AB कैपिटल, आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में राइट्स बेसिस पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
Source: Exchange filing
पीरामल एंटरप्राइजेज
13 फरवरी को NCDs के जरिए 450 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
क्रिसिल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 6.9% बढ़ा, 210 करोड़ से बढ़कर 225 करोड़ रुपये
आय 0.5% घटी, 918 करोड़ से घटकर 913 करोड़ रुपये
EBITDA 5.7% बढ़ा, 272 करोड़ से बढ़कर 287 करोड़ रुपये
मार्जिन 29.6% से बढ़कर 31.4%
पतंजलि फूड्स Q3 नतीजे (कंसो, QoQ)
मुनाफा 20.2% बढ़ा, 309 करोड़ से बढ़कर 371 करोड़ रुपये
आय 11.6% बढ़ी, 8,154 करोड़ से बढ़कर 9,103 करोड़ रुपये
EBITDA 20.3% बढ़ा, 449 करोड़ से बढ़कर 541 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.5% से बढ़कर 5.9%
US मार्केट खुला
S&P 500 0.5% चढ़ा, Nasdaq 100 0.8% बढ़कर खुला
बिटकॉइन 2.7% चढ़कर $97,828.42 पर पहुंचा
Source : Bloomberg
ADVERTISEMENT
एक और SME कंपनी पर SEBI की कार्रवाई
कलाहरिधन ट्रेंड्ज लिमिटेड (KTL) पर प्रतिबंध; एक साल से भी कम समय से लिस्टेड है
23 फरवरी, 2024 से NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है
SEBI ने कारण बताओ नोटिस 10 फरवरी को जारी हुआ
प्रतिबंध MD निरंजन डी अग्रवाल, WTD आदित्य अग्रवाल और NED सुनीतादेवी निरंजन अग्रवाल पर भी लागू है
SEBI ने पाया कि SME ने लोन चुकाने में चूक को छिपाया
झूठी, भ्रामक कॉर्पोरेट घोषणाएं कीं
फर्जी ईमेल के साथ ट्रैक को कवर करने की कोशिश की
Source: SEBI order
फोर्स मोटर्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 35% बढ़ा, 85.4 करोड़ से बढ़कर 115 करोड़ रुपये
आय 11.7% बढ़ी, 1,692 करोड़ से बढ़कर 1,889 करोड़ रुपये
EBITDA 3.2% बढ़ा, 224 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.3% से घटकर 12.3%
बाटा इंडिया Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 1.2% बढ़ा, 57.9 करोड़ से बढ़कर 58.6 करोड़ रुपये
आय 1.7% बढ़ी, 903 करोड़ से बढ़कर 919 करोड़ रुपये
EBITDA 9.4% बढ़ा, 182 करोड़ से बढ़कर 199 करोड़ रुपये
मार्जिन 20.2% से बढ़कर 21.7%
ADVERTISEMENT
अदाणी ग्रुप ने मेयो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप की
अदाणी ग्रुप ने नए अस्पताल बिजनेस के लिए अमेरिका के मेयो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप की
मेयो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप में अदाणी हेल्थ सिटी लॉन्च करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेयो क्लिनिक विश्व स्तरीय मेडिकल रिसर्च, किफायती स्वास्थ्य सेवा और एजुकेशन में बड़ा नाम है. अहमदाबाद और मुंबई में 1000 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से शुरुआत करेंगे. साथ ही हम पूरे भारत में अत्याधुनिक मेडिकल इनोवेशन को एक मिशन की तरह चलाएंगे. ये एक स्वस्थ और मजबूत भारत के लिए बस शुरुआत है - एक समय में एक कैंपस डेवलप करेंगे!
मुनाफा 32.6% घटा, 28.3 करोड़ से घटकर 19.1 करोड़ रुपये
आय 22.5% घटी, 263 करोड़ से घटकर 204 करोड़ रुपये
EBITDA 37% घटा, 33 करोड़ से घटकर 20.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.5% से घटकर 10.2%
FUND FLOW (10 फरवरी)
DIIs ने कैश में 1,515 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे (Prov)
FIIs ने कैश में 2,463 करोड़ रुपये के शेयर बेचे (Prov)
Source: NSE
ADVERTISEMENT
आयशर मोटर्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 17.5% बढ़ा, 996 करोड़ से बढ़कर 1,170 करोड़ रुपये
आय 19% बढ़ी, 4,179 करोड़ से बढ़कर 4,973 करोड़ रुपये
EBITDA 10.2% बढ़ा, 1,090 करोड़ से बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये
मार्जिन 26.1% से घटकर 24.1%
नेशनल फर्टिलाइजर्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 69.6% घटा, 151 करोड़ से घटकर 45.8 करोड़ रुपये
आय 22.8% घटी, 7,584 करोड़ से घटकर 5,856 करोड़ रुपये
EBITDA 53.1% घटा, 318 करोड़ से घटकर 149 करोड़ रुपये
मार्जिन 4.2% से घटकर 2.5%
NCLT का बायजूज इंसॉल्वेंसी केस में आदेश
NCLT ने निर्देश दिया कि BCCI की इंसॉल्वेंसी विद्ड्रॉल ऐप्लीकेशन को बायजूज के क्रेडिटर्स की कमिटी को सब्मिट किया जाए
कमिटी को विद्ड्रॉ की गई ऐप्लीकेशन पर फैसला लेना होगा
अलर्ट: IBC के तहत अगर कम से कम 90% क्रेडिटर्स विद्ड्रॉ करने के पक्ष में वोट करते हैं, तो इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया को विद्ड्रॉ किया जा सकता है
अलर्ट: मौजूदा समय में 99.41% बायजूज क्रेडिटर्स कमिटी में अमेरिका में आधारित कर्जदाता शामिल हैं, जिनका ग्लास ट्रस्ट प्रतिनिधित्व करता है
Source: NCLT Proceedings
नायका Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 51.72% बढ़ा, 17.4 करोड़ से बढ़कर 26.4 करोड़ रुपये
आय 26.74% बढ़ी, 1,788.8 करोड़ से बढ़कर 2,267.21 करोड़ रुपये
EBITDA 41.3% बढ़ा, 99.59 करोड़ से बढ़कर 140.73 करोड़ रुपये
मार्जिन 5.56% से बढ़कर 6.2%
बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 0.70% या 548 अंक गिरकर 77,312 अंक पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.76% या 178 अंक गिरकर 23,382 अंक पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.
इंडिगो पेंट्स के Q3 नतीजे के बाद स्टॉक्स में गिरावट
इंडिगो पेंट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 3.4% घटा, 37.3 करोड़ से घटकर 36 करोड़ रुपये
आय 3.2% घटी, 354 करोड़ से घटकर 343 करोड़ रुपये
EBITDA 8.1% घटा, 62.2 करोड़ से घटकर 57.2 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.6% से घटकर 16.7%
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 31.1% घटा, 45.7 करोड़ से घटकर 31.5 करोड़ रुपये
आय 6.2% बढ़ी, 1,775 करोड़ से बढ़कर 1,885 करोड़ रुपये
EBITDA 14.2% घटा, 115 करोड़ से घटकर 98.8 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 6.5% से घटकर 5.2%
भारत-EFTA डील पर बड़ा अपडेट
लिकटेंस्टीन, नॉर्वे, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड के साथ बातचीत आगे बढ़ी है.
4 देशों के साथ चर्चा के बाद TEPA की पुष्टि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए
इस साल के दूसरे हिस्से में TEPA के शुरू होने की उम्मीद है
एक खंड के रूप में FDI में 100 बिलियन डॉलर का निवेश जोड़ा गया है
FDI रोजगार पैदा करने के लिए सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा
कुल मिलाकर 400-500 बिलियन डॉलर के निवेश का अनुमान है
Source: Press Briefing
नए होटल में रतन टाटा का विजन: टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने IHCL इवेंट में कहा,
IHCL बहुत अच्छा कर रहा है, हर रोज विस्तार हो रहा है
मुंबई का नया प्रोजेक्ट शहर के लिए प्रतीक होगा
रतन टाटा मुंबई के नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी रूचि रखते थे
नए होटल के अंतिम विजन में रतन टाटा की बातों को शामिल किया गया है
IHCL इवेंट में महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने IHCL इवेंट में कहा,
नए होटल के डिजाइन और प्लानिंग को लेकर बहुत खुश
मुंबई ने भारत के कंवेंशन कैपिटल के तौर पर अपनी स्थिति दोबारा हासिल की
मुंबई के नए होटल में मौजूद कंवेंशन सेंटर से शहर में और प्रोजेक्ट्स आकर्षित होंगे
ताज होटल्स की महाराष्ट्र में बड़ी मौजूदगी
उम्मीद है कि नया प्रोजेक्ट 21वीं शताब्दी की धरोहर होगा
अलर्ट: मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में ताज ग्रुप नया होटल बना रहा है, आज उसका शिलान्यास किया गया
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 52.4% घटा, 50.5 करोड़ से घटकर 24 करोड़ रुपये
आय 3.9% बढ़ी, 1,554 करोड़ से बढ़कर 1,614 करोड़ रुपये
EBITDA 24.5% घटा, 228 करोड़ से घटकर 172 करोड़ रुपये
मार्जिन 14.8% से घटकर 10.7%
इक्विनॉक्स इंडिया- एंबेसी मर्जर को SC से मंजूरी
इक्विनॉक्स इंडिया- एंबेसी के मर्जर को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी
SC ने NCLAT के मर्जर के साथ आगे बढ़ने के आदेश को बरकरार रखा
अलर्ट: NCLAT ने इस साल जनवरी में मर्जर को मंजूरी दी थी
Source: Supreme Court Proceedings
PM मोदी फ्रांस रवाना हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस रवाना हुए
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने और अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे.
फ्रांस से वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
ट्रेंट, टाटा स्टील, JSW स्टील, पावर ग्रिड टॉप निफ्टी लूजर्स
निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा बिकवाली
वरुण बेवरेजेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 40.3% बढ़ा, 132 करोड़ से बढ़कर 185 करोड़ रुपये
आय 39.8% बढ़ी, 2,668 करोड़ से बढ़कर 3,689 करोड़ रुपये
EBITDA 38.7% बढ़ा, 418 करोड़ से बढ़कर 580 करोड़ रुपये
मार्जिन 15.7% पर फ्लैट
बाजार में भारी गिरावट की वजह
ट्रंप का नया टैरिफ
ट्रंप ने स्टील, एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया
मेटल शेयरों पर भारी दबाव, NSE मेटल इंडेक्स 2.9% तक टूटा
रुपये में फिर रिकॉर्ड कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपये नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया
रुपया 53 पैसे कमजोर होकर 87.95 के रिकॉर्ड तक टूट गया
FIIs का मूड खराब
कमजोर रुपये की वजह से विदेशी निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा
शुक्रवार को FIIs ने 470.39 करोड़ रुपये की बिकवाली की
सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
MCX पर सोने का अप्रैल वायदा नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
सोना वायदा की कीमतों में 580 रुपये से ज्यादा की तेजी
सोना वायदा पहली बार 85,000 रुपये के पार निकला
सोना 85,469 रुपये/10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर
बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में सोना 2,100 रुपये से ज्यादा चढ़ा
Source: MCX
वीफिन सॉल्यूशंस के शेयर में गिरावट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पहुंची हैं
एयरो इंडिया के तौर पर एक और महाकुंभ का प्रारंभ: राजनाथ सिंह
एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,
'इस समय भारत में महाकुंभ चल रहा है. मुझे भी संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं समझता हूं कि एयरो इंडिया के रूप में आज से भारत में एक और महाकुंभ का प्रारंभ हो रहा है. जहां एक तरफ प्रयागराज का महाकुंभ आंतरिक मजबूती पर ध्यान दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ एयरो इंडिया का यह महाकुंभ हमारी बाहरी मजबूती पर ध्यान दे रहा है. जहां एक तरफ प्रयागराज का महाकुंभ भारत की संस्कृति को दिखा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एयरो इंडिया का ये महाकुंभ भारत की शक्ति को दिखा रहा है. जहां एक तरफ परंपरा और आध्यात्म का महाकुंभ चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पराक्रम का महाकुंभ चल रहा है.'
OMCs शेयरों में गिरावट
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संगम पहुंचे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द ही संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी
FMCG शेयरों में तेजी
Va टेक वाबाग में 5% से ज्यादा की तेजी
1,550 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
Q3 नतीजों के बाद उछाल
Q3 नतीजों के बाद लुढ़का ऑयल इंडिया का शेयर
शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट
405.6 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
शिपिंग कॉर्प में 4% से ज्यादा की गिरावट
कंपनी के शेयर में जनवरी 2024 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
177.21 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचा
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.36% गिरकर 77,578 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी 0.37% गिरकर 23,472 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
डाओ जोंस 0.99% गिरकर 44,303.40 पर बंद
S&P 0.95% गिरकर 6,025.99 पर बंद
नैस्डेक 1.36% गिरकर 19,523.40 पर बंद
हीरो मोटोकॉर्प पर नोमुरा की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 4,594 रुपये किया
NEUTRAL रेटिंग
करीबी अवधि में डिमांड को लेकर चुनौतियां
मझगांव डॉक पर JP मॉर्गन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,262 रुपये किया
NEUTRAL रेटिंग
रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही
मार्जिन के मामले में Q3 अच्छा रहा
ओला पर गोल्डमैन सैक्स की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 101 रुपये किया
BUY रेटिंग
Q3 रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा
अनुमान में 2-5% की कटौती
LIC पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,215 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
कम ग्रोथ और मार्जिन की वजह से VNB अनुमान के मुकाबले कम
ग्रोथ और मार्जिन में संतुलन की जरूरत
M&M पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,643 रुपये किया
OUTPERFORM रेटिंग
मजबूत तिमाही
ऑटो में टॉप पिक
RBI पॉलिसी पर मॉर्गन स्टैनली
पॉलिसी उम्मीद के मुताबिक
RBI ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की
रुख न्यूट्रल रखा
अप्रैल में और 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की उम्मीद
RBI पॉलिसी पर मैक्वायरी
RBI ने रेपो रेट में कटौती की
मार्जिन में 10-15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हो सकती है