सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' ने भारत में प्रीमियम और सब्सक्रिप्शन चार्जेज 35% बढ़ाए
ADVERTISEMENT
मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन
मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल 90 साल की उम्र में निधन
भारत फोर्ज
अमेरिकी सब्सिडियरी में $64.5 मिलियन का और निवेश करेगी
Source: Exchange Filing
IPO अपडे़ट- ट्रांसरेल लाइटिंग
कुल सब्सक्रिप्शन 80.8 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 76.41 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 22.07 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 201.06 गुना
ADVERTISEMENT
IPO अपडे़ट- ममता मशीनरी
कुल सब्सक्रिप्शन 194.95 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 274.38 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 138.08 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 235.88 गुना
IPO अपडे़ट- सनातन टेक्सटाइल्स
कुल सब्सक्रिप्शन 35.12 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 42.21 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 8.93 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 75.62 गुना
IPO अपडे़ट- कॉनकॉर्ड एनवायरो
कुल सब्सक्रिप्शन 10.67 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 14.2 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 5.56 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 17.32 गुना
ADVERTISEMENT
IPO अपडे़ट- DAM CAPITAL ADVISORS
कुल सब्सक्रिप्शन 8.08 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 98.62 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 27.13 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 166.33 गुना
FUND FLOW
FIIs ने ₹169 करोड़ की बिकवाली की
DIIs ने ₹2,228 करोड़ की खरीदारी की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वी रामसुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.
ADVERTISEMENT
अदाणी एंटरप्राइजेज
सब्सिडियरी अदाणी डिफेंस सिस्टम्स ने एयर वर्क्स इंडिया के साथ शेयर खरीद का समझौता किया
अदाणी डिफेंस सिस्टम्स ने 400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया में 85% हिस्सा खरीदा
निसान, होंडा का होगा मर्जर, बनेगी जॉइंट होल्डिंग कंपनी
निसान, होंडा का होगा मर्जर, बनेगी जॉइंट होल्डिंग कंपनी
2026 तक होगी लिस्टिंग
विदेश मंत्री एस जयशंकर 24-29 दिसंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 24-29 दिसंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 85.12 पर बंद हुआ
शुक्रवार को ये 85.02 पर बंद हुआ था
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद
बाजार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स 0.64% या 499 अंक चढ़कर 78,540 अंक पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.70% या 166 अंक चढ़कर 23,753 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
एविएशन डेटा- नवंबर
इंडिगो का मार्केट शेयर 63.6% बढ़ा (MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 3.1% बढ़ा (MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 24.4% बढ़ा (MoM)
अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.7% बढ़ा (MoM)
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी- IPO अपडे़ट
कुल सब्सक्रिप्शन 1.06 गुना
NII सब्सक्रिप्शन 0.82 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन 1.43 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन 1.05 गुना
1 फरवरी को बजट के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार
शनिवार, 1 फरवरी को बजट के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार
रिलायंस- ब्लॉक डील
रिलायंस में 2.75 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ.
डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को बनाया AI पॉलिसी एडवाइजर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय मूल के बिजनेसमैन और वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है.
ब्रिटेन के GDP आकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ
ब्रिटेन के Q3 GDP आकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
अदाणी विल्मर के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी
TRAI DATA- अक्टूबर
रिलायंस जियो ने 37.6 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए
एयरटेल ने 19.3 लाख ग्राहक जोड़े
वोडाफोन आइडिया ने 19.8 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए
BSNL ने 5 लाख ग्राहक जोड़े
अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी
श्रीराम फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय की
श्रीराम फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी तय की है
Source: Exchange Filing
बाजार में अच्छी तेजी
बेंचमार्क इंडेक्स का ब्रॉर्डर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन
बीमा कंपनियां लाल निशान में, GST काउंसिल ने लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर फैसले को टाला
ज्यादातर निफ्टी फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट
निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी, बाजार खुलने के बाद 1% से ज्यादा चढ़ा
रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सैजिलिटी इंडिया
1 महीने के निचले स्तर पर सीमेंस
ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद शेयर लुढ़का
नुवामा ने शेयर को डाउनग्रेड किया है
SEBI की कड़ी कार्रवाई
भारत ग्लोबल डेवलपर्स में शेयरों के प्रेफरेंशियल आवंटन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में SEBI ने कड़ा कदम उठाया है. मार्केट रेगुलेटर ने पाया कि इसमें शामिल व्यक्तियों ने एक धोखाधड़ी योजना के हिस्से के रूप में इन शेयरों की बिक्री से गैरकानूनी तरीके से लाभ कमाया.
भारत ग्लोबल डेवलपर्स और कई लोगों के खिलाफ SEBI का एक्शन
SEBI ने इन लोगों को शेयरों की खरीद और बिक्री पर बैन लगाया
कोई भी ओपेन डेरिवेटिव पोजीशन 7 दिनों के भीतर बंद करना होगा
इस आदेश के पहले किए गए सारे लेन-देन को सेटल करना होगा
SEBI-रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज या लिस्टेड कंपनी से नहीं जुड़ सकते
SEBI को 31 मार्च, 2025 तक इस मामले की जांच पूरी करनी है
Source: SEBI Order
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बाजार में बड़ी तेजी
सेंसेक्स 0.71% चढ़कर 78,592 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.75% चढ़कर 23,765 पर कारोबार कर रहा है.
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर DAM कैपिटल की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये
29.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY30 तक 400mtpa का कैपेसिटी टारगेट
अमेरिकी बाजार में तेजी
डाओ जोंस 1.18% चढ़कर 42,840.26 पर बंद
S&P 1.09% चढ़कर 5,930.85 पर बंद
नैस्डेक 1.03% चढ़कर 19,572.60 पर बंद
सीमेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 8,000 रुपये
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24-27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 19%/22%/20% CAGR की उम्मीद
कंपनी को प्राइवेट कैपेक्स में रिवाइवल से फायदा होने की उम्मीद
सीमेंस पर नुवामा की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 7,000 रुपये
1.7% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
FY25E/26E/27E EPS में 9%/15%/11% की कटौती
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज पर इन्वेस्टेक की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये
33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
गुजरात प्लांट बंद होने का बेहद कम असर रहेगा
कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद
सीमेंस पर एक्सिस कैपिटल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 7,278 रुपये किया
5.9% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग
FY25-27E के दौरान सेल्स/EBITDA/EPS अनुमान में 9/12/11% की कटौती
सीमेंस की जगह ABB को प्राथमिकता
इंडिया मेटल्स एंड माइनिंग पर इन्वेस्टेक की राय
FY24 के दौरान आयात में 38% YoY की बढ़ोतरी
FY25 में आयात 9.4 MTPA पर पहुंच सकता है
चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम आयात के मुख्य स्रोत
घरेलू कीमतों में 9,000 रुपये/ टन का इजाफा हो सकता है