FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत

शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: NSE/website
LIVE FEED

GMR एयरपोर्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 17 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 338 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 19.1% बढ़ा, 2,018 करोड़ से बढ़कर 2,402 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.2% बढ़ा, 752 करोड़ से बढ़कर 896 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 37.2% से बढ़कर 37.3%

VALOR एस्टेट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 25.9 करोड़ के घाटे के मुकाबले घाटा बढ़कर 13.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 2.43 करोड़ से बढ़कर 79.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA, 8.7 करोड़ के घाटे के मुकाबले 13.7 करोड़ रुपये घाटा

  • EBITDA मार्जिन 17.2% रही

TEXMACO रेल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 8.5 करोड़ से बढ़कर 29.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 35.8% बढ़ा, 657 करोड़ से बढ़कर 892 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 21.1 करोड़ से बढ़कर 70.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 3.2% से बढ़कर 7.9%

MARKSANS फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 26.4% बढ़ा, 70.4 करोड़ से बढ़कर 89 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18.1% बढ़ा, 500 करोड़ से बढ़कर 591 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% बढ़ा, 102 करोड़ से बढ़कर 128 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 20.4% से बढ़कर 21.7%

नजारा टेक Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा बढ़ा, 0.2 करोड़ से बढ़कर 23.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.1% घटा, 266 करोड़ से घटकर 250 करोड़ रुपये

  • EBIT, घाटा 17.9 करोड़ से घटकर 9.7 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 3.9%

यथार्थ हॉस्पिटल  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 59.5% बढ़ा, 19 करोड़ से बढ़कर 30.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 37% बढ़ा, 154 करोड़ से बढ़कर 212 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.5% बढ़ा, 41.4 करोड़ से बढ़कर 53.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26.8% से घटकर 25.3%

लैंडमार्क कार  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.4% घटा, 7.3 करोड़ से घटकर 3.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19.9% बढ़ा, 694 करोड़ से बढ़कर 832 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.5% बढ़ा, 44.2 करोड़ से बढ़कर 48.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.4% से घटकर 5.8%

ALLCARGO लॉजिस्टिक्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 96.4% घटा, 119 करोड़ से घटकर 4.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.6% बढ़ा, 3271 करोड़ से बढ़कर 3,813 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.5% घटा, 139 करोड़ से घटकर 133 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 4.2% से घटकर 3.5%

बॉम्बे डाइंग

  • बॉम्बे डाइंग ने मुंबई के वर्ली लैंड पार्सल की बिक्री पूरी की

  • सुमितोमो रियल्टी को 538 करोड़ रुपये में बेची

Source : Exchange Filing

अपोलो हॉस्पिटल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

मुनाफा 81.9% बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 315 करोड़ रुपये

रेवेन्यू 15.1% बढ़ा, 4,418 करोड़ से बढ़कर 5,086 करोड़ रुपये

EBITDA 32.6% बढ़ा, 509 करोड़ से बढ़कर 675 करोड़ रुपये

EBITDA मार्जिन 11.5% से बढ़कर 13.3%

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.7% का उछाल, Nasdaq में 1.1% की तेजी

  • बिटकॉइन 0.2% बढ़कर $58,977 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

ECLERX सर्विस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 13.7% घटा, 130 करोड़ से घटकर 112 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% बढ़ा, 766 करोड़ से बढ़कर 782 करोड़ रुपये

  • EBIT 16.8% घटा, 162 करोड़ से घटकर 135 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 21.1% से घटकर 17.2%

TCI एक्सप्रेस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% घटा, 32 करोड़ से घटकर 22 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% घटा, 305 करोड़ से घटकर 293 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% घटा, 46 करोड़ से घटकर 33 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 15.2% से घटकर 11.2%

हीरो मोटोकॉर्प Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 36% बढ़ा, 825 करोड़ से बढ़कर 1,123 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 8,767 करोड़ से बढ़कर 10,144 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21% बढ़ा, 1,206 करोड़ से बढ़कर 1,460 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.8% से बढ़कर 14.4%

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ी

  • दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है.

Source: PTI

TBO TEK Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 32% बढ़ा, 46 करोड़ से बढ़कर 61 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13% बढ़ा, 369 करोड़ से बढ़कर 418 करोड़ रुपये

  • EBIT 31% बढ़ा, 51 करोड़ से बढ़कर 66 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 13.7% से बढ़कर 15.8%

कामा होल्डिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% घटा, 362 करोड़ से घटकर 251 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 4% बढ़ी, 3,364 करोड़ से बढ़कर 3,508 करोड़ रुपये

FIEM इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22% बढ़ा, 475 करोड़ से बढ़कर 578 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.8% से बढ़कर 13.6%

गुजरात नर्मदा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 34.1% बढ़ा, 88 करोड़ से बढ़कर 118 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22.3% बढ़ा, 1,652 करोड़ से बढ़कर 2,021 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.7% बढ़ा, 105 करोड़ से बढ़कर 153 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.3% से बढ़कर 7.6%

FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 1,240 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

NMDC STEEL Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 861 करोड़ के घाटे के मुकाबले 547 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 9.6% बढ़ा, 1,846 करोड़ से बढ़कर 2,023 करोड़ रुपये

मैक्स फाइनेंशियल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 54.5% बढ़ा, 101 करोड़ से बढ़कर 156 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 28.7% बढ़ी, 9,171 करोड़ से बढ़कर 11,802 करोड़ रुपये

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38.5% घटा, 49.7 करोड़ से घटकर 30.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 20.4% बढ़ा, 764 करोड़ से बढ़कर 919 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.8% घटा, 82.6 करोड़ से घटकर 60.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.8% से घटकर 6.6%

HEG Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 83.4% घटा, 139 करोड़ से घटकर 23 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 14.9% घटा, 671 करोड़ से घटकर 571 करोड़ रुपये

  • EBITDA 74.4% घटा, 151 करोड़ से घटकर 38.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 22.5% से घटकर 6.8%

अनुपम रसायन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76.6% घटा, 52.2 करोड़ से घटकर 12.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 34.2% घटा, 386 करोड़ से घटकर 254 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.7% घटा, 101 करोड़ से घटकर 53 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 26.2% से घटकर 20.8%

ENDURANCE टेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.6% बढ़ा, 163 करोड़ से बढ़कर 204 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15.3% बढ़ा, 2,450 करोड़ से बढ़कर 2,825 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.4% बढ़ा, 321 करोड़ से बढ़कर 374 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 13.1% से बढ़कर 13.2%

रत्नमणि मेटल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.5% घटा, 135 करोड़ से घटकर 106 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.7% बढ़ा, 1,175 करोड़ से बढ़कर 1,184 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.5% घटा, 206 करोड़ से घटकर 164 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.5% से घटकर 13.8%

जुलाई US इकोनॉमिक डेटा

  • प्रोड्यूसर प्राइस में सालाना आधार पर 2.2% की बढ़ोतरी हुई, ब्लूमबर्ग ने 2.3% का अनुमान लगाया था

  • प्रोड्यूसर प्राइस में मासिक आधार पर 0.1% की बढ़ोतरी हुई, ब्लूमबर्ग ने 0.2% का अनुमान लगाया था

Source: Bloomberg

SJVN Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.4% बढ़ा, 272 करोड़ से बढ़कर 357 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 29% बढ़ा, 272 करोड़ से बढ़कर 870 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.8% बढ़ा, 503 करोड़ से बढ़कर 667 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 74.5% से बढ़कर 76.7%

स्टारबक्स ने ब्रायन निकोल नया CEO नियुक्त किया

  • स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ब्रायन निकोल नया CEO नियुक्त किया.

Source : Bloomberg

टेक्नो इलेक्ट्रिक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 288.36% बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 98 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 36.86% बढ़ा, 274 करोड़ से बढ़कर 375 करोड़ रुपये

  • EBITDA 145.75% बढ़ा, 21.22 करोड़ से बढ़कर 52.15 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7.7% से बढ़कर 13.9%

LTIMindtree को 62.4 करोड़ रुपये का पेमेंट करने का आदेश मिला

  • LTIMindtree को GST डिपार्टमेंट से 62.4 करोड़ रुपये का पेमेंट करने का आदेश मिला

  • आरोपों में FY19-20 के लिए 3 करोड़ रुपये का जुर्माना और ब्याज शामिल है

  • कंपनी ने कहा कि वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Source - Exchange filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा जुलाई अपडेट

  • कुल उत्पादन 1.2% घटकर 69,138 यूनिट रहा

  • कुल बिक्री 2.1% बढ़कर 64,929 यूनिट रही

  • कुल निर्यात 40.3% घटकर 1,515 यूनिट रहा

सम्मान कैपिटल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.5% बढ़ा, 241 करोड़ से बढ़कर 257 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 8.4% बढ़ी, 1,784 करोड़ से बढ़कर 1,934 करोड़ रुपये

NBCC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 38.5% बढ़ा, 77.4 करोड़ से बढ़कर 107.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.3% बढ़ा, 1,926 करोड़ से बढ़कर 2,144 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60.3% बढ़ा, 57.1 करोड़ से बढ़कर 91.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.96% से बढ़कर 4.27%

2.6% हिस्सेदारी बेचेगी वेदांता

  • वेदांता सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक में 2.6% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी.

Source: Exchange Filing

MTAR टेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 78.3% घटा, 20.3 करोड़ से घटकर 4.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.3% घटा, 153 करोड़ से घटकर 128 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53.3% घटा, 34.9 करोड़ से घटकर 16.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 22.8% से घटकर 12.7%

EPL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.2% बढ़ा, 55.6 करोड़ से बढ़कर 65.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.6% बढ़ा, 910 करोड़ से बढ़कर 1007 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.7% बढ़ा, 159 करोड़ से बढ़कर 185 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.5% से बढ़कर 18.4%

MUTHOOT फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • टोटल इनकम 10.6% बढ़ा, 975 करोड़ से बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 22.6% बढ़ा, 3,026 करोड़ से बढ़कर 3,710 करोड़ रुपये

ASTRA माइक्रोवेव Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 6.7 करोड़ के घाटे से बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 155 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 3.1 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.3% से बढ़कर 15.5%

नायका Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 56% बढ़ा, 9 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5% बढ़ा, 1,668 करोड़ से बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3% बढ़ा, 93 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.6% से घटकर 5.5%

रुपया फ्लैट बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.97 पर बंद हुआ

Source: Bloomberg

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.87% या 693 अंक गिरकर 78,956 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.85% या 208 अंक गिरकर 24,139 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली रही.

IRCTC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 32.7% बढ़ा, 232 करोड़ से बढ़कर 308 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.8% बढ़ा, 1,002 करोड़ से बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.3% बढ़ा, 343 करोड़ से बढ़कर 375 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 34.2% से घटकर 33.5%

संवर्धन मदरसन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 69.3% बढ़ा, 648 करोड़ से बढ़कर 1,097 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 28% बढ़ा, 22,280 करोड़ से बढ़कर 28,522 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39.3% बढ़ा, 1,743 करोड़ से बढ़कर 2429 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.8% से बढ़कर 8.5%

हिंडाल्को

  • हिंडाल्को के बोर्ड ने अनन्या बिड़ला, आर्यमन बिड़ला को निदेशक के रूप में शामिल किया.

Source: Exchange filing

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.3% घटा, 201 करोड़ से घटकर 108 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.7% घटा, 1,209 करोड़ से घटकर 1,176 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.7% घटा, 348 करोड़ से घटकर 262 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.8% से घटकर 22.3%

HINDALCO इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.3% बढ़ा, 2,454 करोड़ से बढ़कर 3,074 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.6% बढ़ा, 52,991 करोड़ से बढ़कर 57,013 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.3% बढ़ा, 5,714 करोड़ से बढ़कर 7,503 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.8% से बढ़कर 13.2%

LIC ने वोल्टास में हिस्सेदारी घटाई

  • LIC ने जून और अगस्त 2024 के बीच वोल्टास में अपनी हिस्सेदारी 2.1% घटाई

  • अब कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 4.75% हो गई है

Source: Exchange filing

गोदरेज इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 291 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 641 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 5.73% घटा, 4,506 करोड़ से घटकर 4,248 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.2% बढ़ा, 242 करोड़ से बढ़कर 334 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.4% से बढ़कर 7.9%

IPCA लेबोरेटरीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.3% बढ़ा, 164 करोड़ से बढ़कर 199 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 32% बढ़ा, 1,585 करोड़ से बढ़कर 2,093 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.6% बढ़ा, 308 करोड़ से बढ़कर 393 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.4% से घटकर 18.8%

डिक्सन टेक ने Ismartu इंडिया में खरीदी 50.1% हिस्सेदारी

डिक्सन टेक ने Ismartu इंडिया में 276 करोड़ रुपये में 50.1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange Filing

भारत की ग्रोथ स्थिर: मनीष चोखानी

एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी (Manish Chokhani) ने NDTV PROFIT से कहा,

  • विदेशी निवेशक प्राइस या टाइम करेक्शन का इंतजार कर रहे हैं

  • संसद में बड़ी बहुमत से जल्दी फैसले लेने में मदद मिल सकती थी

  • भारत की ग्रोथ स्थिर है

भारत का इक्विटी मार्केट कैप GDP का 150%: मनीष चोखानी

एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी (Manish Chokhani) ने NDTV PROFIT से कहा,

  • अगर हम कोई कदम नहीं उठाते, तो महंगाई बढ़ सकती है

  • भारत का इक्विटी मार्केट कैप देश की GDP के 150% पर है

  • बेहतर पॉलिसी से भारतीय बाजार में निवेश बढ़ सकता है

दुनिया बदलाव के दौर में: मनीष चोखानी

एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी (Manish Chokhani) ने NDTV PROFIT से कहा,

  • दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है

  • दुनिया में भारत की स्थिति इससे बेहतर कभी नहीं रही

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व अब देश की GDP के 15% पर पहुंच गया है

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सड़ी हुई है: हरीश साल्वे

पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने कहा, 'ये सड़ी हुई रिपोर्ट है. ये भारत की कामयाबी से जलने वाले लोग हैं. भारत के विकास की कहानी कईयों को पच नहीं रही. सेबी ढीली है, किसी और देश में होते तो हिंडनबर्ग को ठोक दिया जाता.'

मरीन इलेक्ट्रिकल्स और कमिंस इंडिया के बीच समझौता

मरीन इलेक्ट्रिकल्स ने बेहतर कारोबारी अवसरों के लिए कमिंस इंडिया के साथ समझौता किया

Source: Exchange Filing

बीकाजी फूड्स, अरीबा फूड्स में खरीद सकती है हिस्सेदारी

बीकाजी फूड्स 23 अगस्त को अरीबा फूड्स में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार करेगी

Source: Exchange Filing

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना का केस बंद किया

Source: Supreme Court Proceedings

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस लाएगी IPO

एरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस ने 600 करोड़ के IPO के लिए आवेदन किया

Source: Bloomberg

हिंदुस्तान कॉपर 3% से ज्यादा चढ़ा

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद शेयरों में तेजी

  • 319.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

आइनॉक्स विंड में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • कंपनी को तमिलनाडु के क्लाइंट से 51 मेगावॉट इक्विपमेंट का सप्लाई ऑर्डर मिला

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में करीब 12% की तेजी

  • Q1 में कंपनी का मुनाफा 33% बढ़ा

  • 1,742 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

IPO लिस्टिंग: यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस

  • यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का शेयर BSE पर 112.96% प्रीमियम के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 117.59% प्रीमियम के साथ 235 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये का था

Source: Exchanges

IPO लिस्टिंग: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस

  • ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का शेयर BSE पर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 465 रुपये का था

Source: Exchanges

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फार्मा

MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में जुड़ने के बाद ये शेयर गिरे

MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में जुड़ने के बाद इन शेयरों में तेजी

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज में करीब 11% की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

  • 89.48 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी

बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.04% गिरकर 79,617 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.1% गिरकर 24,323 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार फ्लैट

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.12% या 96 अंक गिरकर 79,552 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.02% या 5 अंक गिरकर 24,342 पर पहुंचा

ONGC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 350 रुपये

  • 2.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने नए कुओं से गैस निकालने पर 20% प्रीमियम को दी मंजूरी

  • आने वाले 2 से 3 साल में 20-25% प्रोडक्शन पर नई गैस प्राइसिंग रिजीम लागू होगी

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

सोमवार को अमेरिकी में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.36% गिरकर 39,357.01 पर बंद

  • S&P 5,344.39 पर फ्लैट

  • नैस्डेक 0.21% चढ़कर 16,780.61 पर बंद

ONGC पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 420 रुपये किया

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY26/27 के लिए नेट प्रॉफिट के अनुमान में 2%/4% का बदलाव

  • FY26/27 EPS अनुमान में 2-3% की बढ़ोतरी

MSCI ने अदाणी ग्रुप के शेयरों पर लगी हुई रोक को हटाया

  • MSCI नए डेवलपमेंट्स को शामिल करेगा

  • MSCI इंडेक्स समीक्षा में बदलाव को लागू करेगा, जिन्हें स्थगित किया गया था

  • शेयरों की संख्या में बदलाव को शामिल करने के लिए इंडेक्स रिव्यू में बदलाव किया गया

  • इंडेक्स रिव्यू में बदलाव फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर में बदलाव को शामिल करने के लिए किया

  • इंडेक्स रिव्यू में बदलाव डोमेस्टिक इन्क्लूजन फैक्टर में बदलाव को शामिल करने के लिए

  • MSCI 2 सितंबर, 2024 से कॉरपोरेट इवेंट्स को नियमित तरीके से करना शुरू करेगा

सिग्नेचर ग्लोबल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये

  • 38% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY21-24 के दौरान प्री सेल्स CAGR 63% रहा

  • FY24-27 के दौरान प्री सेल्स CAGR 35% रहने का अनुमान

MSCI August Review: इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में जुड़े RVNL, वोडाफोन आइडिया समेत 7 शेयर

  • MSCI ने अगस्त रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में 7 भारतीय स्‍टॉक जोड़े

  • ये बदलाव 30 अगस्त से लागू होंगे

  • MSCI इंडिया इंडेक्स में 1 शेयर को बाहर भी किया गया है

  • रेल विकास निगम लिमिटेड और जाइडस लाइफसाइंसेज को इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स के लार्ज कैप सेगमेंट में जोड़ा है

  • वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रेस्टीज एस्टेट्स को मिड-कैप इंडेक्स में जोड़ा गया

  • डिक्सन टेक (इंडिया) को स्मॉल कैप से अपग्रेड किया गया है

  • बंधन बैंक को इंडेक्स से हटाया गया

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.13 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.91% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.61% गिरकर $81.80/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा
3 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
4 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'