FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा

शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Unsplash
LIVE FEED

लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास

लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में चोउ TN चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हरा दिया है.

Source : NDTV

कैबिनेट मीटिंग की बड़ी बातें

  • कैबिनेट ने 50,655 करोड़ रुपये की लागत से 8 नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी

  • 88 किलोमीटर लंबे आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी, 4,613 करोड़ रुपये की होगी लागत

  • 231 किलोमीटर लंबे खड़गपुर-मोरग्राम नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी, 10,247 करोड़ रुपये की लागत

  • 214 किलोमीटर लंबे 6 लेन थराड-दीसा-अहमदाबाद नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी, 10,534 करोड़ रुपये लागत

  • 68 किलोमीटर लंबे अयोध्या रिंग रोड को मंजूरी, 3,935 करोड़ रुपये लागत

पवन नवल को ग्रुप CFO नियुक्त किया

  • APTECH ने पवन नवल को ग्रुप CFO नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

ISRO ने शुभांशु शुक्ला को प्राइम एस्ट्रोनॉट के रूप में चुना

  • ISRO ने 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए इंडो-US मिशन के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट के रूप में चुना.

Source: NDTV

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

  • इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी.

Source: X/@indemtel

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्प्शन प्राइस निर्धारित

  • RBI ने अगस्त 2016 में जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 6938 रुपये/ग्राम निर्धारित किया

  • 3,119/ग्राम के भाव पर इश्यू किए गए थे बॉन्ड

  • निवेशकों को हुआ 122% का मुनाफा

Source: RBI statement, NDTV Profit

US बाजारों में भारी गिरावट

  • S&P 500 में 1.5% की गिरावट, Nasdaq 100 में 2.1% की गिरावट

  • अमेजॉन में 10% की गिरावट

  • 1982 के बाद से इंटेल के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट

  • कमजोर रोजगार आंकड़ों से US फेड के ब्याज दरों में कटौती नहीं करने की चिंता में बाजार टूटे

  • जुलाई में लाइफ हाई छूने के बाद Nasdaq 100 में 10% की गिरावट

Source: Bloomberg

ज्योति लैब्स

  • संजय अग्रवाल ने CFO पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 89% घटा, 267 करोड़ से घटकर 29.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.3% बढ़ा, 608 करोड़ से बढ़कर 634 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.7% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 81 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.5% से बढ़कर 12.8%

LIC हाउसिंग Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 1.8% घटा, 1,324 करोड़ से घटकर 1,300 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 0.5% बढ़ी, 6,747 करोड़ से बढ़कर 6,784 करोड़ रुपये

शीला फोम्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9% बढ़ा, 43 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 26% बढ़ा, 645 करोड़ से बढ़कर 810 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% घटा, 78 करोड़ से घटकर 60 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.1% से घटकर 7.4%

मनु भाकर ने तीसरे मेडल के लिए किया क्वालीफाई

25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

Source: ANI

34% हिस्सेदारी 237 करोड़ रुपये में एक्वायर करेगी संवर्धन मदरसन

  • संवर्धन मदरसन, JV मदरसन ऑटो सॉल्यूशंस में Sojitz कॉर्प की 34% हिस्सेदारी 237 करोड़ रुपये में एक्वायर करेगी.

Source: Exchange filing

ARCHEAN केमिकल इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 52.1% घटा, 94 करोड़ से घटकर 45 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 37.9% घटा, 343 करोड़ से घटकर 213 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47% घटा, 134 करोड़ से घटकर 71 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 39.2% से घटकर 33.5%

पेरिस ओलंपिक 2024

भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया.

Source : ANI

5,792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

  • कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने नेपाल में 669 MW लोअर अरुण इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए 5,792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

जुलाई बिजनेस अपडेट: M&M फाइनेंस

  • ओवरआल डिस्बर्समेंट : 4,530 करोड़ रुपये, सालाना 3% बढ़ा

  • बिजनेस एसेट्स: 1.07 करोड़ रुपये, सालाना 22% बढ़ा

  • कलेक्शन एफिशिएंसी: 95%

  • बैलेंस शीट लिक्विडिटी: 7,600 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

US इकोनॉमिक डेटा

  • जुलाई में बेरोजगारी दर 4.3% रही, जबकि अनुमान 4.1% था

  • जुलाई में नॉन-फार्म पेरोल्स में 114,000 की मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 175,000 मासिक बढ़ोतरी का था

  • जुलाई में औसत प्रति घंटा आय में 0.2% की मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 0.3% था

Source: Bloomberg

FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,966 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

लेमन ट्री होटल्स

  • लेमन ट्री होटल्स ने महाराष्ट्र के नासिक में 45 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस पैक्ट साइन किया.

