5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा

सोमवार को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

NRB बियरिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 19 करोड़ से बढ़कर 26 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 272 करोड़ से बढ़कर 289 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6% घटा, 45 करोड़ से घटकर 42 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.5% से घटकर 14.5%

SENCO गोल्ड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 82% बढ़ा, 28 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.6% बढ़ा, 1,305 करोड़ से बढ़कर 1,404 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.3% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 109 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.2% से बढ़कर 7.8%

इनकम टैक्स डेटा

  • नेट कॉर्पोरेट टैक्स मॉप-अप 2.22 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना 6% बढ़ा

  • नेट इनकम टैक्स मॉप-अप 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना 30% बढ़ा

  • नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 6.93 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना 22.5% बढ़ा

नोट: FY 25 के लिए 11 अगस्त तक के आंकड़े हैं

Source: Income Tax Department

DCX सिस्टम्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 70% घटा, 10 करोड़ से घटकर 3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19% घटा, 170 करोड़ से घटकर 138 करोड़ रुपये

  • EBITDA घटा, 8 करोड़ से घटकर 5 करोड़ रुपये

Orchid फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 9 करोड़ से बढ़कर 29 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33% बढ़ा, 183 करोड़ से बढ़कर 244 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.6% से बढ़कर 12.7%

NMDC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.3% बढ़ा, 1,652 करोड़ से बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% बढ़ा, 5,395 करोड़ से बढ़कर 5,414 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.4% बढ़ा, 1,993 करोड़ से बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 36.9% से बढ़कर 43.2%

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.2% का उछाल, Nasdaq में 0.1% की तेजी

  • बिटकॉइन 1.7% बढ़कर $59,535.53 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

कोटक महिंद्रा बैंक

  • कोटक महिंद्रा बैंक की यूनिट्स सोनाटा फाइनेंस और बीएसएस माइक्रोफाइनेंस ने मर्जर को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

KPI ग्रीन एनर्जी का QIP खुला

  • KPI ग्रीन एनर्जी का QIP खुला , फ्लोर प्राइस 983.24/शेयर तय.

Source :Exchange filing

OLECTRA ग्रीनटेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33% बढ़ा, 18 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 45% बढ़ा, 216 करोड़ से बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 42 करोड़ से बढ़कर 43 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.4% से घटकर 13.7%

वोडाफोन आइडिया Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 7,675 करोड़ के घाटे के मुकाबले 6,432 करोड़ रुपये घाटा

  • मुनाफा 3.8% घटा, 29 करोड़ से घटकर 30.1 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 10,607 करोड़ से घटकर 10,508 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% घटा, 4,335 करोड़ से घटकर 4,205 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 40.9% से घटकर 40%

पावर ग्रिड को LoI मिला

  • पावर ग्रिड को राजस्थान में 20 गीगावाट अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन लाइन के लिए LoI मिला.

Source: Exchange filing

MM फोर्जिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.8% बढ़ा, 29 करोड़ से बढ़कर 30.1 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.2% बढ़ा, 370 करोड़ से बढ़कर 382 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.7% बढ़ा, 65.4 करोड़ से बढ़कर 73.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.7% से बढ़कर 19.1%

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर केकी मिस्त्री

  • अदाणी ग्रुप शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग के सभी आरोपों से बरी हो चुका है

  • बुच परिवार ने रिपोर्ट में उठाए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं

  • बाजार ने हिंडनबर्ग के आरोपों को नजरअंदाज किया, निवेशक भी आगे बढ़ गए हैं

  • सरकार और रेगुलेटर की कोशिशों से भारतीय इकोनॉमी बहुत मजबूत स्थिति में

हुडको Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 25% बढ़ा, 446 करोड़ से बढ़कर 558 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 19% बढ़ी, 1843 करोड़ से बढ़कर 2188 करोड़ रुपये

FIIs ने 4,680 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 4,680 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,478 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

INGERSOLL रैंड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.8% बढ़ा, 54 करोड़ से बढ़कर 62 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.3% बढ़ा, 305 करोड़ से बढ़कर 318 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.2% बढ़ा, 71.8 करोड़ से बढ़कर 82.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.5% से बढ़कर 23.5%

डॉलर इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 15 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% बढ़ा, 328 करोड़ से बढ़कर 334 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33% बढ़ा, 27 करोड़ से बढ़कर 36 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.2% से बढ़कर 10.8%

डोम्स इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 49.6% बढ़ा, 36.3 करोड़ से बढ़कर 54.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.3% बढ़ा, 379.4 करोड़ से बढ़कर 445 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.9% बढ़ा, 62.2 करोड़ से बढ़कर 86.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.4% से बढ़कर 19.4%

IIP डेटा- जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा

  • जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा, जबकि ब्लूमबर्ग ने 5.4% का अनुमान लगाया था

  • जून में माइनिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 10.3% की बढ़ोतरी हुई

  • जून में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8.6% की बढ़ोतरी हुई

  • जून में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.6% की बढ़ोतरी हुई

  • जून में कैपिटल गुड्स के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 2.4% की बढ़ोतरी हुई

  • जून में इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में सालाना आधार पर 4.4% की बढ़ोतरी हुई

  • जून में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 8.6% की बढ़ोतरी हुई

Source: MOSPI

CPI डेटा

  • CPI महंगाई 3.54% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 3.6% का अनुमान लगाया था

  • जुलाई में CPI महंगाई 3.54% रही, जबकि जून में यह 5.08% थी

  • जुलाई में CPI महंगाई 5 वर्ष के निचले स्तर पर

  • CPI महंगाई अगस्त 2019 के बाद सबसे निचले स्तर पर

  • खाद्य CPI महंगाई 5.42% रही

  • ग्रामीण CPI महंगाई 4.1% रही

  • अर्बन CPI महंगाई 2.98% रही

  • जुलाई में मासिक आधार पर कोर महंगाई 3.4% रही

Source: MOSPI

IRFC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.7% बढ़ा, 1,551 करोड़ से बढ़कर 1,577 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 1.3% बढ़ी, 6,676 करोड़ से बढ़कर 6,766 करोड़ रुपये

JSW स्टील

  • JSW स्टील क्लास B शेयरों के जरिए M Res NSW में 66.7% इकोनॉमिक इंटरेस्ट तक एक्वायर करेगी

  • एक्वीजीशन 120 मिलियन डॉलर की कॉस्ट से किया जाएगा, जिसमें 50 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश ऑब्लिगेशन होगा

  • M Res NSW के पास ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में कोकिंग कोल माइंस में 30% हिस्सेदारी है

Source: Exchange filing

हिंदुस्तान कॉपर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 140.42% बढ़ा, 47 करोड़ से बढ़कर 113 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33.15% बढ़ा, 371 करोड़ से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • EBITDA 103.22% बढ़ा, 93 करोड़ से बढ़कर 189 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.06% से बढ़कर 38.25%

RCF Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 84% घटा, 67.7 करोड़ से घटकर 10.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.7% बढ़ा, 4,043 करोड़ से बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% घटा, 129 करोड़ से घटकर 116 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.2% से घटकर 2.6%

कैंपस एक्टिववियर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.4% घटा, 31.5 करोड़ से घटकर 25.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.1% घटा, 354 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.9% घटा, 66.3 करोड़ से घटकर 51.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.7% से घटकर 15.3%

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

  • MCX पर सोने की की कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की तेजी

  • सोने का अक्टूबर वायदा फिर 70,000 रुपये/10 ग्राम के पार

  • MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 1,000 रुपये से ज्यादा चढ़ा

  • MCX पर चांदी की कीमत 81,600 रुपये प्रति किलो के पार

बजाज फाइनेंस को 342 करोड़ रुपये का GST नोटिस

  • बजाज फाइनेंस को 2017-24 के लिए कोच्चि टैक्स अथॉरिटी ने नोटिस जारी किया

  • 342 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा

  • नोटिस में समान जुर्माना और ब्याज लगाने का भी प्रस्ताव

Source: Exchange filing

रुपया फ्लैट बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.97 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.96 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट बंद

सेंसेक्स 0.07% या 57 अंक गिरकर 79,649 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.08% या 20 अंक गिरकर 24,347 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Ola इलेक्ट्रिक IPO के निवेशक मालामाल

  • लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा

  • शुक्रवार को लिस्टिंग के दिन 20% चढ़ा था शेयर

  • शेयर 2 ट्रेडिंग सेशन में 40% तक चढ़ चुका है

  • इश्यू प्राइस 76 रुपये पर ही लिस्टिंग हुई थी

  • सोमवार को शेयर 109.44 रुपये पर पहुंचा

बलरामपुर चीनी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.4% घटा, 70 करोड़ से घटकर 70 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.3% बढ़ा, 1,390 करोड़ से बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.8% घटा, 164 करोड़ से घटकर 167 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.8% से घटकर 11.7%

वक्रांगी

  • दिनेश नंदवाना को चेयरमैन एमेरिटस नियुक्त किया गया

  • वेदांत नंदवाना को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया

  • अमीत सबरवाल को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड ग्रुप CEO नियुक्त किया गया

Source: Exchange filing

रेटगेन ट्रेवल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10% घटा, 50 करोड़ से घटकर 45 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% बढ़ा, 256 करोड़ से बढ़कर 260 करोड़ रुपये

  • EBIT 11% घटा, 45 करोड़ से घटकर 40 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.7% से घटकर 15.5%

कावेरी सीड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.8% बढ़ा, 275 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.1% बढ़ा, 736 करोड़ से बढ़कर 803 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.3% बढ़ा, 278 करोड़ से बढ़कर 295 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 37.7% से घटकर 36.8%

AIA इंजीनियरिंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5% घटा, 273 करोड़ से घटकर 259 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18% घटा, 1,240 करोड़ से घटकर 1,020 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16% घटा, 343 करोड़ से घटकर 288 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.7% से घटकर 28.2%

SUBROS Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 14 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17% बढ़ा, 693 करोड़ से बढ़कर 810 करोड़ रुपये

  • EBITDA 66% बढ़ा, 47 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.8% से बढ़कर 9.6%

जुनिपर होटल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 11 करोड़ के घाटे के मुकाबले 12 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 19% बढ़ा, 168 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 37.5% से घटकर 31.5%

NALCO Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76% बढ़ा, 334 करोड़ से बढ़कर 588 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10% घटा, 3,179 करोड़ से घटकर 2,856 करोड़ रुपये

  • EBITDA 57% बढ़ा, 595 करोड़ से बढ़कर 933 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.7% से बढ़कर 32.7%

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 178 करोड़ से बढ़कर 851 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 69% बढ़ा, 1,472 करोड़ से बढ़कर 2,494 करोड़ रुपये

  • EBITDA 206 करोड़ से बढ़कर 1,031 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.9% से बढ़कर 41.3%

नैटको फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 59% बढ़ा, 420 करोड़ से बढ़कर 669 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19% बढ़ा, 1,141 करोड़ से बढ़कर 1,363 करोड़ रुपये

  • EBITDA 52% बढ़ा, 529 करोड़ से बढ़कर 805 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 46.4% से बढ़कर 59.1%

उषा मार्टिन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 101 करोड़ से बढ़कर 104 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.5% बढ़ा, 814 करोड़ से बढ़कर 826 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.9% से बढ़कर 18.6%

रियल्टी शेयरों में तेजी

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स में 4% से ज्यादा का उछाल

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स 2% से ज्यादा चढ़ा

हिंडनबर्ग लगा रहा झूठे आरोप: रविशंकर प्रसाद

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • SEBI ने हिंडनबर्ग को भेजा नोटिस, जवाब के बजाय हिंडनबर्ग लगा रहा है झूठे आरोप

  • कांग्रेस और साथियों की 'टूलकिट' देश की इकोनॉमी को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है

  • मनगढंत रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस भारत में आर्थिक अराजकता फैलाना चाहती है

  • रिपोर्ट शनिवार को जारी की गई, ताकि रविवार के रिएक्शन पर सोमवार को बाजार गिरे

  • JPC की मांग करने वालों को पहली रिपोर्ट के बाद चली कानूनी प्रक्रिया में हिस्सा लेना था

  • छोटे निवेशकों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और टूलकिट को खारिज किया

  • कांग्रेस नहीं चाहती कि छोटे निवेशक मुनाफा कमाएं

  • गर्व है कि आज बाजार स्थिर है, छोटे निवेशकों को सैल्यूट

NaBFID ने 3,911 करोड़ रुपये जुटाए

  • NaBFID ने 20-ईयर बॉन्ड्स के जरिए करीब 3,911 करोड़ रुपये जुटाए

  • ऑरिजनल इश्यू साइज 9,000 करोड़ रुपये था

  • 7.36% कूपन रेट पर फंड्स जुटाए गए

Source: Merchant bankers

सेरा सेनेटरी वेयर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.3% घटा, 56.7 करोड़ से घटकर 47.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.5% घटा, 429 करोड़ से घटकर 401 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.5% घटा, 70.4 करोड़ से घटकर 58.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.4% से घटकर 14.5%

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का निवेशकों पर असर नहीं 

  • हिंडनबर्ग, राहुल गांधी ने बाजार में घबराहट पैदा करने की कोशिश की

  • बाजार पर दोनों का कोई असर नहीं

  • निवेशकों ने भारतीय बाजार पर भरोसा जताया

  • विपक्ष ने हिंडनबर्ग से फायदा लेने की कोशिश की

  • लेकिन बाजार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा

  • सुप्रीम कोर्ट, SEBI और बाजार राजनीति से ऊपर

IPO अपडेट: सरस्वती साड़ी

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.03 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.99 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.35 गुना

(सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, दोपहर 12 बजे तक)

Source: BSE

भारती ग्लोबल, BT Group plc में 24.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • भारती ग्लोबल ने ब्रिटेन में बेस्ड BT Group plc में 24.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया

  • BT ग्रुप शेयरों को कंपनी अपनी पूरे मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी भारती टेलीवेंचर्स के जरिए खरीदेगी

अलर्ट: भारती ग्लोबल, भारती एंटरप्राइजेज की इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट सब्सिडियरी है

Source: Exchange Filing

सुवेन फार्मा में निचले स्तरों से रिकवरी

सुजलॉन एनर्जी पर अपर सर्किट लगा

बाजार में शानदार रिकवरी, हरे निशान में लौटा

  • हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को बाजार ने सिरे से ठुकराया

  • निचले स्तरों से निफ्टी 260 अंक सुधरकर 24,400 के पार

  • सेंसेक्स निचले स्तरों से 880 अंक सुधरकर 80,000 के पार

  • बैंक निफ्टी भी निचले स्तरों से 640 अंक से ज्यादा रिकवर

2 हफ्ते की ऊंचाई पर शिपिंग कॉर्प

  • शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

बाजार पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कोई असर नहीं

  • निराधार रिपोर्ट से कोई फर्क नहीं पड़ा

  • भारत पर हमला फेल हुआ, बाजार में शानदार रिकवरी

  • सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी आई

  • बैंक निफ्टी हरे निशान में लौटा

  • मिडकैप, स्मॉलकैप में भी रिकवरी

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 336 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी दिन के निचले स्तर से 111 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

  • निफ्टी बैंक में 476 अंकों की रिकवरी

निवेशकों को इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए: मधु केला

MK वेंचर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायेक्टर मधु केला ने कहा,

  • देश की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा करें जो अगले 1-2 दशक में होने वाली है

  • ऐसी घटनाओं से मन में किसी तरह का डर या आशंका नहीं आनी चाहिए

  • निवेशकों को ऐसे मौकों को खरीदारी के तौर पर देखना चाहिए

निवेशकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं: मधु केला

MK वेंचर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायेक्टर मधु केला ने कहा,

  • ये किसी व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि ये पूरे देश पर हमला है

  • भारत के रेगुलेटर्स ने बहुत ही शानदार काम किया है

  • माधबी पुरी बुच का 30 साल का करियर काफी बेहतरीन रहा है

  • ये एक साजिश है और उनकी छवि को खराब करने की एक हताश कोशिश है

  • इससे मार्केट में कोई अस्थिरता आएगी, निवेशकों को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं

  • मुझे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखता जिससे बाजार में अस्थिरता आए

हिंडनबर्ग की देश की छवि को खराब करने की कोशिश: मधु केला

MK वेंचर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायेक्टर मधु केला ने कहा,

  • हिंडनबर्ग पूरे देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है

  • इन्वेस्टमेंट फंड्स का ग्रुप के शेयरों से कोई लेना-देना नहीं होता है

  • मेरी नजर में तस्वीर बिल्कुल साफ है, इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जिससे शंका पैदा हो

  • फंड में 2015 में निवेश किया गया था, जिसे 2018 में रिडीम कर लिया गया

  • उस फंड का अदाणी ग्रुप की कंपनियों से कोई लेना-देना ही नहीं था

  • इसमें न तो अदाणी ग्रुप के शेयर में निवेश किया गया था, न ही बॉन्ड्स में

PSU बैंक शेयरों में गिरावट

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा गिरा

  • SBI, PNB भी 1% से ज्यादा लुढ़के

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कुछ भी ठोस नहीं: मधु केला

MK वेंचर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायेक्टर मधु केला ने कहा, 'हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कुछ भी ठोस नहीं है, कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की बजाय वो रेगुलेटर पर ही आरोप लगा रहे हैं.'

बिरला कॉरपोरेशन पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,550 रुपये किया

  • 14.2% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 27-28% कम

वोल्टास में 6% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • अच्छे Q1 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

भारत डायनेमिक्स 8% से ज्यादा गिरा

  • खराब Q1 रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 1,222.35 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

हिंडनबर्ग का उद्देश्य शेयर बाजार में अस्थिरता पैदा करना: मुकुल रोहतगी

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, 'हिंडनबर्ग एक ऐसी संस्था है जिसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. हमने इसका पहला हमला एक साल पहले देखा है. इसकी सोच सनसनी पैदा करके, शेयर बाजार में अस्थिरता पैदा करके और फिर इससे शॉर्ट-सेलिंग के जरिए मुनाफा कमाने की है, यही इसका उद्देश्य है.'

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 10% की गिरावट

  • ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 2,753.05 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.29% गिरकर 79,477 पर कारोबार कर रहा है. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.29% गिरकर 24,296 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में सबसे ज्यादा 1.4% की गिरावट है. मीडिया 1.33% गिरा. PSU बैंक में 0.96% की गिरावट दिखी.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.47% या 376 अंक गिरकर 79,330 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.19% या 47 अंक गिरकर 24,320 पर पहुंचा

वोल्टास Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 129 करोड़ से बढ़कर 335 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 46.5% बढ़ा, 3,360 करोड़ से बढ़कर 4,921 करोड़ रुपये

  • EBITDA 185 करोड़ से बढ़कर 424 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.5% से बढ़कर 8.6%

अदाणी ग्रीन एनर्जी पर एमके रिसर्च की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,550 रुपये

  • 43% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-30 के दौरान कंपनी की RE कैपेसिटी में 30% CAGR रहने की उम्मीद

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

  • GIFT निफ्टी में हल्की सुस्ती

  • जापान का बाजार निक्केई आज बंद

  • चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट

  • हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी फ्लैट लेकिन पॉजिटिव

  • कोरिया के बाजार कोस्पी में 1% की तेजी

सीमेंस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,000 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • नतीजे अनुमान से कमजोर

  • अगले 2-3 साल में ऑर्डर इनफ्लो में ग्रोथ की मदद से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.13% चढ़कर 39,497.54 पर बंद

  • S&P 0.47% चढ़कर 5,344.16 पर बंद

  • नैस्डेक 0.51% चढ़कर 16,745.30 पर बंद

आइनॉक्स विंड पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 201 रुपये

  • 15.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 में मार्जिन बढ़कर 21.3% पर पहुंचा

  • मैनेजमेंट को मार्जिन घटकर 16-17% पर पहुंचने की उम्मीद

सीमेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 7,800 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q3FY24 नतीजे अनुमान से कमजोर

  • FY23-26 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 15%/24%/25% रहने की उम्मीद

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,150 रुपये किया

  • 29% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • नतीजे अनुमान से बेहतर

  • डिमांड के मोर्चे पर चुनौतियां

CESC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 154 रुपये

  • 12.5% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 मुनाफा ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक

  • Q1FY25 में जनरेशन बिजनेस मजबूत रहा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.18 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.94% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% गिरकर $79.61/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
3 FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा
5 FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद