FIIs ने ₹1,893 करोड़ की बिकवाली की, वहीं DIIs ने ₹2,174 करोड़ की खरीदारी की

सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NSE/website
LIVE FEED

विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन बढ़ी

  • CBDT ने विवाद से विश्वास स्कीम की तारीख 31 जनवरी 2025 तक बढ़ाई

US मार्केट में तेज गिरावट

  • डाओ जोंस 700 अंक और नैस्डैक 320 अंक से ज्यादा लुढ़का

IPO UPDATE: ATHER ENERGY

  • IPO को SEBI की मंजूरी

  • ₹3,100 करोड़ के नए शेयर, 2.2 करोड़ शेयरों का OFS होगा

IPO UPDATE: SCHLOSS BANGALORE

  • ₹5,000 करोड़ के IPO को SEBI की मंजूरी

  • कंपनी देशभर में 'लीला होटल' की ऑपरेटर है

  • IPO में ₹3,000 करोड़ के नए शेयर, ₹2,000 का OFS होगा

FUND FLOW

  • FIIs ने ₹1,893 करोड़ की बिकवाली की

  • DIIs ने ₹2,174 करोड़ की खरीदारी की

रक्षा मंत्रालय

  • एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन प्लग के लिए मझगांव डॉक को 1,990 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया

  • इलेक्ट्रॉनिक हेवी वेट टॉरपीडो के लिए फ्रांस के नौसेना ग्रुप को 877 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया

SEBI ने एथर एनर्जी, ओसवाल पंप्स की IPO प्लान को मंजूरी दी

SEBI ने एथर एनर्जी, ओसवाल पंप्स की IPO प्लान को मंजूरी दी

SEBI ने क्वालिटी पावर, श्लॉस बैंगलोर के IPO प्लान को मंजूरी दी

RBI फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट

- अगले साल महंगाई लक्ष्य के हिसाब से रहने की उम्मीद

- ग्लोबल संभावनाएं बेहतर होने की उम्मीद, महंगाई में गिरावट जारी रहेगी

- मध्यम अवधि में स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है

- भू-राजनीतिक संघर्ष बढ़ने, फाइनेंशियल मार्केट में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव, बढ़ते कर्ज का जोखिम रहेगा

- भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटर भी सुधार और निगरानी तेज कर रहे हैं

- स्ट्रेस टेस्ट से पता चला कि बैंकों और NBFCs में पूंजी का स्तर नियमों से ज्यादा रहेगा

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.84 पर सपाट बंद हुआ

शुक्रवार को ये 85.54 पर बंद हुआ था।

बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.57% या 451 अंक गिरकर 78,248 अंक पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.71% या 168 अंक गिरकर 23,645 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली रही और 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

अक्टूबर-नवंबर में रिटेल बिक्री 7% बढ़ी - 10% के अनुमान से हिसाब से धीमी ग्रोथ

- 10% के अनुमान से हिसाब से धीमी ग्रोथ

- खाने-पीने की चीजों में 14% की ग्रोथ

- QSR में 10%, ज्वेलरी में 9% की ग्रोथ

- कपड़े, अप्लायंसेज में 7% की बढ़ोतरी

- फुटवियर में 6%, मेक-अप के सामान 5% की बढ़त

- स्पोर्ट्स गुड्स में 3%, फर्नीचर में 2% की वृद्धि हुई

- पश्चिम भारत में 8%, उत्तर, पूर्व, दक्षिण में 7-7% की ग्रोथ

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

बाजार में गिरावट बढ़ी

- सेंसेक्स में 550 अंकों की गिरावट, निफ्टी 175 अंक से ज्यादा टूटा

- निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक गिरा, 23,650 के नीचे फिसला

- सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 990 अंक से ज्यादा गिरा, 78,100 पर आया

- बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर 50,800 के नीचे फिसला

बजट के लिए ASSOCHAM के सुझाव

- MSMEs और डेटा सेंटर जैसे नए युग के बिजनेस के लिए अनुमानित टैक्सेशन का दायरा बढ़ाएं

- बजट के लिए हमने MSME विश्वविद्यालयों की स्थापना करने का भी सुझाव दिया

- MSMEs के लिए 'इंटीग्रेटेड इंफ्रास्टक्चर टाउनशिप' विकसित करने का प्रस्ताव

- बैंकों के लिए कोलैटरल फ्री लोन की संख्या और राशि का खुलासा करना जरूरी किया जाए

- MSMEs को क्रेडिट फ्लो बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आवंटन किया जाए

20 लाख रुपये से कम आय वाले लोगों के लिए टैक्स में राहत का सुझाव दिया- संजीव पुरी प्रेसिडेंट, CII

- 20 लाख रुपये से कम आय वाले लोगों के लिए टैक्स में राहत का सुझाव दिया

- सभी सुझाव विकास की रफ्तार बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं

- केवल टैक्स कटौती से रेवेन्यू कम नहीं हो जाएगा, खपत बढ़ाने पर फोकस करेंगे

- महंगाई को देखते हुए ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की सिफारिश की है

निफ्टी, सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों पर

वित्त मंत्री को इकोनॉमी से जुड़े मुद्दों के बारे में पता है- संजय नायर प्रेसिडेंट, ASSOCHAM

- वित्त मंत्री को इकोनॉमी से जुड़े मुद्दों के बारे में पता है

– हमने MSME से जुड़ी डिमांड्स को वित्त मंत्री के सामने रखा है

– हमने क्रेडिट फ्लो, TDS के मल्टीप्लीकेशन के बारे में जोर दिया

– हमने किसी टैक्स बदलाव की मांग नहीं की है

टैक्स को घटाना चाहिए ताकि लोगों के हाथों में ज्यादा से ज्यादा पैसा आए- हेमंत जैन, प्रेसिडेंट PHDCCI

- टैक्स को घटाना चाहिए ताकि लोगों के हाथों में ज्यादा से ज्यादा पैसा आए

- STT को खत्म करने की मांग की है, सरकार इस पर विचार कर रही है

- PLI को फुटवियर, आभूषण जैसे रोजगार से जुड़े क्षेत्रों में जाना चाहिए

- PLI की जगह ELI (Employment Linked Incentive) दिया जाए

- GST रेट स्लैब को सरल बनाने की वित्त मंत्री से मांग की गई है

एविएशन स्टार्टअप वोलोकॉप्टर ने दिवालियापन के लिए फाइल किया

जर्मन एविएशन स्टार्टअप वोलोकॉप्टर ने दिवालियापन के लिए फाइल किया

बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी 

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट हारा भारत 

  • भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर 

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया

  •  ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे

भारत दुनिया का तीसरा सबसे ताकतवर देश बना 

भारत जापान को पीछे छोड़कर अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे ताकतवर देश बना

Source: Lowy Institute Power Index

अदाणी एंटरप्राइजेज में 5% से ज्यादा की तेजी

  • वेंचुरा ने कंपनी को 57.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग दी है

  • शेयर 2,534.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

IPO लिस्टिंग: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी

  • NSE पर 11.4% प्रीमियम के साथ 716 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर लिस्टिंग 11.7% प्रीमियम के साथ 718.15 रुपये पर हुई

  • इश्यू प्राइस 643 रुपये/ शेयर था

IPO लिस्टिंग: सेनोरेस फार्मा

  • NSE पर 53.5% प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर लिस्टिंग 51.8% प्रीमियम के साथ 593.7 रुपये पर हुई

  • इश्यू प्राइस 391 रुपये/ शेयर था

IPO लिस्टिंग: कैरारो इंडिया

  • NSE पर 7.5% डिस्काउंट के साथ 651 रुपये पर लिस्ट

  • BSE पर लिस्टिंग 6.3% डिस्काउंट के साथ 660 रुपये पर हुई

  • इश्यू प्राइस 704 रुपये/ शेयर था

वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी

  • शेयर में करीब 3% की तेजी

  • कंपनी ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने पिछले दशकों में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए वित्तीय बैंक गारंटी पर छूट दे दी है

अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी

अदाणी एंटरप्राइजेज में 2% से ज्यादा की तेजी

  • 2,472 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

  • वेंचुरा ने कंपनी को 57.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग दी है

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

बाजार में सपाट कारोबार

  • सेंसेक्स 0.01% गिरकर 78,670 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.08% गिरकर 23,795 पर कारोबार कर रहा है.

NDTV Profit Exclusive: इंस्टैंट लोन ऐप्स पर टैक्स अथॉरिटीज का एक्शन

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 40 फिनटेक कंपनियों को नोटिस भेजा

  • ये फिनटेक कंपनियां ऐप के जरिए इंस्टैंट शॉर्ट टर्म लोन देती हैं

  • IT विभाग ने विदेशी पैरेंट कंपनी के साथ ट्रांजैक्शन की प्रकृति पर सवाल उठाए

  • IT ने पूछा, विदेशी पैरेंट को भेजे पैसों को 'बिजनेस प्रॉफिट' क्यों न माना जाए

IT विभाग को क्या गड़बड़ियां मिलीं?

  • फिनटेक ने रेमिटेंस को टेक्निकल सेवाओं या FTS के लिए फीस के रूप में दिखाया

  • IT इसे घरेलू शाखा में खर्च के दावों को कम करने के लिए प्रॉफिट शिफ्टिंग के रूप में देखता है

  • IT विभाग ने कस्टमर्स से मिले ब्याज की दर का डिटेल्स देने के लिए भी कहा

  • फिनटेक से RBI के माइक्रोफाइनेंस लोन फ्रेमवर्क के तहत स्पष्टीकरण भी मांगा गया

  • डिफॉल्ट के मामलों में रिकवरी मॉड्यूल और तरीकों की पूरी डिटेल्स मांगी गई

  • IT ने व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के जरिए 30 दिसंबर तक डिटेल्स देने के लिए कहा

Source to NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 0.77% गिरकर 42,992.21 पर बंद

  • S&P 1.11% गिरकर 5,970.84 पर बंद

  • नैस्डेक 1.49% गिरकर 19,722.03 पर बंद

JSW एनर्जी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 810 रुपये

  • 29% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EPC और O&M सर्विसेज की वजह से ज्यादा सेविंग्स की संभावना

  • मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो की वजह से लेवरेज में संभावित बढ़ोतरी चिंता नहीं

IPCA लैब्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,980 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27 के दौरान 27% अर्निंग्स CAGR का अनुमान

  • अगले दों सालों में कंपनी की अमेरिका में 15-17 नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना

KEI इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,150 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27 से ~17% ओवरऑल रेवेन्यू CAGR का अनुमान

  • FY27 तक मार्जिन में 135 बेसिस पॉइंट्स बढ़ोतरी की उम्मीद

अदाणी एंटरप्राइजेज पर वेंचुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,801 रुपये

  • 57.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E के दौरान रेवेन्यू/ नेट अर्निंग्स में 17.5%/45.8% CAGR की उम्मीद

  • कॉपर बिजनेस से रेवेन्यू में ज्यादा योगदान

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107.9760 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.62% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.50% गिरकर $73.80/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 JSW सीमेंट IPO: लॉन्च से पहले GMP घटकर 6 रुपये प्रति शेयर हुआ, जानें सारी डिटेल्स
2 टाटा कैपिटल IPO: अपर लेयर NBFC के पब्लिक इश्यू के ड्राफ्ट पेपर्स आखिरकार सार्वजनिक हुए
3 NSDL IPO UPDATE: NSDL ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए
4 लेंसकार्ट IPO: पीयूष बंसल नए शेयर जारी करके ₹2,150 करोड़ जुटाने की बना रहे हैं योजना