FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द

मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: Envato
LIVE FEED

CBDT ने स्पष्टीकरण जारी किया

  • CBDT ने इनकम टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया.

Source:PIB

ओला इलेक्ट्रिक

  • ओला इलेक्ट्रिक के S1 X 3 kWh और 4 kWh स्कूटरों को PLI सर्टिफिकेशन मिला

  • ये दोनों मॉडल यूनिट के रेवेन्यू में लगभग आधे का योगदान करते हैं

Source: Exchange filing

टाटा ग्रुप की कंपनियों पर S&P की राय

  • S&P ने टाटा मोटर्स को 'इन्वेस्टमेंट ग्रेड' में डाला, आउटलुक बदलकर स्टेबल से 'वॉच पॉजिटिव' किया

  • JLR को 'इन्वेस्टमेंट ग्रेड' में डाला, आउटलुक बदलकर स्टेबल से 'वॉच पॉजिटिव' किया

  • टाटा स्टील की रेटिंग BBB- से BBB की, आउटलुक बदलकर स्टेबल से 'वॉच पॉजिटिव' किया

PNB हाउसिंग फाइनेंस

  • जनरल अटलांटिक ब्लॉक डील के जरिए 5.1% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है

  • जनरल अटलांटिक 1.33 करोड़ शेयर 1,033 करोड़ रुपये में बेच सकता है

  • डील के लिए फ्लोर प्राइस 775 रुपये/शेयर तय

  • इस डील के लिए IIFL सिक्योरिटीज एकमात्र ब्रोकर है

Source: People in the know

जून EPFO डेटा

  • EPFO ने जून 2024 के दौरान 19.29 लाख नेट मेंबर्स जोड़े

  • जून 2024 के दौरान EPFO में 10.25 लाख नए मेंबर्स एनरोल हुए

Source : PIB

बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को लिखा पत्र

  • जुलाई से वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया

  • पेंडिंग कानूनी मामलों के कारण कंपनी के खातों का नियंत्रण हमारे पास नहीं है

  • वेतन के लिए पर्सनल कर्ज जुटाएंगे

Source: Byju's letter to employees

RBI गवर्नर को ग्लोबल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट में A+ रेटिंग मिली

  • गवर्नर शक्तिकांता दास को ग्लोबल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली

  • शक्तिकांता दास को लगातार दूसरे साल A+ रेटिंग मिली

Source: RBI on X

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.1% का गिरा, Nasdaq 0.2% की गिरा

  • बिटकॉइन 2.6% बढ़कर 60,639.24 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

BJP ने 9 राज्यसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

  • 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार

  • 3 सितंबर को होना है चुनाव

Source : NDTV

मोबिक्विक

रेवेन्यू 875 करोड़ रुपये

Ebitda, प्रॉफिट 37.2 करोड़ रुपये

PAT, 14.1 करोड़ रुपये

Source: Company financials

PI इंडस्ट्रीज

  • UK कंपनी कोर्ट ने प्लांट हेल्थ केयर के £32.8 मिलियन में अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • अधिग्रहण 20 अगस्त से प्रभावी हो गया है

Source: Exchange filing

संसेरा इंजीनियरिंग

  • संसेरा इंजीनियरिंग ने QIP या अन्य माध्यमों से 1,200 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,252 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC)

  • सिक्किम में भारी लैंडस्लाइड, तीस्ता डेम पावर स्टेशन हुआ ध्वस्त.

Source: Exchange filing

मंकीपॉक्स के मरीजों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल जारी

AIIMS दिल्ली ने संदिग्ध मंकीपॉक्स के मरीजों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है.

Source : ANI

RMC स्विचगियर्स

  • RMC स्विचगियर्स की यूनिट को राज्य में 50 मेगावाट (MW) रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्प की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

EXIDE इंडस्ट्रीज

  • EXIDE इंडस्ट्रीज सब्सिडियरी कंपनी में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • इसके साथ ही सब्सिडियरी कंपनी में कुल निवेश 2,652 करोड़ रुपये हुआ

Exchange filing

BGR एनर्जी को लेटर ऑफ टर्मिनेशन मिला

  • BGR एनर्जी को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम से लेटर ऑफ टर्मिनेशन मिला

  • फाइनेंशियल और ऑपरेशन पर कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा

Exchange filing

धानुका एग्रीटेक 5 लाख शेयरों को बायबैक करेगी

  • धानुका एग्रीटेक ने 2,000 रुपये/ शेयर पर 5 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

TRAI डेटा- जून

  • रिलायंस जियो ने कुल 19.1 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 12.5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • BSNL के कुल 7.45 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 8.6 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

रुपया मजबूती के साथ बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 83.79 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.87 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 0.47% या 378 अंक चढ़कर 80,803 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.51% या 126 अंक चढ़कर 24,699 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

JAYKAY एंटरप्राइजेज

  • JAYKAY एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू 27 अगस्त को खुलेगा.

Source: Exchange filing

टेक महिंद्रा

  • टेक महिंद्रा हैदराबाद में 103 एकड़ जमीन महिंद्रा यूनिवर्सिटी को 535 करोड़ रुपये में बेचेगी.

Source: Exchange filing

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा Mpox की वैक्सीन

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Mpox की वैक्सीन पर काम कर रहा है

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने कहा कि एक साल के अंदर हम इसपर ज्यादा अपडेट और पॉजिटिव खबर देंगे

लेटरल एंट्री के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों में बहाली का विज्ञापन रद्द होगा

  • केंद्रीय मंत्रालयों में लैटरल एंट्री के जरिए UPSC ने 45 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था

  • बवाल और विपक्ष के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया

  • केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्री ने UPSC चेयरमैन को लिखा पत्र

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद कहा- कैंसिल करें बहाली का विज्ञापन

Source: Minister's Letter

भारतीय कंपनियां अगले दो साल में 45-50 बिलियन डॉलर का कैपेक्स खर्च करेंगी: मूडीज

  • ऑयल और गैस सेक्टर और RIL का कुल खर्च में 60% हिस्सा होगा

  • निवेश से वर्टिकल इंटिग्रेशन बढ़ेगा और नेट जीरो टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी

  • इंफ्रा खर्च, बढ़ती ऊर्जा खपत और कनेक्टिविटी की बढ़ती डिमांड से अर्निंग्स को सपोर्ट मिलेगा

Source: Moody’s Ratings

हिंदुस्तान जिंक ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने 19 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • कंपनी FY25 के लिए 8,028 करोड़ रुपये के कुल डिविडेंड का भुगतान करेगी

Source: Exchange Filing

कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने वाइस एडमिरल डॉ आरती सरीन की अध्यक्षता में नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया

  • इस टास्क फोर्स में 10 सदस्य होंगे

  • कोर्ट ने टास्क फोर्स से तीन हफ्तों में अंतरिम रिपोर्ट और दो महीनों में अंतिम रिपोर्ट मांगी

Source: Supreme Court Proceedings

FIR दर्ज कराने में 3 घंटे की देरी क्यों: कोलकाता रेप-मर्डर केस में SC

कोलकाता रेप-मर्डर केस में CJI ने कहा,

  • परिवार को शव 8:30 PM पर सौंपा गया, FIR 11:45 PM पर दर्ज हुई

  • FIR दर्ज कराने में 3 घंटे की देरी क्यों हुई, अस्पताल प्रशासन कहां था

ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का: कोलकाता रेप-मर्डर केस में SC

कोलकाता रेप-मर्डर केस में CJI ने कहा,

  • CBI मामले की जांच करे और गुरुवार तक स्टेटस रिपोर्ट सौंपे

  • सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक नेशनल टास्क फोर्स बनाएंगे

  • सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने को कहा

  • पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया पर कैसे उजागर हुई: SC

डिफेंस शेयरों में गिरावट

मझगांव डॉक में 7% से ज्यादा की गिरावट

  • 4,352 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए SELL रेटिंग बरकरार रखी है

Nucleus Software पर अपर सर्किट लगा

  • Nucleus Software पर 20% का अपर सर्किट लगा

  • कंपनी 22 अगस्त को शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार करेगी

निफ्टी 24,700 के पार

  • निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की तेजी

  • RIL, TCS निफ्टी 50 की तेजी में टॉप कंट्रीब्यूटर्स

IPO लिस्टिंग: सरस्वती साड़ी डिपो

  • सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर BSE पर 25% प्रीमियम के साथ 200 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 21.25% प्रीमियम के साथ 194 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 160 रुपये का था

Source: Exchanges

1 महीने की ऊंचाई पर KEI इंडस्ट्रीज

  • 4,557 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • करीब 3% की तेजी

  • ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद चढ़ा शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर TCS

  • 4,562 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी

पॉलीकैब में 4% से ज्यादा की तेजी

  • 6,884 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • UBS ने शेयर पर कवरेज शुरू की है

ओला इलेक्ट्रिक के निवेशकों का पैसा डबल

  • ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार 7वें दिन तेजी

  • इंट्राडे में 157.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से 107% का रिटर्न दिया

जोमैटो में 19.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन

  • जोमैटो में 19.4 करोड़ शेयरों का सौदा

  • जोमैटो में 2.2% इक्विटी का लेन-देन

बाजार में बढ़त

सेंसेक्स 0.26% चढ़कर 80,634 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.25% चढ़कर 24,635 पर कारोबार कर रहा है. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी IT में 0.6% की तेजी है. ऑटो 0.38% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.24% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.37% या 298 अंक चढ़कर 80,722 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.31% या 76 अंक चढ़कर 24,649 पर पहुंचा

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.58% चढ़कर 40,896.53 पर बंद

  • S&P 0.97% चढ़कर 5,608.25 पर बंद

  • नैस्डेक 1.39% चढ़कर 17,876.77 पर बंद

KEI इंडस्ट्रीज पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,150 रुपये

  • 40.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत बैलेंस शीट

  • FY24-27E के दौरान अर्निंग्स CAGR 31% रहने का अनुमान

इंडसइंड बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,580 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • एसेट मैनेजमेंट (AMC) बिजनेस के लिए RBI की मंजूरी

  • खबर मार्जिन के लिए पॉजिटिव

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,180 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए FY25 बेहतर रहने की उम्मीद

  • SUV सेगमेंट के लिए वॉल्यूम अनुमान में कटौती

पॉलीकैब इंडिया पर UBS की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,550 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इलेक्ट्रिफिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट से बड़ा फायदा

भारत पेट्रोलियम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 333.2 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तेल की कीमतों में कटौती की कम संभावना मार्जिन के लिए पॉजिटिव संकेत

  • FY25-26 अर्निंग्स अनुमान 15-20% पर बरकरार

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए ग्रोथ गाइडेंस 20%

  • 550 करोड़ रुपये का कैश फ्लो

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.87% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.48% फिसलकर $77.29/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 FIIs ने 2,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की, कच्चे तेल में बड़ी गिरावट, ब्रेंट क्रूड 3% टूटकर $70 के नीचे आया
3 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
4 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
5 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?