FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की, LIC ने पेश किया Q1 नतीजा

शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Canva
LIVE FEED

AVALON टेक्नोलॉजीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 7 करोड़ के मुनाफे से घटकर घाटा 2.3 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15% घटा, 235 करोड़ से घटकर 199 करोड़ रुपये

  • EBITDA 73.1% घटा, 16 करोड़ से घटकर 4.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से घटकर 2.1%

एडिशनल डायरेक्टर बने रविंद्र ढोलकिया और PK पुजारी

  • अदाणी पोर्ट्स के एडिशनल डायरेक्टर बने रविंद्र ढोलकिया और PK पुजारी

  • 3 महीने के भीतर लेनी होगी शेयरधारकों से मंजूरी

  • 3 साल का होगा कार्यकाल

Source : BSE

बांग्लादेश में बनी नई सरकार

  • नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ ली.

Source : NDTV

SJVN ने शुरू किया सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया

  • SJVN  ने  ग्रीन एनर्जी ने 90 MW (मेगावाट) की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया.

Source: exchange filing

VA TECH WABAG Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10% बढ़ा, 50 करोड़ से बढ़कर 55 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.4% बढ़ा, 553 करोड़ से बढ़कर 627 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.2% बढ़ा, 66 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.9% से बढ़कर 13.1%

हेल्थ केयर ग्लोबल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 14.1% बढ़ा, 460 करोड़ से बढ़कर 525 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़ा, 74 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.1% से बढ़कर 17.3%

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.7% बढ़ा, 75 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.4% बढ़ा, 942 करोड़ से बढ़कर 974 करोड़ रुपये

  • EBITDA 124 करोड़ फ्लैट रहा

  • मार्जिन 13.5% से घटकर 12.7%

टिमकेन इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.7% बढ़ा, 90 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 16.1% बढ़ा, 718 करोड़ से बढ़कर 834 करोड़ रुपये

  • EBITDA 40.4% बढ़ा, 136 करोड़ से बढ़कर 191 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.9% से बढ़कर 22.9%

संसेरा इंजीनियरिंग Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 45 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.7% बढ़ा, 660 करोड़ से बढ़कर 744 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.4% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 127 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.3% से घटकर 17.1%

इंडिया शेल्टर फाइनेंस Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • टोटल इनकम 38.3% बढ़ी, 188 करोड़ से बढ़कर 260 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 76.6% बढ़ा, 47 करोड़ से बढ़कर 83 करोड़ रुपये

IFCI  Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • टोटल इनकम 59.7% बढ़ी, 77 करोड़ से बढ़कर 123 करोड़ रुपये

  • 161 करोड़ से घटकर घाटा 148 करोड़ रुपये

Unicommerce के IPO को शानदार रिस्पॉन्स

  • IPO अंतिम दिन 168.39 गुना भरकर बंद; रिटेल 131.15 गुना और NII का हिस्सा 252.48 गुना भरा

IPO अपडेट : ब्रेनबीज सॉल्यूशंस

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 12.22 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 2.31 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 4.68 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 19.3 गुना

Source: BSE

कॉनकॉर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 242 करोड़ से बढ़कर 260 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9% बढ़ा, 1923 करोड़ से बढ़कर 2103 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 396 करोड़ से बढ़कर 441 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.6% से बढ़कर 20.9%

भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

  • ओलंपिक में कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के 2 गोल की बदौलत भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल.

SAIL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 61.3% घटा, 212 करोड़ से घटकर 82 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.5% घटा, 24,359 करोड़ से घटकर 23,998 करोड़ रुपये

  • EBITDA 34.6% घटा, 1,649 करोड़ से घटकर 2,219 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से बढ़कर 9.2%

न्यू इंडिया एश्योरेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% घटा, 266 करोड़ से घटकर 233 करोड़ रुपये

  • टोटल इनकम 5.7% बढ़ी, 9,332 करोड़ से बढ़कर 9,865 करोड़ रुपये

स्पैम कॉल और मैसेज पर TRAI ने क्या कहा?

  • बल्क कनेक्शन के जरिए से स्पैम कॉल करने वाली एंटिटी को सर्विस प्रोवाइडर द्वारा डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा और ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा

  • सर्विस प्रोवाइडर को ऐसी एंटिटी की जानकारी अन्यसर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझा करनी होगी ताकि वे 2 साल तक इसी तरह की कार्रवाई कर सकें

  • नॉन-व्हाइट लिस्टेड URLs या APK वाले किसी भी मैसेज को 1 सितंबर से डिलीवर करने की अनुमति नहीं है

Source: TRAI

बायोकॉन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 149 करोड़ से बढ़कर 861 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% बढ़ा, 3,423 करोड़ से बढ़कर 3,433 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.3% घटा, 715 करोड़ से घटकर 620 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.9% से घटकर 18.1%

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस : सब्सक्रिप्शन के मामले में दूसरा सबसे अच्छा IPO

  • टोटल बिड्स रिसीव: 168.35 गुना

  • QIB: 138.75 गुना

  • NII: 252.46 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स : 130.99 गुना

अलर्ट: इस वर्ष का टॉप IPO विभोर स्टील ट्यूब्स (298.86 गुना सब्सक्राइब) हुआ है.

LIC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रीमियम इनकम 16% बढ़ी, 98,755 करोड़ से बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये

  • मुनाफा 9% बढ़ा, 9,635 करोड़ से बढ़कर 10,544 करोड़ रुपये

  • सॉल्वेंसी रेश्यो 189% से बढ़कर 199%

  • AUM 53.59 लाख करोड़ रुपये, सालाना 16% बढ़ा

FIIs ने 2,627 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 2,089 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 577 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या घटी

  • 3 अगस्त को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 233,000 रही. जबकि अनुमान 240,000 था.

Source: Bloomberg

OIL इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14% घटा, 2,333 करोड़ से घटकर 2,016 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8% घटा, 9,147 करोड़ से घटकर 8,120 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4% घटा, 3,261 करोड़ से घटकर 3,142 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.7% से बढ़कर 38.7%

इरकॉन इंटरनेशनल Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 19.8% बढ़ा, 187 करोड़ से बढ़कर 224 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.3% घटा, 2764 करोड़ से घटकर 2287 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% घटा, 255 करोड़ से घटकर 250 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.2% से बढ़कर 10.9%

संधार टेक्नोलॉजीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 31.8% बढ़ा, 22 करोड़ से बढ़कर 29 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10.1% बढ़ा, 829 करोड़ से बढ़कर 913 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.8% बढ़ा, 73 करोड़ से बढ़कर 86 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.8% से बढ़कर 9.4%

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.4% बढ़ा, 434 करोड़ से बढ़कर 527 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 15.1% बढ़ा, 4,109 करोड़ से बढ़कर 4,727 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.4% बढ़ा, 725 करोड़ से बढ़कर 837 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.7%

आयशर मोटर्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20% बढ़ा, 918 करोड़ से बढ़कर 1,101 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 10% बढ़ा, 3,986 करोड़ से बढ़कर 4,393 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 1,020 करोड़ से बढ़कर 1,165 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.6% से बढ़कर 26.5%

बेयर क्रॉपसाइंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.8% घटा, 329 करोड़ से घटकर 254 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 6.3% घटा, 1740 करोड़ से घटकर 1631 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.1% घटा, 425 करोड़ से घटकर 314 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.4% से घटकर 19.2%

HBL पावर सिस्टम्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 53.8% बढ़ा, 52 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.3% बढ़ा, 467 करोड़ से बढ़कर 520 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42.3% बढ़ा, 78 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.7% से बढ़कर 21.3%

सोभा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50% घटा, 12 करोड़ से घटकर 6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 29.5% घटा, 908 करोड़ से घटकर 640 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.4% घटा, 65 करोड़ से घटकर 55 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.1% से बढ़कर 8.6%

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस

  • पैरामाउंट कम्युनिकेशंस ने QIP या अन्य माध्यमों से 400 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी.

Source: Exchange Filing

लेंडर्स और क्रेडिट ब्यूरो को ग्राहक डेटा अपडेट करना होगा

  • लेंडर्स और क्रेडिट ब्यूरो को 1 जनवरी, 2025 से पहले ग्राहक डेटा को अपडेट करना होगा

  • लेंडर्स और क्रेडिट संस्थानों को हर 15 दिन में ग्राहक रीपेमेंट डेटा मेंटेन रखना होगा

  • लेंडर्स को इसे एकत्र करने के 7 दिनों के भीतर क्रेडिट ब्यूरो के साथ अपडेट किया गया डेटा साझा करना होगा

  • क्रेडिट ब्यूरो को रिसीप्ट के 5 दिनों के भीतर जानकारी अपडेट करनी होगी

Source: RBI circular

JB केमिकल्स एंड फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.6% बढ़ा, 142 करोड़ से बढ़कर 177 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12% बढ़ा, 896 करोड़ से बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.6% बढ़ा, 231 करोड़ से बढ़कर 281 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.8% से बढ़कर 28%

बिरला कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45% घटा, 60 करोड़ से घटकर 33 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9% घटा, 2,407 करोड़ से घटकर 2,190 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.8% घटा, 297 करोड़ से घटकर 259 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.3% से घटकर 11.8%

कोचीन शिपयार्ड Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 75.7% बढ़ा, 99 करोड़ से बढ़कर 174 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 62% बढ़ा, 476 करोड़ से बढ़कर 771 करोड़ रुपये

  • EBITDA 79 करोड़ से बढ़कर 177 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.6% से बढ़कर 22.9%

ABB इंडिया Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 49.7% बढ़ा, 296 करोड़ से बढ़कर 443 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 12.8% बढ़ा, 2,509 करोड़ से बढ़कर 2,831 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56% बढ़ा, 348 करोड़ से बढ़कर 543 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.9% से बढ़कर 19.2%

रुपया फ्लैट बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.96 पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.95 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.73% या 582 अंक गिरकर 78,886 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.74% या 180 अंक गिरकर 24,117 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

PAGE इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.4% बढ़ा, 158 करोड़ से बढ़कर 165 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 4% बढ़ा, 1,229 करोड़ से बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 239 करोड़ से बढ़कर 244 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 19.4% से घटकर 19.1%

ASTRAZENECA इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 53.86 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 11.79 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 31.2% बढ़ा, 295 करोड़ से बढ़कर 387 करोड़ रुपये

  • EBITDA 43.4% घटा, 67.2 करोड़ से घटकर 38.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 22.7% से घटकर 9.8%

GARWARE HI-TECH Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 44 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 25% बढ़ा, 380 करोड़ से बढ़कर 474 करोड़ रुपये

  • EBITDA 86% बढ़ा, 64 करोड़ से बढ़कर 119 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 16.8% से बढ़कर 25%

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई.

Source : ANI

RVNL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 35% घटा, 343 करोड़ से घटकर 224 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 27% घटा, 5,572 करोड़ से घटकर 4,074 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48% घटा, 349 करोड़ से घटकर 182 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 6.3% से घटकर 4.5%

मिंडा कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 42% बढ़ा, 45.2 करोड़ से बढ़कर 64.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11% बढ़ा, 1,074 करोड़ से बढ़कर 1,192 करोड़ रुपये

  • EBITDA 15.1% बढ़ा, 114 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 11%

PCBL Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.8% बढ़ा, 109 करोड़ से बढ़कर 118 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 59.1% बढ़ा, 1,347 करोड़ से बढ़कर 2,144 करोड़ रुपये

  • EBITDA 70% बढ़ा, 211 करोड़ से बढ़कर 358 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.6% से बढ़कर 16.7%

यूरोपीय बाजार में गिरावट

गार्डन रीच Q1 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 13% बढ़ा, 77 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 33.6% बढ़ा, 756 करोड़ से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.7% बढ़ा, 46 करोड़ से बढ़कर 56 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.1% से घटकर 5.5%

जापान में सुनामी की चेतावनी

जापान में 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई

Source: Japan Meteorological Agency

एलेम्बिक फार्मा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.7% बढ़ा, 121 करोड़ से बढ़कर 135 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.1% बढ़ा, 1,486 करोड़ से बढ़कर 1,562 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.1% बढ़ा, 199 करोड़ से बढ़कर 237 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.4% से बढ़कर 15.2%

MRF Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 3.1% घटा, 589 करोड़ से घटकर 571 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 11.7% बढ़ा, 6,440 करोड़ से बढ़कर 7,196 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.7% बढ़ा, 1,129 करोड़ से बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.5% से घटकर 16.1%

TVS होल्डिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.5% बढ़ा, 409 करोड़ से बढ़कर 481 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9.3% बढ़ा, 9,588 करोड़ से बढ़कर 10,483 करोड़ रुपये

भारत फोर्ज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 18.3% घटा, 214 करोड़ से घटकर 175 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.9% बढ़ा, 3,877 करोड़ से बढ़कर 4,106 करोड़ रुपये

  • EBITDA 24.5% बढ़ा, 595 करोड़ से बढ़कर 741 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से बढ़कर 18%

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

  • सेंसेक्स में निचले स्तरों से 626 अंक की रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तरों से 187 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

लेमन ट्री होटल्स में 5% से ज्यादा की गिरावट

  • Q1 रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 131.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस पर फिच रेटिंग्स

  • हाल ही में जुटाई गई इक्विटी से लेवरेज को घटाकर पिछले अनुमान से नीचे लाने में मदद मिलेगी

  • कम लेवरेज, इक्विटी के एक्सेस, डेट मार्केट्स से कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल को सपोर्ट मिलेगा

  • अतिरिक्त इक्विटी से FY25 में EBITDA नेट लेवरेज 5.5x पर पहुंचने की उम्मीद, पिछला अनुमान 6.0x था

  • FY25/26 कैपेक्स बढ़कर 15,500 करोड़/ साल पर पहुंचने की उम्मीद

NAVA Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30% बढ़ा, 343 करोड़ से बढ़कर 446 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.3% बढ़ा, 1,042 करोड़ से बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10% बढ़ा, 536 करोड़ से बढ़कर 590 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 51.4% से घटकर 48.3%

RBI पॉलिसी के ऐलान के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 83.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • बुधवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

गुजरात पीपावाव पोर्ट 5% से ज्यादा चढ़ा

  • Q1 रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी

  • 237.79 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

ITD सीमेंटेशन में 11% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद उछाल

  • 539 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके घर पर निधन हुआ

  • भट्टाचार्य 80 साल के थे

  • बुद्धदेव भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे

Source: NDTV

रेडिको खेतान में 2% से ज्यादा की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा

  • 1,760 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

बैंक शेयरों में गिरावट

  • RBI ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखा है

  • केनरा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,303 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सभी वेरिएंट्स लॉन्च होने के बाद, CURVV का सेगमेंट में मार्केट शेयर 10-20% बढ़ सकता है

  • H2FY25 में PV सेगमेंट की ग्रोथ H1 के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद

गोदरेज कंज्यूमर में करीब 5% की गिरावट

  • एनालिस्ट्स के अनुमान से नतीजे कमजोर रहे

  • शेयर 1,433.7 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

BSE लिमिटेड के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी

  • 2,657 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • Q1 नतीजों के बाद उछाल

टाटा मोटर्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,330 रुपये

  • 30% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25/26 में CURVV से 3,600/5,000 यूनिट्स प्रति महीने की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान EBITDA/EPS CAGR 11%/19% रहने का अनुमान

बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 0.31% गिरकर 79,219 पर कारोबार कर रहा है.  इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.25% गिरकर 24,238 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. IT में सबसे ज्यादा 0.86% की गिरावट है. ऑयल एंड गैस 0.65% गिरा. मेटल में 0.49% की गिरावट दिखी.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में कमजोर कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 0.06% या 47 अंक गिरकर 79,420 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.2% या 49 अंक गिरकर 24,248 पर पहुंचा

रुपया फ्लैट खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.94 पर खुला

  • बुधवार को ये 83.95 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.60% गिरकर 38,763.45 पर बंद

  • S&P 0.77% गिरकर 5,199.50 पर बंद

  • नैस्डेक 1.05% गिरकर 16,195.8 पर बंद

RBI की ओर से रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद नहीं: HSBC

  • HSBC ने एक रिपोर्ट में कहा कि RBI रेपो रेट पर यथास्थिति को बरकरार रख सकती है

  • हालांकि महंगाई के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर आश्वस्त दिख सकती है

Source: PTI

BSE Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 40% घटा, 440 करोड़ से घटकर 264 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 216 करोड़ से बढ़कर 608 करोड़ रुपये

  • EBITDA 63.6 करोड़ से बढ़कर 284 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.5% से बढ़कर 46.7%

गोकलदास एक्सपोर्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.5% घटा, 32.6 करोड़ से घटकर 27.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 81.1% बढ़ा, 515 करोड़ से बढ़कर 932 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.4% बढ़ा, 60.9 करोड़ से बढ़कर 75.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.8% से घटकर 8.1%

अयोग्‍य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्‍यास का ऐलान किया

100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्‍य ठहराई गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने संन्‍यास का ऐलान किया

उन्होंने मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि उनकी हिम्‍मत टूट चुकी है. समर्थन करने के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सबकी ऋणी रहेंगी

इक्विटी स्ट्रैटजी पर जेफरीज

  • 128 कंपनियों के नतीजों का विश्लेषण किया गया

  • डाउनग्रेड: लेंडिंग फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी, सीमेंट, केमिकल

  • अपग्रेड: फार्मा जेनेरिक्स, कैपिटल मार्केट कंपनियां, रियल एस्टेट

  • पॉजिटिव: IT कंपनियों के लिए आउटलुक में सुधार

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.06 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.92% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.31% चढ़कर $78.57/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹2,595 करोड़ की बिकवाली की, हिंद जिंक के OFS का फ्लोर प्राइस तय
2 FIIs ने 2,107 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को SC से राहत
3 FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
4 US फेड ने फिर दरें नहीं घटाईं; सितंबर की बैठक में रेट कट की उम्मीद: जेरोम पॉवेल
5 FIIs ने 5,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री- 'जनता ने लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश दिया'