FIIs ने 5,318 करोड़ रुपये की खरीदारी की, Q1 GDP ग्रोथ 6.7% रही

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $7.02 बिलियन बढ़कर $681.69 बिलियन हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

GIFT सिटी एक्सचेंजों के लिए नए लिस्टिंग नियम

  • IFSCA ने GIFT सिटी एक्सचेंजों पर सीधे लिस्टिंग के लिए फाइनल रेगुलेशंस जारी किए

  • फॉरेन फर्म्स और स्टार्टअप सहित अनलिस्टेड घरेलू कंपनियां अब लिस्ट हो सकती हैं

  • नियमों का उद्देश्य फाइनेंशियल हब में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है

Source: IFSCA notification

सेंचुरी टेक्सटाइल्स

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स की यूनिट बिड़ला एस्टेट्स ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 131 एकड़ भूमि के लिए LGCPL ग्रुप के साथ को-डेवलपमेंट पैक्ट किया.

Source: Exchange filing

UCO बैंक पर 2.68 करोड़ रुपये का जुर्माना

  • RBI ने UCO बैंक पर 2.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

Source: BSE

SEBI ने F&O के लिए शेयर चुनने के नियम बदले

  • वायदा में शेयर को शामिल करने या निकालने के लिए नियमों में कुछ बदलाव

  • मीडियन क्वार्टर सिग्मा ऑर्डर साइज (MQSOS) पहले से तीन गुना बढ़ा दिया गया

  • मिनिमम मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) को तीन गुना किया गया

  • मिनिमम एवरेज डेली डिलिवरी वैल्यू को बढ़ाकर 3.5 गुना किया गया

  • MQSOS से स्टॉक की लिक्विडिटी का बता चलता है; ऊंची वैल्यू से प्राइस में हेरफेर मुश्किल होती है

  • सर्विलांस, रेगुलेटरी जांच और प्रशासनिक चिंताओं पर भी ध्यान दिया जाएगा

Source: SEBI circular

अदाणी एनर्जी

  • अदाणी एनर्जी ने खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन को खरीदने के लिए REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.

Source: Exchange filing

GSPC ग्रुप की होगी रीस्ट्रक्चरिंग

  • गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का गुजरात गैस के साथ मर्जर होगा

  • गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का गुजरात गैस के साथ मर्जर होगा

  • GSPC एनर्जी का गुजरात गैस के साथ मर्जर होगा

Source: Exchange filing

भारत सरकार से नवरत्न का दर्जा मिला

  • सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI), रेलटेल कॉर्प, NHPC को भारत सरकार ने नवरत्न का दर्जा दिया.

Source: Exchange filings, PIB

IPO अपडेट : ECOS इंडिया मोबिलिटी

  • Overall सब्सक्रिप्शन : 64.26 गुना

  • Retail सब्सक्रिप्शन : 19.79 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 71.23 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 136.85 गुना

Source: BSE

US मार्केट में उछाल

  • S&P 500 में 0.5% का उछाल, Nasdaq 1% चढ़ा

  • बिटकॉइन 1.68% गिरकर 59,647.1 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

SJVN को 'नवरत्न' का दर्जा

  • सरकार ने कंपनी को 'नवरत्न' का दर्जा दिया.

Source: Exchange filing

आदित्य बिरला कैपिटल

  • आदित्य बिरला इंश्योरेंस ब्रोकर्स की 50% हिस्सेदारी समारा कैपिटल की सब्सिडियरी Edme सर्विसेज को बेचने का काम पूरा हुआ.

Source: Exchange filing

US इकोनॉमिक डेटा

  • जुलाई में US पर्सनल स्पेंडिंग 0.5% बढ़ी (मंथली)

  • जुलाई में US कोर PCE प्राइस इंडेक्स 2.6% बढ़ी (सालाना)

  • जुलाई में US कोर PCE प्राइस इंडेक्स 0.2% बढ़ी (मंथली)

Source: Bloomberg

FIIs ने 5,318 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 5,318 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 3,198 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

विप्रो

  • श्रीकुमार राव को विप्रो इंजीनियरिंग एज का ग्लोबल हेड नियुक्त किया गया

  • 5 अक्टूबर 2024 से संभालेंगे जिम्मेदारी

Source: Exchange filing

35,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  • AXIS बैंक ने बांड के जरिए 35,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है.

Source :BSE

फिस्कल डेफिसिट डेटा

  • अप्रैल-जुलाई में राजकोषीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) 2.77 लाख करोड़ रुपये रहा

  • राजकोषीय घाटा बजट के टारगेट का 17.2% रहा

Source: Informist

बायोकॉन

  • बायोकॉन कि यूनिट को डैप्टोमाइसिन इंजेक्शन के लिए US FDA की मंजूरी मिली

  • डैप्टोमाइसिन का इस्तेमाल स्किन इन्फेक्शन्स के इलाज के लिए किया जाता है

Source: Exchange filing

सर्विस डेटा

  • जुलाई में सर्विसेज एक्सपोर्ट्स 30.58 बिलियन डॉलर रहा, सालाना 16.6% बढ़ा

  • जुलाई में सर्विसेज इम्पोर्ट्स 15.9 बिलियन डॉलर रहा, सालाना 15.7% बढ़ा

Source: RBI

बायोकॉन

  • बायोकॉन को विशाखापत्तनम API फैसिलिटी के लिए US FDA से EIR मिला.

    अलर्ट: EIR - इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट

Source: Exchange filing

पहली तिमाही का GDP डेटा जारी, Q1 GDP ग्रोथ 6.7% रही

  • Q1 GDP ग्रोथ 6.7% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.8% का अनुमान लगाया था

  • Q1 GDP ग्रोथ 6.7% रही, जबकि Q4FY24 में ये 7.8% थी

  • Q1 GVA ग्रोथ 6.8% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.4% का अनुमान लगाया था

  • Q1 GVA ग्रोथ 6.8% रही, जबकि Q4FY24 में ये 6.3% थी

Source: MOSPI

रिलायंस-डिज्नी मर्जर को मंजूरी

  • NCLT मुंबई ने रिलायंस-डिज्नी मर्जर को मंजूरी दी

  • CCI ने पहले विलय को मंजूरी दे दी थी

  • ट्रिब्यूनल का आदेश शुक्रवार को अपलोड किया गया है

Source: NCLT order

हम क्रेडिट ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे : CS शेट्टी

SBI के चेयरमैन CS सेट्टी ने कहा कि

  • हम क्रेडिट ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे

  • हमने 13-14% का गाइडेंस दिया है

  • क्रेडिट ग्रोथ को फंड देने की हमारी क्षमता महत्वपूर्ण है

  • हमारे पास अभी भी मामूली CD रेश्यो है

  • पूरे YONO इकोसिस्टम को नया रूप देना

LIC

  • LIC ने 1 जुलाई से 29 अगस्त तक HDFC AMC में हिस्सेदारी 4.9% से घटाकर 2.88% की.

Source: Exchange filing

इंडिया-UK फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि

  • इंडिया-UK फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है

  • चिली, पेरू और ओमान के साथ फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी है

Source: GFF sidelines

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा,

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $7.02 बिलियन बढ़कर $681.69 बिलियन हुआ.

Source: Informist

कोर इंडस्ट्रीज डेटा

  • कोर इंडस्ट्रीज आउटपुट 5.1% (जून) की तुलना में 6.1% बढ़ा

  • कोयला प्रोडक्शन में 6.8% की बढ़ोतरी

  • कच्चे तेल का प्रोडक्शन में 2.9% की गिरावट

  • नेचुरल गैस प्रोडक्शन में 1.3% की गिरावट

  • पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का प्रोडक्शन में 6.6% की बढ़ोतरी

  • उर्वरक प्रोडक्शन में 5.3% की बढ़ोतरी

  • स्टील प्रोडक्शन में 7.2% की बढ़ोतरी

  • सीमेंट प्रोडक्शन में 5.5% की बढ़ोतरी

  • बिजली प्रोडक्शन में 7% की बढ़ोतरी

Source: Commerce Ministry

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया

  • बोर्ड ने 1,000 रुपये प्रति शेयर पर 50 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी

  • रिकॉर्ड डेट: 11 सितंबर

Source: Exchange filing

RBI

RBI ने DFS सचिव नागराजू माद्दीराला को RBI केंद्रीय बोर्ड में नॉमिनेट किया

Source: RBI

केनरा बैंक पर मूडीज की रेटिंग

$500 मिलियन तक के नोट जारी करने के लिए स्थिर आउटलुक के साथ Baa3 रेटिंग दी

Source: Exchange filing

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी

  • URLs/ APKs/ OTT लिंक्स को लेकर एक महीने की मोहलत

  • 1 सितंबर की बजाय अब 1 अक्टूबर से लागे होंगे निर्देश

फोर्टिस हेल्थकेयर

  • आर्म एगिलस डायग्नोस्टिक्स में PE इन्वेस्टर्स द्वारा पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा

  • आर्म एगिलस डायग्नोस्टिक्स में शेष 31.52% हिस्सेदारी खरीदेगा

Source: Exchange filing

इस हफ्ते कैसा रहा बाजार में करोबार

  • निफ्टी में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी दर्ज

  • हफ्ते के दौरान निफ्टी में LTIMindtree, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स

  • हफ्ते के दौरान निफ्टी IT टॉप गेनिंग सेक्टोरल इंडेक्स

  • निफ्टी FMCG हफ्ते का टॉप लैगिंग सेक्टोरल इंडेक्स

  • निफ्टी IT में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी

  • निफ्टी बैंक में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी

  • निफ्टी FMCG में तीन हफ्ते की तेजी पर लगा ब्रेक

SBI

सरकार ने नागराजू मद्दीराला को तत्काल प्रभाव से केंद्रीय निदेशक मंडल में डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट किया

Source: Exchange filing

लेमन ट्री होटल

अमृतसर में 68 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर

Source: Exchange filing

रुपया फ्लैट होकर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट होकर 83.87 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.87 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 0.28% या 231 अंक चढ़कर 82,366 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.33% या 84 अंक चढ़कर 25,236 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

अदाणी पोर्ट्स का नया अधिग्रहण

  • $185 मिलियन में ऑफशोर सपोर्ट वेसल कंपनी एस्ट्रो में 80% हिस्सा खरीदा

  • एस्ट्रो एक ग्लोबल ऑफशोर सपोर्ट वेसल ऑपरेटर कंपनी है

  • एस्ट्रो में खरीदारी $235 मिलियन के वैल्युएशन पर हुई

  • इस अधिग्रहण का फायदा पहले साल से ही दिखने लगेगा

  • एस्ट्रो के पास फिलहाल 142 टग्स और ड्रेजर्स हैं

  • एस्ट्रो अपने फ्लीट में 26 ऑफशोर सपोर्ट वेसल जोड़ेगी

  • एस्ट्रो का मिडिल ईस्ट, भारत, ईस्ट अफ्रीका में कारोबार

सिंधुदुर्ग में शिवाजी की मूर्ति गिरने पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालघर में कहा,

  • हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं

  • मैं आज सिर झुकाकर उनके चरणों में सिर रखकर माफी मांगता हूं

Source: Narendra Modi YT

PM मोदी ने वाधवन पोर्ट प्रोजेक्‍ट की नींव रखी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालघर में ₹76,000 करोड़ के वाधवन पोर्ट प्रोजेक्‍ट की नींव रखी

  • इसके अलावा PM मोदी ने 218 मछली पालन प्रोजेक्‍ट्स (₹1,560 करोड़) का शिलान्‍यास और उद्घाटन भी किया

  • वाधवन पोर्ट देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट होगा

    ये देश ही नहीं, दुनिया के सबसे गहरे पोर्ट में से एक होगा

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को बड़े ऑर्डर्स

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को कुल 252 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले

Source: Exchange filing

निवेश को बढ़ाने वाला वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध: राजस्थान CM भजन लाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 'राइजिंग राजस्थान रोड शो' में कहा,

  • हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाने वाला वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं

  • हमने सभी देशों, प्रदेशों के लिए 1–1 IAS को नोडल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है

  • निवेशकों के अनुकूल नीतियों के लिए नई नीतियां और पॉलिसी बना रहे हैं

  • राजस्थान सरकार सिर्फ MOU करने में ही नहीं उसे धरातल पर उतारने में यकीन रखती है

पधारो म्हारे देश की पुकार पूरी दुनिया तक जाती है: राजस्थान CM भजन लाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 'राइजिंग राजस्थान रोड शो' में कहा,

  • पधारो म्हारे देश की पुकार देश ही नहीं पूरी दुनिया तक जाती है

  • मैं राजस्थान की सोंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाने का न्योता देने आया हूं

  • राजस्थान में जिन्होंने उद्योग लगाया, उनमें से कोई वापस नहीं गया

  • 1 उद्योग लगाने से शुरू करके लोग 3 से 4 उद्योग तक पहुंच चुके हैं

बायजूज इंसॉल्वेंसी केस: SC में 2 सितंबर को सुनवाई

बायजूज इंसॉल्वेंसी केस में सुप्रीम कोर्ट 2 सितंबर को सुनवाई करेगा

Source: Supreme Court Proceedings

बाजार की रफ्तार जारी रह सकती है: नीलेश शाह

कोटक महिंद्रा AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा,

  • बाजार की रफ्तार आगे भी जारी रह सकती है, क्योंकि वैल्युएशन अभी अपने पीक पर नहीं पहुंचा है

  • लार्ज-कैप का वैल्युएशन बिल्कुल ठीक है, जबकि स्मॉल और मिडकैप का वैल्युएशन थोड़ा ज्यादा

  • भारतीय बाजारों में 25% बबल है और 75% लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका देते हैं

राजस्थान के 3.35 लाख लोगों तक हम पहुंचे: करण अदाणी

APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने 'राइजिंग राजस्थान रोड शो' में कहा,

  • अदाणी फाउंडेशन से हमनें लोगों की स्थायी आजीविका पर काम किया है

  • हेल्थ, एजुकेशन और न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन काम करता है

  • राजस्थान के 239 गांवों के 3.35 लाख लोगों तक हम पहुंचे हैं

प्रेस्टीज एस्टेट्स में करीब 7% की तेजी

अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में अब तक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया: करण अदाणी

APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने 'राइजिंग राजस्थान रोड शो' में कहा,

  • अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में अब तक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

  • इस निवेश से राजस्थान में 37,000 नौकरियां पैदा हुई हैं

  • कवई में थर्मल पावर जेनरेशन में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी हमने निवेश किया है

राजस्थान अदाणी ग्रुप का एक मजबूत पार्टनर: करण अदाणी

APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने 'राइजिंग राजस्थान रोड शो' में कहा,

  • राजस्थान विकास के नए दौर की सीमा पर है

  • राजस्थान अदाणी ग्रुप का एक मजबूत ग्रोथ पार्टनर है

  • जैसलमेर और बाड़मेर में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से 5GW का सोलर पार्क शुरू किया है

  • राज्य में हमारे 3 सीमेंट्स प्लांट्स हैं, जिसमें हमने 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है

आज बैंक हर किसी के स्मार्टफोन में हैं: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कहा,

  • फिनटेक से शहर और गांव के बीच की खाई को पाटा गया

  • पहले बैंक इमारतों तक ही सीमित थे, आज वे हर किसी के स्मार्टफोन में हैं

  • भारत फिनटेक प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर रहा है

  • ONDC ऑनलाइन शॉपिंग को समावेशी बना रहा है

  • ई-रूपी बड़ा डिजिटल वाउचर बना, इसके बहुत इस्तेमाल हैं

कोरोना के दौरान भी नहीं रूकीं बैंकिंग सेवाएं: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कहा,

  • जन धन योजना के तहत 21 करोड़ महिलाओं ने बैंक अकाउंट खोले

  • भारत में बैंकिंग सेवाओं में कभी भी रूकावट नहीं आई

  • कोरोना महामारी के दौरान भी बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रूकावट जारी रहीं

  • मुद्रा स्कीम से अबतक 27 ट्रिलियन रुपये तक का कर्ज दिया गया

  • मुद्रा स्कीम से फायदा पाने वालों में 70% महिलाएं हैं

पूरी दुनिया में UPI फिनटेक का बड़ा उदाहरण: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कहा,

  • कभी लोग कहते थे कि कैश इज किंग, दुनिया का आधा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में होता है

  • पूरी दुनिया में भारत का UPI, फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है

GFF में भारत का भविष्य दिखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कहा,

  • भारत में त्योहारों का सीजन, इकोनॉमी और बाजार जश्न बना रहे

  • GFF के पवेलियंस में भारत का भविष्य देखा

  • आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो जिसकी डिजिटल पहचान यानी आधार न हो

  • विदेशी भारत की सांस्कृतिक विविधता देखकर हैरान होते थे, आज हमारी फिनटेक विविधता को देखकर भी होते हैं

भारत डिजिटल पेमेंट्स में ग्लोबल लीडर: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कहा,

  • GFF फ्लैगशिप इवेंट के तौर पर उभरा

  • मौजूदा GFF में 800 लोगों ने हिस्सा लिया

  • ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां फाइनेंशियल सर्विसेज सभी भारतीयों की जिंदगियों से जुड़ सकें

  • भारत डिजिटल पेमेंट्स में ग्लोबल लीडर

1 महीने की ऊंचाई पर RVNL का शेयर

महिंद्रा ग्रुप, Sentrycs के बीच समझौता

महिंद्रा ग्रुप और Sentrycs ने भारत में एंट्री ड्रोन सॉल्यूशंस डेवलप करने के लिए समझौता किया

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी IT

SEBI का कमोडिटी ब्रोकर्स को लेकर बड़ा फैसला

SEBI ने कुछ कमोडिटी ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द किया

एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर के बाद बदलाव

  • हवाई यात्री 3 सितंबर, 2024 से विस्तारा से बुकिंग नहीं कर पाएंगे

  • 12 नवंबर 2024 या उसके बाद यात्रा के लिए बुकिंग नहीं कर सकेंगे

  • इसके बाद सभी विस्तारा विमानों को एयर इंडिया ऑपरेट करेगी

  • इन विमानों के रूट्स के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर होगी

  • विस्तारा 11 नवंबर 2024 तक सामान्य रूप से बुकिंग लेना जारी रखेगा

Source: Media Release

गार्डन रीच और NHIDCL के बीच समझौता

गार्डन रीच ने डबल लेन मॉड्यूलर ब्रिजिज की सप्लाई के लिए NHIDCL के साथ MoU साइन किया

Source: Exchange Filing

भारती हेक्साकॉम में करीब 5% की तेजी

  • 1,197.55 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • सिटी ने शेयर पर कवरेज शुरू की है

ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट 2024 को संबोधित करेंगे PM मोदी

  • पालघर में ₹76,000 करोड़ के वधावन पोर्ट प्रोजेक्‍ट की नींव रखेंगे PM मोदी

  • महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और JNPA मिलकर डेवलप कर रहे हैं पोर्ट

  • मुंबई में ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट 2024 को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

  • 218 मछली पालन प्रोजेक्‍ट्स (₹1,560 करोड़) का शिलान्‍यास और उद्घाटन

  • जहाजों के लिए संचार सहायता प्रणाली की भी शुरुआत करेंगे PM मोदी

Source: PMO Release

स्पाइसजेट में 6% से ज्यादा की गिरावट

  • 62.01 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

  • एयरलाइन में वित्तीय संकट की खबरों के बीच लुढ़का शेयर

PSU बैंक शेयरों में तेजी

  • केनरा बैंक में सबसे ज्यादा 1.23% का उछाल

  • PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा 1% से ज्यादा चढ़े

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BPCL

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑयल एंड गैस

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला

सेंसेक्स 82,637.03 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

निफ्टी 25,257.65 के रिकॉर्ड हाई पर

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है. ऑयल एंड गैस में 1% की तेजी है. रियल्टी 0.89% चढ़ा. वहीं एनर्जी में 0.82% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.61% या 502 अंक चढ़कर 82,637 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.39% या 98 अंक चढ़कर 25,250 पर पहुंचा

सिंगापुर एयरलाइंस को सरकार से मिली FDI की मंजूरी

  • एयर इंडिया-विस्तारा का प्रस्तावित मर्जर इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद

  • प्रस्तावित मर्जर के हिस्से के रूप में FDI के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिली

  • मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी होगी

  • SIA-टाटा ग्रुप मर्जर डेडलाइन को 31 अक्टूबर, 2024 से बढ़ाने पर चर्चा कर रहे

Source: Singapore Airlines Release

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.59% चढ़कर 41,335.05 पर बंद

  • S&P फ्लैट 5,591.96 पर बंद

  • नैस्डेक 0.23% गिरकर 17,516.43 पर बंद

जिलेट इंडिया पर निर्मल बंग की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 9,390 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ ACCUMULATE रेटिंग

  • कंपनी के नतीजे उम्मीदों से बेहतर

इंडिया टेलीकॉम पर बर्नस्टीन

  • FY26 तक ARPU बढ़कर 270-280 पर पहुंचने की उम्मीद

  • FY24-27 से मोबाइल सर्विसेज रेवेन्यू ग्रोथ ~10% CAGR पर रहने की उम्मीद

भारती एयरटेल

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,740 रुपये किया

  • 11% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

रिलायंस

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,440 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

भारती हेक्सा पर सिटी की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,405 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 3-ईयर EBITDA CAGR 26% रहने का अनुमान

ल्यूपिन पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,427 रुपये किया

  • 10% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अन्य मार्केट्स/ सेगमेंट्स में भी सुधार की उम्मीद

  • FY25F/26F EPS में 28%/54% की बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,786 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • RIL का ओवरऑल बिजनेस FY30 तक दोगुना हो सकता है

  • जियो, रिटेल बिजनेस 3-4 साल में दोगुना होने की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,435 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2FY25 में ज्यादा रिफाइनिंग मार्जिन से फायदा होगा

  • FY24-26 के दौरान रिलायंस जियो/ रिटेल का EBITDA CAGR 25%/19% रहने की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,335 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • अगले 5-7 साल में न्यू एनर्जी O2C के समान बड़ी बनेगी

  • न्यू एनर्जी सेगमेंट अर्निंग्स FY28 से अच्छा योगदान देगी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.34 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.86% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.64% चढ़कर $79.94/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 NDTV Exclusive: राजस्थान में रिन्युएबल एनर्जी, खनन, ऑटो और टेक्सटाइल में बड़े मौके, निवेशकों की हर जरूरत का ध्यान रखेंगे: CM भजन लाल शर्मा
2 Rising Rajasthan रोड शो में बोले करण अदाणी- राजस्‍थान हमारा बड़ा ग्रोथ पार्टनर; इंडस्‍ट्रीज से बोले CM- पधारो म्‍हारे देश
3 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां
4 बाइडेन सरकार पर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा आरोप- 'कंटेंट सेंसर करने के लिए मेटा पर बार-बार दबाव डाला'