मदर डेयरी ने दूध की कीमतें को 2 रुपये/ लीटर तक बढ़ाया
Source : PTI
चीन ने आयात पर 125% टैरिफ हटाया
चीन ने अमेरिकी इथेन आयात पर 125% टैरिफ हटाया
Source : Reuters
ADVERTISEMENT
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 29 मई को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे
Source : NDTV
BR गवई की CJI के रूप में नियुक्ति को मंजूरी मिली
सरकार ने 14 मई से जस्टिस BR गवई की CJI के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी
Source: Informist
बजाज फिनसर्व Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 14% बढ़ा, 2,118 करोड़ से बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये
टोटल इनकम 14% बढ़ी, 32,042 करोड़ से बढ़कर 36,596 करोड़ रुपये
ADVERTISEMENT
US इकोनॉमिक डेटा
अप्रैल में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 86 रहा, जबकि अनुमान 88 था
मार्च में जॉब ओपनिंग 7.192 मिलियन रहे, जबकि अनुमान 7.5 मिलियन था
Source: BLOOMBERG
PM मोदी ने सेना को खुली छूट दी
PM मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना को खूली छूट दे दी है
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने यह दो टूक कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना, हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, ये तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है
Source : NDTV
CEAT Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 8% घटा, 108.5 करोड़ से घटकर 99.5 करोड़ रुपये
आय 14% बढ़ी, 2992 करोड़ से बढ़कर 3421 करोड़ रुपये
EBITDA 1% घटा, 391 करोड़ से घटकर 388 करोड़ रुपये
मार्जिन 13% से घटकर 11%
ADVERTISEMENT
US मार्केट खुला
S&P 500 0.3% गिरा, Nasdaq 100 में 0.5% की गिरावट
बिटकॉइन 0.5% चढ़कर $94,932.76 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
FIIs ने ₹2,386 करोड़ की खरीदारी की
FIIs ने ₹2,386 करोड़ की खरीदारी की
DIIs ने की ₹1,369 करोड़ खरीदारी
Source : NSE
इंडसइंड बैंक
सुमंत कठपालिया ने MD और CEO पद से इस्तीफा दिया
RBI ने बोर्ड से जवाबदेही तय करने और कार्रवाई करने को कहा
बोर्ड ने CEO और डिप्टी CEO को हटाने का फैसला लिया
RBI जल्द ही “एग्जीक्यूटिव कमिटी” प्लान को मंजूरी दे सकता है
रोजमर्रा के काम के लिए नए CEO के आने तक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एग्जीक्यूटिव कमिटी का गठन होगा
Source: Exchange Filing
ADVERTISEMENT
बजाज फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 17% बढ़ा, 3,825 करोड़ से बढ़कर 4,480 करोड़ रुपये
आय 23.7% बढ़ी , 14,932 करोड़ से बढ़कर 18,469 करोड़ रुपये
NII 22% बढ़ी, 8,013 करोड़ से बढ़कर 9,808 करोड़ रुपये
ग्रॉस NPA 1.12% से घटकर 0.96% (QoQ)
नेट NPA 0.48% से घटकर 0.44% (QoQ)
प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS, NSA प्रधानमंत्री आवास पहुंचे
Source: NDTV
Source : X/@narendramodi
ट्रेवल फूड सर्विसेज IPO
SEBI ने ट्रेवल फूड सर्विसेज के भारत IPO के लिए मसौदा दस्तावेज को मंजूरी दी
2,000 रुपये जुटाने की है योजना
Source: Bloomberg
SBI QIP, FPO करेगा लॉन्च
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3 मई को QIP, FPO, अन्य माध्यमों के जरिए इक्विटी जुटाने पर विचार करेगा
Source: Exchange Filing
BPCL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 31% घटा, 4,649 करोड़ से घटकर 3,214 करोड़ रुपये
आय 1.73% घटी, 1.13 लाख करोड़ से घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये
EBITDA 2.4% बढ़ा, 7,580 करोड़ से बढ़कर 7,765 करोड़ रुपये
मार्जिन 6.7% से बढ़कर 7%
कंपनी ने 5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया
बाजार सपाट बंद
सेंसेक्स 0.09% या 70 अंक चढ़कर 80,288 पर बंद हुआ.
निफ्टी 0.03% या 7 अंक चढ़कर 24,336 पर बंद हुआ.
अंबुजा सीमेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)
आय 11.6% बढ़ी, 8,785 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,802 करोड़ रुपये रही
मुनाफा 9% घटा, 1,051 करोड़ रुपये से घटकर 956 करोड़ रुपये
EBITDAE 12% बढ़ा, 1,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,781 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.1% से बढ़कर 18.2%,
इंफोसिस ने 195 ट्रेनी कर्मचारियों को निकाला
इंफोसिस ने 195 ट्रेनी कर्मचारियों को निकाला
250 ट्रेनी कर्मचारियों ने अपस्किलिंग का प्रस्ताव माना
Source: people in the know
एयर इंडिया
15 जून से दिल्ली-टोक्यो हनेडा के बीच रोजाना उड़ान शुरू होगी
Source: Press Release
IPO अपडेट: ATHER एनर्जी
ओवरआल सब्सक्रिप्शन: 24%
NII सब्सक्रिप्शन : 19%
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1 गुना
HG इंफ्रा के शेयर में तेजी
HG इंफ्रा की सब्सिडियरी को 1,492 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिला है
1,145 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
इंफोसिस में ब्लॉक डील
इंफोसिस में 10.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
डिफेंस शेयरों में बड़ी तेजी
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 11% से ज्यादा का उछाल
पारस डिफेंस, कोचीन शिपयार्ड में 8% से ज्यादा की तेजी
व्हर्लपूल इंडिया में 10% से ज्यादा की तेजी
अदाणी ग्रीन के शेयर में तेजी
Q4 रिजल्ट के बाद शेयर चढ़ा
961.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
PNB हाउसिंग पर लगा अपर सर्किट
Q4 नतीजों के बाद उछाल
1,084.85 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा
यूको बैंक में ब्लॉक डील
यूको बैंक में 14.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
चॉइस इंटरनेशनल को बड़े ऑर्डर्स
चॉइस इंटरनेशनल की सब्सिडियरी को 67 करोड़ रुपये के नए कॉन्ट्रैक्ट्स मिले