FIIs ने 2,089 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जुलाई में GST कलेक्शन ₹1.82 लाख करोड़ रहा

गुरुवार को निफ्टी ने पहली बार 25,000 और सेंसेक्स ने 82,000 के स्तर को पार किया.

Source: Canva
LIVE FEED

ओला इलेक्ट्रिक ने 2,763 करोड़ रुपये जुटाए

  • ओला इलेक्ट्रिक ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए

  • एंकर निवेशकों ने 76 रुपये/शेयर के भाव पर 36.35 करोड़ शेयर खरीदे

  • एंकर बुक में म्यूचुअल फंड का हिस्सा 40% रहा

  • ओला इलेक्ट्रिक IPO में कुल 80.86 करोड़ शेयर ऑफर किए जा रहे हैं

  • ओला इलेक्ट्रिक IPO 2 से 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है

Source: Exchange filing

मोरपेन लैबोरेटरीज

  • सूत्रों का कहना है कि 250 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने के लिए QIP शुरू किया गया है

  • QIP को आज ही 57.23 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर लॉन्च किया गया

Source: Exchange filing

अरबिंदो फार्मा

  • अरबिंदो फार्मा का 750 करोड़ रुपये का बायबैक 5 अगस्त को खुलेगा

  • 9 अगस्त को बंद होगा बायबैक

Source: Exchange filing

INDEGENE Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 28.2% बढ़ा, 68.4 करोड़ से बढ़कर 87.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.4% बढ़ा, 607 करोड़ से बढ़कर 676 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33.2% बढ़ा 96.8 करोड़ से बढ़कर 129 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.9% से बढ़कर 19.1%

नेस्ले इंडिया ने 49% हिस्सेदारी खरीदी

  • नेस्ले इंडिया ने डॉ रेड्डीज JV में 706 करोड़ रुपये में 49% हिस्सेदारी खरीदी.

Source: Exchange filing

पारादीप फोस्फेट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 120 करोड़ के घाटे के मुकाबले मुनाफा 5.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22.2% घटा, 3,054 करोड़ से घटकर 2,377 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.6 करोड़ के मुकाबले 147 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA मार्जिन 6.18% रही

IPO अपडेट AKUMS ड्रग्स

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन : 63.56 गुना

  • Retail सब्सक्रिप्शन : 21.3 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 42.21 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 90.09 गुना

US इकोनॉमिक डेटा

  • ISM मैन्युफैक्चरिंग PMI जून में 48.8 के अनुमान के मुकाबले गिरकर 46.8 पर आया.

Source: Bloomberg

PM मोदी ने स्वप्निल कुसाले को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी

PM मोदी ने स्वप्निल कुसाले को किया फोन, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी.

Source: ANI

GR इंफ्राप्रॉजेक्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 49.7% घटा, 310 करोड़ से घटकर 156 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18.1% घटा, 2,478 करोड़ से घटकर 2,030 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39.4% घटा, 607 करोड़ से घटकर 368 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 24.5% से घटकर 18.1%

स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देगी महाराष्ट्र सरकार

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस में ब्रॉन्ज मैडल जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

Source: PTI

रेप्को होम फाइनेंस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 18% बढ़ा, 89 करोड़ से बढ़कर 105 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 14% बढ़ा, 367 करोड़ से बढ़कर 416 करोड़ रुपये

FIIs ने 2,089 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरूवार को FIIs ने 2,089 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 337 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

जुलाई GST कलेक्शन डेटा

  • कुल GST कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10.3% अधिक है

  • CGST कलेक्शन 32,400 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8.7% अधिक है

  • IGST संग्रह 40,300 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.2% अधिक है

Source: Informist

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी

  • 27 जुलाई को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 2,49,000 रही. जबकि अनुमान 2,36,000 था.

Source: Bloomberg

NPCI

  • C-Edge टेक्नोलॉजीज के साथ NPCI कनेक्टिविटी फिर से शुरू हुई.

  • साइबर अटैक का असर C-Edge तक सीमित है

  • सभी बैंक या उनकी तकनीक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है

Source: X

रतनइंडिया पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 549 करोड़ के लॉस के मुकाबले 93 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 10% बढ़ा, 847 करोड़ से बढ़कर 932 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.3% बढ़ा,157 करोड़ से बढ़कर 189 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.5% से बढ़कर 20.2%

टाटा मोटर्स

  • जगुआर को इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में देर से एंट्री करने का लाभ मिलेगा

  • स्थानीय और वैश्विक मंदी के बावजूद भारत में इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार पटरी पर है

  • टाटा मोटर्स हाइब्रिड को पुरानी तकनीक मानता है ये भविष्य नहीं है

त्रिवेणी इंजीनियरिंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 54% घटा, 68 करोड़ से घटकर 31 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 1,432 करोड़ से बढ़कर 1,534 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31% घटा, 125 करोड़ से घटकर 86 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 5.6%

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर घटाई

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5.25% से घटाकर 5% किया

  • 5 सदस्यों ने दरों में कटौती, जबकि 4 ने होल्ड के लिए वोट किया

Source: Bloomberg

ITC Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 0.3% बढ़ा, 4,903 करोड़ से बढ़कर 4,917 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.2% बढ़ा, 15,828 करोड़ से बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.7% बढ़ा, 6,250 करोड़ से बढ़कर 6,295 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 39.5% से घटकर 37%

टाटा मोटर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 72.43% बढ़ा, 3,301 करोड़ से बढ़कर 5,692 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.68% बढ़ा, 1,02,236 करोड़ से बढ़कर 1,08,048 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.38% बढ़ा, 13,559 करोड़ से बढ़कर 15,509 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.26% से बढ़कर 14.35%

रुपया सपाट बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.72 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.73 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.15% या 126 अंक चढ़कर 81,867 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.24% या 60 अंक चढ़कर 25,011 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

जोमैटो Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 45% बढ़ा, 175 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18% बढ़ा, 3,562 करोड़ से बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये

  • EBITDA 86 करोड़ से बढ़कर 177 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.4% से बढ़कर 4.2%

अदाणी एंटरप्राइजेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 161.7% बढ़ा, 677 करोड़ से बढ़कर 1,772 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.5% बढ़ा, 22,644 करोड़ से बढ़कर 25,472 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.9% बढ़ा, 2,753 करोड़ से बढ़कर 3,768 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.2% से बढ़कर 14.8%

रैनसमवेयर हमले के पीछे RansomEXX ग्रुप का हाथ है : CloudSEK

  • C-Edge टेक्नोलॉजीज पर हाल ही में हुए रैनसमवेयर हमले के पीछे RansomEXX ग्रुप का हाथ है : CloudSEK

  • अटैक का मुख्य रूप से असर ब्रोंटू टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस पर पड़ा, C-Edge का सहयोगी है

  • ब्रोंटू ने कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराई है

  • रैनसमवेयर बड़े संगठनों को निशाना बनाने और फिरौती की मांग करने के लिए जाना जाता है

Source: CloudSEK report

प्रिंस पाइप्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.8% बढ़ा, 19.6 करोड़ से बढ़कर 24.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.2% बढ़ा, 554 करोड़ से बढ़कर 604 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.47% बढ़ा, 45.3 करोड़ से बढ़कर 58.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.2% से बढ़कर 9.6%

एस्कॉर्ट्स कुबोटा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1% बढ़ा, 290 करोड़ से बढ़कर 293 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% घटा, 2,355 करोड़ से घटकर 2,310 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% घटा, 331करोड़ से घटकर 325 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.1% रही

TUBE इंवेस्टमेंट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.3% बढ़ा, 284 करोड़ से बढ़कर 314 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.7% बढ़ा, 3,767 करोड़ से बढ़कर 4,434 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.1% बढ़ा, 337 करोड़ से बढ़कर 384 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.9% से घटकर 8.7%

डाबर इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8% बढ़ा, 457 करोड़ से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 3,130 करोड़ से बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% बढ़ा, 604 करोड़ से बढ़कर 655 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.3% से बढ़कर 19.6%

सन फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% बढ़ा, 2,023 करोड़ से बढ़कर 2,836 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 11,941 करोड़ से बढ़कर 12,653 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% बढ़ा, 3,330 करोड़ से बढ़कर 3,658 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27.9% से बढ़कर 28.9%

ओरिएंट इलेक्ट्रिक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27% घटा, 20 करोड़ से घटकर 14 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 706 करोड़ से बढ़कर 755 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% घटा, 44 करोड़ से घटकर 40 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.3% से घटकर 5.3%

इमामी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10% बढ़ा, 137 करोड़ से बढ़कर 151 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10% बढ़ा, 826 करोड़ से बढ़कर 906 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 190 करोड़ से बढ़कर 217 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23% से बढ़कर 23.9%

पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल

  • स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता

  • 50 मीटर राइफल में जीता मेडल

अदाणी पोर्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.6% बढ़ा, 2,119 करोड़ से बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 6,248 करोड़ से बढ़कर 7,560 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.1% बढ़ा, 3,754 करोड़ से बढ़कर 4,848 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 60.1% से बढ़कर 64.1%

GHCL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 64.7% घटा, 426 करोड़ से घटकर 151 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18.5% घटा, 1,019 करोड़ से घटकर 830 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.6% घटा, 299 करोड़ से घटकर 217 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.4% से घटकर 26.1%

AKZO NOBEL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.3% बढ़ा, 110 करोड़ से बढ़कर 115 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 999 करोड़ से बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.2% बढ़ा, 162 करोड़ से बढ़कर 169 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.2% से बढ़कर 16.3%

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स

SC का फैसला, SC/ST आरक्षण के भीतर कोटा मान्य

  • सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST आरक्षण के भीतर अब कोटा का मंजूरी दे दी है

  • सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने फैसला दिया कि राज्यों के भीतर नौकरियों में आरक्षण देने के लिए कोटा के भीतर कोटा दिया जा सकता है

Source: NDTV

बैंकों पर रैंसमवेयर अटैक का आज हो सकता है समाधान

  • को-ऑपरेटिव बैंक की टेक्नोलॉजी पर असर कर रहे रैंसमवेयर से जुड़ी दिक्कतों का आज समाधान हो सकता है

  • सी-एज टेक्नोलॉजीज पर रैंसमवेयर अटैक से करीब 300 छोटे बैंकों पर असर पड़ा है

  • NPCI ने सी-एज टेक्नोलॉजीज को बुधवार को रिटेल पेमेंट्स एक्सेस से रोक दिया था

Source: People In The Know

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे ये शेयर

हीरो फिनकॉर्प ने IPO के लिए फाइल किया

  • हीरो फिनकॉर्प ने 3,668 करोड़ रुपये के IPO के लिए फाइल किया

  • कंपनी शेयरों के फ्रैश इश्यू के जरिए 2,100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है

Source: Bloomberg

PNB ने MCLR बढ़ाया

PNB ने अलग-अलग टेन्योर के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की

Source: Exchange Filing

PMI डेटा- जुलाई

  • जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.1 रही

  • जून में 58.3 थी

Source: Bloomberg

थॉमस कुक 6% से ज्यादा गिरा

  • अनुमान से कमजोर Q1 नतीजों के बाद शेयर लुढ़का

  • 235 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

एस्टर DM हेल्थकेयर के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद शेयर में उछाल

  • 372.90 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

GST नोटिस के बाद इंफोसिस में गिरावट

  • 1,845.10 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • इंफोसिस को 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी के कथित आरोप में GST इंटेलिजेंस निदेशालय से नोटिस मिला है

निफ्टी फार्मा नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

मारुति सुजुकी में 3% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद चढ़ा शेयर

  • 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा मारुति का शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर कोल इंडिया का शेयर

  • Q1 नतीजों के बाद 3% से ज्यादा की तेजी

  • 539.9 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल में 1.51% की तेजी है. ऑटो 0.83% चढ़ा. एनर्जी में 0.73% की तेजी दिखी.

निफ्टी की ऐतिहासिक ऊंचाई के हमसफर

  • 1,000 अंक का सफर तय करने में निफ्टी को 25 सेशन लगे

  • निफ्टी को 5,000 अंक जोड़ने में 10 महीने का वक्त लगा

  • 5,000 अंकों के सफर में RIL, ICICI बैंक, भारती एयरटेल टॉप कंट्रीब्यूटर रहे

  • 5,000 की रैली में RIL, भारती एयरटेल, ICICI बैंक ने 1,100 अंक जोड़े

  • 5,000 अंकों की रैली में बजाज ऑटो, BPCL, कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे

सेंसेक्स 82,000 के पार

निफ्टी 25,000 के पार खुला

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 81,950 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.32% चढ़कर 25,031 पर पहुंचा

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड तय किया

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड 440-465 रुपये/ शेयर पर तय किया

Source: Company statement

एशियाई बाजार में मिला-जुला कोराबार

अमेरिकी बाजार में तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.24% चढ़कर 40,842.79 पर बंद

  • S&P 1.58% चढ़कर 5,522.30 पर बंद

  • नैस्डेक 2.64% चढ़कर 17,599.40 पर बंद

एयरलाइंस को झटका, महंगा हुआ हवाई ईंधन

  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF के दाम बढ़ाए

  • OMCs ने ATF 3006.71 रुपये/किलो लीटर महंगा किया

  • ATF की नई दरें आज से ही लागू

M&M पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमान से कम

  • 5% ट्रैक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ की उम्मीद, अपसाइड रिस्क

बर्नस्टीन ने जीवन बीमा कंपनियों, AMCs पर कवरेज शुरू की

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,270 रुपये

  • 32% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 810 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

मैक्स फाइनेंशियल

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

LIC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,190 रुपये

  • 0% अपसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

HDFC AMC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,950 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

M&M पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,340 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए पॉजिटिव आउटलुक

  • इंडस्ट्री के लिए 5% YoY की ग्रोथ गाइडेंस

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,416 रुपये

  • 6.1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • अब तक की सबसे अच्छी Q1 प्री-सेल्स

  • न्यू प्रोजेक्ट एडिशन गाइडेंस को बरकरार रखा

मारुति सुजुकी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,500 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से बेहतर

  • मारुति सेक्टर में टॉप पिक बरकरार

मारुति सुजुकी पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 12,000 रुपये किया

  • 8% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 मजबूत रहा, मार्जिन अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26E EPS में 4% का अपग्रेड

जी एंटरटेनमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 137 रुपये

  • 6.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • सब्सक्रिप्शन में मजबूत ग्रोथ से रेवेन्यू बढ़ा

  • ऐड रेवेन्यू में बढ़ोतरी और इससे जी को फायदे के स्तर पर रखेंगे नजर

कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम बढ़े

  • OMCs ने कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में मामूली बढ़ोतरी की

  • 19kg वाले LPG सिलिंडर के लिए अब 6.5 रुपए ज्यादा देने होंगे

  • नई दर आज से लागू

  • हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 1.1% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • IGST में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

  • कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि वो GST नियमों का पालन करती है

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 540 रुपये किया

  • 3.3% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 3% ज्यादा

  • ई-ऑक्शन कोयला वॉल्यूम का 12% रहा, 4Q में 11% था

अंबुजा सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 722 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q1FY25 EBITDA में 23% YoY की गिरावट, अनुमान से 14% कम

GAIL (इंडिया) पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 213 रुपये किया

  • 11.6% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 EBITDA में 27% QoQ की बढ़ोतरी, ब्रोकरेज के अनुमान से 11% ज्यादा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.99 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.06% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.66% चढ़कर $80.72/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा
5 FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद