FIIs ने ₹238 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने ₹3,589 करोड़ की खरीदारी की

सोमवार को बाजार निचले स्तरों से अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. तमाम खराब संकेतों के बावजूद बाजार में अच्छी तेजी रही.

Source: Envato
LIVE FEED

पैकेज्ड वाटर पर सख्त FSSAI!

  • पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, मिनरल वाटर को 'हाई-रिस्क फूड' कैटेगरी में डाला

Source: FSSAI press release

GODREJ PROPERTIES

  • QIP बंद हुआ, इश्यू प्राइस `2,595/शेयर तय किया

  • फ्लोर प्राइस से 4.86% डिस्काउंट पर इश्यू प्राइस तय

Source: Exchange Filing

सैमसंग को राहत

  • HC ने ITAT के आदेश को रद्द किया

  • ITAT ने 1,200 करोड़ रुपये की टैक्स मांग पर रोक लगाने की सैमसंग की अर्जी खारिज कर दी थी

  • ITAT: Income Tax Appellate Tribunal

HCL TECH

  • HP इंटरप्राइजेज से कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के एसेट्स का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange Filing

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ी!

  • SEBI ने रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के बैंक खाते, शेयर, म्यूचुअल फंड को अटैच किया, 26 करोड़ रुपये बकाया हैं

  • SEBI ने 14 नवंबर को रिलायंस होम फाइनेंस से जुड़े फंड डायवर्जन मामले में जुर्माना भरने के लिए 15 दिन का समय दिया था

  • कंपनी जुर्माना भरने में नाकाम रही, जिसके कारण अटैच का आदेश दिया गया

  • 26 करोड़ रुपये में ब्याज और वसूली की लागत, दोनों शामिल हैं

Source: Attachment order

RBI ने बैंकों को निष्क्रिय खातों की संख्या में तत्काल कमी लाने को कहा

  • बैंकों से ऐसे खातों को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान बनाने को कहा गया

  • बैंक मोबाइल/इंटरनेट बैंकिंग, गैर-घरेलू शाखाओं, वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन के जरिए KYC करने को कहा

  • बैंक उन मामलों में सहानुभूतिपूर्वक नजरिया अपनाएं जहां खाताधारक समाज के वंचित वर्गों से हैं

  • बैंक निष्क्रिय खातों को सक्रिय कराने के लिए विशेष मुहिम भी चला सकते हैं

Source: RBI statement

टोरंट पावर

  • QIP से `3,500 तक जुटाएगी

  • QIP का इंडिकेटिव प्राइस `1,503/शेयर तय किया

Source: Exchange filing

EV टू-व्हीलर कंपनियों पर एक्शन

  • SFIO ने हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, बेनलिंग इंडिया की तलाशी की

  • SFIO ने इन तीनों EV निर्माताओं को FAME-II मानदंडों के उल्लंघन का दोषी पाया

  • FAME-II में कुल मिलाकर 297 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है

Source: PIB

अंबुजा सीमेंट्स 'नेट जीरो' के और करीब पहुंचा

  • फिनलैंड स्थित 'कूलब्रुक' के साथ उसकी RotoDynamic Heater™ (RDH™) टेक्नोलॉजी के लिए करार

  • इस तकनीक से सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में डीकार्बोनाइजेशन की रफ्तार तेज होगी

  • रिन्युएबल बिजली के इस्तेमाल से हाई-टेम्परेचर प्रॉसेस हीटिंग के इस्तेमाल से फॉसेल फ्यूल की भी जरूरत कम होगी

Source: Exchange Filing

FUND FLOW (2 दिसंबर)

FIIs ने कैश में 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचे (Prov)

DIIs ने कैश में 3,589 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे (Prov)

Source: NSE

सुप्रीम कोर्ट में लगी आग, काबू पाया

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की इमारत में आग लग गई.

टोरेंट पावर ने QIP को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने आज QIP को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने QIP का फ्लोर प्राइस 1555.75/शेयर रखा

RBI ने नवी फिनसर्व पर से प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाया

  • RBI ने नवी फिनसर्व के साथ कई दौर की बातचीत की

  • RBI ने 17 अक्टूबर को नवी फिनसर्व को 21 अक्टूबर से लोन देने से रोक दिया था

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ₹193 करोड़ के टैक्स मांग का भुगतान किया

कंपनी ने ₹193 करोड़ के टैक्स मांग का भुगतान किया.

हिंडाल्को पर 18 लाख का जुर्माना लगा

जबलपुर में CGST आयुक्त ने 18 लाख का जुर्माना लगाया.

जेवरॉन फाइनेंस का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

RBI ने अनियमितताओं के कारण जेवरॉन फाइनेंस का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

BJP ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

  • रुपया 21 पैसे टूटकर 84.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.

  • शुक्रवार को ये 84.49 पर बंद हुआ था.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद

बाजार बढ़त के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.56% या 445 अंक चढ़कर 80,248 अंक पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.60% या 145 अंक चढ़कर 24,276 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

IPO अपडेट - SFC एनवायर्नमेंटल

  • IPO में 1.1 करोड़ शेयर तक का OFS होगा.

  • IPO में '185 करोड़ के शेयरों का फ्रोश इश्यू शामिल होगा.

अगले साल की शुरुआत में भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा है न्योता

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण दिया है.

  • पुतिन के इस दौरे की तारीखें 2025 की शुरुआत में तय की जाएंगी.

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 84.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा.

नवंबर बिजनेस अपडेट- NMDC

  • कुल प्रोडक्शन 18% बढ़कर 4.51 MT रहा (YoY)

  • कुल सेल्स 5.5% बढ़कर 4 MT पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

1 जनवरी से महंगी होगी ऑडी की कारें

  • मर्सि‍डीज-बेंज और BMW के बाद अब लग्‍जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) ने भी जनवरी से अपनी सभी कारों के दाम 3% तक बढ़ाने की घोषणा की है. जर्मनी की कारमेकर कंपनी ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी.

  • ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'कंपनी और हमारे डीलर पार्टनर्स के लिए स्‍थाई ग्रोथ सुनिश्चित हो, इसलिए ऐसा करना जरूरी है. ग्राहकों पर दाम बढ़ने का प्रभाव कम से कम हो, इसके लिए कंपनी प्रतिबद्ध है.'

  • ऑडी इंडिया A4, A6, Q3,Q5 और Q7 सहित कई मॉडल बेचती है. मर्सि‍डीज-बेंज और BMW ने भी जनवरी 2025 से अपने कारों के दाम 3% बढ़ाने की घोषणा की है.

सरकार ने तत्काल प्रभाव से विंडफॉल टैक्स हटाया

  • सरकार ने ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट पर एडिशनल एक्साइज हटाई

  • सरकार ने क्रूड ऑयल के उत्पादन पर एडिशनल एक्साइज हटाई

  • सरकार ने पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट पर रोड और इंफ्रा सेस हटाया

कोटक महिंद्रा बैंक- ब्लॉक डील

कोटक महिंद्रा बैंक में 1.58 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.

ऑटो डेटा- SML ISUZU (नवंबर)

कुल बिक्री 16.7% गिरकर 539 यूनिट रही.

ऑटो डेटा- अतुल ऑटो (नवंबर)

  • कुल बिक्री 24.6% बढ़कर 2,828 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 19.4% बढ़कर 2535 यूनिट

कारएज ने APSEZ की सब्सिडियरी गोपालपुर पोर्ट को अपग्रेड किया

'BBB (RWP)' से 'AA/Stable' की रेटिंग

रामा स्टील ट्यूब ने नई सब्सिडियरी ONIX IPP की शुरुआत की

रिन्यूएबल एनर्जी के लिए नई सब्सिडियरी ONIX IPP की शुरुआत की.

इन्फो एज के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

इन्फो एज (इंडिया) के शेयर की कीमत 2.74% बढ़कर 8,481.40 रुपये हो गई.

RBL बैंक शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर

RBL बैंक और बजाज फाइनेंस के बीच को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड साझेदारी को बंद करने की घोषणा के बाद सोमवार को RBL बैंक के शेयर डेढ़ साल में निचले स्तर पर पहुंच गए.

नवंबर बिजनेस अपडेट- कोल इंडिया

  • कुल प्रोडक्शन 1.7% बढ़कर 67.2 MT रहा (YoY)

  • कुल सेल्स 0.03% बढ़कर 63 MT पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

अदाणी पावर का बांग्लादेश में सप्लाई पर बयान

  • अदाणी पावर के प्रवक्ता ने बांग्लादेश में पावर सप्लाई पर प्रतिक्रिया दी

  • कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक बांग्लादेश में समझौते की समीक्षा को लेकर कोई संकेत नहीं हैं

Source: Bloomberg

स्पाइसजेट को भारतीय शहरों से हज उड़ानें शुरू करने की मंजूरी मिली

घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने साल 2025 में देश के चार प्रमुख शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर और गया से हज के लिए उड़ानें संचालित करने का अधिकार हासिल कर लिया है. एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'स्पाइसजेट हज 2025 के लिए 100 से अधिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी. कंपनी को अगले साल 2024 की तुलना में 18% अतिरिक्त तीर्थयात्रियों (करीब 15,500) के हज जाने की उम्मीद है. एयरलाइन को 2025 में इन उड़ानों के जरिये 185 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू होने की उम्‍मीद है.

अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI घटी

अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 से घटकर 56.5 पर आ गई.

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 84.66 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा.

निफ्टी,सेंसेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी

आरोप दरकिनार, अदाणी ग्रीन में तेजी दमदार

  • अमेरिकी प्रशासन के आरोप अदाणी ग्रीन पर रहे बेअसर

  • 21 नवंबर को आरोप, 22 नवंबर से लगातार आई गिरावट

  • 27 नवंबर को अदाणी ग्रीन का शेयर 870 रुपये तक टूटा

  • इसके बाद अदाणी ग्रीन के शेयर ने जबरदस्त वापसी की

  • 4 ट्रेडिंग सेशन में अदाणी ग्रीन 60% से ज्यादा चढ़ चुका है

Source: NSE

कोचीन शिपयार्ड के शेयर पर लगा अपर सर्किट

डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ 1,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्र्रैक्ट किया.

ऑटो डेटा- अशोक लेलैंड (नवंबर)

  • कुल बिक्री 1% बढ़कर 14,137 यूनिट

  • कुल M&HCV बिक्री 8% बढ़कर 9,176 यूनिट

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

  • MCX पर सोना वायदा करीब 780 रुपये/10 ग्राम टूटा

  • सोना वायदा इंट्राडे में 75,596 रुपये/10 ग्राम पहुंचा

  • सोना वायदा रिकॉर्ड हाई से 4,100 रुपये सस्ता हुआ

  • MCX पर चांदी वायदा 800 रुपये/किलो से ज्यादा टूटा

  • इंट्राडे में चांदी वायदा 88,023 रुपये/किलो पहुंचा

  • चांदी वायदा रिकॉर्ड हाई से 12,200 रुपये सस्ता हुआ

इंडिया सीमेंट पर जेफरीज की राय

  • टॉप पिक्स अल्ट्राटेक सीमेंट और जेके सीमेंट

  • नवंबर'24 में मासिक आधार पर सीमेंट की कीमतें सपाट होती हैं

  • अनुमानों को पूरा करने के लिए कीमतों में हर महीने 2-3%/9-10 रुपये प्रति बैग बढ़ने की जरूरत

  • सीमेंट की कीमतें नीचे आ गई हैं; इंडस्ट्री का लक्ष्य हर महीने कीमतों को 10-15 रुपये प्रति बैग बढ़ने की जरूरत

  • अक्टूबर-नवंबर 24 में डिमांड ग्रोथ में मामूली सुधार हुआ

  • H2 में इंडस्ट्री वॉल्यूम 8-10% YoY बढ़ने की उम्मीद

ऑटो डेटा- M&M (नवंबर)

  • कुल ट्रैक्टर बिक्री 2% बढ़कर 31,746 यूनिट

  • कुल बिक्री 79,083

  • घरेलू PV बिक्री 16% बढ़कर 46,222 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 53% बढ़कर 2,776 यूनिट

  • घरेलू CV बिक्री 1% गिरकर 22,042 यूनिट

अदाणी ग्रीन में 7% की तेजी

रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से शुरू करने पर विचार की खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी. कंपनी फरवरी तक बैंक्स या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $50 करोड़ जुटाने की योजना भी बना रही है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ खुले

बाजार गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 24,100 के नीचे

  • सेंसेक्स 0.42% गिरकर 79,495 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.33% गिरकर 24,052 पर कारोबार कर रहा है.

बजाज ऑटो-नवंबर बिक्री

  • टू-व्हीलर बिक्री 5% बढ़कर 3.68 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट: 24% बढ़कर 1.81 लाख यूनिट

  • कुल घरेलू बिक्री: 7% घटकर 2.41 लाख यूनिट

  • CV बिक्री 1% घटकर 53,564 यूनिट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 84.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.58 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 84.60 पर बंद हुआ था

ग्रीव्स कॉटन ने ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी IPO प्लान को अप्रूव किया

  • EV यूनिट ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी IPO प्लान को अप्रूव किया.

  • EV यूनिट IPO में फ्रेश इश्यू और OFS शामिल होंगे.

UBS की पेट्रोनेट LNG पर राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़कर 400 रुपये किया

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत के LNG इंपोर्ट का लगभग 50% पूरा कर सकता है

  • दहेज टर्मिनल विस्तार से लाभ के लिए, बेहतर पाइपलाइन कनेक्टिविटी

अदाणी पोर्टस कार्गो वॉल्यूम (नवंबर)

  • अदाणी पोर्टस कार्गो वॉल्यूम 21% बढ़कर 36 MMT (YoY) रही.

  • (YTD) कार्गो वॉल्यूम 7% बढ़कर 294 MMT (YoY) रही.

ट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया. बौलोस ट्रंप के समधी हैं. ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है.

बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में 'अरब अमेरिकी' समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था और बड़ी 'अरब अमेरिकी' आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों मीटिंग्स की थीं. ये समुदाय, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन से इस बात पर नाराज था कि बाइडन ने गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन किया था.

Source: PTI

अमेरिकी बाजार में तेजी

  • डाओ जोंस 0.42% चढ़कर 44,910.65 पर बंद

  • S&P 0.56% चढ़कर 6,032.38 पर बंद

  • नैस्डेक 0.83% चढ़कर 19,218.17 पर बंद

नवंबर बिजनेस अपडेट- अदाणी पोर्ट्स

  • कार्गो वॉल्यूम्स हैंडल्ड 21% बढ़कर 36 MMT पर पहुंची (YoY)

  • YTD कार्गो वॉल्यूम्स हैंडल्ड 7% बढ़कर 294 MMT पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange Filing

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,425 रुपये किया

  • 16.1% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कम अनुमान की वजह से टारगेट प्राइस में 28% की कटौती

  • वंदे भारत ऑर्डर्स पर काम उम्मीद से धीमा

RBL बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • मौजूदा को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर कोई असर नहीं

  • MFI सेगमेंट में चुनौतियां

RBL बैंक पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 170 रुपये किया

  • 10% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • नेट इंट्रस्ट इनकम में गिरावट होगी

  • H2FY26 में ग्रोथ में रिवाइवल की उम्मीद

HUL पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,775 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • HUL की अर्निंग्स ग्रोथ प्रतिद्वंद्वियों से कमजोर रहने की उम्मीद

  • ब्यूटी केयर में मुकाबला बढ़ा

टाटा मोटर्स पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • 1% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • डिमांड को लेकर कमजोर माहौल

  • भू-राजनीतिक तनाव की वजह से डाउनसाइड रिस्क

HUL पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2,800 रुपये किया

  • 12% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • FY25-27 EPS में 3-7% की कटौती

  • कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से मार्जिन पर दबाव

अदाणी पोर्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,960 रुपये

  • 63.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24–29 में रेवेन्यू/EBITDA 20%/18% CAGR पर ग्रोथ करेगा

  • FY24–29 के दौरान लॉजिस्टिक्स के लिए रेवेन्यू/EBITDA में 46%/48% CAGR की उम्मीद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.11 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.21% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.36% चढ़कर $72.10/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में गिरावट जारी, पहली तिमाही नतीजों के बाद से 30% टूटा
2 यात्रा ऑनलाइन में 20% का अपर सर्किट, शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर, पहली तिमाही में मुनाफा चौगुना हुआ
3 NSDL में लिस्टिंग के बाद 75% का बंपर रिटर्न, मगर दोपहर में फिसला; Q1 नतीजे की तारीख, बाजार की उम्मीदें, जानें सबकुछ
4 LIC के पहली तिमाही नतीजों की समीक्षा: मैक्वेरी ने मार्जिन पर आश्चर्य व्यक्त किया, जानें नया लक्ष्य
5 HUL RESULTS: HUL के शेयरों में उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा आने से बाजार खुश