FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री

शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है.

Source: Envato
LIVE FEED

विनेश फोगाट ने जीता सेमीफाइनल

ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट, भारत का पदक हुआ पक्का.

Source : NDTV

वित्त मंत्री ने LTCG और इंडेक्सेशन में फेरबदल के दिए थे संकेत

वित्त मंत्री ने सबसे पहले NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया साथ इंटरव्यू में रियल एस्टेट पर LTCG और इंडेक्सेशन में फेरबदल के दिए थे संकेत. सुनिए क्या कहा था वित्त मंत्री ने.

CS शेट्टी बनेंगे SBI के नए चेयरमैन

  • 28 अगस्त से CS सेट्टी को SBI का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी.

Source : FSIB

वेलस्पन लिविंग

  • 278 करोड़ रुपये का बायबैक 9 अगस्त को खुलेगा, 16 अगस्त को बंद होगा.

Source: Exchange filing

EIH Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.5% घटा, 106 करोड़ घटकर 97करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.8% बढ़ा, 498 करोड़ से बढ़कर 527 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.9% घटा, 155 करोड़ से घटकर 135 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31.1% से घटकर 25.6%

लूपिन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 77.2% बढ़ा, 452 करोड़ बढ़कर 801 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.3% बढ़ा, 4,814 करोड़ से बढ़कर 5,600 करोड़ रुपये

  • EBITDA 50.1% बढ़ा, 856 करोड़ से बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.8% से बढ़कर 23%

सरकार पेश करेगी बजट में संशोधन

  • रियल एस्टेट को राहत देने का प्रस्ताव

  • रियल एस्टेट LTCG में 2 विकल्प दिए जा सकते हैं

  • 20% LTCG इंडेक्सेशन के साथ या 12.5% बिना इंडेक्सेशन के 2 विकल्प

  • ग्रैंडफादरिंग 23 जुलाई 2024 से लागू होगी, इससे पहले बेची गई प्रॉपर्टी पर LTCG के पुराने नियम लागू होंगे

Source: Amendments List To Be Moved By FM

ELANTAS बेक इंडिया Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 35 करोड़ बढ़कर 42 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10% बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़ा, 35 करोड़ से बढ़कर 38 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.3% से घटकर 19.9%

फोर्टिस हेल्थ केयर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% बढ़ा, 124 करोड़ बढ़कर 174 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12% बढ़ा, 1657 करोड़ से बढ़कर 1859 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26% बढ़ा, 271 करोड़ से बढ़कर 342 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.4% से बढ़कर 18.4%

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 120 करोड़ के प्रॉफिट मुकाबले 35.6 करोड़ रुपये का घाटा

  • टोटल इनकम 27.8% बढ़ा, 553 करोड़ से बढ़कर 707 करोड़ रुपये

सुजलॉन एनर्जी

  • सुजलॉन एनर्जी में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 660 करोड़ रुपये में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी.

Source: Exchange filing

BOSCH Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.9% बढ़ा, 409 करोड़ बढ़कर 466 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.8% बढ़ा, 4,158 करोड़ से बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.3% बढ़ा, 468 करोड़ से बढ़कर 521 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.2% से बढ़कर 12.1%

US बाजारों में उछाल

  • सोमवार की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में उछाल

  • डाओ जोंस में 0.8%, S&P 500 में 1% का उछाल, Nasdaq में 0.6% की तेजी

  • बिटकॉइन 1.6% बढ़कर 55,281.61 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • मंगलवार को FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,357 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

PI इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 354 करोड़ बढ़कर 463 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8% बढ़ा, 1,910 करोड़ से बढ़कर 2,069 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% बढ़ा, 467 करोड़ से बढ़कर 583 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.5% से बढ़कर 28.2%

PB फिनटेक Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 60 करोड़ रुपये रहा

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 1,090 करोड़ से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 84 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10% बढ़ा, 812 करोड़ से बढ़कर 894 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 93 करोड़ से बढ़कर 114 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 12.8%

GR इंफ्राप्रॉजेक्ट्स सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

  • GR इंफ्राप्रॉजेक्ट्स कर्नाटक में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी.

Source: Exchange filing

मनीष तिवारी ने दिया इस्तीफा

  • अमेजॉन इंडिया के कंट्री हेड मनीष तिवारी ने दिया इस्तीफा.

  • अक्टूबर तक ट्रांजिशन के लिए पद पर बने रहेंगे

Source: Company statement

CUMMINS इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31% बढ़ा, 354 करोड़ से बढ़कर 463 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% बढ़ा, 2,218 करोड़ से बढ़कर 2,315 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38% बढ़ा, 342 करोड़ से बढ़कर 472 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से बढ़कर 20.4%

गुजरात गैस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 19% घटा, 410 करोड़ से घटकर 331 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 4,134 करोड़ से बढ़कर 4,450 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% घटा, 591 करोड़ से घटकर 536 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से घटकर 12%

बाटा इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 63% बढ़ा, 107 करोड़ से बढ़कर 174 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 958 करोड़ से घटकर 945 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% घटा, 239 करोड़ से घटकर 185 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.9% से घटकर 19.6%

3M इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22% बढ़ा, 129 करोड़ से बढ़कर 157 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% घटा, 1,050 करोड़ से घटकर 1,047 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20% बढ़ा, 173 करोड़ से बढ़कर 207 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.5% से बढ़कर 19.8%

IIFL फाइनेंस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • टोटल इनकम 1,012 करोड़ रुपये रही

  • 15 करोड़ के प्रॉफिट के मुकाबले 23 करोड़ रुपये का नेट लॉस

ग्लैंड फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 26% घटा, 194 करोड़ से घटकर 144 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 1,209 करोड़ से बढ़कर 1,402 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% घटा, 294 करोड़ से घटकर 265 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.3% से घटकर 18.9%

टाटा पावर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.3% बढ़ा, 1,140 करोड़ से बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.7% बढ़ा, 15,213 करोड़ से बढ़कर 17,294 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.9% बढ़ा, 2,943 करोड़ से बढ़कर 3,587 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.3% से बढ़कर 20.7%

चंबल फर्टिलाइजर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 32.1% बढ़ा, 339 करोड़ से बढ़कर 448 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.7% घटा, 5,589 करोड़ से घटकर 4,933 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.6% बढ़ा, 633 करोड़ से बढ़कर 751 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.3% से बढ़कर 15.2%

IPO अपडेट: ओला इलेक्ट्रिक

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 4.26 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 3.83 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.39 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 5.31 गुना

  • एंप्लॉय रिजर्व्ड: 11.64 गुना

(शाम 4:36 बजे तक)

Source: BSE

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 83.96 पर बंद हुआ

  • सोमवार को ये 83.84 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.21% या 166 अंक गिरकर 78,593 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.26% या 63 अंक गिरकर 23,992 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

Paris Olympics: फाइनल में नीरज चोपड़ा

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ओलंपिक मेंस के फाइनल में पहुंचे

ऊपरी स्तरों से बाजार फिसले

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 400 अंक फिसला, 24,000 के नीचे

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1300 अंक टूटा, 78,800 के नीचे

  • बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से 1,000 अंक टूटा, 50,000 के नीचे

ब्लूस्टार Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 83 करोड़ के मुकाबले 169 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 28.7% बढ़ा, 2,226 करोड़ से बढ़कर 2,865 करोड़ रुपये

  • EBITDA 64.1% बढ़ा, 145 करोड़ से बढ़कर 238 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.5% से बढ़कर 8.3%

हिंडाल्को के शेयर एक महीने के निचले स्तर पर

नोवो नॉर्डिस्क दो साल में 1300 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा

  • नोवो नॉर्डिस्क भारत में दो साल में 1300 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा

  • भारत में ग्लोबल बिजनेस सर्विस यूनिट के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी

  • डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, सांख्यिकीविदों और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

Source : Company spokesperson

J कुमार इंफ्रा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.8% बढ़ा, 73 करोड़ से बढ़कर 86 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.3% बढ़ा, 1,131 करोड़ से बढ़कर 1,281 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.3% बढ़ा, 161 करोड़ से बढ़कर 184 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.2% से बढ़कर 14.4%

सोलर इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 49% बढ़ा, 202 करोड़ से बढ़कर 301 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.8% बढ़ा, 1,682 करोड़ से बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये

  • EBITDA 39% बढ़ा, 323 करोड़ से बढ़कर 449 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.2% से बढ़कर 26.5%

'बांग्लादेश में मौजूद अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार चिंतित'

विदेश मंत्री S जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि

  • बांग्लादेश में मौजूद अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार चिंतित

  • BSF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

  • ढाका में अथॉरिटीज से लगातार संपर्क में

  • बांग्लादेश में 19,000 भारतीय मौजूद, जिनमें से 9,000 स्टूडेंट्स. सरकार अपने भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में.

  • बांग्लादेश में स्थिति खराब होने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया

  • बहुत शॉर्ट नोटिस पर उन्होंने भारत आने का अप्रूवल मांगा

  • हमें फ्लाइट क्लियरेंस की रिक्वेस्ट मिली जिसके बाद शेख हसीना कल दिल्ली पहुंचीं

PFC Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 23.6% बढ़ा, 3,007 करोड़ से बढ़कर 3,718 करोड़ रुपये

  • कुल इनकम 17.5% बढ़ी, 10,142 करोड़ से बढ़कर 11,916 करोड़ रुपये

रेमंड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • प्रॉफिट फ्रॉम ऑपरेशंस 26.7% बढ़ा, 45 करोड़ से बढ़कर 57 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 98.3% बढ़ा, 473 करोड़ से बढ़कर 938 करोड़ रुपये

  • 46 करोड़ के मुकाबले 102 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 9.7% से बढ़कर 10.9%

प्रॉफिट फ्रॉम डीमर्जर ऑफ लाइफस्टाइल बिजनेस 7,280 करोड़ रुपये रहा

बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला

  • सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 1,079 अंक फिसला

  • निफ्टी दिन की ऊंचाई से 325 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है

वेदांता Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 54.02% बढ़ा, 3,308 करोड़ से बढ़कर 5,095 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.02% बढ़ा, 33,733 करोड़ से बढ़कर 35,764 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55.68% बढ़ा, 6,420 करोड़ से बढ़कर 9,995 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.03% से बढ़कर 27.94%

TVS मोटर Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 23.3% बढ़ा, 468 करोड़ से बढ़कर 577 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16% बढ़ा, 7,218 करोड़ से बढ़कर 8,376 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.7% बढ़ा, 764 करोड़ से बढ़कर 960 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 11.5%

श्री सीमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 51.4% घटा, 572 करोड़ से घटकर 278 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.7% बढ़ा, 5,036 करोड़ से बढ़कर 5,124 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.9% घटा, 945 करोड़ से घटकर 927 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.8% से घटकर 18.1%

NCC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.8% बढ़ा, 184 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 26.2% बढ़ा, 4,380 करोड़ से बढ़कर 5,528 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.8% बढ़ा, 409 करोड़ से बढ़कर 478 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.3% से घटकर 8.6%

रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 83.95 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • सोमवार को रुपया 83.84 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बांग्लादेश संकट के बाद टेक्सटाइल शेयरों में तेजी

  • गोकलदास एक्सपोर्ट्स में सबसे ज्यादा 17% से ज्यादा का उछाल

  • KPR मिल, अरविंद के शेयर भी चढ़े

IPO अपडेट: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 1.05 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 4.76 गुना

(दोपहर 12:19 बजे तक)

Source: BSE

सविता ऑयल शेयरों का बायबैक करेगी

सविता ऑयल ने 675 रुपये/ शेयर पर 5.4 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

BLS इंटरनेशनल में 8% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 में कंपनी का मुनाफा 70% बढ़ा है

  • 383 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

टाटा एलेक्सी ने Skanray के साथ किया समझौता

  • इस समझौते के तहत सर्जिकल इमेजिंग और हेल्थकेयर इनोवेशन पर काम किया जाएगा

  • 6,888.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा शेयर

IT शेयरों में तेजी

  • टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा उछाल

  • HCL टेक, विप्रो 2% से ज्यादा चढ़े

मैरिको में 4% से ज्यादा की गिरावट

  • कंपनी के लिए बांग्लादेश अहम बाजार, कंसोलिडेटेड बिजनेस में 11% का योगदान

  • 642.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला

  • सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 680 अंक फिसला

  • निफ्टी ऊपरी स्तरों से 200 अंक गिरा

  • बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से 650 अंक फिसला

त्रिवेणी टर्बाइन में 4% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद उछाल

  • 636.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

दीपक नाइट्राइट में 4% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद उछाल

  • 3,074.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

नई लिस्टिंग: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा

  • NSE पर 6.77% प्रीमियम के साथ 725 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर 6.77% प्रीमियम के साथ 725 रुपये पर लिस्ट

  • इश्यू प्राइस 679 रुपये था

India VIX 14% से ज्यादा गिरा

सोमवार को इंट्राडे में इसमें 50% तक की तेजी देखने को मिली थी

बांग्लादेश संकट पर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

  • बांग्लादेश के संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

  • पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सुबह 10 बजे बैठक होगी.

  • इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जानकारी देंगे

Source: NDTV

V-मार्ट में 10% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • Q1 रिजल्ट के बाद उछाल

भारती एयरटेल का शेयर चढ़ा

  • Q1 नतीजों और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट के बाद शेयर में उछाल

  • 1,492.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

  • अदाणी विल्मर में सबसे ज्यादा 2.35% की तेजी

  • NDTV, अदाणी पोर्ट्स में करीब 2% का उछाल

बाजार में तेजी

सेंसेक्स 1.09% चढ़कर 79,620 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.

निफ्टी 1.15% चढ़कर 24,331 पर कारोबार कर रहा है. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.63% की तेजी है. मेटल 2.25% चढ़ा. ऑटो में 2.15% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में मंगलवार को प्री-ओपन में बढ़त दिखी

  • सेंसेक्स 0.28% या 222 अंक चढ़कर 78,982 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.56% या 134 अंक चढ़कर 24,190 पर पहुंचा

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,540 रुपये

  • 4.8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • भारतीय रेवेन्यू पॉजिटिव रहा

  • अफ्रीकी बिजनेस की वजह से कंसोलिडेटेड आंकड़ों पर असर

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.86 पर खुला

  • सोमवार को ये 83.84 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये

  • 19.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक

  • कंसोलिडेटेड परफॉर्मेंस अनुमान से कम

टॉप 8 अमेरिकी टेक शेयरों ने US$789 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

टॉप 8 अमेरिकी टेक शेयरों ने 3 ट्रेडिंग सेशन में कुल US$789 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

1 अगस्त से 5 अगस्त तक सबसे बड़े मार्केट कैप लूजर्स:

  • Nvidia सबसे बड़ी लूजर, US$216 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • इसके बाद एप्पल, US$166 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • माइक्रोसॉफ्ट ने US$163 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • अल्फाबेट ने US$143 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • मेटा ने US$55 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • ओरेकल ने US$27 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • सेल्सफोर्स ने US$14 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

  • IBM ने US$6 बिलियन का मार्केट कैप गंवाया

बर्नस्टीन इंडिया स्ट्रैटजी

  • अमेरिका के मैक्रो-इकोनॉमिक तनाव की 2025 में ग्लोबल इवेंट बनने की संभावना कम

  • अमेरिका में मंदी का बड़ा करेंसी प्रभाव होने की संभावना नहीं

  • अमेरिका की घटनाओं से भारतीय साइकिल में रूकावट नहीं आएगी

  • अमेरिका में मंदी आने पर भी अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स नहीं बदलेंगे

बाजार पर नजर: जापानी PM

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा,

  • बाजार पर नजर बनाए हुए हैं

  • बैंक ऑफ जापान के साथ समन्वय से अर्थव्यवस्था को मैनेज करना चाहते हैं

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में तेजी

इंटरग्लोब एविएशन पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडिगो स्ट्रेच को शुरुआत में 12 रूट्स पर लॉन्च किया जाएगा

  • वेबसाइट और ऐप में बड़ा बदलाव होगा

ग्लोबल मार्केट्स में लौटी तेजी की वजह

  • कुछ फेड सदस्यों ने कहा है कि फेड जल्द की एक इमरजेंसी मीटिंग कर सकता है

  • बाजार में ज्यादातर ट्रेडर्स मान रहे हैं कि फेड इमरजेंसी रेट कट कर सकता है

  • डाओ जोंस निचले स्तर से 200 अंक, नैस्डेक 500 अंक रिकवर होकर बंद हुआ

  • जापान के PM ने कहा है कि वो बाजार की गिरावट पर बैंक ऑफ जापान के संपर्क में हैं

  • एशिया में ट्रेडर्स शॉर्ट्स कवरिंग में जुटे, जिससे बाउंस बैक देखने को मिला

मंगलवार को ग्लोबल मार्केट्स में शानदार रिकवरी

  • GIFT निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी, 24,300 के पार

  • जापान का बाजार निक्केई 11% ऊपर

  • कोरिया के बाजार कोस्पी में 6% की तेजी

  • डाओ फ्यूचर्स 325 अंक, नैस्डेक फ्यूचर्स 350 अंक ऊपर

  • अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड सुधरकर 3.84% पहुंची

सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट

सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 2.60% गिरकर 38,703.27 पर बंद

  • S&P 3.00% गिरकर 5,186.33 पर बंद

  • नैस्डेक 3.43% गिरकर 16,200.08 पर बंद

इंटरग्लोब एविएशन पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,300 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान को बरकरार रखा

  • मध्य अवधि में यील्ड्स को सपोर्ट

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.84% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.65% चढ़कर $77.56/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
3 FIIs ने ₹3,315 करोड़ की बिकवाली की, FM ने लोकसभा में कहा, एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को राहत
4 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'