FIIs ने 1,504 करोड़ रुपये की खरीदारी की, विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगा एयरटेल

जियो फाइनेंशियल ने पेमेंट्स बैंक में 68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Source: Envato
LIVE FEED

सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन

  • सरकार ने सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO नियुक्त किया.

Source: ANI

SEBI का बड़ा एक्शन

  • SEBI ने राणा शुगर्स, प्रमोटरों और अन्य पर सिक्योरिटीज मार्केट से 2 साल के लिए प्रतिबंध लगाया

  • 63 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया

Source : PTI

UPL

  • UPLकी सब्सिडियरी ने PT एक्सेल में बची 20% हिस्सेदारी 6.9 मिलियन डॉलर में खरीदी.

Source: Exchange filing

FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स

  • टाटा मोटर्स के A शेयर 30 अगस्त से FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स से हटा दिए जाएंगे

  • FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में टाटा मोटर्स का वेटेज 55.55% से बढ़कर 57.3% हो जाएगा

Source: FTSE

NBDA प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी और अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की

  • NBDA प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की

  • NBDA ने प्रधानमंत्री को न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की स्थिति और न्यूज शैली के डेवलपमेंट को प्रभावित करने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी

अलर्ट: NBDA- न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन 

Source: Media release

जय शाह बने ICC के नए अध्यक्ष

  • जय शाह निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए अध्यक्ष चुने गए.

  • जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. 

Source : ICC

मेडप्लस हेल्थ

  • वारबर्ग पिंकस ने मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज से अपना कारोबार समेटा

  • ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से पूरी 11.35% हिस्सेदारी बेची

Source: Exchange filing

जेनसोल इंजीनियरिंग

  • अमेरिकी सहायक कंपनी स्कॉर्पियन ट्रैकर्स लॉन्च की,

  • 2028 तक 2,000 मेगावाट (MW) वार्षिक आपूर्ति का लक्ष्य

Source: Exchange filing

NSE IPO एप्लीकेशन

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने IPO नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए SEBI के पास नया आवेदन दायर किया.

  • ये तब हुआ है जब SEBI ने दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष NSE की ओर से नया आवेदन न मिलने की बात कही थी.

  • NSE IPO में तेजी लाने का मामला फिलहाल हाई कोर्ट में लंबित है.

Source: people in the know

दिनेश खारा SBI चेयरमैन पद से रिटायर हुए

  • दिनेश खारा आज SBI चेयरमैन पद से रिटायर हुए

  • SBI कार्ड के डायरेक्टर पद से भी दिया इस्तीफा

Source: exchange notice

आदित्य बिड़ला कैपिटल

  • आदित्य बिरला कैपिटल, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस यूनिट में राइट्स के माध्यम से 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Source: Exchange filing

FIIs ने 1,504 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • बुधवार को FIIs ने 1,504 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 604 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

106.5 मिलियन हेक्टेयर से अधिक हो चुकी है बुवाई

  • देश में 27 अगस्त तक खरीफ फसल की बुवाई 106.5 मिलियन हेक्टेयर से अधिक हो चुकी है.

Source: PIB

विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगा एयरटेल

  • भारती एयरटेल म्यूजिक वर्टिकल से बाहर निकल जाएगी और अपने विंक म्यूजिक ऐप को बंद कर देगी

  • एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है

  • सभी कर्मचारियों को कंपनी में समाहित कर लेगी

Source : PTI

विप्रो

  • कंपनी के एंटरप्राइज AI-रेडी प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए डेल टेक्नोलॉजीज के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया.

Source: Exchange filing

NBCC

  • 31 अगस्त को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा NBCC.

Source : Exchange filing

इंफीबीम एवेन्यूज ने महिला सुरक्षा के लिए उठाया कदम 

  • इंफीबीम एवेन्यूज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने CCTV के लिए 'AI फैसिलिटी मैनेजर ' में महिला सुरक्षा सुविधा पेश की.

Source: Exchange filing

आज हुई नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी नेशनल टास्क फोर्स (NTF) की पहली बैठक आज हुई.

  • कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक.

  • सुझावों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनाया पोर्टल.

YES बैंक के अमित सुरेखा नहीं रहेंगे सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा

  • YES बैंक के कंट्री हेड फाइनेंशियल मार्केट्स अमित सुरेखा, अब बैंक की सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे.

Source : Exchange filing

एयर इंडिया ने कस्टमर सपोर्ट सर्विस में जोड़ी 7 क्षेत्रीय भाषाएं

  • एयर इंडिया ने अपने IVR सिस्टम में जोड़ी 7 क्षेत्रीय भाषाएं.

  • ये सात भाषाएं बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु हैं.

Source: PTI

बायजूज इनसॉल्वेंसी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

बायजूज इनसॉल्वेंसी केस पर 30 अगस्त को अगली सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट.

Source: Supreme Court Proceedings

जियो फाइनेंशियल ने पेमेंट्स बैंक में 68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

  • जियो फाइनेंशियल ने जियो पेमेंट्स बैंक के अतिरिक्त 6.8 करोड़ शेयर 68 करोड़ रुपये में खरीदे.

  • जियो फाइनेंशियल की पेमेंट्स बैंक में होल्डिंग 78.95% से बढ़कर हुई 82.17%.

Source: Exchange filing

स्किपर जुटाएगी 600 करोड़ रुपये

स्किपर डेट और इक्विटी के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Source: Exchange filing

ICICI प्रूडेंशियल को मिला पेनल्टी ऑर्डर

ICICI प्रूडेंशियल को महाराष्ट्र टैक्स अथॉरिटी से मिला 429 करोड़ रुपये का पेनल्टी और GST डिमांड ऑर्डर.

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

रुपया गिरकर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.92 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.90 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

सेंसेक्स 0.02% या 14 अंक चढ़कर 81,712 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.03% या 7 अंक चढ़कर 25,018 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं.

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

  • पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के बदले नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट.

  • मेरे सुझाव के बाद कई कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों के निर्माता सहमत हुए.

  • वैध सर्टिफिकेट जमा करने के बाद नई गाड़ी पर डिस्काउंट देंगी कंपनियां.

  • इस पहल से सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन चलेंगे.

नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री

पारस डिफेंस जुटाएगा 200 करोड़ रुपये

  • पारस डिफेंस QIP के जरिए जुटाएगा 200 करोड़ रुपये.

Source: Exchange filing

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात

  • भारत-रूस की साझेदारी मजबूत करने पर हुई बात.

  • दोनों के बीच यूक्रेन की यात्रा पर भी हुई चर्चा.

  • PM मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण विराम का रखा पक्ष.

  • PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी.

सिटी बैंक N.A. के लिए सेबी का सेटलमेंट ऑर्डर

  • सिटी बैंक N.A. ने SEBI के साथ 40 लाख रुपये में किया सेटलमेंट

  • रेगुलेटर ने कुछ नियमों को न मानने के मामले में शुरू की थी जांच

  • इसमें विदेशी निवेश के नियम, डिपॉजिटरीज और पार्टिसिपेंट्स की गाइडलाइन्स को नहीं मानने का था मामला.

 Source: SEBI order

जी एंटरटेनमेंट को मिली बड़ी राहत

  • जी एंटरटेनमेंट और सोनी इंडिया ने आपसी सहमति से सभी विवाद खत्म किए

  • सोनी इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ सिंगापुर आर्बिट्रेशन में दी अर्जी वापस ली

  • सोनी इंडिया ने डील टूटने के एवज में $90 मिलियन का हर्जाना मांगा था

Source: Exchange filing

जी एंटरटेनमेंट को बड़ी राहत से शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

केनरा बैंक ने जुटाए 3,000 करोड़ रुपये

  • केनरा बैंक ने अतिरिक्त टीयर-I बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाए.

  • फंड्स को 8.27% रेट पर जुटाया गया.

  • ये मौजूदा वित्त वर्ष का पहला टीयर-I बॉन्ड है.

Source: Merchant bankers

IPO अपडेट- कॉनकोर्ड एनवायरो

कॉनकोर्ड एनवायरो ने IPO के लिए किया आवेदन

192 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 51.9 करोड़ रुपये के OFS होगा

Source: DRHP

शिल्पा मेडिकेयर को US FDA की मंजूरी

शिल्पा मेडिकेयर को बोर्टेजोमिब इंजेक्शन के लिए US FDA की मंजूरी.

अलर्ट: बोर्टेजोमिब इंजेक्शन को पेशेंट्स में ब्लड प्लाज्मा सेल कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Source: Exchange filing

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज पर ED ने दर्ज किया केस

ED ने कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 'वित्तीय अनियमितताओं' की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज.

Source: PTI

IPO अपडेट- प्रीमियर एनर्जीज

सब्सक्रिप्शन का पहला दिन, दोपहर 1:39 बजे तक

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.04 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.23 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 1.12 गुना

Source: BSE

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में ब्लॉक डील

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 26.4 लाख शेयरों के सौदे

दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी अपडेट

  • सुप्रीम कोर्ट ने BRS नेता कविता को सशर्त जमानत दी.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कविता को दोनों केस में दी जमानत .

  • ⁠जस्टिस BR गवई और जस्टिस KV विश्वनाथन की बेंच ने दी जमानत.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कविता पांच महीने से जेल में है.

  • इस केस में 493 गवाह और 50,000 दस्तावेज हैं.

  • ट्रायल जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है.

  • मामले की जांच पूरी हो चुकी है.

  • कानून जमानत पर विचार करते समय महिलाओं के लिए विशेष ट्रीटमेंट का प्रावधान करता है.

  • हाईकोर्ट का जमानत न देने का फैसला हुआ रद्द.

Source: NDTV

प्रीमियर एनर्जीज IPO अपडेट

  • दोपहर 12:27 बजे तक ओवरऑल 75% सब्सक्राइब हुआ IPO

  • NII सब्सक्रिप्शन 1.47 गुना पर, रिटेल सब्सक्रिप्शन 84%

Source: BSE

सुप्रीम कोर्ट ने आयुष मंत्रालय की अधिसूचना पर लगाई रोक

  • भ्रामक विज्ञापन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने आयुष मंत्रालय की उस अधिसूचना पर रोक लगा दी है, जिसमें 1945 के औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम से रूल 170 को हटा दिया गया था.

  • कोर्ट के आदेश का मतलब है कि रूल 170 अगले आदेश तक लागू रहेगा.

  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमों का रूल 170 में राज्य लाइसेंसिंग अधिकारियों की मंजूरी के बिना आयुष दवाओं के प्रचार पर रोक लगाता है.

Source: Supreme Court Proceedings

नेशनल इंफ्रा ट्रस्ट ने IPO के लिए किया आवेदन

  • नेशनल इंफ्रा ट्रस्ट ने INVIT के IPO की अर्जी दी

  • नेशनल इंफ्रा ट्रस्ट INVIT के IPO से 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी

Source: Bloomberg

ग्लोबल हेल्थ ने पैरामाउंट TPA में हिस्सेदारी की अटकलों पर लगाई लगाम

ग्लोबल हेल्थ ने किया साफ, पैरामाउंट TPA में कोई हिस्सेदारी हासिल करने की योजना नहीं है. 

अलर्ट: पैरामाउंट के अधिग्रहण के लिए मेदांता यूनिट की रिपोर्ट पर दी सफाई

आदित्य बिरला कैपिटल में ब्लॉक डील

  • आदित्य बिरला कैपिटल में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

ONGC में ब्लॉक डील

  • ONGC में 10.1 लाख शेयरों के सौदे

स्टार हेल्थ में ब्लॉक डील

  • स्टार हेल्थ में 17.50 लाख शेयरों के सौदे

भारती एयरटेल का एप्पल के साथ करार

भारत में एप्पल+ TV और म्यूजिक के लिए हुआ है करार

अब एयरटेल यूजर्स को मिलेगा एप्पल म्यूजिक का एक्सेस

विंक प्रिमियम के यूजर्स को एप्पल म्यूजिक के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर देगा एयरटेल

Source: Exchange Filing

Source: NDTV Profit

डेटामैटिक्स और माइक्रोसॉफ्ट में साझेदारी

डेटामैटिक्स ने को-पायलट्स के जरिए से AI सोल्यूशन्स बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ की साझेदारी.

Source: Exchange Filing

VECV और बैद्यनाथ में करार

VECV ने 500 आयशर LNG ट्रकों के लिए बैद्यनाथ LNG के साथ किया करार

Source: Bloomberg

ज्यादा सेक्टर हरे निशान में कर रहे हैं कारोबार

Source: NDTV Profit

सेंसेक्स 81,800 के पार

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई से 10 अंक दूर निफ्टी 50

Source: NDTV Profit

पूरी सीरीज को इलेक्ट्रिक में बदलने का नहीं है कोई इरादा: RC भार्गव

मारुति सुजुकी के चेयरमैन RC भार्गव ने साफ किया है कि उनका इरादा अपनी कारों की पूरी सीरीज को इलेक्ट्रिक में बदलने का कोई इरादा नहीं है.

- साल 2030 तक मारुति सुजुकी के लाइन-अप में 6 इलेक्ट्रिक कारें होंगी

- एमिशन कम करने में हाइब्रिड कारों का इलेक्ट्रिक कारों से कोई टकराव नहीं है

RC भार्गव

चेयरमैन, मारुति सुजुकी

Source: Maruti Suzuki 43rd AGM

सीगल इंडिया Q1 नतीजे

  • मुनाफा 76.55% बढ़ा, 44.1 करोड़ से बढ़कर 77.86  करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 26.48% बढ़ा, 650.17 करोड़ से बढ़कर 822.39 करोड़ रुपये

  • EBITDA 65.1% बढ़ा, 87.25 करोड़ से बढ़कर 144.07 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.41%  से बढ़कर 17.51%

  • नतीजों के बाद शेयर में 3% की तेजी

HUL को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस

  • HUL को मिला 963 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, GSK डील में TDS नहीं चुकाने पर एक्शन.

  • ये नोटिस टैक्स कानूनों के मुताबिक TDS के नॉन-डिडक्शन पर लगाया गया है. इसमें 329.3 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

इलेक्ट्रिक कार और एक्सपोर्ट प्लान पर बोले RC भार्गव

  • इलेक्ट्रिक कारें मारुति सुजुकी की प्राथमिकता हैं.

  • कुछ ही महीनों में पहली इलेक्ट्रिक कार का शुरू होगा प्रोडक्शन.

  • 2030-31 तक 750,000-800,000 यूनिट के एक्सपोर्ट्स का टारगेट.

  • FY30 तक 4 मिलियन यूनिट्स के कुल प्रोडक्शन का 20% एक्सपोर्ट होगा.

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर में 5% से ज्यादा की तेजी 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बजाज ऑटो

Source: NDTV Profit

म्यूचुअल फंड PMS से ज्यादा बेहतर : दीपक शेनॉय

  • हम उन कस्टमर्स के लिए काम करते हैं, जो हमें 50 लाख रुपये या इससे ज्यादा दे सकते हैं

  • हमने ऐसी तकनीक विकसित की है कि हम आने वाली किसी भी रकम को ले सकते हैं

  • म्यूचुअल फंड ज्यादा रेगुलेटेड है, जो कि PMS से बेहतर है

दीपक शेनॉय

फाउंडर-CEO, Capitalmind

अंबुजा सीमेंट्स में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट ने बेची हिस्सेदारी

होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट ने 23 अगस्त को ब्लॉक डील के जरिए अंबुजा सीमेंट्स में 2.76% हिस्सेदारी बेची.

Source:Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर अशोक लेलैंड

Source: NDTV Profit

JSW एनर्जी के विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट का रास्ता साफ

  • JSW एनर्जी को 200 MW विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से मिला LOA.

  • FY25 तक 10 GW की इंस्टॉल्ड जनरेशन कैपेसिटी होने की उम्मीद है

मारुति सुजुकी की 43वीं AGM की अहम बातें

चेयरमैन RC भार्गव ने कहा

  • FY24 मारुति सुजुकी के इतिहास में सबसे अच्छा रहा

  • FY25 में 125 रुपये/शेयर के रिकॉर्ड डिविडेंड का प्रस्ताव

  • कम कीमत और छोटी कारें हमारे देश के लिए जरूरी हैं

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री-सेवा नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं

  • स्वच्छ वातावरण और कार्बन न्यूट्रलिटी के लिए प्रतिबद्ध

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सन फार्मा 

Source: NDTV Profit

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर पर लगा अपर सर्किट 

Source: NDTV Profit

पेटीएम ने की नई नियुक्ति

पेटीएम ने नरसिंगनल्लोर वेंकटेश श्रीनिवासन को पेटीएम मनी बोर्ड में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया.

जुकरबर्ग का बाइडन-हैरिस प्रशासन पर आरोप

  • बाइडन-हैरिस प्रशासन ने कोविड से जुड़ी पोस्ट सेंसर करने का दबाव बनाया.

  • मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी सदन की ज्यूडिशियरी कमेटी को लिखे पत्र में ये आरोप लगाए हैं.

ऊंचाई पर पहुंचे ये इंडेक्स 

Source: NDTV Profit

टाटा टेक में ब्लॉक डील्स  

  • टाटा टेक में प्री-ओपन में 1.2 करोड़ शेयरों के सौदे

  • टाटा टेक में 3% इक्विटी का लेनदेन

एक महीने के ऊंचे स्तर पर GPT इंफ्रा 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

अधिग्रहण के बाद मेडी असिस्ट के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी फार्मा

Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी IT

Source: NDTV Profit

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का कारोबार देखने को मिल रहा है. फार्मा में 0.5% की तेजी है. IT 0.27% चढ़ा. वहीं PSU बैंक में 0.24% की तेजी दिखी.

Source: NDTV Profit

बाजार फ्लैट खुला

  • सेंसेक्स 0.10% चढ़कर 81,777 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.03% गिरकर 25,005 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.14% या 117 अंक चढ़कर 81,815 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.06% या 14 अंक चढ़कर 25,025 पर पहुंचा

रेमंड लाइफस्टाइल पर मोतीलाल की राय

  • FY28 तक EBITDA दोगुना होकर 2000 करोड़ रुपये होनी की उम्मीद

  • एक्सक्लूसिव ब्रैंड आउटलेट्स दोगुने होने की उम्मीद

  • इनर वियर और स्लीपवियर जैसी नई कैटेगरी में आ सकती है कंपनी

  • लाइफस्टाइल में 12-15% रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस

ट्रेंट में ब्लॉक डील

ट्रेंट में 6,78,200 शेयरों का सौदा

रेमंड लाइफस्टाइल पर एमके की राय

  • FY24-28 तक CAGR 12-15% रहने का टारगेट

  • अपने सेक्टर में ग्लोबल टॉप-3 में शामिल होगी कंपनी

  • सितंबर 2024 तक लिस्ट होने का अनुमान

  • रिटेल विस्तार से 18-20% CAGR रहने की उम्मीद

भारतीय बिजनेस का IPO लाने पर सोच रही है LG इलेक्ट्रॉनिक्स

LG इलेक्ट्रॉनिक्स के CEO ने कहा, कंपनी भारतीय बिजनेस का IPO लाने पर कर रही है विचार

Source: Bloomberg

केवन पारेख बनेंगे एप्पल के नए CFO

एप्पल ने बदला कंपनी का CFO, लुका मेस्त्री की जगह लेंगे केवन पारेख

Source: Bloomberg

अदाणी पावर

  • अबू धाबी में पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी पावर मिडिल ईस्ट की स्थापना की

  • बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर और संबंधित क्षेत्रों में निवेश के लिए सब्सिडियरी कंपनी बनाई

Source : Exchange Filing

गाला प्रिसिजन IPO का प्राइस बैंड तय

  • प्राइस बैंड 503-529 प्रति शेयर रहेगा

  • 2 सितंबर को खुलेगा इश्यू, 4 सितंबर को होगा बंद

  • एंकर निवेशक 30 अगस्त को लगा सकेंगे बोली

Source: Company Statement

इंडिगो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,300  रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडिगो के नए प्रोडक्ट से बेहतर होगा बिजनेस क्लास में उड़ान का अनुभव

  • ऑर्डर बुक 975 पर मौजूद

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.16% चढ़कर 41,240.52 पर बंद

  • S&P 0.32% गिरकर 5,616.84 पर बंद

  • नैस्डेक 0.85% गिरकर 17,725.77 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.81% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% गिरकर $81.25 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 482.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा
3 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
5 प्रीमियर एनर्जीज IPO के निवेशकों का पैसा डबल, BSE पर 120% प्रीमियम के साथ 991 रुपये रुपये पर लिस्ट