FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय

उम्मीद से बेहतर PPI आंकड़ों के दम पर अमेरिकी बाजार मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुए

Source: Website/NSE
LIVE FEED

M&M ने थार रॉक्स (Thar Roxx) पर से पर्दा हटाया

  • कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

  • पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

  • डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

  • थार 3 डोर SUV है

  • थार रॉक्स 3 डोर SUV है

विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर

  • विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर, CAS ने याचिका खारिज की

Sources to NDTV

गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव बने

  • IAS गोविंद मोहन होंगे नए केंद्रीय गृह सचिव, फिलहाल संस्कृति मंत्रालय में सचिव हैं

  • अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे, इनका कार्यकाल 22 अक्टूबर को खत्म होगा

Source: Ministry of personnel press release

राहुल नवीन, ED के डायरेक्टर नियुक्त किए गए

  • राहुल नवीन 2 साल तक संभालेंगे ED की जिम्मेदारी

  • 1993 बैच के IRS अधिकारी हैं राहुल नवीन

Source: Ministry of personnel press release

KNR कंस्ट्रक्शन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 24.6% बढ़ा, 133 करोड़ से बढ़कर 166 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.4% बढ़ा, 958 करोड़ से बढ़कर 981 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.1% बढ़ा, 216 करोड़ से बढ़कर 279 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.3%

पावर मेक प्रोजेक्ट्स

कोस्टल एनर्जेन से मिला 114 करोड़ का ऑर्डर

Source: Exchange filing

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन

  • देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

  • देश की आजादी में सभी समुदायों ने योगदान दिया: राष्ट्रपति

  • लहराता हुआ तिरंगा उत्साहित और हौसले से भर देता है: राष्ट्रपति

  • देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है: राष्ट्रपति

  • देश के विकास में किसानों की बड़ी भूमिका: राष्ट्रपति

EQUINOX INDIA Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • रेवेन्यू 98% बढ़ा, 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 387 करोड़ रुपये

  • EBITDA घाटा, 58 करोड़ रुपये से घटकर 31 करोड़ रुपये

  • नेट लॉस 679 करोड़ रुपये से घटकर 28 करोड़ रुपये

KIOCL Q1 नतीजे (YoY)

  • रेवेन्यू 71% घटा, 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 501 करोड़ रुपये

  • EBITDA घाटा, 64 करोड़ रुपये से घटकर 49 करोड़ रुपये

  • नेट लॉस 58 करोड़ रुपये से घटकर 51 करोड़ रुपये

FIIs ने 2,595 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 2,595 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,236 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US इकोनॉमिक डेटा

  • जुलाई में CPI 0.2% MoM बढ़ा

  • जुलाई में CPI 2.9% YoY बढ़ा

  • जुलाई में कोर CPI 0.2% MoM बढ़ा

  • जुलाई में कोर CPI 3.2% YoY बढ़ा

Source: Bloomberg

ग्लेनमार्क फार्मा (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 96.5% बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 340 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.5% बढ़ा, 2,998 करोड़ से बढ़कर 3,223 करोड़ रुपये

  • EBITDA 41.9% बढ़ा, 400 करोड़ से बढ़कर 567 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.6%

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, SBI और PNB में सरकारी खाते बंद करने का ऐलान

  • कर्नाटक ने SBI और PNB में सरकारी विभागों के सभी ट्रांजैक्शंस रोके

  • सरकारी विभागों को बैंकों में मौजूद खातों को बंद कर पैसे निकालने का आदेश

  • सरकारी पैसे के दुरुपयोग के आरोप के बाद हुई कार्रवाई

Source: Karnataka Government Order

एंटरो हेल्थकेयर (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 6.4 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22.02% बढ़ा, 899 करोड़ से बढ़कर 1,097 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24% बढ़ा, 25 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.8%

CAPACIT'E इंफ्राप्रोजेक्ट्स (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 180% बढ़ा, 19 करोड़ से बढ़कर 53 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 32% बढ़ा, 430 करोड़ से बढ़कर 570 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.9%

PITTI इंजीनियरिंग (कंसो, YoY)

  • नेट प्रॉफिट 47.5% बढ़ा, 13.9 करोड़ से बढ़कर 20.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 32.1% बढ़ा, 290 करोड़ से बढ़कर 383 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.7% बढ़ा, 42.5 करोड़ से बढ़कर 56.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.7%

टाटा स्टील

  • T स्टील होल्डिंग्स में 1,528 करोड़ रुपये में 115 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे.

Source: Exchange filing

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण आज शाम को 7 बजे होगा

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण आज शाम को 7 बजे होगा.

Source : X/DD News

हिंद जिंक के OFS के लिए ₹486/शेयर का फ्लोर प्राइस तय

  • OFS के जरिए कंपनी के 13.37 शेयर बिकेंगे

  • OFS 16 अगस्त को खुलेगा और 19 को बंद

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.8% घटा, 197 करोड़ से घटकर 158 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15% घटा, 2004 करोड़ से घटकर 1708 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 25% घटा, 389 करोड़ से घटकर 292 करोड़ रुपये

  • EBITDAR मार्जिन 19.4% से घटकर 17.1%

रिलायंस पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 296 करोड़ के घाटे के मुकाबले बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 4.1% बढ़ा, 1,914 करोड़ से बढ़कर 1,992 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.8% बढ़ा, 615 करोड़ से बढ़कर 651 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 32.1% से बढ़कर 32.6%

OLA इलेक्ट्रिक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 267 करोड़ के घाटे में मुकाबले 347 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 32% बढ़ा, 1,243 करोड़ से बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये

  • EBITDA, 218 करोड़ रुपये के घाटे में मुकाबले 205 करोड़ रुपये का घाटा

रुपया फ्लैट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.95 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Congencis

फ्लैट बंद हुआ मार्केट

सेंसेक्स 0.19% या 149.85 अंक चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.02% या 4.75 अंक चढ़कर 24,143.75 पर बंद हुआ.

SUPRAJIT इंजीनियरिंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.8% बढ़ा, 33.1 करोड़ से बढ़कर 38 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.1% बढ़ा, 680 करोड़ से बढ़कर 735 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.8% बढ़ा, 71.4 करोड़ से बढ़कर 86.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.7%

अशोक लीलैंड

  • अशोक लीलैंड ने संजय K शेर को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया.

Exchange filing

MTNL ने BSNL के साथ 10 साल के लिए सर्विस पैक्ट को मंजूरी दी

  • MTNL STPI IT सर्विसेज में हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दी

  • मिलेनियम टेलीकॉम यूनिट को बंद करने को मंजूरी दी

  • मॉरीशस की सब्सिडियरी कंपनी की बिक्री को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

IPO अपडेट सरस्वती साड़ी : Day 3

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 72.55 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 302.14 गुना

  • रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स सब्सक्रिप्शन : 52.51 गुना

श्रीराम प्रॉपर्टीज

  • रवींद्र कुमार पांडे को CFO नियुक्त किया गया.

Source: Exchange filing

EID PARRY Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30% घटा, 325 करोड़ से घटकर 226 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% घटा, 7,026 करोड़ से घटकर 6,747 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28% घटा, 667 करोड़ से घटकर 484 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.5% से घटकर 7.2%

मझगांव डॉक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 314 करोड़ से बढ़कर 696 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू बढ़ा, 2,173 करोड़ से बढ़कर 2,357 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 171.93 करोड़ से बढ़कर 642.27 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 7.9% से बढ़कर 27.2%

REDTAPE Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 34.4% घटा, 47 करोड़ से घटकर 31 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12% बढ़ा, 395 करोड़ से बढ़कर 442 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15% घटा, 81 करोड़ से घटकर 69 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 20.4% से घटकर 15.5%

बालाजी एमाइन को मिला नया प्रोजेक्ट

  • बालाजी एमाइन को महाराष्ट्र के सोलापुर में स्पेशिलिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए सरकार की मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

HAL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 77% बढ़ा, 814 करोड़ से बढ़कर 1438 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11% बढ़ा,3915 करोड़ से बढ़कर 4348 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 876 करोड़ से बढ़कर 991 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.8%

मर्चेंडाइज व्यापार घाटा $19 बिलियन से बढ़कर $23.5 बिलियन रहा

  • जुलाई में मर्चेंडाइज व्यापार घाटा 19 बिलियन डॉलर से बढ़कर 23.5 बिलियन डॉलर रहा

  • जुलाई 2024 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 1.47% गिरकर 33.98 बिलियन डॉलर

  • जुलाई 2024 में मर्चेंडाइज इंपोर्ट 7.45% बढ़कर 57.48 बिलियन डॉलर

Commerce Ministry: Export Data

L&T

लार्सन एंड टुब्रो, लार्सन एंड टुब्रो ओमान में 1.2 मिलियन OMR में 15% एडिशनल हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

निफ्टी IT करीब दो सप्ताह का उच्चतम स्तर पर

SWAN एनर्जी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 85% बढ़ा, 145 करोड़ से बढ़कर 268 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 43% बढ़ा, 804 करोड़ से बढ़कर 1,148 करोड़ रुपये

  • EBITDA 64% बढ़ा, 237 करोड़ से बढ़कर 388 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 29.5% से बढ़कर 33.8%

Q1 नतीजों के बाद एथोस के शेयर चढ़े

ETHOS Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.3% बढ़ा, 18.2 करोड़ से बढ़कर 22.8 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18.8% बढ़ा, 230 करोड़ से बढ़कर 273 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.4% बढ़ा, 33.9 करोड़ से बढ़कर 43.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 15.8%

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के साथ बायजूज की सेटलमेंट डील पर रोक लगाई

  • NCLAT ने 158 करोड़ रुपये के बकाए पर सेटलमेंट की मंजूरी दी थी

  • SC ने NCLAT के सेटलमेंट को मंजूरी देने वाले फैसले पर रोक लगाई

  • NCLAT के फैसले के खिलाफ US बेस्ड ग्लास ट्रस्ट कंपनी ने अपील की

  • SC अब 23 अगस्त को ग्लास ट्रस्ट कंपनी की अपील पर सुनवाई करेगा

GABRIEL इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 42 करोड़ से बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.5% बढ़ा, 806 करोड़ से बढ़कर 945 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.4% घटा, 69 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 9.6%

मोतीसंस ज्वैलर्स ने 170 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

मोतीसंस ज्वैलर्स के बोर्ड ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 170 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.

Source: Exchange Filing

पावर मेक के शेयर चढ़े

बायजूज इन्सॉल्वेंसी केस

  • सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के उस आदेश पर रोक लगाई, जिसमें बायजूज के BCCI के साथ समझौते को मंजूरी दी गई थी

  • टॉप कोर्ट 23 अगस्त को अमेरिकी लेंडर्स की अपील पर सुनवाई करेगी

  • बायजूज ने लेंडर्स को 158 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है, जिसे एक अलग एस्क्रो अकाउंट में रखा जाना है

BEML 2 महीने के निचले स्तर पर

NSE IPO अप्रूवल केस

  • SEBI ने IPO की मंजूरी के लिए दी गई NSE की अपील का जवाब दिया

  • NSE ने दिल्ली हाई कोर्ट के हलफनामे में SEBI से IPO पर रोक हटाने की मांग की थी

  • SEBI ने साल 2019 में को-लोकेशन मामले में NSE को 6 महीने के लिए बैन किया था

  • NSE ने 2019 के अंत और 2020 में IPO की मंजूरी मांगी, लेकिन नई NOC का अनुरोध नहीं किया

  • SEBI ने जुलाई 2022 में NSE की टेक और गवर्नेंस के साथ समस्याओं का जिक्र किया

  • SEBI ने NSE से कहा था कि IPO मंजूरी से पहले इन समस्याओं को ठीक करे

दिल्ली के CM केजरीवाल को SC से फिलहाल राहत नहीं

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में फिलहाल राहत नहीं मिली है

  • सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अभी अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है

Source : NDTV

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज्यादातर मेटल स्टॉक्स गिरे

UK में कंज्यूमर प्राइस में सालाना आधार पर 2.2% की बढ़ोतरी

  • UK में जुलाई में कंज्यूमर प्राइस में सालाना आधार पर 2.2% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अनुमान 2.3% का था

  • जुलाई में कोर CPI में सालाना आधार पर 3.3% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अनुमान 3.4% का था

  • Source: Bloomberg

EPFO ने बनाया नया रिकॉर्ड बनाया

  • मई, 2024 के महीने में 19.50 लाख नेट मेंबर्स जुड़े

  • मई, 2023 की तुलना में 19.62% की बढ़ोतरी

Source : X/@MIB_India

HEG के शेयर्स 8% गिरे

जुलाई में थोक महंगाई 2.04% रही

प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई 3.08% रही, जून में ये 8.8% पर थी.

ईंधन और बिजली की थोक महंगाई 1.72% रही, जून में ये 1.03% पर थी.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई 1.58% रही, जून में ये 1.43% पर थी.

Source: Informist

निफ्टी मेटल में गिरावट

  • निफ्टी मेटल में गिरावट, 15 में से 14 शेयर लाल निशान पर.

Source : NSE

SIAM डेटा

  • SIAM ने जुलाई 2024 के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए

  • कार बिक्री में 2.5% (YoY) की गिरावट

  • जुलाई 2024 में 3,41,510 यूनिट रही बिक्री

  • थ्री-व्हीलर वाहनों की बिक्री 5.1% बढ़कर 59,073 यूनिट

  • दोपहिया वाहनों की बिक्री12.5% ​​बढ़कर 14,41,694 यूनिट

Source: Media Statement

हीरो मोटोकॉर्प Q1 FY25 कांफ्रेंस कॉल

  • VAHAN की बाजार हिस्सेदारी 31.1% रही

  • इस वित्त वर्ष के अंत तक बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की उम्मीद है

  • इस वित्त वर्ष में कुछ स्कूटर लॉन्च किए जा सकते हैं

  • फुल बॉडी चेंज के साथ नया प्रोडक्ट संभवतः सितंबर में लॉन्च किया जाएगा

  • XOOM का 125 और 160cc सेगमेंट इस साल लॉन्च किया जाएगा

  • EV स्कूटर रेंज का विस्तार इस साल भी जारी रहेगा

केंद्र और खनन कंपनियों को बड़ा झटका

  • मिनरल स्टेट्स की बड़ी जीत

  • मिनरल्स पर टैक्स पिछली तारीख (रेट्रोस्पेक्टिव) से ही लागू होगा

  • खनिजों पर पुरानी तारीख से टैक्स वसूल सकते हैं राज्य : SC

  • राज्य 1 अप्रैल, 2005 से पहले किए गए लेनदेन पर टैक्स नहीं ले सकेंगे

  • टैक्स की अवधि 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होकर 12 वर्षों तक हो सकती है

  • 25 जुलाई, 2024 से पहले की अवधि की डिमांड्स पर ब्याज, जुर्माना नहीं लगेगा

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले 25 जुलाई 2024 से लागू होगा टैक्स

  • केंद्र के फैसले के बाद टैक्स लागू करने की मांग खारिज

  • कोई ब्याज या जुर्माना नहीं लगेगा

  • 1 अप्रैल 2005 से राज्य 12 साल की अवधि में टैक्स वसूल सकेंगे

  • 1 अप्रैल, 2005 से पहले किए गए लेन-देन पर टैक्स की डिमांड लागू नहीं होगी

Source: Supreme Court Proceedings

यूटिलिटीज एंड रिन्यूएबल पर एलारा कैपिटल की राय

  • Q1FY25 में पावर डिमांड में तेजी जारी, पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 11% की बढ़ोतरी

  • FY25-FY32 के दौरान पावर डिमांड में 7% CAGR की उम्मीद

  • ACs, डेटा सेंटर, रेलवे, EVs की बढ़ती पहुंच से पावर डिमांड बढ़ेगी

निफ्टी बैंक 2 महीने के निचले स्तर पर

Q1 नतीजों के बाद MTAR टेक का शेयर गिरा

वोडाफोन आइडिया पर नोमुरा की राय

  • टारगेट प्राइस 15 रुपये

  • 3% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • ARPU अनुमान से थोड़ा नीचे

HEG कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी

  • HEG के बोर्ड ने भोपाल टैक्स अथॉरिटी के कारण बताओ नोटिस पर संज्ञान लिया

  • कारण बताओ नोटिस में 282 करोड़ रुपये के IGST रिफंड और जुर्माना वसूलने का प्रस्ताव है

  • कंपनी कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी

Source: Exchange Filing

पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर्स 6% गिरे

टाटा कैपिटल

  • RBI ने कोर निवेश कंपनी से NBFC-निवेश और क्रेडिट कंपनी में कन्वर्जन को मंजूरी दी

  • RBI ने पंजीकरण सर्टिफिकेट जारी किया

  • टाटा ग्रुप ने टाटा कैपिटल के साथ विभिन्न फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के मर्जर की पहल की थी