Source: Exchange filing

मेडप्लस हेल्थ Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 38 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 1,284 करोड़ से बढ़कर 1,489 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.3% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6.3%

ब्रिटानिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 455 करोड़ से बढ़कर 505 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 4,011 करोड़ से बढ़कर 4,250 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़ा, 689 करोड़ से बढ़कर 753 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.2% से बढ़कर 17.7%

टाइटन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5% घटा, 756 करोड़ से घटकर 715 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.5% बढ़ा, 11,897 करोड़ से बढ़कर 13,266 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 1,125 करोड़ से बढ़कर 1,247 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.5% से घटकर 9.4%

पावर मेक प्रोजेक्ट्स

  • पावर मेक प्रोजेक्ट्स को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मीनाक्षी एनर्जी के दूसरे फेज के रिवाइवल के लिए 142 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

पेरिस ओलंपिक 2024

मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए किया क्वालिफाई.

Source : ANI

भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटा, $3.5 बिलियन घटकर $667.39 बिलियन हुआ.

Source: RBI release

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • RBI ने यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के MD और CEO के रूप में इंद्रजीत कैमोत्रा ​​की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी

  • दो साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्ति

Source: Unity Small Finance Bank’s Statement

डेल्हीवरी Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 68 करोड़ के घाटे के मुकाबले 54 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 5% बढ़ा, 2,076 करोड़ से बढ़कर 2,172 करोड़ रुपये

  • EBITDA 112% बढ़ा, 46 करोड़ से बढ़कर 97 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 2.2% से बढ़कर 4.5%

सरकार ने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल के लिए 100% FDI को मंजूरी दी

सरकार ने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) के लिए ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को मंजूरी दी

Source: PIB

BCCI और बायजूज के सेटलमेंट को मंजूरी

  • NCLAT ने बायजूज और BCCI के इंसॉल्वेंसी केस के सेटलमेंट की मंजूरी दी

  • NCLAT ने कहा कि अगर बायजूज पेमेंट नहीं करती है, तो BCCI मामले को रिवाइव कर सकती है

  • बायजूज अब इंसॉल्वेंसी से बाहर निकल सकती है

  • रिजू रवींद्रन ने फंड्स उपलब्ध कराए

अदाणी विल्मर पर अपर सर्किट लगा

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.75 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.72 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 1.08% या 886 अंक गिरकर 80,982 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.17% या 293 अंक गिरकर 24,718 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.

31 जुलाई तक 7.28 करोड़ ITR भरे

  • 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ ITR भरे, 7.5% (YoY) ग्रोथ

  • 72% लोगों (5.27 करोड़) ने चुनी नई टैक्स रिजीम

  • 31 जुलाई को भरे गए सबसे ज्यादा 69.92 लाख ITR

  • 58.57 लाख लोगों ने पहली बार भरा ITR

Source: Ministry Of Finance

UPL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 102 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 527 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 1.1% बढ़ा, 8,963 करोड़ से बढ़कर 9,067 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.5% घटा, 1,273 करोड़ से घटकर 1,101 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 14.2% से घटकर 12.1%

धानुका एग्रीटेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50.9% बढ़ा, 32 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33.7% बढ़ा, 369 करोड़ से बढ़कर 494 करोड़ रुपये

  • EBITDA 64.4% बढ़ा, 44 करोड़ से बढ़कर 72 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 11.8% से बढ़कर 14.5%

हिंदुस्तान जिंक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.4% बढ़ा, 1,964 करोड़ से बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.6% बढ़ा, 7,282 करोड़ से बढ़कर 8,130 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.9% बढ़ा, 3,347 करोड़ से बढ़कर 3,946 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 46% से बढ़कर 48.5%

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 83.76 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा.

एरिस लाइफ साइंसेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.5% घटा, 93.7 करोड़ से घटकर 89.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 54.2% बढ़ा, 467 करोड़ से बढ़कर 729 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.3% बढ़ा, 170 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 36.37% से घटकर 34.73%

31 जुलाई 2024 तक रिकॉर्ड ITRs फाइल हुए

  • 31 जुलाई 2024 तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से ज्यादा ITRs फाइल हुए

  • ये AY 2023-24 में फाइल किए गए कुल ITRs से 7.5% ज्यादा हैं

यूरोपीय बाजार में गिरावट

आयशर मोटर्स में 5% से ज्यादा की गिरावट

आयशर मोटर्स की तमिलनाडु GST अथॉरिटी से टैक्स डिमांड 130 करोड़ से घटाकर 27 करोड़ रुपये कर दी गई है

Source: Exchange filing

किर्लोस्कर ब्रदर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 64 करोड़ से बढ़कर 66 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15% बढ़ा, 900 करोड़ से बढ़कर 1,031 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.4% बढ़ा, 111 करोड़ से बढ़कर 112 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.3% से घटकर 10.9%

NTPC लाएगी ग्रीन यूनिट का IPO

  • NTPC की नवंबर में ग्रीन यूनिट का IPO लाने की योजना

  • कंपनी IPO के जरिए ग्रीन यूनिट में 10% शेयर ऑफर करेगी

  • NTPC-NPCIL JV की 2.8 GW का न्यूक्लियर प्लांट शुरू करने की योजना है

Source: Bloomberg

IPO अपडेट: ओला इलेक्ट्रिक

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.25 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.15 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.11 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 0.00 गुना

  • एंप्लॉय रिजर्व्ड: 3.83 गुना

(दोपहर 1:20 बजे तक)

Source: BSE

PSP प्रोजेक्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.4% घटा, 37.8 करोड़ से घटकर 34.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 21% बढ़ा, 514 करोड़ से बढ़कर 623 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.7% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.9% से घटकर 11.9%

India VIX में करीब 10% की तेजी

NEET केस: SC ने कहा- पेपर लीक जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं

  • सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा के लिए ठोस मैकेनिज्म अपनाने के निर्देश दिए

  • SC ने कहा कि छात्रों की बेहतरी के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हैं

  • SC ने कहा कि NEET UG -24 में सिस्टेमैटिक ब्रीच नहीं हुआ था

  • CJI ने कहा कि कमेटी एक मजबूत शिकायत निवारण तंत्र की सिफारिश करेगी

  • कमेटी डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल की सिफारिश करेगी, जिससे सभी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहे और लीक से भी बचा जा सके

Source: NDTV

शक्ति पंप्स पर अपर सर्किट लगा 

  • शक्ति पंप्स को उत्तर प्रदेश में 12,537 पंपों के लिए 558 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • ये ऑर्डर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का है

Source: Exchange Filing

TTK प्रेस्टीज 200 करोड़ रुपये के शेयरों को बायबैक करेगी

TTK प्रेस्टीज के बोर्ड ने 200 करोड़ रुपये तक के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

एक परफॉर्मेंस वैलिडेशन एजेंसी लाएंगे: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने FICCI की ओर से आयोजित एनुअल कैपिटल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • हम बहुत जल्द एक परफॉर्मेंस वैलिडेशन एजेंसी लेकर आएंगे

  • NSE इस पर काम कर रहा है, ये एक नया मार्केट संस्थान होगा

एक आसान IPO डॉक्यूमेंट बना रहे हैं: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने FICCI की ओर से आयोजित एनुअल कैपिटल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • हम एक आसान IPO डॉक्यूमेंट बना रहे हैं

  • इसमें कहा जाएगा कि आप दिए गए ब्लैंक्स को भरें

  • अगर कुछ अलग होगा, तो उसके लिए अलग कॉलम होगा

  • दस्तावेज सटीक होगा, कोई जटिल भाषा नहीं रहेगी

  • हम मंजूरी के समय को और घटाना चाहते हैं

भारत IPOs की संख्या के मामले में टॉप पर: माधबी पुरी बुच

SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने FICCI की ओर से आयोजित एनुअल कैपिटल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • कैपिटल फॉर्मेशन, कैपिटल मार्केट का अहम हिस्सा है

  • भारत IPOs की कुल संख्या के मामले में टॉप पर आता है

  • ग्रोथ रेट के नजरिए से भी हम टॉप पर हैं

निफ्टी के 25,000 पर पहुंचने के पीछे 30 साल की मेहनत: NSE CEO

NSE के CEO आशीष कुमार चौहान ने FICCI की ओर से आयोजित एनुअल कैपिटल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • निफ्टी गुरुवार को 25,000 पर पहुंचा, ये 30 साल की मेहनत थी

  • हमारे पास शुरुआत में 10-20 लाख निवेशक थे, अब हमारे पास 10 करोड़ डायरेक्ट इन्वेस्टर्स हैं

  • अगर आप EPFO और NPS को जोड़ देते हैं, तो संख्या करीब 25 करोड़ हो जाती है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फार्मा

1 हफ्ते के निचले स्तर पर निफ्टी ऑटो

रियल्टी शेयर गिरे

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स में सबसे ज्यादा गिरावट

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी के शेयर भी लुढ़के

IT शेयरों में गिरावट

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट

  • TCS, इंफोसिस के शेयर भी 1% से ज्यादा लुढ़के

PSU बैंकों के शेयर गिरे

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में 3% से ज्यादा की गिरावट

  • SBI, PNB, केनरा बैंक के शेयर भी लुढ़के

ऑटो शेयरों में गिरावट

  • टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट

  • जुलाई के ऑटो सेल्स डेटा के बाद शेयर लुढ़के

  • टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री घटी है

मारुति सुजुकी में 3% से ज्यादा की गिरावट

  • कंपनी की कुल बिक्री 3.63% घटी

  • 12,830.20 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

जोमैटो में 10% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद चढ़ा शेयर

  • 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 0.84% गिरकर 81,178 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.85% गिरकर 24,799 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली रही.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो में 2.03% की गिरावट है. मेटल 1.98% गिरा. रियल्टी में 1.6% की गिरावट दिखी.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार नजर आया

  • सेंसेक्स 0.87% या 709 अंक गिरकर 81,159 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.89% या 222 अंक गिरकर 24,789 पर पहुंचा

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 49% बढ़ा, न्यू एनर्जी और एयरपोर्ट EBITDA में ग्रोथ

  • कंपनी ने FY25 के लिए 80 हजार करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस बरकरार रखा

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.21% गिरकर 40,347.97 पर बंद

  • S&P 1.37% गिरकर 5,446.68 पर बंद

  • नैस्डेक 2.30% गिरकर 17,194.14 पर बंद

AB कैपिटल पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • AMC बिजनेस ने अब तक का सबसे ज्यादा क्वार्टरली PAT हासिल किया

  • इंश्योरेंस बिजनेस में मजबूत ग्रोथ

अदाणी पोर्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 11% YoY की रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • EBITDA मार्जिन 61% रहा, अनुमान से ज्यादा

ITC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 515 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सिगरेट्स की वॉल्यूम में धीरे-धीरे रिकवरी

  • अन्य FMCG की ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

ITC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 580 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FMCG में 6.3% YoY की ग्रोथ

  • एग्री-कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी से EBIT मार्जिन पर असर

सन फार्मा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,444 रुपये

  • 16% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सेल्स अनुमान से कम

  • EBITDA अनुमान से 5% ज्यादा

ITC पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • वैल्युएशन को 18x से बढ़ाकर 20x किया

  • शेयर के रेंजबाउंड रहने की उम्मीद

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,303 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड EBITDA 15,780 रुपये, अनुमान से ज्यादा

  • CV मार्जिन 11.6% रहा, 10.5% का अनुमान था

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,640 रुपये

  • 4.2% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में R&D खर्च बढ़ने की उम्मीद

  • FY25E में टैक्स रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद

डाबर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टारगेट PE को 50x से बढ़ाकर 55x किया

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी से फायदा

डाबर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E के दौरान 10% सेल्स/15% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

  • ग्रामीण क्षेत्र में शहरों के मुकाबले ज्यादा तेज ग्रोथ होगी

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 270 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को अगले 5 साल में 30% CAGR की उम्मीद

  • फूड डिलीवरी मार्जिन में गिरावट

जोमैटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 285 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी की मजबूत ग्रोथ जारी

  • मैनेजमेंट ने ग्रोथ के लक्ष्य को नहीं घटाया

जोमैटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • जोमैटो ब्रोकरेज की टॉप इंडिया इंटरनेट पिक

  • कंपनी का ग्रोथ पर फोकस

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.37 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.96% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.43% चढ़कर $79.86/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
3 FIIs ने ₹3,315 करोड़ की बिकवाली की, FM ने लोकसभा में कहा, एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को राहत
4 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'