LIVE FEED
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
हमारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने और महंगाई को काबू में रखने पर फोकस: जेरोम पॉवेल
तीसरी तिमाही में GDP 2.8% की दर से बढ़ी है, जो हर हाल में बेहतर है: जेरोम पॉवेल
सभी संकेत बता रहे हैं कि इकोनॉमी की सेहत बहुत अच्छी है: जेरोम पॉवेल
महंगाई 2 साल के निचले स्तरों पर आ गई है, 2% के लक्ष्य के काफी करीब आ गई है: जेरोम पॉवेल
दरों में कटौती में सावधानी जरूरी है: जेरोम पॉवेल
दरों में ज्यादा और जल्दी-जल्दी कटौती से महंगाई के फिर से बढ़ने का खतरा रहता है: जेरोम पॉवेल
कंज्यूमर स्पेंडिंग यानी लोगों की खपत अब भी बहुत बेहतर स्थिति में है: जेरोम पॉवेल
अगले साल दरों में कटौती की रफ्तार कुछ कम रह सकती है: जेरोम पॉवेल
इकोनॉमी 2024 की दूसरी छमाही में अनुमान से ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ी है: जेरोम पॉवेल
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
अगले साल 2 बार दरें घटने की उम्मीद: US फेड
इकोनॉमी अब भी बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है: US फेड
लेबर मार्केट पर दबाव कुछ घटा, बेरोजगारी बढ़ी है: US फेड
इस बार का फैसला सर्वसम्मति से नहीं, Cleveland की Beth Hammack दरों में कटौती नहीं करने के पक्ष में थीं
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
US फेड ने दरों में 0.25% की कटौती की
US फेड की नई दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में रहेंगी
US फेड ने लगातार तीसरी बार दरों में कटौती की
तीन बार में ब्याज दरों में 1% की कटौती की
पिछली बार नवंबर में दरों में 0.25% की कटौती की थी
8 बार यथास्थिति के बाद लगातार 3 बार से दरों में कटौती
डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद फेड ने दूसरी बार दरें घटाईं
डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दरों में 0.5% की कटौती हुई
SEBI बोर्ड मीटिंग की मुख्य बातें
मार्केट रेगुलेटर ने SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग रेगुलेशंस के तहत UPSI की परिभाषा की समीक्षा की
मर्चेंट बैंकिंग रेगुलेशंस और संभावित संशोधनों पर प्रस्तावों पर चर्चा की गई
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और AMCs के कंप्लायंस के लिए MF रेगुलेशंस संशोधन पर चर्चा की गई.
InvITs और REITs के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के उपायों पर चर्चा
ESG रेटिंग प्रोवाइडर द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रस्तावों पर चर्चा
स्माल और मीडियम REITs के लिए ईज ऑफ डूइंग के प्रस्तावों पर विचार किया गया
SEBI ने SME IPO से संबंधित प्रस्तावों पर अधिक सख्त निगरानी को मंजूरी दी
कच्चे तेल के भंडार में गिरावट
गुजरात टूलरूम
मुंबई में बड़ा हादसा
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी
13 की मौत, 101 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Source : NDTV Marathi
ITC ने रसेल क्रेडिट से EIH की 2.44% हिस्सेदारी की हिस्सेदारी हासिल की
ITC ने रसेल क्रेडिट से EIH की 2.44% हिस्सेदारी और HLV की 0.53% हिस्सेदारी हासिल की
ब्लॉक डील- Amazon ने 43.9 लाख शॉपर्स स्टॉप शेयर बेचे
Amazon ने 43.9 लाख शॉपर्स स्टॉप शेयर बेचे
कोटक महिंद्रा MF ने 9.6 लाख शॉपर्स स्टॉप शेयर खरीदे
मॉर्गन स्टेनली 6.4 लाख शॉपर्स स्टॉप शेयर खरीदे
टाटा म्यूचुअल फंड ने 19 लाख शॉपर्स स्टॉप शेयर खरीदे
नोमुरा इंडिया ने 3 करोड़ विशाल मेगा मार्ट शेयर खरीदे
गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नाव डूबी
FUND FLOW
FIIs ने ₹1,317 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने ₹4,084 करोड़ की खरीदारी की
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बांड जुटाने को मंजूरी दी
बैंक ऑफ बड़ौदा FY25 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बांड जुटाने को मंजूरी दी
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20.3% बढ़कर 19,21,508 करोड़ रुपये हुआ
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़कर 15,82,584 करोड़ रुपये हुआ
एडवांस टैक्स कलेक्शन 20.9% बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये हुआ
मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास डूबी नाव
गेटवे ऑफ इंडिया के पास डूबी नाव, बोट में सवार थे 30 यात्री
NITCO को मिला 105 करोड़ का वर्क ऑर्डर
NITCO को प्रेस्टीज ग्रुप से मिला 105 करोड़ का वर्क ऑर्डर.
FY25 डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (17 दिसंबर, YoY)
कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 8.6% बढ़कर 7.43 लाख करोड़ रुपये
STT कलेक्शन 85.5% बढ़कर 40,114 करोड़ रुपये
नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 22.5% बढ़कर 7.97 लाख करोड़ रुपये
राम मोहन राव अमारा 3 साल के लिए SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त
SBI ने राम मोहन राव अमारा को 3 साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 84.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ
कारोबार के दौरान रुपया कमजोर होकर 84.96 तक चला गया
मंगलवार को ये 84.90 पर बंद हुआ था
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद
बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.62% या 502 अंक गिरकर 80,182 अंक पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.56% या 137 अंक गिरकर 24,199 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
केनरा बैंक- ब्लॉक डील
केनरा बैंक में 1.35 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
ITC में निचले स्तरों से रिकवरी
IPCA LABS- ब्लॉक डील
IPCA LABS में 4.44 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
IPO अपडेट- इनोविजन
L&T फाइनेंस- ब्लॉक डील
L&T फाइनेंस में 1.49 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
जेकुमार इंफ्रा को NBCC से 632 करोड़ रुपये का LoA मिला
जेकुमार इंफ्रा को दिल्ली में हरिनगर कॉलोनी के विकास के लिए NBCC से 632 करोड़ रुपये का LoA मिला.
आर अश्विन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, एडिलेड का पिंक बॉल टेस्ट था आखिरी मुकाबला
दुनिया में सबसे ज्यादा 11 बार टेस्ट मैच में मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड
विकेट लेने में दुनिया के 7wein नंबर के गेंदबाज - test में 537 विकेट
पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा- दुनिया में दूसरे नंबर के गेंदबाज- टेस्ट में 37 बार लिए पांच विकेट
ब्रोकरेजेज के शेयरों में गिरावट
एनवायरो इंफ्रा के शेयर में 10% की गिरावट
कौशल्या लॉजिस्टिक्स को अदाणी सीमेंट से मंजूरी
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने जुटाए 1,000 करोड़ रुपये
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए
Source: Exchange Filing
IPO लिस्टिंग: वन मोबिक्विक सिस्टम्स
NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपये/शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 58.5% प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये/शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 279 रुपये था
IPO लिस्टिंग: विशाल मेगा मार्ट
IPO लिस्टिंग: साई लाइफ साइंसेज
NSE पर 18.4% प्रीमियम के साथ 650 रुपये/शेयर पर लिस्ट
BSE पर लिस्टिंग 19.7% प्रीमियम के साथ 657.25 रुपये/शेयर पर हुई
इश्यू प्राइस 549 रुपये था
दो महीने की ऊंचाई पर खुलने के बाद एडलवाइस में गिरावट
137.12 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
RBI ने एडलवाइस समूह की कंपनियों पर से प्रतिबंध हटाया है
ECL फाइनेंस और एडलवाइस ARC पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटाए गए
नायका में ब्लॉक डील
नायका में 10.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
अंबुजा सीमेंट्स पर इन्वेस्टेक की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये
65% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
सांघी इंडस्ट्रीज, पेन्ना सीमेंट्स का मर्जर पॉजिटिव
प्रस्तावित मर्जर से कंप्लायंस की जरूरतों को आसान करने में मदद मिलेगी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में सपाट कारोबार
सेंसेक्स 0.09% गिरकर 80,609 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.1% गिरकर 24,314 पर कारोबार कर रहा है.
SEBI ने FPIs पर प्रतिबंध को लेकर दी सफाई
SEBI ने सफाई दी कि FPIs पर सिर्फ उन ODIs को जारी करने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनके अंडरलाइंग एसेट्स डेरिवेटिव्स हैं
मौजूदा समय में किसी ODI में अंडरलाइंग एसेट्स डेरिवेटिव्स नहीं हैं
Source: SEBI release
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
डाओ जोंस 0.61% गिरकर 43,449.90 पर बंद
S&P 0.39% चढ़कर 6,050.61 पर बंद
नैस्डेक 0.32% गिरकर 20,109.06 पर बंद
गैस शेयरों पर नुवामा की राय
IGL, MGL पर REDUCE और GGL पर HOLD रेटिंग बरकरार
Q3 मार्जिन में 17–44% QoQ की गिरावट
GST लागू होने की संभावना पर शेयरों में रिकवरी
सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ पर बुरा असर
LIC हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 851 रुपये
40% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
हैदराबाद/ बेंगलुरु में रूकावट से डिस्बर्समेंट ग्रोथ पर बुरा असर
किफायती हाउसिंग पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना
इंडिया इंश्योरेंस पर सिटी की राय
टॉप पिक्स: HDFC लाइफ, SBI लाइफ
नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में गो डिजिट की स्थिति बेहतर
अन्य नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को लेकर सतर्क रुख
प्रोडक्ट इनोवेशन मुख्य फोकस
रियल एस्टेट पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की राय
टॉप पिक्स
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट
ओबेरॉय रियल्टी
कोरोमंडल इंटरनेशनल पर नुवामा की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 2,347 रुपये
29% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY26E/27E EPS अनुमान में 2%/4% की बढ़ोतरी
पेंट्स पर नुवामा
बर्जर, इंडिगो पेंट्स H2 में आउटपरफॉर्म करेंगी
H2FY25 में एशियन पेंट्स की ग्रोथ बर्जर पेंट्स और इंडिगो पेंट्स से धीमी रहेगी
एशियन पेंट्स पर ज्यादा असर
Q3FY25 में एशियन पेंट्स की सेल्स में 3% YoY की गिरावट
CIE इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 575 रुपये
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY26 में CVs और PVs में उछाल
ब्रोकरेज ने 2025-56 अनुमान को 4%-5% घटाया
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.95 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.39% पर
ब्रेंट क्रूड 0.97% गिरकर $73.19/बैरल पर