FIIs, DIIs दोनों ने की खरीदारी; A1 और A2 लेबलिंग पर FSSAI ने फैसला वापस लिया

सोमवार को शेयर मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली.

Source: Canva
LIVE FEED

FSSAI ने वापस लिया अपना फैसला

A1 और A2 लेबलिंग के साथ बिकता रहेगा दूध

ओडिशा में बर्ड फ्लू का खतरा

  • ओडिशा सरकार ने 11,700 से अधिक मुर्गियों को मारा

  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Source:PTI

जम्मू-कश्मीर चुनाव

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर चुनाव

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर

पैरामाउंट TPA को 312 करोड़ में खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया

Source: Exchange Filing

IPO Update: पटेल रिटेल, गरुड़ कंस्ट्रक्शन

SEBI ने पटेल रिटेल और गरुड़ कंस्ट्रक्शन को IPO की मंजूरी दी

Source: Bloomberg

ब्रेंट क्रूड

  • ब्रेंट क्रूड 3.1% बढ़कर 81.48 डॉलर पर कारोबार कर रहा है

  • ब्रेंट एक सप्ताह में पहली बार 80 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है

  • नायमेक्स 3.58% उछलकर $ 77.51 पर कारोबार कर रहा है स्रोत: ब्लूमबर्ग

Source: Bloomberg

US मार्केट खुला

  • S&P 500 0.3% चढ़ा, Nasdaq 0.2% गिरा

  • बिटकॉइन गिरकर 63,752.73 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

लेमन ट्री होटल

लेमन ट्री होटल ने अयोध्या में 80 कमरों वाले होटल के लिए करार किया

Source: Exchange Filing

यस बैंक

सुमित बाली को रिटेल एसेट के कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया गया

Source: Exchange Filing

FIIs ने 483 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • सोमवार को FIIs ने 483 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,870 करोड़ रुपये की खरीदारी की

मझगांव डॉक

संजीव सिंघल के चेयरमैन और MD का कार्यकाल 1 अगस्त से प्रभावी 5 और महीनों के लिए बढ़ाया

Source: Exchange Filing

भारतीय इकोनामी पर IMF

  • भारत में खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर टिकी है 2024 में दरों में कटौती

  • भारत में सरकारी कर्ज कम होना चाहिए

  • हमें नहीं लगता कि भारत में सरकारी कर्ज अभी भी सीमा के ज्यादा है

  • ऊंचे बेस के चलते शहरी मांग में हल्की गिरावट के आसार

  • निजी निवेश में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं

  • ग्लोबल सप्लाई चेन में बदलाव से भारत को फायदे की उम्मीद

  • ग्लोबल ग्रोथ में जोखिम का भारत पर अपेक्षा से कम असर पड़ेगा

  • ग्रामीण खपत के चलते भारत के GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया

  • भारत में कोर महंगाई धीरे-धीरे बढ़कर 4% तक जाने की उम्मीद

  • अच्छे मॉनसून से खाद्य मंहगाई में कमी की उम्मीद

इजराइल

इजराइल ने सीमावर्ती शहरों के लिए फंडिंग को 31 दिसंबर तक बढ़ाया

GPT इन्फ्राप्रोजेक्ट्स

GPT इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने लॉन्च किया QIP , फ्लोर प्राइस 183.83 रुपये/शेयर तय

Source: Exchange Filing

अल्ट्राटेक सीमेंट

सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड फाइनेंसिंग के माध्यम से $ 500 मिलियन जुटाए

Source: Exchange Filing

कैपिटलमाइंड लॉन्च करेगी म्यूचुअल फंड

कैपिटलमाइंड को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली

बर्गर किंग ट्रेडमार्क केस

- बॉम्बे हाईकोर्ट 6 सितंबर को करेगा इस मामले पर सुनवाई

- पुणे की अदालत ने लोकर रेस्त्रां को 'बर्गर किंग' नाम के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी

- 6 सितंबर तक लोकल रेस्त्रां को 'बर्गर किंग' नाम के इस्तेमाल पर रोका

- 2012 में भी HC ने पुणे के रेस्त्रां को 'बर्गर किंग' नाम के इस्तेमाल से रोका था

Source: Bombay High Court proceedings

पेटीएम ने कंपनी और डायरेक्टर को SEBI के कारण बताओ नोटिस पर सफाई जारी की

  • मीडिया रिपोर्ट्स में जो कहा गया है, ये कोई नई जानकारी नहीं है

  • कंपनी ने अपनी नतीजों के ऐलान में इसका डिस्क्लोजर दिया था

  • 31 मार्च, 2024 को खत्म तिमाही और वर्ष में इसकी जानकारी थी

  • 30 जून, 2024 को खत्म तिमाही के नतीजों में डिस्क्लोजर दिया था

  • हम रेगुलेटरी नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

  • अपने सभी कामों में पारदर्शिता और कंप्लायंस के लिए समर्पित हैं

Source: Exchange Filing

चीनी सामान पर कनाडा का सख्त रुख

चीन के EV , स्टील और एल्यूमीनियम पर नए टैरिफ लगाएगा कनाडा

Source: Bloomberg

एमपॉक्स पर WHO की तैयारी

WHO ने पेश किया एमपॉक्स के लिए ग्लोबल स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस और रिस्पांस प्लान

Source: Bloomberg

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रचारकों की लिस्ट

  • चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की.

  • प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी शामिल.

लीबिया इस्टर्न ने कहा कि वो कच्चे तेल के उत्पादन और एक्सपोर्ट्स पर रोक लगाएगी

  • कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

  • ब्रेंट क्रूड 2.4% उछलकर 80 डॉलर प्रति बैरल के पार

    WTI क्रूड 2.6% उछलकर 76.80 डॉलर प्रति बैरल के पार

ये टैक्सपेयर्स नहीं फाइल कर पाएंगे GSTR-1

1 सितंबर से GST टैक्सपेयर्स जिनका बैंक अकाउंट वैध नहीं है, वो नहीं कर पाएंगे GSTR-1 फाइल.

Source: PTI

मेटल स्टॉक्स में देखने को मिली अच्छी तेजी

  • 15 में से 14 मेटल स्टॉक्स हरे निशान में बंद

  • निफ्टी मेटल इंडेक्स में NALCO, SAIL और हिंडाल्को टॉप गेनर्स बनकर उभरे

Source: NDTV Profit

रुपया फ्लैट बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.90 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.90 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 0.75% या 612 अंक चढ़कर 81,698 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: NDTV Profit

निफ्टी 0.76% या 187 अंक चढ़कर 25,011 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं.

Source: NDTV Profit

दो हफ्तों के लिए बंद रहेगा विष्णु केमिकल्स का प्लांट

  • दो हफ्तों के शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए विष्णु केमिकल्स का विशाखापट्टनम प्लांट रहेगा बंद

Source: Exchange filing

16 कारोबारी सत्रों के बाद, 25,000 के पार

  • 16 कारोबारी सत्रों के बाद निफ्टी ने दोबारा हासिल किया 25,000 का आंकड़ा

  • निफ्टी स्टॉक्स के मार्केट कैप में 1.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

  • पिछले 16 कारोबारी सत्रों में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को ने निफ्टी में सबसे ज्यादा योगदान दिया

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी

  • सोने का अक्टूबर वायदा 400 रुपये चढ़ा

  • सोना वायदा 72,200 रुपये/10 ग्राम के पार

  • इस महीने सोना अबतक 2,500 रुपये महंगा हुआ

  • चांदी का सितंबर वायदा 800 रुपये चढ़ा

  • चांदी वायदा 86,100 रुपये/किलो के पार

  • इस महीने चांदी अबतक 3,500 रुपये महंगी हुई

पेटीएम प्रोमोटर्स, डायरेक्टर्स को नोटिस 

  • फाउंडर विजय शेखर शर्मा और 2021 में रहे बोर्ड डायरेक्टर्स को SEBI ने कारण बताओ नोटिस दिया

  • 2021 में IPO के दौरान प्रोमोटर्स से जुड़े नियमों को नहीं मानने के लिए नोटिस

Source: People aware of the development

ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा निफ्टी

  • निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर से 50 अंक दूर

  • निफ्टी का ऑल टाइम हाई 25,078 है

Source: NDTV Profit

GMR एयरपोर्ट्स में ब्लॉक डील्स  

  • GMR एयरपोर्ट्स में प्री-ओपन में 18.1 लाख शेयरों के सौदे

HDFC बैंक और जेटा का करार

  • UPI के जरिए क्रेडिट लाइन के लिए HDFC बैंक ने किया जेटा से करार

बुरी तरह टूटा पेटीएम का शेयर, करीब 9% की गिरावट

Source: NDTV Profit

बंसल वायर्स पर इन्वेस्टेक की राय

• शेयर का टारगेट प्राइस 440 रुपये.

• 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग.

• FY27 तक दादरी में नए प्लांट की वजह से 40% EBITDA CAGR पाने की उम्मीद.

• कंपनी ने स्टील और स्टेनलेस स्टील वायर्स में बनाई अपनी जगह.

निर्मला सीतारमण की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रियों ने सिंगापुर PM से की मुलाकात

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की

  • बातचीत के दौरान नेताओं ने दोनों देशों की बीच सहयोग को मजबूत करने को लेकर चर्चा की

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG 

Source: NDTV Profit

इन कंपनी के IPO को मंजूरी

  • SEBI ने मंजूर किया पटेल रिटेल और गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO आवेदन.

HCL टेक में 2% का उछाल

Source: NDTV Profit

इन्फिनिटी पार्टनर्स ने एरिस लाइफ में बेचा स्टेक

  • इन्फिनिटी पार्टनर्स ने 22 अगस्त को एरिस लाइफ में ऑफ मार्केट के जरिए बेचा 7.27% का पूरा स्टेक.

  • ऑफ मार्केट डील में लाइलेक इन्वेस्टमेंट्स ने खरीदा 7.27% का स्टेक.

NEET PG का रिजल्ट घोषित

चंडीगढ़ के वैभव गर्ग ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक 1.

रूस की यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई

  • रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया ड्रोन हमला.

  • यूक्रेनी सेना की ओर से पहले रूस पर किया गया था हमला.

  • कीव में सेना हाई अलर्ट पर, यूक्रेन में घोषित किया गया हाई एयर अलर्ट.

  • रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में बिजली हुई गुल.

Source: NDTV

लद्दाख को मिले पांच नए जिले

  • केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का किया ऐलान.

  • जिनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर किया ऐलान.

एमक्‍योर फार्मा पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,600रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत और कनाडा में हाई ग्रोथ

  • नए एक्सपोर्ट और भारतीय मार्केट में गेन से 11% के रेवन्यू CAGR की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर एमक्‍योर फार्मा

Source: NDTV Profit

जियो फाइनेंशियल में ब्लॉक डील्स  

  • जियो फाइनेंशियल में प्री-ओपन में 19.3 लाख शेयरों के सौदे

  • एक और ब्लॉक डील्स में 10 लाख शेयरों के सौदे

यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस प्लेटफॉर्म पर बोले गवर्नर शक्तिकांता दास

  • यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस प्लेटफॉर्म लेंडिंग इकोसिस्टम को बदलने में UPI जैसी भूमिका निभाएगा.

  • यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस प्लेटफॉर्म से कृषि, MSMEs की बड़ी अधूरी मांग को पूरा करने की उम्मीद.

  • यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस प्लेटफॉर्म को उचित समय पर लॉन्च किया जाएगा.

Source: Global Conference on DPI and Emerging Technologies

BHEL और अदाणी पावर में कॉन्ट्रैक्ट

  • BHEL ने 2x800 MW के 3 सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अदाणी पावर के साथ करार किया

    Source: Exchange Filing

निफ्टी 25,000 के पार

Source: NDTV Profit

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स की शानदार शुरुआत

  • इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स की (Interarch Building Products) शेयर बाजार में हुई शानदार शुरुआत.

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE पर ये 44.33% प्रीमियम के साथ 1,299 रुपये प्रति शेयर पर हुई लिस्ट

  • BSE पर इसकी लिस्टिंग 43.47% प्रीमियम के साथ 1,291.2 रुपये प्रति शेयर पर हुई . इश्यू प्राइस 900 रुपये था.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पॉली मेडिक्योर 

Source: NDTV Profit

डिजिटल पब्लिक इन्फ्रा पर बोले गवर्नर दास

  • डिजिटल पब्लिक इन्फ्रा ने भारत को एक दशक से भी कम समय में फाइनेंशियल इंक्लूजन के स्तर को हासिल करने में सक्षम बनाया है.

  • JAM  ट्रिनिटी ने भारत में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रा के रोल को दर्शाया है.  

    Source: RBI Das at the Global Conference on Digital Public Infra and Emerging Technologies

केन्स टेक्नोलॉजी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,000 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन

  • स्मार्ट मीटर की मैन्युफैक्चरिंग के साथ, FY26 तक रेवेन्यू 800 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी स्मॉलकैप 250

Source: NDTV Profit

KEC इंटरनेशनल में 9% से ज्यादा का उछाल 

Source: NDTV

जायडस लाइफ में 4% की गिरावट

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के कारोबार देखने को मिल रहा है. IT में 1.13% की तेजी है. निफ्टी मेटल में 0.55 तेजी. वहीं ऑटो में 0.25% की बढ़त दिखी

Source: NDTV Profit

बाजार में बढ़त

  • सेंसेक्स 0.26% चढ़कर 81,295 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.23% चढ़कर 24,880 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.37% या 303 अंक चढ़कर 81,389 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.33% या 83 अंक चढ़कर 24,906 पर पहुंचा

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो ब्लॉक डील्स

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में प्री-ओपन में 1.2 करोड़ शेयरों के दो सौदे

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.6% इक्विटी के दो बड़े सौदे

डालमिया भारत पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  •  REDUCE रेटिंग

  • H2FY25 में डिमांड/प्राइस रिकवरी की उम्मीद

  • Q2TD में सीमेंट की कीमतों में ~3% की गिरावट की संभावना

डॉलर इंडेक्स 1 साल के निचले स्तर पर

  • सोमवार को इंट्राडे में डॉलर इंडेक्स 0.18% to 100.53 तक फिसला

  • शुक्रवार को 20 जुलाई, 2023 के बाद सबसे निचला स्तर छुआ था

मैनकाइंड फार्मा पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,760 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 14% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

  • नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करके कंज्यूमर वेलनेस सेगमेंट में विस्तार

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • SME ग्रुप बिजनेस में दिख रही है मजबूती

  • एजेंट्स के लिए कंपनी ने बनाया OJAS प्लेटफॉर्म

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी 

  • डाओ जोंस 1.14% चढ़कर 41,175.08 पर बंद

  • S&P 1.15% चढ़कर 5,634.61 पर बंद

  • नैस्डेक 1.47% चढ़कर 17,877.79 पर बंद

कोल इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 567 रुपये

  • 5.4% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25–26 के दौरान सालाना 15,500 करोड़ कैपेक्स की उम्मीद

  • FY24–26 में 5% EBITDA CAGR हासिल करने के लिए वॉल्यूम ग्रोथ अहम

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.58 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.77% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.67% चढ़कर $79.55 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 बाजार में ठंडा कारोबार, बजाज हाउसिंग की जोरदार लिस्टिंग, FIIs ने ₹1,635 करोड़ की बिकवाली की
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
4 Global Fintech Fest में बोले PM मोदी- 'फिनटेक ने गांव-शहर की खाई खत्म की, भारत में होते हैं दुनिया के आधे रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन'
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया