FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शेयर बाजार में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है.

Source: Envato
LIVE FEED

अमन सेहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सेहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता, पेरिस 2024 में भारत के लिए छठा पदक.

Source : NDTV Profit

कैबिनेट मीटिंग की प्रमुख बातें

  • कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में आठ नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी.

  • 2030-31 तक 24,657 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी होंगी

  • ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में होंगी परियोजनाएं

  • अजंता गुफा को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

  • 7 राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के 14 जिलों को कवर करने वाली 8 परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को 900 KM तक बढ़ा देंगी.

  • 7 राज्यों में होगा काम, लागत ₹24,657 करोड़

  • कंस्ट्रक्शन के दौरान 3 करोड़ 'मैन डे' रोजगार पैदा होगा

Source: Cabinet briefing

सीमेंस Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27% बढ़ा, 456 करोड़ से बढ़कर 578 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 4,873 करोड़ से बढ़कर 5,204 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22% बढ़ा, 566 करोड़ से बढ़कर 692 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से बढ़कर 13.3%

ONGC को सरकार से निवेश के लिए मंजूरी मिली

  • ONGC पेट्रो एडिशन में इक्विटी के माध्यम से 10,502 करोड़ रुपये के एडिशनल निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिली

  • कुल 18,365 करोड़ रुपये के निवेश के लिए मंजूरी दी गई

  • OPaL के लिए गैस एलोकेशन APM प्राइस से 20% अधिक कीमत पर किया जाएगा

Source: Exchange filing

हिंडवेयर होम Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 3 करोड़ के मुनाफे से घटकर 3 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 4% घटा, 623 करोड़ से घटकर 600 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31% घटा, 62 करोड़ से घटकर 43 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.9% से घटकर 7.2%

MIDHANI Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 74% घटा, 19 करोड़ से घटकर 5 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13% घटा, 188 करोड़ से घटकर 163 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45% घटा, 42 करोड़ से घटकर 23 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.3% से घटकर 14.1%

विनेश फोगाट डिस्क्वालिफिकेशन में CAS का फैसला

  • मामला आर्बिट्रेटर के पास भेजा, आज करेंगे सुनवाई

  • विनेश फोगाट ने की ज्वाइंट सिल्वर मेडल की मांग

  • बाउट के दिन तुरंत फैसला देना संभव नहीं था

  • ओलंपिक खत्म होने के पहले आर्बिट्रेटर देंगे फैसला

Source: CAS Statement

जेल से बाहर निकले मनीष सिसोदिया

  • शराब घोटाले में 18 महीने जेल में बिताने के बाद बाहर निकले मनीष सिसोदिया.

Source : NDTV

CE इंफो सिस्टम्स Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 5.3% घटा, 38 करोड़ से घटकर 38 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 5.6% घटा, 107 करोड़ से घटकर 101 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.5% बढ़ा, 40 करोड़ से बढ़कर 43 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.4% से घटकर 42.6%

GIC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • नेट प्रीमियम इनकम 16% बढ़ी, 8,696 करोड़ से बढ़कर 10,098 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 43% बढ़ा, 978 करोड़ से बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये

  • सॉल्वेंसी रेश्यो 288% से बढ़कर 336%

  • ग्रॉस NPA 1.93% से घटकर 1.89%( QoQ)

UCO बैंक MCLR दरों में करेगा बढ़ोतरी

UCO बैंक कुछ अवधि के लिए MCLR दरें 5 bps तक बढ़ाएगा.

Source : BSE

बैंक ऑफ बड़ौदा MCLR दरों में करेगा बढ़ोतरी

  • बैंक ऑफ बड़ौदा कुछ अवधि के लिए MCLR दरें 5 bps तक बढ़ाएगा.

Source : BSE

शिपिंग कॉर्प Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 69.2% बढ़ा, 172 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 26.2% बढ़ा, 1,200 करोड़ से बढ़कर 1,514 करोड़ रुपये

  • EBITDA 40.6% बढ़ा, 362 करोड़ से बढ़कर 509 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.2% से बढ़कर 33.6%

FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • शुक्रवार को FIIs ने 407 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 3,980 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47.6% बढ़ा, 332 करोड़ से बढ़कर 490 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 25.7% बढ़ा, 2,159 करोड़ से बढ़कर 2,714 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.5% बढ़ा, 501 करोड़ से बढ़कर 664 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.2% से बढ़कर 24.4%

मेट्रो ब्रैंड्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.1% घटा, 94 करोड़ से घटकर 92 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.2% घटा, 583 करोड़ से घटकर 576 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.7% घटा, 187 करोड़ से घटकर 180 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32% से घटकर 31.2%

आरती इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 71 करोड़ से बढ़कर 145 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 31.2% बढ़ा, 1,414 करोड़ से बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये

  • EBITDA 51.7% बढ़ा, 201 करोड़ से बढ़कर 305 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.2% से बढ़कर 16.4%

फेडबैंक फाइनेंशियल

  • अनिल कोथुरी ने 9 अगस्त को MD और CEO पद से इस्तीफा दे दिया.

Source: Exchange filing

किर्लोस्कर फेरस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा बढ़ा, 17.7 करोड़ से बढ़कर 69.7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1.1% बढ़ा, 1,536 करोड़ से बढ़कर 1,554 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13% बढ़ा, 165 करोड़ से बढ़कर 186 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.7% से बढ़कर 12%

स्टार सीमेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 67% घटा, 93 करोड़ से घटकर 31 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 760 करोड़ से घटकर 751 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% घटा, 129 करोड़ से घटकर 117 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.9% से घटकर 15.6%

भारत डायनामिक्स Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 83% घटा, 42 करोड़ से घटकर 7 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 36% घटा, 298 करोड़ से घटकर 191 करोड़ रुपये

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एम्पिन एनर्जी SPVS में 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी.

Source : BSE

केनरा बैंक ने MCLR दरों में की 5 bps की बढ़ोतरी

  • केनरा बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 5 bps तक बढ़ाईं.

Source : BSE

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, $7.53 बिलियन बढ़कर $674.92 बिलियन हुआ.

Source: RBI release

बायजूज इंसॉल्वेंसी केस: अमेरिकी लेंडर ग्लास ट्रस्ट ने NCLAT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में की अपील

  • ग्लास ट्रस्ट ने NCLAT के उस आदेश के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें BCCI के साथ बायजूज के सेटलमेंट को मंजूरी दी थी

  • ट्रिब्यूनल ने कहा कि अगर सेटलमेंट के मुताबिक पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है तो इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी

  • सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अपील पर सुनवाई करेगा

Source: Supreme Court Proceeding

संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा दोनों अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुईं

जुबिलेंट फूडवर्क्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29 करोड़ से बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 44.8% बढ़ा, 1,335 करोड़ से बढ़कर 1,933 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.8% बढ़ा, 276 करोड़ से बढ़कर 383 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.7% से घटकर 19.8%

होनासा कंज्यूमर Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 62.7% बढ़ा, 24.7 करोड़ से बढ़कर 40.2 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 19.3% बढ़ा, 464 करोड़ से बढ़कर 554 करोड़ रुपये

  • EBITDA 57.7% बढ़ा, 29.2 करोड़ से बढ़कर 46.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.3% से बढ़कर 8.3%

वॉकहार्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 136 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 16 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 15% बढ़ा, 644 करोड़ से बढ़कर 739 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़

  • EBITDA मार्जिन 2.5% से बढ़कर 12.3%

रुपया फ्लैट बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 83.96 पर बंद हुआ

  • गुरुवार को ये 83.96 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 1.04% या 820 अंक चढ़कर 79,706 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.04% या 250 अंक चढ़कर 24,367 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

रोलेक्स रिंग्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.2% बढ़ा, 48 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू फ्लैट 311 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDA 2.6% बढ़ा, 69.6 करोड़ से बढ़कर 71.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.9%

बर्जर पेंट्स  Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.3% घटा, 355 करोड़ से घटकर 354 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2% बढ़ा, 3,030 करोड़ से बढ़कर 3,091 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.2% घटा, 557 करोड़ से घटकर 522 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.4% से घटकर 16.9%

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 46.4% बढ़ा, 792 करोड़ से बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 35.7% बढ़ा, 5,626 करोड़ से बढ़कर 7,633 करोड़ रुपये

  • EBITDA 44% बढ़ा, 3,041 करोड़ से बढ़कर 4,380 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 54.1% से बढ़कर 57.4%

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.2% बढ़ा, 60.2 करोड़ से बढ़कर 72.4 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 17.3% बढ़ा, 1,684 करोड़ से बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.4% बढ़ा, 130 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.7% से बढ़कर 7.8%

IRB इंफ्रा Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4.6% बढ़ा, 134 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 13.4% बढ़ा, 1,634 करोड़ से बढ़कर 1,853 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.2% बढ़ा, 778 करोड़ से बढ़कर 857 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 47.6% से घटकर 46.2%

ग्रासिम इंडस्ट्रीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12% घटा, 2,576 करोड़ से घटकर 2,268 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 9% बढ़ा, 31,065 करोड़ से बढ़कर 33,861 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.5% बढ़ा, 6,357 करोड़ से बढ़कर 6,704 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से घटकर 19.8%

आईनॉक्स इंडिया Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.8% घटा, 57 करोड़ से घटकर 52.6 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.9% घटा, 309 करोड़ से घटकर 296 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.9% घटा, 71.5 करोड़ से घटकर 70.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.2% से बढ़कर 23.7%

इंफो एज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 47.5% बढ़ा, 158 करोड़ से बढ़कर 233 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 8.1% बढ़ा, 626 करोड़ से बढ़कर 677 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.3% बढ़ा, 203 करोड़ से बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32.4% से बढ़कर 33%

अल्केम लेबोरेटरीज Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 91.2% बढ़ा, 288 करोड़ से बढ़कर 550 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 2.2% बढ़ा, 2,968 करोड़ से बढ़कर 3,032 करोड़ रुपये

  • EBITDA 56.4% बढ़ा, 389 करोड़ से बढ़कर 609 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.1% से बढ़कर 20.1%

ओला इलेक्ट्रिक पर 20% का अपर सर्किट लगा

  • ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर लिस्टिंग के बाद 20% का अपर सर्किट लगा

  • ओला इलेक्ट्रिक का शेयर BSE पर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुआ था

  • वहीं, NSE पर ये 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था

  • इसका इश्यू प्राइस भी 76 रुपये का था

जायडस लाइफ Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 30.6% बढ़ा, 1,087 करोड़ से बढ़कर 1,420 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 20.8% बढ़ा, 5,140 करोड़ से बढ़कर 6,208 करोड़ रुपये

  • EBITDA 37.6% बढ़ा, 1,533 करोड़ से बढ़कर 2,109 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.8% से बढ़कर 34%

ट्रेंट Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 167 करोड़ से बढ़कर 391 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 56.2% बढ़ा, 2,628 करोड़ से बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये

  • EBITDA 66.8% बढ़ा, 367 करोड़ से बढ़कर 613 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14% से बढ़कर 14.9%

प्रिज्म जॉनसन Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 20.8 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 18.3 करोड़ रुपये का घाटा

  • रेवेन्यू 9.2% घटा, 1,942 करोड़ से घटकर 1,763 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.8% घटा, 152 करोड़ से घटकर 132 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.8% से घटकर 7.5%

इंडिया सीमेंट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 87.4 करोड़ के घाटे के मुकाबले 58.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • रेवेन्यू 28.5% घटा, 1,437 करोड़ से घटकर 1,027 करोड़ रुपये

  • 8.3 करोड़ के EBITDA के मुकाबले 24.7 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

AMFI डेटा- जुलाई

  • MF इंडस्ट्री का जुलाई में नेट इनफ्लो 1.89 लाख करोड़ रुपये, जून में 43,636 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था

  • जुलाई में नेट AUM 64.9 लाख करोड़ रुपये, जून में AUM 61.2 लाख करोड़ रुपये था

  • एक्टिव इक्विटी फंड्स में 37,113 करोड़ रुपये का निवेश आया, जून में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश आया था

प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए बॉन्ड्स की जरूरत: SBI MD

SBI के MD अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा,

  • SEBI और मार्केट प्लेयर्स के साथ कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट डेवलप करने के लिए काम कर रहे हैं

  • कम रेट वाले इश्यू को कैसे सपोर्ट करना है, इसका जवाब नहीं मिला

  • लंबी अवधि के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग को सपोर्ट करने के लिए बॉन्ड्स की जरूरत

Source: Assocham 7th National Summit & Awards Corporate Bond Market 2024

NBCC में 7% से ज्यादा की तेजी

  • NBCC को श्रीनगर में टाउनशिप की डेवलपमेंट के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

  • 185.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है

  • सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे

  • दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्‍टाचार केस में बेल मिली

  • करीब डेढ़ साल बाद जेल से बाहर निकलेंगे

Source: NDTV

SAIL में 2% से ज्यादा की गिरावट

  • खराब रिजल्ट के बाद शेयर लुढ़का

  • 133.5 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा

अदाणी पावर में प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों ने हिस्सेदारी बढ़ाई

  • प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों ने अदाणी पावर में हिस्सेदारी 71.14% से बढ़ाकर 73.19% की

  • प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों ने अदाणी पावर में नवंबर-अगस्त के बीच 2.05% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था

Source: Exchange Filing

कोचीन शिपयार्ड में 5% से ज्यादा की तेजी

  • शानदार Q1 नतीजों के बाद उछाल

  • 2,491 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

IPO लिस्टिंग: ओला इलेक्ट्रिक

  • ओला इलेक्ट्रिक का शेयर BSE पर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • वहीं, NSE पर ये 76 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस भी 76 रुपये का था

Source: Exchanges

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

  • अदाणी एनर्जी में सबसे ज्यादा उछाल

  • NDTV, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी चढ़े

आयशर मोटर्स में करीब 6% की तेजी

  • Q1 नतीजों के बाद उछाल

  • 4,839.9 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

IT शेयरों में तेजी

  • टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.51% का उछाल

  • HCL टेक, इंफोसिस, TCS में भी तेजी

बाजार में अच्छी तेजी

सेंसेक्स 0.91% चढ़कर 79,607 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.

निफ्टी 0.98% चढ़कर 24,354 पर कारोबार कर रहा है. इसके 49 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. IT में सबसे ज्यादा 2% की तेजी है. मेटल 1.41% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 1.3% की तेजी दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत कारोबार देखने को मिला

  • सेंसेक्स 1.39% या 1,098 अंक चढ़कर 79,984 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.12% या 270 अंक चढ़कर 24,387 पर पहुंचा

RBI MPC पर ब्रोकरेजेज

HSBC

  • ग्रोथ अनुमान घटाना कमजोर कॉरपोरेट अर्निंग्स दिखाता है

  • अक्टूबर और दिसंबर तिमाही में दरों में कटौती की उम्मीद

  • डिपॉजिट ग्रोथ बढ़नी चाहिए या क्रेडिट ग्रोथ में स्थिरता आनी चाहिए

जेफरीज

  • सिस्टम में सरप्लस लिक्विडिटी अस्थायी है

  • अनसिक्योर्ड लेंडिंग में ग्रोथ अभी भी ज्यादा स्तर पर है

  • नीति को सख्त करने से बैंकों/NBFCs की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है

JP मॉर्गन

  • रुख सतर्क रहा

  • RBI ने 2Q GDP अनुमान घटाकर 7.1% किया, जो कॉरपोरेट अर्निंग्स में गिरावट दिखाता है

  • 2Q GDP 7% से कम रहने की उम्मीद

  • अक्टूबर रिव्यू में पहली कटौती की उम्मीद

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 1.76% चढ़कर 39,446.49 पर बंद

  • S&P 2.30% चढ़कर 5,319.31 पर बंद

  • नैस्डेक 2.87% चढ़कर 16,660.02 पर बंद

आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 5,250 रुपये किया

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E के दौरान रॉयल एनफील्ड बाइक वॉल्यूम के अनुमान में 4-6% की कटौती

  • 1QFY25 रिजल्ट अनुमान से थोड़ा बेहतर, आउटलुक पॉजिटिव

भारत फोर्ज पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,850 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी को लेकर पॉजिटिव आउटलुक

  • सब्सिडियरीज की मदद से ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सुधार

अपोलो टायर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 496 रुपये किया

  • 3% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से मार्जिन को लेकर मुश्किलें

  • FY26 EV/EBITDA घटाकर 6.5x किया

भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में प्राइसिंग पर नुवामा

  • सीमेंट सेक्टर पर न्यूट्रल रुख बरकरार

  • JK सीमेंट टॉप पिक

  • जुलाई 2024 में सीमेंट कीमतों में गिरावट

  • मॉनसून की वजह से खराब डिमांड का असर

गुजरात गैस पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 470 रुपये

  • 27% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान से कम

  • मैनेजमेंट ने FY25 वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस घटाकर 6-7% किया

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.26 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.98% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.11% गिरकर $79.07/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 5 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई, जून में औद्योगिक उत्पादन 4.2% बढ़ा
2 FIIs ने 10,074 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
3 FIIs ने 2,546 करोड़ रुपये की खरीदारी की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 2,605 करोड़ रुपये की बिकवाली की, DLF ने पेश किये Q1 नतीजे, मुनाफा 22.5% बढ़ा
5 FIIs ने 5,131 करोड़ रुपये की बिकवाली की, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद