LIVE FEED
SBI और PNB को राहत
कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB से ट्रांजैक्शंस बंद करने के फैसले को रोका
बैंकों की अपील पर 15 दिन के लिए लंबित किया प्रतिबंध
सरकार ने सभी सरकारी विभागों को खाते बंद करने के निर्देश दिए थे
Source: Government Statement
कैबिनेट के बड़े फैसले
पुणे में मेट्रो प्रोजेक्ट के एक्सटेंशन को मंजूरी
बेंगलुरु में मेट्रो के तीसरे चरण को मंजूरी, इसके तहत दो लाइनें बनाई जाएंगी, 44 किलोमीटर लंबा होगा तीसरा चरण
बागडोगरा और बिहटा हवाई अड्डे को विकसित किया जाएगा
थाणे इंटीग्रल रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी, 12,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा
Souece: Cabinet Briefing
बाटा इंडिया के CFO का इस्तीफा
सोने में जोरदार तेजी
सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल
नागराजू मद्दिराला, बैंकिंग सचिव (Financial Services)
अमरदीप सिंह भाटिया, उद्योग सचिव (Secretary of DPIIT)
दीप्ति गौर मुखर्जी, कॉरपोरेट अफेयर्स सचिव
Source: APPOINTMENTS COMMITTEE OF THE CABINET
नए रक्षा सचिव की नियुक्ति
IAS राजेश कुमार सिंह होंगे नए रक्षा सचिव
गिरिधर अरमाने की जगह लेंगे
अरमाने का कार्यकाल 31 अक्टूबर को खत्म होगा
Source: APPOINTMENTS COMMITTEE OF THE CABINET
FIIs और DIIs दोनों ने आज की खरीदारी
FUND FLOW - 16 अगस्त
Source: NSE
एस्कॉर्ट्स कुबोटा का UP प्लान
उत्तर प्रदेश सरकार को जमीन अधिग्रहण के लिए प्लान सौंपा
4,500 करोड़ रुपये की लागत से UP में नया प्लांट लगाएगी
नए प्लांट से सलाना 10,000 करोड़ रुपये आय का अनुमान
Source: Exchange filing
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार तेजी
OLA इलेक्ट्रिक के निवेशक मालामाल
इश्यू प्राइस: ₹76
9 अगस्त
लिस्टिंग प्राइस ₹76
16 अगस्त
CMP - ₹133
ट्रेडिंग सेशन - 5
अबतक रिटर्न - 75.11%
रुपया फ्लैट बंद
शानदार तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट
सेंसेक्स 1.69% या 1330.96 अंक चढ़कर 80,441.27 पर बंद हुआ.
निफ्टी 1.64% या 397.40 अंक चढ़कर 24,540.55 पर बंद हुआ.
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए चुनाव की घोषणा
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव
जम्मू में अब 43 तो कश्मीर में 47 सीटें होंगी
4 अक्टूबर को आएंगे नतीज
जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक फेज में होंगे विधानसभा चुनाव
-
Source : ECI
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का जल्द आएगा IPO
IPCA लैबोरेट्रीज ने डायबिटिक फुट अल्सर लॉन्च की
IPCA लैबोरेट्रीज ने डायबिटिक फुट अल्सर के इलाज के लिए दवा Diulcus लॉन्च की
Diulcus जेल ट्यूब भारत और विदेशों में लॉन्च की जाएगी
Diulcus को ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी मिली
नोवालीड फार्मा के साथ साझेदारी में बनी है दवा
Diulcus में अल्सर खत्म की दर 77.2% है
Source: IPCA press release
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : फुर्सत (म्यूजिक डायरेक्टर : विशाल भारद्वाज)
बेस्ट हिंदी फिल्म : गुलमोहर
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस') और नित्या मेनन (तिरुचित्रांबलम) बेस्ट एक्ट्रेस (लीड)
नीना गुप्ता बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग)
ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह को मिला बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
स्पेशल मेंशन कैटेगरी में फिल्म 'गुलमोहर' के लिए मनोज बाजपेयी को पुरस्कार
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
Source : PIB India
डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सख्त
डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सख्त, कहा - हमला हो तो 6 घंटे के भीतर ही दर्ज करें FIR
Source : NDTV
बैंक अधिकारियों ने हमारे धन का दुरुपयोग किया है: बसवराज रायरेड्डी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार और वरिष्ठ विधायक बसवराज रायरेड्डी ने बताया कि
कई विभागों ने विभिन्न बैंकों में पैसा रखा है। बैंक अधिकारियों ने हमारे धन का दुरुपयोग किया है.
विकल्प ये है कि यह पैसा सरकारी खजाने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस तरह ये सुरक्षित रहेगा.
ये राजनीतिक नहीं है. हम स्वीकार करते हैं कि वाल्मीकि घोटाला हुआ था. इसे आधिकारिक स्तर पर संभाला गया है. रिपोर्ट आने दीजिए.
Source: Exchange Filing
सुमित बाली Yes बैंक में रिटेल लेंडिंग हेड के तौर पर ज्वाइन करेंगे
नोट: सुमित बाली जून में इस्तीफा देने से पहले एक्सिस बैंक के रिटेल एसेट डिवीजन के प्रमुख थे
Source: people in the know
अंबुजा सीमेंट्स
कलकत्ता हाई कोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 300 रुपये चढ़ा
MCX पर सोना 70,480 रुपये/10 ग्राम पहुंचा
MCX पर चांदी 2,000 रुपये/किलो से महंगी हुई
चांदी का सितंबर वायदा 82,220 रुपये के पार
रामा स्टील ट्यूब्स
अशोक लीलैंड की मार्केट हिस्सेदारी 40% है : संजीव कुमार
अशोक लीलैंड के प्रेसिडेंट संजीव कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के क्षेत्र में अशोक लीलैंड की मार्केट हिस्सेदारी 40% है
अशोक लीलैंड सीधे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश नहीं कर रहा है। ये काम गल्फऑयल यूनिट द्वारा किया जा रहा है
ई-कॉमर्स की जरूरतें टियर-1 और टियर-2 शहरों से भी आ रही हैं
अशोक लीलैंड 42,000 गैरेजों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में प्रशिक्षण दे रहा है
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज
वॉरबर्ग पिंकस ने Ebco में मेजोरिटी हिस्सेदारी हासिल की
Alert: Ebco एक इंडियन फर्नीचर फिटिंग मेकर कंपनी है
Source: Bloomberg
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 20% की तेजी
दिल्ली हाई कोर्ट स्पाइसजेट की याचिका की सुनवाई करने को तैयार
स्पाइसजेट ने याचिका में तीन इंजनों को ग्राउंड करने को चुनाती दी है
याचिका में इन इंजनों को पट्टेदारों को लौटाने के आदेश को चुनौती दी
हालांकि हाई कोर्ट ने याचिका की तुरंत सुनवाई से इनकार किया है
नोट: जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने पहले स्पाइसजेट को 16 अगस्त तक इंजन को ग्राउंड करने और उन्हें तय समय सीमा के भीतर वापस करने का निर्देश दिया था.
थाईलैंड की PM बनी पैतोंगटार्न शिनावात्रा
स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर में तेजी.
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को US FDA से वार्निंग लेटर मिला
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को US FDA से वार्निंग लेटर मिला,
Eugia फार्मा के यूनिट-III को वॉर्निंग लेटर मिला
Source : Exchange Filing
ISRO को SSLV-D3 की लॉन्चिंग में मिली सफलता
US FDA के वार्निंग लेटर के बाद अरबिंदो फार्मा के शेयर्स गिरे
कौशल्या लॉजिस्टिक्स को फ्रेट सर्विसेज के लिए 2 कॉन्ट्रैक्ट मिले
PNB के शेयर्स में गिरावट
PNB शेयरों में गिरावट कर्नाटक सरकार ने SBI और PNB में सरकारी विभागों के सभी ट्रांजैक्शंस रोके थे
सरकार ने सरकारी विभागों को बैंकों में मौजूद खातों को बंद कर पैसे निकालने का आदेश दिया था
सरकारी पैसे के दुरुपयोग के आरोप के बाद हुई थी कार्रवाई
हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7% से ज्यादा टूटा
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार तेजी
IT सेक्टर्स
के शेयर्स में तेजी
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार तेजी
हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7% से ज्यादा टूटा
बाजार की मजबूत शुरुआत
सेंसेक्स 0.79% चढ़कर 79,733.72 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.77% चढ़कर 24,330.25 पर कारोबार कर रहा है.
NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी.
प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 7.3% की गिरावट
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 7.3% की गिरावट.
शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में कारोबार का हाल
सेंसेक्स 0.60% या 506.94 अंक चढ़कर 79,612.82 पर पहुंचा
निफ्टी 0.87% या 210.80 अंक चढ़कर 24,354.55 पर पहुंचा
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला
ग्लेनमार्क फार्मा कॉनकाल
FY25 ऑब्जेक्टिव:
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू: 13500 – 14000 करोड़ रुपये
R&D इन्वेस्टमेंट: टोटल सेल्स का 7-7.25%
EBITDA मार्जिन: ~19%
CAPEX: 700 करोड़ रुपये
उत्तरी अमेरिका में कारोबार में 4.6% की गिरावट, रेवेन्यू में 24% का योगदान
विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
ओरिएंट टेक
Karur Vysya Bank ने लिया बड़ा फैसला
ओला इलेक्ट्रिक पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 140 रुपये
26.2% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग
इलेक्ट्रिक व्हीकल पेनेट्रेशन पर रूढ़िवादी दृष्टिकोण के बावजूद कंपनी निवेश के लायक है
स्टेबल आउटलुक के साथ 'BB-' रेटिंग
फिच ने क्लीन रिन्यूएबल पावर (Mauritius) को स्टेबल आउटलुक के साथ दी 'BB-' रेटिंग.
Source : Fitch Ratings
एशियाई बाजार में तेजी
ISRO आज SSLV-D3 रॉकेट से लॉन्च करेगा EOS-8 सैटेलाइट
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3417 रुपये
24% अपसाइड के साथ Buy रेटिंग
थार रॉक्स में शहरी SUV को फिर से रीडिफाइन करने की क्षमता है
कंपनी का टारगेट 12.5 लाख से अधिक SUV सेगमेंट का है
23 अगस्त से खुलेगा ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, 214.76 करोड़ रुपये के IPO के साथ एंट्री के लिए तैयार
IPO के लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मॉर्गन स्टेनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3304 रुपये
20% अपसाइड के साथ Overweight रेटिंग
SUV सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी 27%
थार ब्रांड को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य
2600 करोड़ रुपये जुटाएगी Ecom एक्सप्रेस
IPO के जरिये 2600 करोड़ रुपये जुटाएगी Ecom एक्सप्रेस.
अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद
डाओ जोंस 554.67 अंक चढ़कर 40,563.06 पर बंद
S&P500 88.00 अंक चढ़कर 5,543.20 पर बंद
नैस्डेक 401.90 अंक चढ़कर 17,594.50 पर बंद
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.01 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.91% पर
ब्रेंट क्रूड 0.50% चढ़कर $80.89/बैरल पर