FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

पेटीएम ने नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के वेतन में कटौती की

  • नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स अशित रंजीत लीलानी का वार्षिक वेतन 1.65 करोड़ रुपये और गोपालसमुद्रम सुंदरराजन का वेतन 2.07 करोड़ रुपये था

  • वेतन अब 48 लाख रुपये रहेगा, जिसमें 20 लाख रुपये का फिक्स्ड कम्पोनेंट रहेगा

  • रिवाइज्ड रेम्युनेरेशन स्ट्रक्चर 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा

Source: Statement

जोमैटो ने की बड़ी डील

  • अधिग्रहण के जरिए एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस में उतरी

  • जोमैटो ₹2,048 करोड़ में Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी

Source: Exchange filing

अखिल भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी संघ ने किया हड़ताल का आह्वान

  • ट्रेड यूनियन सदस्यों पर 'राजनीतिक हमले' के खिलाफ 28 अगस्त को हड़ताल का आह्वान

  • यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आरोप पत्र दिए जाने के कारण हड़ताल का आह्वान

Source: AIBEA General Secretary on X

कच्चे तेल के भंडार में गिरावट

  • EIA के मुताबिक अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 4.65 मिलियन बैरल घटा है.

Source :Bloomberg

कॉग्निजेंट ने राजेश वारियर को इंडिया MD नियुक्त किया

  • कॉग्निजेंट ने राजेश वारियर को भारत में ग्लोबल ऑपरेशन प्रमुख और चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया

  • वारियर 2 सितंबर, 2024 से पदभार संभालेंगे

  • वारियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल CEO रवि कुमार S को रिपोर्ट करेंगे

Source : Company statement

28 अगस्त को हड़ताल का आह्वान

  • ऑल इंडिया कर्नाटक बैंक एम्पलाई एसोसिएशन ने 28 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है

  • बैंक ऑफ इंडिया मैनेजमेंट की कार्रवाइयों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए हड़ताल

  • हड़ताल के आह्वान पर बैंक शाखाओं और विभागों का सामान्य कामकाज प्रभावित होगा

  • सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं

Source: Exchange filing

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी पर UBS की कवरेज

  • UBS ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की

  • 1 साल के लिए 1,200 रुपये/शेयर का लक्ष्य

  • मौजूदा भाव से करीब 57% ऊपर का लक्ष्य

  • CMP: 761.85 (21 अगस्त, 2024)

  • कमोडिटी से वैल्यू एडेड प्लेयर बनने पर फोकस

  • आय में अच्छी बढ़त की उम्मीद

  • FY22-27 तक के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स, आंतरिक स्रोतों से पूंजी की व्यवस्था

  • FY26-27E के लिए 8x EV/EBITDA पर मूल्यांकन

  • वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पर फोकस से वैल्यूएशन में और सुधार होगा

ZEN टेक्नोलॉजीज ने QIP लॉन्च किया

  • ZEN टेक्नोलॉजीज ने QIP लॉन्च किया

  • फ्लोर प्राइस 1,685.18 रुपये/ शेयर तय

Source: Exchange filing

L&T टेक

  • L&T टेक ने सॉफ्टवेयर मोनेटाइजेशन सॉलूशन्स के लिए पेरिस बेस्ड थेल्स के साथ कोलैबोरेशन बढ़ाया

Source: Exchange filing

पंजाब नेशनल बैंक

  • सरकार ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कल्याण कुमार का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा दिया है.

Source: Exchange filing

होन हाई ग्रुप (फॉक्सकॉन)

  • होन हाई ग्रुप (फॉक्सकॉन) यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको और भारत में $830 मिलियन से अधिक का निवेश करेगा.

Source: Bloomberg

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स IPO

  • तीसरे दिन एंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का IPO 93.45 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Source: NDTV Profit

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 0.2% का चढ़ा, Nasdaq 0.2% की चढ़ा

  • बिटकॉइन बढ़कर 59,330.66 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,097 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

ह्युंडई मोटर इंडिया

  • ह्युंडई मोटर इंडिया तमिलनाडु में 180 करोड़ रुपये के निवेश से हाइड्रोजन फ्यूल रिसर्च सेंटर बनाएगी

  • रिसर्च सेंटर के 2026 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद

Source: Bloomberg

टैक्स नोटिस में सरल भाषा का प्रयोग होना चाहिए : वित्तमंत्री

इनकम टैक्स के 165 साल पूरे होने के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि

  • टैक्स नोटिस में सरल भाषा का प्रयोग होना चाहिए, कारण स्पष्ट होना चाहिए

  • शिकायत निवारण एक बड़ा मुद्दा है

  • निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ टैक्स कलेक्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें

  • टैक्स रिफंड में तेजी लाने में सुधार की गुंजाइश दिखती है

  • भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए अगले 5 वर्ष महत्वपूर्ण हैं

इनकम टैक्स पर निर्मला सीतारमण ने क्या कहा ?

इनकम टैक्स के 165 साल पूरे होने के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि

  • पिछले 10 साल चुनौतीपूर्ण रहे

  • भारत शायद ऐसा एकमात्र देश है जिसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन सिस्टम है

  • प्रधानमंत्री ने शुरू से ही स्पष्ट किया है कि हमें कंप्लायंस सुनिश्चित करने की जरूरत है

  • प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हमें स्पष्ट सिस्टम्स प्रोवाइड करने की आवश्यकता है, दरों में कमी दिखाने की जरूरत है ताकि टैक्स का दायरा बढ़ सके

  • इस साल नए टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है

  • पहली बार टैक्स दाखिल करने वालों से 58.57 लाख ITRs मिले हैं

  • टैक्स को सरल बनाने, लिटिगेशन कम करने पर बहुत काम हो रहा है

  • हमारे पास 6 महीने के भीतर सरल और आसानी से समझ में आने वाली भाषा में टैक्स कोड होगा

Source: FM speaking at the celebration of the 165th year of Income Tax

Source: YT Screengrab /Nirmala Sitharaman

इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

  • NSE ने नॉन-लेंडिंग बिजनेस के डीमर्जर के लिए आवेदन लौटाया

  • NSE ने कंपनी से SEBI से रिक्विसिट अप्रूवल प्राप्त करने के बाद आवेदन फिर से दाखिल करने को कहा

Source: Exchange filing

इरेडा

  • इरेडा FPO, QIP या अन्य माध्यमों के जरिये से 4,500 करोड़ रुपये फंड जुटाने पर विचार करेगी.

Source : Exchange filing

BEML ने भारतीय नौसेना के साथ पार्टनरशिप की

  • BEML ने एडवांस्ड मरीन ऍप्लिकेशन्स फॉर डिफेंस के डेवलपमेंट के लिए भारतीय नौसेना के साथ पार्टनरशिप की.

Source: Exchange filing

इंडिया ग्रिड ट्रस्ट

  • स्पॉन्सर Esoteric II OFS के जरिए 17.32% तक हिस्सेदारी बेचेगा

  • OFS में 9.66% तक का बेस ऑफर इसके साथ ही 7.66% का ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प भी शामिल है

  • OFS के लिए फ्लोर प्राइस 132 रुपये/शेयर तय

  • OFS 22 और 23 अगस्त को होगा

Source: Exchange filing

IIFL सिक्योरिटीज पर 11 लाख रुपये का जुर्माना

  • SEBI ने IIFL सिक्योरिटीज पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • SEBI और स्टॉक एक्सचेंज गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया

  • SEBI एक्ट के तहत 9 लाख रुपये और SCRA के तहत 2 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई

  • IIFL ने बार-बार उल्लंघन किए, इसका सबूत नहीं है

  • IIFL को SEBI के नियमों का पालन करना था, लेकिन वो इसमें असफल रही

  • SEBI का मानना है कि IIFL की ओर से की गईं गलतियों के लिए जुर्माना सही है

Source: SEBI order

HUDCO, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के बीच MoU

  • HUDCO ने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ MoU पर साइन किया

  • इस MoU के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर प्रोजेक्ट्स के लिए लोन की सहायता दी जाएगी

Source: Exchange filing

रुपया गिरावट के साथ बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 83.93 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.79 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक चढ़कर 80,905 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.29% या 71 अंक चढ़कर 24,770 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं रहा.

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल पर SEBI का सेटलमेंट आर्डर

  • SEBI ने कंपनी के डिस्क्लोसर और लिस्टिंग रेगुलेशंस के कथित उल्लंघन के लिए जांच की थी

  • 4 जनवरी, 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था

  • कंपनी ने 5 मार्च, 2024 को एक समझौते का प्रस्ताव रखा था

  • SEBI की कमिटी ने 38 लाख रुपये के निपटान पेमेंट की सिफारिश की थी

  • SEBI ने 25 जुलाई, 2024 को सेटलमेंट को मंजूरी दे दी है

  • 9 अगस्त, 2024 को पेमेंट की पुष्टि की गई है

  • यदि शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो SEBI आगे की कार्रवाई कर सकता है

Source: SEBI order

27 अगस्त को खुलेगा प्रीमियर एनर्जीज इंडिया का IPO

  • प्रीमियर एनर्जीज इंडिया का IPO 27 अगस्त को खुलेगा

  • 29 अगस्त को बंद होगा

Source: Exchange Filing

हिंदुस्तान जिंक

  • हिंदुस्तान जिंक ने जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के साथ जिंक-बेस्ड बैटरी तकनीक के लिए समझौता किया.

Source: Exchange filing

किलबर्न इंजीनियरिंग

  • इक्विनोर इंडिया ने 123 करोड़ रुपये में मोंगा स्ट्रेफील्ड का अधिग्रहण किया.

Source: Exchange Filing

24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान

MVA ने बदलापुर घटना के सिलसिले में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है.

Source: NDTV

BPCL ने दी सफाई

  • कंपनी के मुताबिक Equinor India से LPG खरीदने के प्रस्ताव पर चर्चा जारी है

  • Equinor India से LPG खरीदने को लेकर कोई कॉन्ट्रैक्ट फाइनल नहीं किया गया है

Source: Exchange Filing

अधिकतर यूरोपीय बाजार में तेजी

श्रीराम प्रॉपर्टीज ने अगले 3 साल में सेल्स दोगुना करने का रखा लक्ष्य

  • श्रीराम प्रॉपर्टीज ने अगले तीन साल में बिक्री दोगुनी और रेवेन्यू को तीन गुना करने का लक्ष्य रखा है

  • कंपनी ने मिड मार्केट और मिड मार्केट प्रीमियम सेगमेंट्स पर फोकस रखा है

  • कंपनी ने 20 मिलियन स्क्वायर फीट की कम्युलेटिव सेल्स का लक्ष्य रखा है

Source: Exchange Filing

दिल्ली HC से होनासा कंज्यूमर को राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने RSM जनरल को कंपनी के खिलाफ 57 करोड़ रुपये के कंपनसेशन से जुड़ी कार्यवाही को विद्ड्रॉ करने का निर्देश दिया

Source: Exchange Filing

ई-कॉमर्स छोटे रिटेलर्स के प्रोडक्ट्स को खा रहा है: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,

  • जब अमेजॉन ये कहता है कि वो भारत में बिलियन डॉलर्स का निवेश करेगा और हम उसे सेलेब्रेट करने लगते हैं, लेकिन हम इसके अंदर की कहानी भूल जाते हैं कि ये निवेश कोई महान सेवा करने के लिए या फिर भारत की इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए नहीं है.

  • हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, स्विगी और जोमैटो से ऑर्डर करके फ्रेंडशिप नहीं बनती है, वो तो कॉफी शॉप में जाकर बनती है.

  • ई-कॉमर्स छोटे रिटेलर्स के ऊंचे मार्जिन-ऊंचे वैल्यू वाले प्रोडक्ट्स को खा रहा है. ये वही प्रोडक्ट्स हैं, जिनसे छोटे दुकादारों की रोजी-रोटी चलती है.

Source: Pahle India foundation report launch

नायका में 13% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • कंपनी में 10 लाख से ज्यादा शेयरों का सौदा

Decathlon भारत में करेगी 100 मिलियन यूरो का निवेश

  • कंपनी भारत में अगले 5 साल में 100 मिलियन यूरो का निवेश करेगी

  • निवेश की मदद से देश में स्टोर्स का विस्तार किया जाएगा

  • कंपनी नए स्टोर्स खोलेगी, कुल संख्या 190 तक ले जाने का लक्ष्य है

  • डिजिटल एंगेजमेंट और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी काम किया जाएगा

  • 2026 तक लोकल प्रोडक्शन बढ़ाकर 85% पर पहुंचाने का लक्ष्य है

ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग स्कीम को मंजूरी

  • NCLT मुंबई ने ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग स्कीम को मंजूरी दी

  • क्वांटम म्यूचुअल फंड और मनु ऋषि गुप्ता की आपत्तियों को खारिज किया गया

  • शेयरधारकों को ICICI सिक्योरिटीज के हर 100 शेयरों पर ICICI बैंक के 67 शेयर मिलेंगे

  • इससे पहले ICICI सिक्योरिटीज के 93.8% शेयरधारकों ने स्कीम को मंजूरी दी थी

  • क्वांटम म्यूचुअल फंड के पास 0.08% और मनु ऋषि गुप्ता के पास 0.002% शेयर हैं

  • NCLT दिल्ली में समान मामले की सुनवाई चल रही है

L&T को मिला बड़ा ऑर्डर

  • L&T को ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के लिए बड़ा ऑर्डर मिला

  • अलर्ट: L&T बड़े ऑर्डर को 2,500 से 5,000 करोड़ रुपये के तौर पर क्लासिफाई करती है

Source: Exchange Filing

जय शाह बन सकते हैं ICC के चेयरमैन

  • जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बनेंगे

  • Greg Barclay इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के पद से हटेंगे

Source: NDTV

हिंदुस्तान जिंक पर लगी GST पेनल्टी

  • हिंदुस्तान जिंक पर FY20 और FY21 के लिए 26 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के साथ GST पेनल्टी लगाई गई

  • कंपनी अपीलेट अथॉरिटी के सामने अपील फाइल करेगी

Source: Exchange Filing

ज्यादातर डिफेंस शेयरों में रिकवरी

PNB हाउसिंग में 7% से ज्यादा की तेजी

  • 894 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • PNB हाउसिंग में 5.4% इक्विटी का सौदा हुआ है

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक बॉन्ड बिक्री का साइज बढ़ाया

  • अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक बॉन्ड बिक्री का साइज बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये तक किया

  • कंपनी ने पहले 600 करोड़ रुपये के लिए आवेदन किया था

Source: Bloomberg

PM मोदी पोलैंड दौरे के लिए रवाना हुए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के वारसॉ के लिए रवाना हुए

  • PM मोदी पोलैंड की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर होंगे

SEBI ने ICICI सिक्योरिटीज के खिलाफ जांच का निपटारा किया

  • SEBI ने मर्चेंट बैंकिंग नियमों के उल्लंघन पर ICICI सिक्योरिटीज के खिलाफ जांच का निपटारा किया

  • कंपनी ने मई में 69,82,500 रुपये की सेटलमेंट रकम का भुगतान किया था

  • सेटलमेंट प्रस्ताव में डिफॉल्ट अधिकारियों के खिलाफ चेतावनी पत्र भी शामिल है

Source: SEBI order

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपर सर्किट लगा

  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • कंपनी को एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स की नियुक्ति के लिए 3,609 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं

Cyient में 2% से ज्यादा की तेजी

  • 2,049.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए Cyient DLM की शाखा में 14.5% हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दी है

PM मोदी ने शक्तिकांता दास को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट में कहा,

'RBI गवर्नर शक्तिकांता दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई, वो भी दूसरी बार. ये RBI में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके नेतृत्व की मान्यता है.'

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.16% गिरकर 80,675 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.02% गिरकर 24,693 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है. फार्मा में 0.35% की तेजी है. FMCG 0.32% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 0.44% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.17% या 136 अंक गिरकर 80,667 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिरकर 24,680 पर पहुंचा

रुपया कमजोर होकर खुला

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.82 पर खुला

  • मंगलवार को ये 83.79 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.15% गिरकर 40,834.97 पर बंद

  • S&P 0.20% गिरकर 5,597.12 पर बंद

  • नैस्डेक 0.33% गिरकर 17,816.94 पर बंद

TRAI टेलीकॉम डेटा पर जेफरीज

  • एक्टिव सब्सक्राइबर्स जोड़ने में जियो सबसे आगे

  • वायरलेस ब्रॉडबैंड में भारती एयरटेल का मार्केट शेयर बढ़ा

  • वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट जारी

  • करीबी अवधि में भारती एयरटेल, जियो का मार्केट शेयर बढ़ सकता है

जीवन बीमा कंपनियों पर HSBC की राय

  • मार्जिन से ज्यादा ग्रोथ पर फोकस

  • नए प्रोडक्ट्स के जरिए ग्रोथ पर फोकस

  • ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो से मार्जिन पर असर

SBI लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

HDFC लाइफ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

Ipru

  • शेयर का टारगेट प्राइस 815 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

इंडस्ट्रियल्स एंड इंफ्रा पर बर्नस्टीन

PFC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 620 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

REC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 653 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

NTPC

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 440 रुपये किया

  • 9% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

पावरग्रिड

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 340 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

अदाणी पोर्ट्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,616 रुपये किया

  • 9% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

श्री सीमेंट

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 27,800 रुपये किया

  • 12% अपसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

अल्ट्राटेक सीमेंट

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10,508 रुपये किया

  • 7% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

अंबुजा सीमेंट्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 572 रुपये किया

  • 9% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

अदाणी ग्रीन

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये किया

  • 141% डाउनसाइड के साथ UNDER PERFORM रेटिंग

पिक्स: PFC, REC, NTPC, पावरग्रिड

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.33 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.80% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.05% फिसलकर $77.16/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में ठंडा कारोबार, बजाज हाउसिंग की जोरदार लिस्टिंग, FIIs ने ₹1,635 करोड़ की बिकवाली की
2 FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए कैबिनेट में बड़े ऐलान
3 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
4 FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा