FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया

गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ बंद.

Source: Canva
LIVE FEED

Rallis इंडिया

  • भास्कर भट्ट चेयरमैन पद से होंगे रिटायर

  • 30 अगस्त को होगा आखिरी दिन

Source: Exchange filing

स्टील स्ट्रिप व्हील्स

  • स्टील स्ट्रिप व्हील्स ने इजरायल की रेडलर टेक्नोलॉजीज के साथ भारत में JV के लिए चर्चा रद्द की.

Source: Exchange filing

NTPC

  • NTPC की यूनिट ने 160 MW कैपेसिटी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया

  • जैसलमेर सोलर प्रोजेक्ट में ऑपरेशन शुरू हुआ है

Source: Exchange filing

GE पावर

  • GE पावर ने पुनीत भटला को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया.

Source: Exchange filing

3M इंडिया

  • NCLT ने 3M इलेक्ट्रो एंड कम्युनिकेशन के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

लेमन ट्री होटल्स

  • अयोध्या में 72 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर साइन किया

Source: Exchange filing

JAI कॉर्प

  • 400 रुपये/शेयर के रेट से 1.65% स्टेक बायबैक को मंजूरी

  • बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर तय

Source: Exchange filing

अकासा एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी

  • एविएशन रेगुलेटर DGCA ने रेगुलेटरी उल्लंघन के लिए अकासा एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Source : NDTV

US मार्केट में उछाल

  • S&P 500 में 0.3% का उछाल, Nasdaq 0.6% चढ़ा

  • बिटकॉइन 1.5% चढ़कर 60,256.75 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

नोकिया के एसेट्स में सैमसंग ने दिखाई दिलचस्पी

  • नोकिया मोबाइल नेटवर्क के एसेट्स में सैमसंग ने दिखाई दिलचस्पी.

Source : Bloomberg

INS अरिघात नौसेना में शामिल

  • भारत की दूसरी परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात भारतीय नौसेना में शामिल हो चुकी है.

Source : PIB

नेहल वोरा की नियुक्ति के लिए SEBI की मंजूरी मिली

  • CDSL के MD और CEO के रूप में नेहल वोरा की नियुक्ति के लिए SEBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • गुरुवार को FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 2,691 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US जॉब डेटा

  • 24 अगस्त वाले हफ्ते में जॉबलेस क्लेम्स 2,000 घटकर 231,000 हुआ.

Source: Exchange filing

ITI 500 EVMs की सप्लाई करेगी

  • ITI पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को 500 EVMs की सप्लाई करेगी

Source: Exchange filing

US इकोनॉमिक डेटा

  • दूसरी तिमाही में GDP में 3% के रिवाइज्ड रेट से बढ़ोतरी हुई, जबकि अनुमान 2.8% का था.

Source: Bloomberg

शिपिंग कॉर्प

  • शिपिंग कॉर्प को मुंबई टैक्स अथॉरिटी से 160 करोड़ रुपये का GST डिमांड एंड पेनाल्टी नोटिस मिला.

Source: Exchange filing

GPT इंफ्राप्रॉजेक्ट्स

  • QIBs को 174.64 रुपये/ शेयर के भाव पर शेयर जारी करेगी

  • इश्यू प्राइस, फ्लोर प्राइस से 5% के डिस्काउंट पर

Source: Exchange filing

LIC

  • LIC को मुंबई टैक्स अथॉरिटी से 606 करोड़ रुपये का GST डिमांड एंड पेनाल्टी नोटिस मिला.

Source: Exchange filing

LIC ने डिविडेंड चेक सौंपा

  • LIC ने भारत सरकार को डिविडेंड चेक सौंपा.

Source: LIC

टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज

  • बायबैक 2 सितंबर को खुलेगा

  • 6 सितंबर को बंद होगा

Source: Exchange filing

NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया

  • यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों को सेकेंडरी यूजर के तौर पर जोड़ सकते हैं

  • सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर के बैंक खाते का इस्तेमाल करके लिमिट के भीतर खर्च कर सकते हैं

Source: NPCI launch event

30,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  • सम्मान कैपिटल के बोर्ड ने NCDs के जरिए 30,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.

Source: Exchange filing

NLC इंडिया ने ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया

  • NLC इंडिया ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया

  • ये ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट राजस्थान में लिग्नाइट बेस्ड थर्मल पावर बनाने के लिए हुआ है

  • RVUNL के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली

  • 2,000 मेगावाट (MW) तक की कैपेसिटी वाले रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट ज्वाइंट वेंचर हुआ

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द

  • स्पाइसजेट के स्पोकपर्सन ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से दुबई से स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. प्रभावित यात्रियों को बाद की स्पाइसजेट उड़ानों या अन्य एयरलाइनों में समायोजित किया गया है या उन्हें पूरा पैसा वापस किया गया है.

Source : SpiceJet Spokesperson

PM 30 अगस्त को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे.

Source : PIB

फिच रेटिंग्स

  • मणप्पुरम फाइनेंस की रेटिंग 'BB-' बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल

Source: Fitch Ratings

कल GFF 2024 को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त, 2024 को महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर का दौरा करेंगे.

  • सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 को संबोधित करेंगे.

  • इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री पालघर के CIDCO मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

GE शिपिंग बेचेगी 2011 में बना बल्क कैरियर

  • GE शिपिंग बेचेगी 2011 में बना सुपर मैक्स ड्राई बल्क कैरियर

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

Source: NDTV Profit

रुपया मजबूती के साथ बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 83.87 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

Source: NDTV Profit

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.43% या 349 अंक चढ़कर 82,135 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.40% या 100 अंक चढ़कर 25,152 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

LT फूड्स के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

मूडीज ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान

  • मूडीज ने FY24 और FY25 के लिए भारत का ग्रोथ रेट अनुमान बढ़ाया

  • FY24 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.2% किया

  • FY25 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 6.6% किया

Source: Moody's Ratings

FITCH ने बरकरार रखी भारत की रेटिंग

  • भारत की रेटिंग 'BBB-' बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल

Source: FITCHRATINGS.com

नेचर बायो फूड्स में हिस्सेदारी खरीदेगी LT फूड्स

नेचर बायो फूड्स में 110 करोड़ रुपये में 17.5% की हिस्सेदारी खरीदेगी LT फूड्स

Source: Exchange filing

निफ्टी ने बढ़त गवाई

Source: NDTV Profit

ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल 5 दिनों के लिए रहेगा बंद

  • सरकार ने कहा है कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रखरखाव प्रक्रिया के लिए अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा.

  • इस दौरान कोई नई अपॉइंटमेंट नहीं की जा सकती. पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट्स को रीशेड्यूल किया जाएगा.

Source: NDTV

अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ेगी पहली फ्लाइट

  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली यात्री फ्लाइट अप्रैल 2025 के अंत में भरेगी उड़ान.

  • पहले चरण 1 का उत्तरी रनवे सितंबर-अक्टूबर तक पूरा होने वाला है.

  • परीक्षण उड़ानें इस साल के दिसंबर से प्रक्रिया के अनुसार शुरू कर दी जाएंगी.

  • NIAL दिसंबर में एयरोड्रम लाइसेंस के लिए करेगी आवेदन.

CEO,क्रिस्टोफ श्नेलमैन

यूरोपीयन बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit

वित्तीय संकट के बीच हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला

  • हिमाचल के CM और मंत्रियों को दो महीने नहीं मिलेगा वेतन.

Source: NDTV

IREDA जुटाएगी 4,500 करोड़ रुपये

  • IREDA के बोर्ड ने QIP, FPO के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी  

Source: Exchange filing

RIL के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

रिलायंस इंडस्ट्रीज दे सकती है बोनस

5 सितंबर को बोर्ड बैठक में 1:1 बोनस पर होगी चर्चा

Source: Exchange filing

स्विगी इंस्टामार्ट का नया CEO नियुक्त

स्विगी ने अमितेश झा को स्विगी इंस्टामार्ट का CEO नियुक्त किया

स्पाइसजेट में वित्तीय संकट बढ़ा

  • दुबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के मुसाफिरों को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया

  • स्पाइसजेट के कुछ कर्मचारियों की सैलरी में भी देरी

  • कुछ कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी अगस्त में मिली

  • कंपनी ने NDTV Profit के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया

(SOURCES TO NDTV PROFIT)

NBCC ने बेची 1,342 करोड़ रुपये की कमर्शियल इन्वेंटरी 

  • NBCC ने दिल्ली में बेची 1,342 करोड़ रुपये की कमर्शियल इन्वेंटरी 

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी 

Source: NDTV Profit

इंटेलेक्ट डिजाइन और विप्रो में करार

  • इंटेलेक्ट डिजाइन और विप्रो के बीच बैंकिंग टेक्नोलॉजी में बदलाव के लिए करार

Source: Exchange Filing

TCS और Primark में करार

  • TCS और Primark के बीच टेक्नोलॉजी ऑपरेशनों में बदलाव के लिए करार

Source: Exchange Filing

पीरामल फाइनेंस और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच करार

  • पीरामल फाइनेंस और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुआ को-लेंडिंग करार

Source: Bloomberg

अदाणी एंटरप्राइजेज का रीन्युएबल एनर्जी पर ज्यादा फोकस

  • हमारा 99% बिजनेस एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और इन क्षेत्रों से जुड़े हुए सेगमेंट से है

  • रीन्युएबल एनर्जी पर ज्यादा फोकस के साथ बेसिक बिजनेस मॉडल वही रहता है

  • विश्वास है कि सस्टेनेबल एनर्जी के आने से इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगी

  • हम मानते हैं कि संपत्ति और इसके सृजन का फायदा नागरिकों को मिलना चाहिए

  • हमें उम्मीद है कि अगले 10-15 वर्षों में डेटा सेंटर काफी बड़े हो जाएंगे

  • डेटा सेंटर भविष्य में ऊर्जा के मुख्य उपभोक्ताओं में से एक होंगे

जुगेशिंदर सिंह, CFO, अदाणी एंटरप्राइजेज

अदाणी एंटरप्राइजेज

अदाणी एंटरप्राइजेज के CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा

  • इंफ्रा और यूटिलिटी ग्रुप ऑपरेशंस का मूल हैं

  • कम लागत वाली ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर रहे हैं

  • भारत पहले से ही लॉजिस्टिक्स से जुड़ी अक्षमताओं की वजह से 400 बिलियन डॉलर चुका रहा है

  • NCD पब्लिक डेट सिक्योरिटीज में एक छोटी सी शुरुआत है जो रिटेल निवेशकों FD से ज्यादा रिटर्न देगा

जुगेशिंदर सिंह, CFO, अदाणी एंटरप्राइजेज

NCD इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी अदाणी एंटरप्राइजेज

  • पहले पब्लिक NCD इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाएंगे

  • ये इश्यू 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा

  • मिनिमम ऐप्लीकेशन वैल्यू 10,000 रुपये, फेस वैल्यू 1,000 रुपये

  • सालाना 9.90% तक की इफेक्टिव यील्ड ऑफर करेगी

  • इश्यू 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि में उपलब्ध है

Source: Adani Enterprises’ Press Conference

कॉइनस्विच ने फंड्स फंसने के मामले में वजीरX पर किया केस

  • एक महीने से ज्यादा समय हो गया है जबसे भारत में चलने वाले क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरX ने दावा किया था कि, उनके प्लेटफॉर्म पर साइबर हमले के कारण ~ 2000 करोड़ रुपये की चोरी हुई.

  • हमने घटना के दिन से वजीरX के साथ संपर्क में रहने का प्रयास किया है, लेकिन उनके प्लेटफॉर्म पर फंड्स को दोबारा हासिल करने के लिए कोई समाधान नहीं है.

  • हम अब वजीरX के खिलाफ लीगल कदम उठाएंगे.

Source: X/CoinSwitch

Hurun India Rich List में टॉप पर गौतम अदाणी 

  • संपत्ति में 95% की ग्रोथ के साथ गौतम अदाणी और परिवार शीर्ष स्थान पर

  • गौतम अदाणी और परिवार की संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये है

  • गौतम अदाणी कुल संपत्ति के मामले में 95% ग्रोथ के साथ सबसे बड़े लाभार्थी

  • मुकेश अंबानी और परिवार 10.14 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं

Source: Hurun India Rich List

GFF 2024 में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

जब SEBI ने स्मॉल एंड मीडियम REITs के लिए फ्रेमवर्क लॉन्च किया तो इंडस्ट्री ने काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स दिया. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के दूसरे दिन SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने ये बात कही.

  • निवेशकों को स्मॉल और मीडियम REITs के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर भरोसा नहीं था, क्योंकि ये रेगुलेट नहीं थे

  • जब हमने एक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव दिया, तो इंडस्ट्री ने आगे बढ़कर कहा कि वो रेगुलेट होना चाहते हैं

माधबी पुरी बुच

चेयरपर्सन, SEBI

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में फिनटेक पर बोली SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच

  • बिजनेस के हर पहलू और कंप्लायंस को आसान और मजबूत बनाना होगा

  • रेगुलेशन और कंप्लायंस सिस्टम में विश्वास को बढ़ावा देते हैं

  • SEBI के फ्रेमवर्क के बाद REIT इंडस्ट्री में सकारात्मक रिस्पॉन्स दिखा

  • 10 में से 9 बार रेगुलेटर फिनटेक के कदमों पर कस्टमर्स की बेहतरी के लिए ‘हां’ बोलता है

Source: GFF2024

रिकॉर्ड हाई से 30 अंक दूर सेंसेक्स 

Source: NDTV Profit

HCL टेक में 1.5% से ज्यादा की तेजी

Source: NDTV Profit

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल IPO की फ्लैट लिस्टिंग

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल IPO में निवेशकों की बड़ी रुचि के बावजूद 117 रुपये पर फ्लैट लिस्टिंग

Source: BSE

पेटीएम के शेयर में 2% के करीब की बढ़ोतरी

Source: NDTV Profit

यूरोप में बढ़ी कार की सेल्स 

  • जुलाई के महीने में यूरोप में कार की सेल में 0.4% की बढ़ोतरी, 10.3 लाख यूनिट्स बिके

Source: Bloomberg

लेमन ट्री होटल्स में ब्लॉक डील

  • लेमन ट्री होटल्स में 10.2 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

PNB हाउसिंग पर एक्सिस कैप की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,070 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के बिजनेस मॉडल में जताया विश्वास

  • कंपनी की अच्छी बैलेंस शीट

वॉरेन बफे की कंपनी ने 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप किया पार

वॉरेन बफे ने नया इतिहास रच दिया है, उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे ने 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पार कर लिया है, ऐसा करने वाली पहली नॉन-टेक कंपनी है

  • बर्कशायर हैथवे ने 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप पार किया

  • ये मुकाम हासिल करने वाली पहले नॉन-टेक कंपनी बनी

  • साल 2024 में बर्कशायर हैथवे का शेयर 30% चढ़ चुका है

Source: Bloomberg

इंडिगो में निचले स्तरों से रिकवरी

Source: NDTV Profit

इंडिगो में ब्लॉक डील

  • इंडिगो में 2.25 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील

  • ये ब्लॉक डील 5.8% इक्विटी शेयरों के बराबर है

PB फिनटेक में ब्लॉक डील

  • प्री ओपन मार्केट में PB फिनटेक में 97 लाख शेयरों की ब्लॉक डील

  • ये ब्लॉक डील 2.1% इक्विटी शेयरों के बराबर है

Source: Bloomberg

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM आज

  • आज दोपहर 2 बजे से रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM शुरू होगी

  • AGM से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बिल्कुल फ्लैट

JSW Energy को मिला लेटर ऑफ अवॉर्ड

JSW Energy की शाखा को MSEDCL–फेज III के तहत अतिरिक्त 400 MW हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला

JSW ENERGY

  • शाखा को MSEDCL–फेज III के तहत अतिरिक्त 400 MW हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • MSEDCL की तरफ से शाखा को आवंटित क्षमता 600 MW है

Alert: MSEDCL का मतलब महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी

Source: Exchange Filing

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का कारोबार देखने को मिल रहा है. मेटल में 0.39% की गिरावट है. ऑटो 0.2% गिरा. वहीं PSU बैंक में 0.19% की गिरावट दिखी

Source: NDTV Profit

बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.12% गिरकर 81,687 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.09% गिरकर 25,024 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार सपाट

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन सपाट कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.05% या 37 अंक चढ़कर 81,823 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.07% या 17 अंक गिरकर 25,035 पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.92 पर

  • बुधवार को ये 83.96 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इंडिगो ब्लॉक डील के जरिए 2.25 करोड़ शेयर बेचेगी

इंडिगो प्रोमोटर राकेश गंगवालने ब्लॉक डील का साइज बढ़ाकर 10,300 करोड़ रुपये किया, पहले ब्लॉक डील 6,750 करोड़ रुपये की थी

  • इंडिगो के प्रोमोटर राकेश गंगवाल ब्लॉक डील का साइज बढ़ाया

  • पहले गंगवाल शेयर बेचकर 6,750 करोड़ रुपये जुटाने वाले थे

  • अब शेयर बेचकर ब्लॉक डील से 10,300 करोड़ रुपये जुटाएंगे

  • गंगवाल ब्लॉक ट्रेड में कंपनी के 2.25 करोड़ शेयर बेचेंगे

Source: Bloomberg

VST टिलर्स ने किया डिविडेंड का ऐलान

  • VST टिलर्स के बोर्ड ने 20 रुपये/प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

Source: Exchange Filing

पेटीएम पर Ventura की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,170 रुपये

  • 117.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY27E तक 14% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

  • पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत

मैक्स एस्टेट्स की बोर्ड बैठक 31 अगस्त को

  • मैक्स एस्टेट्स का बोर्ड 31 अगस्त को करेगा बैठक

  • बैठक में 150 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी जाएगी

Source: Exchange Filing

HCL टेक पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टेक, मीडिया और टेलीकॉम में दिखेगी तेज ग्रोथ

  • इंडस्ट्री मेजर इन्फ्लेक्शन पॉइंट पर, जिसमें बढ़ रही है AI की स्वीकार्यता

PTC इंडस्ट्रीज ने QIP के लिए तय किया फ्लोर प्राइस

PTC इंडस्ट्रीज ने QIP के लिए 13,894.42/प्रति शेयर तय किया फ्लोर प्राइस

Source: Exchange Filing

सोनाटा सॉफ्टवेयर को मिली आउटसोर्सिंग डील

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर को US आधारित हेल्थकेयर कंपनी से मिली मल्टी ईयर IT आउटसोर्सिंग डील

Source: Exchange Filing

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.39% गिरकर 41,091.42 पर बंद

  • S&P 0.60% गिरकर 5,592.18 पर बंद

  • नैस्डेक 1.12% गिरकर 17,556.03 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100.98 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.84% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.05% गिरकर $78.61 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 FIIs ने 1,177 करोड़ रुपये की खरीदारी की, 54वीं GST काउंसिल के बड़े फैसले
4 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
5 FIIs, DIIs दोनों ने की खरीदारी; A1 और A2 लेबलिंग पर FSSAI ने फैसला वापस लिया