ब्रुसेल्स एयरपोर्ट ने 29 अप्रैल को सभी डिपार्टिंग उड़ानें रद्द कर दीं
ब्रुसेल्स एयरपोर्ट ने 29 अप्रैल को व्यवधान के लिए हड़ताल का हवाला दिया
Source: Bloomberg
इंडसइंड बैंक
अरुण खुराना ने तत्काल प्रभाव से डिप्टी CEO पद से इस्तीफा दिया
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
अदाणी ग्रीन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 21.6% बढ़ी, 2,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 3073 करोड़ रुपये
मुनाफा 23.5% बढ़ा, 310 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये
EBITDA 31% बढ़ा, 1,834 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,402 करोड़ रुपये
मार्जिन 72.6% से बढ़कर 78%
INDEGENE Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 24% बढ़ा, 94.8 करोड़ से बढ़कर 117.6 करोड़ रुपये
आय 12.2% बढ़ी, 673 करोड़ से बढ़कर 755.6 करोड़ रुपये
EBITDA 6.3% बढ़ा, 138.7 करोड़ से बढ़कर 147.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.6% से घटकर 19.5%
ओबेरॉय रियल्टी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 45% घटा, 788 करोड़ से घटकर 433 करोड़ रुपये
आय 12.5% घटी, 1,314.7 करोड़ से घटकर 1,150 करोड़ रुपये
EBITDA 21.6% घटा, 788.5 करोड़ से घटकर 618 करोड़ रुपये
मार्जिन 60% से घटकर 53.7%
ADVERTISEMENT
अर्बन कंपनी IPO
अर्बन कंपनी ने IPO के लिए आवेदन किया
अर्बन कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP दाखिल किया
IPO में 429 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 1,471 करोड़ रुपये तक का OFS होगा
एक्सेल, बेसेमर, एलिवेशन कैपिटल, इंटरनेट फंड और VYC11 OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेंगे
Source: DRHP
ATM मशीन से पर्याप्त मात्रा में 100 और 200 रुपये के नोट निकलें : RBI
बैंक और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर ये सुनिश्चित करेंगे कि ATM मशीन से पर्याप्त मात्रा में 100 और 200 रुपये के नोट निकलें
30 सितंबर, 2025 तक, सभी ATM में से 75% को कम से कम एक केसेट से 100 और 200 रुपये के नोट रखने होंगे
31 मार्च, 2026 तक, सभी ATM में से कम से कम 90% को कम से कम एक केसेट से ऐसे नोट रखने होंगे
दिल्ली में बिजली की डिमांड बढ़ी
दिल्ली में बना रिकॉर्ड , बिजली की मांग 6015 मेगावाट पहुंची
Source : NDTV
ADVERTISEMENT
FIIs ने ₹2,474 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹2,474 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹2,818 करोड़ खरीदारी
Source : NDTV
जेनसोल इंजीनियरिंग
ED ने कंपनी के परिसर में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया
ED ने कंपनी के अहमदाबाद और गुड़गांव परिसर में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया
Source : NDTV
KFIN टेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14.9% बढ़ा, 74 करोड़ से बढ़कर 85 करोड़ रुपये
आय 24% बढ़ी, 228 करोड़ से बढ़कर 283 करोड़ रुपये
EBITDA 17.4% बढ़ा, 105 करोड़ से बढ़कर 123 करोड़ रुपये
मार्जिन 45.9% से घटकर 43.4%
ADVERTISEMENT
Ather एनर्जी लिमिटेड IPO
QIB सब्सक्रिप्शन- 0.00
NII सब्सक्रिप्शन– 0.16 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन– 0.63 गुना
एम्प्लायी रिजर्वेशन सब्सक्रिप्शन– 1.78 गुना
टोटल सब्सक्रिप्शन– 0.16 गुना
स्पेन के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट
स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्से में बिजली कटौती का बड़ा असर
स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका का कहना है कि पूरे देश में ब्लैकआउट है
Source : NDTV
RBI का बड़ा फैसला
RBI ने भारत सरकार की प्रतिभूतियों की ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) के माध्यम से खरीद की घोषणा की है.
Source : RBI
ITDC
ITDC ने मुग्धा सिन्हा को MD नियुक्त किया
Source : Exchange Filing
निप्पन लाइफ Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 561 करोड़ से बढ़कर 590 करोड़ रुपये
कुल आय 6% बढ़ी, 343 करोड़ से घटकर 299 करोड़ रुपये
एवेन्यू सुपरमार्ट्स
मध्य प्रदेश में स्टोर खोला
स्टोर की कुल संख्या 418 हुई
Source :Exchange Filing
अदाणी टोटल गैस Q4 (कंसो, QoQ)
मुनाफा 8.5% बढ़ा, 142 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये
आय 3.6% बढ़ी, 1,295 करोड़ से बढ़कर 1,341 करोड़ रुपये
EBITDA 1% बढ़ा, 265 करोड़ से बढ़कर 266 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.4% से घटकर 19.9%
गो डिजिट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 52.7 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रुपये
कुल आय 6% बढ़ी, 2,692 करोड़ से बढ़कर 2,855 करोड़ रुपये
मार्च IIP डेटा
मार्च में IIP 3% बढ़ी, फरवरी में 2.9% बढ़ी थी
3.3% का अनुमान था
बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 1.27% या 1,006 अंक चढ़कर 80,218 पर बंद हुआ.
निफ्टी 1.20% या 289 अंक चढ़कर 24,328 पर बंद हुआ.
अल्ट्राटेक सीमेंट Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 9.91% बढ़ा, 2,258.12 करोड़ से बढ़कर 2,482.04 करोड़ रुपये
आय 12.95% बढ़ी, 20,418.94 करोड़ से बढ़कर 23,063.32 करोड़ रुपये
EBITDA 12.26% बढ़ा, 4,113.92 करोड़ से बढ़कर 4,618.44 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.14% से घटकर 20.02%
भारत-फ्रांस के बीच हुई राफेल डील
दिल्ली में 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों के लिए 63,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हुए हस्ताक्षर
Source: Indian Navy officials
IDBI BANK Q4 नतीजे (YoY)
मुनाफा 26% बढ़ा, 1,628 करोड़ से बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये
NII 11% घटी, 3,688 करोड़ से घटकर 3,290 करोड़ रुपये
ग्रॉस NPA 3.57% से घटकर 2.98% (QoQ)
नेट NPA 0.18% से घटकर 0.15% (QoQ)
IRFC Q4 नतीजे (YoY)
मुनाफा 2% घटा, 1,717 करोड़ से घटकर 1,682 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 3.8% बढ़ी, 6,478 करोड़ से बढ़कर 6,724 करोड़ रुपये
जेनसोल इंजीनियरिंग पर लोअर सर्किट लगा
लगातार 13वें सेशन में लोअर सर्किट लगा
KPIT टेक Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 31% बढ़ा, 187 करोड़ से बढ़कर 245 करोड़ रुपये
आय 3.4% बढ़ी, 1,478 करोड़ से बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये
EBIT 4.4% बढ़ा, 254 करोड़ से बढ़कर 265 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 17.2% से बढ़कर 17.3%
KPIT टेक के बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
केनरा बैंक में ब्लॉक डील
केनरा बैंक में 10.10 लाख शेयरों का लेन हुआ
वोडाफोन आइडिया ने 5G सर्विसेज लॉन्च की
वोडाफोन आइडिया ने चंडीगढ़ और पटना में 5G सर्विसेज लॉन्च की
मनोरमा इंडस्ट्रीज में 10% से ज्यादा का उछाल
Q4 नतीजों के बाद तेजी
1,339.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
तेजस नेटवर्क्स में 14% से ज्यादा की गिरावट
कंपनी को Q4 में घाटा हुआ
735.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
श्रीराम फाइनेंस 9% से ज्यादा टूटा
Q4 में कंपनी का नेट इंट्रस्ट मार्जिन घटा
596.15 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
सभी डिफेंस शेयरों में तेजी
बाजार में अचानक आई जोरदार तेजी
निफ्टी में 250 अंकों की तेजी, 24,250 के पार
निफ्टी निचले स्तरों से 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा
सेंसेक्स में 800 अंकों की तेजी, 80,000 के पार
बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा मजबूत, 55,200 के पार
RIL में 3% से ज्यादा की तेजी
Q4 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा
1,344 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे
आज सुबह 11 बजे PM आवास पर हो सकती है मुलाकात
PM मोदी को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के बारे में जानकारी देंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल CDS अनिल चौहान के साथ बैठक की थी
PM के साथ बैठक में NSA अजित डोवाल भी शामिल हो सकते हैं
Source: NDTV
इंडसइंड बैंक में करीब 1% की तेजी
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd.) ने बताया है कि एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल फर्म से रिपोर्ट मिलने के बाद वो सीनियर मैनेजमेंट की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को नए सिर से तय करने और ऑडिटिंग में हुई गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने के लिए जरूरी कदम कदम उठा रहा है.
833.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर
बाजार की तेजी में किसका, कितना योगदान?
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में तेजी
सेंसेक्स 0.52% चढ़कर 79,627 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.41% चढ़कर 24,138 पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपन में बाजार चढ़ा
सेंसेक्स 0.17% चढ़कर 79,344 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.13% चढ़कर 24,070 पर कारोबार कर रहा है.
M&M पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,680 रुपये
BUY रेटिंग
M&M की MHCV पैसेंजर सेगमेंट में मौजूदगी नहीं
डील वैल्युएशन आकर्षक बनी हुई है
इंडिगो पर BofA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 5,600 रुपये
BUY रेटिंग
पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से इंडिगो की 6% कैपेसिटी पर असर