FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

ZEN टेक्नोलॉजीज

  • QIP बंद हुआ, इश्यू प्राइस 1,601 रुपये/ शेयर तय

Source: Exchange filing

करूर वैश्य बैंक

  • SBI म्यूचुअल फंड को बैंक में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने के लिए RBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

मारुति सुजुकी इस वित्त वर्ष में नेक्सा बिक्री नेटवर्क का विस्तार करेगी

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में अपने नेक्सा बिक्री नेटवर्क को लगभग 650 आउटलेट विस्तार करने की योजना बनाई है

  • देश भर के टियर II और टियर III शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने जोर

Source: PTI

माइक्रोसॉफ्ट और साइबर कंपनियां करेंगी बैठक

  • क्राउडस्ट्राइक क्रैश के बाद समाधान के लिए माइक्रोसॉफ्ट और साइबर कंपनियां करेंगी बैठक.

Source :Bloomberg

डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए विश्राम स्थल बनाएगा अमेजॉन

अमेजॉन इंडिया ने प्रोजेक्ट आश्रय के तहत अगले कुछ वर्षों में शहरों में अपने डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए विश्राम स्थल बनाने की योजना बनाई है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

Source : PTI

CRED को सर्टिफिकेशन मिला

  • CRED को भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर COU के लिए सर्टिफिकेशन मिला.

Source :PTI

US मार्केट खुला

  • S&P 500 में 1.2% का उछाल, Nasdaq 1.5% चढ़ा

  • बिटकॉइन बढ़कर 62,117.42 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

अमेरिका में नए घरों की बिक्री बढ़ी

  • जुलाई में अमेरिका में नए घरों की बिक्री मई 2023 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंची

  • अमेरिका में नए घरों की बिक्री 623,000 के अनुमान के मुकाबले सालाना 739,000 तक बढ़ गई

Source: Bloomberg

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO

तीसरे दिन शाम 5.30 PM तक कितना सब्सक्राइब हुआ

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन :151.71 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 66.87 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 300.6 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 189.9 गुना

Source: BSE

फेड चेयर पॉवेल

  • नीति को एडजस्ट करने का समय आ गया है

  • हम लेबर मार्केट कूलिंग का स्वागत नहीं करते हैं

  • मेरा विश्वास बढ़ गया है कि महंगाई 2% की ओर बढ़ रही है

Source: Jackson Hole speech

निफ्टी में बदलाव

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट 30 सितंबर से निफ्टी 50 में डिवीज लैब्स और LTIमाइंडट्री की जगह लेंगे

  • डिवीज लैब्स और LTIमाइंडट्री को निफ्टी 50 से निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा

  • BHEL, JSWU एनर्जी, मैक्रोटेक, NHPC और यूनियन बैंक को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाएगा

  • BEL और ट्रेंट को निफ्टी नेक्स्ट 50 से निफ्टी 50 में शामिल किया जाएगा

  • बर्जर पेंट्स, कोलगेट, मैरिको, SBI कार्ड्स और SRF को निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर रखा जाएगा

FTSE ने सेमी-एनुअल इंडेक्स रिव्यु में बदलाव की घोषणा की

लार्ज कैप इंडेक्स

  • डिक्सन टेक, जिंदल स्टेनलेस, लिंडे इंडिया, मझगांव डॉक, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आये

  • PB फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, RVNL, थर्मैक्स, टोरेंट पावर, UNO मिंडा भी मिडकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आए

  • भारत डायनेमिक्स स्मॉलकैप इंडेक्स से लार्ज कैप इंडेक्स में आया

मिड कैप इंडेक्स

  • अदाणी विल्मर, पेटीएम, पेज इंडस्ट्रीज लार्ज कैप इंडेक्स से मिड कैप इंडेक्स में आ गए

  • टाटा एलेक्सी और UPL भी लार्ज कैप इंडेक्स से मिड कैप इंडेक्स में आ गए

  • सेंट्रल बैंक और GE T&D को मिडकैप इंडेक्स में शामिल किया गया

माइक्रो कैप इंडेक्स

माइक्रो कैप इंडेक्स में 82 भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया, जिनमें AB मनी, गो फैशन, इंडिगो पेंट्स, शिपिंग कॉर्प और TCI शामिल हैं.

ऑल वर्ल्ड इंडेक्स

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र, BDL, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, एंड्यूरेंस टेक को ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया

  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा, GE T&D, टीएंडडी, हिताची एनर्जी, हुडको, IRB इंफ्रा डेवलपर्स को भी शामिल किया गया

  • KEI इंडस्ट्रीज, लॉयड्स मेटल्स और मोतीलाल ओसवाल को भी शामिल किया गया

बांग्लादेश ने IMF सहायता मांगी

  • बांग्लादेश ने कर्ज चुकाने के लिए IMF से 3 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता मांगी

Source : Bloomberg

UNO मिंडा

  • JV टोकाई रिका मिंडा ने राजस्थान में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने की घोषणा की

  • प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.84 लाख यूनिट प्रति माह होगी

Source: Exchange filing

GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने शेयर खरीदे

  • GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने 625.5 रुपये/ शेयर के भाव पर 2.68 करोड़ एडिशनल शेयर (1.08%) खरीदे.

Source: NSE BLOCK

वित्त मंत्रालय

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उदयपुर, राजस्थान में GST भवन का उद्घाटन किया

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि ट्रेड और टैक्स अधिकारियों के बीच नियमित बातचीत सकारात्मक संवाद के माध्यम से समाधानों को समन्वित करेगी

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने ICETAB 2.0 लॉन्च किया

मुंबई पुलिस ने MVA नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने विपक्षी गठबंधन द्वारा 24 अगस्त को किए गए महाराष्ट्र बंद के आह्वान के संबंध में महा विकास अघाड़ी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है.

Source : PTI

भारत पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • गोल्डमैन सैक्स ने सरकारी एक्सपेंडिचर में कमी का हवाला देते हुए भारत के 2024 और 2025 के GDP ग्रोथ फोरकास्ट में 20 bps की कटौती की

  • FY24 के GDP ग्रोथ अनुमान में 20 bps की कटौती करके इसे 6.7% कर दिया

  • FY25 के GDP ग्रोथ अनुमान में 20 bps की कटौती करके इसे 6.4% कर दिया

Source: Bloomberg

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा

  • जियोपोलिटिकल तनावों के बावजूद निर्यात बढ़ रहा है, खास तौर पर सर्विस के मामले में

  • आयात भी बढ़ रहा है, जो भारत में डिमांड में सुधार को दर्शाता है

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है

  • भारत की मुद्रा के मजबूत बने रहने की उम्मीद है, रुपये में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है

अंबुजा सीमेंट्स इन फोकस

  • GQG पार्टनर्स ने 625.5 रुपये/ शेयर के भाव पर अंबुजा सीमेंट्स के 1.7 करोड़ शेयर खरीदे

  • GQG ने 1,068 करोड़ रुपये के अंबुजा शेयर खरीदे

Source: NSE

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज

  • ED के अधिकारियों ने 21 अगस्त को एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन रश्मि सलूजा के परिसरों पर छापेमारी की

  • ग्रुप CFO नितिन अग्रवाल, जनरल काउंसल निशांत सिंघल और रेलिगेयर फिनवेस्ट के COO चिराग जैन के परिसरों पर भी छापेमारी की गई

Source : Exchange filing

सिम्फनी ने Dongguan GSK एप्लायंसेज को इनकॉरपोरेट किया

  • सिम्फनी ने चीन स्थित यूनिट Dongguan GSK एप्लायंसेज को इनकॉरपोरेट किया.

Source: Exchange filing

जेलेंस्की से मिलकर बोले PM मोदी

  • इस युद्ध में हम न्यूट्रल नहीं, हमारा पक्ष शांति

  • रूस-यूक्रेन बिना समय गंवाए बात शुरू करें

  • युद्ध से नहीं, बातचीत और कूटनीति से हल होती है समस्या

  • 'शांति के प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाएगा

Source: NDTV

ओडिशा में बेरोजगारी दर 3.9%

  • कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि ओडिशा में बेरोजगारी दर 3.9% है, जो राष्ट्रीय औसत 3.2% से अधिक है. राज्य के शहरी क्षेत्रों में स्थिति बदतर है.

Source : PTI

FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 1,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,896 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

डेबॉक इंडस्ट्रीज पर SEBI का अंतरिम आदेश

  • कंपनी पर निवेशकों और रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप

  • फंड की हेराफेरी हुई

  • शेयरों को बाजार से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया और बिना किसी संदेह वाले शेयरधारकों को बेच दिया गया

  • राइट्स इश्यू से प्राप्त धन का दुरुपयोग किया गया है ऐसा प्रतीत होता है

  • कंपनी ने वित्तीय स्थिति को बढ़ाने के लिए फर्जी बिक्री और खरीद की

  • Comlany और 3 संस्थाओं को सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और डायरेक्टर/मैनेजरियल भूमिकाएं निभाने से प्रतिबंधित किया गया

  • कथित अवैध लाभ में 89.24 करोड़ रुपये जब्त किए गए

Source: SEBI order

मुंबई पोर्ट ने प्रमुख पहल शुरू की

  • 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर साइन किया

  • मुंबई पोर्ट ने शुक्रवार को कई प्रमुख परियोजनाएं शुरू कीं और सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन फ्यूल सहित कई क्षेत्रों में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर साइन किए.

Source : PTI

NHRC ने आंध्र में फार्मा फैक्ट्री में लगी आग की जांच के आदेश दिए

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक प्राइवेट इंडस्ट्रियल यूनिट में हुए विस्फोट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.

  • इस मामले में अधिकारियों को गहन जांच करने का निर्देश दिया है.

Source : PTI

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर पर SEBI का जुर्माना

  • ट्रेडिंग टर्मिनलों का उचित निरीक्षण न करने पर रेगुलेटर ने जुर्माना लगाने का आदेश दिया

  • कुल जुर्माना राशि 7 लाख रुपये

  • ट्रेडिंग टर्मिनल रिपोर्ट के मुताबिक नहीं पाए गए

  • इस पर पहले भी इसी तरह के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है

  • 45 दिनों के भीतर भुगतान न करने पर वसूली की कार्यवाही हो सकती है

Source: SEBI order

भारत और यूक्रेन ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए

  • प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

Source : PTI

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $4.55 बिलियन बढ़कर $674.66 बिलियन हुआ.

Source: Exchange filing

KEC इंटरनेशनल को 1,079 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

KEC इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और केबल बिजनेस के लिए 1,079 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

किसी पार्टी को बंद बुलाने की इजाजत नहीं: महाराष्ट्र बंद मामले में बॉम्बे HC

महाराष्ट्र बंद मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा,

  • किसी भी राजनीतिक पार्टी को बंद बुलाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए

  • अगर ऐसी कोई कोशिश की जाती है तो नियमों के मुताबिक एक्शन लिया जाना चाहिए

रुपया मजबूती के साथ बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 83.90 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार फ्लैट बंद

सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक चढ़कर 81,086 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी 0.05% या 12 अंक चढ़कर 24,823 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.

RBI ने सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन रद्द किया

  • RBI ने मार्गदर्शक फाइनेंशियल का सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन रद्द किया

Source : RBI

जिंदल सॉ लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा

सन फार्मा ने Starizo लॉन्च की

सन फार्मा ने भारत में स्किन इंफेक्शंस ट्रीटमेंट के लिए Starizo पेश की

Source: Exchange filing

जिंदल सॉ ने स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

  • जिंदल सॉ के बोर्ड ने हर शेयर के 2 में स्प्लिट करने को मंजूरी दी

  • शेयर 710 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

बिकाजी फूड्स, अरीबा फूड्स में हिस्सेदारी खरीदेगी

बिकाजी फूड्स, अरीबा फूड्स में 55% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange filing

टाटा टेक्नोलॉजीज में 1 करोड़ शेयरों का सौदा

टाटा टेक्नोलॉजीज में 2.5% इक्विटी का सौदा

एयर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना

  • सिविल एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • ये जुर्माना नॉन-क्वालिफाइड क्रू मेंबर्स के साथ उड़ान का संचालन करने के लिए लगाया गया

  • इसके अलावा एयर इंडिया में डायरेक्टर, ऑपरेशंस और डायरेक्टर, ट्रेनिंग पर क्रमश: 6 लाख और 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

Source: DGCA

नेपाल में भारतीय बस हादसे का शिकार, 14 लोगों की मौत

  • 40 ​​लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस नेपाल के तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई

  • बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी

  • घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है

  • हादसे में 14 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं

हिंदुस्तान जिंक ने दी अहम जानकारी

  • हिंदुस्तान जिंक का FY25 में प्रोडक्शन की लागत $1,050-1,100/ टन रहने का अनुमान

  • FY25 में रिफाइंड मेटल आउटपुट 1,075-1,100 किलोटन/ annum रहने का अनुमान

Source: Exchange Filing

SEBI एक्शन के बाद रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस पावर, RHFL के शेयर लुढ़के

  • रिलायंस इंफ्रा में 12%, रिलायंस पावर और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में 5% से ज्यादा की गिरावट

  • SEBI ने अनिल अंबानी और 24 संस्थाओं को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया, जिसकी वजह से शेयरों में गिरावट आई है

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 83.86 पर पहुंचा

  • गुरुवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

SEBI ने अनिल अंबानी पर लगाए कड़े प्रतिबंध

  • अनिल अंबानी और 24 संस्थाओं को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया

  • किसी भी लिस्टेड कंपनी, उसके सहयोगियों के बोर्ड में शामिल नहीं हो सकेंगे

  • किसी कंपनी में डायरेक्टर या प्रमुख मैनेजेरियल पद नहीं ले सकेंगे

  • SEBI ने अनिल अंबानी पर ये प्रतिबंध 5 साल के लिए लगाया गया

  • SEBI ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया

  • रिलायंस होम फाइनेंस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • 2018-19 में RHFL में वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के बाद लगाया बैन

  • जांच में कर्ज में तेज बढ़ोतरी और प्रक्रियात्मक खामियों का पता चला

Source: SEBI order

PM मोदी यूक्रेन पहुंचे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिन की यात्रा के लिए पोलैंड से कीव पहुंचे

  • 1991 में सोवियत संघ से आजादी के बाद से ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका के साथ SOSA एग्रीमेंट किया है

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं, दोनों देशों के बीच कई रक्षा सौदे होने की उम्मीद है, जिसकी वजह से डिफेंस शेयरों में तेजी है

अदाणी पावर में तेजी

  • 689 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • NCLT ने लैंको अमरकंटक पावर को 4,101 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए कंपनी के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है

बजाज ऑटो में 2% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • कंपनी को गुरुवार को PLI स्कीम के तहत सभी 13 आवेदनों के लिए मंजूरी मिली थी

IT शेयरों में गिरावट

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स सबसे ज्यादा लुढ़का

  • TCS, इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट

जोमैटो में 3% की तेजी

  • 267.40 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • जोमैटो ने बुधवार को ₹2,048 करोड़ में Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदने का ऐलान किया था

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

ब्लॉक डील्स के बाद नायका का शेयर चढ़ा

  • नायका में प्री-ओपन में 4.09 करोड़ शेयरों के कई सौदे

  • नायका में 1.4% इक्विटी के कई बड़े सौदे

अंबुजा सीमेंट्स में 4% की तेजी

  • 660 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • अंबुजा सीमेंट्स में 6.78 करोड़ शेयरों के 31 बड़े सौदे हुए हैं

बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स 0.01% चढ़कर 81,061 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.03% गिरकर 24,803 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. IT में 0.43% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.2% गिरा. वहीं ऑटो में 0.49% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.14% या 112 अंक चढ़कर 81,166 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.14% या 34 अंक चढ़कर 24,845 पर पहुंचा

कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी को किया स्वीकार

कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया है

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.43% गिरकर 40,712.78 पर बंद

  • S&P 0.89% गिरकर 5,570.64 पर बंद

  • नैस्डेक 1.67% चढ़कर 17,619.35 पर बंद

सीमेंट चैनल चेक्स पर नोमुरा

  • स्पॉट कीमतों में 17 रुपये/ बैग की बढ़ोतरी

  • दक्षिण क्षेत्र: दाम में 25 रुपये/ बैग का इजाफा

  • उत्तरी क्षेत्र: ट्रेड प्राइस में 17 रुपये/ बैग की बढ़ोतरी

  • पूर्वी क्षेत्र: ट्रेड प्राइस में 16 रुपये/ बैग का इजाफा

इंडिया इंश्योरेंस पर जेफरीज

  • स्टार हेल्थ और गो डिजिट पर कवरेज शुरू की

  • रिटेल सेगमेंट में दबाव दिख सकता है

  • PB फिनटेक टॉप पिक

स्टार हेल्थ

  • शेयर का टारगेट प्राइस 550 रुपये

  • 10% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

गो डिजिट

  • शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

ICICI Gi

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,600 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

भारतीय ऑटो सेक्टर पर जेफरीज

  • जून तिमाही में ओला का मार्केट शेयर 49% से घटकर 33% पर पहुंचा

  • TVS और बजाज का मार्केट शेयर 4-7% बढ़ा

  • Q125 में TVS का मौजूदा मार्केट शेयर बढ़कर 19% हुआ

  • बजाज का मार्केट शेयर 12% से बढ़कर 18% पर पहुंचा

फार्मा Q1FY25 रिव्यू पर नुवामा

  • फार्मा इंडेक्स में मई से 11% का उछाल

  • मजबूत Q1FY25 प्रदर्शन

  • ल्यूपिन और Zydus पर अच्छी कमेंट्री

  • ल्यूपिन, Zydus, नैटको फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा की अर्निंग्स के लिए अनुमान बढ़ाया

डॉ लाल पैथ लैब्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,700 रुपये

  • 18% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • पहुंच बढ़ने और भौगोलिक विस्तार से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलेगी

  • मार्जिन स्थिर रह सकता है

पेटीएम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 440 रुपये किया

  • 23% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • जोमैटो को बिजनेस की सेल की वैल्यू 30 रुपये/ शेयर पॉजिटिव

  • पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए प्योर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में शिफ्ट पॉजिटिव

जोमैटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • पेटीएम टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण पॉजिटिव

  • जोमैटो का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.45 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.84% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.01% फिसलकर $77.21/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Tolins Tyres IPO: टॉलिंस टायर्स की फ्लैट लिस्टिंग, लेकिन एंट्री के बाद 6% चढ़े शेयर
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
4 FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए कैबिनेट में बड़े ऐलान
5 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?