FIIs ने ₹3,315 करोड़ की बिकवाली की, FM ने लोकसभा में कहा, एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को राहत

बुधवार को शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

NEOGEN केमिकल्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.6% बढ़ा, 9.8 करोड़ से बढ़कर 11.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.1% बढ़ा, 165 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.7% बढ़ा, 28.1 करोड़ से बढ़कर 30.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17% रही

2,555 ऑल्टो K10 वापस लेगी मारुति सुजुकी

  • 2,555 ऑल्टो K10 वापस लेगी मारुति सुजुकी

  • स्टीयरिंग गियर बॉक्स में संभावित दिक्कत के चलते फैसला

  • ग्राहकों से सुधार ना होने तक कार ना चलाने की अपील

Source: Exchange filing

अपोलो टायर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24% घटा, 397 करोड़ से घटकर 302 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.4% बढ़ा, 6,245 करोड़ से बढ़कर 6,335 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.4% घटा, 1,051 करोड़ से घटकर 910 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.8% से घटकर 14.4%

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अबू धाबी में Global Airports Operator L.L.C. के नाम से सब्सिडियरी बनाई

  • ये सब्सिडियरी दूसरे देशों में एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण और निवेश करेगी

Source: Exchange filing

ESAB इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5% बढ़ा, 42.4 करोड़ से बढ़कर 44.5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.5% बढ़ा, 298 करोड़ से बढ़कर 330 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.4% बढ़ा, 57.8 करोड़ से बढ़कर 62.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.4% से घटकर 18.8%

कच्चे तेल में गिरावट

  • अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 3.73 मिलियन बैरल घटा :EIA

Source: Bloomberg

NHPC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.2% बढ़ा, 1,095 करोड़ से बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.3% घटा, 2,757 करोड़ से घटकर 2,694 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.9% घटा, 1,505 करोड़ से घटकर 1,462 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 54.6% से घटकर 54.3%

UPL पर मूडीज की राय

मूडीज ने UPL को Ba2 पर डाउनग्रेड किया, रेटिंग को और डाउनग्रेड करने के लिए रिव्यु पर रखा.

Moody's Ratings

सरकार ने CS शेट्टी को SBI चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दी

  • डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने CS शेट्टी को 28 अगस्त से 3 साल के लिए भारतीय स्टेट बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया.

Source: Govt notification

US मार्केट का हाल

  • S&P 500 में 1.1% का उछाल, Nasdaq में 1.6% की तेजी

  • बिटकॉइन 1.2% बढ़कर 57,248.31 डॉलर पर पहुंचा

Source: Bloomberg

ITD सीमेंटेशन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 92.3% बढ़ा, 52 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 29.9% बढ़ा, 1,833 करोड़ से बढ़कर 2,381 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.4% बढ़ा, 162 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 8.8% से बढ़कर 9.3%

आधार हाउसिंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 20.6% बढ़ी, 578 करोड़ से बढ़कर 697 करोड़ रुपये

किर्लोस्कर ऑयल इंजन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 23.8% बढ़ा, 126 करोड़ से बढ़कर 156 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6% बढ़ा, 1,543 करोड़ से बढ़कर 1,636 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.4% बढ़ा, 266 करोड़ से बढ़कर 323 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.2% से बढ़कर 19.7%

CCL प्रोडक्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.4% बढ़ा, 61 करोड़ से बढ़कर 71 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 18% बढ़ा, 655 करोड़ से बढ़कर 773 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.6% बढ़ा, 106 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.2% से बढ़कर 16.8%

सिग्नेचर ग्लोबल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 7 करोड़ के लॉस के मुकाबले 7 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू बढ़ा, 166 करोड़ से बढ़कर 401 करोड़ रुपये

  • EBITDA, 10 करोड़ के घाटे के मुकाबले 2 करोड़ रुपये का घाटा

केमप्लास्ट सनमार Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 63.9 करोड़ के लॉस के मुकाबले 23.9 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 14.9% बढ़ा, 996 करोड़ से बढ़कर 1,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA, 34.5 करोड़ के घाटे के मुकाबले 124 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA मार्जिन 10.8%

रेडिको खेतान Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 68 करोड़ से बढ़कर 77 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9% बढ़ा, 954 करोड़ से बढ़कर 1,137 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% घटा, 119 करोड़ से बढ़कर 149 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 13.1%

फाइनेंस बिल 2024 पास हुआ

  • लोकसभा में फाइनेंस बिल 2024 पास हुआ.

Source : NDTV

टाटा मोटर्स पर मूडीज की राय

  • मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग बढ़ाकर Ba1 की; आउटलुक पॉजिटिव बरकरार.

Source: Moody's Ratings

FIIs ने 3,315 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • बुधवार को FIIs ने 3,315 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,801 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अपोलो टायर्स  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24% घटा, 397 करोड़ से घटकर 302 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.4% बढ़ा, 6,236 करोड़ से बढ़कर 6,327 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.4% घटा, 1,051 करोड़ से घटकर 910 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.8% से घटकर 14.4%

GTL इंफ्रास्ट्रक्चर

  • GTL इंफ्रास्ट्रक्चर को FY18 के लिए GST अथॉरिटी से 894 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला.

Source: Exchange filing

ABBOTT इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 290 करोड़ से बढ़कर 328 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.3% बढ़ा, 1,479 करोड़ से बढ़कर 1,558 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.1% बढ़ा, 354 करोड़ से बढ़कर 391 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 23.9% से बढ़कर 25%

GIC को कारण बताओ नोटिस मिला

  • GIC को मुंबई साउथ कमिश्नरेट से 1,112 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस मिला

Source : Exchange filing

NTPC

  • NTPC यूनिट ने गुजरात के राधनपुर में अपनी सौर PV प्रोजेक्ट में 60 मेगावाट कैपेसिटी का कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू किया.

Source: Exchange filing

सुला वाइनयार्ड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.9% बढ़ा, 13.7 करोड़ से बढ़कर 14.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.2% बढ़ा, 108 करोड़ से बढ़कर 121 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12% बढ़ा, 30.3 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 27.9% से बढ़कर 28%

KIMS Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.8% बढ़ा, 86.7 करोड़ से बढ़कर 95.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.6% बढ़ा, 606 करोड़ से बढ़कर 688 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.2% बढ़ा, 157 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 25.9% से बढ़कर 26%

बालाजी AMINES Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 32.7% घटा, 67.7 करोड़ से घटकर 45.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17% घटा, 464 करोड़ से घटकर 385 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.6% घटा, 98 करोड़ से घटकर 66 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 21.1% से घटकर 17.2%

वेलस्पन कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47.2% बढ़ा, 168 करोड़ से बढ़कर 248 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 22.9% घटा, 4,069 करोड़ से घटकर 3,137 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.4% बढ़ा, 369 करोड़ से बढ़कर 374 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 9.1% से बढ़कर 11.9%

एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को राहत: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा,

  • पिछले 2 साल में मिडिल क्लास को सरकार ने काफी राहत दी है

  • एंजेल टैक्स हटने से स्टार्टअप्स को बड़ी राहत मिली है

टैक्स बोझ कम करने के लिए स्लैब्स में बदलाव किए: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस (नंबर 2) बिल, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कहा,

  • कई सदस्यों ने मिडिल क्लास पर टैक्स के बोझ पर चर्चा की

  • हमने मिडिल क्लास पर टैक्स बोझ कम करने के लिए स्लैब्स में बदलाव किए

  • स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने से सैलरी क्लास के लोगों की बचत होगी

हैप्पी फोर्जिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 64 करोड़ रुपये पर फ्लैट

  • रेवेन्यू 3% बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4% घटा, 101 करोड़ से घटकर 97 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 30.6% से घटकर 28.4%

GCPL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 41% बढ़ा, 319 करोड़ से बढ़कर 451 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3% घटा, 3,449 करोड़ से घटकर 3,332 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7% बढ़ा, 682 करोड़ से बढ़कर 727 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.8% से बढ़कर 21.8%

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर खेल मंत्री का बयान

विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के मामले पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में जवाब दिया है

  • भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध दर्ज किया

  • विनेश की तैयारी को लेकर सरकार ने उनकी हर संभव सहायता की है

  • विनेश के लिए पर्सनल स्टाफ नियुक्त किए जो अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं

  • पेरिस ओलंपिक के लिए कुल 70,45,775 रुपये की वित्त सहायता दी

रुपया फ्लैट बंद

  • बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.95 पर बंद हुआ

  • मंगलवार को ये 83.96 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 1.11% या 875 अंक चढ़कर 79,468 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.27% या 305 अंक चढ़कर 24,297 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

डॉ लाल पैथ लैब्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 28.6% बढ़ा, 84 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.3% बढ़ा, 541 करोड़ से बढ़कर 602 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.4% बढ़ा, 146 करोड़ से बढ़कर 170 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27% से बढ़कर 28.2%

महिंद्रा फाइनेंस

  • महिंद्रा फाइनेंस ने मोटर और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सोलूशन्स देने के लिए Chola MS के साथ पार्टनरशिप की.

Source : Exchange filing

ABFRL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 162 करोड़ के घाटे के मुकाबले नेट लॉस 215 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7.2% बढ़ा, 3,196 करोड़ से बढ़कर 3,428 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.83% बढ़ा, 292 करोड़ से बढ़कर 359 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.1% से बढ़कर 10.5%

NLC इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37% बढ़ा, 414 करोड़ से बढ़कर 567 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.8% बढ़ा, 3,316 करोड़ से बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.4% घटा, 1,193 करोड़ से घटकर 1,081 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 36% से घटकर 32%

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 83.98 के नए निचले स्तर पर आया.

कोरोमंडल इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 37.4% घटा, 494 करोड़ से घटकर 309 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.9% घटा, 5,693 करोड़ से घटकर 4,729 करोड़ रुपये

  • EBITDA 28.8% घटा, 709 करोड़ से घटकर 505 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.5% से घटकर 10.7%

जनरल इंश्योरेंस डेटा : जुलाई

  • बजाज एलियांज जनरल का प्रीमियम 35.8% बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये

  • न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम 9.3% बढ़कर 3,558 करोड़ रुपये

  • ICICI लोम्बार्ड GIC's का प्रीमियम 15.7% बढ़कर 2,765 करोड़ रुपये

राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

  • राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

  • 3 सितंबर को होंगे चुनाव

Source : NDTV

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.6% बढ़ा, 474 करोड़ से बढ़कर 571 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 3,275 करोड़ से बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.96% बढ़ा, 707 करोड़ से बढ़कर 813 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.6% से बढ़कर 23.9%

रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 83.97 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

सफारी इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% घटा, 50 करोड़ से घटकर 44 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5% बढ़ा, 427 करोड़ से बढ़कर 450 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17% घटा, 79 करोड़ से घटकर 66 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 18.6% से घटकर 14.6%

BASF Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 95.6% बढ़ा, 113 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.5% बढ़ा, 3,375 करोड़ से बढ़कर 3,967 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56.5% बढ़ा, 200 करोड़ से बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.9% से बढ़कर 7.9%

Tata Curvv EV लॉन्च, 17.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत

  • Tata Curvv EV को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया

  • कार की अधिकतम कीमत 21.99 लाख रुपये है

UNO MINDA Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 180 करोड़ से बढ़कर 211 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 23.4% बढ़ा, 3,093 करोड़ से बढ़कर 3,818 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.5% बढ़ा, 330 करोड़ से बढ़कर 408 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 10.7% पर फ्लैट

विनेश, आप भारत का गौरव: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर पोस्ट किया, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं. आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुखद है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को जाहिर कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं.'

Curvv EV के स्पेसिफिकेशन्स

पावर: 167 BHP

अधिकतम स्पीड: 160 km/h

चार्जिंग: 170 KW चार्जर के साथ 40 मिनट में 10-80%

सेफ्टी: फाइव स्टार BNCAP रेटिंग

AIA इंजीनियरिंग 10 लाख शेयरों का बायबैक करेगी

  • AIA इंजीनियरिंग के बोर्ड ने 5,000 रुपये/ शेयर पर 10 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

  • ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

  • फाइनल नहीं खेल पाएंगी

ONGC में 7% से ज्यादा की तेजी

Tata Curvv EV का लॉन्च कार्यक्रम

Tata Curvv EV के लॉन्च कार्यक्रम में MD शैलेश चंद्रा ने कहा,

  • पिछले एक साल में टाटा पंच की 4 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई

  • पंच का EV वेरिएंट भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है

  • Curvv को EV पावरट्रेन के साथ लॉन्च जाएगा

गोदरेज प्रॉपर्टीज जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज के बोर्ड ने अनसिक्योर्ड NCDs के जरिए 3,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस पर लोअर सर्किट लगा

  • खराब नतीजे वजह

  • Q1 में कंपनी को 35.6 करोड़ रुपये का घाटा

India VIX में 10% से ज्यादा की गिरावट

ल्यूपिन में 5% से ज्यादा की तेजी

  • 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में Q1 रिजल्ट के बाद उछाल

सरकार CPI में फूड वेट घटाने पर कर रही विचार

सरकार CPI में फूड वेट में 8 परसेंटेज पॉइंट्स की कटौती का विचार कर रही है

Source: Bloomberg

मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

  • मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया

  • मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी 

वेदांता में 2% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद चढ़ा कंपनी का शेयर

  • 426 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ऑटो शेयरों में उछाल

  • TVS मोटर में सबसे ज्यादा तेजी

  • M&M, हीरो मोटोकॉर्प 2% से ज्यादा चढ़े

IT शेयरों में तेजी

  • इंफोसिस, परसिस्टेंट सिस्टम्स में 2% से ज्यादा का उछाल

  • विप्रो, HCL टेक के शेयर में भी तेजी

बाजार में अच्छी तेजी

सेंसेक्स 1.24% चढ़कर 79,567 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.

निफ्टी 1.21% चढ़कर 24,283 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 50 शेयरों में खरीदारी है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. मीडिया में सबसे ज्यादा 1.86% की तेजी है. रियल्टी 1.85% चढ़ा. IT में 1.84% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 1.24% या 972 अंक चढ़कर 79,565 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.24% या 297 अंक चढ़कर 24,289 पर पहुंचा

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.76% चढ़कर 38,997.66 पर बंद

  • S&P 1.04% चढ़कर 5,240.03 पर बंद

  • नैस्डेक 1.03% चढ़कर 16,366.86 पर बंद

TVS मोटर पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,000 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • H2CY24 में तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे

  • FY24-27 के दौरान EPS दोगुना से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद

IPO अपडेट- सरस्वती साड़ी डिपो

  • कंपनी ने IPO के लिए 152-160 रुपये का प्राइस बैंड तय किया

  • ऑफर के लिए बिड 12 अगस्त को खुलेगी और 14 अगस्त को बंद होगी

Source: Company statement

BoJ के डिप्टी गवर्नर के बयान से चढ़ा निक्केई

  • जापान के बाजार निक्केई में 1,100 अंकों (3.5%) की जोरदार तेजी

  • डॉलर के मुकाबले येन इंट्राडे में 2% टूटा, 147.50 के स्तर तक गिरा

  • सोमवार को येन 7 महीने की ऊंचाई 141.675 पर पहुंच गया था

JTL इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 303 रुपये

  • 49% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत में सबसे तेजी से ग्रोथ वाली स्टील ट्यूब मैन्युफैक्चरर

TVS मोटर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,600 रुपये किया

  • 35% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर

  • बेहतर ग्रॉस मार्जिन, लेकिन ज्यादा SG&A और कर्मचारी लागत से असर

TVS मोटर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,870 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA ग्रोथ के पीछे बेहतर ग्रॉस मार्जिन वजह

  • FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EPS CAGR 11%/21% रहेगा

TVS मोटर पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,600 रुपये किया

  • 4% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • FY26E EPS को 6% अपग्रेड किया

ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे: बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर

बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर का बयान

  • बाजार के अस्थिर रहने पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे

  • अर्थव्यवस्था पर बाजार के असर पर नजर रख रहे हैं

  • फिलहाल ढील को मजबूती से जारी रखने की जरूरत है

  • हाल के अस्थिर शेयर और फॉरेक्स गतिविधियों का असर हुआ

  • अमेरिका की अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की संभावना

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.01 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.90% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% गिरकर $76.36/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
2 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
3 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
4 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'