FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Source: Canva
LIVE FEED

बांग्लादेश के हालात पर PM आवास में बैठक जारी

  • बांग्लादेश के हालात पर PM आवास में बैठक जारी है अमित शाह, राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल मौजूद हैं.

Source :NDTV

संदुर मैंगनीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.19% बढ़ा , 40 करोड़ से बढ़कर 144 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 65.8% बढ़ा, 363 करोड़ से बढ़कर 602 करोड़ रुपये

  • EBITDA बढ़ा, 59 करोड़ से बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.2% से बढ़कर 31.7%

पावर मेक प्रोजेक्ट्स

  • नाइजीरिया में कैप्टिव पावर प्लांट के लिए 111 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Source: Exchange filing

ONGC Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 11.19% घटा , 11526.53 करोड़ से घटकर 10235.64 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.13% घटा, 166770.63 करोड़ से घटकर 166567.75 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.2% घटा, 23225.21 करोड़ से घटकर 21785.27 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.92% से घटकर 13.07%

US इकोनॉमिक डेटा

  • जुलाई ISM सर्विसेज PMI 51% के अनुमान के मुकाबले बढ़कर 51.4% हुई.

Source: Bloomberg

FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • सोमवार को FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 9,155.55 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

नितीश शेट्टी का CEO पद से इस्तीफा

  • नितीश शेट्टी ने एस्टर DM हेल्थ केयर के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है.

Exchange filing

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.3% बढ़ा, 21.9 करोड़ से बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 64.8% बढ़ा, 654 करोड़ से बढ़कर 1,078 करोड़ रुपये

  • EBITDA 67.3% बढ़ा, 175 करोड़ से घटकर 293 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.8% से बढ़कर 27.2%

GSFC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.3% घटा, 112 करोड़ से घटकर 87 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4.8% बढ़ा, 2,063 करोड़ से बढ़कर 2,163 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.5% घटा, 142 करोड़ से घटकर 110 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.9% से घटकर 5.1%

US बाजारों में भारी गिरावट के संकेत

  • डाओ फ्यूचर्स में 1,100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

  • Nasdaq फ्यूचर्स में 4 साल में सबसे खराब ओपनिंग

  • S&P 500 फ्यूचर्स में 4.1% की गिरावट

  • Nvidia में 12%, एप्पल में 7%, मेटा में 5%, माइक्रोसॉफ्ट में 4% की गिरावट

  • टेस्ला में 9% की गिरावट, बिटकॉइन में 15% से अधिक की गिरावट

Source: Bloomberg

एयर इंडिया ने सभी फ्लाइट्स को किया कैंसिल

  • एयर इंडिया ने कहा है कि बांग्लादेश में हालात को देखते हुए हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित ऑपरेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

Source: X/@airindia

BLS इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 70% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 121 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 29% बढ़ा, 383 करोड़ से बढ़कर 493 करोड़ रुपये

  • EBITDA 69% बढ़ा, 79 करोड़ से बढ़कर 134 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.7% से बढ़कर 27.2%

HG इंफ्रा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.7% बढ़ा, 150 करोड़ से बढ़कर 163 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.1% बढ़ा, 1,351 करोड़ से बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.8% बढ़ा, 280 करोड़ से बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.7% से घटकर 20.5%

निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूबे

  • सोमवार की बिकवाली में BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप से 15.31 लाख करोड़ रुपये साफ.

Source: BSE

IPO अपडेट

  • SEBI ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बाजार स्टाइल रिटेल के IPOs को मंजूरी दी

  • मनबा फाइनेंस, दीपक बिल्डर्स, सनातन टेक्सटाइल्स और डिफ्यूजन बिल्डर्स के IPO को भी मंजूरी दी

Source: SEBI

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 8,373 करोड़ रुपये जुटाए

  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए गए

  • QIP में बेस डील साइज की तुलना में करीब 6 गुना मांग देखी गई

  • QIP से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस और कर्ज चुकाने में निवेश के लिए किया जाएगा

Source: Exchange filing

BEML Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 75 करोड़ के घाटे के मुकाबले 70 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 9.9% बढ़ा, 577 करोड़ से बढ़कर 634 करोड़ रुपये

मदरसन सुमी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.1% बढ़ा, 123 करोड़ से बढ़कर 149 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.7% बढ़ा, 1,872 करोड़ से बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.9% बढ़ा, 208 करोड़ से बढ़कर 239 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.1% से घटकर 10.9%

भारती एयरटेल Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 2,068 करोड़ के मुकाबले 4,718 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 2.4% बढ़ा, 37,599 करोड़ से बढ़कर 38,506 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.8% बढ़ा, 19,365 करोड़ से बढ़कर 19,708 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 51.5% से घटकर 51.2%

मोबाइल सर्विसेज ARPU 1% बढ़ा, 209 रुपये से बढ़कर 211 रुपये (QoQ)

त्रिवेणी टर्बाइन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.1% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 23.1% बढ़ा, 376 करोड़ से बढ़कर 463 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33.8% बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.9% से बढ़कर 20.5%

टाटा केमिकल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 67.6% घटा, 587 करोड़ से घटकर 190 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.2% घटा, 4,218 करोड़ से घटकर 3,789 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45% घटा, 1,043 करोड़ से घटकर 574 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.7% से घटकर 15.1%

श्नाइडर इलेक्ट्रिक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.1% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 37.1 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19.8% बढ़ा, 495 करोड़ से बढ़कर 593 करोड़ रुपये

  • EBITDA 66.8% बढ़ा, 49.1 करोड़ से बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.9% से बढ़कर 13.8%

भारती हेक्साकॉम Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

मुनाफा 129% बढ़ा, 223 करोड़ से बढ़कर 511 करोड़ रुपये

रेवेन्यू 2% बढ़ा, 1,868 करोड़ से बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये

EBITDA 0.2% बढ़ा, 878 करोड़ से घटकर 876 करोड़ रुपये

मार्जिन 47% से घटकर 45.8%

V-मार्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 22 करोड़ के घाटे से बढ़कर 12 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 679 करोड़ से बढ़कर 786 करोड़ रुपये

  • EBITDA 87% बढ़ा, 53 करोड़ से बढ़कर 99 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.8% से बढ़कर 12.6%

बांग्लादेश आर्मी चीफ ने लोगों से शांति की अपील की

बांग्लादेश आर्मी चीफ ने कहा कि

  • हिंसा तुरंत रोकी जानी चाहिए

  • बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा

  • छात्रों से हमारी बातचीत सकारात्मक रही

  • छात्रों की मांगों को पूरा किया जाएगा

  • सेना को लोगों पर गोली नहीं चलाने का आदेश

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 83.84 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.75 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट

निफ्टी 2.70% या 667.75 अंक गिरकर 24,049.95 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 2.74% या 2222.55 अंक गिरकर 78,759.40 पर बंद हुआ.

-ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने इस्तीफा दिया

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने इस्तीफा दिया, सुरक्षित स्थान के लिए रवाना, औपचारिक ऐलान बाकी.

  • शेख हसीना ने PM पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया: बांग्लादेश आर्मी चीफ

  • आर्मी की देखरेख में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी: बांग्लादेश आर्मी चीफ

Source: PTI Quoting Bangladesh's Private News Channels

सोम डिस्टिलरीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.4% बढ़ा, 33.7 करोड़ से बढ़कर 40.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33.5% बढ़ा, 385 करोड़ से बढ़कर 513 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.3% बढ़ा, 48.5 करोड़ से बढ़कर 64.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.6% से बढ़कर 12.5%

हनीवेल ऑटोमेशन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33% बढ़ा, 103 करोड़ से बढ़कर 137 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3% बढ़ा, 932 करोड़ से बढ़कर 960 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 153 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.9% से बढ़कर 15.9%

PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

  • बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक झड़पों के बीच राजधानी ढाका को छोड़ दिया है.

Source : PTI

 जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Source : PTI

शेख हसीना ने ढाका छोड़ा

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक झड़पों के बीच राजधानी ढाका को छोड़ दिया है.

Source : NDTV

पारस डिफेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 142.85% बढ़ा, 5.81 करोड़ से बढ़कर 14.11 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 72.95% बढ़ा, 48.32 करोड़ से बढ़कर 83.57 करोड़ रुपये

  • EBITDA 122.71% बढ़ा, 10.83 करोड़ से बढ़कर 24.12 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.2% से बढ़कर 28.86%

मैरिको

  • पिछली तिमाही में 3% की तुलना में घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 4% रही.

Source: BSE

सेंचुरी प्लाई Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60.9% घटा, 87 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.3% बढ़ा, 903 करोड़ से बढ़कर 1,014 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.2% घटा, 145 करोड़ से घटकर 120 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.1% से घटकर 11.8%

यूरोपीय बाजारों में गिरावट

मैरिको Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.7% बढ़ा, 436 करोड़ से बढ़कर 474 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.7% बढ़ा, 2,477 करोड़ से बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.1% बढ़ा, 574 करोड़ से बढ़कर 626 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.2% से बढ़कर 23.7%

जुलाई ऑटो सेल्स- टाटा मोटर्स

  • JLR UK सेल्स 11% बढ़कर 6,121 यूनिट्स रही (YoY)

  • जगुआर UK सेल्स 1% बढ़कर 1,058 यूनिट्स रही (YoY)

  • लैंड रोवर UK सेल्स 13% बढ़कर 5,063 यूनिट्स रही (YoY)

Source: SMMT

तनाव बढ़ाना नहीं चाहते: ईरान का विदेश मंत्रालय

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा,

  • क्षेत्र में तनाव बढ़ाना नहीं चाहते

  • हमारे पास अंतरराष्ट्रीय कानून के फ्रेमवर्क के तहत इजराइल को सजा देने का अधिकार

  • इस्लामिक को-ऑपरेशन मंत्रियों की संस्था 7 अगस्त को बैठक करेगी

  • किसी के पास ईरान को ये कहने का अधिकार नहीं कि उल्लंघन करने पर सजा न दें

Source: Bloomberg

शेयर बाजार पर नजर: जापानी वित्त मंत्री

जापान के वित्त मंत्री ने कहा,

  • शेयरों में गिरावट पर करीबी से नजर

  • सरकार के लिए स्थिति पर नजर रखना अहम

  • बाजार पर नजर बनाए रखेंगे

  • शेयरों का जापान की अर्थव्यवस्था पर अलग-अलग असर

  • जापान की इकोनॉमी से जुड़े सकारात्मक कदम दिखे

  • अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद

  • फॉरेक्स मार्केट पर भी रहेगी नजर

Source: Bloomberg

VRL लॉजिस्टिक्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60.4% घटा, 33.9 करोड़ से घटकर 13.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.9% बढ़ा, 674 करोड़ से बढ़कर 727 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.7% घटा, 102 करोड़ से घटकर 86.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.1% से घटकर 11.9%

सेरा सैनिटरीवेयर शेयरों का बायबैक करेगी

  • कंपनी के बोर्ड ने 130 करोड़ रुपये तक के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

  • सेरा सैनिटरीवेयर 12,000 रुपये/ शेयर पर 0.83% इक्विटी को बायबैक करेगी

Source: Exchange Filing

रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.85 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  • रुपया 83.80 पर खुला था

Source: Bloomberg

रेलवे शेयरों में भारी गिरावट

  • RVNL में सबसे ज्यादा करीब 7% की गिरावट

  • इरकॉन इंटरनेशनल, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 6% से ज्यादा लुढ़के

सेंसेक्स में इंट्राडे की 5 सबसे बड़ी गिरावटें

जून 4, 2024

इंट्राडे में सेंसेक्स 6,235 अंक (8.5%) टूटकर 70,234 तक गिरा

मार्च 12, 2020

इंट्राडे में सेंसेक्स 8.98% टूटकर 32,493 तक फिसला

मार्च 13, 2020

इंट्राडे में सेंसेक्स 10.34% टूटकर 29,389 तक फिसला

मार्च 16, 2020

इंट्राडे में सेंसेक्स 8.29% तक टूटकर 31,276 तक पहुंचा

​मार्च 23, 2020

इंट्राडे में सेंसेक्स 13.49% तक टूटकर 25,881 तक फिसला

देवयानी इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 1.6 करोड़ के घाटे के मुकाबले 22.4 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 44.3% बढ़ा, 847 करोड़ से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये

  • EBITDA 68.6% बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 292 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से बढ़कर 23.9%

बाजारों में अब तक क्या हुआ?

  • निफ्टी 2 जुलाई के बाद पहली बार 24,000 के नीचे फिसला

  • सेंसेक्स में इंट्राडे में करीब 2,700 अंकों की बड़ी गिरावट

  • BSE लिस्टेड कंपनियों की ₹15 लाख करोड़ की MCap साफ

  • इंट्राडे में India VIX 50% तक उछल गया

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 83.835 के नए एतिहासिक स्तर तक लुढ़का

  • भारत की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2 साल के निचले स्तर तक फिसली

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

  • घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती

  • सोने का अक्टूबर वायदा 70,000 रुपये/10 ग्राम के नीचे फिसला

  • सोना वायदा इंट्राडे में 69,645 रुपये/10 ग्राम के नीचे फिसला

  • चांदी के सितंबर वायदा में 500 रुपये की कमजोरी

  • चांदी का सितंबर वायदा 82,000 रुपये/किलो के नीचे फिसला

अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.72% गिरी

  • अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.72% पर पहुंच गई है

  • ये 29 जून 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी

  • बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1% टूटकर 76 डॉलर/बैरल के नीचे फिसला

  • बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

  • अमेरिका में खराब जॉब डेटा, मंदी की आशंका का असर

BSE के मार्केट कैप से 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा साफ

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

रुपये में आई रिकॉर्ड कमजोरी

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 83.835 के नए एतिहासिक स्तर तक लुढ़का

  • रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.80 पर खुला था

निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला

IPO अपडेट: ओला इलेक्ट्रिक

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.62 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 2.36 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.63 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 0.00 गुना

  • एंप्लॉय रिजर्व्ड: 7.77 गुना

(दोपहर 11:05 बजे तक)

Source: BSE

India VIX में करीब 50% की तेजी

येन में उधार लेने वाली भारतीय कंपनियों के लिए हो सकती है मुश्किल

  • येन में उधार लेने वाली भारतीय कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है, ट्रेडर्स भारी नुकसान की आशंका जता रहे हैं

  • कंपनियों ने कमजोर करेंसी और कम ब्याज दरों का फायदा उठाने के लिए येन में उधार लिया था

  • कंपनियों को 400-500 bps का फायदा हो सकता था

  • इनमें से उधारों की आंशिक विकल्पों के जरिए हेजिंग नहीं की गई थी

  • जिन उधारों की हेजिंग नहीं की गई, उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है

  • जापान से इंपोर्ट करने वाली कंपनियों पर ज्यादा बुरा असर हो सकता है

Source: Forex traders

ICRA रिसर्च: आम चुनाव से निवेश पर कैसे असर पड़ा

  • Q1FY2025 में कई निवेश से जुड़े संकेतकों के प्रदर्शन में गिरावट

  • Q1FY25 में केंद्र के कैपेक्स, 24 राज्यों के कैपिटल आउटले, इंफ्रा क्रेडिट, सीमेंट आउटपुट, M&HCV रजिस्ट्रेशन, एक्सपोर्ट्स में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली

  • Q1FY25 में टॉप सात शहरों में हाउसिंग एरिया की बिक्री में 14.6% QoQ की गिरावट

  • Q1 में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी घटा

PMI डेटा- जुलाई

  • जुलाई में सर्विसेज PMI 60.3 रही, जून में 60.5 थी

  • जुलाई में कंपोजिट PMI 60.7 रही, जून में 60.9 थी

Source: Bloomberg

जीरोधा ऐप में दिक्कतें

  • जीरोधा के यूजर्स प्लेटफॉर्म पर दिक्कतों का सामना कर रहे हैं

  • पिछले 3 महीनों में तीसरी बार ऐप में आई दिक्कत

  • यूजर्स ने X पर बताईं अपनी परेशानियां

  • जीरोधा ने आधिकारिक हैंडल के जरिए कहा कि सिस्टम ठीक काम कर रहे हैं

  • जीरोधा के मुताबिक दिक्कतें यूजर्स की कनेक्टिविटी से जुड़ी हो सकती हैं

  • जीरोधा ने यूजर्स को दिक्कत की डिटेल्स के बारे में मैसेज करने को कहा

येन 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा

टाइटन का शेयर 4% से ज्यादा गिरा

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर लुढ़का

  • 3,316.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

PSU बैंक शेयरों में बड़ी गिरावट

  • केनरा बैंक, PNB के शेयर 3% से ज्यादा गिरे

  • SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा में 2% से ज्यादा की गिरावट

FADA डेटा- जुलाई

  • जुलाई में कुल गाड़ियों की रिटेल बिक्री 13.84% बढ़कर 20,34,116 यूनिट (YoY%)

  • पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 10.18% बढ़कर 3,20,129 यूनिट रही (YoY%)

  • 2-व्हीलर्स की बिक्री 17.17% बढ़कर 14,43,463 यूनिट रही (YoY%)

  • 3-व्हीलर्स की बिक्री 12.88% बढ़कर 1,10,497 यूनिट (YoY%)

  • कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 5.93% बढ़कर 80,057 यूनिट (YoY%)

ऑटो शेयर गिरे

  • टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा करीब 4% की गिरावट

  • मारुति सुजुकी 3% से ज्यादा लुढ़का

रियल्टी शेयरों में बड़ी गिरावट

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज 4% से ज्यादा लुढ़का

  • सनटेक रियल्टी, मैक्रोटेक डेवलपर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट

India VIX 20% से ज्यादा चढ़ा

SBI में 3% से ज्यादा की गिरावट

बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्स 1.61% गिरकर 79,678 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 1.66% गिरकर 24,306 पर कारोबार कर रहा है. 

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.49% की गिरावट है. PSU बैंक 2.76% गिरा. मेटल में 2.62% की गिरावट दिखी.

प्री-ओपन में बाजार में भारी गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में भारी गिरावट दिखी

  • सेंसेक्स 2.92% या 2,361 अंक गिरकर 78,620 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.68% या 415 अंक गिरकर 24,303 पर पहुंचा

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.80 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.75 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

जेफरीज ग्रीड एंड फीयर

  • हमारे पास अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी के एकदम साफ सबूत हैं

  • ये ऐसे समय में हो रहा है जब महंगाई दर फेड के 2% लक्ष्य से ऊपर है

  • अमेरिका में बेरोजगारी अक्टूबर 2021 के बाद उच्चतम स्तर पर है

  • अमेरिकी आर्थिक मंदी का जोखिम काफी तेजी से बढ़ गया है

  • अमेरिकी मंदी के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार कहीं ज्यादा लचीला है

  • भारतीय बाजार घरेलू पैसे से चलता रहा है, जबकि जापान में इसके उलट है

अमेरिकी बाजारों में इतनी बड़ी गिरावट क्यों?

  • जुलाई में बेरोजगारी दर अनुमान से ज्यादा 4.3%, जो 3 साल की सबसे ऊंची दर है.

  • 1.14 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, जबकि अनुमान 1.84 लाख नौकरियों का था

  • US मार्केट्स में मंदी का डर हावी, सितंबर तक रेट कट का इंतजार काफी लंबा

  • बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, निक्केई Bear मार्केट में पहुंचा

  • जियो पॉलिटिकल तनाव बढ़ा, ईरान इस हफ्ते इजरायल पर हमला कर सकता है

गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका में मंदी की संभावना बढ़ाई

  • गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक के अर्थशास्त्रियों ने अगले साल अमेरिका में मंदी की संभावना को 15% से बढ़ाकर 25% किया

  • हालांकि उन्होंने कहा कि मंदी का जोखिम सीमित है

  • उनके मुताबिक, इकोनॉमी ओवरऑल ठीक लगती है

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट

  • GIFT निफ्टी में 350 अंकों की बड़ी गिरावट

  • जापान का बाजार निक्केई 2,000 अंकों से ज्यादा टूटा

  • चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट नीचे

  • हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1% गिरा

  • कोरिया का बाजार कोस्पी 4.8% तक टूटा

अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.51% गिरकर 39,737.26 पर बंद

  • S&P 1.84% गिरकर 5,346.56 पर बंद

  • नैस्डेक 2.43% गिरकर 16,776.16 पर बंद

येन का असर

  • सोना 0.2% गिरकर $2,434/औंस पर पहुंचा

  • ब्रेंट $77/ बैरल के नीचे आया

  • ब्रेंट जनवरी 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

  • जापान VIX में ~35% की बढ़ोतरी, TOPIX पर लोअर सर्किट लगा

  • जापान का TOPIX जुलाई के ऊंचे स्तर से 20% गिरा

  • बिटकॉइन में 10% की गिरावट

  • येन में एक महीने में डॉलर के मुकाबले 10% की तेजी

  • जापान की 10-ईयर यील्ड में 10 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट

SBI पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,030 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अच्छी लोन ग्रोथ

  • स्थिर एसेट क्वालिटी

हिंदुस्तान जिंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 339 रुपये

  • 47% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • FY25/26 EBITDA में 4% की कटौती

  • Q1FY25 EBITDA में ग्रोथ के पीछे जिंक, लीड और सिल्वर की ज्यादा कीमतें

डिवीज लैब्स पर नुवामा की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,740 रुपये

  • 15.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24–27E के दौरान 20%/31% रेवेन्यू/PAT CAGR की उम्मीद

SBI पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,025 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक PAT

  • बैंक के 1.1% RoA/17-19% RoE डिलीवर करने की उम्मीद

टाइटन पर नुवामा की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,955 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंटरनेशनल सेगमेंट में ग्रोथ से मिलेगी मदद

टाइटन पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,510 रुपये

  • 1.7% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • मौजूदा कंपनियों द्वारा स्टोर में विस्तार की वजह से मुकाबला बढ़ा

  • मार्जिन/ अर्निंग्स में डाउनसाइड रिस्क

SBI पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 810 रुपये

  • 4% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग

  • NIM में मार्जिनल गिरावट

  • क्रेडिट लागत में बढ़ोतरी

SBI पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,026 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कोर NIM में 6 बेसिस पॉइंट्स QoQ का सुधार पॉजिटिव

  • 1.5x BV FY26E पर वैल्युएशन बेस्ड

ग्लोबल मार्केट्स में कोहराम

  • मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

  • डाओ फ्यूचर्स 0.75%, नैस्डेक फ्यूचर्स 2.5% तक टूटा

  • GIFT निफ्टी में 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट

  • आज सुबह सभी एशियाई बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले

  • जापान का बाजार निक्केई करीब 6% तक टूटा

  • हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 1% की गिरावट

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.07 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.75% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.04% चढ़कर $76.84/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'
5 FIIs ने ₹2,475 करोड़ की बिकवाली की, FM कल शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी