9% घटा, 48.3 करोड़ से घटकर 42.5 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.1% से घटकर 23.3%

कैंपबेल विल्सन एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से हटेंगे

  • कैंपबेल विल्सन एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से हटेंगे

  • उनकी जगह एयर इंडिया के CFO निपुण अग्रवाल लेंगे

  • विल्सन एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड से भी हटेंगे

  • एयर इंडिया के COO कैप्टनबेसिल क्वाक, रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस बोर्ड में शामिल होंगे और विल्सन की जगह लेंगे

  • विल्सन वर्तमान में एयर इंडिया के CEO हैं

Source: Internal message to staff

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वेंस

  • अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर आधारित व्यापार समझौते पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं

  • हमारे व्यापार वार्ता के लिए संदर्भ की शर्तों को आधिकारिक रूप से अंतिम रूप दिया गया

  • ये समझौता भारत-अमेरिका के बीच अंतिम समझौते की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

Source: X

जेनसोल लोन पर PFC

बकाया राशि का पुनर्भुगतान शुरू हो गया है

बकाया राशि पर ब्याज भुगतान के रूप में 45 करोड़ रुपये मिले

18 अप्रैल तक 307 करोड़ रुपये की मूल राशि लंबित है

बकाया राशि वसूलने के लिए सक्रिय रूप से कार्रवाई की जा रही है

दस्तावेजों में हेराफेरी करने के संबंध में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में मामला दर्ज किया गया

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला

  • पहलगाम आतंकी हमले में 1 पर्यटक की मौत और 6 घायल

  • पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के लिए रवाना हुए

Source : NDTV

अंबुजा सीमेंट्स

  • ओरिएंट सीमेंट में 46.66% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा हुआ

Source: Exchange Filing

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करता हूं : एस जयशंकर

  • पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

डॉ एस जयशंकर

विदेश मंत्री

HCL टेक Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.2% घटा, 4,591 करोड़ से घटकर 4,307 करोड़ रुपये (अनुमान 4,376 करोड़ रुपये )

  • आय 1.2% बढ़ी, 29,890 करोड़ से बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये (अनुमान 30,261.83 करोड़ रुपये )

  • EBIT 6.5% घटा, 5,821 करोड़ से घटकर 5,442 करोड़ रुपये (अनुमान 5,558 करोड़ रुपये )

  • EBIT मार्जिन 19.5% से घटकर 18% (अनुमान 18.37% )

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 1% की तेजी, Nasdaq 100 1.2% चढ़ा

  • बिटकॉइन 2.4% चढ़कर $89,453.31 पर पहुंचा

Source : Bloomberg

FIIs ने ₹1,290 करोड़ की खरीदारी

  • FIIs ने ₹1,290 करोड़ की खरीदारी

  • DIIs ने ₹886 करोड़ की बिकवाली की

Source: NSE

IMF ने ग्लोबल GDP ग्रोथ का अनुमान 3.3% से घटाकर 2.8% किया

  • IMF ने 2025 के लिए ग्लोबल GDP ग्रोथ का अनुमान 3.3% से घटाकर 2.8% किया

  • IMF ने 2025 के लिए अमेरिकी ग्रोथ पूर्वानुमान को 90 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 1.8% किया

  • IMF ने FY26 GDP ग्रोथ पूर्वानुमान को 6.2% किया

  • IMF ने FY27 GDP ग्रोथ पूर्वानुमान को 6.3% किया

  • भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

  • IMF का कहना है कि भारत का ग्रोथ आउटलुक अपेक्षाकृत स्टेबल है

  • भारत की ग्रोथ को निजी खपत से समर्थन मिला है, खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में

Source: World Economic Outlook, April 2025

HCL का कांस्टेंट करेंसी (CC) रेवेन्यू घटा

  • कांस्टेंट करेंसी (CC) रेवेन्यू 0.8% घटा (QoQ)

  • कुल कर्मचारियों की संख्या 223,420 रही

  • Q4 FY25 में 2,665 नए कर्मचारियों को जोड़ा

M&M फाइनेंशियल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.8% घटा, 670 करोड़ से घटकर 457 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 13% बढ़ी, 4,333 करोड़ से बढ़कर 4,897 करोड़ रुपये

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला

  • पहलगाम आतंकी हमले में 1 पर्यटक की मौत और 6 घायल

  • PM मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा.

  • PM ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा

Source: NDTV

एथर एनर्जी ने RHP दाखिल किया

  • एथर एनर्जी ने IPO के लिए RHP दाखिल किया

  • एथर एनर्जी का IPO 28 से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा

  • एंकर प्लेसमेंट 25 अप्रैल को होगा

Source: Ather Energy RHP

टाटा कम्यूनिकेशन्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 321 करोड़ से बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये

  • आय 6.1% बढ़ी, 5,645 करोड़ से बढ़कर 5,990 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.3% बढ़ा, 1,076 करोड़ से बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.1% से घटकर 18.7%

हैवेल्स इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 15.9% बढ़ा, 447 करोड़ से बढ़कर 518 करोड़ रुपये

  • आय 20.2% बढ़ी, 5,442 करोड़ से बढ़कर 6,544 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.3% बढ़ा, 635 करोड़ से बढ़कर 757 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.7% से घटकर 11.6%

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.24% या 187 अंक चढ़कर 79,595 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.17% या 42 अंक चढ़कर 24,167 पर बंद हुआ.

UPSC सिविल सर्विस रिजल्ट 2024

  • UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1

Source : NDTV

NDTV प्रॉफिट एक्सक्लूसिव

  • SEBI बल्क डील अलर्ट, पंप और डंप स्कीम का पता लगाने के लिए नया सिस्टम डेवेलप कर रहा है

  • ये काम पिछले साल से चल रहा है

  • SEBI एक सेंट्रल रिपोजिटरी पर भी काम कर रहा है

  • 2025 तक, IT मॉनिटरिंग टीम में 100 कर्मचारी शामिल थे, जिसके पांच साल में दोगुना होने की उम्मीद है

Sources to NDTV Profit

REC के नए चेयरमैन और MD नियुक्त

सरकार ने जितेंद्र श्रीवास्तव को REC का चेयरमैन और MD नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

सम्मान कैपिटल ने जुटाई बड़ी राशि

  • सम्मान कैपिटल ने FY25 में लैगसी लोन बुक से 15,325 करोड़ रुपये जुटाए

  • कंपनी ने Q4 में लैगसी लोन बुक से 4,235 करोड़ रुपये की राशि जुटाई

Source: Exchange Filing

रैमको सीमेंट्स जुटाएगी फंड

रैमको सीमेंट्स का बोर्ड 25 अप्रैल को नॉन-कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज के जरिए फंड्स जुटाने पर चर्चा और विचार करेगा

Source: Exchange Filing

ज्यादातर ज्वेलरी शेयरों में तेजी

  • सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उछाल

  • सेनको गोल्ड, स्काई गोल्ड 5% चढ़े

BSE के शेयर में तेजी

बजाज फाइनेंस में 1% से ज्यादा की गिरावट

  • 8,075 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • जेफरीज ने शेयर को डाउनग्रेड किया है

वारी एनर्जीज में 6% की तेजी

  • 2,594 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q4 रिजल्ट से पहले चढ़ा शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फाइनेंस

2% से ज्यादा चढ़ा

2 हफ्ते की ऊंचाई पर निफ्टी मेटल

  • इंडेक्स में करीब 1% की तेजी

  • सरकार ने विकसित अर्थव्यवस्थाओं चीन और वियतनाम से स्टील आयात पर अतिरिक्त ड्यूटी पेश की है

RBL बैंक में ब्लॉक डील

  • RBL बैंक में 2.37 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ

  • बैंक में 4.3% इक्विटी का सौदा

1 लाख रुपये के बेहद करीब पहुंचा सोना

  • MCX पर सोना वायदा में 1,800 रुपये से ज्यादा की तेजी

  • MCX पर सोना वायदा ने पार किया 99,000 रुपये का भाव

  • सोना वायदा ने इंट्राडे में बनाया 99,178 का रिकॉर्ड लेवल

  • 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई से सिर्फ 833 रुपये दूर

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.07% गिरकर 79,353 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.16% गिरकर 24,087 पर कारोबार कर रहा है.

सोना फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • MCX पर सोना ने पहली बार 98,000 रुपये को पार किया

  • सोना वायदा ने ₹98,753/10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया

  • सोना वायदा में करीब 1,400 रुपये की जोरदार तेजी

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

  • सेंसेक्स 0.40% चढ़कर 79,728 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.25% चढ़कर 24,185 पर कारोबार कर रहा है.

फाइनेंशियल्स पर CLSA की राय

  • लिक्विडिटी को बढ़ावा मिला

  • नई LCR गाइडलाइंस लिक्विडिटी के लिए पॉजिटिव

  • RBI ने डिपॉजिट्स के लिए रन-ऑफ रेट्स बढ़ाए

  • कदम का PAT पर असर पॉजिटिव

डिवीज लैब्स पर BofA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,800 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • CS ग्रोथ को लेकर उम्मीद बेहतर हुई

  • इनोवेटर्स के साथ दूसरी लंबी अवधि की डील

डॉ अग्रवाल पर कोटक की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपये

  • ADD रेटिंग

  • FY24-28E के दौरान 23%/27% EBITDA/EPS CAGR की उम्मीद

FMCG पर UBS की राय

HUL

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,800 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

ITC

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 490 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

ट्रेंट

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,200 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

टाइटन

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,500 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98.52 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.401 के करीब

  • ब्रेंट क्रूड 2% गिरकर $67.2/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 HUL RESULTS: HUL के शेयरों में उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा आने से बाजार खुश
2 NSDL IPO UPDATE: NSDL ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए
3 एक्सिस बैंक के कमजोर Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट, शेयर 6% से ज्यादा गिरे
4 SBI ने लॉन्च किया 25,000 करोड़ रुपये का मेगा QIP, शेयरों पर निवेशकों की नजर
5 Hitachi Energy के शेयरों ने दिया 2,000% से ज्यादा का रिटर्न; खरीदें या बेचें, जानें एनालिस्ट की राय