FIIs ने 1,347 करोड़ रुपये की बिकवाली की, Paytm को PPSL में निवेश के लिए मिली सरकार की मंजूरी

मंगलवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद.

Source: Canva
LIVE FEED

चंपाई सोरेन ने JMM से इस्तीफा दिया

  • चंपाई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

Source: NDTV

US मार्केट में गिरावट

  • S&P 500 में 0.4% की गिरावट, Nasdaq 1.5% गिरा

  • बिटकॉइन 4.5% गिरकर 59,064.76 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

PB फिनटेक इन फोकस

  • टेनसेंट क्लाउड PB फिनटेक में 2.1% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है

  • 1,660.20 रुपये/ शेयर के हिसाब से 97 लाख शेयर बेचने पर विचार कर रहा है

Source: Terms viewed by Bloomberg

RS भट्टी बनें CISF के DG, दलजीत सिंह चौधरी बने BSF के महानिदेशक

  • केंद्र सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक नियुक्त किया है

  • 30 सितंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे

  • दलीप सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया चीफ बनाया गया है

Source: PTI

PDS ने जुटाए 430 करोड़ रुपये

  • PDS ने QIP के जरिए 430 करोड़ रुपये जुटाए.

Source: Exchange filing

VLS फाइनेंस

  • बायबैक 30 अगस्त को खुलेगा

  • 5 सितंबर को बंद होगा

Source: Exchange filing

बर्कशायर हैथवे ने बनाया रिकॉर्ड

  • बर्कशायर हैथवे ने पहली बार $1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया

Source: Bloomberg

पावेल डुरोव पुलिस हिरासत से रिहा

  • टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव को गिरफ्तारी के बाद फ्रांस में पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया.

Source : CNN

टाटा स्टील पर मूडीज की राय

  • मूडीज ने दी Baa3 रेटिंग,आउटलुक स्टेबल रखा.

Source: Bloomberg

सुपर माइक्रो कंप्यूटर पर फोकस

  • सुपर माइक्रो कंप्यूटर FY24 के लिए फॉर्म 10-के दाखिल करने में देरी करेगा

  • सुपर माइक्रो ने वित्त वर्ष और चौथी तिमाही के परिणामों को अपडेट नहीं किया है

  • सुपर माइक्रो के शेयर प्री-मार्केट में 9% नीचे हैं

Source: Bloomberg

मध्य प्रदेश में ₹3,500 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

  • मध्य प्रदेश में ₹3,500 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

  • सीमेंट और डिफेंस प्लांट लगाने की योजना

Source : NDTV Profit

FIIs ने 1,347 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 1,347 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 439 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

टाटा स्टील

  • टाटा स्टील ने T स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट में 2,348 करोड़ रुपये के 178 करोड़ शेयर खरीदे

  • अधिग्रहण के बाद भी TSHP कंपनी की शाखा बनी रहेगी

Source: Exchange filing

फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट

  • RBI ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट को SRO के रूप में मान्यता दी

  • तीन SRO आवेदनों में से एक को फिर से सबमिट करने के लिए वापस कर दिया गया है

  • तीसरे SRO आवेदन की जांच की जा रही है

Source: RBI press release

ब्लॉक के जरिये इंडिगो में डील

  • 804 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

  • फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट इंटरग्लोब के 1.47 करोड़ शेयर बेचना चाहते हैं

  • फ्लोर प्राइस 4,593 रुपये/शेयर तय

  • मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन इस सौदे के ब्रोकर हैं

  • सेलर के लिए 150 दिन का लॉकअप पीरियड

Source : Bloomberg

'अगर स्टार्टअप बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं, तो वे क्रैश हो जाएंगे'

फोनपे के CEO समीर निगम ने कहा कि

  • मौजूदा आंकड़ों और मार्केट शेयर के आधार पर शेयर मार्केट में नहीं आना चाहते

    अगर स्टार्टअप कंप्लायंस की बहुत ज्यादा चिंता करते हैं, तो वे आगे नहीं बढ़ पाएंगे

    अगर स्टार्टअप बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं, तो वे क्रैश (खत्म) हो जाएंगे

Source: Global Fintech Fest 2024

5 नीतिगत प्राथमिकताएं प्रस्तावित करना चाहता हूं : RBI गवर्नर

फिनटेक इन्नोवेशंस फॉर इंडिया @100 पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि

  • वित्तीय क्षेत्र में तेजी से डिजिटलीकरण और इनोवेशन हो रहे हैं

  • 5 नीतिगत प्राथमिकताएं प्रस्तावित करना चाहता हूं

  • डिजिटल फाइनेंशियल इन्क्लूजन में स्केलबिलिटी एंड एफिशिएंसी होनी चाहिए

  • 500 मिलियन जन धन अकाउंट्स हैं. इसमें 66% ग्रामीण क्षेत्रों से हैं

  • UPI और RuPay को वैश्विक स्तर पर ले जाने पर ध्यान केंद्रित करना है

  • AI, बिग डेटा एनालिटिक्स लेंडर को ग्रीन प्रोजेक्ट लोन देने में मदद करेगा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने SEBI, BSE और NSE पर जुर्माना लगाया

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने SEBI, BSE और NSE पर गैरकानूनी तरीके से अकाउंट फ्रीज करने के लिए जुर्माना लगाया

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने SEBI, BSE और NSE पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  • डॉ प्रदीप मेहता और उनके बेटे के डीमैट खातों को गैरकानूनी तरीके से फ्रीज किया गया

  • कोर्ट ने प्रोसीजरल खामियों और अधिकारों के उल्लंघन के कारण इन कार्यों को 'अवैध और अमान्य' घोषित किया

Source: Bombay HC judgement copy

ओमनीचैनल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'वन कॉमर्स' लॉन्च हुआ

वर्ल्डलाइन ने भारत का पहला ओमनीचैनल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'वन कॉमर्स' लॉन्च किया.

Source: PTI

पेटीएम

  • पेटीएम को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है

  • पेटीएम, पेमेंट सर्विसेज एग्रीगेटर लाइसेंस फिर से जमा करेगी

  • पेटीएम पेमेंट सर्विसेज मौजूदा पार्टनर्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन सर्विस देना जारी रखेगी

Source: Exchange filing

कॉरपोरेट्स ऑर्डर्स के लिए जोमैटो ने लॉन्‍च की नई सर्विस 

  • दीपिंदर गोयल ने कॉरपोरेट्स ऑर्डर्स के लिए लॉन्‍च की नई सर्विस  'जोमैटो फॉर एंटरप्राइज'

  • माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट X पर इस लॉन्च की घोषणा करते हुए, कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि ये नया फीचर कंपनी के फूड एक्‍सपेंस मैनेजमेंट को सरल बनाएगा.

L&T सेमीकंडक्टर टेक और C-DAC में करार

  • L&T सेमीकंडक्टर टेक ने भारत की C-DAC के साथ किया करार.

Source: Bloomberg

जायडस लाइफ को US FDA की मंजूरी

जायडस लाइफ को पार्किंसंस रोग के इलाज, जेनेरिक दवा के लिए US FDA की मंजूरी मिल गई है.

Source: PTI

GFF 2024 में इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणी

फिनटेक एक विचार मात्र नहीं है, ये पूरी दुनिया में लागू किया जा रहा है, ये कहना है इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणी का, ये बात उन्होंने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट . GFF24 में कही

  • फिनटरनेट सुरक्षित है, रेगुलेटर्स को नियंत्रण और इनोवेटर्स को कुछ नया करने देता है

  • फिनटरनेट सिर्फ एक विचार नहीं है, ये पूरी दुनिया में लागू किया जा रहा है

  • ये एक महत्वाकांक्षी परिकल्पना है, इसको चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे

नंदन नीलेकणी

चेयरमैन, इंफोसिस

Source : GFF 2024

CCI ने दी रिलायंस-डिज्नी मर्जर को मंजूरी

CCI ने स्वैच्छिक संशोधनों के साथ दी रिलायंस-डिज्नी मर्जर को मंजूरी.

Source: CCI

अदाणी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया

  • गुना में 20 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी

  • शिवपुरी में प्रोपेलेंट प्रोडक्शन फैसिलिटी का निर्माण किया जाएगा

  • इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

  • इन दोनों प्रोजेक्ट्स से 3,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी

  • अदाणी फाउंडेशन बदरवास में जैकेट प्रोडक्शन सेंटर स्थापित करेगा

SBI ने जुटाए 7,500 करोड़ रुपये

  • 15 ईयर टीयर-II बॉन्ड के जरिए SBI ने जुटाए 7,500 करोड़ रुपये

  • फंड्स को 7.24% के रेट पर जुटाया गया

  • पेंशन फंड्स, प्रोविडेंट फंड्स, म्यूचुअल फंड्स और बैंक से आ रही है डिमांड

Source: Press Release

SME शेयरों में निवेश पर SEBI की सलाह 

  • लिस्टिंग के बाद कुछ कंपनियां अपने बिजनेस के बारे में अनरियलिस्टिक (अवास्तविक) अनुमान बता रहे हैं

  • कुछ SME कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है

  • स्टॉक स्प्लिट, बोनस के जरिए निवेशकों को लुभा रही हैं कंपनियां

  • निवेशको को पॉजिटिव सब्जबाग दिखाकर SME कंपनियों में निवेश कराया जा रहा है

  • कुछ SME कंपनियों के प्रोमोटर बढ़ी कीमतों का फायदा उठाकर अपने शेयर बेच रहे हैं

  • ज्यादातर SME कंपनियां मार्केट ऑपरेटरों के जरिए इस तरह की प्रैक्टिस कर रही हैं

  • निवेशकों से SME कंपनियों में पैसे लगाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह

Source: SEBI

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

रुपया गिरकर बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 83.96 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.92 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.09% या 74 अंक चढ़कर 81,786 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 25,052 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

3 रेलवे प्रोजेक्टस को कैबिनेट की मंजूरी

  • कैबिनेट ने 3 रेलवे प्रोजेक्टस को दी की मंजूरी

  • 6,456 करोड़ रुपये होगी प्रोजेक्टस की लागत

कैबिनेट के बड़े फैसले

  • कैबिनेट ने 12 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को बनाने की मंजूरी दी

  • 28,602 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी मिली

  • इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 1.52 लाख करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना

12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट शहरों को कैबिनेट की मंजूरी

  • कैबिनेट ने ₹28,602 करोड़ के 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी.

  • 10 राज्यों और 6 कॉरिडोर्स तक फैली होगी परियोजना.

Source: NDTV

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राष्ट्रपति का बयान

  • 'बहुत हो गया' महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर बोली राष्ट्रपति मुर्मू

Source: PTI

जन धन योजना के 10 साल,प्रधानमंत्री ने लिंक्डइन पर लिखा ब्लॉग 

  • जन धन योजना के तहत 53 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए. इन खातों में 2.3 लाख करोड़ रुपये जमा हैं.

  • खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लाभार्थियों को 39 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

  • इन खातों में से 65% रूरल या सेमी-अर्बन एरिया में रहने वाले लोगों के हैं. इस तरह योजना के जरिए फाइनेंशियल इंक्लूजन के आंदोलन को बड़े शहरों से बाहर ले जाया गया.

MPox टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी किट तैयार

  • मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत ने MPox का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी RT-PCR किट बना ली है. 

  • पहली स्वदेशी RT-PCR किट से महज 40 मिनट के अंदर ही MPox की जांच के सटीक परिणाम मिल सकेंगे. जबकि इस समय MPox की जांच में एक से दो घंटे लगते हैं.

  • स्वदेशी RT-PCR किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है इसको सीमेंस हेल्थिनियर्स ने बनाया है.

LIC की सफाई

  • नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट रेगुलेशन लागू करने पर IRDAI को अपना जवाब दिया

  • Alert: खबर छपी थी कि कंपनी सरेंडर वैल्यू में बदलाव में बदलाव चाहती है

Source: Exchange filing

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को मिला 350 करोड़ रुपये का ऑडर

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को भारत एल्युमिनियम से छत्तीसगढ़ में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए मिला 350 करोड़ रुपये का ऑडर.

Source: Exchange filing

GFF 2024 में CRED के CEO कुणाल शाह

  • CRED देश के टॉप 2.5 करोड़ परिवारों पर फोकस कर रहा है

  • हम सबके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं

  • CRED एक यूनिक कंपनी बना रही है, लेकिन अभी समझाना कठिन है कि कंपनी क्या करती है

कुणाल शाह

CEO, CRED

Source : GFF 2024

तनिष्क की डी बीयर्स के साथ साझेदारी

  • नेचुरल डायमंड को भारत में प्रमोट करेगी कंपनी

  • तनिष्क भारतीय कंज्यूमर को करेगी नेचुरल डायमंड के बारे में शिक्षित

  • लैब ग्रोन डायमंड की बढ़ती मांग के बीच तनिष्क-डी बीयर्स की साझेदारी से बढ़ेगा नेचुरल डायमंड का महत्व.

Source: Press release shared by Tanishq

यूरोपीयन बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit

CS शेट्टी बने SBI के नए चेयरमैन

  • CS शेट्टी ने संभाला SBI के चेयरमैन का पद

 Source: Exchange Filing

JBM ऑटो की सब्सिडियरी को मिला 200 बसों का ऑडर 

JBM ऑटो की सब्सिडियरी JBM इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लिफी बस को 200 बसे सप्लाई करने का करार.

Source: Exchange Filing

JBM ऑटो के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

IPO अपडेट- Zappfresh

  • कंपनी ने IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए

  • IPO में 59.06 लाख शेयरों का फ्रैश इश्यू होगा

Source: DRHP

GRM ओवरसीज ने 'रेज कॉफी' में हासिल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

GRM ओवरसीज ने विराट कोहली समर्थित डिजिटल फर्स्ट ब्रैंड 'रेज कॉफी' में हासिल की

सबसे बड़ी हिस्सेदारी.

Source: Exchange Filing

अद्वैत इन्फ्राटेक को मिला 296 करोड़ रुपये का ऑडर

अद्वैत इन्फ्राटेक को 200 MW की क्षमता वाले एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 296 करोड़ रुपये का ऑडर मिला.

Source: Exchange Filing

भारत पे के ऐप से अब कर पांएगे UPI पेमेंट्स

  • भारत पे ने कंज्यूमर पेमेंट्स सेक्टर में रखा कदम, ऐप से कर पाएंगे UPI पेमेंट्स.

Source: Bloomberg

सीगल के शेयर में 1.5% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

अशोक लेलैंड की सब्सिडियरी ने खुद को किया दिवालिया घोषित

  • अशोक लेलैंड की UK आधारिक सब्सिडियरी OHM इंटरनेशनल मोबिलिटी ने खुद को दिवालिया घोषित किया.

Source: Exchange Filing

एप्पल ने की बड़ी छंटनी, एक झटके में 100 कर्मचारियों को निकाला

  • जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है उनमें कुछ इंजीनियर हैं शामिल. सबसे ज्यादा छंटनी एप्पल बुक्स ऐप और एप्पल बुकस्टोर के लिए जिम्मेदार टीम में हुई है.

  • जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई है, वो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडी क्यू के सर्विसेज ग्रुप में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं.

Source: Bloomberg

एग्रो टेक फूड्स का कोनाग्रा फूड्स के साथ करार

  • एग्रो टेक फूड्स कोनाग्रा फूड्स RDM के साथ करेगा नया लाइसेंस करार

Source: Exchange Filing

हुंडई मोटर करेगी शेयरों का बायबैक

2025-2027 के बीच हुंडई मोटर करेगी 4 ट्रिलियन शेयरों का बायबैक.

Source: Bloomberg

GFF 2024 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्य क्रिस्टोफर वॉलर

पेमेंट की रफ्तार को धीमा करने से मनी लॉन्ड्रिंग को कम करने में मदद मिलेगी, ये कहना है अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्य क्रिस्टोफर वॉलर का. वो #GlobalFintechFest2024 में बोल रहे थे.

  • सभी धीमे पेमेंट्स बुरे नहीं होते, गति धीमी होने से मनी लॉन्ड्रिंग को काबू करने में मदद मिलेगी

  • तेजी से भुगतान को आपस में जोड़ने के साथ गवर्नेंस, डेटा प्राइवेसी पर भी सोचने की जरूरत

  • हमें तेजी से भुगतान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है

  • कानूनी अनुपालन और गवर्नेंस प्रमुख चुनौतियां हैं

  • अभी तक सभी बैंक UPI से नहीं जुड़े हैं, इसमें अभी वक्त लगेगा

  • हमें एक एक विस्तृत वैल्यू चेन नेटवर्क की जरूरत है

क्रिस्टोफर वॉलर

फेडरल बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, US

Source: GFF 2024

विप्रो के शेयर में 3.5% से ज्यादा का उछाल

Source: NDTV Profit

DCX सिस्टम्स को इंटरनेशनल ऑर्डर

DCX सिस्टम्स को इलेक्ट्रॉनिक किट की सप्लाई के लिए ~187 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला.

Source: Exchange Filing

इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने से DCX सिस्टम्स के शेयरों में उछाल

Source: NDTV Profit

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

  • MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 300 रुपये/10 ग्राम टूटा

  • MCX पर सोना वायदा 71,750 रुपये/10 ग्राम तक फिसला

  • MCX पर चांदी का सितंबर वायदा 1,300 रुपये/किलो सस्ता

  • MCX पर चांदी वायदा 84,120 रुपये/किलो तक फिसला

नए रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

  • इंट्राडे में 0.26% की बढ़ोतरी

  • 25,114 का नया रिकॉर्ड हाई

  • 18 कारोबारी सत्रों के बाद निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

  • टॉप कंट्रीब्यूटर्स: HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक

निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

  • निफ्टी ने 25,114 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया

  • 1 अगस्त के बाद निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी

Source: NDTV Profit

निफ्टी IT में करीब 2% का उछाल

Source: NDTV Profit

GQG पार्टनर्स ने बढ़ाई GMR एयरपोर्ट्स में हिस्सेदारी

  • GQG पार्टनर्स ने GMR एयरपोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी 4.74% से बढ़ाकर 5.17% की

Source: Exchange Filing

पेटीएम के शेयर में करीब 2% का उछाल 

Source: NDTV Profit

GRM ओवरसीज इस कंपनी में लेगी 44% हिस्सेदारी

  • GRM ओवरसीज के बोर्ड ने Swmabhan Commerce में निवेश को दी मंजूरी

  • Swmabhan Commerce में प्राइमरी इन्फ्यूजन और सेकेंडरी बायआउट के जरिए 44% हिस्सेदारी लेगी कंपनी.

 Source: Exchange Filing

निफ्टी IT में 1.5% का उछाल

Source: NDTV Profit

IPO लिस्टिंग-ओरिएंट टेक्नोलॉजीज

  • NSE पर 39.8% प्रीमियम के साथ ₹288/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर 40.8% प्रीमियम के साथ ₹290/शेयर पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस 206 रुपये था

टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 5 महीनों की ऊंचाई पर 

Source: NDTV Profit

सुजलॉन एनर्जी में ब्लॉक डील 

  • सुजलॉन एनर्जी में 11 लाख शेयरों का बड़ा सौदा

AWFIS के शेयर में तेजी

Source:NDTV Profit

RBL बैंक में ब्लॉक डील 

  • RBL बैंक में 26.7 लाख शेयरों का बड़ा सौदा

GMR एयरपोर्ट्स में ब्लॉक डील

  • GMR एयरपोर्ट्स में 16.4 लाख शेयरों का बड़ा सौदा

RVNL में ब्लॉक डील्स 

  • RVNL में 19.2 लाख शेयरों के कई बड़े सौदे

तानला प्लेटफॉर्म ने लॉन्च किया नया मॉड्यूल

  • तानला प्लेटफॉर्म ने मैसेजिंग सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए मॉड्यूल किया लॉन्च .

Source: Exchange Filing

रिलायंस पावर में बड़ी ब्लॉक डील के बाद तेजी

Source: NDTV Profit

रिलायंस पावर में ब्लॉक डील

  • रिलायंस पावर में 42.5  लाख शेयरों का बड़ा सौदा

ऊपरी स्तरों से फिसला निफ्टी IT

Source: NDTV Profit

इंफीबीम एवेन्यूज को मिले कई नए कॉन्ट्रैक्ट्स

  • इंफीबीम एवेन्यूज को अपने AI प्रोडक्ट ‘AI फैसिलिटी मैनेजर’ के लिए कई अस्पतालों और गैस-स्टेशन्स की चेन से मिला कॉन्ट्रैक्ट.

Source: Exchange Filing

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.95 पर

  • मंगलवार को ये 83.92 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

SEBI के एक्शन के बाद राणा शुगर्स के शेयरों में गिरावट

SEBI ने राणा शुगर्स और उसके प्रोमोटर्स पर लगाया 2 साल का बैन और 65 करोड़ रुपये का जुर्माना. जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

Source: NDTV Profit

NBCC में ब्लॉक डील

  • NBCC में 97.3 लाख शेयरों के कई सौदे

जी एंटरटेनमेंट में ब्लॉक डील्स 

  • जी एंटरटेनमेंट में 58.9 लाख शेयरों के सौदे

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का कारोबार देखने को मिल रहा है. मीडिया में 0.71% की तेजी है. IT 0.49% चढ़ा. वहीं ऑटो में 0.29% की तेजी दिखी.

Source: NDTV Profit

बाजार फ्लैट खुला

  • सेंसेक्स 0.9% चढ़कर 81,786 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.03% चढ़कर 25,024 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार सपाट

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.08% या 68 अंक चढ़कर 81,780 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.05% या 13 अंक चढ़कर 25,031 पर पहुंचा

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर निर्मल बंग की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,725 रुपये

  • 21%  अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रिगर: कर्नाटक में एक्साइज ड्यूटी स्लैब में कटौती, आंध्र में बिक्री फिर से शुरू, भारत UK FTA

  • कंपनी का आउटलुक गाइडेंस से बेहतर

जी एंटरटेनमेंट पर एलारा सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 210 रुपये

  • 40% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • त्योहारों के सीजन में बेहतर ग्रोथ रेट रहने की उम्मीद

  • कोस्ट कटिंग से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने की उम्मीद

राणा शुगर्स पर SEBI का एक्शन 

  • SEBI ने राणा शुगर्स और उसके प्रोमोटर्स पर लगाया 2 साल का बैन और 65 करोड़ रुपये का जुर्माना.

Source: PTI

जी एंटरटेनमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 137 रुपये

  • 8.7%  डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कोस्ट सेविंग उपायों के पोटेंशियल इम्पैक्ट पर चिंतित

  • मैनेजमेट कोस्ट कटिंग के लिए उठा रहा है स्ट्रैटेजिक कदम

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,500 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24, Q1FY25 धीमे रहने के बावजूद एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में डिमांड बढ़ने की उम्मीद

  • FY24-26 के दौरान EBITDA CAGR 32% रहने की उम्मीद

जी एंटरटेनमेंट पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 150 रुपये

  • REDUCE रेटिंग

  • नॉन-कैश एग्रीमेंट के जरिए सुलझेगा जी एंटरटेनमेंट और सोनी इंडिया का मर्जर विवाद

  • कानूनी जोखिम: डिज्नी स्टार के साथ क्रिकेट अधिकार मामले में प्रतिकूल फैसला, पुनित गोयनका पर चल रहा SEBI का केस

इंडस टावर्से में बढ़ेगी भारती एयरटेल की हिस्सेदारी

  • बायबैक पूरा होने के बाद इंडस टावर्स में ~50% तक बढ़ जाएगी भारती एयरटेल की हिस्सेदारी

Source: Exchange Filing

जोमैटो ने किया WEPL और OTPL का अधिग्रहण

  • जोमैटो ने पूरा किया पेटीएम की सब्सिडरी WEPL और OTPL का अधिग्रहण

Source: Exchange Filing

अदाणी एंटरप्राइजेज नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए जुटाएगी 800 करोड़ रुपये

  • अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

  • कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी कर 800 करोड़ रुपये जुटाएगी

  • इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है

  • 1,000 रुपये फेस वैल्यू के 80 लाख NCDs जारी किए जाएंगे

Source: Exchange filing

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.02% चढ़कर 41,250.50 पर बंद

  • S&P 0.16% चढ़कर 5,625.80 पर बंद

  • नैस्डेक 0.16% चढ़कर 17,754.82 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.61 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.82% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.47% बढ़कर $79.92 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 621 करोड़ रुपये की बिकवाली की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
5 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स