  • क्लीनटेक कैपिटल लिमिटेड का 1 जनवरी, 2024 से टाटा कैपिटल में मर्जर हो जाएगा

Source: exchange notice

SJVN के शेयरों में तेजी

मॉरीशस के रेगुलेटर FSC ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट खारिज की

  • जिस ऑफशोर फंड से 'हितों के टकराव' का आरोप लगाया है, वो मॉरीशस में नहीं

  • फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन शेल कंपनियों को बनाने की इजाजत नहीं देता है

  • रिपोर्ट में दो फंड्स 'IPE Plus Fund' और 'IPE Plus Fund 1' का जिक्र है

  • ये दोनों ही फंड्स FSC के साथ रजिस्टर्ड नहीं हैं और यहां के अधिवासी भी नहीं हैं

  • इन फंड्स और मॉरीशस के बीच किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है

  • मॉरीशस में ग्लोबल बिजनेस कंपनियों के लिए एक बेहद सख्त रेगुलेटरी फ्रेमवर्क

  • मॉरीशस को टैक्स हेवेन का लेबल नहीं दिया जा सकता है

बाजार में सपाट ट्रेड

सेंसेक्स 0.10% चढ़कर 79,033.38 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.03% चढ़कर 24,146.25 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में कारोबार का हाल

  • सेंसेक्स 0.14% या 109.19 अंक चढ़कर 79,065.22 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.19% या 45.40 अंक चढ़कर 24,184.40 पर पहुंचा

एथर इंडस्ट्रीज

  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिना किसी पेनल्टी के स्वतः संज्ञान एप्लीकेशन का निपटारा किया.

Source: Exchange Filing

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

  • बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 83.91/डॉलर पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.97/डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Congencis

HDFC बैंक पर नोमुरा की राय

  • टारगेट प्राइस 1,720 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ neutral रेटिंग

  • बैलेंस शीट में सुधार धीरे-धीरे होगा

मणप्पुरम पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 270 रुपये

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 PAT बढ़ोतरी जेफरीज अनुमान से 3% कम

  • गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में 10% QoQ स्ट्रांग ग्रोथ

किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे

  • जापान के PM किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

  • सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव सितंबर में होना है

  • PM फुमियो किशिदा ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

  • पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव होते ही किशिदा PM का पद छोड़ देंगे

  • जो भी पार्टी अध्यक्ष चुना जाएगा वो जापान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा

Source :Bloomberg

मुथूट पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 2,220 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NIMs उम्मीद से बेहतर रहा, एसेट क्वालिटी रिस्क कम है

वोडाफोन आइडिया पर नुवामा की राय

  • टारगेट प्राइस 16.5 रुपये

  • 6% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • उम्मीदों के मुताबिक, Q1FY25 में मॉडेस्ट परफॉरमेंस

  • अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि हाल ही में टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से सेक्टर में किस तरह से सुधार आएगा

वोडाफोन आइडिया पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 22 रुपये

  • 42% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घाटा स्थिर, ARPU अनुमान से थोड़ा नीचे

  • टैरिफ बढ़ोतरी का बेनिफिट दूसरी तिमाही से दिखाई देगा

ग्रेविटा इंडिया पर मोतीलाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपये

  • 31% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 3 वर्षों में कैपेसिटी दोगुनी से अधिक करने के लिए 600 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर

  • 29% EBITDA और 31% PAT CAGR के साथ यूटिलाइजेशन को बढ़ाने की गुंजाइश

GMR एयरपोर्ट

  • GMR एयरपोर्ट के बोर्ड ने QIP, फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड्स या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.

Source : Exchange Filing

टाटा पावर ने MoU साइन किया

  • टाटा पावर ने महाराष्ट्र वाटर डिपार्टमेंट के साथ MoU साइन किया

Source: Exchange Filing

एशियाई बाजार में तेजी

मुथूट पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2000 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी चिंता का विषय नहीं है

अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद

  • डाओ जोंस 408.63 अंक चढ़कर 39,765.64 पर बंद

  • S&P500 90 अंक चढ़कर 5,434.43 पर बंद

  • नैस्डेक 407 अंक चढ़कर 17,187.61 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.63 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.85% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.50% चढ़कर $81.09/बैरल पर

लेखक गौरव
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा
3 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
4 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'